Followers

देखिये MCF क्षेत्र के वार्ड - 23, सूर्या विहार पार्ट-2 का हाल, डेढ़ साल से खुदी है सड़क

Faridabad Nagar Nigam MCF Ward 23 Surya Vihar Part 2 people complaint no development since 2 year

 

फरीदाबाद, 11 सितम्बर:  फरीदाबाद नगर निगम ने 26 गाँवों को अपने दायरे में लेने का फैसला किया है लेकिन कई गाँवों में MCF का विरोध हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि अभी नगर निगम ने अपने क्षेत्र का विकास नहीं किया है, हर तरफ गन्दगी, सीवर समस्या, गंदे पानी की समस्या और टूटी सड़कों की समस्या है.

अगर  गौर किया जाए तो ये लोग सच बोल रहे हैं, फोटो में दिख रहा एरिया MCF क्षेत्र में आता है, वार्ड - 23, सूर्या विहार पार्ट - 2 का हाल आप खुद देख सकते हैं, यहाँ के लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले सीवर के लिए यह सड़क खोदी गयी थी जिसे आज तक बनाया नहीं गया है, क्षेत्र के लोगों की जिंदगी नरक बन गयी है.

यही हाल कई अन्य क्षेत्रों का भी है. पर्वतिया कॉलोनी, नंगला, ओल्ड फरीदाबाद सहित कई क्षेत्रों में ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. इन क्षेत्रों में भी सड़कें खोद दी गई हैं लेकिन कई महीनें बीत जाने के बाद भी सड़कों को फिर से नहीं बनाया गया है और ना ही सीवर सिस्टम दुरुस्त हो पाए जिसकी वजह से जगह जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Lawyers

NIT Faridabad

Old Faridabad

Palwal

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. Now the condition of road condition of of Surya vihar part-2 is too bad and dengerous.coverup Electric wire is not available in Surya vihar , due to this public of this area is suffering too much . Hence, Govt should take immediate action.

    ReplyDelete