हिसार में आयोजित 'सॉफ्टबॉल सीनियर प्रीतियोगिता' में फरीदाबाद की टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है, 16वी हरियाणा सॉफ्टबॉल सीनियर स्टेट प्रीतियोगिता कैमिरी हिसार में (19-11-2021-20-11-2021) को आयोजित की गईl
पुरुष वर्ग में फरीदाबाद की टीम ने रजत पदक हासिल किया l ब्रिगेडियर चन्दन सिंह अकादमी के योगेश चहल,बॉबी गौड़,सागर डागर,पारस गौड़,मोहन,दीपक सिंह, टीम के खिलाडी रहेl कौशिक अकादमी से राजू, वैभव, शाहबाज़ अली, मोनदेव, पंकज आर्यन, प्रदीप रावत, पंकज भड़ाना आदि टीम के खिलाडी रहे l
टीम द्वारा सिल्वर मेडल जीते जाने से खुश कोच नवीन कौशिक और पारस गौड़ ने बताया कि 'जीत टीम की लगातार मेहनत और लगन का परिणाम है कि हमारे खिलाडी सॉफ्टबॉल सीनियर स्टेट प्रीतियोगिता में सिल्वर मेडल जीते, आगे हम और मेहनत करेंगे ताकि स्वर्ण पदक जीत सकें।
फरीदाबाद सेक्टर 73 में स्थित कृष्णा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में कृष्णा नर्सिंग होम की टीम ने फरीदाबाद नगर निगम की MCF-11 टीम को एक रोमांचक मैच में हरा दिया, शुरुआत में एमसीएफ कमिश्नर यशपाल यादव और अशोक ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम को अच्छी पोजीशन में ला खड़ा किया था लेकिन अंत में सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और कृष्णा नर्सिंग होम ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया. इस मैच के मैंन ऑफ़ द मैच 'कृष्णा नर्सिंग होम' के स्पिनर हरिशंकर कौशिक रहे, जिन्होनें घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस मैच के अंपायर दीपक और विजेंदर थे.
टॉस जीतकर कृष्णा नर्सिंग होम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कृष्णा नर्सिंग होम को शुरुवात में ही बड़ा झटका लग गया, सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन ऑउट हो गए, इसके बाद MCF11 के गेंदबाज हावी हो गए और नर्सिंग होम की टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला अनवरत जारी रहा, MCF11 की घातक गेंदबाजी के सामने कृष्णा नर्सिंग होम की टीम पूरे बीस ओवर भी नहीं खेल पाई, 17.4 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
कृष्णा नर्सिंग होम की तरफ से देवेंदर और पवन ने 20-20 रन बनाये, वहीँ MCF11 की ओर से मानवेन्दर सिंह, रामजी लाल और दीपक यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।
निर्धारित 20 ओवरों में 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MCF11 की शुरुवात शानदार रही, टीम की ओर से ओपनर कप्तान यशपाल यादव ( नगर-निगम कमिश्नर ) और अशोक ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की, एक समय ऐसा लग रहा था कि MCF11 आसानी से इस मैच को जीत जाएगी। लेकिन छठे ओवर में MCF11 को अशोक के रूप में पहला झटका लग गया, अशोक 19 गेंदों में 5 चौके की मदद से 23 रन बनाकर ऑउट हो गए.
अशोक के ऑउट होने के बाद कप्तान यशपाल यादव भी 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर ऑउट हो गए, सलामी जोड़ी टूटने के बाद MCF11 टीम में विकेटों का पतझड़ लग गया और पूरी टीम 15 ओवर में 88 रन पर ऑलऑउट हो गई. और 'कृष्णा नर्सिंग होम' ने 10 रनों ने यह मैच जीत लिया।
कृष्णा नर्सिंग होम की ओर से हरिशंकर कौशिक ने अपने कोटे के 4 ओवरों में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 17 रन देकर चार विकेट चटकाए, इस शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया, पवन ने भी 4 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
8 से 12 आयुवर्ग मे जतिन कुमार, काला मंदिर पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल, सहापुरा प्रथम, मंयक, श्रीराम सीनियर माॅडर्न स्कूल, चवहार काॅलोनी द्धितीय तथा लोक ईश्वर जाॅगडा, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, सै0-29 तृतीय स्थान पर रही । 12 से 15 आयुवर्ग मे बलबीर-विश्वा भारती पब्लिक स्कूल,उॅचा गांव प्रथम, दक्ष रोहिला, श्रीराम सीनियर माॅडर्न स्कूल, चवहार काॅलोनी द्धितीय तथा गौरव - श्रीराम सीनियर माॅडर्न स्कूल, चवहार काॅलोनी तृतीय स्थान पर रहा।
15 से 19 वर्ष आयुवर्ग मे तुषार सैनी -आर्यन विद्या मन्दिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल , बल्लभगढ़ प्रथम, सोनू-जी.एम.एस.एस. ऊॅचागांव द्धितीय तथा हिमाशु-गुरू कुल मंझावली फरीदाबाद, तृतीय स्थान पर रही।
19 से 25 आयुवर्ग मे हितेश-जीत योगा सैन्टर, सैक्टर -08, गीताशू, कोर्स पोण्डेन्स, द्वितीय तथा गौरव , जी.एस.एस.ए. ओल्ड फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रही।
आज दिनांक 19.08.2021 को लडकों के वर्ग मे प्रतियोगिता कराई गई है तथा प्रतियोगिता समापन उपरांत श्री रमेश वर्मा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, फरीदाबाद द्वारा विजेता खिलाडी (लडकें/लडकिया ) को नकद ईनाम से सम्मानित किया गया है। और प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु भेजा जायेगा।
फरीदाबाद, 9 अगस्त। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य मे खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन कराया जा रहा है।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि हरियाणा खेलों मे तीरंदाजी, एथलैटिकस, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, साईक्लिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हॉकी, हैंडबाल, जूडो, कबडडी नैशनल स्टाईल,खो-खो, लानटैनिस, शूटिंग तैराकी, टैबलटैनिस, कुश्ती, भारतोलन तथा वालीबाल खेल लड़के व लड़कियों दोनों श्रेणी मे करवाये जाएंगें। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2003 या उसके बाद की होनी चाहिए। राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा मे भाग लेने वाले जिला के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगें।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि तीरंदाजी खेल मे लड़कियों के ट्रायल आगामी 12 अगस्त को तथा लड़कों के ट्रायल 13 अगस्त को शहीद चन्द्रशेखर ग्रामीण खेल स्टेडियम, शाहपुर कलां मे आयोजित की जाएगी। एथलैटिक्स खेल मे लड़कों के ट्रायल 11 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 अगस्त को, बास्केटबाल खेल मे लड़कों के ट्रायल 11 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 अगस्त को खेल परिसर, सै-12 में बाक्सिंग खेल मे लडको के ट्रायल 12 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 अगस्त को स्पार्टन बाक्सिंग अकैडमी साहुपुरा मे,फुटबाल खेल मे लडकियों के ट्रायल 11अगस्त को राजा नाहर सिंह स्टेडियम मे स्थित फुटबाल मैदान तथा लड़कों के ट्रायल 12 अगस्त को राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर अटाली मे, जिम्नास्टिक खेल मे लडको के ट्रायल 12 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 को, साईक्लिंग के ट्रायल 13 अगस्त को, हॉकी खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 अगस्त को खेल परिसर, सै-12 मे हैंडबाल खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को स्र्पोटस काम्पलैक्स, नं-3 एनआईटी मे, जूडो खेल मे लडको के ट्रायल 12 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 को, कबडडी खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को, खो-खो खेल मे लडको एवं लड़कियों के ट्रायल 13, लाॅनटैनिस खेल मे लडको एवं लड़कियों के ट्रायल 12 तथा 13 को, शूटिंग खेल मे लडको के ट्रायल 12 को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 को, कुश्ती खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को खेल परिसर सै0-12 मे, तैराकी खेल मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल 11 को आयशर स्कूल सै-46 मे स्थित स्विमिंग पूल में, टैबलटैनिस खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को खेल परिसर सै0-12 मे, भारतोलन मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल दिनांक 13 को मिशन ओलंपिक अकैडमी भैंसरावली रोड, तिगांव मे, वालीबाल मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल 13 को, साईक्लिंग मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल 13 को खेल परिसर सै0-12 मे रिर्पोट करेंगें।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी कोविड-19 के अंर्तगत सरकार की हिदायतों अनुसार ट्रायल मे भाग लेंगें। जिला खेल अधिकारी ने आगे बताया कि सभी खिलाड़ी अपने जन्मतिथि प्रमाणपत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आयेंगें, बिना जन्मतिथि प्रमाणपत्र के खिलाड़ी को ट्रायल मे सम्मिलित नहीं किया जायेगा। ट्रायल के लिए सभी खेलों के खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 9.00 बजे निर्धारित फार्म पूर्ण करके रिर्पोट करनी होगी। फार्म खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय से एवं ट्रायल स्थल पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल मे चयनित खिलाड़ियों को आगामी 26 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा मे भाग लेने के लिए भेजा जायेगा। जिसमे खिलाड़ियों के रहने, खाने, आने-जाने का बस किराया तथा ट्रैकसूट का खर्चा खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय हरियाणा खेलों के अंर्तगत भिवानी मे कबडडी, फुटबाल, खो-खो तथा बाक्सिंग खेल फरीदाबाद मे, शूटिंग, हाॅकी, एथलैटिकस तथा लाॅनटैनिस गुरूग्राम मे, तीरंदाजी तथा स्विमिंग हिसार मे, हैंडबाल, जूडो तथा कुश्ती, कुरूक्षेत्र मे, साईक्लिंग रोहतक मे, वालीबाल, बास्केटबाल, टैबलटैनिस तथा बैडमिंटन, यमुनानगर मे भारतोलन तथा जिम्नास्टिक खेल आयोजित कराये जायेंगें। सभी खिलाड़ी 26 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए निर्धारित स्थान पर रिर्पोट करेंगें तथा 27 से 29 अगस्त तक प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000, दुसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपये की ईनाम राशि, सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए यह एक बेहतरीन कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। जहां एक तरफ खिलाड़ी देश में हमारा नाम रोशन करते हैं वहीं अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी खेल बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खेलों का विशेष स्थान है। आज प्रत्येक टीम में हरियाणा के खिलाड़ी हैं और हरियाणा सरकार ने भी खेलों व खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ओलंपिक व एशियन खेलों के विजेताओं के लिए ईनाम की राशि तीन गुणा की गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी व ध्यानचंद अवार्डी खिलाडिय़ों के लिए पेंशन राशि पांच हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह की है। इसके साथ ही भीम अवार्डी के लिए भी पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा कि खेलों व खिलाडिय़ों के लिए उद्योगपतियों को भी आगे आना होगा ताकि हम खिलाडिय़ों को समय पर मदद दे सकें और उन्हें प्रोत्साहित कर चुके। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए भी मौजूद उद्योगपतियों का भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कार्यक्रम के आयोजन को खेल व खिलाडिय़ों के लिए उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से भावी पीढिय़ों को प्रेरणा मिलती है। इस दौरान उपायुक्त यशपाल ने कहा की खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और सिर्फ खेल ही हैं जो हमें स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम से नए खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी और वह पुराने खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। स्लैज हैमर क्रिकेट अकादमी के निदेशक प्रदीप मोहंती ने अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह सम्मान समारोह खिलाडियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, उद्योगपति डी.आर. भाटिया, ऋषि अग्रवाल, वीरभान शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र भाटिया, स्लैज हैमर के निदेशक प्रवीण मोहंती व अंकुर कौशिक, सम्मी कपूर, रोहित जैनेंद्र जैन, नवदीप चावला, एन.सी. वाधवा, सतीश भाटिया, सीए तरूण गुप्ता सहित कई अन्य उद्योगपति व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात डीसी इलेवन व सिटिजन इलेवन फरीदाबाद के बीच एक क्रिकेट मैच भी खेला गया। मैच में डीसी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।
इन खिलाडिय़ों को किया गया सम्मानित
अर्जुन अवार्डी में एथलेटिक्स के भीम सिंह, जगरूप सिंह राठी कुश्ती, शिल्पी सिंह शुटिंग, अनुराज सिंह शूटिंग, नेहा राठी, कुश्ती, मनीष नरवाल पैराशूटिंग के लिए सम्मानित किया गया। ध्यानचंद अवार्डी में गिरीराज सिंह पैरा एथलेटिक्स, भूपेंद्र सिंह एथलेटिक्स, नेत्रपाल सिंह कुश्ती के लिए सम्मानित किया गया। भीम अवार्डी में सरकार तलवार क्रिकेट, चेतन शर्मा क्रिकेट, श्वेता चौधरी रायफल शूटिंग, ध्रुव गौतम रोलर स्केटिंग, अनिसा सैय्यद, शूटिंग, लक्ष्मी पैरा एथलेटिक्स, भूपेंद्र सिंह स्पेशल ओलंपिक, मीना रघुवंशी शूटिंग और विजय यादव को क्रिकेट के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवोदित खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।
और वहीं 25 से 30 आयु वर्ग मे सुमन बाला ने तीसरा स्थान अर्जित कर ब्रोंज मैडल पर अपना कब्जा किया।
सुमन बाला और वीना डोडाटोटा, पिछले माह फरीदाबाद स्तर पर हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हांसिल कर चुकी थी।
दोनों ही खिलाड़ियों ने फरीदाबाद का नाम रोशन कर, अगले माह होने वाली नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चमपिनशिप मे खेलने के लिए अपनी जगह सुरक्षित की। फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है कि महिलाएं हर क्षेत्र मे अपना नाम कर रही हैं।
सुमन बाला और वीना डोडाटोटा दोनों ही पूरी प्रथम, सेक्टर 84 की निवासी हैं।
करमोक्षा हीलिंग स्टूडियो, जो एक योग ओर नेचुरोपैथी सेन्टर हैं के रोहित रावत ने अपने सभी बचचों को योग का न केवल सदुपयोग करना बताया है अपितु पूरी मेहनत और लगन से लगातार उनका हुनर को देश विदेश तक पहुचाना चाहते है। सही मायने मे एक सार्थक गुरु का कीरदार निभा रहे है।
आज के समाज मे हमे ऐसे गुरु और मार्गदर्शक की आवश्यकता हैं, जो हर क्षेत्र और आयु वर्ग के टैलेंट को ले कर आगे आये और स्वस्थ समाज को बनाने मे अपना योगदान दे।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दोपहर 02:00 बजे ज़िला प्रशासन व फरीदाबाद सिटीजन एकादश फरीदाबाद के बीच एक क्रिकेट मैच भी आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला के खिलाड़ियों में एक नया उत्साह पैदा करेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
इस अवसर पर कवि दिनेश रघुवंशी, सीए तरुण गुप्ता, स्लेज हैमर के निदेशक प्रदीप मोहंती, प्रवीण मोहंती, जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा व विपिन नैन भी मौजूद थे।
'फ़रीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने "विश्व वर्चुअल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट" में भाग लेकर देश के लिए पदक जीतने वाले फरीदाबाद शहर के पाँच खिलाड़ियों को किकबॉक्सिंग अकादमी, नगर निगम खेल परिसर एन. आई. टी. फ़रीदाबाद में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति' के संरक्षण में 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन (वाको)' के तत्वावधान में 10 सितम्बर से 20 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर "वाको वर्चुअल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट" का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के चुनिंदा लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से फरीदाबाद के निम्न 5 खिलाड़ी 26 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल थे और उन्होने इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर एवं स्थान हासिल कर जिले, प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित किया है:
1 - निरल कुकरेजा - ऐरो फिट गर्ल्स अंडर 10 वर्ष म्यूजिकल फॉर्म्स - प्रथम स्थान
2 - मोनल कुकरेजा - ऐरो फिट गर्ल्स अंडर 14 वर्ष म्यूजिकल फॉर्म्स - द्वितीय स्थान
3 - तन्मय शर्मा - ऐरो फिट ब्यॉस अंडर 10 वर्ष म्यूजिकल फॉर्म्स - द्वितीय स्थान
4 - अंश मेंदीरत्ता - ऐरो फिट ब्यॉस अंडर 18 वर्ष म्यूजिकल फॉर्म्स - पांचवा स्थान
5 - दिशा ग्रोवर - ऐरो फिट गर्ल्स अंडर 12 वर्ष म्यूजिकल फॉर्म्स - छठा स्थान
"वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें व बधाई दी है और बताया की कोरोना महामारी के दौरान खिलाड़ियों को खेल से जुड़ा रखने के लिए व सक्रिय भूमिका में रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है.
इस अवसर पर अकादमी के प्रशिक्षक श्री सचिन कुमार एवं अजय सैनी भी उपस्थित थे.
पुलिस फ्लैग दिवस के दूसरे दिन फरीदाबाद पुलिस ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 में सुबह के समय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया।
इस दौरान एनआईटी जोन और सेंट्रल जोन के पुलिस कर्मियों के बीच मुकाबला हुआ।
दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस और ऑफिस स्टाफ के बीच यह मुकाबला हुआ।
वॉलीबॉल मुकाबलों के बीच सेंट्रल जोन ने एनआईटी जोन को हराकर जीत हासिल की। ऑफिस स्टाफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक पुलिस को हराकर जीत अपने कब्जे में की।
क्रिकेट मैच मुकाबला की बात की जाए तो कांटे का मुकाबला हुआ। क्रिकेट 20-20 मैच का मुकाबला बल्लभगढ़ जॉन, सेंट्रल जॉन, ट्रैफिक पुलिस की टीम और एनआईटी जोन, क्राइम ब्रांच, ऑफिस की टीम के बीच हुआ।
मुकाबले में इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने बाजी मारी और ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच की जीत अपने कब्जे में ली।
मैच का मुकाबला देखने के लिए मैदान में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन की सराहना की है।