Followers

फरीदाबाद: पटाखा छोड़ने वाली बुलेट का कटा 42500 रुपए का चालान


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर थाना प्रभारी की टीम ने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक बुलेट चालक का ₹42500 का चालान काटा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आदर्श नगर पुलिस स्टेशन थाने की टीम शाम के समय सिटी पार्क के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी जहां पर एक बुलेट सवार आया जिसे रुकवाकर चेक किया गया। बुलेट सवार से जब बुलेट के कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बुलेट को चेक किया गया तो उसपर प्रेशर होरन लगे हुए थे और बुलेट का साइलेंसर बदला हुआ था जिससे पटाखे चलाने पाया गया था जो मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। 

पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसका ₹42500 का चालान काटकर उसे आर्थिक रूप से दंडित किया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रेशर होरन की वजह से ध्वनि प्रदूषण की समस्या तो पैदा होती ही है साथ में दूसरे वाहन चालकों को भी इससे बहुत परेशानी होती है। वहींं साइलेंसर बदलकर पटाखे चलाने से भी बहुत से लोग परेशान होते हैं। इसलिए पुलिस द्वारा बुलेट चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: