Followers

सेक्टरों और कॉलोनियों को छोड़िये, बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के बाहर भी साफ़-सफाई नहीं कर पाता MCF

Faridabad Nagar Nigam MCF no cleanliness outside Raja Nahar Singh Metro Station Ballabhgarh Faridabad

raja-nagar-singh-metro-station-ballabhgarh-faridabad-mcf-news

फरीदाबाद, 11 सितम्बर: इन दिनों फरीदाबाद नगर निगम के कामों का जनता मूल्यांकन कर रही है जिसमें नगर निगम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, जब से MCF ने 26 गाँवों को अपने दायरे में लेने का पत्र सार्वजनिक किया है तब से MCF के कामों पर और अधिक चर्चा चल रही है.

वैसे MCF किस तरह से काम कर रहा है और 40 वार्डों की क्या हालत है ये किसी से छुपा नहीं है. सेक्टरों और कॉलोनियों में नगर निगम ने किस तरह से काम किये हैं वह बारिश के दिनों में लोग देख चुके हैं.

फोटो में दिख रहा एरिया बल्लभगढ़ राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के बाहर का है. आप देख सकते हैं कि वर्ल्ड क्लास कहे जाने वाले मेट्रो स्टेशन के बाहर भी किस तरह की गन्दगी और कूड़ा कचरा फैला हुआ है.

अब आप खुद सोचिये, जब वर्ल्ड क्लास मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी गन्दगी है, जब MCF मेट्रो स्टेशन के बाहर साफ़ सफाई नहीं कर पा रहा है तो सेक्टरों और कॉलोनियों में MCF किस तरह से साफ़-सफाई करता होगा, इसका आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: