Followers

Showing posts with label Missing. Show all posts

पिता ने डांटा तो गुरुग्राम से साइकिल से फरीदाबाद निकला 12 साल का बच्चा, भूल गया बुआ के घर का रास्ता

faridabad-police-dial-112-find-missing-kid

फरीदाबाद 25 अगस्त 2021: डायल 112 की टीम को 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे की लावारिस अवस्था में बल्लबगढ बस स्टैंड पर घूमने की सूचना मिली जिसपर तुरंत कार्रवाई करते 112 ERV गाड़़ी बस स्टैंड पहुंचीं  लडके से नाम पता पूछा तो लडका ने बताया कि उसके पिता शराब का नशा करते है और शराब पीकर घर में  लडाई-झगडा करते है। नाबालिग लडका गुरुग्राम से परसो निकला साइकिल से अपनी बुआ के घर फरीदाबाद के लिए निकला था।

 पुलिस टीम ने बच्चे से उसकी बुआ के घर का पता पूछा तो उसने बताया कि वह रास्ता जानता है स्थान का नाम नही जानता है। 

पुलिस टीम बच्चे के द्वारा बताऐ  रास्ते पैदल चलकर  बल्लबगढ़ सेक्टर-2 में गए। बच्चे ने बताया कि उसकी बुआ एक तीकोना  पार्क के पास रहती है। लेकिन वहा पूछने पर पता चला वहां एक औरत किराए पर रहती थी जो की अब वहा से चली गई है। 

पुलिस टीम बच्चे को लेकर सूरदास मैट्रो स्टेशन पर लेकर आई उसके घरवालो का मो० न० पूछा बच्चे ने बताया कि उसको अपने घर का फोन नम्बर याद है मिलाने पर संपर्क नहीं हुआ। लडके ने एक और नम्बर बताया जिस फोन नम्बर से सम्पर्क करने पर उसके पिता बात हुई जिसने बताया कि वह उसका ही लडका है। 

उसकी बहन सेक्टर 8 में किराये पर रहती है। उसका फोन नम्बर लेकर सम्पर्क करने पर उसकी बुआ से उसके घर का पता पूछकर लडके को उसके घर लेकर गये।

ERV पुलिस टीम ने पिता के कहने पर लडके को पड़ोसियों की मौजूदगी में बुआ के हवाले कर दिया।

पुलिस टीम ने लडके को उसकी बुआ के हवाले करते हुए हिदायत दी की बच्चे का ख्याल रखे। बुआ ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया.

पल्ला थाना ने 9 वर्षीय लापता बच्ची को कुछ ही घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंपा

faridabad-palla-thana-find-missing-girl-news

Faridabad News 11 August 2021: 10 जुलाई को पल्ला थाना में आकर एक वृद्ध महिला ने अपनी पोती के लापता हो जाने की सूचना दी। वृद्धा की पोती घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हो गई थी। 

पुलिस ने शिकायत प्राप्त होते ही तत्परता दिखाते हुए लापता बच्ची को बरामद करने के लिए एएसआई दिनेश कुमार के साथ प्रधान सिपाही सन्नी तथा हरीश कुमार की एक टीम गठित की।

पुलिस टीम को लापता बच्ची के घर के आसपास की सभी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि बच्ची तिलपत गाँव की ओर गई है।

हर संभव प्रयास करने के साथ सीसीटीवी फुटेज की कड़ियों को जोड़ते हुए, पुलिस लापता बच्ची के घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिलपत गांव पहुँची। तिलपत गाँव से पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बच्ची को सकुशल बरामद कर पुलिस पल्ला थाना ले आई।

पुलिस ने बच्ची के स्वजनों को थाना बुलाया। बच्ची को सुरक्षित स्थिति में पाकर अभिभावक प्रसन्न थे।

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्ची को उनके परिजनों को सौंप दिया और अपने बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत दी।

पुलिस के इस सहयोगपूर्ण कार्य के लिए बच्ची के परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद कहा और फरीदाबाद पुलिस का हृदय से आभार जताया।

पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने लापता लड़की को मीठापुर से किया बरामद

police-chowki-naveen-nagar-faridabad-news
Police Chowki Naveen Nagar Faridabad find 15 year missing girl from Mithapur Delhi and handed over to their parents.

Faridabad News 15 June: शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना चौकी एवं Faridabad Missing Cell  को पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने तलाशने के आदेश जारी किये है। जिनपर कार्रवाई करते हुए Police Chowki Naveen Nagar टीम ने नाबालिक लडकी को तलाश करके स्वजनों के हवाले किया है।

Police Chowki Naveen Nagar प्रभारी ने बताया कि दिनांक 14 जून को लडकी के पिता ने चौकी में पुलिस कन्ट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई। जिस सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नियुक्त कर लडकी की तलाश शुरु कर दी थी।

लडकी के संबंध में पुलिस टीम ने लडकी का फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर तथा पुलिस कंट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना वितरित कराई गई।

Police Chowki Naveen Nagar टीम ने लडकी के जानने वालों से पूछताछ की तथा उसके रिश्तेदारो से फोन से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर लापता लडकी को दिल्ली मिठापुर में होना पाया।

जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा लडकी को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। जिस पर लडकी के परिजनों को पुलिस चौकी में सूचना देकर बुलाया गया। परिजनों के सामने लडकी से पूछताछ की गई जिस पर लडकी ने बताया कि उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट ने पर वह घर से निकल गई थी।

Police Chowki Naveen Nagar प्रभारी ने लडकी के परिजनों को समझाते हुए बताया की अगर बच्चा किसी गलत आदमी के हाथ में चला गया तो बच्चे की जिन्दगी खराब हो सकती है। जिस पर उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि आगे से एसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए अपने बच्चों को प्यार से समझा बुझाकर अपने पास रखना चाहिए।

पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है। लड़की के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।

Police Chowki Sector 7: बहला-फुसलाकर 15 वर्षीय लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

police-chowki-sector-7-faridabad-arrested-accused-sonu
Police Chowki Sector 7 Faridabad team arrested an accused Sonu who run away with minor girl, Police send accused Sonu Nimka Jail on 6 June 2021.

Faridabad News 7 June 2021: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए Police Chowki Sector 7 की टीम ने 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।

आपको बताते चले कि दिनांक 28 मई 2021 को Police Chowki Sector 7 एरिया के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी की उनकी 15 वर्षीय लड़की को पड़ोस में रहने वाला सोनू नाम का युवक भगा ले गया है।

जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत थाना सेक्टर 8 में आईपीसी की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने और लड़की को बरामद करने के लिए टीम गठित की।

Police Chowki Sector 7 एसआई विजेंदर सिंह, एएसआई पूर्ण‌ और महिला सिपाही सुमन ने तकनीकी एवं अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से सराहनीय कार्य करते हुए आरोपी सोनू और 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को सेक्टर 56 फरीदाबाद में बने आशियाना फ्लैट से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।

Police Chowki Sector 7 प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोनू निवासी सेक्टर 7 लड़की के पड़ोस में रहता था। जोकि मौका पाकर लड़की को अपनी बातों में लेकर उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसको पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी सोनू को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है और 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद करके परिजनों के हवाले किया गया है।

बिल्डर Jugal Kishor Goyal के अचानक लापता होने से परिवार वाले परेशान, पुलिस ने शुरू की तलाश

faridabad-builder-jugal-kishor-goyal-missing-news
Faridabad Builder Jugal Kishor Goyal missing from Sector 37 Faridabad. Faridabad Police Saray Khwaja Thana lodged FIR No 131, IPC 346 against complain.

Faridabad News 4 July 2021: फरीदाबाद से एक बिल्डर Jugal Kishor Goyal अचानक लापता हो गए हैं, (Jugal Kishor Goyal Missing) जिसकी वजह से उनके परिवार वाले बहुत परेशान हैं और सराय ख्वाजा थाने में शिकायत की गयी है और उन्हें जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की गयी है.

Jugal Kishor Goyal के पुत्र Manoj Goyal ने बताया - मेरे पिता Jugal Kishor Goyal एक जाने पहचाने उद्योगपति हैं और उनकी उम्र 67 वर्ष है, वह Sector 37 Faridabad से लापता हो गए हैं, वह शाम को अपनी  Maruti Breeza Car (HR51AT0444) से निकले थे.

मनोज गोयल ने बताया कि वह बहुत डरे हुए हैं इसलिए उनके पिता Jugal Kishor Goyal को ढूंढने में मदद की जाय, पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

Jugal Kishor Goyal Missing, पुलिस ने भी दिया इस्तेहाल

Faridabad Police Saray Khwaja Thana न इस समबन्ध में मुकदमा नंबर 131, धारा 346 के अंतर्गत दर्द किया है. पूरी डिटेल नीचे दी गयी है.



Thana Saran Police की टीम ने लापता 19 वर्षीय युवती को मात्र 3 घंटों में ढूंढकर परिजनों को सौंपा

thana-saran-police-faridabad-find-19-year-missing-girl
Thana Saran Police Faridabad searched and find 19 year missing girl and handed over to her parents as informer by Thana Incharge.

Faridabad News, 3 June 2021: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी थाना सारन और उनकी टीम को एक लापता 19 वर्षीय युवती को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 2 जून 2021 को दोपहर 3:00 बजे एक राहुल नाम के शख्स ने हाजिर थाना आकर सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई है और लापता हो गई है।

जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर लापता 19 वर्षीय युवती की तलाश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

पुलिस टीम ने लापता 19 वर्षीय युवती की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी और जगह-जगह जाकर पुलिस पीसीआर के द्वारा अनाउंसमेंट करा कर एवं सार्वजनिक जगहों पर लोगों से पूछताछ की गई और अपने सूत्रों और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का सहारा भी लिया गया, जिस पश्चात पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती को सकुशल ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया।

पुलिस टीम ने लापता 19 वर्षीय युवती को मात्र 3 घंटे में खोजकर परिजनों के हवाले कर दिया, जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

For Faridabad News visit www.faridabadlatestnews.com.

Police Chowki Sanjay Colony की टीम ने दो लापता नाबालिग बच्चियों को ढूंढकर किया परिजनों के हवाले

sanjay-colony-police-chowki-faridabad-searched-2-missing-girl
Sanjay Colony Police Chowki Faridabad team find missing 4 year and 10 year minor girls in Parvatia Colony area Faridabad and handed over to thier parents.

Faridabad News 3 July 2021: पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को लापता बच्चे के मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और उनको बरामद करने के दिशा निर्देश दिए हुए है।

फरीदाबाद पुलिस हर क्षेत्र में नागरिकों की मदद करने का भरसक प्रयास करती रहती है,लापता बच्चो को ढूंढने में आजकल फरीदाबाद पुलिस अच्छी खासी सतर्क है, बच्चो के गमशुदगी के मामले पुलिस की प्राथमिकता पर है| घटना की सूचना मिलते ही प्रयास शरू कर दिए जाते है, इसमें तकनीकी मदद के साथ ही मुखबिरों की भी मदद ली जाती है।

तकनीकी मदद से हाल के दिनों में कई गुमशुदा बच्चो को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया है।

जिसके तहत चौकी संजय कॉलोनी की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता 4 वर्षीय और 10 वर्षीय नाबालिक बच्चियों को तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया है और परिजनों के चेहरे की खोई हुई मुस्कान वापस लौटाई है।

प्रभारी चौकी संजय कॉलोनी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि सरूरपुर चौक मंदिर के पास दो बच्चियां लावारिस अवस्था में बैठी है, उन्होंने तुरंत मौका पर जाकर बच्चियों से विनम्रता से पूछताछ की तो दोनों बच्चियों ने बताया कि वह खेलते खेलते घर से दूर चली गई थी और अपने घर का रास्ता भूल गई और गुम हो गई, जिस पर उन्होंने तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया और दोनों बच्चियों के माता पिता की खोजबीन शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने 4 वर्षीय और 10 वर्षीय नाबालिक बच्चियों की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी और जगह-जगह जाकर पुलिस पीसीआर के द्वारा अनाउंसमेंट करा कर एवं सार्वजनिक जगहों पर लोगों से पूछताछ की गई।

जिसके उपरांत पुलिस ने दोनों बच्चियों के माता-पिता और उनके घर को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सहपुलिसकर्मियों की मदद से ढूंढ लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करके बच्चियों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया, माता-पिता अपनी दोनों बच्चियों को देखकर खुश हो गए और दोनों बच्चियां भी अपने माता-पिता के गले लग कर रोने लगी।

बच्चियों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी दोनों बच्चियां घर के बाहर खेल रही थी और खेलते खेलते वह घर से कहीं दूर चली गई और गुम हो गई, तभी से लगातार हम अपनी दोनों बेटियों की तलाश कर रहे थे।

अपनी दोनों बेटियों को वापस पाकर परिवार के मायूस चेहरो पर मुस्कान खिल उठी।  

पुलिस टीम के सराहनीय कार्य से खुश होकर परिजनों ने पूरी फरीदबाद पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। 

पुलिस चौकी संजय कॉलोनी ने लापता मां बेटे को तलाश कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

faridabad-sanjay-colony-police-chowki-find-missing-women-son

Faridabad Police Sanjay Colony Chowki find missing women and her son and handed over to relatives

फरीदाबाद 1 जून 2021: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी चौकी संजय कॉलोनी और उनकी टीम ने 26 वर्षीय महिला और नाबालिक 8 वर्षीय बच्चे को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 मई 2021 को उनको सूचना मिली थी कि उनके एरिया से एक 26 वर्षीय महिला अपने 8 वर्षीय बेटे सहित लापता हो गई है।

जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कानून के तहत मामला थाना मुजेसर में दर्ज कर टीम गठित कर मां बेटे की तलाश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

पुलिस टीम ने अपने सूत्रों एवं तकनीकी के माध्यम से गुमशुदा महिला और बच्चे को सकुशल दिल्ली से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस टीम ने आज दोनों मां-बेटे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

क्राइम ब्रांच एनआईटी को मिली सफलता, 3 वर्ष से लापता नाबालिग लड़की को किया तलाश

faridabad-crime-branch-nit-news-1-june-2021
 

फरीदाबाद, 1 जून: पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने 3 वर्ष से लापता एक नाबालिक लड़की को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने 15 फरवरी 2018 को थाना एसजीएम नगर पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई।

जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना एसजीएम नगर में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

लड़की के बारे में पता ना लगने पर मामला क्राइम ब्रांच एनआईटी को सौंपा गया था।

क्राइम ब्रांच ने अपने विशेष सूत्रों एवं तकनीकी के माध्यम से गुमशुदा लड़की को अंबाला से तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।

लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह एक लड़के से शादी करना चाहती थी नाबालिग होने के कारण परिवार वालों ने मना कर दिया था।

जिसके चलते वह घर से नाराज होकर पहले हरिद्वार उसके बाद अंबाला पहुंच गई थी अंबाला में एक वकील ने उसे अपने घर बेटी के रूप में रख लिया था।

पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है परिजनों ने अपनी लड़की को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

घरेलू कलह से तंग आकर 50 दिन पहले महिला और उसकी दो बेटियों चली गयी थी ऋषिकेश, पुलिस लाई वापस

faridabad-police-find-missing-women-and-girl-rishikesh

फरीदाबाद, 30 मई: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस के मिसिंग सेल ने 50 दिन पहले घर से निकली महिला और उसकी दो बेटियों को ऋषिकेश से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

महिला के पति ने 11 अप्रैल को मुजेसर थाने में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी के साथ उसका झगड़ा हो गया और इसी के चलते वह उनकी 8 व 10 वर्षीय दोनों लड़कियों को लेकर उसे छोड़कर कहीं चली गई है।

उसने अपनी पत्नी को तलाश करने की बहुत कोशिश की परंतु उसे उसकी कोई खबर नहीं मिली।

महिला के पति की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई।

फरीदाबाद पुलिस के मिसिंग सेल ने कड़ी मशक्कत करते हुए साइबर तकनीकी की सहायता से महिला का पता लगा लिया। महिला उत्तराखंड राज्य की ऋषिकेश में रह रही थी।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मिसिंग सेल महिला को बरामद करने के लिए ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई और कल महिला व उसकी दोनों बेटियों को सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया।

महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ आए दिन झगड़ा करता था इसलिए वह परेशान होकर ऋषिकेश आ गई और यहां पर अपनी आजीविका के लिए छोटा मोटा काम करना शुरू कर दिया।

इसके पश्चात महिला के पति को बुलाकर उसे अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा न करके प्रेमपूर्वक अपने परिवार के साथ रहने की हिदायत देकर महिला व उसकी दोनों बेटियों को उसके हवाले किया गया।

महिला के पति ने अपनी पत्नी के साथ कलह न करने का विश्वास दिलाया और पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने टीम द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

रास्ता भटकी 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढकर किया परिजनों के हवाले

faridabad-police-find-missing-13-year-minor-girl
 

फरीदाबाद, 29 मई: पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना सेंट्रल की टीम ने 13 वर्षीय नाबालिक युवती को 3 घंटे में ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले किया है।

पुलिस थाना सेंट्रल में युवती के दादा ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 13 वर्षीय पोती लापता हो गई है। 

उन्होंने बताया कि उनकी 13 और 7 वर्षीय दो पोतियां है। उनके बेटे और पुत्रवधू का स्वर्गवास हो चुका है इसलिए अब वह दोनों पोतियां ही उनका एकमात्र सहारा है।

उन्होंने अपनी पोती को हर जगह तलाश करने की कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली इसलिए अंत में वह मदद के लिए पुलिस स्टेशन आ गए।

बुजुर्ग की मदद करने के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने लड़की की तलाश के लिए टीम गठित करके उन्हें लड़की की तलाश करने के लिए थाना क्षेत्र में भेज दिया।

पुलिस टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करके लड़की को टाउन पार्क के पास की झुग्गियों से सकुशल बरामद कर लिया।

लड़की ने बताया कि वह रास्ता भटक गई थी इसलिए वह अपने घर वापस नहीं पहुंच पाई इसकी वजह से उसके दादा उसे ढूंढने के लिए परेशान हो रखे थे।

इसके पश्चात लड़की को उसके दादा के हवाले करते हुए उन्हें हिदायत दी गई कि अपने बच्चों का ख्याल रखें क्योंकि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति इस प्रकार लापता हुए बच्चों को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते हैं इसलिए जरूरी है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए।

लड़की के दादा ने अपनी पोती को वापस पाकर पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद दिया।

पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने भी अपनी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई की और भविष्य में इसी प्रकार अच्छे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

विमल महिपाल की तलाश के लिए SIT का गठन, पता बताने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये ईनाम

vimal-mahipal-missing-case-sit-farmed-10000-price
 
फरीदाबाद, 29 मई: पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 43 के रहने वाले पिछले 6 महीने से लापता विमल महिपाल को ढूंढने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त अपराध की अगुवाई में एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए गए तथा लापता की सूचना देने वाले को ₹10000 इनाम की घोषणा भी की गई है।

6 महीने पहले विमल महिपाल अपने घर से लापता हो गए थे जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। दिनांक 28 नवंबर 2020 को अभिनव की इलेन्ट्रा कार को दिल्ली के जसोला इलाके से लावारिस हालत में बरामद किया गया था परंतु गुमशुदा की कोई सूचना अभी तक नहीं लग पाई है।

यदि किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में सूचना प्राप्त होती है तो फरीदाबाद के सूरजकुंड पुलिस थाना प्रबंधक को 9582200127 एवं  चौकी प्रभारी ग्रीन फील्ड के मो० 9582200149 पर सूचित करके लापता व्यक्ति को ढूंढने में सहायता करें।



शराबी बेटे से तंग आकर महिला पहुंची हरिद्वार, फरीदाबाद पुलिस ढूंढकर वापस लाई

faridabad-police-bring-women-from-haridwar-news
 

फरीदाबाद 28 मई: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा शहर से लापता हुए बच्चों महिला और बुजुर्गों को ढूंढ कर उनके परिजनों तक पहुंचाने की मुहिम के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद के मिसिंग सेल ने बेटे के झगड़ों से तंग आकर घर से निकली महिला को ढूंढ कर वापस उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

महिला के बेटे की शिकायत पर थाने में महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके उसके तलाश शुरू की गई।

काफी समय तक तलाश करने के पश्चात पुलिस को सूचना मिली की महिला हरिद्वार के किसी आश्रम में पहुंची हुई है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद की मिसिंग सेल महिला को बरामद करने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गई।

हरिद्वार पहुंची पुलिस टीम को महिला ने बताया कि उसका बेटा  शराब पीकर रोज उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता है जिससे तंग आकर वह हरिद्वार आ गई थी। 

काफी देर तक समझाने के पश्चात महिला को वापस लाने के लिए मनाया गया और पुलिस उसे अपने साथ फरीदाबाद ले आई।

फरीदाबाद लाने के पश्चात महिला के परिजनों को बुलाया गया और उसके बेटे को अपनी मां के साथ सौहार्द्यपूर्ण ढंग से व्यवहार करने के निर्देश के साथ ही महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

महिला को वापस पाकर उनके परिजन बहुत खुश हुए और पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया।

फरीदाबाद पुलिस ने घर से नाराज होकर निकले 9 वर्षीय किशोर को परिजनों तक पहुंचाया

faridabad-kotwali-thana-police-news-27-may

फरीदाबाद, 27 मई: पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने घर से नाराज होकर निकले 9 वर्षीय किशोर को उसके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

पुलिस टीम अपने थानाक्षेत्र की 1 नंबर मार्किट NIT में गश्त कर रही थी कि करीब 1 बजे उन्हें एक किशोर लावारिस हालात में रोता हुए दिखाई दिया। 

पुलिस टीम बच्चे के पास गई और उसे चुप करवाया तथा इतनी देर रात तक मार्किट में घूमने के कारण पुछा जिसपर बच्चे ने बताया कि उसने दूकान से खाने की चीज के लिए अपनी माँ से पैसे मांगे थे परन्तु उसकी माँ ने उसे पैसे नहीं दिए और उसे डांट दिया।

माँ की डांट से नाराज होकर किशोर अपने घर से निकल गया और इधर उधर घूमने लगा।

बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने उसे उसके परिजनों तक पहुँचाने के उद्देश्य से उससे उसके घर का पता पूछा परन्तु उसे अपने घर का पता अच्छे से याद नहीं था।

पुलिस टीम ने काफी समय तक उसे उसके घर के आसपास की जगह के बारे में पुछा जिससे पुलिस को पता लगा कि बच्चा डबुआ थानाक्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस टीम बच्चे को लेकर डबुआ थानाक्षेत्र में गई तो बच्चे को अपने घर का रास्ता याद आ गया और वह पुलिस को अपने घर तक ले गया।

घर पहुंचा तो बच्चे की माँ ने उसे सीने से लगा लिया और पुलिस टीम का धन्यवाद् करते हुए कहा कि उसका बेटा शाम 7 बजे से घर से लापता है। उन्होंने हर जगह अपने बेटे को ढूँढने की कोशिश की परन्तु उसकी कोई खबर उन्हें नहीं लगी इसलिए वह बहुत परेशान हो रहे थे।

पुलिस टीम ने बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत के साथ बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मशक्कत और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी देकर टीम को प्रोत्साहित किया।

फरीदाबाद पुलिस ने लापता 13 वर्षीय नाबालिक लड़के को ढूंढकर परिजनों तक पहुंचाया

faridabad-mujesar-thana-police-news

फरीदाबाद, 25 मई: पुलिस ने लापता हुए 13 वर्षीय नाबालिक लड़के को ढूंढकर उसके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

लड़के के मामा ने थाना मुजेसर में आकर शिकायत दी कि उसका 13 वर्षीय भांजा बाजार में मछली खरीदने के लिए गया था परंतु अभी तक वापस नहीं लौटा है। 

उसने बताया कि उसने आसपास के क्षेत्र व दोस्त रिश्तेदारों में अपने भांजे के बारे में पूछताछ की परंतु उसे उसकी कोई खबर नहीं लगी।

लड़के के मामा की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके लड़के की तलाश शुरू की गई।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने लड़के की तलाश के लिए टीम का गठन किया और आसपास के क्षेत्र में लड़के के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

5 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के पश्चात पुलिस को लड़के के बारे में जानकारी मिली कि वह अपने दोस्त के घर पर है जिसे वहां से सकुशल बरामद किया गया।

लड़के ने बताया कि वह मछली खाने का शौकीन है इसलिए वह अपने दोस्त के घर मछली खाने के लिए गया था और वही खेलने लग गया परंतु उसने इसकी सूचना अपने मामा को नहीं दी थी।

इसके पश्चात लड़के को समझाकर उसके मामा के हवाले किया गया और उसे भविष्य में बिना बताए घर से कहीं ना जाने की हिदायत दी।

लड़के के मामा ने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मशक्कत और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया।

18 वर्षीय लड़की को थाना सेक्टर 17 पुलिस ने मात्र 17 घंटे में पलवल से किया बरामद

faridabad-thana-sector-17-recovered-18-year-missing-girl
 

फरीदाबाद, 22 मई: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए थाना सेक्टर 17 पुलिस टीम ने घर से नाराज होकर निकली 18 वर्षीय लड़की को मात्र 17 घंटे में पलवल से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।

प्रभारी थाना सेक्टर 17 ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने उनको शिकायत दी थी कि उनकी अट्ठारह वर्षीय लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसको काफी जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं लग पा रहा है।

जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित कर लड़की को जल्द बरामद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी।

थाना सेक्टर 17 की पुलिस टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से और तकनीकी के माध्यम से पता किया कि लड़की पलवल जिले में है।

जिस पर तुरंत टीम पलवल के लिए रवाना हुई और 18 वर्षीय लड़की को पलवल से बरामद किया गया।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने गुमशुदा लड़की को मात्र 17 घंटे में ढूंढने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

आज पुलिस टीम ने लड़की को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।

खेलते-खेलते 4 वर्षीय लड़का लड़की हुई लापता, पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा

faridabad-naveen-nagar-police-chowki-searched-missing-kid

फरीदाबाद, 17 अप्रैल: जिले की नवीन नगर पुलिस चौकी ने लापता हुए 4 वर्षीय दो बच्चों को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई है।

कल सुबह बच्चों के माता-पिता ने चौकी में आकर शिकायत दी कि उनके 4 वर्षीय लड़का और 4 वर्षीय लड़की सुबह से लापता हैं।

उन्होंने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर काम पर चले जाते हैं।

उनके काम पर जाने के पश्चात छोटे बच्चों की देखभाल उनके बड़े भाई बहनों द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चे आपस में खेल रहे थे और खेलते खेलते उनके दो बच्चे जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है कहीं लापता हो गए।

बच्चों के परिजनों ने अपने बच्चों को ढूंढने के लिए आसपास के क्षेत्र में हर जगह पूछताछ की परंतु उन्हें उनकी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने बच्चों को ढूंढने के लिए टीम का गठन किया और उन्हें आसपास के क्षेत्र में बच्चों की तलाश करने के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में हर जगह बच्चों की तलाश की और करीब 3 घंटे कड़ी मशक्कत करने के पश्चात उन्हें बच्चों के घर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूरी पर अजय नगर में बच्चों के मौजूद होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई और दोनों बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

चौकी प्रभारी ने बच्चों के माता-पिता से बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत दी और कहा कि बच्चे खेलने में अक्सर इतने मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि वह लापता हो चुके हैं। 

इस प्रकार लापता हुए बच्चों का अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गलत फायदा उठाते हैं और उनके भविष्य को अंधेरे में धकेलने की कोशिश करते हैं। इसलिए वह अपने बच्चों का ख्याल रखें।

अपने बच्चों को वापस पाकर उनके परिजन बहुत खुश हुए और उन्होंने पुलिस टीम को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह को जैसे ही मामले की सूचना प्राप्त हुई उन्होंने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए उन्हें इसी प्रकार लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।

15 वर्षीय नाबालिक लड़की के परिजनों की तलाश करके फरीदाबाद पुलिस ने

faridabad-minor-girl-missing-police-recovered

फरीदाबाद, 12 अप्रैल: देहरादून की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के परिजनों को ढूंढकर उसके परिजनों तक पहुंचाने में फरीदाबाद पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है।

थानाक्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक लड़की काफी परेशान अवस्था में दिखाई दी। महिला पुलिसकर्मी ने लड़की को परेशान देखकर उसकी मदद करने के उद्देश्य से लड़की को प्यार से अपने पास बैठाया और उसके बारे में पूछताछ की।

लड़की अपने परिजनों के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी। काफी देर तक लड़की के साथ बातचीत करने के पश्चात महिला पुलिसकर्मी ने उसे अपने विश्वास में लिया जिसके पश्चात लड़की ने देहरादून स्थित अपने स्कूल का पता महिला पुलिसकर्मी को बताया।

लड़की के स्कूल का पता चलने के पश्चात पुलिस टीम ने देहरादून स्थित लड़की के स्कूल में संपर्क किया और उन्हें लड़की के बारे में बताया जिसके पश्चात स्कूल से लड़की के परिजनों का पता व फोन नंबर प्राप्त हुआ।

पुलिस टीम ने लड़की के परिजनों को फोन करके लड़की के बारे में सूचना दी। लड़की की सूचना मिलते ही उसके परिजनों के चेहरे पर रौनक आ गई। उन्होंने बताया कि लड़की घर से नाराज हो कर चली गई थी और वह उसकी काफी समय से तलाश कर रहे थे।  

इसके पश्चात लड़की के परिजन उसे लेने के लिए फरीदाबाद आए और लड़की द्वारा उसके परिजनों की पहचान करने के पश्चात लड़की को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया।

 इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि इस उम्र में बच्चे जल्दी किसी व्यक्ति के बहकावे में आ जाते हैं। अपराधिक व्यक्ति इसका फायदा उठाकर उन्हें गलत रास्ते पर धकेल सकते हैं इसलिए वह अपने बच्चों के साथ शांति पूर्वक तरीके से बात करें और उनका ख्याल रखें।

थाना BPTP की पुलिस टीम ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को तलाशकर किया परिजनों के हवाले

faridabad-bptp-thana-news-missing-girl-find

फरीदाबाद, 12 अप्रैल: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को लापता बच्चे के मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और उनको बरामद करने के दिशा निर्देश दिए हुए है।

फरीदाबाद पुलिस हर क्षेत्र में नागरिकों की मदद करने का भरसक प्रयास करती रहती है,लापता बच्चो को ढूंढने में आजकल फरीदाबाद पुलिस अच्छी खासी सतर्क है, बच्चो के गमशुदगी के मामले पुलिस की प्राथमिकता पर है| घटना की सूचना मिलते ही प्रयास शरू कर दिए जाते है, इसमें तकनीकी मदद के साथ ही मुखबिरों की भी मदद ली जाती है।

तकनीकी मदद से हाल के दिनों में कई गुमशुदा बच्चो को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया है।

जिसके तहत थाना बीपीटीपी की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया है और परिजनों के चेहरे की खोई हुई मुस्कान वापस लौटाई है।

प्रभारी थाना बीपीटीपी ने बताया कि लड़की किसी बात से नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई है और गुम हो गई है जिस पर उन्होंने तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया और लड़की की खोजबीन शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने 14 वर्षीय नाबालिक लड़की की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी और जगह-जगह जाकर पुलिस पीसीआर के द्वारा अनाउंसमेंट करा कर एवं सार्वजनिक जगहों पर लोगों से पूछताछ की गई।

जिसके उपरांत पुलिस टीम ने 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सहपुलिसकर्मियों की मदद से ढूंढ लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करके लड़की को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया, माता-पिता लड़की को देखकर खुश हो गए और लड़की भी अपने माता-पिता के गले लग कर रोने लगी।

नाबालिक लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई थी और लापता हो गई थी, तभी से लगातार हम अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे।

अपनी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को वापस पाकर परिवार के मायूस चेहरो पर मुस्कान खिल उठी।  

पुलिस टीम के सराहनीय कार्य से खुश होकर परिजनों ने पूरी फरीदबाद पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। 

चौकी चावला कॉलोनी की पुलिस टीम ने लापता 20 वर्षीय लड़की की तलाश कर परिजनों को सौंपा

faridabad-chawla-colony-police-find-missing-girl

फरीदाबाद, 11 अप्रैल 2021: पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को लापता बच्चे के मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और उनको बरामद करने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं।

जिसके तहत चौकी चावला कॉलोनी की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता 20 वर्षीय लड़की को तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया है और परिजनों के चेहरे की खोई हुई मुस्कान वापस लौटाई है।

प्रभारी चौकी चावला कॉलोनी ने बताया कि लड़की किसी बात से नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई है और गुम हो गई है जिस पर उन्होंने तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया और लड़की की खोजबीन शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने 20 वर्षीय लड़की की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी और जगह-जगह जाकर पुलिस पीसीआर के द्वारा अनाउंसमेंट करा कर एवं सार्वजनिक जगहों पर लोगों से पूछताछ की गई।

जिसके उपरांत पुलिस टीम ने 20 वर्षीय लड़की को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सहपुलिसकर्मियों की मदद से ढूंढ लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करके लड़की को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया, माता-पिता लड़की को देखकर खुश हो गए और लड़की भी अपने माता-पिता के गले लग कर रोने लगी।

नाबालिक लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई और लापता हो गई तभी से लगातार हम अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे।

पुलिस ने परिजनों को समझाया कि बच्चों का ध्यान रखना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति कभी उत्पन्न ना हो।