Followers

फरीदाबाद: होने वाली दुल्हन ने दूल्हे को बॉयफ्रेंड से जमकर पिटवाया, आज जानी थी बारात

attack-on-gaurav-in-faridabad

फरीदाबाद के गाँव सोतई निवासी प्रेमचन्द के पुत्र गौरव पर सगाई के कुछ ही दिन बाद जानलेवा हमला किया गया। यह हमला 17 अप्रैल को उस समय हुआ जब गौरव अपनी अर्टिका गाड़ी (DL 3CE 4967) से बल्लभगढ़ से वापस लौट रहा था।

IMT क्षेत्र में गाड़ी रोककर गोरव पर पांच युवकों ने हमला किया, जिनमें से दो की पहचान सौरव नागर व सोनू निवासी तिगांव के रूप में की गई है। दोनों हमलावरों ने गौरव को पहले भी शादी न करने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत BPTP थाने में पहले ही की जा चुकी थी।

हमले के दौरान गोरव के पिता प्रेमचंद को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हथियारों के बल पर गाड़ी रुकवाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और उनकी सोने की चैन व अंगूठी भी लूट ली।

प्रेमचंद के अनुसार, सोरव नागर ने दावा किया कि "नेहा मेरी है, मैं उससे प्यार करता हूँ और गोरव की उससे शादी नहीं होने दूंगा।" यह भी सामने आया कि लगन सगाई समारोह के समय आरोपी द्वारा रेकी भी की जा रही थी, जिसमें लाल रंग की अल्टो कार (DL 9C 7097) का इस्तेमाल हुआ था।

गंभीर हालत में घायल गौरव को पहले सर्वोदय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रेमचंद ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

गौरव की आज बरात जाने वाले थी, लेकिन इस समय पर वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, गौरव के परिजनों की शिकायत पर बल्लभगढ़ सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. इस मामलें में फरीदाबाद न्यूज़ ने वीडियो रिपोर्ट बनाई थी, नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: