Followers

फरीदाबाद की झीलों में देखे गए मगरमच्छ, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

lake-in-faridabad


फरीदाबाद: प्राय: देखने में आया है कि एन.आई.टी क्षेत्र मे बनी सिरोही झील, बडखल झील व डैथ वैली झील सूरजकुंड में नहाने के दौरान पानी में डूबने से युवाओ की मौत हो रही है। जिस पर पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी कुलदीप सिंह द्वारा एन.आई.टी जोन मे बनी इन झील मे नही नहाने बारे स्थानीय व बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को सावधान किया गया है।


गर्मी के मौसम मे झीलों का पानी साफ व ठंडा होने की वजह से स्थानीय व दिल्ली/गुरुग्राम के युवा पानी मे नहाने उतर जाते है, झील की स्तह चिकनी होने के कारण नहाने वाला पुरुष/युवा झील के गहरे पानी मे चला जाता है और वहाँ गहरे पानी मे जाने से वह डूब जाता है। इन झीलों में पानी में डूबने से मृत्यु होने के कई हादसे हो चुके है। इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की डयुटी भी लगी गई है परन्तु यहाँ पर पुरुष/युवा, दायें /बाँये से पानी में नहाने उतर जाते है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है। स्थानीय लोगो से पता चला है कि इन झीलों मे मगरमछ भी देखे गये है जो यहाँ नहाने वाले पुरुष/युवा के खा सकते । 

आप सभी से निम्नलिखित बातों का पालन करने का अनुरोध है:-


1.इन झीलो में ना नहायें चुंकि जल की गहराई, कीचड़, फिसलन या तेज़ धारा जानलेवा हो सकती हैं।

2.स्टंट या बार-बार कूदना जानलेवा है। मस्ती के चक्कर में किसी की जान भी जा सकती है। जीवन अमूल्य है।

3.बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान दें। वे अक्सर साथियों के उकसाने पर खतरनाक कदम उठा सकते हैं। उन्हें समझाएं और रोकें।

4.CCTV निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग झीलों के आस-पास की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति चेतावनी के बावजूद जल स्रोतों में उतरता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

5.डूबते हुए व्यक्ति को देखें तो तुरंत सहायता के लिए कॉल करें:

पुलिस हेल्पलाइन: 112, 

आपातकालीन सेवा: 112

स्थानीय थाना:- प्रबंधक थाना धौज 9582200157, 

प्रबंधक थाना सुरजकुंड 9582200127

6.बैनर, बोर्ड और चेतावनी संकेतों का पालन करें।  यह आपकी सुरक्षा के लिए लगाए हैं

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: