Followers

Showing posts with label Hathin. Show all posts

प्लाज़्मा थेरेपी नहीं करती कोरोना बीमारी में असर, केंद्र ने ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटाया

plazma-therapy-not-effective-in-corona-virus-disease-treatment

फरीदाबाद, 18 मई: कोरोना बीमारी के ट्रीटमेंट में अब तक प्लाज़्मा थेरेपी का इस्तेमाल भी किया जा रहा था और लोग प्लाज़्मा को ढूंढने में, प्लाज़्मा डोनर को तलाशने के लिए बहुत परेशानी रहते थे, दिन भर सोशल मीडिया पर प्लाज़्मा की नीड के लिए विज्ञापन दिए जाते थे लेकिन अब केंद्र सरकार ने प्लाज़्मा थेरेपी को कोरोना ट्रीटमेंट में अप्रभावी मानते हुए इसे ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है.

अब प्लाज़्मा थेरेपी का इस्तेमाल कोरोना ट्रीटमेंट में नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने नयी गाइडलाइन में प्लाज़्मा थेरेपी को प्रोटोकॉल से हटा दिया है.

आपको बता दें क़ि पिछले हफ्ते ICMR और कोविड-19 पर बनी नैशनल टास्‍क फोर्स की एक मीटिंग हुई। इसमें सभी सदस्‍यों ने प्‍लाज्‍मा थेरेपी को अप्रभावी बताते हुए इसे गाइडलाइंस से हटाने को कहा। कुछ वैज्ञानिकों और डॉक्‍टर्स ने प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के. विजयराघवन को एक चिट्ठी भी लिखी। उसमें कहा गया कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी के 'तर्कहीन और अवैज्ञानिक इस्‍तेमाल' को बंद कर देना चाहिए। यह चिट्ठी ICMR प्रमुख बलराम भार्गव और एम्‍स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को भी भेजी गई थी।

इस शिफारिश को ICMR ने मंजूर किया और प्रोटोकॉल में बदलाव किया है. हेल्‍थ प्रफेशनल्‍स ने अपनी चिट्ठी में कहा कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी से जुड़ी गाइडलाइंस उपलब्‍ध सबूतों पर आधारित नहीं हैं। कुछ शुरुआती सबूत भी सामने रखे गए जिसके मुताबिक, बेहद कम इम्‍युनिटी वाले लोगों को प्‍लाज्‍मा थेरेपी देने पर न्‍यूट्रलाइजिंग ऐंटीबॉडीज कम बनती हैं और वेरिएंट्स सामने आ सकते हैं। 

यह चिट्ठी भेजने वालों में नामचीन वायरलॉजिस्‍ट गगनदीप कांग, सर्जन प्रमेश सीएस और अन्‍य शामिल थे। चिट्ठी के मुताबिक, प्‍लाज्‍मा थेरेपी के तर्कहीन इस्‍तेमाल से और संक्रामक स्‍ट्रेन्‍स डिवेलप होने की संभावना बढ़ जाती है।

जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर फरार आरोपी को देसी कट्टे के साथ पुलिस ने दबोचा



पुलिस प्रैस नोट 01 फरवरी 2021


गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस चौकी बस स्टैंड ने किया गिरफ्तार

आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद

फरीदाबाद: गोली चलाकर जान लेने की कोशिश करने के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस चौकी बस स्टैंड ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी की पहचान सलमान उर्फ कैयुम निवासी कलंदर कालोनी फरीदाबाद के रुप में हुई है। 

आपको बताते चलें कि दिनांक 27 जुलाई 2020 को रात 8:00 बजे शिकायतकर्ता रहमुदीन निवासी खेड़ा सेक्टर 25 फरीदाबाद खाना लेने के लिए मूलला होटल पर जा रहा था वापस आते समय देखा कि रस्ते में आरोपी सलमान अपने परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था जो मैंने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की और कट्टे से मेरे ऊपर फायर कर दिया जो कि गोली मेरे पेट में साइड में लगी और मैं जमीन पर गिर गया था और आरोपी सलमान वहां से फरार हो गया था।

उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार और जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी।

चौकी प्रभारी उमेश ने बताया की आरोपी की धरपकड़ के लिए झांसी मध्यप्रदेश, फतेहपूर सिकरी उत्तर प्रदेश, बल्लबगढ कई जगह रैड कर पकडने की कोशिश की गई थी।

आज आरोपी की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी आज संजय कालोनी अनाज मण्डी बल्लबगढ अपनी माता से मिलने आया था। जो पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी से पूछताछ मे पता चला की आरोपी NDPS ACT. के मुकदमें में जेल जा चुका है।

आरोपी से घटना में प्रयोग किया गया देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है।

आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मस्जिद में लाउडस्पीकर के शोर से परेशान होकर मुहम्मद उमर ने दर्ज करवाई FIR, पढ़ें मामला

palwal-hathin-raniyala-khurd-masjid-noice-pollution-fir-lodged-news

पलवल, 25 फ़रवरी: पलवल जिले के हथीन तहसील में एक व्यक्ति ने मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के शोर से परेशान होकर मस्जिद प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है लेकिन इसके लिए पीड़ित को हाई कोर्ट का सहारा लेना पड़ा.

यह मामला रनियाला खुर्द का है. एक निजी मस्जिद में चार लाउडस्पीकर लगे हैं जिसके शोर से गांव के ही निवासी मुहम्मद उमर के घर की तरफ तीन लाउडस्पीकर लगे हैं जिसकी  वजह से उन्हें बहुत परेशानी होती थी और बच्चों की पढाई पर भी इसका असर होता था, मतलब उनका पूरा जीना ही दुश्वार हो गया है.

पहले उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, उसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त से इसकी शिकायत की तो भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, उसके बाद उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दी जिसपर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और हरेंद्र सिंह सिंधू की दो सदस्यीय खंडपीठ ने पुलिस को नोटिस जारी किया कर इस सन्दर्भ में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

हाई कोर्ट का नोटिस मिलते ही उटावड़ थाना पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मुहम्मद उमर के बयान पर मस्जिद के प्रबंधक इमरान के खिलाफ Noice Pollution Act 2000 और IPC की धारा 268 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

अर्श हॉस्पिटल का एक और कमाल, आयुष्मान योजना में मिला देश का पहला ब्रांज क्वालिटी सर्टिफिकेट

arsh-hospital-faridabad-get-bronze-quality-certificate-pmaby-qci-nha

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदबाद स्थित अर्श हॉस्पिटल ने बढ़िया तरीके से मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है और योजना की शुरुआत से ही सैकड़ों मरीजों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया है जिसकी वजह से क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (QCI) और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA ) ने अर्श हॉस्पिटल को पहला ब्रांज क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया है, सर्टिफिकेट प्रदान करने से पहले QCI ने हॉस्पिटल का दौरा किया और मरीजों के इलाज और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की गहन तरीके से जांच की.

pmaby-first-bronze-qualith-certificate-to-arsh-hospital-faridabad

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पहली बार किसी हॉस्पिटल को ब्रांज सर्टिफिकेट मिला है, इससे पहले 33 क्वालिटी सर्टिफिकेट जारी किये जा चुके हैं जिसमें से 21 अस्पतालों को गोल्ड और 11 अस्पतालों को सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. यह रिवार्ड  पाकर अर्श हॉस्पिटल ने फरीदाबाद का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है. 

हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ लोकेश कुमार गर्ग ने बताया कि उनका हॉस्पिटल फरीदाबाद के अन्य 12-13 अस्पतालों के साथ आयुष्मान भारत योजना के पैनल में है. उन्होंने योजना की शुरुआत से ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया था और उन्होंने हमेशा इलाज की गुणवत्ता पर ध्यान दिया और इलाज में भेदभाव नहीं किया, उन्होंने मरीजों से फीडबैक भी लिया और लगातार गुणवत्ता में सुधार किया जिसकी वजह से उन्हें यह प्रमाणपत्र मिला है.

लोकेश कुमार गर्ग ने बताया कि फरीदाबाद के लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके हॉस्पिटल में इलाज के लिए आ सकते हैं, अगर किसी को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी लेनी है तो वह भी आकर जानकारी ले सकते हैं. अर्श हॉस्पिटल ग्रेटर फरीदाबाद, सेक्टर-78 में फरीदपुर-तिगांव रोड पर है.

कृष्णपाल गुर्जर ने मेवात के बेटे को उसके गढ़ में हरा दिया, अवतार को हथीन में मिले सर्वाधिक वोट

krishan-pal-gurjar-lead-in-hathin-vidhansabha-from-avtar-singh-bhadana

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की बड़ी जीत हुई है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना दूसरे स्थान पर रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना को हथीन विधानसभा में सर्वाधिक वोट मिले हैं, यहाँ पर मेवाती आबादी ने उनके लिए वोट किया है, अवतार भड़ाना ने यहाँ पर खुद को मेवात का बेटा बताकर वोट माँगा था जिसका असर हुआ और उन्हें 63307 वोट मिले लेकिन कृष्णपाल गुर्जर ने यहाँ पर भी बढ़त ली है, कृष्णपाल गुर्जर को 67,887 वोट मिले हैं.

कृष्णपाल गुर्जर को कुल 913222 को मिले जबकि अवतार भडाना को कुल 274983 वोट मिले. कृष्णपाल गुर्जर की जीत 638239 वोटों से हुई है.

नीचे टेबल में हम दिखा रहे हैं कि कृष्णपाल गुर्जर और अवतार भडाना को किस विधानसभा में कितने वोट मिले हैं. यह जानकारी फरीदाबाद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से उपलब्ध कराई गयी है.

विधानसभा क्षेत्र  कृष्णपाल गुर्जर  अवतार भडाना
82-हथीन6788763307
83-होडल8428121868
84-पलवल10993119193
85-पृथला8952824718
86-फरीदाबाद NIT11155733491
87-बडखल10817333698
88-बल्लभगढ़10370720226
89-फरीदाबाद10053926323
90-तिगांव13518431931
पोस्टल वोट2435228
 कुल वोट913222274983

एक तरफ 60 सालों का झूठ, दूसरी तरह देश की एकता, अखंडता, विकास और सुरक्षा, चुन लो आप: कृष्णपाल

mantri-krishan-pal-gurjar-chunav-prachar-in-hathin-palwal-faridabad

पलवल, 04 मई। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य और देश की तरक्की के लिए मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी है।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी नहीं चाहता देश आगे बढ़े इसलिए सारे दल एकत्रित होकर मोदी को रोकने का षडय़ंत्र रच रहे हैं।

गुर्जर शनिवार को अपने चुनावी अभियान के तहत हथीन के गांव रेहराना, टीकरी ब्राह्मण, बमरौला जोगी, कलसाडा, अहरवां, मडनाका, रुपडाका, उटावड, मलूका, आली ब्राह्मण, बहीन आदि गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान ग्रामीणों ने कृष्णपाल गुर्जर का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत कर उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है, आज गांवों में भी लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे अब फरीदाबाद के गांव आधुनिक व स्मार्ट बनते जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा हुआ है।

एक तरफ 60 सालों का झूठ है, जबकि दूसरी तरफ देश की एकता, सुरक्षा व आर्थिक मजबूती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 सालों में तो गरीबी मिटा नहीं पाई लेकिन अब लोगों को बरगलाने के लिए गरीबी हटाने का नारा दे रही है, जबकि सच्चाई यह है आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही, अगर वह नीति और नीयत से काम करती तो गरीबी कब की हट गई होती, लेकिन कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार, जातिवाद के साथ-साथ समाज को बांटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पलवल, होडल, हथीन इन तीनों ही विधानसभाओं में जितना विकास पांच सालों में हुआ है, उतना किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है। बड़ी परियोजनाएं पाइप लाइन मे, जिनके पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों का एक नया स्वरुप बनेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह देश व प्रदेश का समुचित विकास चाहते है तो आगामी 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर विधायक केहर सिंह रावत, तुलाराम सरपंच, रघुबीर नंबरदार, अजीत सिंह, चौ. रफीक, मास्टर हुसैन, हाजी बसरुद्दीन, रतन सरपंच, रामप्रसाद सरपंच, जोगिन्द्र, लेखराज चेयरमैन, खुशीराम पटवारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

BSP नेता तैय्यब हुसेन से मिले पंडित नवीन जयहिंद, जातिवाद का जहर घोलने वालो को घर बिठाने की अपील

pandit-naveen-jaihind-meet-bsp-leader-taiyab-hussain-in-hathin-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने हथीन विधानसभा क्षेत्र के गावों का दौरा करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता तैय्यब हुसैन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनो नेताओं ने हुक्के पर फरीदाबाद के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में चर्चा की।
पंडित नवीन जयहिंद ने आज हथीन के गांव उटावड़, घुड़ावली, टोका, मालका, रनियाला खुर्द, कोट, पावसर, रतिपुर, दुर्गापुर समेत करीब एक दर्जन गावों में चुनावी जनसभाएं की। 

इसी दौरान पंडित जयहिंद ने तैय्यब हुसैन से मुलाकात की और उनसे इस चुनाव में सहयोग मांगा। बसपा नेता हथीन विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। तैय्यब हुसैन ने पंडित नवीन जयहिंद को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

गावों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए नवीन जयहिद ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में जातिवाद का जहर घोलने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं।

हरियाणा में अल्पसंख्यकों को असुरक्षित करार देते हुए पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि इस चुनाव में जातिवाद का जहर घोलने वालों को घर बिठाने का समय आ गया है। ऐसे नेताओं को हरियाणा के लोग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे जिन्होंने अपने स्वार्थों के लिए इस प्रदेश को जलाने का काम किया है।

इस अवसर पर हथीन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रहीस खान, लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप कौशिक, पलवल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी धर्मेंद्र, रणधीर चौहान के अलावा पार्टी के सोशल मीडिया विंग प्रभारी कुलदीप कादयान व सुधीर यादव समेत कई नेता मौजूद थे।

BJP नेता और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने थामा JJP का दामन, दुष्यंत चौटाला को हल देकर किया स्वागत

bjp-leader-harsh-kumar-join-jjp-hathin-rally-dushyant-chautala-welcome

हथीन: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हर्ष कुमार की हरियाणा बचाओ-भाईचारा बचाओ रैली में युवाओं ने दुष्यंत चौटाला का हल देकर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है वहीं मोदी सरकार ने वन रैंक वन पैंशन देने का वायदा भी पूरा नहीं किया जिसकी वजह से आज भी पूर्व सैनिक धक्के खा रहे हैं और दिल्ली में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। 

मोदी सरकार को अटल सरकार की तरह आज शहीदों के परिवारों को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी देने का काम करना चाहिए। जब से हरियाणा में जननायक जनता पार्टी की शुरूआत हुई है उस दिन से रोज दूसरे दलों के नेता जजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को हथीन से विधायक रहे पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने एक विशाल रैली कर अपने हजारों समर्थकों के साथ सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा का दामन थाम लिया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा का नौजवान अपने मां-बाप पर बोझ बना हुआ है यदि जजपा की सरकार प्रदेश में बनती है तो वहीं नौजवान अपने मां-बाप को सहारा देने वाला बनेगा। क्योंकि युवाओं का भविष्य दुष्यंत चौटाला से जुड़ा हुआ है।

हथीन की हरियाणा बचाओ-भाईचारा बचाओ रैली में पहुंचने पर सांसद दुष्यंत चौटाला का पगड़ी बांधकर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद दुष्यंत चौटाला के साथ हजारों लोगों ने जम्मू के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की फिर रैली को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने मोदी सरकार को घेरा और कहा कि वो लोग बड़ी–बड़ी बाते किया करते हैं जबकि धरातल की तस्वीर ये है कि वो समय आने पर खरा उतरने का काम नहीं करते। 

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बहुत बड़े बड़े सपनों को बेचने का काम किया और युवाओं से वायदा किया था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा। हरियाणा के चुनावों में वायदा किया कि भाजपा सरकार बनाओ और हम प्रदेश के अंदर सवा लाख रोजगार हर साल देने का काम करेंगे। आज देश और प्रदेश की सरकार बीतने का समय आ गया है और हमारे प्रदेश के युवाओं को सिवाय धोखे के कुछ नहीं मिला। ग्रुप डी की नौकरियों में 18 हजार नौकरियों के लिए 18 लाख लोगों ने दर-दर की ठोकरें खाने का काम किया और एमफिल, पीएचडी, एमटैक करे लोगों को आज माली, चौकीदार, चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाई करना पड़ा। जिससे साफ दिखाई देता है कि प्रदेश की व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है जिसे बदलने का समय आ गया है। आज प्रदेश में लाखों नौकरिया प्राइवेट कंपनियों में हैं लेकिन हरियाणा के बच्चों का उन नौकरियों में हिस्सा नहीं है। अकेले गुरूग्राम में 16 लाख नौकरियां हैं जिनमें से हरियाणा के लोगों के पास ढाई-तीन लाख नौकरियां भी नहीं है। यदि हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो पहली कलम से प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के लोगों को देने का काम करेंगे।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मोदी सरकार लोग बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की बात करती थी उनकी सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध में हरियाणा देश के अंदर पांचवें स्थान पर हैं। हरियाणा ने बिहार जैसे प्रदेश को भी महिलाओं के अपराध में पीछे छोडऩे का काम किया है। आज प्रदेश में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं है। हमारा लक्ष्य ये है कि जजपा को प्रदेश के एक करोड़ 72 लाख वोटों में से 40 प्रतिशत हिस्सा लेना है। क्योंकि हमारी पार्टी 36 बिरादरी की शहरों और गावों की पार्टी है। प्रदेश का 18 साल के युवा से लेकर 105 साल का बुजुर्ग तक का आर्शीवाद आज हमारी पार्टी को मिल रहा है आज कर्मचारियों की पुरानी पैंशन की स्कीम का विषय अहम है सभी कर्मचारी चाहते हैं की पुरानी पैंशन स्कीम लागू होनी चाहिए। यदि हमारी सरकार बनी तो प्रदेश के अंदर पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करने का काम किया जाएगा। पुलवामा में शहीद हुए जवान भी भारत सरकार की नई पेंशन नीति से भर्ती हुए थे जो बहुत युवा थे उन्हे देखकर बहुत दुख होता है। आज भाजपा सरकार कुछ भी इन शहीद परिवारों को दें लेकिन अटल सरकार की तरह मोदी जी को भी आज शहीदों के परिवारों को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी देने का काम करना चाहिए ताकि रोजगार का कोई साधन बन सके।

 इस मौके पर पूर्व मंत्री जगदीश नायर, जिला प्रधान सुरेंद्र सौरोत, शहरी जिला प्रधान तुहीराम भारद्वाज, जजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव अलावलपुर, सुखराम डागर, अजय देशवाल पौडरी , गजराज सहरावत, जोगेंद्र सहरावत, जीतू दिघोंट, बृजेश अटोंहा, नागेश तेवतिया हरकेश सौरोत जनाचौलो ,विशाल तेवतिया राहुल डागर,सहित जजपा के तमाम युवा नेता मौजूद रहे।

दुष्यंत चौटाला की बढ़ी ताकत, हथीन के पौण्डरी एवं पूठली गाँव में सैकड़ों लोगों ने किया समर्थन

dushyant-chautala-jjp-inso-hathin-many-join-party-in-paundary-poothli-village

फरीदाबाद: इनसो के प्रदेश संयुक्त सचिव नाजिम खान खिल्लुका के नेतृत्व में पौण्डरी गाँव एवं पूठली गाँव के सैकड़ों छात्रों व युवाओं ने जननायक जनता पार्टी व इनसो का दामन थामा। 

इस प्रोग्राम का आयोजन अजय देशवाल युवा इनसो नेता ने किया नाजिम खान ने सभी को पार्टी व इनसो की सदस्यता ग्रहण कराई खान ने सभी युवाओं को को विश्वास दिलाया कि आप को पार्टी में पूरा मान व सम्मान दिया जाएगा नाजिम खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश का वर्ग चाहे वह किसान वर्ग मजदूर वर्ग और युवा वर्ग को छात्र वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार ने जो वायदे किए उनको इस सरकार ने 4 साल के शासन के बाद भी पूरा नहीं किया सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹9000 मासिक देने का वादा किया था लेकिन वह एक जुमला बनकर रह गया खान ने बताया कि आज इस बीजेपी सरकार से तंग आकर पूरे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस व बीजेपी के लोग जननायक जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं नाजिम खान ने बताया हरियाणा प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर भाई मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी हरियाणा प्रदेश के प्राइवेट कारखानों में 75 परसेंट आरक्षण हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित करेंगे हरियाणा प्रदेश के किसानों का पूरा करजा सहकारी बैंकों का माफ कर दिया जाएगा.

कार्यक्रम में दावा किया गया कि भावी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओं को रोजगार देंगे उनको बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे पूरे हरियाणा प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन की उम्र 55 साल के बुजुर्गों के लिए 58 साल की जाएगी पूरे हरियाणा प्रदेश में मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत की जाएगी ताकि हर गरीब परिवार का इलाज घर घर जाकर किया जा सके पूरे हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक घर में आरओ का पानी पहुंचाया जाएगा ताकि कैंसर जैसी घातक बीमारियों से हरियाणा प्रदेश का हर युवा किसान मजदूर बच सके किसानों को खेती के लिए बिना देरी हुए बिना पैसों के टयूबल कनेक्शन दिए जाएंगे किसानों को उनकी फसल पर 10% अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा प्रदेश में व्यापारियों के लिए व्यापारी आयोग की गठन व चुंगी खत्म की जाएगी.

इस मोके पर MVN यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट विशाल तेवतिया, हरकेश, ललित शर्मा पंचयात मैम्बर, सतीश, जोगिंदर, दलवीर, बलजीत, तुषार, गौरव तेवतिया, मोलिक राम, रतनसिंह, कन्हैयालाल, रगवर, प्रवीण देशवाल, दलीप, सोनू, शक्ति, सौरव बलजीत, गुलशन, संदीप, बलराम, सचिन, कृष्ण, प्रमोद, सागर, शेखर, धीरज, जगदीश, सोनू 2, अनिल,खैमी, भुषण आदि मोजूद थे.

हथीन के नकुल ने बताया, उसके दोस्तों ने क्यों मारी गोली, क्यों किया उसकी हत्या का प्रयास, पढ़ें

nakul-hathin-firing-case-he-told-why-his-friend-tried-to-kill-him-news

हथीन: 20 दिसम्बर को हथीन में नकुल नाम के एक युवक पर गोली चलने की खबर आयी थी, नकुल को गंभीर हालत में फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहाँ उसका इलाज चल रहा है लेकिन अब नकुल की हालत खतरे से बाहर है और उसनें बयान दिया है, इससे पहले पुलिस ने कांस्टेबल के बयान पर FIR लिखी थी लेकिन उसमें कुछ अलग कहानी थी जबकि नकुल के बयान में गोली मारने की अलग वजह बतायी गयी है. हम नकुल का बयान नीचे लिख रहे हैं - 

मैं हथीन, हरियाणा का रहने वाला हूँ, घर में मैं, मेरी दो बहन और माँ-बाप हैं, मेरी पिता खेती-बाड़ी करते हैं, मैं 11वीं कक्षा सहरावत सीनियर सेकंडरी स्कूल, हथीन में पढता हूँ तथा इसी स्कूल में मेरे साथ विवेक, सारांश एवं प्रदीप भी 11वीं कक्षा के छात्र हैं.

दिनांक 23.11.2018 को गाँव कोंडल, जिला पलवल में मेला था, उस दिन मेरे गाँव युवराज उर्फ़ योगी, विवेक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये तथा मुझे कहने लगे कि हम दोनों मेला देखने गाँव कोंडल चलते हैं तो हम तीनों गाँव से मोटर साइकिल पर सवार होकर गाँव कोंडल के लिए चल दिए. मोटर साईकिल को युवराज उर्फ़ योगी चला रहा था, विवेक बीच में बैठा हुआ था, तथा मैं पीछे बैठा हुआ था, हम मोटरसाइकिल पर हथीन पहुंचे तो रास्ते में युवराज उर्फ़ योगी ने मोटरसाइकिल रोकी तथा एक दम तेजी से स्टंट मारते हुए चलने लगा तो मैं पीछे गिर गया तथा मुझे मामूली चोट आयी, मैंने युवराज उर्फ़ योगी से कहा कि तूने ऐसा क्यों किया, अगर मैं सर के बल गिर जाता तो मेरी मौत हो सकती थी, तो युवराज उर्फ़ योगी ने मुझे गाली दी तथा मुझे गाली देकर कहा - तुझे चलना है तो चल वरना वापस चला जा, उसके बाद मेरी युवराज उर्फ़ योगी से हाथापाई हो गयी, उसके बाद ये लोग मुझे हथीन में शान्ति निकेतन स्कूल के पास छोड़कर चले गए. युवराज मुझे धमकी देकर गया कि इस बात का जवाब हम तुझे फिर कभी देंगे.

उसी दिन से ये लोग मुझसे रंजिश रखने लगे, दिनांक 20.12.2018 को मैं अपने घर पर था, मेरे मोबाइल 9991039375 पर प्रदीप निवासी गहलव का उसके मोबाइल नंबर 9991310129 से समय करीब 5.00 बजे शाम को मिस कॉल आया, उसके बाद मैंने अपने मोबाइल नंबर से विवेक के मोबाइल नंबर 9671809628 पर बात की तो विवेक ने मुझे कहा कि तू हथीन आजा, हमें हथीन में कपडे खरीदने हैं, तू हमें हथीन में आकर मिल, हमारे साथ कपडे खरीदने बाजार में चलना है, मैंने कहा - मेरे पास वहां आने के लिए कोई साधन नहीं है तो विवेक ने कहा - तू पैदल चलकर आधे रास्ते आजा, हम तुझे आकर रास्ते में ले लेंगे, मैं उसके कहने पर गाँव से पैदल-पैदल चलकर दादा गुलाब शाह पीर के पास हथीन पंहुचा, वहां पर प्रदीप, विवेक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये, विवेक ने मुझसे कहा - तू कुछ देर यहीं रुक जा, हम कुछ खाकर आते हैं. मैंने कहा - मैं भी चलूँगा तो विवेक ने कहा नहीं, तू यहीं रुक, हम जल्दी आते हैं, इसके करीब 20 मिनट बार विवेक एवं प्रदीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और हम तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवी राम पंडित के मकान के पीछे गली में समय करीब 6:30 शाम हथीन पहुंचे, मोटरसाइकिल को प्रदीप चला रहा था, देवी राम पंडित के मकान के पीछे युवराज उर्फ़ योगी एवं सारांश खड़े मिले, युवराज उर्फ़ योगी ने मुझे धमकी दी कि आज तुझसे दिनांक 23.11.2018 को हुए झगडे का बदला लेते हैं, आज हम तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे, इन सभी ने मुझे क्षणयंत्र के तहत विवेक ने मेरा एक हाथ व सारांश ने मेरा दूसरा हाथ पकड़ लिया, युवराज उर्फ़ योगी ने अपनी पैंट की जेब से रिवाल्वर निकाला तथा प्रदीप को दे दिया, उसनें प्रदीप से कहा - रिवाल्वर में गोली डाली हुई है, तू नकुल के माथे में मार दे, प्रदीप ने रिवाल्वर मेरे माथे की तरफ तान दिया और फायर कर दिया, मैंने एकदम अपना सर बाँई तरफ कर लिया तो गोली मेरे मुंह के दाहिने जबड़े में घुस गयी, मेरे जबड़े में से खून बहने लगा, उसके बाद युवराज प्रदीप के हाथ से रिवाल्वर लेकर सारांश के साथ भाग गया, उसके बाद मुझे प्रदीप और विवेक अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर हमारे गाँव के नाले की तरफ चल दिए, प्रदीप ने कहा - यह मर सकता है, इसे नाले में फेंक देते हैं, इसके बाद एकदम मोटर साइकिल की लाइट मेरे ताऊ के लड़के हरकिशन पर पड़ी, मैंने प्रदीप से कहा - बाइक रोक, इसके बाद प्रदीप मेरे ताऊ के लड़के को देखकर घबरा गया और बाइक रोक दी.

उसके बाद मैंने अपने ताऊ के लड़के को आवाज लगाई तो हरकिशन मेरे पास आया, मैंने हरकिशन को सारी बात बतायी तो उसनें उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुझे पहले हरी राम हॉस्पिटल हथीन ले गए जहाँ पर डॉक्टर ने मुझे फर्स्ट एड दी, इसके बाद मेरे ताऊ का लड़का विकास मेरे पास पहुंचा और मुझे सरकारी हॉस्पिटल ले गए जहाँ मेरी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की गयी, सरकारी हॉस्पिटल में हथीन थाना से पुलिस आयी, मेरे से पूछताछ करने लगी लेकिन मैं घबराया हुआ था इसी कारण मैं बयान नहीं दे सका. इसके बाद मुझे AIMS दिल्ली रेफर कर दिया गया, मेरे परिवार वाले सरकारी हॉस्पिटल हथीन पहुंचे तो मुझे अपने वाहन से सरकारी हॉस्पिटल पलवल ले आये जहाँ पर मेरा CT Scan हुआ, वहां से हम दिल्ली AIMS के लिए निकले तो फरीदाबाद पहुँचने पर मेरी तवियत अधिक खराब हो गयी, इसके बाद मुझे सेक्टर-8 सर्वोदय हॉस्पिटल में दाखिल किया गया, डॉक्टरों से मेरा ऑपरेशन करके जबड़े में फंसी बुलेट को निकाला.

उपरोक्त दोषीगण ने मुझे दिनांक 20.12.2018 को मेरे घर से क्षणयंत्र के तहत हथीन बुलाकर मुझे गली में बंदी बनाकर युवराज उर्फ़ योगी ने अपने साथियों विवेक, प्रदीप व सारांश के साथ मिलकर मेरी हत्या करनी चाही, इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए.

इससे पहले FIR में कुछ और कहानी लिखी हुई थी जिसे आप नीचे FIR में पढ़ सकते हैं.


फरीदाबाद: 

हथीन के लोहिना गाँव में 24 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

hathin-lohina-village-news-24-year-babloo-suicide-by-hanging

पलवल, 4 जुलाई: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के लोहिना गाँव का 24 वर्षीय युवक बबलू ने गांव नांगलजाट के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि बबलू की सोमवार की सुबह घर में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी, इससे नाराज होकर वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकल लिया। सोमवार को ही उसने नांगलजाट के जंगल में जाकर खेतों में नीम के पेड़ पर रस्सी बांधकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

दो बच्चों का पिता बबलू गांवों में फेरी लगाकर अपनी आजीविका चलाता था. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

पलवल में ट्रक को पकड़कर गौरक्षकों ने बचाई 25-30 गायों की जान, कई गौरक्षक घायल

palwal-gaurakshak-live-for-nation-bajrang-dal-save-30-cows-life

फरीदाबाद, 1 जुलाई: पलवल जिले में गायों से भरी 10 टैरा ट्रक को पकड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के सामजिक संगठन लिव फॉर नेशन और बजरंग दल के गौरक्षकों ने जॉइंट आपरेशन करके पलवल से हथीन रोड पर गायों से भरी 10 टैरा ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. 

बताया जा रहा है कि इस ट्रक को पकड़ने में दोनों संगठनों के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें भी आई है. इस ट्रक में करीब 25-30 गाये लदी हुयी थी. गौरक्षकों का कहना है कि इन गायों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन हमने अपनी जान पर खेलकर गौ-माँ की रक्षा की है.

हथीन के आलूका गाँव का 21 वर्षीय युवक बना सेना में लेफ्टिनेंट, गांवों में ख़ुशी की लहर

21-year--young-man-of-Hathin-made-army-leftinent-news

पलवल, 29 जून: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के सब डिविजनल के गांव आलूका निवासी सूबेदार मेजर नरसिंह के 21 वर्षीय बेटे गौरव ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर अपने गांव का ही नहीं बल्कि उपमण्डल एवं जिले का नाम रोशन किया है.

नवनियुक्त लेफ्टिनेंट गौरव कुमिया का गांव आलूका में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. गौरव को खुली जीप में बैठाकर जुलुस की शक्ल में समारोह स्थल तक बाजे गाजे के साथ लाया गया। जहां पर गांव के व आसपास के गांवों के मौजिज लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर और पगडी बांधकर भव्य स्वागत किया.

इस अवसर पर कर्नल दयाराम, पलवल के बीईओ अशोक कुमार बघेल, एसडी कॉलेज पलवल के डॉ. के.डी. शर्मा, कैप्टन भरतपाल, कैप्टन पोशवाल एवं आसपास के गांवों के पंच, सरपंच, नम्बरदार व काफी गणमान्य लोग मौजूद थे.

MP के दो व्यक्तियों से असलहे के दम पर लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को हथीन पुलिस ने किया गिरफ्तार

hathin-police-arrested-4-accused-against-scorpio-gadi-in-olx-site-sale

फरीदाबाद, 27 जून: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र में बीते 22 जून को ऑनलाइन शोपिंग साईट ओएलएक्स पर कम कीमत में स्कारपियो गाडी बेचने का झांसा देकर एमपी के दो व्यक्तियों से मारपीट कर कट्टा की नोक पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को हथीन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 

जानकारी के अनुसार हथीन पुलिस ने लूट की रकम व अन्य सारा सामान बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गयी स्विफ्ट कार, स्पलेंडर मोटरसाइकिल व लोडेड कट्टा भी पुलिस ने बदमाशों से अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है. 

हथीन के इनेलो विधायक कहर सिंह रावत के खिलाफ बहीन थाने में दर्ज हुआ केस

hathin-mla-kahar-singh-rawat-fir-registered-in-bahin-thana-palwal

पलवल, 29 मई: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के इनेलो विधायक कहर सिंह रावत एवं उनके गनर वेद प्रकाश के खिलाफ जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अभय सिंह के साथ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने का मामला बहीन थाने में दर्ज किया गया है।

विधायक केहर सिंह रावत पर आरोप है कि 20 मई को विधायक व उनके सुरक्षा कर्मी ने नांगल जाट निवासी अभय सिंह पंप ऑपरेटर के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ विधायक केहर सिंह ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर ने ही सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी थी तथा धक्का-मुक्की की, जिसकी शिकायत उसी दिन बहीन थाने में कर दी गई।

20 मई को विधायक केहर सिंह रावत ने अपने गांव नांगल जाट की चौपाल पर पलवल में जेल भरो आंदोलन के लिए ग्रामीणों की बैठक बुलाई थी। वहां पर गांव के लोगों ने पेयजल समस्या की बात विधायक के समक्ष रखी थी। बताया गया है कि विधायक के समक्ष गांव के लोगों ने गांव के ही पंप ऑपरेटर अभय सिंह द्वारा पानी नहीं छोड़ने की शिकायत की थी। रास्ते में पंप ऑपरेटर अभय सिंह मिल गया। 

उन्होंने पानी की समस्या को लेकर उनसे बात की। अभय सिंह का आरोप है कि विधायक केहर सिंह व उसके सुरक्षा कर्मी वेद प्रकाश ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी गई। बहीन थाना पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ की शिकायत पर विधायक व उसके सुरक्षा कर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हथीन विधानसभा क्षेत्र के रीड़का गाँव में कुछ हप्तों में चार दर्जन मोरों की मौत से लोग दुखी

hathin-reedka-village-news-4-dozen-peacock-death-hindi-news

पलवल, 9 मई: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के रीड़का गाँव से दर्दनाक खबर है. किसी बीमारी के चलते भारत का राष्ट्रीय पक्षी कहे जाने वाले लगभग चार दर्जन मोरों की मौत हो गयी. इतने मोरों की मौत से आस पास के लोग भी दुखी हैं.

इस गांव के रहने वाले समय सिंह यादव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव में मोरों के मरने का सिलसिला जारी है. मोरों में ऐसी क्या बीमारी फैल गई है जो आए दिन मर रहे हैं। समय सिंह ने बताया कि मोरों का इलाज पशु चिकित्सक पन्नालाल कर रहे हैं। लेकिन बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस संदर्भ में जब पशु चिकित्सक पन्ना लाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई मोरों में चिचडियां भी लगी हुई मिली थी। चिचडियां सारा खून चूस जाती हैं। जिससे पांव कमजोर हो जाते हैं लगातार कमजोरी आती रहती है। फिलहाल मोरों को जाँच के लिए हिसार यूनिवर्सिटी भेजा गया है. कल तक कुछ न कुछ परिणाम आ सकता है.

हथीन में चुनाव नजदीक, वोटरों को लुभाने के लिए शराब की होम डिलेवरी शुरू

hathin-election-sharab-home-delivery-started-police-will-take-action

हथीन, 1 मई: हथीन में नगर पालिका के चुनाव का समय नजदीक आता देख विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनावी शराब सहित अन्य अलग-अलग तरीकों से वोटरों को लुभाने का सिलसिला तेज कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक हथीन में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने शराब ठेकों के ठेकेदारों से पहले ही शराब बुकिंग कर ली है. और शाम ढलते ही शराब की होम डिलिवरी भी शुरू हो जाती है। 

हथीन के एसएचओ सुमन कुमार ने कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई सूचना या शिकायत मिली तो होम डिलिवरी करने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा. इस कड़ी में वॉर्ड-1, 2, 3, 4, 6, 9, 11 और 13 में शराब बंटने का दौर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।

हथीन मंडी में दो दिनों में की गयी सवा लाख क्विंटल गेंहू की खरीद, DC मनीराम शर्मा कर रहे निगरानी

hathin-mandi-wheat-bought-from-farmers-dc-maniram-sahrma

हथीन अनाज मंडी में गेहूं की खरीद जिले के अन्य खरीद केंद्रों से बढिय़ा चल रही है। पिछले दो दिनों में गेहूं की सवा लाख क्विंटल गेहूं की खरीद दोनों एजेंसी द्वारा की गई है। बुधवार को देर सांय तक भी मंडी में खरीद जारी थी। उपायुक्त मनी राम शर्मा ने मंडी में जाकर खरीद का जायजा लिया। 

मंडी, खाद आपूर्ति विभाग व खरीद एजेंसी के अधिकारी मंडी में मौके पर जाकर गेहूं की खरीद करने में जुटे हुए थे। 

बता दें हथीन अनाज मंडी में दो अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई थी। सोमवार को हैफड ने 51 हजार 390 क्विंटल गेहूं की खरीद की, जबकि मंगलवार को वीयह हाउस ने 74 हजार 830 क्विंटल गेहूं की खरीद की। कुल मिलाकर दो दिनों में मंडी में सवा लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। बुधवार को हैफड के अधिकारी खरीद करने में जुटे हुए थे। देर सांय तक खरीद का कार्य जारी था। मंडी में इस बार सबसे अच्छी बात यह देखी गई की साथ-साथ खरीदे गए गेहूं की उठान ट्रकों के माध्यम से किया जा रहा है। जो आढ़ती व सरकार के लिए राहत का काम है। 

वहीं बुधवार दोपहर बाद उपायुक्त मनी राम शर्मा ने हथीन मंडी का दौरा किया। मंडी में जाकर उन्होंने खरीद अधिकारियों व आढ़तियों से खरीद के बारे में जानकारी ली। हथीन में खरीद ठीक ढंग से किए जाने पर उपायुक्त ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गेहूं की खरीद को लेकर कोई दिक्कत किसानों को नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर किसान व आढ़तियों ने उपायुक्त से अनाज मंडी के पीछे हुड्डा की खाली भूमि को मंडी के लिए दिए जाने की बात रखी। ताकि मंडी के लिए अतिरिक्त जगह की व्यवस्था हो सके। इस पर उपायुक्त ने कहा कि नपा व मार्केट कमेटी इसका प्रस्ताव उन्हें भेजे ताकि जमीन के हस्तांतरण का केस सरकार को भेजा जा सके। (रिपोर्टर देवराज शर्मा)

गला दबाकर पत्नी की हत्या करने वाले पति को हथीन पुलिस ने किया गिरफ्तार

hathin-police-arrested-husband-who-killed-his-wife-in-jainpur-village

हथीन: जैनपुर गांव में 31 मार्च को अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने के आरोप में हथीन पुलिस ने डकोरा निवासी राकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।
डकोरा निवासी राकेश 29 मार्च को अपनी ससुराल जैनपुर आया था। 31 मार्च को जब उसके ससुराल के सभी सदस्य गेंहू काटने के लिए खेतों पर गए थे, तब राकेश ने अपनी पत्नी सोनिया की गला दबा कर हत्या कर दी। 

सोनिया के पिता का आरोप है कि राकेश बच्चे ना होने के कारण सोनिया से नाराज था और आए दिन मारपीट करता था। इसी बात से नाराज राकेश ने 31 मार्च को सोनिया की गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया। 
पुलिस गिरफ्त में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से हत्या से जुड़े सभी बिन्दुओं पर पूछताछ की जायेगी। (रिपोर्टर देवराज शर्मा)

8000 फीट ऊपर से कूदा सेना के जवान, पैराशूट ना खुलने से हुई मौत, सदमें में डूबा पूरा पलवल-हथीन

indian-army-soldier-sunil-dead-in-agra-jump-8000-feet-height

फरीदबाद: 2011 में पलवल के पास हथीन के एक गांव के लोग बहुत खुश थे जब गांव के एक युवक सुनील सेना में भर्ती हुए थे लेकिन आज पूरा गांव विलख रहा था क्योंकि अब उनका प्यार दुलारा सुनील इस दुनिया में नहीं रहा.

आज तिरंगे में लिपटा सुनील का शव गांव में पहुंचा। मालुम हो कि आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में युद्धक विमान एनएन 32 से जंप के दौरान हथीन के गहलब गांव के लांस नायक सुनील कुमार सहरावत (27 वर्ष) की मौत हो गयी. आज उनके मृतक शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया जहाँ अपर राजकीय सम्मान के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। सेना की टुकड़ी ने शोक संगीत के साथ हवा में गोलियां दागकर उनको अंतिम सलामी दी।

अपने ताऊ अनिल की गोद में सुनील कुमार के डेढ़ वर्षीय बेटे तनिष ने चिता को मुख अग्नि दी। पूरे गांव में इस दौरान गम का माहौल था। इससे पहले आगरा से एंबुलेंस में लाए गए शव को औरंगाबाद से सुनील कुमार अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा लाए। घटना के बाद से पूरा गांव सदमे में हैं।

सुनील कुमार सहरावत जाट रेजिमेंट में अक्टूबर 2011 में सेना में भर्ती हुआ था, सुनील ने पैरा ट्रेनिंग स्कूल आगरा से की थी। शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे ट्रेनिंग के दौरान आठ हजार फीट से जंप (फ्री फाल) कर रहे थे। रक्षक बैग की पट्टी में फंसने से पैराशूट नहीं खुला, और इसके बाद रिजर्व पैराशूट भी नहीं खुल सका। इससे सुनील ड्रॉपिंग जोन में गिर गए। ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनके शव को गांव लाया गया। गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया।