Followers

Showing posts with label Delhi News. Show all posts

दोषी साबित हुए ब्रजभूषण सिंह तो बचना मुश्किल

pahalwan-protest-and-brajbhushan-singh-news-in-hindi

नई दिल्ली- भारत के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट, दीपक पुनिया, सुमित मलिक, संगीता फोगट, अंशु मलिक, सोनमा मलिक और कोच कुलदीप सिंह, सुरजीतमान आदि। रणसिंह (तत्कालीन अध्यक्ष, कुश्ती महासंघ) के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। ऑफ इंडिया) भारतीय महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण के आरोपों को लेकर धरना एक महीने से जारी है। 

गौरतलब है कि 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप में नई दिल्ली थाने के नॉटप्लेस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस विरोध को हरियाणा की खाप पंचायतों, किसान नेताओं और उनकी यूनियनों का पूरा समर्थन मिल रहा है। भारत सरकार ने पहलवानों की कुछ मुख्य मांगों को स्वीकार करते हुए महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण के आरोप में बृजभाषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और 164 करोड़ रुपये जैसे सकारात्मक निर्णय लिए हैं। 

पी.सी. और 12 मई, 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का विघटन, जिसके परिणामस्वरूप बृज भूषण के पास अध्यक्ष के रूप में सभी शक्तियां समाप्त हो गई हैं। ऐसा लगता है कि उपरोक्त मांगों को स्वीकार करने के बाद धरना का आंदोलन धीमा पड़ रहा है और लोगों के एकत्र होने की प्रवृत्ति भी कम होती जा रही है. पहलवानों को भी अपनी मुख्य मांगों को स्वीकार कर अपना धरना समाप्त कर देना चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए ताकि बृजभूषण के खिलाफ आरोप मुक्त हों। निष्पक्ष जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

भविष्य में पहलवानों का शारीरिक शोषण न हो इसके लिए भारत सरकार को भी ऐसे नियम कानून बनाने चाहिए। भारत सरकार को खेल मंत्रालय के अधीन एक ऐसी समिति का गठन करना चाहिए जिससे महिला पहलवानों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और कुछ पूर्व महिला पहलवानों को भी इस समिति में शामिल किया जा सके।

गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, अविवाहित महिलाओं को भी?

supreme-court-gave-a-big-decision-on-abortion

सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को गर्भपात पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अविवाहित महिलाएं भी 20-24 सप्ताह की अवधि में गर्भावस्था के गर्भपात की हकदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी रूल्स के नियम 3-B का विस्तार किया। सामान्य मामलों में 20 हफ्ते से अधिक और 24 हफ्ते से कम के गर्भ के एबॉर्शन का अधिकार अब तक विवाहित महिलाओं को ही था। लेकिन अब ये अधिकार अविवाहित महिलाओं को भी मिल गया है.

सर्वोच्च अदालत ने फैसला सुनाया कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स से अविवाहित महिलाओं को लिव-इन रिलेशनशिप से बाहर करना असंवैधानिक है। सभी महिलाएं सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की हकदार हैं, कोर्ट ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में 2021 का संशोधन विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच अंतर नहीं करता है। न्यायमूर्ति डी. वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़, ए.एस. बोपन्ना और जेबी पारदीवाला ने 23 अगस्त को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

लाइव लॉ के मुताबिक़, एक 25 वर्षीय अविवाहित महिला ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर 23 सप्ताह और 5 दिनों की गर्भावस्था को गर्भपात की मांग करते हुए कहा कि उसकी गर्भावस्था एक सहमति से उत्पन्न हुई थी, हालांकि, वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी क्योंकि वह एक अविवाहित महिला और उसके साथी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। हालाँकि दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला को राहत देने से इनकार कर दिया। 

हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई की और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी रूल्स के नियम 3-B का विस्तार करते हुए अविवाहित महिलाओं को भी 24 हफ्ते तक गर्भपात का अधिकार दिया। 

भाजपा के इस स्टिंग पर मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया, अगर सच है तो मुझे गिरफ्तार करें

manish-sisodia-gave-reaction-on-sting-operation

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) द्वारा कथित शराब घोटाले से जुड़ा एक कथित स्टिंग वीडियो साझा करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा। सिसोदिया ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए दावा किया कि अगर स्टिंग वीडियो सही है तो वह गिरफ्तार होने को तैयार हैं।

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, CBI ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला। लाकर में कुछ नहीं मिला। CBI/ED ने जाँच कर ली, कुछ नहीं मिला। अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है। CBI/ED ये स्टिंग भी जाँच कर ले। आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो। नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी माँग लें.

सिसोदिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, वाह मनीष! ऐसी चुनौती केवल सच्चा और साहसी व्यक्ति ही दे सकता है। मुझे विश्वास है भाजपा आपकी चुनौती ज़रूर क़बूल करेगी। पूरे देश को आपके काम और आपकी ईमानदारी पर गर्व है। वो आपके स्कूलों के काम से घबराए हुए हैं। उसे रोकना चाहते हैं। आप अपना काम करते रहो।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्टिंग वीडियो दिखाते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी का घोटाला स्टिंग सामने आया है. इस स्टिंग में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ने पूरे मामलें का पर्दाफाश किया है. उन्होंने कहा, 'अमित अरोड़ा बता रहे हैं कि कमीशन का फैसला आप सरकार ने किया था। इतना ही नहीं शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब चुनाव में किया गया था।

2 बीबियों और 10 बच्चों वाले दिल्ली पुलिस के ASI यूनुस खान की मिली डेड बॉडी

delhi-police-asi-yunus-khan-was-found-dead-with

दिल्ली पुलिस के एएसआई यूनुस खान मिरदर्ड रोड स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए, मौत की वजह अभी साफ़ नही है, पुलिस का कहना है कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। ASI यूनुस खान के 2 बीबी और 10 बच्चे हैं. यूनुस खान कमला मार्केट क्राइम ब्रांच में तैनात थे, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ़ हो सकती है. जानकारी के अनुसार, एएसआई यूनुस खान मेवात के नूंह के निवासी थे, बताया जा रहा है कि ASI यूनुस की लाश उनकी दूसरी पत्नी हिना के घर से मिली।



दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर भी केजरीवाल सरकार ने खुलवा दिए ठेके, लोग हैरान: देखें वीडियो

kejriwal-gov-opened-wine-shop-in-delhi-mundka-metro-station

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब क्रांति ला दी है, जी हाँ! इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में जगह-जगह दारु के ठेके खोले जा रहे हैं, इसी कड़ी में अब मेट्रो स्टेशनों पर ठेका खुलने की शुरुवात हो चुकी है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन पर अंग्रेजी शराब व् बियर का सरकारी ठेका खुला है, बाएं तरफ ठेका है, दाएं तरफ प्लेटफॉर्म की ओर जाने का रास्ता है. इस ठेके पर कुछ आवश्यक सूचना दी गई है, जिसके मुताबिक़, एक व्यक्ति एक बार में 9 लीटर अंग्रेजी शराब और 18 लीटर बीयर खरीद सकता है.

आमतौर पर शराब का ठेका पहले सड़क के किनारे खुलते थे लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में भी खुल गए हैं, लोगों का कहना है कि यह शराब क्रांति नहीं है तो क्या है? कुछ लोगों का कहना है कि शराब के शौकीनों को सुविधा देने के लिए केजरीवाल ने मेट्रो स्टेशन पर ठेका खुलवाया है, ताकि लोग आएं, स्टेशन पर दारु लें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाएँ। हालाँकि मेट्रो के अंदर शराब ले जानें पर प्रतिबन्ध है, क्या अब ये प्रतिबन्ध हटा दिया जाएगा, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने मेट्रो स्टेशन पर शराब का ठेका खुलने पर दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं से मोटी दलाली खाकर उन्हें हर जगह दारू के ठेके खोलने की छूट दी। जिसका परिणाम देखिए मुंडका मेट्रो स्टेशन पर भी शराब का ठेका खुल गया है! AAP ने अपने भ्रष्टाचार के पैग के लिए पूरी दिल्ली को नशे का गढ़ बना दिया।

कालेधन को सफ़ेद करने के मामले में जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री की बीवी को भी मिला ED का समन

delhi-minister-satyendra-jain-wife-poonam-jain-get-ed-summon
 

Delhi News: Money Laundering Case यानी काले धन को सफ़ेद करने के मामले में अरविन्द केजरीवाल के विश्वस्त आदमी और स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन करीब डेढ़ महींने से तिहाड़ जेल में बंद हैं, कुछ दिनों पहले दिल्ली विधानसभा में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उनकी तुलना भगत सिंह से की थी। 

इस मामले में अब ED ने मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है, ED के समन के मुताबिक़ पूनम जैन को 14 जुलाई को ED के दफ्तर में पहुंचकर जांच में शामिल होना है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच कई वर्षों से चल रही है लेकिन उनकी गिरफ्तारी करीब डेढ़ महीनें पहले हुई थी, उन्हें भी पहले जांच में शामिल होने के लिए समन मिला था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पहले कह रहे थे कि सत्येंद्र जैन दो चार दिन में बाहर आ जाएंगे लेकिन जब उनकी डेढ़ महीनें में भी कोर्ट से जमानत नही हुई तो अब केजरीवाल उन्हें भगत सिंह बताने लगे हैं। 

CM केजरीवाल ने अपनी और विधायकों की सैलरी लाखों रुपये बढ़ा ली, इसके अलावा हर साल 10% बढ़ेगी सैलरी

delhi-mlas-salary-increased-by-cm-arvind-kejriwal-aap-sarkar
 

दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, दिल्ली विधानसभा ने बिल पास किया है जिसके बाद मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, विधानसभा स्पीकर और अन्य बड़े पदों के नेताओं और विधायकों की सैलरी में काफी वृद्धि हो जाएगीऔर दिल्ली के विधायक भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले विधायक बन जाएंगे बस बिल को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलना बाकी है जो सिर्फ फॉर्मेलिटी है.

इससे पहले यह बिल दो महीनें पहले गृह मंत्रलाय से पास हो चुका है और दिल्ली के उप-राज्यपाल के द्वारा भी बिल पास कर दिया गया है.

According to Financial Express मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कुल सैलरी पहले 1,20,000 थी जो अब 3,67,670 हो गयी है। इनकी सैलरी में 2,47,670 रुपये की वृद्धि हुई है. इस सैलरी में सबकुछ जोड़ा गया है और यही सैलरी सभी मंत्रियों, विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप और लीडर ऑफ़ अपोजिशन की भी होगी। 

अगर विधायकों की टोटल सैलरी की बात करें तो पहले कुल सैलरी 88000 थी जो अब बढ़कर 210000 हो गयी है और इनकी सैलरी में भी 122000 रुपये की वृद्धि हुई है। 

मतलब विधायकों की सैलरी में करीब ढाई गुना की वृद्धि हुई है जबकि मुख्यमंत्री, मंत्री आदि की सैलरी में करीब तीन गुना की वृद्धि हुई है। 

सैलरी वृद्धि का सबसे अधिक फायदा आम आदमी पार्टी के विधायकों को होगा क्योंकि दिल्ली में इनकी एकतरफा जीत हुई थी और अधिकतर विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। 

सोर्स: AAP govt hikes MLA salary in Delhi by 400%: Who gets what in 10 brief points

घोटाले में 1 महीनें से जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन के 2 साथियों को भी ED ने किया गिरफ्तार

ed-arrested-2-associates-of-satyendra-Jain

घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के दो सहयोगियों को भी ED ने आज गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है, एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने आज दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के दो और सहयोगियों- अंकुश जैन और वैभव जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था, तब से जैन जेल में बंद हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 7 जून सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के घर छापेमारी की, इस छापेमारी में जैन के और उनके करीबी के घर से करोड़ों रूपये कैश और लगभग दो किलो सोने के सिक्के जब्त किये थे, माना जा रहा है कि सत्येंद्र जैन से पूछताछ के बाद अब उनके सहयोगी अंकुश जैन और वैभव जैन को ED ने गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। 

सत्येंद्र जैन और उनके साथी के घर ED रेड में मिला करोड़ों का खजाना, PM मोदी पर भड़के CM केजरीवाल

ed-raid-on-satyendra-jain-arvind-kejriwal-angry-with-pm-modi

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के घर छापेमारी की, इस छापेमारी में स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के घर से करोड़ों रूपये कैश और लगभग दो किलो सोने के सिक्के जब्त किये हैं, सत्येंद्र जैन के घर पर ED की छापेमारी के बाद अब केजरीवाल मोदी से और नाराज हो गए हैं. सत्येंद्र जैन को ED ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल ईडी की हिरासत में है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ED का छापा पड़ने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं - ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, BJP ने झूठ और बेशर्मी की सारी सीमाएं तोड़ दी है! सत्येंद्र जैन के घर पर सिर्फ 2 लाख 79 हजार रुपए मिले हैं। ED ने घंटो तक तलाशी की, पर एक सबूत नहीं मिला। अब किसी को भी सत्येंद्र जैन का करीबी बताकर BJP उनपर झूठे आरोप लगा रही है। BJP वाले अब और कितना गिर सकते हैं?

आपको बता दें कि ED ने अब तक सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के घर से 2.82 करोड़ रुपये नकद और 1.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है. अभी और माल मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसकी पुष्टि खुद ED ने ट्वीट करके की है। 

सिद्धू मूसेवाला की ह्त्या के आरोपी केजरीवाल और भगवंत मान हैं: प्रवेश वर्मा, भाजपा सांसद

pravesh-verma-tweeted-on-sidhu-moosewala-murder

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज मनसा जिले में गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, 28 वर्षीय सिंगर सिद्धू की ह्त्या के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा, ह्त्या के दोषी केजरीवाल और भगवंत मान हैं. दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का अगर कोई दोषी है तो वो अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान हैं. बिना किसी कारण के security हटा दी गयी और आज हत्या हो गयी। सिधू मूसेवाला ने चुनाव में कांग्रेस को सपोर्ट किया था। आप पार्टी को नहीं - क्या ये कारण था?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज मनसा जिले में गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, कल ही 28 वर्षीय सिंगर सिद्धू की सुरक्षा पंजाब सरकार ने हटाई थी, VIP कल्चर पर नकेल कसने की कवायद के तहत सीएम भगवंत मान ने सिद्धू सहित 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा कल हटा दी थी. सिद्धू के साथ 4 सुरक्षाकर्मीं हमेशा रहते थे. सुरक्षा हटते ही सिद्धू को गोलियों से भून दिया बदमाशों ने. सिद्धू की ह्त्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.

सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे, कांग्रेस ने उन्हें मनसा विधानसभा से टिकट भी दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि एक महींने पहले ही सिद्धू मूसेवाला ने अपने गाने 'बलि का बकरा' में आम आदमी पार्टी ( AAP ) समर्थकों को गद्दार करार दिया था. 28 वर्षीय सिद्धू की फैन फॉलोविंग लाखों में थी उनकी ह्त्या से हड़कंप मच गया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मूसेवाला की मौत आप नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति का नतीजा है। कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि किस आधार पर मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई। "सरकार को जवाब देना होगा।

दुःखद: दिल्ली के मुंडका में आग लगने से अबतक 26 लोगों की मृत्यु, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

27-people-have-died-due-to-fire-in-delhi-mundka

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से अबतक 26 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों संख्या बढ़ सकती है क्योंकि और लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। आग से झुलसे लोगों को ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के पिलर 544 के पास लगी। शुरुआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में, अन्य 14 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि आग जहाँ लगी है वो सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का कार्यालय है। कम्पनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया है.


 

भाजपा सांसद ने खोली दिल्ली के वर्ल्ड क्लॉस स्कूलों की पोल तो लोग बोले- आप ही बनवा दो

bjp-mp-exposes-delhi-world-class-schools

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ करते नहीं थकते हैं। करोड़ों का विज्ञापन देकर दूसरे राज्यों को चुनौती देते हैं कि दिल्ली जैसे वर्ल्ड क्लॉस स्कूल बनाकर दिखाओ। देश-दुनिया को बताते हैं कि हमनें दिल्ली में वर्ल्ड क्लॉस स्कूल बना दिए हैं, हालाँकि इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रियलिटी चेक करने स्कूलों में पहुंचे और जर्जर स्कूलों को देश-दुनिया के सामने दिखाया तो केजरीवाल के वर्ल्ड क्लॉस स्कूलों की पोल खुल गई.

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने जब धरातल पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों की असलियत दिखाई तो सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर स्कूल जर्जर हैं तो आप ही बनवा दो, आप भी तो सांसद हैं, गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार 'आम आदमी पार्टी' की है, प्रसाशन सीएम केजरीवाल के हाथ में है, शिक्षा विभाग सरकार के अंडर में है तो सांसद कैसे स्कूल बनवा दें, हालाँकि लोगों का क्या, वो कुछ भी बोलते रहते हैं.

केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों को नए शिक्षा मॉडल के रूप में दिखा रहे हैं, करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड क्लास स्कूल और अस्पताल बनाये हैं. हालाँकि विज्ञापन में चमकदार दिखने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूल वास्तव में ऐसे हैं नहीं। ऐसा दावा किया है दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने.

 

भाजपा सांसद ने दावा किया कि 'करोड़ों रुपए के विज्ञापन ही हैं, केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की असलियत, धरातल पर विकास के नाम पर सिर्फ झूठ और ठगी दिखती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली के 1,027 सरकारी स्कूलों में से केवल 203 में ही हेडमास्टर/प्रिंसिपल हैं, ये खुलासा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने किया है, 

एनसीपीसीआर के मुताबिक़, उनके अध्यक्ष के नेतृत्व में उनकी टीम ने दिल्ली के कई स्कूलों का दौरा किया और बुनियादी ढांचे और अन्य पहलुओं के संबंध में विसंगतियां पाईं। आयोग के संज्ञान में यह भी आया कि टीम ने जिन स्कूलों का दौरा किया उनमें से ज्यादातर स्कूलों में स्कूल के प्रधानाध्यापक का पद खाली पाया गया। इस पद को भरने की दिशा में दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी प्रयास नहीं किए गए। 

केजरीवाल ने 10 नए भवन बनाए 1650 करोड विज्ञापन में खर्च किए, स्कूलों की असली हकीकत यह है: BJP सांसद

bjp-mp-pravesh-verma-showed-the-reality-of-delhi-schools

दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनानें के बाद अब 'आम आदमी पार्टी' के हौंसले बुलंद हो गए हैं, पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल देशभर में पार्टी का विस्तार करने की कोशिशों में जुटे हैं, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल जिस भी राज्य में जा रहे हैं, वहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मॉडल के रूप में दिखा रहे हैं, करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड क्लास स्कूल और अस्पताल बनाये हैं. हालाँकि विज्ञापन में चमकदार दिखने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूल वास्तव में ऐसे हैं नहीं। ऐसा दावा किया है दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत देखने के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, दुनिया में पहली बार ऐसा काम हुआ वर्ल्ड क्लास स्कूल दिल्ली सरकार ने बनाए, ये ही सब सुन रहे हैं न 7 सालों से, क्योंकि ये आपको सुनाया जा रहा है, ज़रा देखिए अपने पैसे की बर्बादी को, केजरीवाल ने 10 नए भवन पुराने स्कूलों में बनाकर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए


और दिखाया कि उसने पूरी दिल्ली के स्कूलों को अच्छा बना दिया। और पिछले सात सालों में 1650 करोड़ विज्ञापन में खर्च डाले, और जनता विज्ञापन देख देख कर समझ जाती है की हर जगह बन गए होंगे। मगर जब हक़ीक़त दिखाई तो केजरीवाल और सिसोदिया को नींद नहीं आएगी आज। 

भाजपा सांसद ने दावा किया कि 'करोड़ों रुपए के विज्ञापन ही हैं, केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की असलियत, धरातल पर विकास के नाम पर सिर्फ झूठ और ठगी दिखती है। आज भी टीन शेड में स्कूल चल रहा है, केजरीवाल सरकार के 7 साल के कुशासन ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।

अब फरीदाबाद के पेट्रोल पम्प हटा लेंगे, 'फरीदाबाद में दिल्ली से सस्ता है पेट्रोल' का बोर्ड

Petrol-is-getting-expensive-from-delhi-in-faridabad

पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने भी Vat घटा दिया था जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹12 प्रति लीटर की कमी हुई थी, जिसकी वजह से  फरीदाबाद में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलने लगा था, फरीदाबाद के कई पेट्रोल पम्पों ने तो  'फरीदाबाद में दिल्ली से सस्ता है पेट्रोल' का बोर्ड भी लगा लिया था, लेकिन अब इन पेट्रोल पम्पों को यह बोर्ड हटाना पडेगा क्योंकि अब फरीदाबाद में दिल्ली से महंगा पेट्रोल मिलने लगा है.

इस समय फरीदाबाद में पेट्रोल ₹106.17 प्रति लीटर, डीजल ₹97.40 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीँ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹105.41 जबकि डीजल ₹96.67 प्रति लीटर बिक रहा है. फरीदाबाद में जब दिल्ली से सस्ता पेट्रोल मिल रहा था तब दिल्ली के बॉर्डर इलाके में रहने वाले बहुत से लोग बाइक/कार की टंकी फुल करवाने फरीदाबाद आते थे, पेट्रोल के दामों में कमी को देखते हुए फरीदाबाद में रहने वाले बॉर्डर के लोग अब दिल्ली जा सकते हैं टंकी फुल करवाने। 

फरीदाबाद में दिल्ली से 8 रूपये सस्ता है पेट्रोल, टंकी फुल करवाने फरीदाबाद आ रहे दिल्ली वाले




फरीदाबाद के लोगों को सस्ते पेट्रोल और डीजल का फायदा मिलने लगा है, फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमत 96.2 ₹2 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत करीब 87 रुपए प्रति लीटर है.

दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर है क्योंकि वहां पर अभी भी पेट्रोल फरीदाबाद से करीब ₹8 महंगा बिक रहा है, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.67 प्रति लीटर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने भी Vat घटा दिया था जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹12 प्रति लीटर की कमी हुई थी लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट नहीं घटाया, जिसकी वजह से वहां सिर्फ पेट्रोल के दाम में ₹5 की कमी हुई है जबकि हरियाणा में पेट्रोल के दाम में ₹12 की कमी हुई है, इसलिए फरीदाबाद में दिल्ली की तुलना में पेट्रोल करीब ₹8 सस्ता मिल रहा है.

पेट्रोल के दामों में इस कमी को देखते हुए दिल्ली के लोग अब टंकी फुल करवाने फरीदाबाद के बॉर्डर वाले इलाकों में आ रहे हैं और टंकी फुल कर जाकर वापस दिल्ली जा रहे हैं.

क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

faridabad-crime-branch-central-arrested-three-criminals

फरीदाबाद 2 अक्टूबर 2021: पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर की टीम ने अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महावीर, प्रवीण और सूरजभान का नाम शामिल है। आरोपी महावीर तथा प्रवीण फतेहाबाद के टोहाना एरिया के रहने वाले हैं वहीं आरोपी सूरजभान हिसार के  अग्रोहा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी महावीर तथा प्रवीण को सेक्टर 12 तथा आरोपी सूरजभान को थाना सेक्टर 7 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यहां आकर कोई नया धंधा शुरू करना चाहते थे इसलिए वह यहां अपने किसी साथी से मिलने आए थे। इनका पुराना कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। आरोपियों के कब्जे से दो 2 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।


भाटी माइंस की खदानों में मिली नगला फरीदाबाद के निवासी दीपांशु की लाश, परिजन दुखी

faridabad-deepanshu-murder-case-in-bhati-mines-delhi

फरीदाबाद 8 सितंबर 2021 फरीदाबाद में नगला एरिया के रहने वाले 20 वर्षीय दीपांशु नामक युवक की अधजली लाश दिल्ली में भाटी माइंस एरिया में खदानों में मिली है और परिजनों ने दीपांशु की हत्या की आशंका जताई है और दिल्ली पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली पुलिस ने मृतक दीपांशु का पोस्टमार्टम कराकर उसकी डेट बॉडी परिजनों को सौंप दी.

जानकारी के अनुसार दीपांशु की बहन दिल्ली में भाटी माइंस एरिया में ब्याही गई है और दीपांशु अपनी बहन से मिलने के लिए गया था लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी हत्या की आशंका जताई गई है और अज्ञात हत्यारों ने उसकी डेड बॉडी के साथ भी बहुत बुरा बर्ताव किया, परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि दीपांशु की हत्या करके उसकी बॉडी को जलाने का प्रयास किया गया है.

यह भी जानकारी मिली है कि मृतक दीपांशु की डेड बॉडी के पास ही पेट्रोल की बोतल और उसका टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है.

भाटी माइंस का इलाका दिल्ली एरिया में पड़ता है इसलिए दिल्ली पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है और फरीदाबाद के रहने वाले दीपांशु के परिजनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

फरीदाबाद QRG हॉस्पिटल के इस रेपिस्ट आरोपी को लोग कह रहे फांसी पर लटकाओ जी

rape-accused-qrg-hospital-staff

फरीदाबाद: फरीदाबाद के क्यूआरजी हॉस्पिटल के इस कर्मचारी पर एक नाबालिक लड़की से अस्पताल में ही बलात्कार का आरोप है और लोग इतना आक्रोशित हैं कि इसके लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है.

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेक्टर 16 की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता और अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर माया और उनकी टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को वारदात के कुछ ही घंटों बाद धर दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है।

हनुमान नगर भारत कॉलोनी फरीदाबाद निवासी आरोपी की पहचान राज किशोर पुत्र डालचंद के रूप में हुई है।

बता दें कि घटना कल दिनांक 21 अगस्त 2021 की है सुबह करीब 11:00 बजे 14 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने पिता का डायलिसिस कराने के लिए क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में गई थी।

डायलिसिस शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद लड़की वॉशरूम गई थी जब वह वॉशरूम से बाहर आई तो वहां पर उपरोक्त आरोपी राजकिशोर खड़ा था और उसने लड़की को कहा कि उसको कुछ काम है और नाबालिक लड़की को अस्पताल की बेसेंट में ले गया और उसके साथ वहां पर दुष्कर्म कर फरार हो गया।

लड़की ने इस संबंध में पूरी जानकारी अपने परिवार वालों को दी जो कि परिवार वालों ने तुरंत सूचना महिला थाना सेक्टर 16 को दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिक लड़की का मेडिकल कराया गया।

मामला पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर महिला थाना सेक्टर 16 प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने तुरंत प्रभाव से सब इंस्पेक्टर माया सहित एक टीम का गठन किया और तुरंत प्रभाव से घटनास्थल का क्राइम ब्रांच की टीम एवं एफएसएल की टीम के साथ दौरा कर जरूरी साक्ष्य हासिल किए गए।

क्यूआरजी हॉस्पिटल में लगे हुए सभी कैमरे को पुलिस ने खंगालना शुरू किया और अस्पताल में मौजूद स्टाफ से पूछताछ कर आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की की उम्र 14 वर्ष है एवं आरोपी राजकिशोर की उम्र 24 वर्ष है। आरोपी क्यूआरजी अस्पताल में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर का काम करता है।

 गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

लहर 2: कोरोना से IMA डॉक्टरों के मरने की संख्या बढ़कर हुई 513, अन्य डॉक्टरों का रिकॉर्ड नहीं

ima-513-doctors-death-in-second-wave-of-corona-virus
 
नई दिल्ली, 26 मई: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में करीब 3 लाख डॉक्टर हैं, अन्य डॉक्टरों का कोई रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किया गया है.

IMA संस्था डॉक्टरों का रिकॉर्ड दर्ज कर रही है, दूसरी लहर में अप्रैल 2021 से अब तक यानी दो महीनें के अंदर ही 513 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. पिछले एक हप्ते से रोजाना 40 - 50 डॉक्टरों की मौत हो रही है और कोरोना ही मौत की वजह बतायी जा रही है.

ये आंकड़े सिर्फ IMA सस्था के हैं, अन्य डॉक्टर्स, डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

मृतक डॉक्टरों में सबसे अधिक दिल्ली के हैं जहाँ 103 डॉक्टरों की मौत हुई है, दूसरे नंबर पर बिहार है जहाँ पर 96 डॉक्टरों की मौत हुई है.



किसानों ने जो कहा था कर दिखाया, किसान आंदोलन के 6 महीनें पूरे, कल मनाया जाएगा काला दिवस

kisan-andolan-6-month-kala-divas-on-sanbhu-border-delhi
 

नई दिल्ली, 25 मई: पहले ऐसा लग रहा था कि कोरोना वायरस किसानों को डरा देगा और धरना ख़त्म हो जाएगा लेकिन ऐसा लगता नहीं है क्योंकि कल किसान फिर से दिल्ली में इकठ्ठा होकर किसान आंदोलन के 6 महीनें पूरे होने पर काला दिवस मनाएंगे और केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 नवंबर 2020 से किसान आंदोलन शुरू हुआ था जो कल 6 महीनें पूरे हो जाएंगे, पहले जब किसानों ने आंदोलन की शुरुआत की थी तो कहा था कि उनके पास 6 महीनें का राशन है और आंदोलन वापस नहीं होगा तब कुछ लोगों ने उनकी हंसी उड़ाई थी लेकिन किसानों ने अपने दावे को पूरा किया और 6 महीनें पूरे हो गए.

कल शम्भू बॉर्डर पर पूरे देश के किसान इकठ्ठा होंगे और केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे और विरोध स्वरुप काला दिवस मनाएंगे। शम्भू बॉर्डर से ही किसान आंदोलन की शुरुआत होगी।

दूसरी तरफ किसानों को कोरोना स्प्रेडर बताकर उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन किसानों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे किसानों के भविष्य को बचाने के लिए और देश का पेट भरने के लिए कोई भी आरोप झेलने को तैयार हैं।