Followers

दुःखद: दिल्ली के मुंडका में आग लगने से अबतक 26 लोगों की मृत्यु, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

27-people-have-died-due-to-fire-in-delhi-mundka

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से अबतक 26 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों संख्या बढ़ सकती है क्योंकि और लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। आग से झुलसे लोगों को ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के पिलर 544 के पास लगी। शुरुआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में, अन्य 14 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि आग जहाँ लगी है वो सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का कार्यालय है। कम्पनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया है.


 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: