Followers

Showing posts with label Haryana. Show all posts

महंगाई पर नियंत्रण और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बंद किए गए 2000 के नोट: मंत्री अनिल विज

minister-anil-vij-gave-statement-on-2000-note

चंडीगढ़, 20 मई - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर होने के मामले में कहा कि सरकार द्वारा 2 हजार रुपए का नोट बंद करने का फैसला भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए, आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए और महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए लिया गया है

मंत्री विज ने कहा कि रो वही रहे हैं जिन्होंने नाजायज नोट इकट्‌ठे किए हुए हैं। यह नोट बंद नहीं किए बल्कि बदले जा रहे हैं। अगर आपके पास जायज नोट हैं तो आप बैंक में जाकर बदल सकते हो, किसी ने इसके लिए मना नहीं किया। अगर इसमें भी कोई रो रहा है तो वही रो रहा है, जिसने बोरियां भरी हुई है। उसको तकलीफ हो रही है। सरकार ने निर्देश दिया है कि जिसके पास दो हजार रूपए के नोट 20 हजार रुपए तक है, तो वह बैंक में जाकर बदलवा सकता है।

दीपेंदर हुड्डा ने दिया कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा

deepender-singh-hooda-resign-from-congress-spokesperson

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है, नामांकन भी हो चुका है और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम भी तय हो चुके हैं, अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला होगा। चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफे की वजह भी सामने आ गई है. दीपेंदर के साथ तीन और नेताओं ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है.

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। हम चाहते हैं कि यह चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष पद का) स्वतंत्र और निष्पक्ष हो, इसलिए हम इस्तीफा देकर स्वतंत्र रूप से खड़गे के लिए प्रचार करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा और नासिर हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा कि हम खड़गे के प्रचार में काम करना चाहते हैं। तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप अपने मौजूदा अधिकारिक पदों से इस्तीफा दे दें फिर जिसका भी प्रचार करना हो अपनी व्यक्तिगत हैसियत से करें। सम्भवतः इसीलिए इन तीनों नेताओं ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। नामांकन वापसी 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं, चुनाव इंचार्ज मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, हमें 20 फॉर्म मिले थे और वो फॉर्म सही है कि नहीं उसकी जांच आज हमने की थी। 20 में से 4 फॉर्म हस्ताक्षर और अन्य कारणों की वजह से रिजेक्ट हुए हैं। जिन लोगों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं उनका नाम नहीं बताऊंगा। 

PM मोदी ने किया 5G का शुभारम्भ, इन 13 शहरों में मिलेगी सर्विस, हरियाणा का भी एक शहर शामिल

pm-modi-launched-5G-in-delhi

एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। 5G तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा। 3 कंपनियां जो 5G सेवाओं का विस्तार करेंगी, इनमें Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel होगा।

5G की सर्विस अभी सिर्फ 13 शहरों में मिलेगी, इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी 5G की सर्विस मिलेगी।

बॉबी कटारिया को मिली अंतरिम जमानत

A-Delhi-court-grants-anticipatory-bail-to-Bobby-Kataria


बीच सड़क पर बैठकर शराब और हवाई-जहाज में बैठकर सिगरेट पीने वाले बॉबी कटारिया के लिए राहत भरी खबर है, दिल्ली की एक अदालत ने बॉबी कटारिया को अंतरिम जमानत दे दी है, स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करते हुए एक वीडियो वायरल होने के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत ने बॉबी कटारिया को अंतरिम जमानत दे दी है.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त को बॉबी कटारिया के खिलाफ स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी फ्लाइट में सिगरेट पीने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।

मामला दर्ज होने के बाद बॉबी कटारिया फरार चल रहे थे, अदालत ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था, बॉबी कटारिया देश छोड़कर फरार न हो जाए इसके लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. हालाँकि अब बॉबी को अंतरिम जमानत मिल गई है.  

CBI करेगी सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच

cbi-investigate-sonali-phogat-murder-case

हरियाणा की स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस की अब सीबीआई जांच होगी, जो मांग परिवार की तरफ से की जा रही थी आख़िरकार वो मांग पूरी हुई है, परिवार को शुरुवात से ही सोनाली फोगाट की रहस्यमई मौत पर शक था, जिसकी वजह से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, अब गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सोनाली फोगाट टिक-टॉक स्टार थी, भाजपा की नेता थी, जिंस्की गोवा में मौत हुई थी, वो भी रहस्यमई अंदाज में मौत हुई थी, पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला लेकिन बाद में मामला सीधे-सीधे ड्रग्स से जुड़ा साजिश का एंगल सामने आया. 

गोवा सरकार ने जानकारी दी है कि सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, हरियाणा सरकार और परिवार की मांग पर जांच सीबीआई को सौंपी गई है, आपको बता दें कि इस मामलें में आरोपी और पीड़िता हरियाणा से जुड़े हुए हैं, केस का दायरा हरियाणा, दिल्ली, गोवा और नोएडा, इन जगहों से जुड़ा हुआ है, सीबीआई एक ऐसी संस्था है जो पूरे देशभर में काम करके, पूरे मामलें को सुलझा सकती है. आपको बता दें कि इस मामलें में अबतक गोवा पुलिस कई बड़ी गिरफ्तारियां कर चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले महीनें गोवा के अंजुना इलाके में स्थित कर्लीज रेस्टोरेंट है में सोनाली फोगाट की रहस्यमई मृत्यु हो गई थी, सोनाली फोगट मृत्यु से पहले बेसुध अवस्था में अपने पीए सुधीर सांगवान और उनके साथी सुखविंदर के साथ दिखी थी, आरोप है कि दोनों ने सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया। ड्रग्स के ओवरडोज से सोनाली की हालत बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई.

बाहर निकल, बिल्कुल बाहर निकल...रेनू भाटिया और महिला पुलिस कर्मी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

heated-argument-between-renu-bhatia-and-female-police-officer

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया और एक महिला पुलिसकर्मीं के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये वीडियो कैथल का बताया जा रहा है, वीडियो में रेनू भाटिया महिला पुलिसकर्मीं को डांटते हुए कहती हैं कि 'बाहर निकल, बिल्कुल बाहर निकल', इतना ही नहीं विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी देती हैं, रेनू भाटिया का ये रवैया सोशल मीडिया पर किसी को पसंद आ रहा है तो किसी को खराब लग रहा है.

जानकारी के अनुसार, ' शुक्रवार ( 9 अगस्त ) को हरियाणा के कैथल में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी, इसी दौरान रेनू भाटिया ने महिला पुलिसकर्मीं को डांटते हुए बाहर जाने को कहा, वीडियो में रेनू भाटिया को कहते हुए सुना जा सकता है 'तुम उसे थप्पड़ मार सकती थी. तुमने लड़की का तीन बार (चिकित्सकीय) परीक्षण करवाया. बाहर निकल जाओ, तुम्हारे खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्यवाही होगी। 

महिला पुलिस अधिकारी ने जवाब देने का प्रयास किया तो रेनू भाटिया ने SHO से कहा, इसे बाहर ले जाओ. बाहर जाते-जाते महिला पुलिसकर्मीं ने कहा, हम यहां अपमानित होने के लिए नहीं आए हैं. इसके जवाब में भाटिया ने कहा, आप यहां लड़की की बेइज्जती के लिए आए हैं? नीचे देखें पूरा वीडियो।

बॉबी कटारिया की तलाश में जुटी दो राज्यों की पुलिस, कोर्ट ने जारी किया कुर्की का नोटिस

court-issues-attachment-notice-against-bobby-kataria

बॉबी कटारिया की तलाश में दिल्ली और उत्तराखण्ड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने बॉबी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, उसके बाद से ही पुलिस ने गिरफ़्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं, अब खबर मिल रही है कि कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी कर दिया है, अब अगर बॉबी कटारिया पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ तो उसके घर की कुर्की हो सकती है. कैंट पुलिस कुर्की का नोटिस चपकाने के लिए बॉबी कटारिया के घर के लिए रवाना हो चुकी है, आपको बता दें कि बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई का रहने वाला है. गौरतलब है कि बॉबी कटारिया के सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद उसपर मामलें दर्ज हुए. 

एक वीडियो उत्तराखण्ड का था, जिसमें बॉबी कटारिया बीच सड़क पर शराब पी रहा था, इस मामलें में उत्तराखण्ड पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया है, दूसरे वीडियो में बॉबी कटारिया हवाई-जहाज में सिगरेट पी रहा था, इस मामलें में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड हो गया है. बॉबी कटारिया देश छोड़कर फरार न हो जाए इसके लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस ने कहा, हमें गैर जमानती वारंट मिल गया है, अब हम जल्द ही उसे गिरफ्तार करेंगे। 

गोवा के जिस होटल में हुई थी हरियाणा की स्टार सोनाली फोगाट की ह्त्या, उसपर चलेगा बुल्डोजर

sonali-phogat-murder-case-update-news-in-hindi

हरियाणा की कलाकार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की ह्त्या मामलें में अब गोवा सरकार सख्त हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक, अब उस होटल पर बुलडोजर चलेगा जिसमें कथित तौर पर सोनाली फोगाट की ह्त्या हुई थी, इस होटल का नाम कर्लीज रेस्टोरेंट है, दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने इसी होटल में सोनाली को नशीला पदार्थ दिया था.

गोवा के अंजुना इलाके में स्थित यह वही कर्लीज रेस्टोरेंट है, जहां सोनाली फोगट मृत्यु से पहले बेसुध अवस्था में अपने पीए सुधीर सांगवान और उनके साथी सुखविंदर के साथ दिखी थी, आरोप है कि दोनों ने सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया। ड्रग्स के ओवरडोज से सोनाली की हालत बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई.

आपको बता दें कि पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक  एडविन नून्स को गिरफ्तार किया था, हालाँकि बुधवार को उत्तरी गोवा की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे दी। अदालत ने एक शर्त रखी कि एडविन नून्स चार्जशीट दाखिल होने तक अपने कर्लीज रेस्तरां में नहीं जाएंगे।  होटल की तरफ से वकील ने अपने बचाव में कहा कि कर्लीज रेस्टोरेंट को 40 साल हो गए हैं। 2017 की एक घटना को छोड़कर, कभी भी ड्रग जैसा आरोप नहीं लगा। अगर लोग बाहर से  में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं तो इसमें कर्लीज या उसके मालिक का क्या दोष है? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस होटल पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी का आरोप है. इसलिए कार्यवाही की जा रही है.

सड़क पर शराब और प्लेन में सिगरेट पीने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

non-bailable-warrant-issued-against-bobby-kataria

बीच सड़क पर बैठकर शराब और हवाई-जहाज में बैठकर सिगरेट पीने वाले बॉबी कटारिया अब मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं, बॉबी के खिलाफ कोर्ट द्वारा ग़ैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, वारंट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश में जुट गई है, दिल्ली पुलिस ने कहा, हमें गैर जमानती वारंट मिल गया है, अब हम जल्द ही उसे गिरफ्तार करेंगे। बॉबी कटारिया देश छोड़कर फरार न हो जाए इसके लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त को बॉबी कटारिया के खिलाफ स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी फ्लाइट में सिगरेट पीने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बॉबी कटारिया बीच सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था, वीडियो उत्तराखंड का था, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया है, जल्द ही उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया के घर पर कुर्की का नोटिस भी चिपका सकती है. आपको बता दें कि चन्द लाइक्स और व्यूज तथा पॉपुलैरिटी पाने के लिए बॉबी कटारिया ऐसी हरकतें करता रहता है, बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई का रहने वाला है. आपको बता दें कि कुछ सालों पहले बॉबी कटारिया ने फेसबुक लाइव पर पुलिसवालों को गाली दी थी, उस समय हरियाणा की क्राइम ब्रांच ने बॉबी को गिरफ्तार किया था और जो गिरफ़्तारी की तस्वीर सामने आई थी, उसे देखने के बाद लग रहा था कि पुलिस ने बॉबी की जमकर खातिरदारी की है.

हरियाणा की टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मृत्यु, 2019 में लड़ी थी विधानसभा चुनाव

tikt-tok-star-and-bjp-leader-sonali-phogat-death-in-goa

हरियाणा की टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि बीती रात हॉर्ट अटैक आने से 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की गोवा में मृत्यु हो गई, स्टॉफ के कुछ सदस्यों के साथ वह गोवा घूमने गई थी. सोनाली फोगाट भाजपा नेत्री भी थी, 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से चुनाव भी लड़ी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.


कारण बताइये IAS संजय जून जी, आपके खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट की कार्यवाही क्यों ना की जाय: HC

contempt-of-court-proceeding-against-ias-sanjay-joon-by-highcourt

फरीदाबाद, 3 अगस्त: फरीदाबाद डिवीज़न के कमिश्नर IAS संजय जून को अनंगपुर गाँव की जमीन के कंसोलिडेशन के एक मामले में पंजाब और  हरियाणा हाईकोर्ट से कारण बताओ नोटिस मिला है जिसमें पूछा गया है कि उनके खिलाफ Contempt of Court Act के तहत कार्यवाही क्यों ना शुरू की जाय। 

संजय जून की अनुपस्थिति में  हरियाणा के DAG पवन कुमार लोंगिया ने हाईकोर्ट का नोटिस प्राप्त किया और जवाब देने के लिए हाईकोर्ट से कुछ समय मांगा जिसके बाद अगली तारीख 22 अगस्त 2022 को निर्धारित की गयी है। 

अनंगपुर निवासी दिनेश भड़ाना और अन्य की तरफ से अधिवक्ता उमंग गोयल और तरंग गोयल हाईकोर्ट में पेश हुए। अधिवक्ता उमंग गोयल ने बताया कि फरीदाबाद डिवीज़न के कमिश्नर संजय जून ने हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित तय समयसीमा में मामले में एक्शन नहीं लिया इसीलिए उन्होंने संजय जून के खिलाफ Contempt of Court की कार्यवाही शुरू की है। 

आपको बता दें क़ि 29/11/2011 को हाईकोर्ट ने इस मामले में एक आर्डर पास किया था जिसमें कहा गया था कि दिनांक 9/12/2021 को IAS संजय जून के समक्ष पार्टियां पेश होंगी और उसके बाद तीन महीनें के अंदर संजय जून इस मामले में निर्णय देंगे। 

दिनेश भड़ाना और अन्य द्वारा हाईकोर्ट में यह मामला 29/11/2011 को पुट-अप किया गया था। 



फार्मेसी काउंसिल घूसखोरी कांड में BOSS की गिरफ्तारी के लिए दौड़-भाग जारी, HM से मिले शिकायतकर्ता

haryana-pharmacy-council-bribe-case-update

चंडीगढ़:  हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में घूसखोरी कांड में दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं और विजिलेंस की गिरफ्तार से बाहर हैं जिसमें BOSS भी शामिल हैं। BOSS की गिरफ्तारी मुश्किल लग रही है क्योंकि उन्हें दो विभागों का चेयरमैन ऐसे ही नहीं बनाया गया है, उनकी पहुँच बहुत ऊपर तक है। काउंसिल के पूर्व सदस्य इस मामले में BOSS की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री अनिल विज से भी मिल चुके हैं। 

सामने आयी एक चिट्ठी - हुए कई खुलासे

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें उन्होंने लगभग तीन महीने पहले साफ कर दिया था कि काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए 50 से 80 हजार रिश्वत वसूली जा रही है। सदस्यों की चिट्ठी को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रद्दी की टोकरी में फैंक दिया था। मामले में एक जांच करवाकर कोई कार्रवाई नहीं की। 

कौंसिल के सदस्य रविंद्र चौपड़ा, पूर्व रजिस्ट्रार एवं सदस्य अरुण पराशर, सुरिंद्र सालवान, पंचकूला सेक्टर 10 निवासी भाजपा नेता बीबी सिंगल, पूर्व प्रधान कृष्ण चंद गोयल की हस्ताक्षरयुक्त यह चिट्ठी काउंसिल की पूरी कलई खोल रही है। इस चिट्ठी में सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स पर हस्ताक्षर करने वाले BOSS की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। 

चिट्ठी में कहा गया था BOSS ने पूरे काउंसिल कार्यालय को अपने कब्जे में ले रखा है। कोई भी कर्मचारी उनकी इजाजत के बिना एक भी फाइल प्रोसेस नहीं करता। काउंसिल में आने वाली डाक, डायरी से लेकर नई रजिस्ट्रेशन एवं रिन्यूवल का पूरा काम BOSS ने दो महिला कर्मचारियों को सौंप दिया है, जोकि काउंसिल के किसी भी सदस्य की बात नहीं सुनती और जब भी उनसे किसी फाइल के बारे में पूछा जाता है, तो एक ही जबाव मिलती है कि BOSS से बात करो। इन सदस्यों ने स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की थी। हरियाणा के फार्मासिस्ट प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि फार्मेसी काउंसिल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने वाले BOSS और उनके साथियों को तुरंत प्रभाव से उनके पद एवं सदस्यता से बर्खास्त करके 6 साल तक उनके दोबारा चुनाव लडऩे पर भी रोक लगाई जाए।

BOSS और उनके साथी ही करते थे बैंक आपरेट

काउंसिल के सदस्यों अरुण पराशर, बीबी सिंगल, केसी गोयल, रविंद्र चौपड़ा, सुरिंद्र सालवान ने बताया कि BOSS को हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद के सदस्य के रूप में नामित होने के बाद 17 मार्च 2020 के बाद अध्यक्ष के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया था। राज्य सरकार के अनुसार BOSS को 17 मार्च 2020 के बाद से अध्यक्ष, हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है, इसलिए तब से अध्यक्ष के रूप में अवैध तौर पर काबिज हैं। 

2019 से 2020 तक बड़ी अनियमितताएं बरती

वर्ष 2019 से 2020 तक, लगभग 18 महीनों तक, उन छात्रों का कोई पंजीकरण नहीं हुआ, जो हरियाणा राज्य के बाहर से बारहवीं/फार्मेसी उत्तीर्ण हैं। आवेदकों के कई अभ्यावेदन के बावजूद 2019 से नए पंजीकरण के लिए कई आवेदन लंबित हैं, इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कई बार आवेदकों को बिना कोई कारण बताए आवेदन प्राप्त करना बंद कर दिया जाता है, जिससे उन्हें परेशान किया जाता है और इस प्रकार नौकरियों के लिए कीमती समय और अवसरों को खो दिया जाता हैै। BOSS अपनी मर्जी से कार्यालय चला रहे हैं। कई सीएम विंडोज़ पर शिकायतें दर्ज की गई हैं, लेकिन कोई जबाव नहीं दिया।  

खूब भ्रष्टाचार किया गया

अरुण पराशर, बीबी सिंगल, सुरेंद्र सालवान, केसी गोयल ने अपने ब्यानों में बताया है कि हरियाणा में राज्य फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत होने के लिए 50 हजार से 80 हजार रुपये रिश्वत के रूप में देने पड़ते हैं, खासकर उन छात्रों को जिन्होंने हरियाणा राज्य के बाहर से बारहवीं/ फार्मेसी पास की है। 20 मार्च 2022 को हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने भ्रष्ट आचरण की ओर इशारा करते हुए फार्मेसी काउंसिल के कामकाज पर अपनी नाराजगी दर्ज करते हुए एक आदेश पारित किया था। रिकॉर्ड सीधे करने के लिए या कभी-कभी अदालतों के हस्तक्षेप पर छात्रों का नया पंजीकरण किया जाता है, लेकिन भेजा नहीं जाता है, केवल चयनित आवेदकों को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, बाकी को कार्यालय में रखा जाता है।

आपको बता दें कि BOSS फरार रहकर अपने बचाव का उपाय ढूंढ रहे हैं और कुछ मीडिया चैनलों के जरिये खुद को पाक साफ़ साबित करने का प्रयास कर रहे हैं, बॉस की तरफ से जब भी कोई बयान या स्पस्टीकरण आएगा हम आपको जरूर बताएंगे।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा नेता वरुण गाँधी ने हरियाणा भाजपा सरकार को एक साथ घेरा

varun-gandhi-and-deepender-singh-hooda-attack-haryana-bjp-sarkar-for-unemployment
 

फरीदाबाद: कहने को तो वरुण गाँधी भाजपा सांसद हैं लेकिन आजकल वह कांग्रेस के सुर में बोल रहे हैं, इसका कारण यह भी हो सकता है कि इस बार मोदी सरकार ने उनकी माँ मेनका गाँधी को केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाया और वरुण गाँधी को भी कोई बड़ा पद नही दिया गया। 

अब वरुण गाँधी केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा भाजपा सरकार के पीछे पड़ गए हैं जिसमें उनका साथ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी दिया है और दोनों ने एक साथ हरियाणा सरकार को घेरा है। 

पहले वरुण गाँधी ने एक अखबार की खबर को कोट करते हुए लिखा - आंकड़े झूठ नहीं बोलते! देश की बेरोजगारी दर 7.8%, हरियाणा की बेरोजगारी दर 30.6%, 19 साल का हर दूसरा युवा बेरोजगार। प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार पद खाली। अग्निवीर युवा 4 वर्षों के बाद बेरोजगारी के इन्हीं आंकड़ों का हिस्सा बन जाएँगे।युवा बेरोजगारी के आंकड़ें या देश का भविष्य?

उसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हीं की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा - हुड्डा सरकार के दौरान प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार सृजन, खेल-खिलाड़ी, खेती व खुशहाली में नंबर 1 हरियाणा को BJP-JJP ने बेरोजगारी, नशा, अपराध, महंगाई, किसान-युवा-ग़रीब पर अत्याचार समेत हर नकारात्मक पैमाने में नंबर 1 बना दिया है। क्योंकि हरियाणा में हरियाणवी विरोधी सरकार है।


पकड़ा गया दीन मुहम्मद, नकली दरोगा बनकर करता था चोरी-डकैती, ड्रग-तस्करी, नकली नोट जैसे अपराध

avt-hathin-palwal-police-arrested-fake-police-sub-inspector-criminal-deen-muhammad

Palwal News: पलवल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, नकली दरोगा बनकर चोरी डकैती, ड्रग तस्करी जैसे दर्जनों अपराधों को अंजाम देने वाले दीन मुहम्मद नामक आरोपी को पकड़ा गया है और आरोपी को रिमांड में लेकर अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा। 

AVT हथीन प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई में उनकी टीम लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफल चली हुई है। इसी कड़ी में गत दिनांक 3 जुलाई 2022 को स्टाफ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सतपाल सिंह की टीम के साथ पड़ताल जुराइम गस्त बुराका रोड़ नहर पुल हथीन मोजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके पास काफी नकली नोट है जो उतर प्रदेस पुलिस का नकली परीचय पत्र वा वर्दी रखता ह ताकि नकली नोट आसानी से चलाये जा सके लोग उस पर सक ना करें जो अब नकली नोटों सहित वा वर्दी सहित नोटों को चलाने के लिये मोटरसाइकिल न० HR 14 Q 3873 पर गाव बुराका की तरफ जाएगा सूचना के आधार पर तुरंत नाका बन्दी शरू की गई जो कुछ देर बाद एक व्यक्ति सफेद रंग की टीसर्ट वा वर्दी वाले लाल रंग के जुते पहने हुये वा मोटरसाइकिल न० HR 14 Q 3873 पर हथीन शहर की तरफ से आता दिखाई दिया जिसने सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर अपनी मोटरसाइकिल को एक दम वापिस मोड़ने लगा जिस को बमुश्किल काबू किया गया।

*आरोपी की पहचान दीन मोहम्मद उर्फ दीनू पुत्र सोदान वासी बैसी जिला नुह हाल जलेबखां कालोनी हथीन जिला पलवल के रूप में हुई*

आरोपी से बरामद थेला रंग सफेद की मन तलासी मे एक खाखी रंग की वर्दी पेंट सर्ट वा लाल रंग की बेल्ट मिली बेल्ट पर राजस्थान पुलिस का बेज लगा हुआ जो सर्ट के दोनों सोलडरो पर तीन-3 स्टार वा निचे कंधे पर राजस्थान पुलिस का बेज लगा वा बाएँ कंधा पर उतरप्रदेस पुलिस का लोगो लगा हुआ मिला वा आरोपी से बरामद  काले रंग का पर्स में चार नोट 500 के 16 नोट 200 के 6 नोट 100 के 7 नोट 50 के कुल 6150 रुपए नकली नोट बरामद हुए वा एक उतर प्रदेस पुलिस का नकली परीचय जिसके उपर रामअवतार यादव सिविल इंस्पेक्टर लिखा हुआ वा दूसरी तरफ रामेस्वर यादव फेसलाबाद जिला बुलंद शहर लिखा हुआ जिस पर वर्दी में एक फोटो आरोपी दिन महोम्द का लगा हुआ मिला। इसके अलावा आरोपी  मोटरसाइकिल के कोई दस्तावेज पेस नही कर सका। मोटरसाइकिल न० HR 14Q 3873 मार्का हीरो, नकली रुपयों वा नकली परीचय पत्र, आधार कार्ड, वर्दी,जूतों,बेल्ट,जुराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन में मामला मुकदमा न० 256 दिनांक 03/07/2022 जुर्म  170/420/467/468/471/489B IPC थाना हाथिन जिला पलवल पंजीबद्ध किया गया।

आगे जानकारी देते हुए प्रभारी AVT ने बताया कि आरोपी  के विरुद्ध लूट डकैती मादक पदार्थ तस्करी अवैध हथियार रखना चोरी आदि 1 दर्जन से अधिक संगीन मामले होने बारे हारियाणा, उतर प्रदेश,राजस्थान वा देहली का अपराधिक रिकार्ड है, जिनका विवरण इस प्रकार है-

(1) मु० 509 /17 जुर्म 420/504/506IPC थाना कोसी कला जिला मथुरा(PO)

(2)मु० 538 /17 जुर्म NDPS ACT थाना कोसी कला जिला मथुरा

(3)मु० 539 /17 जुर्म Ar Act थाना कोसी कला जिला मथुरा

(4)मु० 285 /17 जुर्म 323/420/506IPC थाना छाता जिला मथुरा

(5)मु० 83/99 जुर्म 394/411/34 IPC थाना कोसी टपुकड़ा राजस्थान(PO)

(6)मु० 132 /14 जुर्म 468/411/IPC&A Act थाना सपैशल सैल देहली

(7)मु० 275 /93 जुर्म 392/IPC &A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)

(8)मु० 422/93 जुर्म 395/307 186/353 IPC & A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)

(9) मु० 423 /93 जुर्म A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)

(10)मु० 40 /14 जुर्म 379/IPC  थाना महरोली देहली 

(11)मु ० 170 /97 जुर्म  &A Act थाना सदर गुडगाँव 

(12)मु० 341 /97 जुर्म  A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद।

वाइस चेयरमैन तो पकडे गए, क्या चेयरमैन धनेश अधलखा भी होंगे गिरफ्तार, जानिये क्या लिखा है FIR में

fir-against-dhanesh-adhlakha-haryana-state-pharmacy-council-chairman
 

फरीदाबाद, 3 जुलाई: हरियाणा स्टेट फॉर्मेसी कॉउंसिल के चेयरमैन धनेश अधलखा, वाइस चेयरमैन सोहन लाल कैंसल, रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा और इनके कथित दलाल सुभाष चंद्र अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और वाइस चेयरमैन सोहन लाल कैंसल की गिरफ्तारी भी हो गयी है। अब फरीदाबाद के पार्षद और चेयरमैन धनेश अधलखा पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। 

हर कोई जानना चाहता है  कि धनेश अधलखा और अन्य तीनों पर मुकदमा क्यों दर्ज हुआ है। हम आपको FIR की कॉपी दिखा रहे हैं जिसमें आप पूरा मामला पढ़ सकते हैं - 




FIR में लिखा है कि फार्मासिस्टों का लाइसेंस करने के नाम पर सुभाष कुमार अरोड़ा लोगों से 65000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक लेता था और ऐसा करके सर्टिफिकेट पर चेयरमैन धनेश अधलखा, वाइस चेयरमैन सोहनलाल कंसल और रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा का सिग्नेचर करवा कर देता था, FIR में दो लोगों से रिश्वत लेने का जिक्र है। इनके खिलाफ काफी दिनों से जांच चल रही थी और मुख्यमंत्री के संज्ञान ने भी ये मामला लाया गया था जिसके बाद अब कार्यवाही हो रही है। इस मामले में आगे जो भी होगा पाठकों को अपडेट किया जाएगा। इस मामले में अभी तक पार्षद धनेश अधलखा और अन्य आरोपियों की तरफ से कोई बयान या सफाई नहीं आयी है। इनके स्पष्टीकरण का भी इन्तजार है। 

हरियाणा नगर परिषद् चुनाव में 'AAP' की सभी 18 सीटों पर करारी हार, कई पर जमानत जब्त

aap-loses-all-18-seats-in-haryana-municipal-council-elections

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बड़े-बड़े दावे करने वाली 'आम आदमी पार्टी' को हरियाणा निकाय चुनाव में करारा झटका लगा है, हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हुआ था, नगर परिषद् की सभी 18 सीटों पर 'आम आदमी पार्टी' की करारी हार हुई है, कई सीटों पर AAP उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है. 18 नगर परिषदों में भाजपा ने 10 सीटें जीती, 6 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की, 1 सीट पर जजपा और एक सीट पर इनेलो ने जीत हासिल की.

सभी 18 नगर-परिषदों पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची।

  1. गोहाना - रजनी विरमानी, भाजपा
  2. जींद - अनुराधा सैनी, भाजपा।
  3. झज्जर - जिले सिंह, भाजपा।
  4. बहादुरगढ़- सरोज, भाजपा। 
  5. चरखी-दादरी - बख्शीराम सैनी, भाजपा।
  6. सोहना - अंजू, भाजपा।
  7. फतेहाबाद - राजेंद्र सिंह, भाजपा।
  8. कालका - कृष्णलाल लाम्बा, भाजपा।
  9. कैथल - सुभी गर्ग, भाजपा।
  10. पलवल- डॉ यशपाल, भाजपा।
  11. नारनौल - कमलेश, निर्दलीय
  12. हाँसी - प्रवीण अल्लावधी, निर्दलीय।
  13. नरवाना - मुकेश रानी, निर्दलीय।
  14. भिवानी - प्रीती चौहान, निर्दलीय।
  15. टोहाना - नरेश कुमार, निर्दलीय 
  16. होडल - इंद्रेश कुमारी, निर्दलीय।
  17. नूंह - संजय कुमार, जजपा।
  18. मंडी डबवाली - टेकचंद छाबड़ा, इनेलो।

आपको बता दें कि जब चुनाव आयोग ने हरियाणा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था तब AAP के बड़े नेताओं ने दावा किया किया था कि पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी और इसके बाद विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके पंजाब की तरह हरियाणा में सरकार बनाएगी, फिलहाल हुआ इसका उल्टा, 18 नगर परिषदों में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला। इस हार से AAP को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में सुशील गुप्ता पार्टी के प्रभारी थे लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके.

अग्निपथ योजना: अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में मिलेगी नौकरी, CM खटटर ने की घोषणा

agniveers-will-get-jobs-in-haryana-government-announce-cm-khattar

भारतीय सशस्त्र सवाल बलों में चार साल की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि 4 साल देश की सेवा कर रिटायर होने वाले अग्निवीर क्या करेंगे? क्या 4 साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे? ऐसे उठ रहे तमाम सवालों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने घोषणा की है कि अग्निवीरों को हरियाणा सरकार में गारंटी के साथ नौकरी मिलेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं घोषणा करता हूँ कि 'अग्निपथ योजना' के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी। सीएम खटटर के इस ऐलान के बाद अग्निवीर बनने का सपना देख रहे हरियाणा के युवाओं को जरूर ख़ुशी मिली होगी। हालाँकि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले सभी अग्निवीरों को 4 साल बाद रिटायर नहीं किया जाएगा। 25% अग्निवीरों को सेवा विस्तार मिलेगा।

आपको बता दें कि देशभर में 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। इस अधिसूचना में भर्ती रैली के लिए सभी जरूरी जानकारी दी गई है। भारतीय सेना द्वारा जारी की गई अधिसूचना को https://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, जून में होंगे नगर-निकाय चुनाव, जानिए फरीदाबाद में कब होंगे इलेक्शन

haryana-civic-and-municipal-election-update

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग आयुक्त धनपत सिंह सोमवार ने46 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी। चुनाव 19 जून को 7 से 6 बजे तक होंगे और मतगणना 22 जून को होगी। अबकी बार मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है। फरीदाबाद, बाढढा, बादली और सीवन की वोटर लिस्ट का काम शुरू हो रहा है। इसलिए इसमें दूसरे फेज में चुनाव होंगे। इलेक्शन कमिश्नर धनपत सिंह ने बताया कि मेयर पद का चुनाव सीधा होगा। पुरुषों के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है। जबकि एससी महिला और सामान्य महिला के लिए शेक्षणिक योग्यता आठवीं पास है। 

धनपत सिंह ने बताया कि 30 मई से नोमिनेशन शुरू होगा। जो कि 4 जून तक चलेगा। इसके बाद 6 जून ताके स्क्रूटनिंग होगी। 7 जून को नोमिनेशन वापस लिया जा सकता है। 19 जून को वोटिंग होगी और 22 जून को मतगणना होगी। आयोग ने बताया कि 4 हजार ईवीएम भेजी गई और चेकिंग की गई। करीब दस हजार कर्मचारी चुनाव में भाग लेंगे। जबकि पुलिस बल की संख्या अलग से होगी। 

मेयर पद के लिए पिंक बेल्ट पेपर और मेंबर के लिए वाइट पेपर यूज किया जाएगा। बता दें कि नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सरकार ने इस बार मेयर का सीधा चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी की थी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने की घोषणा की थी।सरकार के इस फैसले को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन मामला निपटाते हुए 17 मई को हाईकोर्ट ने प्रदेश में चुनाव करवाने को हरी झंडी दे दी थी। करीब 51 नगर परिषद व नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इनकी वार्ड बंदी भी हो चुकी है।

इनके निकायों में होंगे चुनाव

गोहाना, होड़ल, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली।





फरीदाबाद पहुंचे हुड्डा प्रचंड भीड़ देखकर हुए गदगद, बोले- हरियाणा बदलाव की तरफ करवट ले चुका है

vipaksh-aapke-samaksh-rally-in-faridabad

फरीदाबाद में आज कांग्रेस ने 'विपक्ष आपके समक्ष' नाम से रैली आयोजित की, रैली का आयोजन बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दशहरा ग्राउंड में हुआ, इस रैली में जिले के कांग्रेसी लगभग एकजुट दिखे। रैली में 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उससे ज्यादा भीड़ आ पहुंची, प्रचंड भीड़ देखकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमकर गरजे, उन्होंने कहा कि हरियाणा बदलाव की तरफ चल चुका है, करवट ले चुका है।

'विपक्ष आपके समक्ष' रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिजली की समस्या, टूटी सड़कें समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर राज्य की खटटर सरकार पर जमकर हमला बोला।

 

 इस रैली में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे, दीपेंद्र हुड्डा ने रैली को सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उठाया। दीपेंद्र ने फरीदाबाद में मेट्रो और अन्य विकास कार्यों का श्रेय भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार को दिया। ऊपर देखें वीडियो।

झल्लाए कुलदीप बिश्नोई बोले, राहुल गाँधी जी से मांगूंगा जवाब फिर उठाऊंगा अगला कदम

kuldeep-bishnoi-sad-not-made-haryana-congress-president 

फरीदाबाद, 28 अप्रैल: कांग्रेसी नेता और विधायक कुलदीप विश्नोई बहुत दुखी हैं और ट्विटर पर उन्होंने दुःख व्यक्त किया है, बात ये है कि वह हरियाणा कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहते थे लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ. उन्होंने ट्विटर पर लिखा - साथियों, आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूँ। आपका अपार प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूँ। आपकी तरह ग़ुस्सा मुझे भी बहुत है।लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना माँग लूँ, हमें कोई कदम नहीं उठाना है।अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें।

 आपको बता दें कि हरियाणा में एक अध्यक्ष और तीन कार्यकारी अध्यक्ष सहित 4 अध्यक्ष बनाये गए हैं जबकि कुलदीप विश्नोई को कुछ भी नहीं बनाया गया. वह एक कद्दावर नेता माने जाते हैं, उन्होंने इससे पहले हरियाणा जनहित कांग्रेस नामक पार्टी का गठन भी किया था जिसका विलय कांग्रेस में कर दिया।

होडल से हारे नेता को बनाया गया हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

आपको बता दें कि होडल विधानसभा सीट से हारे कांग्रेस नेता उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि श्रुति चौधरी, रामकिशन गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जाति समीकरण को देखकर कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए हैं।