Followers

Showing posts with label Ballabgarh. Show all posts

फरीदाबाद: पानी की किल्लत से परेशान हुए हजारों लोग, 15 दिन से नहीं आ रहा पानी

water-problem-in-premnagar-sector-4

अभी तो ढंग से गर्मी की शुरुवात भी नहीं हुई और पानी की किल्लत शुरू हो गई, फरीदाबाद के सेक्टर-4 प्रेमनगर में 15 दिन से पानी ना आने के कारण लोग बहुत परेशान हैं, लोगो का कहना है कि बिना पानी के हम घर का कोई भी काम नहीं कर पा रहे है. 

लगभग 15 दिन से पानी की किल्लत झेल रहे प्रेमननगर के लोगों ने कहा, हम कुछ दिनों से पानी न आने की वजह से बहुत ज्यादा परेशान है, हमने कई बार FMDA को भी इसकी सूचना दी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए लोगों ने कहा, सप्लाई का पानी न आने की वजह से डेली टैंकर से हमको पानी खरीद कर इस्तेमाल करना पड़ता है.

पानी न आने से आक्रोशित लोगों ने कहा, अगर पानी की समस्या ऐसे ही बनी रही तो हम आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी नेता को वोट नहीं देंगे, लोगों ने FMDA से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाय, नीचे आप आप वीडियो में देख सकते हैं लोग कितना आक्रोशित हैं. 

फरीदाबाद: 5 महीनें बाद पकड़ा गया भोंपा उर्फ़ जाहिद, फायरिंग कर दुकान में किया था लूटपाट

crime-branch-arrested-jahid-khan

सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में 9 जुलाई को जैन किरयाना स्टोर पर फायरिंग और स्नैचिंग की गई थी। वारदात मे शामिल आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य दो आरोपी अरुण और अंकित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान गांव ठसका अग्रोहा हिसार का रहने वाला है। किसी अन्य केस में हिसार जेल में बंद था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर प्रारंभिक पूछताछ की गई। पूछताछ मे आरोपी की सम्लिप्तां पाई गई। आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

आरोपी से पूछताछ में बताया कि उसने अन्य साथी अरुण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल का रहने वाला व अंकित उर्फ डीसी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना थी। आरोपी अंकित खरकड़ी गांव का रहने वाला है । आरोपियो के पास उस समय तीन देशी पिस्तौल थी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए बस द्वारा गुरुग्राम से बल्लभगढ़ आए। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले भीकम कॉलोनी बल्लबगढ़ से 9 जुलाई की शाम को मोटरसाइकिल छिन्ने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया। छिनी हुई मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनो आरोपियो ने नकाबपोश का रुप बनाकर हथियार के बल पर जैन किरयाना स्टोर में घुसकर डरा-धमकाकर लूट की कोशिश की तथा शिकायतकर्ता द्वारा शोर मचाने पर आरोपी दूकान से निकलकर भागने लगे तो बाहर गली में अन्य दुकानदार शमशुद्दीन ने एक आरोपी को पकड़कर रोकने की कोशिश की तो उसने शमशुद्दीन के ऊपर सीधा फायर कर दिया। जिसमे गोली शमशुद्दीन के कंधे से छूकर निकल गई। 

पुलिस द्वारा मौका पर एक खाली खोल तथा देशी पिस्तोल की स्लाइड और आयरन रोड स्प्रिंग बरामद की गई थी। इस वारदात के संबंध में दुकानदार अशोक की पत्नी की शिकायत पर थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी ने हिसार में एक पैट्रोल लूट के मामले में जेल में बंद था जिसमें आरोपी की मुलाकात आरोपी अरुण से हुई थी। आरोपी जाहिद पर लूट, डकैती, व अवैध हथियार के 19 पहले मामले दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ में 2 पिस्टल व स्नैचिंग की मोटरसाइकिल को बरामद की जा चुकी है। मोटरसाइकिल आरोपी ने अपने घर पर छुपा रखी थी। आरोपी ने जिस पिस्टल से फायर किया था उसका चलाते समय कोई पार्ट टूट गया था जिसके कारण पिस्टल चल नही रही थी। आरोपी ने पिस्टल को फैंक दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। 

बल्लभगढ़ में गिरी मकान की छत, कई लोग दबे, 2 लोगों की हुई मृत्यु: वीडियो

roof-of-a-house-collapsed-in-ballabhgarh

बल्लभगढ़ में मलेरना रोड पर आज एक दुखद हादसा हो गया, मकान की छत गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग घायल हैं, सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और बल्लभगढ़ के एसडीएम भी पहुंचे। आदर्शनगर गली नंबर-4 में ये दुःखद हादसा आज दोपहर लगभग ढाई बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक़, मकान के ऊपर गाटर-पत्थर की छत बनाई जा रही थी, लेकिन निर्माण के दौरान ही छत नीचे ढह गई जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, मृतकों में एक मजदूर है, दूसरे मकान मालिक हैं. 

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि कुल 6 लोग थे, जिसमें दो लंच पर चले गए थे, एक आदमी सबसे ऊपर छत पर था, जबकि 3 बंदे उसके नीचे आग सेंक रहे थे, इसी दौरान गाटर बैंड हुआ और पूरी छत नीचे गिर गई, नीचे आग सेंक रहे तीनों लोग छत के नीचे दब गए, पुलिस-प्रसाशन ने स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से दो की मृत्यु हो चुकी थी, एक की हालत सीरियस थी, जिसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. बाकि आप नीचे वीडियो देख सकते हैं.

नए साल में रखी जाएगी मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल की आधारशिला: मंत्री मूलचंद शर्मा

latest-update-on-mohna-road-elevated-bridge

बल्लभगढ़, 30 दिसम्बर। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का मोहना रोड पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड पुल का सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जाने वाले इस पुल का टेंडर आज खुल गया है और अब नए साल में कुछ ही दिनों में इस पुल की आधारशिला रखी जाएगी।

यह जानकारी प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को बल्लभगढ़ के आर्य नगर के निवासियों को करीब 1 करोड़ की लागत से बनने वाली आरएमसी गलियों की सौगात देते हुए दी। परिवहन मंत्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथो गलियों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इन गलियों के निर्माण कार्य होने से आर्य नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा बल्लभगढ़ के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जमकर विकास के लिए धनराशि दी। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसके कारण आज बल्लभगढ़ विकास के पथ पर है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की करीब 50 कॉलोनी और पृथला विधानसभा क्षेत्र सहित करीब 84 गांव के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट आने जाने में मोहना रोड के एलिवेटेड पुल का लाभ लोगों को मिलेगा।

वही बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टरों और आईएमटी एरिया को इस पुल का लाभ मिलेगा। बल्लभगढ़ मोहना रोड पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इसके उपरांत आईएमटी में उद्योगपति श्री कृष्ण कौशिक द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंटर द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में भी शिरकत भी की।

वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के यात्राएं निकाली जा रही है। जहां लोगों को उनके घर द्वार पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोगों के परिवार पहचान पत्र सहित सरकारी जनकल्याणकारी  योजनाओं और परियोजनाओं का आन लाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्राएं देश को 100 वें स्वतंत्रता दिवस पर 2047 में विश्व के विकसित राष्ट्र बनाने में कारगर साबित होंगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद हर प्रसाद गोड,लखन बेनीवाल, मनोज सिसोदिया, लखमी भारद्वाज, सुषमा यादव, बबली प्रधान, मास्टर जगदीश शर्मा, शिवप्रकाश शर्मा, राजेश गोड, अर्जुन सैनी, एक्सईएन ओपी कर्दम सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने रिकार्डतोड विकास कार्य किए: कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री

devlopement-work-in-faridabad-ballabgarh

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 2 में बनाए जाने वाले शॉपिंग सेंटर की पार्किंग के कार्य की आधारशिला रखी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार ने रिकार्डतोड विकास कार्य किए है उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ सेक्टर 2 में आज शॉपिंग सेंटर के लिए पार्किंग स्थल को पक्का बनाने के कार्य का जो करीब 1 करोड़ की लागत से पूरा होगा, उसके कार्य की शुरुआत के लिए यहा आए हैं।

इस शॉपिंग सेंटर में डबल स्टोरी दुकानें भी बनाई जायेगी।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यह कार्य किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की नजरों में भारत देश का महत्व बढ़ गया है। देश में चौमुखी विकास कार्य किए गए। इसके अलावा उन्होंने बल्लभगढ़ विधानसभा के विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में बल्लभगढ़ विधानसभा में जो विकास कार्य किए गए हैं वह सराहनीय है। 

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बल्लबगढ़ विधानसभा ने उन्हें जिता कर भेजा है उतनी ही तेज गति से बल्लबगढ़ में विकास किया गया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा को नंबर वन बनाना ही उनका उद्देश्य है और आज इस दिशा में बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास कार्य चल हुए। परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से बल्लभगढ़ विधानसभा का स्वरूप बदला है उन्होंने कहा कि 2013 से पहले बल्लभगढ़ में क्या था और 2014 के बाद 9 सालों में बल्लभगढ़ के अंदर कितना बदलाव है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है।

फरीदाबाद: महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में SBI बैंक का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

sbi-bank-security-guard-arrested-in-rape-charges

डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर 8 थाना प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोहताश है जो सेक्टर 15 स्थित एसबीआई बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 

12 सितंबर को सेक्टर 8 थाने में दुष्कर्म तथा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि वह एक वर्ष पहले सितंबर 2022 में अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए नीलम फ्लाईओवर के पास स्थित एसबीआई बैंक में गई थी जहां पर उसकी मुलाकात आरोपी रोहताश के साथ हुई थी। रोहताश ने उसे कहा कि आज उसका आधार कार्ड नहीं बन पाएगा क्योंकि मशीन खराब है और इस बहाने से उसने महिला का नंबर ले लिया और कहा कि जब मशीन चलेगी वह उसे फोन करके बता देगा। 

इसके साथ ही आरोपी ने महिला का पता भी ले लिया और कहा की इस पत्ते के आसपास तो उसके रिश्तेदारी है। इसके पश्चात आरोपी महिला की कॉलोनी में चक्कर काटने लगा। उसने पीड़ित महिला की बेटी का आधार कार्ड भी बैंक के माध्यम से बनवा दिया और धीरे-धीरे आरोपी उससे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने लगा। इसके पश्चात आरोपी ने महिला के पति के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करते हैं। इसके पश्चात रोहताश महिला को फोन करने लगा और महिला के साथ दोस्ती कर ली। 

फरवरी 2023 में जब महिला का पति बाहर गया हुआ था तो आरोपी महिला के घर आया और उसके साथ संबंध बनाए और उसके कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए। आरोपी  महिला के घर आजा- जाता रहा और घर पर ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। आरोपी ने एफडी करवाने के नाम से महिला से एक लाख से अधिक रुपए ऐंठ लिए। महिला ने तंग आकर यह बात अपने पति को बताइ तो उसके पति ने आरोपी रोहताश से बात की तो आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी और बाद में अपना ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में करवा लिया। 

पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई और कल पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 15 एसबीआई बैंक से काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उसके कब्जे से महिला से लिए गए पैसे बरामद किए जाएंगे।

रावल इंस्टिट्यूशंस के बी.एड. के छात्रों के स्कूल टीचिंग प्रैक्टिस का समापन

rawal-institution-b-ed-practical-course-completed

Faridabad News: रावल इंस्टिट्यूशंस का मुख्य उद्देश्य छात्र अध्यापकों में  शिक्षण की  गुणवत्ता को विकसित करके  राष्ट्र  के विकास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रदान करना रहा है। बी.एड. के द्वितीय वर्ष में स्कूल अनुभव कार्यक्रम बी.एड.पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। स्कूल अनुभव कार्यक्रम में छात्र अध्यापकों को स्कूल के वास्तविक वातावरण में शिक्षण करने का अवसर प्रदान किया जाता है ताकि वहां के अनुभव को प्रयोग करके छात्र अध्यापक एक अच्छे अध्यापक बन सके। 

इस कार्यक्रम के तहत रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा छात्र अध्यापकों को विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षण करने का अवसर प्रदान किया गया। जहां पर उन्होंने उत्तम शिक्षण के कौशल को अपने अंदर विकसित किया साथ ही साथ छात्र अध्यापकों ने अनेक पाठ्य सहगामी क्रियाओं का भी आयोजन किया। 

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओल्ड फरीदाबाद में वैशाखी के अवसर पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,  सराय ख्वाजा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 28 में अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर एकल नृत्य और ग्रुप नृत्य  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए l रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्या डॉ सोनल छाबड़ा ने कहा कि स्कूल अनुभव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र अध्यापकों में शिक्षण की क्षमता, शिक्षक संवेदनशीलता और छात्र-शिक्षकों की निरंतर भागीदारी का विकास करना, छात्र-अध्यापक को समाज के बहुसांस्कृतिक संदर्भों से अवगत कराना और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र-शिक्षकों की सैद्धांतिक समझ को विकसित करना है। 

रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमेशा से ही   छात्र अध्यापकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की क्षमता विकसित करने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास में भी हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

फरीदाबाद: पटाखा छोड़ने वाली बुलेट का कटा 42500 रुपए का चालान


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर थाना प्रभारी की टीम ने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक बुलेट चालक का ₹42500 का चालान काटा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आदर्श नगर पुलिस स्टेशन थाने की टीम शाम के समय सिटी पार्क के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी जहां पर एक बुलेट सवार आया जिसे रुकवाकर चेक किया गया। बुलेट सवार से जब बुलेट के कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बुलेट को चेक किया गया तो उसपर प्रेशर होरन लगे हुए थे और बुलेट का साइलेंसर बदला हुआ था जिससे पटाखे चलाने पाया गया था जो मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। 

पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसका ₹42500 का चालान काटकर उसे आर्थिक रूप से दंडित किया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रेशर होरन की वजह से ध्वनि प्रदूषण की समस्या तो पैदा होती ही है साथ में दूसरे वाहन चालकों को भी इससे बहुत परेशानी होती है। वहींं साइलेंसर बदलकर पटाखे चलाने से भी बहुत से लोग परेशान होते हैं। इसलिए पुलिस द्वारा बुलेट चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद पहुंचे CM मनोहर लाल, बल्लभगढ़ में लगभग 40 करोड़ की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

cm-khattar-inaugurated-3-projects-in-ballabhgarh

फरीदाबाद, 2 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2014 में जब सत्ता संभाली थी तो एक संकल्प लिया था कि हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करवाएंगे। 8 वर्ष के कार्यकाल में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के प्रदेश की हर विधानसभा में नई-नई परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यह काल ऐसे शासन के तौर पर जाना जाएगा जब व्यवस्था में सुधार हुए। विवादों का समाधान हुआ। मुख्यमंत्री गुरुवार को बल्लभगढ़ विधानसभा में 39 करोड़ 70 लाख की लागत से तैयार तीन परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 करोड़ रुपये की धनराशि से बने बल्लभगढ़ के उपमंडलीय कार्यालय परिसर, लगभग 27 करोड़ रुपये की धनराशि से बने स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय और लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि से रानी की छतरी के जीर्णोद्धार एवं सौदर्यकरण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वयं उपमंडलीय कार्यालय परिसर का दौरा किया और कहा कि यह उपमंडलीय कार्यालय, जिला उपायुक्त के लघु सचिवालय के बराबर बन गया है। उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह का बल्लभगढ़ से अनूठा रिश्ता है। इस शहर में स्थापित रानी की छतरी के जीर्णोद्धार एवं सौदर्यकरण का कार्य ऐतिहासिक दृष्टि से भी बहुत अच्छा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में विकास की होड़ लगी हुई है। इस बार प्रदेश के लिए 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। हमने बजट में कहा है कि जिस क्षेत्र की जो भी डिमांड हैं, उसे पूरा किया जाएगा। अगर नई डिमांड भी आएगी तो उन्हें भी पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की जनता मेहनती है। तभी हरियाणा देश के 19 बड़े राज्यों में अग्रणी राज्य है। यहां प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हाल ही के दिनों में आंकड़ें आए हैं कि देश में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन हरियाणा का है।

हरियाणा की साख पूरे देश में बेहतर

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की साख देशभर में बेहतर है, तभी देश ही नहीं दुनिया के लोग लाइन लगाकर हमें पैसा देने के लिए खड़े हैं। प्रदेश की साख की वजह से ही आज 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर पैसा मिल रहा है जबकि दूसरे प्रदेशों की हालत ऐसी है कि उन्हें 10 प्रतिशत ब्याज दर पर भी पैसा नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उद्योग हरियाणा में आने के लिए तैयार हैं। निरंतर नई-नई कंपनियां स्थापित हो रही हैं। इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री श्री टोनी ब्लेयर ने भी उनसे मुलाकात की और कहा कि हरियाणा में प्रगति बहुत हो रही है, इंग्लैंड के बहुत से लोग यहां निवेश करना चाहते हैं।

गैंगस्टर, नशा तस्करों पर किया प्रहार

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने मंथली लेने वालों पर, हफ्ता लेने वालों पर निरंतर आप्रेशन चलाया है। गैंगस्टर और नशा तस्करों पर प्रहार किया है और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ऐसे गैंगस्टर व अवैध कामों में लिप्त करीब 350 लोगों की कमर तोड़ी है और उनकी संपत्तियों पर बुल्डोजर चलवाए हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार, क्राइम और जाति आधारित राजनीति पर भी प्रहार किया है। आज योग्यता के आधार पर लोगों को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर भी कार्य किया है। गरीब को आमदनी बढ़ाकर उसे पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 36 हजार लोगो को लोन दिलवाया गया है। आने वाले दिनों में 2 लाख लोगों को इस योजना के अंतर्गत लोन दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है। 

परिवार पहचान पत्र से बनी 3 लाख लोगों की स्वतः पेंशन

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने गरीब व पिछड़े की संभाल की है। पहले योजनाओं का लाभ उठाने के लिए गरीब व जरुरतमंदों को धक्के खाने पड़ते थे लेकिन उन्होंने जमीन से जुड़कर काम किया। प्रदेश के 72 लाख परिवारों का डाटा जुटाया और परिवार पहचान पत्र बनाया। अब लोगों को पेंशन बनवाने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते। स्वयं पेंशन बन रही है, पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 3 लाख लोगों की पेंशन बनी है। जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये है, ऐसे 12 लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई आयुष्मान योजना के अंतर्गत 1 लाख 20 हजार आय के 15 लाख परिवार आए थे लेकिन उन्होंने चिरायु योजना शुरू की और 1 लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवारों को इस योजना में शामिल किया। इससे 14 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक के ईलाज की सुविधा दी गई। अब प्रदेश में कुल 29 लाख परिवार हैं, जो आयुष्मान व चिरायु योजना के अंतर्गत कवर हो रहे हैं। इसके साथ-साथ बजट में हमने चिरायु योजना में 3 लाख आय वाले परिवारों को भी 1500 रुपये लेकर जोड़ने की घोषणा की है। 

काम बहुत किए और अभी बहुत करने भी बाकि

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने बहुत काम किए हैं और भविष्य में अभी बहुत से काम करने भी बाकि हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ डटकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि विकास का जो भी काम अधूरा है, उन्हें बताएं, आम जनता के लिए हर विकास कार्य को किया जाएगा।

मोदी और मनोहर के राज में हुआ खूब विकास- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से 2023 तक फरीदाबाद लोकसभा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमकर विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से 2014 तक कांग्रेस और यूपीए की सरकार थी, यदि इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा के विकास कार्यों का हिसाब निकाला जाए तो कांग्रेस की सरकार कहीं नहीं टिकेगी। उन्होंने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को भी बधाई दी कि वे विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले फरीदाबाद में सड़कों, हाईवे, स्कूल व अस्पतालों की कैसी हालत थी लेकिन आज नई सड़कें बन रही हैं, हाईवे निकाले जा रहे हैं, बेटियों के लिए कॉलेज खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का ईमानदार नेतृत्व है, जो देश व प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2027 तक भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा और देश में मोदी व मनोहर की जोड़ी ने विकास और सुशासन दिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हो रहा निरंतर विकास- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मिनी सचिवालय की सौगात दी है, जो अपने आप में बड़ी बात है। इसके साथ-साथ बेटियों के लिए लगभग 27 करोड़ रुपये की धनराशि से स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय और रानी की छतरी के जीर्णोद्धार एवं सौदर्यकरण कार्य का उद्घाटन किया है। इन सभी कार्यों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निरंतर विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं और भविष्य में भी यह सिलसिला इसी तरही जारी रहेगा। उन्होंने बल्लभगढ़ में लगने वाले 3 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर फुट ओवरब्रिज बनाने या अन्य समाधान निकालने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

इससे पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर,  विधायक नयन पाल रावत, महिला आयोग के चेयरमैन रेनू भाटिया, पुर्व मेयर सुमन बाला, अजय गौड़, संदीप जोशी, राजेंद्र बिसला, रविंद्र राजू, टिपर चंद शर्मा व अन्य अतिथि मौजूद रहे।

मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे, नोएडा और जेवर एयरपोर्ट से होगी फरीदाबाद की सीधी कनेक्टिविटी: मंत्री मूलचंद शर्मा

faridabad-will-have-direct-connectivity-from-Jewar-airport

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, 26 फरवरी । हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद की मुंबई वडोदरा हाईवे के अलावा नोएडा से सीधे रोड जरिये तथा जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी होगी। वहीं बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ को एलिवेटेड की सौगात देने का ऐतिहासिक विकास कार्य किया है।  

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और देश हित में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता समय समय पर मंथन करने के लिए एकत्रित होते है। उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी  की मंडल स्तर पर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी में आयोजित आदर्श नगर मंडल की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बातें  कही।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है।वहीं फरीदाबाद के लिए मुंबई बड़ोदरा हाईवे के अलावा नोएडा से सीधे रोड, जेवर एयरपोर्ट के लिए हाईवे का निर्माण जल्द पूरा होने जा रहा है। सरकार की इन बड़े योजनाओं से आम लोगो को लाभ मिलेगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोहना रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए 215 करोड़ की धनराशि  जारी की है। जो बल्लभगढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने बताया की जल्द ही बल्लबगढ़ के सचिवालय, महिला कॉलेज का लोकार्पण किया जायेगा और मोहना पुल एलिवेटेड पुल और बल्लभगढ़ सोहना पुल को डबल करने का भी जल्द मुहूर्त किया जाएगा।

प्रदेश के परिवहन और उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की आने वाले समय में सेक्टर- 23 में बिजली बोर्ड के कार्यालय के पास करीब 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर एक नए कालेज का निर्माण कराएंगे। ताकि बल्लभगढ़ की लाखों की आबादी के बीच यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके।  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि  बल्लभगढ़ का बस अड्डा अब नया बस पोर्ट बनेगा। जो आधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त होगा।

इसके बाद प्रदेश के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने  महाविद्यालय  24 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दीक्षांत समारोह में पहुंचने पर उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं

वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के वाइस चांसलर श्री एसके तोमर ने की कार्यक्रम अध्यक्षता की। कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती सविता भगत ने सभी अतिथियों का बुक्का देकर स्वागत  किया।

बल्लभगढ़ में 3 दुकान मालिकों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्यों?

ballabhgarh-news-in-hindi

फरीदाबाद: गणतन्त्र दिवस को मध्य नजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्ज को दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिटी बल्लभगढ़ प्रभारी ने तीन दुकानदारों के खिलाफ दुकान पर काम करने वाले कर्मियों की वेरिफिकेशन न कराने पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों में दुकानदार विशाल गुप्ता,अंकुर और सागर वर्मा का नाम शामिल है। आरोपी विशाल फरीदाबाद के सेक्टर 85 का रहने वाला, आरोपी अंकुर बल्लभगढ़ की मुकेश कालोनी का तथा आरोपी सागर वर्मा बल्लबगढ़ का रहने वाला है।  थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में मौखिक तौर पर पीसीआर व एसएचओ मोबाइल की सहायता से किरायेदारों की वेरिफिकेशन कराने के संबंध में अनाउंसमेंट  कराई गई थी तथा वेरिफिकेशन ने कराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। 

थाना प्रबंधक ने अपने एरिया में वेरिफिकेशन के संबंध में जांच की तो 3 दुकानदारों की दुकान पर काम करने वाले कर्मियों की वेरिफिकेशन न कराने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी अन्य दुकानदारों और मकान मालिकों को उनके पास रह रहे सहायक, ड्राइवर कुक इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए जागरूक किया जाता है। चूंकि आमजन को नहीं पता चलता कि उनके पास किराए पर रहने वाले किराएदार या काम करने वाले सहायक या सेवक का क्रिमिनल रिकॉर्ड कैसा है इसलिए उनकी पुलिस वेरिफिकेशन कराना अति आवश्यक है ताकि पुलिस उनके बैकग्राउंड रिकॉर्ड को चेक करके यह पता लगा सके कि वह कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति तो नहीं है। फरीदाबाद पुलिस की शहरवासियों को सख्त हिदायत है कि उनके पास रह रहे सहायक या सेवकों की को रखने से पहले उनकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बल्लबगढ़ में व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

crime-branch-65-arrested-2-accused

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोङा के आदेश व पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार मल्होत्रा व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुरेंदर शयोराण के दिशानिर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रहमप्रकाश की टीम ने बल्लबगढ़ के सावरिया बाग बाजार में जुते की दुकान के मालिक रामकुमार पर चाकु से जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोलू उर्फ तालिब (20) तथा मोइन (22) का नाम शामिल है जो फरीदाबाद की मुकेश कॉलोनी के रहने वाले हैं और भाई हैं। इस मामले में अभी पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

दिनांक 22 दिसंबर 2022 को आरोपियों ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर बल्लभगढ़ के सांवरिया बाग बाजार में जूते के व्यापारी रामकुमार पर जानलेवा हमला किया था। आरोपियों ने व्यापारी के सिर, छाती तथा कमर में चाकू से 3 वार किए तथा पत्थर से उसकी छाती और सिर में चोट मारी जिसकी वजह से व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया। वहां पर इकट्ठे हुई भीड़ को देखकर आरोपी अपनी मोटरसाइकिल वहां पर छोड़कर फरार हो गए जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया। व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और व्यापारी द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों के आधार पर शहर थाना बल्लभगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा संगत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल उक्त आरोपियों को 9 जनवरी को अज्जी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोलू पहलवानी करता है और आरोपी मोहिन बीए फाइनल ईयर का छात्र है। 

वारदात से 1 दिन पहले आरोपियों के दोस्तों का व्यापारी के साथ बीपीटीपी एरिया में झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के कारण आरोपियों की व्यापारी के साथ रंजिश पैदा हो गई। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग चाकू बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में द्वारा पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा वारदात में शामिल इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बल्लभगढ़ के समाजसेवी विपुल कौशिक ने राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर किया उन्हें नमन

ballabhgarh-social-worker-vipul-kaushik-remember-raja-nahar-singh

फरीदाबाद न्यूज़: शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा, बल्लभगढ़ के समाजसेवी विपुल कौशिक ने कहा कि आज शहीदों की शहादत के बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।  उन्होंने शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

विपुल कौशिक ने बताया कि बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और उन्हें नाकों चने चबवा दिए, उन्हें 9 जनवरी 1858 को फांसी पर लटका दिया गया और इस तरह से उन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी, वह बल्लभगढ़ के राजा था और उन्होंने अपने क्षेत्र में बिना किसी के साथ भेदभाव किये जनता की सेवा की। 

विपुल कैशिक ने कहा कि राजा नाहर सिंह को हम कभी नहीं भूल सकते, बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह पैलेस आज भी उनकी बीरता की कहानी बयान कर रहा है और उनके नाम से ही महाराजा नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी है जिसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है। सरकार को काम में तेजी लानी चाहिए ताकि फरीदाबाद में फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकें। 

दीपक चौधरी ने फोड़ा नारियल, वॉर्ड-41 में 97,00000 की लागत से शुरू हुआ विकास कार्य

deepak-chaudhary-started-development-work-in-ward-41

बल्लबगढ़ वॉर्ड-37 ( अब वॉर्ड-41 ) के पूर्व पार्षद दीपक चौधरी और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को नारियल फोड़कर लाखों रूपये की लागत का विकास कार्य शुरू करवाया। फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए दीपक चौधरी ने जानकारी दी कि 'भगत सिंह कॉलोनी वॉर्ड-41 ब्लॉक-B में 97 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का शुभारम्भ किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की काफी लम्बे समय से मांग थी कि सड़कें पक्की होनी चाहिए, आज वो शुभ घड़ी आ गई और काम शुरू कर दिया गया. एक महीनें के अन्दर सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। सात गली भगत सिंह कॉलोनी ब्लॉक-B में पक्की होगी और आठ गली ब्लॉक-A में पक्की होगी।

दीपक चौधरी ने गली वासियों को भरोसा दिलाया कि दिवाली से पहले सभी विकास कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सब काम काफी पहले ही पूर्ण हो जाते लेकिन नगर-निगम के कुछ अधिकारी अपनी सीट पर नहीं थे, जिसके वजह से देरी हो गई. 

कामों की गुणवत्ता को लेकर दीपक चौधरी ने कहा कि 'कामों के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम सभी काम अपनी निगरानी में करवाते हैं. स्थानीय क्षेत्रवासी भी जागरूक हैं, यहाँ कोई भी ठेकेदार घटिया काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, जो ठेकेदार गड़बड़ काम करेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे। उसको जेल भिजवाएंगे। पहले भी हम ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करवा चुके हैं.

नारियल फोड़कर बोले मंत्री मूलचंद शर्मा, दिवाली तक सेक्टर-65 की सभी सड़कें हो जाएंगी चकाचक

all-roads-of-sector-65-will-be-built-before-diwali-says-moolchand

बल्लभगढ़,10 सितम्बर। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को सेक्टर 65 वासियों को करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाली सड़कों की सौगात दी। सेक्टर 65 की सभी सड़कों का नवीनीकरण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व से पहले सेक्टर की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सेक्टर वासियों को बल्लभगढ़ मोहना रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए मोहना रोड के ऊपर एलिवेटेड पुल का निर्माण भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। 2014 से पहले बल्लभगढ़ के हरी विहार और आदर्श नगर जैसे इलाके में पैदल निकलना भी मुश्किल था। लेकिन प्रदेश की मनोहर सरकार ने बल्लभगढ़ के पूरे इलाके को आरएमसी और इंटरलॉकिंग टाइल में तब्दील करने का बहुत बड़ा कार्य किया है। जिसके लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी रहेंगे।

केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार 'सबका साथ सबका विकास' और सबका विश्वास के साथ प्रदेश में बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। सेक्टरवासियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का सड़क को बनवाने के लिए पगड़ी पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया, ये सभी सड़के डबल लेयर की बनाई जाएगी।

इस मौके पर टिपर चंद शर्मा, प्रकाश भाटी, राजेंद्र शर्मा, अनिल भाटी, रमेश भारद्वाज, पीएल शर्मा, आरसी शर्मा, मुकेश शर्मा, बृजलाल शर्मा, पारस जैन, योगेश शर्मा, प्रताप भाटी, लखन बेनीवाल, दिनेश सहित सेक्टरवासी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के अधिकारी मौजूद रहे।

बल्लभगढ़ में मनोज कुमार के मकान पर हुई पत्थरबाजी, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

stone-pelting-at-manoj-kumar-house-in-ballabhgarh

बल्लभगढ़ में एक मकान पर पत्थरबाजी की वारदात सामने आई है, यह वारदात फरीदाबाद सेक्टर-64 की है, मकान नंबर-2183 में रहने वाले मनोज कुमार के मकान पर अज्ञात लड़कों ने लगभग 11 बजे पत्थरबाजी की, जिसकी वजह से उनके घर की खिड़कियां छतिग्रस्त हो गई और दूसरी मंजिल पर रहने वाले सहायक को चोट आई.

इस वारदात की शिकायत पुलिस से की गई है और पत्थरबाजों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, इस मामले में आरडब्ल्यूए से भी मदद की मांग की गई है. यह पूछने पर कि आपकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं है तो मनोज कुमार ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई लड़ाई-झगड़ा या रंजिश नहीं है, उन्हें भी नहीं पता यह पत्थरबाज कौन है और उनके मकान को क्यों निशाना बनाया गया है.

एडवांस हुए फरीदाबाद के चोर, सीढ़ी लेकर आये और ऊपर चढ़कर की लूटपाट: देखें वीडियो

the-thieves-of-faridabad-got-advanced

फरीदाबाद में अक्सर चोरी की वारदातें होती रहती हैं, पुलिस चोरों को पकड़कर जेल भी भिजवाती है, लेकिन बल्लबगढ़ के विष्णु कॉलोनी में चोरी की एक ऐसी वारदात हुई है, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे, इस वारदात से ऐसा लग रहा है कि अब फरीदाबाद के चोर एडवांस हो गए हैं. सुभाषनगर रोड के पास स्थित विष्णु कॉलोनी में 8 सितंबर की रात चोरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। चोर सीढ़ी से ऊपर चढ़े और चोरी करके फरार हो गए.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोर अपने साथ सीढ़ी भी लाये थे, सीढ़ी लगाए और ऊपर चढ़ गए, आलमारी तोड़कर नगद पैसे एवं आभूषण लूटे और सीढ़ी वहीँ छोड़कर फरार हो गए, सुबह जब घर का लॉक टूटा और सीढ़ी लगी हुई देखी तो वहां रहने वाले लोगों के होश उड़ गए. जिस घर में चोरी हुई थी, उसमें रहने वाली महिला ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि 'चोरों ने एक तोला सोना, आधा किलो चांदी और लगभग 15 हजार रूपये कैश चुराकर ले गए. एक दिन पहले ही बेटी को 15 हजार रूपये सैलरी मिली थी. 

पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा, पहले हमनें डायल 112 पर फोन किया, लेकिन कोई पोलिसवाला नहीं आया. आदर्शननगर थाने में शिकायत दी, उन्होंने नाम लिख लिया लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Krishna-Pal-Gurjar-hoisted-flag-in-Ballabhgarh-On-Independence-Day

बल्लभगढ़, 15 अगस्त। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज सोमवार को बल्लभगढ़ के दहशरा ग्राउंड में 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस पुरूष व महिला वर्ग, होमगार्ड, एनसीसी, भारत स्काउट्स एंड गाइड तथा प्रजातंत्र के प्रहरियों ने मार्च पास्ट किया। विभिन्न  स्कूलों के बच्चों ने बेहतर योगा और राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

भारत सरकार के भारी उद्योग एवं उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों को कहा कि यह दिन हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है, देशभक्ति के रंग में रंगा है। रंगा भी क्यों न हो आज हमने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि जो कौमें अपने सेनानियों, अपने शहीदों को याद नहीं रखतीं, उनका अस्तित्व मिट जाया करता है। इसी उद्देश्य से सन 1857 की क्रांति के शहीदों की स्मृतियों को सहेजने के लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य लगभग पूरा होने वाला है। हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेन्द्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक बनाया जाएगा। इसी तरह, रोहणात गांव के शहीदों की याद को ताजा रखने के साथ-साथ इसे आदर्श गांव बनाने के उद्देश्य से हमने 'रोहणात फ्रीडम ट्रस्ट' की स्थापना की है।

कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र के  आह्वान पर आज पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। नवम पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को हर वर्ष 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की पहल भी की है। गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक देशभर में 'हर घर में तिरंगा' की अनूठी मुहिम चलाई है। हरियाणावासियों ने भी उसी जोश और जज्बे के साथ अपने 60 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जिस जोश व जज्बे के साथ हम अपने जवानों को सरहद पर भेजते आए हैं। हरियाणा प्रदेश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए अब तक 10 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और हम यह महोत्सव मनाने में देश में पहले स्थान पर हैं ।

हरियाणा के मामले में बिल्कुल 'जय जवान-जय किसान' का नारा सटीक बैठता है। हमारे किसान ने अपने पसीने से देश के अन्न भंडार भरने का काम किया है तो हमारे जवान सेना में भर्ती होकर देश के लिए मर-मिटना अपनी शान समझते हैं। पहले या दूसरे विश्वयुद्ध की बात हो, 1965 या 1971 का भारत-पाक युद्ध हो, 1962 में चीन के साथ हुए रेजांगला युद्ध की दास्तां हो या फिर कारगिल के 'ऑप्रेशन विजय' का विषय, हरियाणा के जवानों ने सदैव अपने खून से इतिहास लिखा है। आज भी हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है।

हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते. लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। भूतपूर्व सैनिक व अर्द्ध सैनिक बलों के कल्याण के लिए प्रदेश में सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग' का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व अर्ध सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की गई है। सरकार के कार्यकाल में अब तक शहीद सैन्य व अर्ध सैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी गई है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ आत्म-विश्लेषण करने का भी दिन है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि 75 वर्ष के इस कालखंड में हमने क्या हासिल किया है। निःसंदेह आजादी के बाद राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हरित क्रांति ने हमें न केवल खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया बल्कि उस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया कि आज हम दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं।

आजादी के समय जिस देश में सूई तक नहीं बनती थी, वह आज अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइलें बना रहा है। इससे भी आगे बढकर चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन चला रहा है। आज देश में रेल और सड़क यातायात का एक मजबूत नेटवर्क मौजूद है। आज कई क्षेत्रों में पूरा विश्व हमारा लोहा मानता है।

सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 'सबका साथ-सबका विकास' और 'हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।

महामना पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानते थे कि तरक्की लाभ समाज में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक चाहिए। यही अन्त्योदय है उनके इसी दर्शन के अनुरूप सरकार ने ई-गवर्नेस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी, वह परिवार पहचान-पत्र तक पहुंच चुकी है। इसके तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। इस एकमात्र दस्तावेज से सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अब पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही मिलने लगा है। परिवार पहचान-पत्र के पोर्टल से सभी योजनाओं व सेवाओं को साथ जोड़ा जा रहा है। इस वर्ष अधिकांश सरकारी सेवाएं इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जाएंगी। इस पर जन्म-मृत्यु का डेटा भी ऑटो अपडेट होगा। युवाओं की शिक्षा, कौशल व बेरोजगारी का डेटा भी इस पोर्टल पर डाला गया है। पीले राशन कार्ड बनाने का काम भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। शुरुआत में जिला सिरसा व कुरुक्षेत्र में यह योजना पायलट आधार पर शुरू की गई है। यदि कोई व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन के लिए निर्धारित आयु पूरी कर लेता है तो अब उसे अपनी पेंशन बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पडते परिवार पहचान पत्र के माध्यम से उसकी पेंशन अपने आप शुरू हो जाती है।

सरकार ने सबसे गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की जा रही है। अब तक 30 हजार परिवारों को रोजगार के लिए ॠण व अन्य सहायता दी है।

गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना' के तहत 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 2500 रुपये मासिक की गई हैं। 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 27लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है। इस दिशा में पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की हैं। प्रदेश में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गये हैं। इनमें से 6 का कार्य पूरा हो चुका है इन सभी राजमार्गों के बन जाने के बाद प्रदेश के हर जिले से कम से कम एक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा। सामान की ढुलाई के लिए अलग से बनाई जा रही रेलवे की दो बड़ी लाइनें भी हरियाणा प्रदेश से गुजरेंगी। वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर का 177 किलोमीटर और ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर का 72 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में पड़ेगा।

के.एम.पी. और कुण्डली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू होने से दिल्ली में यातायात का दबाव कम हुआ है और हरियाणा की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि खरखौदा के निकट लगभग 3300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक औद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप तथा सोहना में 1400 एकड़ मेंआई.एम.टी. विकसित किया जा रहा है। लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से सराय कालेखां पानीपत के बीच Regional Rapid Transit System की परियोजना शुरू की गई है। पलवल से सोनीपत वाया सोहना-मानेसर- खरखौदा- कुंडली तक 6 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर कार्य शुरू हो चुका है। हिसार में प्रदेश का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। सोनीपत के बड़ी में 161 एकड़ भूमि पर रेल कोच रिपेयर फैक्टरी लगाई जा रही है।

बाढ़सा के एम्स परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान किया गया है। जिला रेवाड़ी में भी एम्स के निर्माण की प्रक्रिमा चल रही है। अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में टरशरी कैंसर सेंटर (टी.सी.सी.सी.) की स्थापना की गई है। प्रदेश में समान विकास की दृष्टि से सरकार का लक्ष्य हर जिला में मेडिकल कॉलेज व 200 बैड का अस्पताल खोलना है। कलस्टर अप्रोच के तहत सभी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में स्कूल और 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोला गया है।

हर क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगों के "कलस्टर" स्थापित किए जा रहे हैं। हर ब्लाक में एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार ने अपनी भावी पीढ़ी को कौशल व संस्कार युक्त रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। इसे 2025 तक ही पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा गया है। प्रदेश में के.जी. से लेकर पी.जी. तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 5 लाख टेबलेट दिए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 87 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। आउटसोर्सिंगसे जुड़ी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए 'हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है।

युवाओं को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाने के लिए एकल पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। बार-बार प्रतियोगी परीक्षा से निजात दिलाने के लिए 'कॉमन पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया गया है।

कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में 'अग्निपथ' योजना शुरू की है। इसका सबसे अधिक लाभ हरियाणा के युवाओं को ही मिलेगा क्योंकि सेना में हमारे युवा ज्यादा भर्ती होते हैं। हरियाणा में उन्हें पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए नौकरियों के अवसर खोले जा रहे हैं। खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने ओलम्पिक व अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश में गत जून माह में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का सफल आयोजन किया गया। हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में 137 पदक जीतकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 पदकों में से 20 पदक हमारे खिलाड़ियों ने जीते हैं। इनमें 17 पदक व्यक्तिगत स्पर्धा के और 3 टीम स्पर्धा के शामिल हैं।

हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है। वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों को 335 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे खिलाड़ियों को अब अपने कैरियर की चिंता नहीं रहेगी।

सरकार महिलाओं को सुरक्षित परिवेश मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से भी सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस में उनकी संख्या 15 प्रतिशत की जा रही है। महिलाओं को रोजगार देने के लिए 51 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया है।

किसान समृद्ध होगा, तभी प्रदेश में समृद्धि व खुशहाली आएगी। इसलिए कृषि सुधार और किसानों के उत्थान के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। 'एम.एस.पी' पर फसल खरीद की बात हो या प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान की भरपाई का विषय, स 'बीज से बाजार तक' हर कदम पर किसान के साथ खड़ी है।

एम.एस.पी. पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा का एकमात्र राज्य है। सरकार ने प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों के लिए मुआवजा राशि 12 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपये प्रति एकड़ की है।

आज फसल विविधिकरण समय की मांग है। बागवानी इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है। प्रदेश में पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर 'पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। हमारी अर्थ-व्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योगों का बड़ा योगदान है। रोजगार सृजन में भी इनकी अहम भूमिका होती है। इसलिए सरकार ने हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 लागू की है। इस नीति का लक्ष्य 5 लाख नई नौकरियों का सृजन करना, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाना और निर्यात को दोगुणा करना है। उद्योगों की कॉस्ट ऑफ डुइंग बिजनेस' को कम करने हेतु औद्योगिक प्लॉटों के लिए विशेष लीजिंग पॉलिसी बनाई गई है। प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगों के 'कलस्टर स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार की उद्योग हितैषी फलस्वरूप स्टार्टअप इण्डिया कार्यक्रम में नीतियों के हरियाणा अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। प्रदेश के गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला बड़ा राज्य है। गांवों को 'लाल डोरा मुक्त' करने की हमारी योजना को केन्द्र सरकार ने 'स्वामित्व योजना के रूप में पूरे देश में लागू किया है।ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल' शुरू किया गया है। यह पोर्टल गांवों का साइबर फेस है। इस पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है।

पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं जिला परिषदों को हस्तांतरित की गई हैं। जिला परिषद के अध्यक्ष को डीआरडीए का चेयरमैन बनाया है।

सरकार ने नगर निकायों को शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। शहरी निकायों को मजबूत करने के लिए हमने मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव करवाया है। पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए सम्पत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क का दो प्रतिशत राजस्व इन्हें प्रदान किया गया है। शहरों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने की दिशा में करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। प्रदेश में पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। 'म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत यानि लगभग 5600 गांवों को 24 घण्टे बिजली दी जा रही है।

हरियाणा में सबको सस्ती सुलभ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। प्रदेश में 231 प्रकार के ऑप्रेशन, 69 प्रकार के टैस्ट और 23 प्रकार की दंत चिकित्सा मुफ्त की जाती हैं। साथ ही 460 दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। इसके लिए प्रदेश में 'आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर' स्थापित किये जा रहे हैं।कहने का अभिप्राय है कि वर्तमान सरकार ने पिछले पौने आठ वर्षों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। आइए स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हम देश और प्रदेश को सशक्त, स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसी यशपाल, एडीसी मोहम्मद इमजान रजा, एसडीएम त्रिलोक चंद सहित समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा  सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुँची फरीदाबाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम

faridabad-police-and-bomb-disposal-squad-team-reached-ballabhgarh

फरीदाबाद : 13 अगस्त: आज बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने 1:00 बजे बल्लभगढ़ स्टैंड की चेकिंग बम निरोधक दस्ते के साथ 15 अगस्त की सुरक्षा की दृष्टि से की गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के बारे में बताया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम के इंचार्ज मोहन कुमार व संजय कुमार की टीम के सदस्य के साथ मिलकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फरीदाबाद के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए बम निरोधक दस्ते 24 घंटे पुलिस लाइन में तैनात रहते है। 

बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचेगा तथा कार्रवाई करेगा। इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगा। जिसके तहत शहर में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाएगी। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होने से पहले  निपटा जा सके।

डीसीपी मुख्यालय  नितीश अग्रवाल के द्वारा शहर में  स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों पर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है। शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद पुलिस के सभी थाना प्रबंधक द्वारा एरिया के मौजीज व्यक्ति, RWA प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह  किया गया है। एरिया के किरायेदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड, इंत्यादी व्यक्ति जो उनके एरिया में रहते हैं की वेरिफिकेशन कराएं। बाहरी,अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करें।

कार्यालयों में रिश्वतखोरी खत्म करने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम, मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी जानकारी

minister-moolchand-sharma-gave-statement-on-corruption

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 07अगस्त। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बल्लभगढ़ में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को सेक्टर-2 की पार्क अवन्यु सोसाइटी में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर के लोगों को तिरंगा यात्रा के साथ जागरूक किया। सोसाइटी के सभी लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने पौधारोपण भी किया और लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिया। साथ ही सोसाइटी में सीएससी सेंटर द्वारा वोटर कार्ड और आधार कार्ड व प्रॉपर्टी आईडी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने के लिए कैंप का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया।

कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा के सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा में  सीएससी सेंटर के माध्यम से लोगों को लाभ मिल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दफ्तरों में बैठे सरकारी बाबू को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है ,जैसा कि पूर्व की सरकारों में चलता आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर ने रिश्वत की कड़ी को तोड़ने का काम किया है और लोगों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की है।

परिवहन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सीएससी सेंटर चलाकर बल्लभगढ़ के लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करा रही श्रीमती रितु सिंगला को भी बधाई दी। प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोसायटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ लगते पार्क को सुंदर बनाया जाएगा। जिसमें ट्रैक के साथ साथ पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत आज उन्होंने पौधा लगाकर की है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए महिला कॉलेज बनवाया गया है और आने वाले समय में  जरूरत पड़ने पर और भी नए स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ के पुराने स्कूलों के कई नए भवन बनकर तैयार हो चुके हैं और कुछ स्कूल भवनों पर कार्य चला हुआ है। जो जल्दी  बनकर तैयार होंगे।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में आज तक के इतिहास में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबसे अच्छे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। उन्होंने बल्लभगढ़ के विकास को आगे बढ़ाया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस कार्यक्रम के उपरांत अपने सेक्टर- 2 कार्यालय पर भाजपा बल्लभगढ़ के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और बैठक में तिरंगा यात्रा के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव को सुंदर तरीके से बनाने के लिए निकाले जाने वाली प्रभात फेरी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर बूथ और शक्ति केंद्र प्रमुखों के माध्यम से हर घर तक तिरंगा को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने  कहा की बल्लभगढ़ में भी युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।  लोगों को देश की आन बान शान तिरंगे के प्रति जागरूक किया जाएगा।