Followers

Showing posts with label Old Faridabad. Show all posts

पिस्टल लेकर रौब झाड़ने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध नरेन्द्र कादयान के दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को फरीदाबाद की संतोष नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक ओल्ड फरीदाबाद की भूड कॉलोनी का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दीपक को एक देसी कट्टे सहित क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने गिरफ्तार किया है आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने घर के कई कमरों को किराए पर देता है। जिसमें घर चार-पांच दिन पहले एक अनजान व्यक्ति रहने के लिए आया था जिसे पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा गया तो वह कागजात लेने के बहाने अपना सामान कमरे में रख कर चला गया। अभी किराएदार वापस नहीं आया है। 

आरोपी ने अपने घर की सफाई की तो एक बैग में उसे देसी पिस्टल मिला जिसको उसने लोगों में रोब जमाने के लिए अपने पास रख लिया। आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से एक देसी पिस्टल बरामद की गई है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

फरीदाबाद: कार रुकवाकर दिनदहाहे हुई लूट की कोशिश, कुछ न मिला तो चालक को पीटकर फरार हुए बदमाश


फरीदाबाद में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाहे बीच बाजार में कार रुकवाकर लूटने की कोशिश की जा रही है, ताजा मामला ओल्ड फरीदाबाद से सामने आया है, यहाँ ब्रजेश नामक एक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने न सिर्फ लूट की कोशिश की बल्कि बेरहमी से पिटाई भी की. मिली जानकारी के मुताबिक़, ये पूरा मामला सोमवार दोपहर का ओल्ड फरीदाबाद में नगर-निगम के पास का है.

पीड़ित ब्रजेश ने बताया कि 'कल दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे मैं 16 सेक्टर की तरफ जा रहा था, तभी सामने से बाइक सवार दो युवक आये और अपनी बाइक मेरे कार के सामने लगा दी, उसके बाद बाइक से उतरकर एक युवक मेरे पास आया, मैनें सीसा खोलकर कहा, भाई कहीं टच वच तो नहीं हुई है गाडी तो उसने खींचकर मुक्का मारा मुझे।


पीड़ित ने कहा, उस युवक ने न सिर्फ मुक्के मारे बल्कि मेरा मोबाइल भी छीनने की कोशिश किया। उसके बाद गले में भी हाथ मारा, कुछ भी नहीं मिला तो मुझे बुरी तरह मारा, उन्होंने कहा, बाउंसर टाइप के बन्दे थे, उनकी बाइक में कोई नंबर भी नहीं था, ऊपर दी गई तस्वीरों में आप ब्रजेश के आँख के ऊपर लगी चोट को देख सकते हैं, ब्रजेश ने स्पष्ट किया कि किसी के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं है, इसके बावजूद ऐसी घटना घट गई.

ब्रजेश ने कहा, घटना के बाद मैनें 112 और सैक्टर-19 की पुलिस चौकी में कॉल किया, लेकिन अभी तक FIR नही लिखी गई, उन्होंने कहा, मेरी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करे. पीड़ित ब्रजेश डिफेन्स में सीसीटीवी कैमरे की मैनुफेक्चरिंग का काम करते हैं.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कर्मठ समाजसेवी लखन सिंगला का धूमधाम से मनाया जा रहा 55वां जन्मदिन

faridabad-congress-leader-lakhan-singla-happy-birthday-10-march

फरीदबाद, 10 मार्च: फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कर्मठ समाजसेवी लखन सिंगला का आज 55 वां जन्मदिन है, उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है.

आपको बता दें कि लखन सिंगला ने पिछली बार फरीदाबाद 89 विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन कुछ हजार वोटों से वह विधायक बनने से चूक गए थे लेकिन इस बार वह पहले से अधिक मेहनत कर रहे हैं इसलिए जनता के बीच में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ी है.

लखन कुमार सिंगला के समर्थकों का मानना है कि वह अगली बार विधायक जरूर बनेंगे और भारी वोटों से चुनाव जीतेंगे इसलिए उनके समर्थकों का भी जोश पहले से बढ़ गया है.

इसके अलावा क्षेत्र में खुदी सड़कों, खस्ताहाल सीवर तंत्र, गन्दगी, जलभराव आदि की समस्याओं से जनता में मौजूदा विधायक के प्रति नाराजगी बढ़ गयी है इसलिए लखन सिंगला को मौक़ा दिया जा सकता है.

फरीदाबाद: भीम बस्ती में किया गया किशोरी सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन

kisori-samman-yojna-program-bhim-basti-faridabad

फरीदाबाद, 02 मार्च। आज महिला एव किशोरी सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद शहरी परियोजना के भीम बस्ती में किया गया। 

एरिया से किशोरी लड़कियों, महिला तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मीरा ने लड़कियां और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छ रहने और गलत धारणाओं से दूर रहने के लिए कहा। 

सुपरवाइजर, सुनीता दहिया ने किशोरियों को जो बीपीएल परिवार से थी उनको सैनिटरी नैपकिन वितरित किए और कहा कि मासिक धर्म के दौरान लड़कियां शर्म ना करें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। 

महावारी के दौरान कोई भी समस्या आती है तो वह आशा वर्कर, एएनम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या स्कूल के अध्यापक व माता से सांझा करें।

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद, अग्रवाल धर्मशाला में किया हाल का शिलान्यास

vipul-goel-old-faridabad-aggrawal-dharmshala-hall

फरीदाबाद, 7 जनवरी: ओल्ड फरीदाबाद में पुलिस स्टेशन के सामने बनी बहुत पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में आज एक नए हाल के निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर समस्त अग्रवाल समाज की तरफ से मुख्य अतिथि के तौर पर विपुल गोयल जी को आमंत्रित किया । 

इस मौके पर शहर के सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अपने नेता का स्वागत किया और पुरानी यादों को फिर से ताजा करते हुए बताया कि उन्होंने शहर के लिए कितने अनगिनत काम किए हैं उन्होंने बताया कि शहर में उनके द्वारा  जो विकास कार्य करवाए हैं वह ऐसे हैं जो आज तक पहले किसी ने नहीं करवाए थे । उनके लिए  शहर हमेशा  उनके कराए गए कार्यों को याद रखेगा और मौका आने पर उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।

अग्रवाल समाज के प्रधान संत गोपाल गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि  धर्मशाला सभी वर्गों के इस्तेमाल के लिए है, जब भी कभी किसी भी प्रोग्राम में धर्मशाला का इस्तेमाल  शहर के  किसी भी समाज के किसी भी कार्यक्रम के लिए किया जाएगा, उसे शहर में सबसे कम कीमतों पर धर्मशाला का इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी । जिससे समाज के सभी वर्ग अपने छोटे-बड़े कार्यक्रम धर्मशाला में कर सकेंगे। 

vipul-goel-news

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि आज पद पर ना रहते हुए भी जो समाज और शहर के लोगों ने मुझे प्यार मान सम्मान दिया उसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं  और कहा कि मैं इस शहर का बेटा हूँ और मुझे यहां की सभी समस्याएं पता है अपने कार्यकाल के दौरान जितना काम मैं कर सका उसे पूरा करवाने का भी पर्यत्न हर समय करूंगा और शहर में जो विकास कार्य धीमे चल रहे हैं उन कामों को माननीय विधायक जी के साथ मिलकर और तेजी से करवाने का प्रयास करेंगे।  इसके अलावा फरीदाबाद शहर का कोई भी नागरिक परेशान है तो मैं उसके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं उपलब्ध था और हमेशा रहूंगा । 

इस मौके पर अग्रवाल समाज के प्रधान श्री संत गोपाल गुप्ता, पार्षद नरेश नंबरदार, सुरजीत आधाना, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, जेपी  अग्रवाल, विजय शर्मा, जवाहर् बंसल, राजकुमार राज, जय प्रकाश ब्लैक रोज वाले, कपिल पराशर, मुकेश शास्त्री, जवाहर ठाकुर, सतीश, महेश गुप्ता, सतीश जिंदल, अजय सोनी, शगुन चंद जैन, कपिल पाराशर, दिनेश जिंदल सुरेंद्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, रजनी महोर्, सुनीता देवी व् अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नेताओं ने नरक बना दी सेक्टर-10 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वॉर्ड-33 वालों ने बतायी अपनी परेशानी

faridabad-sector-10-ward-33-no-development-public-angry

फरीदाबाद, 6 जनवरी: फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया गया है लेकिन यहाँ कुछ स्मार्ट दिखता ही नहीं है, आज सेक्टर-10, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वार्ड-33 की जनता ने हमें बुलाकर अपनी परेशानी बताई।

जानकारी के लिए बता दें क़ि वार्ड-33 के पार्षद धनेश अधलखा हैं और फरीदाबाद-89 के विधायक नरेंद्र गुप्ता हैं,  फरीदाबाद लोकसभा के सांसद कृष्णपाल गुर्जर हैं.

जनता ने हमें अपनी पूरी कॉलोनी दिखाई, यहाँ पर करीब 5000 लोग  रहते हैं, कुछ वर्ष पहले सभी सड़कों को सीवर लाइन बनाने के लिए खोद दिया गया था, दो तीन साल हो गए लेकिन सड़कें नहीं बनायी गयी, मिटटी की सड़क अब दलदल बन गयी हैं, लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.

यहाँ इतनी  बुरी हालत है क़ि घर से बाहर निकलने ही पैर कीचड से सन जाता है, यहाँ कॉलोनी में पानी भी कम ही आता है जिसकी वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.

यहाँ के लोग पार्षद, विधायक और सांसद से पूरी तरह से निराश दिखे, जनता की उम्मीद टूटने लगी है, भाजपा सरकार से इन्हें बहुत उम्मीदें थीं लेकिन अब उम्मीदें टूटने लगी हैं. देखिये वीडियो - 

ओल्ड फरीदाबाद अहीरवाड़ा से आयी स्मार्ट सिटी की तस्वीरें, 2 साल से यही हाल

faridabad-old-ahirwada-area-no-development-work
 

फरीदाबाद, 3 जनवरी: फरीदाबाद को करीब 6 वर्षों से स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, जब स्मार्ट सिटी की घोषणा हुई थी तो शहर के लोग बहुत खुश हो गए थे, लोगों को लगा था कि जल्द ही फरीदाबाद शहर चमकने लगेगा, सभी रोड खूबसूरत हो जाएंगे, गलियां चमक जाएंगी और सीवर सिस्टम सही हो जाएगा।

फरीदाबाद कितना स्मार्ट बना है ये तो आप लोग जानते ही होंगे, ये तस्वीरें ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा मोहल्ले से आई हैं. 

आज सुबह से हल्की हल्की बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़क पर कीचड जमा हो गया है, लोगों को दलदल में से होकर गुजरना पड़ रहा है, करीब 2 साल पहले सीवर के लिए  सड़कों को खोद दिया गया लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, अधिकतर जगहों पर गलियां खुदी हुई हैं और फिर से इन्हें बनाया नही गया है.

युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पंकज सिंगला ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं का किया धन्यवाद

pankaj-singla-district-president-bjym-faridabad-news

फरीदाबाद, 4 दिसंबर: युवा भाजपा नेता पंकज सिंगला ने पार्टी में बड़ी छलांग लगाई है, उन्हें भाजपा में भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

पंकज सिंगला ने इस उपलब्धि के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद अदा किया है, उन्होंने कहा कि मुझपर भरोसा करके पार्टी ने मुझे यह मान सम्मान दिया है जिसे मैं जाया नहीं होने दूंगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दूंगा।

पंकज सिंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं का हमेशा मान सम्मान होता है, अब मैं फरीदाबाद में पार्टी को और मजबूत करूंगा और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाऊंगा।

Sector-15 A से BPTP रोड पर गड्ढों को भरने का काम शुरू

faridabad-sector-15-a-bptp-raod-news-in-hindi

फरीदाबाद, 23 नवंबर: सेक्टर 15A से BPTP रोड पर हर कदम पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को बहुत परेशानी होती है और ट्रैफिक जाम भी रहता है.

विधायक नरेंद्र गुप्ता का कहना है BPTP चौक से फायर ब्रिगेड सै.15A जगह जगह जो रोड टूटा पडा था उसे ठीक करने का काम शुरू करा दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद 89 विधानसभा में कई सड़कों पर गड्ढे हैं, इसी तरह के गड्ढे सेक्टर 12 कोर्ट वाले रोड पर हैं.

इस रोड पर रोजाना कई न्यायाधीश, बड़े बड़े अधिकारी आवागमन करते हैं लेकिन गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं, विधायक नरेंद्र गुप्ता को ये सभी रोड जल्द से जल्द ठीक करवाने चाहियें।

विधायक ने 8 महीनें पहले अपने नाम का पत्थर लगवाया, लेकिन रोड निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ

 old-faridabad-bhoon-colony-road-work-not-started-6-month

फरीदाबाद, 27 सितम्बर: नगर निगम से पैसा भी मिल जाता है लेकिन नेता लोग उसके बावजूद भी विकास का काम नहीं शुरू करवाते।

यह नजारा ओल्ड फरीदाबाद, भूण कॉलोनी का है, यहाँ पर एक गली में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने नाम का पत्थर 8 महीनें पहले ही लगा दिया लेकिन रोड निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है, इस काम के लिए 78.25 लाख रुपये भी नगर निगम की तरफ से मिल गए हैं उसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ.

यहाँ की जनता पिछले दो तीन वर्षों से परेशान है, पहले रोड़ तोड़कर सीवर लाइन डाली गयी, एक साल इसमें खर्च हो गए, अब रोड वैसे का वैसे छोड़ दिया गया है, जनता को आने जाने में बहुत परेशानी होती है.

old-faridabad-vidhansabha

देखिये MCF क्षेत्र के वार्ड - 23, सूर्या विहार पार्ट-2 का हाल, डेढ़ साल से खुदी है सड़क

 

फरीदाबाद, 11 सितम्बर:  फरीदाबाद नगर निगम ने 26 गाँवों को अपने दायरे में लेने का फैसला किया है लेकिन कई गाँवों में MCF का विरोध हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि अभी नगर निगम ने अपने क्षेत्र का विकास नहीं किया है, हर तरफ गन्दगी, सीवर समस्या, गंदे पानी की समस्या और टूटी सड़कों की समस्या है.

अगर  गौर किया जाए तो ये लोग सच बोल रहे हैं, फोटो में दिख रहा एरिया MCF क्षेत्र में आता है, वार्ड - 23, सूर्या विहार पार्ट - 2 का हाल आप खुद देख सकते हैं, यहाँ के लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले सीवर के लिए यह सड़क खोदी गयी थी जिसे आज तक बनाया नहीं गया है, क्षेत्र के लोगों की जिंदगी नरक बन गयी है.

यही हाल कई अन्य क्षेत्रों का भी है. पर्वतिया कॉलोनी, नंगला, ओल्ड फरीदाबाद सहित कई क्षेत्रों में ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. इन क्षेत्रों में भी सड़कें खोद दी गई हैं लेकिन कई महीनें बीत जाने के बाद भी सड़कों को फिर से नहीं बनाया गया है और ना ही सीवर सिस्टम दुरुस्त हो पाए जिसकी वजह से जगह जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दफ्तर पर निशुल्क कोरोना टेस्ट कैम्प का आयोजन

faridabad-ex-mla-vipul-goel-corona-test-camp-sector-16-office-news

फरीदाबाद, 10 सितम्बर: पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल द्वारा  दिनांक 9.09.2020 को ईएसआई सैक्टर-19 के ड़ाॅक्टरों की टीम के माध्यम से सागर सिनेमा, सैक्टर-16 स्थिति अपने कार्यालय पर कोविड़-19 चैकअप के लिए निःशुल्क कैम्प लगाया गया, जिसमें सैक्टर-16, 16ए, 17 व अन्य एरिया  से आये लोगों द्वारा अपना चैकअप करवाया। 

गोयल द्वारा कहा गया कि उनका उद्देश्य है कि पूरे हरियाणा में कोविड-19 के केस जिस तरह से बढ रहे थे उससे एक बहुत बड़ा संकट पूरे प्रदेश पर आ गया था, लेकिन मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश के प्रशासन ने जिस तरह कोरोना योद्वा बनकर इस महामारी के विरूद्व मुकाबला किया है उससे प्रदेश में आज शान्ति का माहौल है ओर आज के दिन मरीजों के ठीक होने का स्तर भी काफी उच्चतर है जोकि हमारे ड़ाॅक्टरों के लिए सम्मानीय है मै इसके लिए सभी मैड़ीकल से जुडे लोगों ओर विशेषतौर पर कोरोना योद्वाओं को बधाई देता हूॅं व आभार प्रकट करता हूॅं।

गोयल ने कहा कि एक बार पुनः यह सिद्व हुआ है कि किसी भी प्रकार की महामारी के विरूद्व लड़ने में भारत देश हमेशा से मजबूत रहा है। गोयल ने प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ओर देश के मजबूत स्तम्भ, यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी का भी धन्यवाद किया है कि उनके नेतृत्व में देश आज हर प्रकार से सुरक्षित है, जहाॅं बड़े-बड़े देशों ने इस महामारी के दौरान घुटने टेक दिये वहीं हमारे देश के मुखिया ने अपने सहज ओर उच्च स्तर के निर्णय समय पर लेकर देश को गर्त में जाने से रोका व सभी वर्गों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए सही समय पर जनहित में फैसले लिये। ऐसे महापुरूष यदा कदा ही जन्म लेते हैं ओर ये हमारा सौभाग्य है कि आज देश सुरक्षित हाथों में है।

गोयल ने कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान भी काफी स्वास्थय जाॅंच शिविर लगवाए थे, ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य है कि काफी लोग जानकारी के अभाव में प्राईवेट अस्पताल ओर लैब में टैस्ट करवाने जाते हैं, जहाॅं का खर्च वो वहन नही कर पाते ओर कुछ इस कारण अपना टैस्ट भी नही करवा पाते हैं, इसलिए उन्होने प्रयास किया कि लोग निःशुल्क अपना टैस्ट करवा लें जिससे उन्हे समय रहते अपनी बिमारी का पता लगकर उचित उपचार मिल सके। उन्होने इस महामारी के दौरान सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की।

MLA नरेंद्र गुप्ता की सफाई मशीन और फरीदबाद-89 की जनता की समस्या पर क्या बोले लखन सिंगला, पढ़ें

faridabad-congress-leader-lakhan-singla-bjp-mla-narendra-gupta

फरीदाबाद, 12 अगस्त।  फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा क्षेत्र की सफाई के लिए 2.5 करोड़ की लागत से खरीदी गई यूरोपियन स्वीमिंग मशीन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि विधायक महोदय यूरोपियन मशीन तो ले आएं, लेकिन इस मशीन को चलाएंगे कहां, क्योंकि फरीदाबाद की अधिकांश सडक़ें टूटी और गड्ढों में तब्दील है, ऐसे में इस मशीन को फरीदाबाद लाने का कोई औचित्य नहीं बनता, इससे अच्छा होता कि विधायक महोदय कोरोना काल में बेरोजगारी से जूझ रहे 100 युवाओं को नौकरी देते हुए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की सफाई में का जिम्मा सौंपते तो उसके कारगर परिणाम देखने को मिलते और अगर वह तीन वर्षाे तक काम करते, तब भी 2.5 करोड़ की राशि खर्च नहीं होती। इससे साबित होता है कि विधायक नरेंद्र गुप्ता को क्षेत्र की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है वह सिर्फ ए.सी. कार्यालय में बैठकर राजनीति करने वाले नेता है। 

सिंगला मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, फरीदाबाद विस क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला मुख्य रूप से मौजूद थे। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने भाजपाई की स्मार्ट सिटी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर भाजपा राज में कुछ नहीं हुआ, पूरा फरीदाबाद शहर खोदकर छोड़ दिया गया है,भूड कालोनी, राजा गार्डन, ठाकुरवाडा, चुंगी वाली कालोनी, गोपी कालोनी, पदम नगर आदि कई ऐसी कालोनियां है, जहां सीखों की झाड़ू से तो सफाई हो नहीं सकती, तो मशीन क्या सफाई करेगी। 

उन्होंने कहा कि इस मशीन के साथ-साथ भी आगे चलते हुए कई कर्मचारी झाडू लगाते है, ऐसे में अगर कर्मचारी ही झाडू लगाएंगे तो यह मशीन किस काम आएगी। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सैक्टरों के साथ-साथ कालोनियां, स्लम बस्तियां भी है, परंतु विधायक महोदय इस मशीन के द्वारा केवल सेक्टरों की सफाई करवाएंगे क्योंकि कालोनी या स्लम बस्तियों के लोगों ने विधायक महोदय को वोट नहीं दिए। 

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विधायक नरेंद्र गुप्ता यह बताएं कि स्मार्ट सिटी के नाम पर आज तक फरीदाबाद में कितना विकास हुआ है, सच्चाई यह है कि आज तक फरीदाबाद शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईट तक नहीं लगाई गई है। पिछले छह सालों के दौरान भाजपाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में हुए विकास कार्याे की रिपेयरिंग तक नहीं करवा पाए। 

इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा व रोहित सिंगला ने भी संयुक्त रूप से भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज क्षेत्र की जनता पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है, उन्हें पानी के नाम पर सीवरेज का गंदा जल उपलब्ध हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कोरोना महामारी के दौरान लोग भूख और बेरोजगारी से जूझ रहे है परंतु सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों ने उनकी सुध तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आगे दौड़ पीछे छोड़ वाली कहावत पर काम कर रही है और इस सरकार से अब हर वर्ग का मोहभंग हो चुका है और वह फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है।

ओल्ड फरीदाबाद में 'श्री प्रेम प्रकाश आश्रम' कर रहा 1000-1200 लोगों को भोजन की व्यवस्था

shri-prem-prakash-ashram-distribute-foods-1200-people-in-old-faridabad

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: श्री प्रेम प्रकाश आश्रम गोपी काॅलोनी चौक ओल्ड फरीदाबाद द्वारा रोजाना करीब 1000 से 1200 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है और कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.

आश्रम के लोगों ने बताया कि - सत्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा स्थापित एवं स्वामी किशोर प्रकाश जी महाराज द्वारा सींचित हमारा आश्रम इस संकट की घड़ी में सामान्य जन की सेवा के लिए भोजन व राशन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है।

प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार लाॅक डाउन का पालन करते हुए 1000-1200 लोगों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही साथ 200 से भी अधिक परिवारों को राशन प्रदान किया गया है। ये सेवा हमारे आश्रम द्वारा पिछले 1 महीने से 25 मार्च से निष्काम भाव से की जा रही है ।

Social distancing का पालन करते हुए खाना आश्रम में ही बनता है और pack होकर बँटने के लिए ओल्ड फरीदाबाद, bptp जाता है।

राशन वितरण की सेवा हर महीने आश्रम द्वारा पिछले 15 साल से की जा रही है साथ ही गरीबों व निम्न वर्ग के लोगों के लिए बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं भी चलती हैं.                                                                                                    

सब कुछ छोड़कर सिर्फ खाना बनाने, पैक करने और गरीबों को बांटने में लगे रहते हैं नेता लखन सिंगला

congress-leader-lakhan-singla-help-poor-food-during-lock-down

फरीदाबाद, 16 अप्रैल: फरीदाबाद-89 विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला अब सभी कामों को छोड़कर सिर्फ गरीबों का पेट भरने में लगे हैं, वे रोजाना 2500 लोगों का भोजन बनाते हैं, अपनी टीम के साथ लगकर खुद ही खाना पैक करते हैं और उसके बाद इलाके में जरूरतमंदों तक घर घर भोजन पहुंचाते हैं.

लखन सिंगला ने बताया कि हम लोग रोजाना 2600 पैकेट भोजन कॉलोनियों, स्लम बस्तियों और कच्ची कॉलोनियों  में दे रहे हैं, खाने में कभी दाल चावल, कभी कढ़ी चावल, कभी छोले चावल, कभी राजमा चावल दिया जाता है, अब हम पूरी सब्जी भी बनाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि इस काम में हमारी 45 टीमें लगी हुई हैं, हम लोगों ने पहले सर्वे किया और पता लगाया कि किन लोगों को राशन की जरूरत है,  उसके बाद हमने उन्हें राशन दिया, अब हम भोजन बनवाकर घर घर पहुंचा रहे हैं और आगे भी हमारा काम चलता रहेगा। भोजन के अलावा हम लोग मास्क, सैनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों को दे रहे हैं. देखें वीडियो - 

खुश हुए सफाईकर्मी, लखन सिंगला ने किया मान सम्मान, डॉक्टर और नर्सों की तरह बताया भगवान का रूप

lakhan-singla-give-respect-to-macf-safaikarmi-corona-virus-lock-down

फरीदाबाद, 11 अप्रैल: कोरोना वायरस की इस महामारी में जहां डाक्टर व पुलिस के कर्मचारी अपना सर्वच न्यौछावर कर रहे है वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी इस संक्रमण की परवाह न करते हुए अपने कत्र्तव्य का पूरे ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है। ऐसे ही सफाई कर्मचारियों को आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सम्मानित करके न केवल उनका हौंसला बढ़ाया बल्कि समाज के प्रति दिए गए उनकी योगदान की भी जमकर सराहना की। 

सिंगला ने नगर निगम के दरोगाओं सहित करीब 40 सफाई कर्मचारियों को शॉल, माला, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि सामग्री भेंट कर उन्हें कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि आज समूचे देश में कोरोना महामारी ने आतंक मचा रखा है, जीवन घरों में कैद होकर रह गया है, ऐसे नाजुक दौर भी सफाई कर्मचारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे है, यह जानते हुए भी यह बीमारी संक्रमण के जरिए एक से दूसरे मनुष्य को फैलती है, इसके बावजूद वह अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डाक्टर व पुलिस इस महामारी के दौर में अपने प्राणों की परवाह नहीं कर रहे, उसी प्रकार सफाई कर्मचारी भी एक सच्चे देशभक्त की तरह शहर की साफ-सफाई का जिम्मा उठाकर अपना फर्ज निभा रहे है और हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए और उनकी मदद करें। 

सिंगला ने कहा कि गत 25 मार्च से करीब 45 सदस्यीय उनकी टीम फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की कालोनियों, सेक्टरों, स्लम बस्तियों में जाकर गरीब, मजदूर व जरूरतमंद लोगों को जहां चावल, दाल व आटा इत्यादि वितरित कर रही है वहीं प्रतिदिन करीब 2 हजार लोगों को खाने के पैकेट भी दिए जा रहे है। इसके अलावा कई जगहों पर ब्रेड व दूध इत्यादि से लोगों का पेट भरने का काम किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करके किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का नहीं बल्कि गरीब व मजदूरों की सेवा करने का है और जिसे वह पूरी लग्र से करने में लगे है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, सुंदर माहौल, प्रियंका भारद्वाज, नितिन सिंगला, अमित कक्कड़, विजय कुमार, कर्मबीर खटाना, कपूर चंद अग्रवाल, आकाश सैनी, पंडित ओमप्रकाश, संजय सिंगला सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेसी नेता लखन कुमार ने ए.सी. नगर व कृष्णा कालोनी में बांटी गरीबों को खाद्य सामग्री

congress-leader-lakhan-singla-help-poor-during-corona-virus-lock-down

फरीदाबाद, 1 अप्रैल। देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के दौरान गरीब व जरूतमंद लोगों के समक्ष आ रही खाने-पीने की दिक्कतों को दूर करने के लिए अब कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा संभालना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने ए.सी. नगर और कृष्णा कालोनी में जाकर सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।

इस दौरान सिंगला ने आटा, चावल, दाल, तेल, ब्रेड, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित करते हुए लोगों को इस विपदा की घड़ी में लॉक डाऊन की पालना करने और सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। 

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके परिवार का हिस्सा है और संकट की इस घड़ी में वह लोगों के साथ खड़े है और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वह जमीनी नेता और और जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास करते है इसलिए वह अपने समर्थकों के साथ खुद कालोनियों, स्लम बस्तियों में जा रहे है और लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। 

उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है, लेकिन भारत अभी भी बेहतर स्थिति में है इसलिए हम सभी को इस बीमारी को यहां से चलता करने के लिए इसकी संक्रमित चेन को तोडऩा होगा और यह तभी संभव होगा, जब हम सब अपने परिवारों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहेंगे और सोशल डिस्टेंशिंग का पालना करेंगे। 

उन्होंने फरीदाबाद जिले की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान दें और देश को इस संकट से उभारने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, विजय कुमार, आकाश सैनी, नितिन सिंगला, ओमपाल सिंह, मोनू कुमार,  कर्मबीर खटाना, मोहन, गुड्डू कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

युवक बोला, पुलिस वाले ने इतना डंडा मारा, मेरा पैर टूट गया, लेकिन CCTV में कुछ और ही दिखा, VIDEO

faridabad-old-yout-fake-accused-police-men-beaten-cctv-exposed

फरीदाबाद, 28 मार्च: कुछ लोग पुलिस वालों पर झूठे आरोप लगा देते हैं, आज ओल्ड फरीदाबाद में भी एक युवक ने पुलिसकर्मी पर पीटने का आरोप लगाया लेकिन CCTV वीडियो में असलियत दिख गयी और लड़के के झूठ की पोल खुल गयी.

लॉक डाउन की वजह से पुलिस द्वारा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर के नाके लगाए गए हैं।

आज सुबह करीब 7.30 बजे, ओल्ड फरीदाबाद में  एमसीएफ दफ्तर के सामने भी  नाका लगाया गया था। एक 13/14  साल का लड़का स्कूटी चलाता हुआ एमसीएफ दफ्तर के पास पहुंचा। स्कुटी पर एक अन्य लड़का भी पिछे बैठा था,  बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो  भागने की कोशिश में वह स्कूटी सहित गिर गया। और पुलिसकर्मी को भी इसमें चोट लगी। 

 पुलिसकर्मी ने उसको उठाया और बाद में उसको हॉस्पिटल भिजवाया । 


पुलिसकर्मी पर बच्चे को शराब के नशे मे डंडे से पीटने के आरोप लगाए गए जोकि सरासर झूठे और निराधार थे। पुलिस कर्मी का मेडिकल भी कराया गया जो कि उसने शराब का  सेवन। नहीं कर रखा था।


पुलिस आयुक्त महोदय के संज्ञान में यह बात आई उन्होंने तुरन्त थाना प्रबंधक  ओल्ड को सीसीटीवी फुटेज चेक करने वह उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

सीसीटीवी फुटेज के मैं पाया गया कि एक नाबालिक 13 साल का लड़का उसके पीछे एक दूसरा और 17 साल का लड़का बैठा हुआ है और उस स्कूटी को थोड़ी तेजी से लेकर आ रहा है। नाके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो पुलिस को देख कर रुकने की बजाए  एक तरफ से भागने की कोशीश की और स्कूटी सहित गिर गया जिसकी वजह से ही उसे चोट लग गई। और पुलिसकर्मी को भी चोट लगी। पुलिसकर्मी ने  तुरंत उसे उठाया और चोट की वजह से बैठा  दिया। उसको हॉस्पिटल भिजवाया। जहां पर उसका भी इलाज चल रहा है। उचित कार्रवाई की जा रही है।

77 लाख का बिजली बिल, 6 महीनें से परेशान थे ताऊजी, खबर लगाने के बाद हुआ काम, 1104 Rs भरा बिल

faridabad-old-dhbvn-corrected-bilji-bill-77-lakh-to-1104-news-hindi

फरीदाबाद, 16 मार्च: 77 लाख रुपये का बिजली बिल पाने वाले सेक्टर 28 के बिजली उपभोक्ता को 6 महीनें तक परेशान करने वाले बिजली विभाग ने आखिरकार बिल सही कर दिया है लेकिन इसके लिए हमें खबर छापनी पड़ी. हमने दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर खबर छापी थी जिसके बाद बिजली विभाग ने मिनटों में पीड़ित उपभोक्ता का बिल सही कर दिया और 1104 रुपये किया। उपभोक्ता ने बिल भर दिया है.

corrected-bijli-bill-faridabad

यह पहला मामला नहीं है जब हरियाणा में किसी उपभोक्ता को लाखों रुपये का फर्जी बिल थमाया गया है, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन हरियाणा सरकार ऐसे निकम्मे, लापरवाह और अनपढ़ कर्मचारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती, गलती ये लोग करते हैं लेकिन सजा निर्दोष उपभोक्ता को भुगतनी पड़ती है और लोगों को कई कई महीनें दफ्तरों के चक्कर कटवाते हैं और उनका मानसिक उत्पीड़न करते हैं, कई लोग तो जनता से बदतमीजी से बात करते हैं.

सेक्टर 28 के रहने वाले सुरेंद्र कुमार सचदेवा को सितम्बर 2019 में 77 लाख रुपये का गलत बिल थमाया गया. तब से वह बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से सही बिल आज तक नहीं मिला, हर बिल में कोई ना कोई गलती कर दी जाती है और उन्हें बार बार दफ्तर के चक्कर कटवाए जाते हैं.

सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने बताया कि उनका अकाउंट उनकी पत्नी उषा रानी के नाम पर है, अकाउंट नंबर - 6149122857 है और बिल नंबर - 614914309113 था, जिसमें 77.18 लाख रुपये का बिल थमाया गया था.


उसके बाद सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने शुरू किये, लिखित शिकायत दी तो उनका बिल रिवाइज करके 3525 रुपये कर दिया गया लेकिन 2.30 लाख रुपये सरचार्ज फिर से जोड़ दिया गया जबकि इसे ख़त्म करना चाहिए था. यह बिल उन्हें 20 जनवरी 2020 को दिया गया.


इस बिल को सही करवाने के लिए सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने फिर से दौड़भाग शुरू की लेकिन बिल सही नहीं किया गया और मार्च को मिले बिल में सरचार्ज जोड़कर सिर्फ 36 यूनिट का बिल 8028 रुपये बनाया गया है. देखिये - 


सुरेंद्र कुमार सचदेवा का कहना है कि हर बिल में बिजली विभाग वाले गलती कर रहे हैं और वे जब दफ्तर के चक्कर काटते हैं तो बिल रिवाइज कर देते हैं लेकिन बिल पूरी तरह से सही नहीं करते ताकि अगली बार उन्हें फिर से ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर 19 में बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ें।

सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने बताया कि वह पिछले 6-7 महीनें से बिजली बिल पूरी तरह से सही करवाने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बिजली कर्मचारियों की गलती की सजा उन्हें दी जा रही है, उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि ऐसे लापरवाह, निकम्मे और जनता को परेशान करने वाले सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें।

होली के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला का जन्मदिन भी धूमधाम से मना रहे लोग: HBD

lakhan-kumar-singla-happy-birthday-10-march-2020-faridabad-news

फरीदाबाद, 10 मार्च: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और फरीदाबाद विधानसभा के कद्दावर नेता लखन कुमार सिंगला का  आज जन्मदिन है और इस अवसर पर उनके निवास पर फिर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सुबह से ही लखन सिंगला के आवास पर जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा है, उनके समर्थन और क्षेत्र के लोग दल बल के साथ उन्हें बधाई देने पहुँच रहे हैं.

आज होली का भी त्यौहार है इसलिए लखन सिंगला को अबीर गुलाल लगाकर जन्मदिन की बधाई दी जा रही है, एक ही दी लोग दो दो खुशियां मना रहे हैं.

आपको बता दें कि लखन कुमार सिंगला जिंदादिल नेता हैं और अपने क्षेत्र की जनता की हर संभव मदद करते हैं,  विधायक नहीं हैं उसके बावजूद भी जनता की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं. ऐसे नेताओं से लोग बहुत प्रेम करते हैं,