अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी, टीम का नेतृत्व विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन करेंगे। हैरान करने वाली बात यह है कि वेस्टइंडीज टीम में गगनचुम्बी छक्के मारने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसेल को जगह नहीं मिली है, पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में रसल टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
आंद्रे रसेल सबसे बेहतरीन आलराउंडरों में से एक हैं, इसमें कोई संशय नहीं है, दुनियाभर की लीग में खेलकर अपना दमखम दिखा चुके हैं, उनके टीम में न होने से वेस्टइंडीज के कई पूर्व खिलाडी भी हैरान हैं. इसके अलावा सुनील नारायण को भी टीम में जगह नहीं मिली है. रोवमैन पॉवेल को टी20 विश्व कप टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार स्टार ओपनर एविन लुईस की टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीता था, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2 खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है.
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ .
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा 'जिन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग और आगामी घरेलू मैचों में खुद को तैयार रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ताकि टीम में जगह बना सकें।
Post A Comment:
0 comments: