Followers

Showing posts with label Hodal. Show all posts

विक्रम के हत्यारों को तुरंत गरफ्तार करो, होडल थाने के बाहर लाश रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन

vikram-murder-case-in-hodal-gadhiya-muhalla-news-protest

फरीदाबाद, 16 जनवरी: होडल शहर के गढ़िया मोहल्ले में विक्रम नाम के करीब 32 वर्ष के युवक का बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया है, होडल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर निम्नलिखित 9 लोगों के खिलाफ IPC 302, 34, 120-B, 201 के तहत मुकदमा नंबर 16 दर्ज कर लिया है.

हत्यारोपियों के नाम हैं - 1. सतबीर पुत्र राधे 2. दिनेश पुत्र सतीश 3. उमेश उर्फ भोंगा पुत्र होराम 4. राहुल पुत्र होराम 5. बोंनी पुत्र राजबीर 6. मुकेश पुत्र गंगाराम 7. हरकेश पुत्र गिर्राज 8. सतबीर पुत्र गंगाराम 9. तिलक पुत्र सुभाष, निवासीगण गढिया मौहल्ला होडल, तहसील होडल, जिला पलवल।

FIR में दी गयी सूचना के मुताबिक़ - मैं संजीव कुमार पुत्र श्री गुरदयाल, जाति जाटव, गढिया मौहल्ला होडल, जिला पलवल का रहने वाला हूँ। हम तीन भाई व तीन बहन हैं जिनमें दो बहनें बडी हैं व एक बहन व दो भाई छोटे हैं। हमारे पडौस में रहने वाले सतबीर पुत्र राधे, दिनेश पुत्र सतीश के परिवार से हमारा पहले से झगडा चला आ रहा है जिस पर इनके खिलाफ होडल थाना में मुकदमा दर्ज है व हमने होडल अदालत में इनके विरूद्व दो फौजदारी इस्तगासा भी दायर कर रखी हैं। 

ये लोग हमारे साथ इसी बात की रंजिश रखते हैं व मुझे तथा मेरे परिवार को इन्होंने जान से मारने की धमकी दे रखी थी। मेरा भाई विक्रम अपने घर के पास बिरयानी की दुकान लगाता है। कल दिनांक 14-01-2021 को मेरे भाई विक्रम व विकास घर पर मौजूद थे जो हमारे पडौस में उमेश उर्फ भोंगा, राहुल, बोंनी, राजबीर, मुकेश, दिनेश, हरकेश, सतबीर पुत्र गंगाराम व तिलक निवासीगण गढिया मौहल्ला होडल रात करीब 8.00/8.30 बजे सतबीर पुत्र राधे की साजिश पर मेरे छोटे भाई विक्रम बाउम्र करीब 32 वर्ष को हमारे घर से बुलाकर अपने साथ ले गये थे। जो मेरे भाई विकास ने विक्रम को इन लोगों के साथ जाते हुए देखा था। 

जब काफी देर तक विक्रम वापिस नहीं आया तो उसकी हमने काफी तलाश की लेकिन विक्रम नहीं मिला। आज दिनांक 15-01-2021 को सुबह करीब 8.00 बजे हमें पता चला कि शमशान घाट होडल की जोहड में मेरे भाई विक्रम की लाश पड़ी हुई है। यह सूचना मिलते ही मैं व सूरज पुत्र श्री कन्नीराम व मेरा भाई विकास व मौहल्ले के काफी लोग शमशान घाट की जोहड पर पहुंचे तो वहाँ पर हमें पहले से ही पुलिस मौजूद मिली। हमने वहाँ पर जाकर देखा कि शमशान घाट होडल में खून से सनी हुई ईटें व विकम के टूटे हुऐ डाढ, दाँत पडे हुऐ थे और खून भी पडा हुआ था और वहाँ से घसीटने के निशानों का पीछा करते हुऐ हम जोहड की तरफ गये तो वहाँ पर हमें विक्रम की लाश जोहड के पानी में तैरती हुई मिली । पुलिस की मदद से विक्रम की लाश को जोहड से बाहर निकाला तो देखा कि विक्रम के मुँह, सिर पर चोटों के काफी निशान थे और विक्रम का चेहरा खून से लथपथ था।

पुलिस ने मेरे भाई विक्रम की लाश को कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पलवल ले गई। मेरे भाई विक्रम की हत्या सतबीर पुत्र राधे ने उपरोक्त व्यक्तियों के साथ षडयंत्र रचकर कराई है और विकम की हत्या के सबूत नष्ट करने के आश्य से शमशान घाट होडल में विक्रम की हत्या करके शव को जोहड के पानी में डाल दिया था । सतबीर एक आपराधिक प्रवृति का व राजनैतिक पहुँच वाला व्यक्ति है। हमें अभी भी इन लोगों से अपनी जान माल का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है।अतः निवेदन है कि उपरोक्त सभी दोषीगण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये और दोषीयों को सख्त से सख्त सजा व. हमें न्याय दिलाया जाये और हमारी जान माल की सुरक्षा की जावे। 

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने से मृतक के परिजन आक्रोशित

इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है लेकिन पुलिस की गिरफ्त से सभी बाहर हैं, पहले भी इन लोगों पर पीड़ित परिवार की तरफ से मुक़दमे दर्ज थे इसलिए पीड़ित लोग चाहते हैं कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके उनकी जान की हिफाजत की जाय और मृतक विक्रम को न्याय दिलाया जाय.

हरियाणा सरकार कर रही सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार, नाराज हुआ हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन

private-school-union-haryana-support-kisan-andolan-news

फरीदाबाद 7 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूल में सुधार शुरू किया है और हजारों स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल बना दिया है जिसमें अब प्राइवेट स्कूलों से लोग अपने बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने लगे हैं.

सरकार के इस नाम से अब हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ भी नाराज हो गया है और किसान आंदोलन के समर्थन में उतर गया है.

प्राइवेट स्कूल संघ के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया और आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस से पूरा देश परेशान है, हरियाणा के लोग भी प्राइवेट स्कूलों की  महंगी फीस से बहुत परेशान हैं इसलिए हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा देने की योजना बनाई है.

गौ-रक्षक मारा गया तो नेताओं ने कोई शोर नहीं मचाया, गौ-तस्कर मारे गए होते तो मच जाता कोहराम

faridabad-hodal-gopal-murder-case-leader-silent-on-this-news

फरीदाबाद: लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद के अंतर्गत होडल के सौंध गाँव में एक गौ-रक्षक को गौ-तस्करों ने गोली मार दी, गौ-रक्षक गोपाल सोरौत हमेशा गौ-तस्करों से गायों की जान बचाने का काम करता था. कई बार गायों से भरी गाड़ियों को पकडवा चुका था इसलिए गौ-तस्कर उसकी जान के पीछे पड़े थे और कई बार धमकियाँ दी थी, 29 जुलाई 2019 को भी गोपाल सोरौत ने गायों से भरी एक ट्रक का पीछा किया, जब गौ-तस्करों को लगा कि हम पकड़ लिए जाएंगे तो उन्होंने गौ-रक्षक गोपाल को गोली मार दी.

गोली लगने के बाद बाइक सवार गोपाल किसी तरह अपने घर पहुंचा और अपने घर वालों से सिर्फ इतना बोल पाया - मुझे गौ-तस्करों ने गोली मार दी है, मेरी जान बचा लो. इतना कहते ही गोपाल बेहोश हो गया लेकिन उसे दोबारा होश नहीं आया. गोली उसके गुप्तांग के पास लगी थी. उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.

यहाँ पर हैरानी वाली बात ये है कि जब गौ-तस्कर लोग गौ-रक्षकों का क़त्ल करते हैं तो हमारे देश के नेता लोग कोई शोर नहीं करते, लेकिन जब कभी गौ-तस्कर मारे जाते हैं तो नेता लोग दौड़े दौड़े उनके घर जाते हैं, खूब शोर मचाते हैं. उनके लिए मोटे मुआवजे की मांग करते हैं.

फरीदाबाद के नेता चाहे वे पक्ष के हों या विपक्ष के, अभी तक सभी ने गोपाल के घर से दूरी बनायी हुई है. गोपाल तीन बेटियों का पिता है, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन गोपाल के परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए कोई नेता आगे नहीं आ रहा है.

नेता लोग भले ही गोपाल मर्डर केस में खामोश हों लेकिन देश भरा के गौ-रक्षक गोपाल के लिए न्याय मांग रहे हैं, सोशल मीडिया पर गोपाल की पोस्ट वायरल की जा रही है. गोपाल को शहीद बताकर उसके परिवार की आर्थिक मदद की अपील की जा रही है.

कसाइयों ने गायों को ट्रक में भूसे की तरह भर रखा था, दम घुटने से मरी 7 गायें, 12 की बची जान

faridabad-hodal-news-police-and-gaurakshak-save-cow-life-from-kasaai

होडल: दिनक 03.05.2019 को सूचना मिली कि एक कंटेनर गाड़ी में गौ वंश भरकर होडल होते हुए मेवात ले जाया जाएगा, तुरंत नाका बंदी की गई रात को करीब 3 बजे गाड़ी आती हुई दिखाई दी.

गौरक्षकों और पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने स्पीड बढाते हुए गाड़ी को वापिस मोड़ लिया. गाड़ी का पीछा किया. गाड़ी में काटा मारा फिर भी गाड़ी उन्होंने 10 किलोमीटर भगाया, कुछ दूर के बाद वे लोग गाड़ी को खेत  मे छोड़कर भाग गए.

गाडी के ऊपर तिरपाल था और गौ वंश को बहुत बुरी तरह बाँध रखा था. गायों को बहीन गौ शाला में उतार दिया गया. गाड़ी में से 19 गौ वंश बरामद हुए जिनमे से 11 गौ माता और 8 गौवंश थे जिनमें से 7 गौवशं की दम घुटने से मौत हो गयी.

इस ऑपरेशन में गौ रक्षा दल से गौरव ओर गौ सेवा समीति होडल सुखदेव, हरेंद्र, ललित  व उनकी टीम और लिव फॉर नेशन सगठनं से विक्रम ठाकुर, कपिल पाचांल, प्रवीण वशिष्ठ, अनिल कौशिक व होडल थाने से खालिद, सन्दीप व उनकी टीम मौके पर मौजूद रही।

होडल में कृष्णपाल गुर्जर ने किया दमदार रोडशो, भीड़ ने दिया फिर से मोदी सरकार बनाने के संकेत

krishan-pal-gurjar-road-show-in-hodal-palwal-district-loksabha-election

फरीदाबाद: भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल जिले के होडल क्षेत्र में दमदार रोड-शो किया. इस रोड शो में भारी भीड़ ने कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया और फिर से मोदी सरकार बनाने के संकेत दिए, भीड़ देखकर कृष्णपाल गुर्जर का भी काफी उत्साह बढ़ गया और उन्होंने जनता का अभिवादन किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद में कई दमदार प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें - कृष्णपाल गुर्जर, नवीन जयहिन्द, अवतार सिंह भड़ाना, महेंद्र सिंह चौहान और मानधीर सिंह मान मुख्य प्रतिद्वंदी हैं. सभी उम्मीदवारों ने इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगा दिया है.

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 मई को मतदान होगा. हरियाणा और दिल्ली की सभी सीटों पर इसी दिन मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आयेंगे.

कांग्रेसी प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने होडल, हथीन और उटावड़ में किया चुनाव प्रचार

avtar-singh-bhadana-election-prachar-in-hathin-hodal-utawad

फरीदाबाद/पलवल, 28 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने आज होडल, हथीन व उटावड़ में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। 

होडल में सभा का आयोजन होडल के कांग्रेसी विधायक उदयभान द्वारा किया गया, जबकि हथीन में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव स्व. चौ. जलेब खां के पुत्र इसराईल चौधरी व उटावड़ में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड़  के संयोजन में अलग-अलग किया गया।

इसके उपरांत हथीन के पूर्व विधायक मास्टर अजमत खां द्वारा आयोजित सभा में भी भड़ाना का स्वागत किया गया। 

अधिकारी कर रहे पलवल-होडल में यूरिया घोटाला, प्राइवेट दुकानदारों से लुटने को मजबूर हैं किसान

urea-scam-in-hodal-palwal-kisan-looted-by-private-dukandar-news

फरीदाबाद: पलवल जिले के होडल क्षेत्र में यूरिया घोटाला हो रहा है, किसानों से मिली शिकायत के अनुसार अधिकारियों ने प्राइवेट दुकानदारों से प्रति बोरी 20-30 रुपये  रिश्वत लेकर उन्हें यूरिया बेच दिया, अब वही दुकानदार किसानों से प्रति बोरी 86 रूपया अधिक वसूल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार यूरिया की एक बोरी की सरकार कीमत 266 रुपये है लेकिन किसानों को मजबूरीवश 350 रुपये देना पड़ रहा है, घोटालेबाजों की वजह से किसान प्राइवेट दुकानदारों के हाथों से लुटने को मजबूर हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेंहू, सरसों, जौ एवं अन्य फसलों का सीजन चल रहा है, अगर किसानों को समय से यूरिया एवं अन्य खाद नहीं मिला तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी, इसी का फायदा घोटालेबाज आधिकारी उठा रहे हैं. उन्होंने चुपचाप किसानों का यूरिया प्राइवेट दुकानदारों को बेच दिया, अब वही दुकानदार किसानों को लूट रहे हैं.

कुछ किसानों ने हमें बताया कि यूरिया की तस्करी यूपी एवं राजस्थान में भी की जा रही है. आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी हर रैली में यूरिया घोटाले को बंद कराने का क्रेडिट लेते हैं लेकिन पलवल-होडल के घोटालेबाज अधिकारी अब मोदी के दावे को झूठा साबित करने में लगे हैं.

और तेज गति से होगा होडल का विकास, मंत्री KP गुर्जर ने पूरे शहर में LED लगाने के दिए निर्देश

modi-minister-krishan-pal-gurjar-order-to-install-led-in-whole-city-news

होडल, पलवल, 23 अक्टूबर: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर परिषद होडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नप क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि जनता को सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों का समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पूरे होडल शहर में एलईडी बल्ब लगा दिए जाएं, ताकि जनता को रात्रि के समय परेशानी न आए तथा सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में नगर परिषद होडल के सभी वार्ड के पार्षद, चेयरमैन व नप के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार टैंडर प्रक्रिया में समय लग जाता है, लेकिन अधिकारी तत्परता के साथ कार्यवाही कर सभी विभागीय स्वीकृति समय पर लेकर कार्य शुरू करवाएं। सभी पार्षदों से उनके कामों की प्राथमिकता प्राप्त करने के बाद जनहित में जो कार्य पहले होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाया जाए। इसी प्रकार शहर में सीवर, नाली, गली व पेयजल की जो भी समस्या है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। कुछ पार्षदों का सुझाव था कि नप क्षेत्र में स्थित गऊशाला की चारदीवारी का कार्य करवाया जाए, इस पर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

नप होडल के चेयरमैन राजगोपाल ने भी केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी पार्षदों से उनके कार्यों की सूची लेकर विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने कहा कि नगर परिषद होडल के अधिकारियों को जनहित के कार्यों में तत्परता लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र ङ्क्षसह, एसडीएम होडल गजेंद्र सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अधिकारी एके सिंगला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

होडल वालों को बड़े-बड़े तोहफे देंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूरी की KPG की अधिकतर इक्षा

cm-manohar-lal-hodal-rally-development-scheme-announced-kpg

होडल, (पलवल), 30 सितंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने वायदे के अनुसार घोषणा की कि आने वाली 1 नवंबर, 2018 से सामाजिक सुरक्षा पैंशन में बढ़ोतरी करते हुए पैंशन 2 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी जाएंगी। उन्होंने होडल व पलवल के लिए करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि यहां के किसानों की सुविधा के लिए पलवल शुगर मिल की क्षमता को बढ़ाया जाएगा तथा साथ ही ईएमयू रेलगाडिय़ां जो पलवल तक चलती हैं, उन्हें होडल तक बढ़ाया जाएगा तथा होडल बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित कर उस स्थान पर पार्क बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री रविवार को होडल की पुरानी अनाजमंडी में एक विशााल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय नेताओं द्वारा इस क्षेत्र के विकास से संबंधित रखी गई अधिकतर मांगों को मंजूर करते हुए घोषणा की कि होडल के गांव पेंगलतू में वैटनरी हॉस्पीटल, चार गांवों नामत: औरंगाबाद, भिडूकी, कौराली और लोहिना में खेल स्टेडियम, गुलावद में डिस्पेंसरी, नंगला पिंगोड में प्राइमरी स्कूल, गढी पट्टी होडल के स्कूल को दसवीं से बारहवीं तक अपग्रेड, दीघोट में पीने के पानी की पाइप लाइन, होडल की विभिन्न सडक़ें जिनमें बहीन से लोहिना, लोहिना से बंचारी की सडक़ को चौड़ा करने, होडल से अंधोप-आलीब्राह्मïण-डाढका गांव तक नई सडक़ मंजूर, नंगला हिदायतपुर से नाई नंगला, नाई नंगला से गुलावद नई सडक़ मंजूर, भुलवाना से विजयगढ सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो ईएमयू ट्रेन पलवल में रूकती है और होडल वासियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन को होडल में रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से वे जोरदार पैरवी करेेंगे तथा इस पैरवी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान होडल और हसनपुर के शहरी क्षेत्र के लिए पांच करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों हेतु देने की घोषणा की।
CM मनोहर लाल ने कहा कि वे आज राजा सूरजमल की पत्नी महारानी किशोरी की नगरी में आए हैं और यहां पहले एक निजी कॉलेज संचालित किया जाता था, जिसे सरकार ने अपने अधीन कर लिया और उसके भवन के लिए बीस करोड़ रुपये की राशि वर्तमान सरकार ने दी है। मुख्यमंत्री ने होडल को पवित्र नगरी की संज्ञा देते हुए कहा कि यह नगरी बृज 84 कोस परिक्रमा में आती है और इसका अपना महत्व है। लेकिन पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश खुले में शौच मुक्त हो चुका है और हरियाणा को थर्ड पार्टी सर्वे में बेस्ट स्टेट के पुरस्कार से नवाजा जाएगा और आने वाली 2 अक्तूबर को यह पुरस्कार प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाएगा। प्रदेश को कैरोसीन मुक्त किया जा चुका है और उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन मुहैया करवाए गए हंै तथा इसी कड़ी में आने वाली 2 अक्तूबर के बाद यह घोषित किया जाएगा कि हरियाणा में हर परिवार के पास गैस चूल्हा और सिलेंडर हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में उन्होंने भ्रष्टï तंत्र और भ्रष्टïाचार के बोलबाला तथा राजपाठ के तरीकों को बदला है और आज लोगों को पिछली सरकार और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में फर्क नजर आने लगा है, क्योंकि जहां-जहां भाजपा के विधायक नहीं है वहां आज भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप लोगों को दोबारा से विचार करना होगा कि पिछली सरकारों के कारनामे ठीक थे या आज की सरकार के काम ठीक हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी उपलब्धियां आपके सामने रखेंगे, क्योकिं हमारे यहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं चलता। इस प्रकार की परंपराओं को हमने तोड़ा है।
CM मनोहर लाल ने सरकार द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सिस्टम को ऊपर से तो ठीक किया ही है, नीचे से भी इसे ठीक करने का काम किया है। वर्तमान हरियाणा सरकार ने पढ़ी-लिखी पंचायतों का निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी पढा लिखा युवक, जिसने ईमानदारी से पढाई में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है उसे नौकरी लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है क्योंकि प्रदेश में नौकरी मैरिट के आधार पर दी जा रही हैं, जबकि पिछली सरकारों के समय में नौकरी के लिए युवा नेताओं के चक्कर काटते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ज्ञात है कि इस पिछड़े इलाके से भी कई युवक पुलिस, क्लर्क और जेई जैसे पदों पर लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अध्यापकों को स्थानांतरण ऑनलाइन किया है और पहली ऑनलाइन स्थानांतरण सूची में 93 प्रतिशत अध्यापक संतुष्टï पाए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सिस्टम में कई ऐसे काम बचे हैं जिन्हें ठीक करना है। उन्होंने जनसभा में लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि वे हाथ खड़ा करके बताएं किसके पास गैस सिलेंडर और चूल्हा नहीं है, इसपर कुछ लोगों ने हाथ खड़ा किया तो मुख्यमंत्री ने पलवल के उपायुक्त को बुलाकर आदेश दिए कि वे सर्वे करवाकर इन लोगों को गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर मुहैया करवाएं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी शिवधामों और कब्रीस्तान में सडक़, शैड, पीने के पानी की व्यवस्था और चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है, जिसके तहत पलवल जिले के 144 शिवधामों में से 40 शिवधामों में यह कार्य पूरे किए जा चुके हैं। इसी प्रकार हरियाणा के 14 हजार तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए एक तालाब प्राधिकरण बनाया गया है, जिसमें 6 विभागों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन-बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोला जा रहा है। इसी कड़ी में पलवल के भैंडोली गांव में एक महाविद्यालय भी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली के तारों पर कुंडी कनैक्शन ना लगाएं बल्कि अपना बिजली का बिल भरें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यदि वे लोगों को बिजली का बिल भरने के लिए प्रेरित करेंगे तो आने वाले दो महीने के भीतर उन्हें भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने बिजली की दरों में कमी करके ऐतिहासिक कार्य किया है। पहले 500 यूनिट तक 4.50 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर थी, जिसे घटाकर 2.50 रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार प्रति उपभोक्ता 437 रुपये की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 300 नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया गया तथा नहरों, रजवाहे को ठीक कराने के साथ-साथ पानी चोरी को भी रोका है।
उन्होने एसवाईएल विषय पर कहा कि पिछले दस साल से प्रैजिडेंस्यिल रैफरेंस अटका हुआ था, जिसकी सुनवाई उनकी सरकार ने आकर करवाई और सुप्रीम कोर्ट ने हरयिाणा के पक्ष में निर्णय दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी कड़ी में लखवार बांध से 800 क्यूसिक पानी मिलने के साथ-साथ रेणुका बांध, हांसी-बूटाना नहर, रावी का पानी लेने के लिए बातचीत चल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया है उन्हें 25 हजार रुपये प्रति एकड़ तक और जिन्होंने नहीं करवाया है उन्हें 10 से 12 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाएगा।

हरियाणा में बना विश्वास का माहौल: मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
इससे पूर्व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता में भरे निराशा और अविश्वास के माहौल में बदलाव लाकर पिछले चार सालों के दौरान आशा व विश्वास का माहौल बनाया गया है। पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टïाचार और घोटाले चरम सीमा पर थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इन चार सालों के दौरान देश की प्रतिष्ठïा को कायम किया है और इस कार्यकाल के दौरान मोदी और मनोहर सरकार ने काम करके दिखाया है। उन्होंने पलवल जिला के विभिन्न सडक़ों के निर्माण, दुधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, यमुना के मीठे पानी को विभिन्न गांवों तक पहुंचाना, पलवल में ऐलिवेटिड पुल का निर्माण, दिल्ली-मुंबई कोरीडोर से पलवल को मिलने वाला लाभ इत्यादि विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि आज पलवल और होडल में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं।
उन्होंने पिछली सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले की सरकारें चोरों को संरक्षण देने का काम करती थी, लेकिन भाजपा सत्ता को केवल लोक कल्याण के लिए प्रयोग करती है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने काबलियत के आधार पर युवाओं को नौकरी देने का काम किया है और आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन विपक्षी दल परिवारवाद की राजनीति कर स्वयं को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज एक नए भारत का निर्माण करने में लगे हैं। श्री गुर्जर ने लोगों से सीधी बातचीत करते हुए कहा कि ये आपको फैसला करना है कि आपको एक मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या एक मजबूत प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में गरीबों के नि:शुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिसके तहत गरीब परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों का प्यार ही है जो इस जनसभा में मुख्यमंत्री के लिए इतनी भारी भीड़ जुटी और धैर्यपूर्वक अंत तक बैठी रही।
जनसभा में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक रामरत्न, पलवल के भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेहरचंद गहलौत, तैयब हुसैन ने भी लोगों को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, हरियाणा भूमि विकास बैंक के चेयरमैन धनेश अदलखा, फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, हथीन के एसडीएम सुरेश कुमार चहल, पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार, होडल के एसडीएम गजेंद्र कुमार, चीनी मिल के महाप्रबंधक जितेंद्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

दहेज़ नहीं मिला तो पति ने अपने माँ-बाप-भाई के साथ मिलकर पत्नी को घसीट घसीट कर मारा, पढ़ें

palwal-district-lohina-village-news-women-beaten-by-husband-in-laws

पलवल, 11 जुलाई: पलवल जिले के लोहिना गाँव से एक शर्मनाक खबर आयी है, दहेज़ के लिए पति ने अपने माँ-बाप-भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी को पुलिस के सामने ही घसीट घसीट कर मारपीट की.

जानकारी के अनुसार दहेज ना मिलने से महिला के साथ मारपीट की गई है, उन्हें बंधक भी बनाया गया जिसका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जिला नूंह के गांव आलदोका निवासी पीडिता कमलेश पुत्री नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पिता ने 2009 में उसकी शादी होडल के गांव लोहिना निवासी संजय के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज कम लाने की बात कहकर उसके साथ मारपीट कर रहे थे.

पीडिता ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी तो ससुराल वालों को समझाया गया लेकि उन लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. पीडिता के पति पति संजय, जेठ राजीव जो कि हरियाणा पुलिस में कार्यरत है, ससुर रणसिंह व सास सुमन देवी ने मिलकर उसे खेतों में बंधक बना लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने महिला के पति और ससुर, सास के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी से मिलने के लिए दिल्ली से होडल गयी थी युवती, प्रेमी ने किया रेप, दोस्तों ने की छेड़छाड़

hodal-rape-case-victim-accused-lover-rape-molestation-with-friends

पलवल, 5 जुलाई: जिला पलवल के होडल से रेप की वारदात की खबर आयी है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार होडल निवासी रोहित उर्फ अनील ने दिल्ली निवासी अपनी प्रेमिका को होडल में बुलाकर रेप किया तथा उसके दोस्तों ने युवती से छेड़छड की. पीड़िता युवती का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

दिल्ली निवासी 18 वर्षीय पीड़ित लड़की ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि होडल निवासी रोहित उर्फ अनील से उसकी दोस्ती थी. जिसके कहने पर वह दिल्ली से होडल उससे मिलने के लिए आई थी। जब वह रोहित से मिलने के लिए होडल पहुंची तो वहां पहले से ही रोहित के दोस्त दिनेश व राहुल मौजूद थे.

पीड़िता ने बताया की वहां मौजूद लोग मुझे एक कमरे में ले गए, जहां पर रोहित ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और दिनेश व राहुल ने छेड़छाड़ की, जब मैंने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तपती गर्मी में इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए चारों तरफ आग जलाकर तपस्या पर बैठे साधू महाराज

sadhu-maharaj-sitting-on-penance-by-burning-fire-4-sides-to-glad-indra-bhagvan

पलवल, 28 जून: पलवल जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास तपती गर्मी में एक साधू महाराज इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अपने चारों तरफ अग्नि जलाकर तपस्या पर बैठ गए है. 

साधू को तपस्या करता देख वहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. तपस्या करने का साधू का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुख शांति, एवं भगवान इन्द्रदेव से बरसात करने की मांग को लेकर तपस्या पर बैठे है. साधू महाराज 9 दिन के लिए तपस्या करने बैठे हुए हैं. 

साधू महाराज का कहना है कि अबकी बार भगवान् इन्द्रदेव ने एक भी बार बरसात नही की है. जिन्हें प्रसन्न करने के लिए ये तपस्या की जा रही है. 

साधू महाराज की तपस्या को देखकर लोगों द्वारा हनुमान मंदिर पर दिन रात भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. 

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने होडल में 15 करोड़ रुपये से बने 6 लेन पुल, अंडर-पास का किया उद्घाटन

minister-krishan-pal-gurjar-inaugurate-hodal-hassanpur-pul-underpass

होडल (पलवल), 21 जून। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को होडल में  हसनपुर चौक राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 15 करोड़ रूपये की लागत बने नवनिर्मित  एक किलोमीटर लम्बे सिक्स-लेन पुल तथा अण्डरपास पुल (पीयूपी) का उदघाटन किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, मार्किट कमेटी होडल के चेयरमैन जगमोहन गोयल, नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल, भाजपा मण्डलाध्यक्ष जय सिंह चौहान, भाजपा के संजय गुर्जर , राधेश्याम कालड़ा जिला पार्षद चन्दन सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के आरंभ हो जाने से होडल शहर में यातायात और अधिक सुगम होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। सरकार ने दिल्ली से मथुरा-आगरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी बाधाएं दूर करने के उद्वेश्य से अनेकों पुलों का निर्माण करवाया है ताकि लोगों के समय व पैसे बचत हो। 

उन्होंने कहा कि इस पुल का सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके दोनों तरफ  गौडोता चौक से उजीना ड्रेन तक पानी निकासी हेतु लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रेनेज भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों को तीव्र गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग एक दिन में करीब 12 किलोमीटर बनता था लेकिन वर्तमान सरकार में यह औसत करीब 27 किलोमीटर प्रतिदिन की है। 

मंत्री गुर्जर ने कहा कि पलवल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एलीवेटिड पुल का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है। सरकार ने केजीपी का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से पूरा करवाया तथा अब जल्द ही केएमपी का निर्माण भी पूरा होने वाला है। 

होडल में बनायीं जा रही थी जहरीली शराब, पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया 260 लीटर शराब, पढ़ें

hodal-me-banayi-ja-rahi-thi-jahrili-sharab-police-busted-news

पलवल, 29 मई: पलवल जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र में नामी नाम का बैनर लगाकर नकली और जहरीली शराब बनायीं जा रही थी. पुलिस को इसकी गुप्त सोचना मिली कि होडल के बेड़ा पट्टी से नकली शराब बनायीं जा रही है. 

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जब बताये गए पता पर जब छापा मारा तो नकली शराबों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ हुआ. हालाँकि पुलिस को देखकर 2 आरोपी मौके सी फरार लेकिन एक आरोपी पुलिस के हाथें चढ़ गया. 

पुलिस ने मौके से करीब 260 लीटर स्प्रीट डर्म ,कलर , खाली बोतल ,मार्का लेबल व शील करने वाली मशीन व नकली शराब से अंग्रेजी व देसी से भरी हुई बोतले पुलिस ने बरामद की हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है. 

डेढ़ साल पहले खट्टर साहब ने किया था होडल-हसनपुर रोड पर रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, उखड़ने लगा

hodal-hassanpur-railway-bridge-started-breaking-in-1-year-cm-khattar

होडल: यह पलवल जिले के होडल शहर में होडल से हसनपुर की तरफ जाने वाला रेलवे क्रासिंग के उपर वाला पुल है। इस पुल पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं और सरिया दिखने लगी है.

इस पुल का विधिवत रूप से 9 अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा उद्घाटन किया गया था, उस दिन हसनपुर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनसभा थी। सिर्फ डेढ़ साल में इस पुल में कई जगह गड्ढे हो गए हैं और सरिया दिखने लगी है।

चिंता की बात यह है कि पुल की यह हालत विल्कुल रेलवे पटरियों के ऊपर है. ऐसा लगता है कि पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. अगर इसकी सही तरीके से मरम्मत नहीं की गयी तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है.

दलित परिवार ने रखा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पूरा ख्याल, सोते समय चारपाई में लगाई मच्छरदानी

minister-krishan-pal-gurjar-stay-night-at-dalit-house-in-hodal-gudrana

पलवल: मोदी सरकार के मंत्री और सांसद और दलितों के साथ हो रहे भेदभाव को ख़त्म करने का प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए दलित बाहुल्य क्षेत्र में घूम घूम कर उनके यहाँ भोजन किया जा रहा है और वहीँ पर रात्रि प्रवास किया जा रहा है ताकि दलितों का कष्ट महसूस किया जा सके और उनके लिए जमीन पर कम किया जा सके.

कल मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने होडल के गाँव गुदराना का दौरा किया, दलित परिवार में भोजन किया और वहीँ पर रात्रि प्रवास किया.

दलित परिवार ने मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का पूरा ख्याल रखा, उन्हें स्वादिस्ट भोजन कराया और रात्रि में अच्छी नींद और मच्छरों से बचाने के लिए उनकी चारपाई में मच्छरदानी लगा दी.

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पहेल दलित के यहाँ भोजन किया और उसके बाद ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सायं चौपाल में बैठ गए, चौपाल में उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनी और उसका निवारण किया.

मंत्री KP गुर्जर ने दलित हिन्दू के यहाँ किया रात्रि प्रवास, स्वादिष्ट भोजन के लिए दिया धन्यवाद

minister-krishan-pal-gurjar-dinner-at-dalit-hindu-in-hodal-gudrana-news

फरीदाबाद, 25 अप्रैल: मोदी सरकार में राज्यमंत्री मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कल दलित हिन्दू के यहाँ भोजन करके सामाजिक भेदभाव और जातिवाद ख़त्म करने का सन्देश दिया.

कल फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत होडल के गांव गुदराना में आयोजित चौपाल में रात्रि का भोजन दलित समाज के राम सरन के परिवार के साथ किया.

गुर्जर ने स्वादिष्ट भोजन एवं अतिथि-सत्कार के लिए राम सरन एवं उनके परिवार को धन्यवाद भी दिया. राम सरन डॉ अम्बेडकर दलित उत्थान समिति में सेक्रेटरी हैं और दलितों के सशक्तिकरण के लिए पूर्ण परिश्रम के साथ काम कर रहें हैं।

मंत्री गुर्जर का रात्रि प्रवास भी वहीं रहा। इस दौरान उन्होंने सभी गांव वासियों से बातचीत की। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचें, जिससे आम लोगों का विकास हो सके। इस विकास की कड़ी को और मजबूत करने के लिए मेरा रात्रि प्रवास इस गांव में हुआ है।