Followers

अधिकारी कर रहे पलवल-होडल में यूरिया घोटाला, प्राइवेट दुकानदारों से लुटने को मजबूर हैं किसान

urea-scam-in-hodal-palwal-kisan-looted-by-private-dukandar-news

फरीदाबाद: पलवल जिले के होडल क्षेत्र में यूरिया घोटाला हो रहा है, किसानों से मिली शिकायत के अनुसार अधिकारियों ने प्राइवेट दुकानदारों से प्रति बोरी 20-30 रुपये  रिश्वत लेकर उन्हें यूरिया बेच दिया, अब वही दुकानदार किसानों से प्रति बोरी 86 रूपया अधिक वसूल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार यूरिया की एक बोरी की सरकार कीमत 266 रुपये है लेकिन किसानों को मजबूरीवश 350 रुपये देना पड़ रहा है, घोटालेबाजों की वजह से किसान प्राइवेट दुकानदारों के हाथों से लुटने को मजबूर हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेंहू, सरसों, जौ एवं अन्य फसलों का सीजन चल रहा है, अगर किसानों को समय से यूरिया एवं अन्य खाद नहीं मिला तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी, इसी का फायदा घोटालेबाज आधिकारी उठा रहे हैं. उन्होंने चुपचाप किसानों का यूरिया प्राइवेट दुकानदारों को बेच दिया, अब वही दुकानदार किसानों को लूट रहे हैं.

कुछ किसानों ने हमें बताया कि यूरिया की तस्करी यूपी एवं राजस्थान में भी की जा रही है. आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी हर रैली में यूरिया घोटाले को बंद कराने का क्रेडिट लेते हैं लेकिन पलवल-होडल के घोटालेबाज अधिकारी अब मोदी के दावे को झूठा साबित करने में लगे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hodal

Palwal

Post A Comment:

0 comments: