Followers

वाइस चेयरमैन तो पकडे गए, क्या चेयरमैन धनेश अधलखा भी होंगे गिरफ्तार, जानिये क्या लिखा है FIR में

FIR Against Faridabad Parshad Dhanesh Adhlakha who is also Chairman of Haryana State Pharmacy Council

fir-against-dhanesh-adhlakha-haryana-state-pharmacy-council-chairman
 

फरीदाबाद, 3 जुलाई: हरियाणा स्टेट फॉर्मेसी कॉउंसिल के चेयरमैन धनेश अधलखा, वाइस चेयरमैन सोहन लाल कैंसल, रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा और इनके कथित दलाल सुभाष चंद्र अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और वाइस चेयरमैन सोहन लाल कैंसल की गिरफ्तारी भी हो गयी है। अब फरीदाबाद के पार्षद और चेयरमैन धनेश अधलखा पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। 

हर कोई जानना चाहता है  कि धनेश अधलखा और अन्य तीनों पर मुकदमा क्यों दर्ज हुआ है। हम आपको FIR की कॉपी दिखा रहे हैं जिसमें आप पूरा मामला पढ़ सकते हैं - 




FIR में लिखा है कि फार्मासिस्टों का लाइसेंस करने के नाम पर सुभाष कुमार अरोड़ा लोगों से 65000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक लेता था और ऐसा करके सर्टिफिकेट पर चेयरमैन धनेश अधलखा, वाइस चेयरमैन सोहनलाल कंसल और रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा का सिग्नेचर करवा कर देता था, FIR में दो लोगों से रिश्वत लेने का जिक्र है। इनके खिलाफ काफी दिनों से जांच चल रही थी और मुख्यमंत्री के संज्ञान ने भी ये मामला लाया गया था जिसके बाद अब कार्यवाही हो रही है। इस मामले में आगे जो भी होगा पाठकों को अपडेट किया जाएगा। इस मामले में अभी तक पार्षद धनेश अधलखा और अन्य आरोपियों की तरफ से कोई बयान या सफाई नहीं आयी है। इनके स्पष्टीकरण का भी इन्तजार है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: