Followers

Showing posts with label Badhkal News. Show all posts

देश व प्रदेश में बह रही है विकास की गंगा: मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा

minister-seema-trikha-news-in-hindi


फरीदाबाद, 07 जुलाई। हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत विकासोन्मुखी शासन ने पूरे देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज गांव अनखीर में इंटरलॉकिंग टाइल लगने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय निवासियों एवं महिलाओं से करवाया। उन्होंने कहा कि लगभग 18 लाख रुपये की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

सीमा त्रिखा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़खल विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्य करण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा वचनबद्ध है और इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो हमेशा जारी रहेगी। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का धन्यवाद किया और कहाकि बड़खल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जायेगी। जितने भी विकास कार्य बड़खल विधान सभा क्षेत्र में चल रहे है उनको अतिशीघ्र पूरा करवाया जाएगा।

इस अवसर सत्येन्द्र पांडे, कपिल शर्मा , भजन लाल, अवनीश द्विवेदी, हरीश गोला, चमन गर्ग, विपिन तंवर ,रविंद्र बिधूड़ी, संजय बिधूड़ी, कृष्ण तंवर, शीश पाल तंवर, बक्शी पंडित, राजन पंडित, धनीराम, बाबूलाल, दिव्या गर्ग। सिंह राज नेता, महेंद्र तंवर, बिशम्बर तंवर, करतार तंवर, मोमी तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

रावल इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान शिविर का आयोजन

blood-donation-camp-in-rawal-institution

Faridabad News: रावल इंस्टीट्यूशंस ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।  डॉ. हमबीर सिंह - डायरेक्टर, आर.आई.ई.टी ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के गणमान्य अतिथियों  का स्वागत किया। 

आर.आई.एम के डायरेक्टर डॉ राजेश तिवारी ने छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ को नेक काम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा “रक्तदान सबसे अच्छा दान है जो हर व्यक्ति कर सकता है" । 

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अनिल अरोड़ा की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के लिए योगदान देने के प्रयास में रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रयासों की सराहना की। छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ के सदस्यों ने पूरे दिल से रक्तदान किया । 

रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह, ने इस कार्य में योगदान देने के लिए फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों को धन्यवाद दिया ।

तस्वीर में (बाएं से दाएं)

डॉ. राजेश तिवारी ( डायरेक्टर -आरआईएम), लायन अनिल खुराना (रिजिनल हैड -लायंस क्लब) मुख्य अतिथि लायन अनिल अरोड़ा ( डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -लायंस क्लब) अनिल प्रताप सिंह (प्रशासक-रावल  इंस्टीट्यूशंस ) लायन ललित मोहन (लायंस क्लब) लायन राहुल सिंघल (जोनल हैड -लायंस क्लब) एवं डॉ. हमबीर सिंह ( डायरेक्टर - आरआईईटी)

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र शुभम ने शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते

rawal-institutions-student-shubham-win-two-bronze-medal-in-shooting

Faridabad News: भोपाल में आयोजित 65वी राष्ट्रीय स्तरीय  शूटिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के शुभम वशिष्ट ने दो कांस्य पदक प्राप्त किए । 

शुभम रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एम बी ए - प्रथम वर्ष के छात्र हैं । प्रतियोगिता में  देश भर से विभिन्न  शहरों के बहुत से प्रतिभाशाली खिलाडी शामिल हुए । उन सभी में  से शुभम वशिष्ट ने यह पदक  १० मीटर एयर पिस्तौल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल  खेल के दौरान जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की  । 

रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. राजेश तिवारी ने इस खेल स्पर्धा में शुभम को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में शुभम के प्रयासों की सराहना की और अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

चित्र में (बाएं से दायां) - - डॉ. भावना स्याल (एसोसिएट डीन, आरआईएम), शुभम वशिष्ठ, अनिल प्रताप सिंह (प्रशासक, आरआई) और डॉ. हमबीर सिंह, निदेशक आरआईईटी.

डॉग स्क्वॉड के साथ बल्लभगढ़ बसस्टैंड पर पहुंची पुलिस, खुफिया विभाग भी एक्टिव

police-started-checking-campaign-at-ballabhgarh-bus-stand

फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह द्वारा गणतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश के तहत बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने डॉग स्क्वाड टीम के साथ मिलकर बल्लभगढ़ बसस्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर में जगह जगह पर चेकिंग की जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन रिसोर्ट इत्यादि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस का खुफिया विभाग भी एक्टिव रूप से निगरानी रख रहा है। इसी के मद्देनजर आज बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर चौकी एरिया में स्थित बस स्टैंड पर चेकिंग की क्योंकि ऐसे समय पर अपराधिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर सामाजिक शांति को भंग करने की कोशिश करते हैं। 

पुलिस टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आयुक्त ने सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को लगातार फील्ड में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए फरीदाबाद पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर तलाशी ले रही है। 

पुलिस चौकी और डॉग स्क्वायड की टीम ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड तथा वहां आने जाने वाली बसों को भी चेक किया। कई बार आपराधिक तत्व बस में विस्फोटक पदार्थ लाते ले जाते हैं इसके लिए डॉग स्क्वायड की टीम ने बसों की चेकिंग करी। फरीदाबाद पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और गणतंत्रता दिवस पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए चेकिंग लगातार जारी रहेगी।

152 करोड़ की लागत से दुरुस्त होगी बड़खल विधानसभा की सीवर व्यवस्था: MLA सीमा त्रिखा

badkhal-mla-seema-trikha-news-in-hindi

फरीदाबाद, 8 जनवरी:  बड़खल विधानसभा क्षेत्र सीवर व्यवस्था को किया जाएगा पूरी तरह दुरुस्त। 151.20 करोड़ की लागत से बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सीवर व्यवस्था का कार्य किया जाएगा। जिसमें एनआईटी 1, 2, 3, 4, 5 एवं गांधी कॉलोनी, एसजीएम नगर में जहां जरूरत होगी नई सीवर लाइन डाली जाएगी और जहां लाइन रुकी हुई हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा। इससे बड़खल विधानसभा के 6 वार्डों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इन सभी क्षेत्रों में मौजूदा लाइनों को 50 साल की सेवा के लिए अपग्रेड किया जाएगा। बड़खल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। 

सीमा त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत व्यावसायिक गतिविधियों के यातायात को बाधित किए बिना सभी परिधीय धँसे हुए और टूटे हुए सीवरों को बदल दिया जाएगा। विधायक सीमा त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अगले 35 वर्षों तक अतिरिक्त सीवेज लोड की देखभाल के लिए 1200 मिमी, 900 मिमी, 600 मिमी, 450 मिमी व्यास की नई लाइनें बिछाई जाएंगी। मौजूदा आइपीएस मुजेसर को उच्च निर्वहन क्षमता के साथ विकसित किया जाएगा, स्वचालित पंपिंग के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग और निवारक रखरखाव के लिए प्रमुख मैनहोलों की निगरानी और अतिप्रवाह की स्थिति होने से पहले तत्काल निकासी के लिए सीवर लाइन अवरोधों के लिए स्वचालित अलर्ट होगा। 

इसके अलावा बड़खल विधानसभा क्षेत्रों के गांव भांकरी, नवादा, अनंगपुर,एसजीएम नगर, गांधी कॉलोनी को अमृत परियोजना पार्ट 2 में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा  गांव बड़खल, अंखिर, फतेहपुर, लक्कडपुर में सीवर का कार्य पहले से ही चल रहा है। उन्होंने बताया की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए माइक्रो एसटीपी 250 केएलडी को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जाएगा और उपचारित पानी का उपयोग बागवानी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

फरीदाबाद: छठ घाटों पर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले 7 मनचलों को महिला पुलिस ने पकड़ा

nit-mahila-thana-arrested-6-accused

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छट पूजा स्थलों से 7 मनचलों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में करण कुमार,ईशु,महेश,गौरव,अकरम,सरफराज तथा आकाश का नाम शामिल है। मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में छट पूजा स्थलो पर मौजूद थी। 

युवकों ने जब सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो महिला पुलिस ने उन्हें मौके से काबू कर लिया। महिला पुलिस थाना तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने 7 युवकों को प्याली चौक व अन्य छट पूजा स्थलों से महिलाओं तथा लड़कियों का पीछा करके उन्हें परेशान करते हुए काबू किया। लड़कों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लड़के आवारा घूमते रहते हैं और छात्राओं तथा महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते रहते हैं। छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनो को थाने बुलाया गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उन उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है। महिला थाना पुलिस टीम ने इस महिने में अब तक 23 मनचलो को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1091 जारी किया हुआ है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस का 112 नंबर नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध है। सभी से अनुरोध है कि यदि उन्हें समाज में महिला विरुद्ध या किसी भी अन्य प्रकार का अपराध होते हुए दिखाई दे तो उक्त नंबरों पर फोन करके पुलिस को इसके बारे में तुरंत सूचना दें। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नशा तस्कर मम्मों के मकान पर फरीदाबाद पुलिस ने चलवाया बुल्डोजर, बेटा-बेटी पर भी दर्ज हैं मुकदमें

faridabad-police-demolised-nasha-taskar-mammo-illegal-property

फरीदाबाद: सरकार द्वारा नशा तस्करी और अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश पर जिला प्रशासन और फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर मम्मो के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर मम्मो व उसके परिजनों द्वारा कलंदर कॉलोनी में एमसीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई इमारत को ध्वस्त किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज बल्लभगढ़ एरिया की कलंदर कॉलोनी में महिला नशा तस्कर मम्मो के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा नशा तस्करी करके कमाई गई अवैध संपत्ति से एमसीएफ की करीब 100 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए 3 कमरों का मकान तथा 1 झुग्गी पर पीला पंजा चलाया है। महिला अपराधी मम्मो के खिलाफ नशा तस्करी के 8 मुकदमे दर्ज हैं। 

मम्मो के पति का देहांत हो चुका है। उसके एक लड़का सलमान तथा एक लड़की है शायना है। सलमान के खिलाफ नशा तस्करी तथा हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत 2 मुकदमे दर्ज है वहीं शायना के खिलाफ नशा तस्करी का 1 मुकदमा दर्ज है। महिला आरोपी पिछले करीब 10 साल से यहां पर रह रही थी जिसने नशा तस्करी करके कमाई गई संपत्ति से धीरे-धीरे एमसीएफ की जमीन पर कब्जा कर के वहां पर कमरे बना लिए और इसमें नशा तस्करी का कारोबार करने लगी। 

एमसीएफ द्वारा महिला को कब्जा खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया गया था जिसके पश्चात फरीदाबाद पुलिस तथा एमसीएफ की टीम ने मिलकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया था। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई के लिए एसडीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया। सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान, चौकी इंचार्ज उमेश कुमार तथा उनकी टीम ने की देखरेख में इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और  जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।

क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया कुख्यात बाइक चोर मुजक्किर, चोरी के 8 मुकदमें सुलझाए गए

crime-branch-arrested-bike-chor

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एक शातिर वाहन चोर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुजक्किर पलवल जिले का रहने वाला है। आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लबगढ़ के गांव चंदावली से गिरफ्तर किया है। आरोपी की तलाशी करने के बाद आरोपी से देसी कट्टे के साथ एक जिंदा रोंद बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में ले जाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन पुलिस रिमांड पर लया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने पहले 8 चोरी की वारदातों को फरीदाबाद के एरिया  में अंजाम दे रखा है। जिसमें से 2-2 सदर बल्लबगढ़, थाना मुजेसर में ,1-1 थाना बीपीटीपी, सेक्टर-8, एसजीएम नगर, सारन में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है तथा आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है। आरोपी से चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 2 कार व एक ऑटो सीएनजी की निशानदेही कराई गई। जिन्हे पहले ही बरामद कर लिया गया है। आरोपी से अभी 4 मोटरसाइकिल,स्कूटी, 2 कार, एक अल्टो के साथ इको गाडी बरामद की गई है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मूलचंद शर्मा ने दी 23 लाख के विकास कार्यों की शौगात, बोले- बल्लभगढ़ को रोलमॉडल बनाकर ही दम लूंगा

Moolchand-Sharma-promised-development-works-worth-23-lakhs

बल्लभगढ़, 12 फरवरी। प्रदेश के परिवहन, खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की विभिन्न कालोनियों, औद्योगिक क्षेत्र व सेक्टरों में आईएमटी की तर्ज पर जमकर विकास कार्य चल रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए खजाने के द्वार खोल रखें है। इसी बदौलत से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करवाएं जा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से शिक्षा व चिकित्सा सहित बिजली, स्ट्रीट लाइट, आरएमसी रोड़, पेयजल सप्लाई की लाईनें, ट्यूबवेल, सीवरलाइन, पार्क और लोगों के अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के क्षेत्र में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को रोलमॉडल बना कर ही दम लूगां। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के हक दिलवाने और अवैध कब्जे हटवाने का कार्य करना मेरा पहला काम है। जो भी गरीबों पर अत्यचार करेगा और अवैध कब्जा करेगा, उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्सुंगा।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अधूरे रुके हुए कार्य को भी शुरू करवा दिए है। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने की बात कही। परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने आज शनिवार को कार्य का शिलान्यास स्थानीय लोगो के हाथ नारियल फुड़वाकर किया।

इन मौकों पर लोगों ने परिवहन मंत्री शर्मा का फूलमालाओं के साथ जोरदार गर्मजोशी से स्वागत किया। हरियाणा के हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा  ने करीब 23 लाख की लागत से होने वाले कार्यो का शुभारंभ किया और कहा कि हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही है। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने  आज चंदन नगर में करीब 16 लाख से ज्यादा के कार्यो और सेक्टर- 3 में करीब 7 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का नारियल स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर जल्द ही कार्य को पूरा कराने का आश्वाशन दिया।

उन्होंने चंदन नगर और आजाद नगर बस्तियों के दौरा कर लोगो की समस्याओं को भी सुना। परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार  अप्रैल 2022 तक शहरी निकाय चुनाव कराने के लिए विचार कर रही है। उन्होंने लोगों सरकार के पक्ष में जमकर मतदान करने की अपील भी की। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की रिकार्डतोड़ बहुमत से जीत होगी और भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सीडी बत्रा जी के पुत्र श्री मनीष बत्रा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, जगत भूरा, रवि सोनी, कक्युम खान , एजाज खान, सत्येंद्र शर्मा, भारत, सुनील वर्मा,जीएस राघव, रमेश भारद्वाज, रतन मालाकार सहित कालोनी ओर सेक्टर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विश्व के सबसे श्रेष्ठ गीता ग्रंथ के विचार आम जन तक पहुंचा रही है सरकार: विधायिका सीमा त्रिखा

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले सात से  अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जिला स्तर पर मनाए जा रहे है। सरकार विश्व श्रेष्ठतम ग्रन्थ श्रीमदभगवत गीता ग्रन्थ के सन्देश आम जनता तक पहुंचा रही है। यह बात विधायक सीमा त्रिखा ने आज मंगलवार को सेक्टर 12 के कन्वेशन हाल में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ यज्ञ हवन के साथ किया गया था।

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अध्यक्षता की।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, गंगादत्त मिश्र, मुख्यमंत्री के मिडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ तिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, आईपीआरओ राकेश गौतम सहित तमाम विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक सीमा त्रिखा ने अपने संबोधन में जिला स्तरीय गीता अन्तर्राष्ट्रीय जयंती महोत्सव के सफलतम आयोजन के लिए जिला प्रशासन व जिला वासियों को मैं तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्री मदभगवतगीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है।  इस ग्रंथ के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। विश्व में श्रीमद्भागवतगीता का पहला संदेश भगवान गुरु श्री कृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता ग्रंथ के 18 अध्याय और 700 श्लोकों में मनुष्य के आधुनिकतम जीवन का पूरा वर्णन किया गया है। यह मानव जीवन को स्वच्छ बनाकर निष्काम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में अध्यक्षता के तौर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन की समस्याओं के समाधान का निचोड़ है। श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ में मनुष्य के आधुनिक जीवन में आने वाली हर समस्या का समाधान का रास्ता मिलता है।

सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को श्री मदभगवत गीता ग्रन्थ के सार का  का पूरा ज्ञान हो और उस ज्ञान को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें।

भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि सरकार हरियाणा में वर्ष 2014 से लगातार हर वर्ष जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि आमजन विश्व के सब मानव जीवन पर आधारित श्रीमद्गीभगवत गीता ग्रंथ को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें। भगवतगीता ग्रंथ में स्पष्ट लिखा है जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल भुगतोगे। अच्छे कर्म करोगे तो अच्छा भुगतान होगा और बुरे कर्म करोगे तो बुरा भुगतना पड़ेगा।

जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी सतबीर मान ने जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने अभिनंदन करते हुए कहा कि दुनिया के सभी ग्रंथों की सच्चाई पर कोई शंका नहीं है। परंतु श्रीमद भगवत गीता ग्रंथ एक मात्र ऐसी रचना है जिसमें मनुष्य के प्रसांगिक जीवन दर्शन का पूरा वर्णन किया गया है। किस प्रकार मनुष्य विवेक के साथ अपना जीवन जी सके।

श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ में आम  मनुष्य के जीवन भर की समस्याओं का समाधान का पूरा वर्णन किया गया है। विश्व का यह सबसे बड़ा ग्रंथ है जहां स्वयं गुरु ने अपने शिष्य को गीता का उपदेश दिया। भारतवर्ष दुनिया की उपदेश के क्षेत्र में गुरु भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने शिष्य अर्जुन को दिए गए उपदेश के क्षेत्र में सबसे श्रेष्ठ भूमि है। भगवान श्री कृष्ण ने गुरु के रूप में अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। जब तक मानव इस धरती पर आएगा तब तक यह श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ का संदेश यूं ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा।  आधुनिक जीवन में गीता संदेश मनुष्य के जीवन का एक मूलभूत जरूरत है। नगर निगम के उप उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने गीता ग्रन्थ के ओजस्वी विचारों के साथ लोगों को सम्बोधित किया।

बडकल विधायिका सीमा त्रिखा ने किया पोषण माह का शुभारंभ, महिलाओं को दिया यह संदेश

badkhal-mla-seema-trikha-started-poshan-month

फरीदाबाद, 1 सितंबर। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने आज बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सितम्बर से शुरू किए गए पोषण माह का शुभारंभ किया। 

पोषण सप्ताह का अयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे जिला में किया जा रहा है। गांधी कालोनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थित आंगनवाडी केन्द्र से पोषण माह की शुरूआत की गई। 

पोषण माह के पहले सप्ताह में स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों में पोधारोपण किया जाना है। श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा केन्द्र पर पौधा लगाकर शुरूआत की। उसके उपरान्त उसी स्कूल में चल रही आंगनवाडी वर्करों की प्ले स्कूल की ट्रैनिंग में भाग लिया तथा आंगनवाडी वर्करों द्वारा बनाई गई चार्ट एवं शिक्षण सहायक सामग्री का निरीक्षण किया। विधायक सीमा त्रिखा ने आंगनवाडी वर्करों से उनके कार्य से सम्बन्धित जानकारी भी बारीकी से ली।

कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई की पोषण थाली देकर सम्मानित किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आंगनवाडी वर्करों के कोराना काल में भागीदारी की प्रशंसा की गई और उन्हें पोषण माह को हर्ष उल्लास से मनाने बारे कहा।

कार्यक्रम के दौरान सभी आंगनवाडी वर्करों, सुपरवाईजरों एवं कार्यक्रम में उपस्थित जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सर्कल सुपरवाईजर श्रीमती स्मिता धीमान ने पोषण माह अभियान की शपथ दिलवाई तथा कम कीमत में बनने वाले पौष्टिक व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें आंगनवाडी वर्कर मौना गाॅधी कालोनी प्रथम, इन्दू वाधवा गांधी कालोनी द्वितीय एवं हरजीत कौर राहुल कालोनी तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में श्रीमती मीनाक्षी चौधरी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पोषण माह मनाने का महत्व बताया गया। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों में अनीमिया एवं कुपोषण को दूर करना है। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से पूरे माह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 8 व 22 तारीख को सामुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें गर्भवती औरत की गोद भराई एवं 6 माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन आंगनवाडी केन्द्रों में ही करवाया जाता है। इस माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद विभिन्न विभागों के सम्पर्क से अलग-अलग गतिविधियाॅं पोषण कलैण्डर के अनुसार आयोजित की जायेंगी। जिसमें महिलाओं और बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, एनआईटी-2 श्रीमती मीनाक्षी चैधरी तथा जिला सम्नव्यक (पोषण) श्रीमती गीतिका द्वारा सयुंक्त से शुरुआत करवाई गई। 

कार्यक्रम में शकुन्तला रखेजा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बल्लभगढ, अनीता गाबा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआईटी एवं स्मिता एवं रेनू सुपरवाईजर सहित आंगनवाडी वर्करों ने भाग लिया।

MLA सीमा त्रिखा ने दी चढ़ूनी को चेतावनी, पुरुषार्थी पंजाबी समाज को कमजोर समझने की भूल न करें

mla-seema-trikha-warn-gurunam-singh-chadhuni-for-insulting-cmMLA Seema Trikha warn Gurunam Singh Chadhuni, dont insult Purusharthi Punjabi Samaj. 

Faridabad News 3 July 2021: किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा खोरी गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तानी कहे जाने पर बडखल की MLA Seema Trikha ने कड़ा ऐतराज जताया है। 

MLA Seema Trikha ने कहा कि पुरूषार्थी पंजाबी समाज मेहनतकश है तथा इस समाज ने अपनी मेहनत के बल पर ही समाज में अपनी पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि यह वह समाज है जिसने 1947 में पाकिस्तान से यहां आकर अपना विशेष स्थान बनाया तथा उस समय के प्रधानमंत्री द्वारा पुरुषार्थी समाज के लिए पेंशन देने की सुविधा को भी यह कहकर नकार दिया था कि हम मेहनतकश है और अपनी मेहनत के बल पर ही अपना जीवनयापन करेंगे। 

MLA Seema Trikha ने कहा कि फरीदाबाद में इस समाज की मेहनत का ही परिणाम है कि आज फरीदाबाद विश्व स्तर पर अपना स्थान बनाए हुए है, ऐसे समाज को पाकिस्तानी और रिफ्यूजी कहना मेहनतकश जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इसी समाज का एक हिस्सा है और उन्होंने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष के बल पर इस समाज का नाम रोशन किया है। 

MLA Seema Trikha ने कहा कि पुरुषार्थी समाज की रगों में अचल हिन्दुस्थानी खून बहता है, अगर यह समाज पाकिस्तानी होता तो 1947 में हिन्दुस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान में अपना सब कुछ छोडक़र हिन्दुस्तान में नहीं रहता। उन्होने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी को इस अपराध के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जिस समाज ने हिन्दुत्व की खातिर अपने पूर्वजों की कुर्बानियां दी और देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद भगत सिहं और शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा जैसे अनेकों माँ के छोटे छोटे लाल ने कुर्बानी देकर इस समाज का सिर ऊंचा उठाकर रखा था, ऐसे समाज को रिफूज़ी और पाकिस्तानी कहना सबसे बड़ा अपराध है।

MLA Seema Trikha ने कथित किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर अपने हितों के लिए किसानों पर भडकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चढूनी जैसे तथाकथित नेता अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए ऊल जलूल बयानबाजी कर समाज को बांटने का काम कर रहे है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने खुली चेतावनी दी कि चढूनी पुरुषार्थी पंजाबी समाज को कमजोर समझने की भूल न करें। 

विधायिका सीमा त्रिखा ने विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगे का अपमान करने वालों को सिखाया सबक

mla-seema-trikha-tiranga-yatra-news

फरीदाबाद, 31 जनवरी : बडखल विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ों लोगों के साथ विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने तिरंगे के सम्मान में यात्रा का आयोजन किया। यह पदयात्रा मेहता चौक से शुरू की गई और पटेल चौक, एसजीएम नगर तक निकाली गई। यात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और पुष्पवर्षा की। 

सैंकड़ों लोगों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर जयघोष के नारे लगाए। जिस प्रकार से किसानों के साथ आए उपद्रवियों ने 26 जनवरी को लाल किला पर किसी धर्म विशेष समुदाय का झंडा फहराकर तिरंगे का अपमान किया है। उसको लेकर फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगे के सम्मान में तिरंगा पद यात्रा निकाली जा रही हैं। 

इस अवसर पर विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत देश तिरंगे का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा। जिस तिरंगे एवं देश की आन-बान-शान के लिए शहीदों एवं जवानों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं, उसका इस तरह से अपमान बर्दाश्त के नाकाबिल है। 26 जनवरी की घटना के बाद पूरे भारतवर्ष के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि तिरंगा पूरे भारत देश का सम्मान है और सभी बिरादरियों का राष्ट्रीय प्रतीक है। तिरंगा सम्मान यात्रा में अनेक धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन ने हिस्सा लिया। 

इस पैदल तिरंगा यात्रा में महापौर श्रीमती सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, एन.एच. मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, बडख़ल मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र पांडे, अंजू भड़ाना, बिशम्भर भाटिया, कर्मबीर बैसला, प्रवीण चौधरी, सुरजीत नागर, लिक्खी चपराना, बदन सिंह, ओमप्रकाश ढींगड़ा, सुरेन्द्र शर्मा, रामपाल भारद्वाज, डा. विपिन शर्मा, संजय महेन्द्रु, रीता गोंसाई, दीपा भाटिया, नितेश भड़ाना, सुभाष दलाल, एडवोकेट राजेश बैसला, सुमित विज, कमल शर्मा, घूरण झा, तरसेम मेहता, हंसराज शर्मा, डा. यामीन खान, दीप नारायण ठाकुर, अनिल बैनीवाल, हिमांशु मिश्रा, शालिनी मंगला, चमन गर्ग, जगमोहन शर्मा, जगत फागना, संजय अरोड़ा, विनय बख्शी, कपिल शर्मा, नीलम गुलाटी एवं हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

बडख़ल उपमंडल में गणतंत्र दवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग

badkhal-republic-day-program-2021

फरीदाबाद, 19 जनवरी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बडख़ल उपमंडल में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज सेतिया ने मंगलवार को अधिकारियों की मीटिंग ली।

मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने से जुड़ी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को पुरजोर तरीके से पूरा करें। 

उन्होंने कहा कि समारोह से पूर्व व समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी साफ-सफाई/स्वच्छता, सौंदर्यकरण, रिफ्रेशमेंट, परेड सलामी सहित समारोह से जुड़ी गतिविधियों के संबंध मे अपनी तैयारी पूरी रखें ताकि समारोह की गरिमा को सभी के सांझा प्रयासों से बना कर रखा जा सके। 

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह तहसील प्रांगण में गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। 

मीटिंग में एसीपी एनआईटी रमेश चंद्र, तहसीलदार गुरुदेव, सचिव मार्केट कमेटी विपिन यादव, अग्निशमन अधिकारी आर.डी. भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बर्ड फ्लू से सावधान रहें, सेक्टर 21 में भी आसमान से टपका एक कौवा

faridabad-sector-21-cock-dead-bird-flu
 

फरीदाबाद, 16 जनवरी 2021: हरियाणा में बर्ड फ्लू काफी दिनों से चल रहा है लेकिन अब इसका असर फरीदाबाद में भी देखने को मिल रहा है फरीदाबाद में दो कौवे आसमान से टपक पड़े और मृत मिले.

एक कौवा कल ददासिया गांव में आसमान से टपका था और इसी तरह की घटना आज फरीदाबाद के सेक्टर 21 में देखने को मिली जहां एक कौवा आसमान से जमीन पर टपक पड़ा और मृत मिला.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बर्ड फ्लू के शिकार सबसे पहले आसमानी पक्षी ही होते हैं और उसके बाद इंसानों में भी यह बीमारी फैलती है इसीलिए हरियाणा सरकार ने काफी पहले से दिशा निर्देश जारी कर दिए थे और पोल्ट्री फार्म, अंडे और मुर्गियों के ट्रांसपोर्ट पर नजर रखनी शुरू कर दी थी.

मुर्गी खाने वालों को भी हिदायत दी गई है कि अंडे एवं मुर्गी अच्छी तरह से पका कर ही खाएं और हर कदम पर सावधानी बरतें.

STF और बदमाशों के बीच फायरिंग, इनामी बदमाश राहुल काला और रोहित गिरफ्तार


गुरुग्राम 8 दिसंबर: हरियाणा एसटीएफ की टीम को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है,  ₹25000 के इनामी बदमाश राहुल काला और रोहित को  फायरिंग के बाद एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ टीम के वरुण दहिया गुरुग्राम के हैं जबकि दिनेश देशवाल सोनीपत के हैं, एसटीएफ टीम ने जब बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी जिसका जवाब पुलिस ने दिया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कार्रवाई में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें 25000 का इनामी बदमाश राहुल काला और रोहित भी हैं, प्रेस वार्ता करके एसटीएफ की टीम ने इस कार्यवाही की जानकारी दी.

बदमाशों के पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं, इंस्पेक्टर वरुण दहिया और दिनेश देशवाल ने अपनी जान पर खेलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

बढ़खल उपमंडल में High Security Registration Plate लगाने के लिए 19 सितम्बर से चलेगा विशेष अभियान

faridabad-badkhal-high-security-number-plate-news

फरीदाबाद, 15 सितम्बर। उपमंडल अधिकारी (ना.) बढ़ख़ल पंकज सेतिया ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा High Security Registration Plate योजना को लागू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। 

उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यातायात और सडक़ सुरक्षा के नियंत्रण के लिए मोटर वाहनों पर High Security Registration Plate लगवाना अति आवश्यक है। ऐसे में बढ़खल उपमंडल क्षेत्र में 19 सितम्बर 2020 से High Security Registration Plate लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान उन वाहनों के लिए होगा जिनका रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले हुआ हो।

उपमंडल अधिकारी (ना.) बढ़ख़ल ने बताया कि ऐसे वाहन मालिक जिन्होंने अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले करवाया है वह गांधी कालोनी रेलवे रोड नजदीक आईटीआई कालेज फरीदाबाद स्थित मेसर्स लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय में जाकर अपने वाहनों पर High Security Registration Plate लगवा सकते हैं।

धन्यवाद CP OP Singh साहब, आपने पुलिस सिस्टम सुधारा, मैं साजिश में फंसने से बचा: जगदीश सोलंकी

faridabad-cp-op-singh-good-work-jagdish-solanki-thanks

फरीदाबाद, 11 सितम्बर: जब से ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर बने हैं जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है, अब निर्दोष जनता को बेईमान लोग झूठा फंसाने से डरते हैं क्योंकि सीपी साहब अपने दरबार में सबका दर्द सुनते हैं और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही भी करते हैं.

बुजुर्ग आदमी जगदीश सोलंकी को भी कुछ बेईमानों ने साजिश रचकर जेल भेजने का प्लान बनाया था लेकिन सीपी ओपी सिंह द्वारा स्थापित किये गए अच्छे और जिम्मेदार पुलिस तंत्र से समय से कार्यवाही करते हुए जगदीश सोलंकी को साजिश में फंसने से बचा लिया और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया।

आज पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C पहुंचकर शिव दुर्गा विहार, फरीदाबाद के रहने वाले जगदीश सोलंकी ने पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए निष्पक्ष न्याय और पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के द्वारा स्थापित की गई नई पुलिस प्रणाली के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। 

जगदीश सोलंकी ने बताया कि पिछले 2 साल से उनका झगड़ा उनके पड़ोसी मन्नी से चल रहा है जिसमें जगदीश ने मन्नी को जेल भिजवाया था। इसका बदला लेने के लिए मन्नी ने अपने दोस्तों जितेन्द्र उर्फ गुड्डू व मोहन के साथ मिलकर जगदीश को फसाने की योजना बनाई थी।

योजना में उन्होंने तय किया की जगदीश की गाड़ी जो उसके मकान के बहार खड़ी होती है उसमे गांजा रख देंगे जिससे जगदीश जेल चला जाएगा। योजना के मताबिक दोनों आरोपी दिल्ली से  गांजा लेकर शिव दुर्गा विहार फरीदाबाद पहुचे ही थे कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपियों को 7 किलो 900 ग्राम गांजे सहित काबू कर लिया था। 

जिसकी सूचना क्राईम ब्रांच 48 ने जगदीश सोलंकी को दी और क्राईम ब्रांच ने उनको बताया कि मन्नी ने कैसे उनको फंसाने के लिए योजना बनाई थी। काईम ब्रांच की सतर्कता के चलते आरोपीयों को पुलिस ने धर - दबोचा। 

जगदीश सिंह सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि अच्छी पुलिस प्रणाली के चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने उनको फसाने वाले आरोपीयों को गांजे सहित गिरफ्तार किया है।

जगदीश सिंह ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद पुलिस के अच्छे कार्यों के बारे में अभी तक मात्र सुना था जो अब मेंने देख भी लिया है।

जगदीश सिंह सोलंकी ने उनके खिलाफ बदमाशो के द्वारा रची गई साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह और फरीदाबाद पुलिस के द्वारा किये जा रहे बहतरीन कार्यो के लिए तह दिल से धन्यवाद किया है।

SGM नगर में नजदीक BN स्कूल रोड पर जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, साफ़ सफाई करे MCF

faridabad-sgm-nagar-sector-48-bn-public-school-road-news

फरीदाबाद, 4 अगस्त: SGM नगर नजदीक BN स्कूल, सेक्टर-48 में रहने वाले एक युवक मनोज अग्रवाल ने बताया कि सीवरेज ब्लॉकेज की वजह से पूरे रोड पर सीवर का गंदा पानी जाए रहता है जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.

उन्होंने बताया कि रोड पर आने जाने वाले गंदे पानी में से होकर जाते हैं, पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत होती है.

उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम से अपील की है कि यहाँ पर साफ़ सफाई करवाई जाय और पानी की निकासी की व्यवस्था की जाय. 

अनखीर गाँव में रोड पर भरा गटर का पानी, रोड के बीच में डिवाइडर भी खतरनाक, गिरते हैं बाइक सवार

faridabad-ankheer-road-keechad-gandagi-mcf-sarkar-may-take-care

फरीदाबाद: अनखीर गाँव में रोड पर गटर का पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से रोड पर कीचड फ़ैल रहा है, कीचड के बीच में बिजली का खम्बा भी लगा है जो टेढ़ा हो चुका है और कभी भी गिर सकता है, फोटो में आप देख सकते हैं.

इतना ही नहीं, रोड के बीच में सीमेंटेड स्लैब का डिवाइडर भी खतरनाक है जिसकी वजह से रोजाना बाइक सवार फिसलते हैं और अपने हाथ पैर तुड़वा बैठते हैं.

स्थानीय निवासी हरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि वह रोजाना कम से कम 20-30 बाइक सवारों को इस स्लैब डिवाइडर की वजह से फिसलते हुए देखते हैं. कीचड की वजह से भी बदबू और बीमारियां फ़ैल रही हैं, फरीदाबाद प्रशासन एवं नगर निगम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे, हम इसकी मांग कर रहे हैं.