Followers

Showing posts with label Prithak News. Show all posts

चंडीगढ़ से बड़ी खबर- NIT-86 से यशवीर डागर और पृथला से टेकचंद शर्मा BJP की टिकट के प्रमुख दावेदार

yashveer-dagar-main-contender-for-bjp-ticket-from-nit-86

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 जीतने के लिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में अपने रणबांकुरों का पैनल बना लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए तो पार्टी के पास केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एकमात्र प्रत्याशी हैं लेकिन गुर्जर को लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों पर मजबूत करने वाले प्रमुख नेताओं का पैनल भी पार्टी ने एक तरह से तय कर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार सुबह फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों के जिन नेताओं को बुलाया, उन्हें पहले से यह आदेश थे कि वे अपने क्षेत्र में लंबित कार्यों की सूची चंडीगढ़ लेकर आएं। चंडीगढ़ पहुंचे इन नेताओं के कहने पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद इन नेताओं द्वारा दी गई विकास कार्यों की प्राथमिकता दे दी। 

राजनीति में संकेत बहुत कुछ कहते हैं... 

2008 में फरीदाबाद की तत्कालीन उपायुक्त डाक्टर जी.अनुपमा के कार्यालय से जब मैंने तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी रघुबीर तेवतिया को एक घंटे की मीटिंग के बाद बाहर निकलते देखा तो मन में जिज्ञासा थी कि तेवतिया ने एक घंटे में उपायुक्त से क्या चर्चा की। बाहर निकले तेवतिया ने अपने भोले अंदाज में बता दिया, अजी कुछ नहीं साहब, कुछ काम थे लोगों के, वे ही डीसी साहिबा को बताए हैं। अब जब डीसी साहिबा से तेवतिया के मिलने का कारण पूछा तो बोलीं- ये तेवतिया क्या वास्तव में सीएम साहब के इतने ज्यादा नजदीकी हैं कि उन्होंने इनसे परिसीमन के बाद नए बने पृथला क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की सूची मांगने का आदेश दिया था। हम समझ गए हुड्डा ने तेवतिया को पृथला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाने का मन बना लिया था। यही हुआ। इसलिए हम सीएम मनोहर लाल आैर भाजपा के इस इशारे को समझ रहे हैं। 

नेता खुद नहीं गए बल्कि सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने बुलावा भेजा 

मुख्यमंत्री की तरफ से चंडीगढ़ के लिए विधानसभा अनुसार  बुलावा सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने दिया। फरीदाबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों से चार-चार और पलवल जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच नेताओं को बुलाया गया था। 

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चलते सीएम से मिलकर निकल गए कृष्णपाल 

चंडीगढ़ में इस मीटिंग से पहले ही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे क्योंकि संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चलते पार्टी संगठकों का आदेश दिल्ली में रहने का था। वैसे चंडीगढ़ से बुलावा तिगांव क्षेत्र के लिए गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी को  भी पहुंचा था लेकिन देवेंद्र भी चंडीगढ़ नहीं पहुंचे। असल में देवेंद्र वहां नहीं पहुंचते हैं जहां उनके पिता होते हैं। 

कड़ा होगा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में टिकट का मुकाबला 

वैसे तो अभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को लेकर कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन 

एक विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ चार या पांच नेताओं को चंडीगढ़ बुलाना और फिर उनसे क्षेत्र के विकास कार्य करवाने के लिए सुझाव लेने का फैसला मुख्यमंत्री ने यूं ही नहीं लिया होगा। इसके पीछे सरकार व भाजपा की एक बड़ी सोच रही होगी। अब अगर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के चार नेताओं पर नजर डालें तो यहां टिकट के लिए काफी कड़ा मुकाबला होगा। अजय गौड़ इस विधानसभा क्षेत्र में इस बार सबसे गंभीर उम्मीदवार बन गए हैं। 

1.फरीदाबाद विधानसभा 

-अजय गौड़ 

-विपुल गोयल 

-धनेश अदलखा 

-नरेंद्र गुप्ता 

तिगांव में राजेश नागर और देवेंद्र चौधरी के बीच ही रहेगा टिकट का मुद्​दा। राजेश के अलावा तिगांव में सबकुछ कृष्णपाल गुर्जर का ही है। 

2.तिगांव विधानसभा 

-राजेश नागर 

-देवेंद्र चौधरी 

-ओमप्रकाश रक्षवाल 

-पुनीता झा 

बल्लभगढ़ में मूलचंद शर्मा के सामने किसी नेता की नहीं है कोई खास दावेदारी 

3.बल्लभगढ़ विधानसभा 

मूलचंद शर्मा 

गोपाल शर्मा 

हुकम सिंह भाटी 

रामेश्वर प्रजापति 

बड़खल में सीमा के सामने सिर्फ संदीप जोशी की ही रहेगी दावेदारी 


4.बड़खल विधानसभा 

सीमा त्रिखा 

सुमन बाला 

संदीप जोशी 

राजन मुथरेजा 

एनआइटी में फिर यशवीर डागर एक नंबर पर पहुंचे, नीरा तोमर भी गंभीर प्रत्याशी हो सकती हैं 

5.एनआइटी विधानसभा 

-यशवीर डागर 

-नगेंद्र भड़ाना 

-नीरा तोमर 

-डाक्टर आरएन सिंह 

पृथला में हुआ अप्रत्याशित बदलाव, टेकचंद शर्मा का नाम नंबर एक पर। 

6.पृथला विधानसभा 

-टेकचंद शर्मा 

-सोहन पाल छोकर 

-बलदेव अलावलपुर 

-बिजेंद्र नेहरा 

पलवल में दीपक मंगला को नहीं है किसी से कोई चुनौती 

7.पलवल 

-दीपक मंगला 

-वीरपाल दीक्षित 

-गिर्राज डागर 

-एलडी वर्मा 

-प्रवीण ग्रोवर 

होडल में जगदीश बाल्मीकि के सामने सिर्फ हरेंद्र रामरतन ही दावेदार 

8.होडल 

-हरेंद्र रामरतन 

-जगदीश बाल्मीकि 

-मोनू कालड़ा 

-भूपराम पाठक 

-चरणजीत सिंह तेवतिया 

हथीन में प्रवीण डागर के सामने पूर्व विधायक केहर सिंह की मजबूत दावेदारी 

9.हथीन 

-केहर सिंह 

-प्रवीण डागर 

-रशमी सहरावत 

-ताहिर हुसैन

सोतई गांव भूपेंद्र रावत मर्डर केस में सोनू रावत और उसका चाचा गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

faridabad-sotai-gaon-bhupender-rawat-murder-case

फरीदाबाद: कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी चढ़ाने  के विवाद में हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच 65 ने मामले के मुख्य आरोपी नरवीर उर्फ सोनू तथा उसके चाचा तेजपाल को राउंड अप किया है।

आपको बता दें कि बीती रात कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र में पड़ने वाले गांव सोतई के अंदर मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

मृतक भूपेंद्र के पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका बेटा भूपेंद्र वृंदावन से दही हांडी लेकर आया था और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव के मंदिर में इसे चढ़ाना चाहता था। 

रात्रि करीब 12:30 बजे जब वह मंदिर में मटकी चढ़ाने अपने परिवार के साथ पहुंचे तो वहां पर सरपंच कंवरपाल उर्फ भोली व उसका लड़का नरवीर उर्फ सोनू, कंवरपाल का भाई ओम प्रकाश उर्फ बब्बर, दूसरा भाई तेजपाल और उसका बेटा नवीन,  चंद्रभान, रोहित राणा, योगेश, लेख, सूर्यदेव, तथा मनोज भी वहां पर मौजूद थे। 

आरोपी नरवीर उर्फ सोनू के पास पिस्तौल तथा उसके साथियों में किसी के पास फरसा, किसी के पास रॉड तो किसी के पास लाठी डंडा था। 

आरोपी पक्ष के चंद्रभान ने पीड़ित पक्ष को के साथ गाली गलौज की तथा उससे कहा कि आज वह उसे सभी पुरानी लड़ाइयों का मजा चखाएगा और पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी। 

काफी देर तक बहसबाजी के पश्चात पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष से लड़ाई ना करने की विनती की और वहां से जाने लगे। जाते समय पीड़ित पक्ष के धर्मेंद्र का बेटा भूपेंद्र सबसे पीछे चल रहे थे। आरोपियों भूपेंद्र के मुंह पर हाथ रख लिया और उसे उठाकर मंदिर के पीछे खेतों में ले गए और वहां पर उसके साथ मारपीट की। 

इसी मारपीट के दौरान आरोपी नरवीर उर्फ सोनू ने भूपेंद्र पर फायर कर दिया। पीड़ित धर्मेंद्र ने जैसे ही गोली की आवाज सुनी तो वह भूपेंद्र को बचाने के लिए उसकी तरफ भागे। 

भूपेंद्र को बचाने की कोशिश में आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के अन्य व्यक्तियों के साथ भी लाठी डंडों से मारपीट की। 

भूपेंद्र को गोली मारकर के पश्चात आरोपी पक्ष पीड़ित पक्ष को धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इलाज के लिए पीड़ित भूपेंद्र को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी मृत्यु हो गई। 

मृतक भूपेंद्र के पिता धर्मेंद्र की शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी रविंद्र सिंह की टीम ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी। 

पुलिस जांच के दौरान आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दी गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के पश्चात पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी बल्लबगढ में स्थित SMS हॉस्पिटल में भर्ती है। 

सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची जहां पर पता चला कि आरोपी रात के प्रकरण की चोट के कारण हस्पताल में भर्ती है।

आरोपी की निगरानी के लिए अस्पताल में पुलिस कर्मी नियुक्त किए गए हैं उपचार उपरांत आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी ।

इस मामले में आरोपी सोनू के चाचा तेजपाल को भी राउंड अप किया गया है पूछताछ की जा रही है उसके बाद आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।

पोस्टमार्टम उपरांत दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों के हवाले किया गया है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की  पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किंस् जाएगें।