Followers

Showing posts with label Tigaon News. Show all posts

बहुत परेशान हैं पल्ला सेहतपुर के लोग, गंदे पाने में घुसकर 'नेताओं शर्म करो' के लगाए गए नारे

kamal-singh-tanwar-demonstrated-against-ruling-leaders-in-palla

फरीदाबाद: पल्ला सेहतपुर, इस्माइलपुर, तिलपत और आसपास के लोग बहुत परेशान हैं और इस परेशानी की वजह है पल्ला सेहतपुर रोड पर तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के सामने रोड पर भरा पानी। 

यहाँ के पार्षद, विधायक और सांसद रोड पर जमे पानी को निकलवा पाने में नाकाम रहे हैं इसलिए इनके खिलाफ रोष प्रकट करते हुए स्थानीय एक्टिविस्ट और नर्चर फाउंडेशन NGO के कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी में घुसकर सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की.

इस प्रदर्शन में अधिवक्ता कमल सिंह तंवर, तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल की VP और नर्चर फाउंडेशन NGO की अध्यक्ष राधा चौहान, अनशनकारी बाबा रामकेवल, अमन गोयल, तुलसी चौहान, सत्यभान चौहान, लोकपाल, सावितुर देव आर्य, रणधीर सिंह नेताजी, विनोद कुमार ठेकेदार, दीपू चौहान और त्रिलोक चंद शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

नेताओं के खिलाफ निकाला गया जुलूस

पल्ला सेहतपुर रोड पर महीनों से लगातार भरे नाली और सीवर के गंदे पानी की निकासी के लिए क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी लोगों ने नर्चर फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक कमल सिंह तवर एडवोकेट के नेतृत्व में गंदे पानी में उतर कर सैकड़ों लोगों ने विरोध जुलूस निकाला और और कमल सिंह तंवर के सहयोगियों ने खुद नालियों को साफ किया तथा क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की. कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने पक्षपातपूर्ण, द्वेषपूर्ण और दुर्भावना से की जा रही राजनीति को समाज के लिए घातक बताया।

इस अवसर पर तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती राधा चौहान एडवोकेट ने नेताओं को नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराया और दिन प्रतिदिन छोटे-छोटे स्कूली बच्चों , उनके अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नेताओं को दोषी ठहराया।



किराएदार के कमरे में घुसकर लाखों रूपये चुराने वाले मकान मालिक को तिगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

tigaon-police-arrested-1-accused

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा पूरे हरियाणा में चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस थाना तिगांव प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 7/8 अप्रैल की रात पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह सीही गांव में किराए के मकान पर रहता है। उसके मकान मालिक का नाम अनिल उर्फ चीकू है जो नशेड़ी है। 

पीड़ित अली ने बताया कि उसने दिनांक 21 अप्रैल को बैंक में जाकर अपनी जमीन के दो लाख रुपए निकलवाए थे और उसमें से कुछ पैसे खर्च करने के बाद किसी केस के लिए 01.80 लाख रुपए बचे थे जो उसने अपने कमरे की काठ की अलमारी में बचाकर रखें। दिनांक 28 अप्रैल को उसका मकान मालिक उसके कमरे में आया और नशा करने के लिए उसे ₹300 मांगने लगा जो इंकार करने पर चीकू ने उसके घर का सम्मान खंगालना शुरू कर दिया और उसकी अलमारी की दराज में रखे 01.80 लाख रुपए उसके हाथ लग गए और वह सारे पैसे लेकर फरार हो गया। 

कुछ दिन चीकू अपने घर से गायब रहा और जब वह वापस आया तो किराएदार ने अपने पैसे वापस मांगे वह आनाकानी करने लगा। पीड़ित ने पहले पुलिस में शिकायत इसलिए नहीं दी क्यूंकि इसकी वजह से उसका व्यवहार खराब हो सकता था और मकान मालिक उसे घर से निकाल सकता था, इसी डर से उसने पुलिस में शिकायत नहीं दी परंतु जब काफी समय तक उससे अपने पैसे वापस नहीं मिले तो आखिरकार अली ने पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। 

नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात आरोपी को मारिया मोहल्ला से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किराएदार से कुछ पैसे लेने के लिए गया था परंतु जब उसने मना कर दिया तो उसने उसके घर में रखे सारे पैसे छीन लिए। इसके पश्चात आरोपी की शिनाख्त पर आरोपी के कब्जे से 155500 रुपए बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि बाकी के पैसे उसने नशे में उड़ा दिए। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सेहतपुर पहुंचे विधायक राजेश नागर, बोले- जल्द दूर होंगी बिजली, पानी, सडक़ की परेशानियां

mla-rajesh-nagar-visited-sehatpur-today

तिगांव से विधायक राजेश नागर ने सेहतपुर मार्केट में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि आपके क्षेत्र की बिजली, पानी, सडक़ की परेशानियां जल्द दूर होंगी। इस बात का मैं वादा करने आया हूं। विधायक राजेश नागर ने स्थानीय लोगों की मांग पर उनकी गली को बनाने का मौके पर ही वादा किया। इसके साथ ही एक प्राइवेट बिल्डर के साथ लगी नगर निगम की जमीन पर एक सुंदर पार्क बनाने की भी विधायक ने घोषणा की।

नागर ने कहा कि इस पार्क के बन जाने के बाद आपको अपने स्वास्थ्य के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही आपके क्षेत्र में सेक्टर 37 में बने बिजली सब स्टेशन के चालू होने के बाद बिजली की आपूर्ति बढऩे जा रही है। जिसका लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा। यह बिजली सब स्टेशन इसी गर्मी में हमें बिजली देने लगेगा। जिससे हमारे क्षेत्र में भरपूर बिजली मिलेगी। विधायक नागर ने कहा कि मैंने आपके क्षेत्र में बिजली संसाधनों के सुधार और गलियों व नालियों को बनाने के लिए एस्टीमेट बनाने का आदेश दे दिया है। इसका सर्वे एक दो दिन में हो जाएगा। 

विधायक राजेश नागर ने कहा कि आपके क्षेत्र में विकास योजनाओं के लिए हम पूरी तरह से जुटे हुए हैं। इसके लिए हमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आशीर्वाद मिल चुका है। उन्होंने कहा कि तिगांव की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र के विकास के लिए खुली छूट दी है। उन्होंने हमारे क्षेत्र के हर विकास को पूरा करने के लिए हमसे कहा है। मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन योजनाएं बनाने में लगा है। जिनके नतीजे आपके सामने जल्द ही आएंगे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, सुमन्त चंदेल, लाल मिश्रा, सेक्टर 91 से आरडब्ल्यूए प्रेसीडेंट भूपेंद्र चौधरी, ब्रिजेश ठाकुर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, गजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप त्रिपाठी, रविन्द्र पात्रा, डॉ सीयाराम पचौरी, रजनीश राठौर, कुलदीप गुप्ता, अमित जांगडा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

CM खट्टर की प्रगति रैली के बाद एक्शन में MLA राजेश नागर, FMDA अधिकारियों से कहा- जल्द बनाओ सड़कें

tiganv-bjp-mla-rajesh-nagar-news-in-hindi

तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज एफएमडीए अधिकारियों के साथ ग्रेटर फरीदाबाद की सडक़ों का दौरा किया और उन्हें जल्द से जल्द सडक़ें बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब वह विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं चाहते हैं। विधायक राजेश नागर ने एफएमडीए के एसीएस सुधीर राजपाल, एडिशनल सीईओ गरिमा मित्तल के साथ ग्रेटर फरीदाबाद की सडक़ों का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि खुद मुख्यमंत्री एफएमडीए के चेयरमैन हैं। MLA नागर ने अधिकारियों से कहा कि वह सडक़ों को बनाने के एस्टीमेट बनवाकर जल्द से जल्द उनके क्षेत्र की जनता को राहत दें। नागर ने कहा कि सडक़ें किसी भी शहर की जान होती हैं। इसलिए हमारे क्षेत्र की सडक़ों के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि तिगांव की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारे क्षेत्र की जनता के समक्ष मेरे द्वारा रखी सभी मांगों को मानने की घोषणा की थी, जिनको आप समयबद्ध तरीके से पूरा कर जनता को सौंपें। 

तिगांव की सफल प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन के बाद विधायक राजेश नागर पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। वह अधिकारियों के साथ निरंतर बैठकेें कर रहे हैं और उन्हें तिगांव क्षेत्र की समस्याएं दिखा रहे हैं और उनसे निरंतर एस्टीमेट बनवा रहे हैं। वह बिजली, नगर निगम, एफएमडीए के साथ बैठक कर चुके हैं वहीं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को भी जानने में जुटे हैं। 

विधायक राजेश नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश को समान विकास के सूत्र में पिरोने में लगे हैं। ऐसा करने वाले वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं। लेकिन पिछले दिनों कोरोना काल के कारण और कुछ अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण विकास की गति रुकी थी। जिसे अब सीएम साहब के आदेश के बाद स्पीड मिली है। हमें पूरी उम्मीद है कि अधिकारी जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे अन्यथा उन्हें यहां से जाना पड़ेगा। 

MLAनागर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी से काम करने वाले अधिकारियों की मांग की थी, जिसे उन्होंने पूरी तरह से मान लिया है। अब यहां जो भी अधिकारी काम नहीं करेगा, उसे हमारे यहां नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बिजली सिस्टम में सुधार के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू हो गई हैं लेकिन इस गर्मी में उन्हें अपने क्षेत्र में बिना वजह बिजली कट नहीं चाहिए। 

तिगांव पुलिस ने नाके पर दबोचा वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

tigaon-police-arrested-vehicle-thief

फरीदाबाद-  तिगांव थाना प्रबंधक सतपाल की टीम नाका लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी मल्लू खान को नाके पर काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना तिगांव में धर्मवीर निवासी  तिगांव ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी थी। जिस पर चोरी का मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही थी। बदरोला रोड तिगांव पर  कानून व्यवस्था व संदिग्ध की धरपकड़ के संबंध में नाका लगाया हुआ था।

नाके पर सहायक उपनिरीक्षक सुखविंदर टीम के साथ मोजूद था। नाके की तरफ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। चेकिंग करने के लिए रोका तो तो आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगा। जो पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी से नाम पता पूछने पर पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर के गांव मिलोनी मिर्जापुर का रहने वाला है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को आधाना पट्टी तिगांव एक घर के बाहर से चोरी किया था। आरोपी को चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर पेश अदालत किया । आरोपी को नीमका जेल मैं बंद करा दिया गया है।

तिगावं नाली विवाद मामले में हत्या की वारदात में नामजद 4 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

डीसीपी क्राइम के निर्देश पर एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्राचं डीएलएफ प्रभारी अनिल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 4 आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने कहा है कि अन्य आरोपियो को भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार।

बता दे कि कल तिगांव ( Tigaon ) मे करीब 4 बजे नाली विवाद मामले में दो पड़ोसियों का आपसी झगड़ा हुआ जिसमें आरोपी पक्ष ने पिडिति पक्ष के पकजं की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी थी। पानी निकासी के लिये नाली विवाद में मृतक पंकज के चाचा के लड़के सोनू की शिकायत पर आरोपी पवन, राहुल पुत्र नरेश , एवं नरेश,धरमवीर पुत्र लालाराम शिमला पत्नी नरेश और लालाराम के खिलाफ, लाठी डंडा और चाकुओ से योजनाबद्ध तरीके से हमला करने की धाराओं के अंतर्गत थाना के तिगांव में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पंकज का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया गया है। पीड़ित एवं आरोपी पक्ष दोनों पड़ोसी हैं, हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वारादात के बाद फरार हो गए थे जिनकी तलाश मे क्राइम ब्रांच द्वारा फरीदाबाद व यूपी में छापेमारी की जा रही थी। वारदात मे नामजद चार आरोपी को काबू करने में सफलता मिली है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

DC जितेंद्र यादव ने की अनाज मंडी में शिरकत, किसान मेले में किया जाएगा किसानों को सम्मानित

फरीदाबाद (तिगांव), 22 दिसंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कि तिगांव अनाज मंडी में आगामी 24 दिसम्बर को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कृषि मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। कृषि मेले में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे। कृषि मेले का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज बुधवार को तिगांव अनाज मंडी का निरीक्षण करके उपस्थित अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्कीम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को तिगांव अनाज मण्डी में किया जा रहा है। मेले मे तिगांव के विधायक राजेश नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिस भी विभाग के अधिकारी को जो भी दायित्व किसान मेले के लिए सौंपा जाए, उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। कृषि किसान मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआरडीए के महिला स्वयं सहायता समूह, पशुपालन डेयरी, एवं मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों को उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टालें लगाई जाएंगी और अपने-अपने विभाग से संबंधित विभाग द्वारा के स्वयं रोजगार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं कार्य विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

निरीक्षण के दौरान एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, एसीपी सुरेन्द्र श्योरान, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाँ महाबीर सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपनिदेशक डाँ नीलम आर्या,मत्स्य पालन से डाँ रीटा, बीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में बड़ा कदम हैं 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले': राजेश नागर

फरीदाबाद, 6 दिसंबर। तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार व रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है। इसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। श्री राजेश नागर सोमवार को तिगांव के शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित खंड स्तरीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। इसके लिए सभी विभाग एक साथ मिलकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। यहां अगर किसी को बैंक लोन की जरूरत है तो उसके लिए बैंक भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक बेहतरीन योजना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क लगाई गई है और यहां बड़ी संख्या में पात्र युवा, महिला एवं पुरुष पहुँच कर अपने से जुड़े विभागों व स्वरोजगार की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि गरीब परिवारों की वार्षिक आय बढ़ाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में मेले व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके द्वारा कम आय वाले परिवारों को सरकार की योजनाओं से शीघ्र लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक राजेश नागर ने सभी विभागीय स्टालों पर जाकर अधिकारियों से बातचीत की और उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों के  सहयोग से आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में लग रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि संबंधित वर्ग को उससे जुड़ी योजना का समय रहते भरपूर लाभ मिले। इसके लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के मेले व कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इसी प्रकार भविष्य में भी मेलो व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। विधायक राजेश नागर ने रोजगार विभाग की स्टाल पर पहुँच कर अधिकारियों से बातचीत की व सक्षम योजना जैसी योजनाओं के संबंध में अधिकारी अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार कर रोजगार के अवसर की तलाश कर रहे लोगो को योजना से अवगत करवाने का आह्वान किया । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने भी मेले में पहुँचकर अधिकारियों से इस संबंध में विचार-विमर्श कर उपस्थित लोगों को मेले में लगाए गए स्टाल पर पहुंचकर विभागीय योजनाओं की जानकारी हासिल कर लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर दयानंद नागर, अशोक सरपंच रायपुर, जगबीर कसाना, कृष्ण हाडा, सुखपाल नागर, ओमजीत, वीरेन्द्र नागर, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फरीदाबाद परमजीत चहल, जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र राणा सहित अनेकों गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RAF की 194 बटालियन ने आज थाना छायंसा और तिगांव में निकाला फ्लैग मार्च, जाने क्यों?


फरीदाबाद- पुलिस मुख्यालय उपायुक्त डॉ अंशु सिंगला के दिशा-निर्देशों पर बटालियन 194 रैपिड एक्शन फोर्स टीम ने आज थाना छायंसा और तिगांव के प्रबन्धक और एरिया के गणमान्य लोगों से मुलाकात कर भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज 17 नवम्बर को आरएएफ 194 बटालियन के सहायक कमांडेंट महेन्द्र कुमार यादव (पीएमजी) की अगुवाई में इंस्पेक्टर रणसिंह व इंस्पेक्टर महेर सिंह सहित 50 सदस्यों की टीम ने थाना छायंसा और तिगांव क्षेत्र के गांव मोहना और अटाली में थाना प्रबन्धकों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला तथा वहां के गणमान्य लोगों से परिस्थितियों की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आरएएफ 194 बटालियन 18 नवम्बर को थाना सदर बल्लबगढ़ एवं सैक्टर-58 के क्षेत्र में, 19 नवम्बर को थाना खेड़ीपुल एवं थाना ओल्ड फरीदाबाद में, 20 नवम्बर को थाना धौज एवं सूरजकुण्ड में, 21 नवम्बर को थाना मुजेसर, कोतवाली एवं थाना रेलवे(जीआरपी) फरीदाबाद में, 22 नवम्बर को फरीदाबाद पुलिस लाईन एवं थाना पल्ला और 23 नवम्बर को लघु सचिवालय एवं कोर्ट कॉम्पलैक्स सैक्टर-12 फरीदाबाद में फ्लैग मार्च करके लोगों से जानकारी लेंगे।

आरएएफ की 194 बटालियन फरीदाबाद क्षेत्र में आंदोलन, धार्मिक हिंसा, सांप्रदायिक हिंसा और दंगे-फसाद के समय फरीदाबाद पुलिस का साथ देने के लिए तैनात की गई है।

'मंडल स्तरीय बाल महोत्सव' में पहुंचे तिगांव MLA राजेश नागर, बच्चों की हरसम्भव मदद का दिया भरोसा


फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के आज दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी व शोलो डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद, पलवल व नूंह से आए सरकारी/ गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने आज भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने शोलो डांस में पधारो म्हारे देश, नगाड़ा संग ढोल बाजे, निमूडा-निमूडा, पंजाबी गीत रेशमी गरारे वालिए, आयो रे म्हारो ढोलना व मत छेड़ बलम मेरे चूंदड़ न्य आदि जैसे लोकप्रिय गीतों से अपनी कला को प्रस्तुत करने का का कार्य किया। आज के कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी (ना०) बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

प्रतियोगिता के सांयकालीन सत्र में तिगांव से विधायक राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा (बबली), समाज शास्त्री व शिक्षाविद डॉक्टर एमपी सिंह, रेडक्रॉस से पुरुषोत्तम व विजेंद्र सौरोत ने कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। तिगांव विधायक राजेश नागर ने कहा, भाजपा सरकार बच्चों के अग्रिम विकास के लिए हमेशा अग्रसर रही है, बच्चों को सरकार से हर संभव मदद की सुविधा मुहैया करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा 

उपमंडल अधिकारी (ना०) त्रिलोकचंद ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद के द्वारा बच्चों में प्राकृतिक गुणों को निखारने का कार्य किया जा रहा है। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीखने और पढ़ने में बहुत अंतर है। पढ़ना जितना आसान है उतना सीखना नहीं। सीखे हुए व्यवहार को ही जीवन में अपनाना सभी का मुख्य कार्य होना चाहिए। जीवन में बहुत कुछ बदला जा सकता है। परंतु प्राकृतिक व्यवहार में बदलाव लाना मुश्किल होता है। बच्चों को चाहिए कि वो प्राकृतिक व्यवहार को निखार कर अपनी सफलताओं की ओर अग्रसर हो।

उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों की अनूठी प्रतिभा को निखारने का बाती में एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इसी बीच उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के मंच का भी दौरा किया, जहां प्रतिभागियों से उन्होंने कई सवाल भी पूछे और उनकी प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए बधाई भी दी।

मंडल स्तरीय शोलो डांस की प्रतियोगिताओं में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल स्कूल सेक्टर-14, फरीदाबाद, द्वितीय स्थान लिटिल जीनियस स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान डायनसिटी इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उजीना, नूंह ने प्राप्त किया। तृतीय समूह में प्रथम स्थान विद्या निकेतन स्कूल, एनआईटी नं दो फरीदाबाद व द्वितीय स्थान प्रकाश बाल भारती स्कूल, डबुआ कालोनी, फरीदाबाद तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 7 फरीदाबाद ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान सेंट पीटर स्कूल, सेक्टर 16, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान विजडम वैली स्कूल, पलवल, ग्रुप 3 में प्रथम स्थान गोलाया प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल, पलवल व द्वितीय स्थान फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर 31, फरीदाबाद तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लक्कड़पुर, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान के केसीएम स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुश्मेन्दर यादव, जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन श्रीपाल करहाना, शिक्षा विभाग से कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कनवा, रामेश्वर रावत नायक मंडल के सदस्य बृजमोहन भारद्वाज, डॉ बलराम आर्य, देवेंद्र गोड, डॉ सुप्रिया ढांडा, डॉ राजकुमार गोगा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अवैध कालोनियों में रहने वाली जनता को विधायक राजेश नागर ने सुनाई खुशखबरी

tigaon-mla-rajesh-nagar-told-good-news-for-illegal-colonies

फरीदाबाद। 28 अगस्त 2021: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में एक साथ नौ जगहों पर वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कर मेगा ड्राइव की शुरुआत विधायक राजेश नागर ने की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन करवा कर तीसरी लहर को परास्त करने की अपील की।

विधायक राजेश नागर ने मेगा ड्राइव की शुरुआत बुखारपुर रोड पर गेंदा सिंह के मकान पर आयोजित कैंप से की। 

इस अवसर पर राजेश नागर ने बताया कि राज्य की मनोहर सरकार ने सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है। जिसके तहत सभी कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई जल्द ही शुरु होगी। चाहे उस कॉलोनी में कितने ही निर्माण क्यों न हुए हों। अभी तक वर्ष 2015 तक 50 प्रतिशत निर्माण हो चुकी कॉलोनियों को ही वैध करने की नीति थी। श्री नागर ने कहा कि इस नीति से अपने ही क्षेत्र में लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया। 

राजेश नागर ने कहा कि तीसरी लहर की बात की जा रही है लेकिन इससे बचने का फिलहाल एक ही उपाय है कि सभी लोग वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को वैरिएंट बदलने के बावजूद वायरस ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए खुलकर सामने आने की अपील की। 

आज बुखारपुर के अलावा सीएचसी तिगांव, पीएचसी तिगांव, भैंसरावली मोड पानी की टंकी के पास, तिगांव में प्रेम चंद की बैठक, भुआपुर के सरकारी स्कूल, भैंसरावली हनुमान मंदिर, नीमका, तिलपत, कृष्णा कॉलोनी आदि जगहों पर वैक्सीन लगाए गए। 

इस अवसर पर डॉ अजय गोयल, भाजपा नेता दयानंद नागर, भाजपा तिगांव मंडल अध्यक्ष गजराज कौशिक, वेद अधाना, तेज सिंह अधाना, प्रवीन मैंबर, कुलदीप आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। 

MBBS छात्रा डॉ वंशिका त्यागी एवं गांव की प्रतिभावान बालिकाओं ने ददसिया गांव में किया ध्वजारोहण

faridabad-dadasia-gaon-mbbs-student-vanshika-tyagi-hoist-flag

फरीदाबाद - 15 अगस्त। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मूलंमन्त्र हरियाणा एक हरियावी एक और  ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' नारे को सार्थक करते हुए बेटियों को पूर्ण सम्मान दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस समारोह में ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्रों के सरकारी स्कूल में आयोजित होने वाले समारोह में उस क्षेत्र की सर्वाधिक शिक्षित बालिकाओं के कर कमलों से ध्वजारोहण कराने की शुरुआत से लड़कियों की पढाई को लेकर समाज का दृष्टिकोण में बदलाव देखने को मिल रहा है।

ददसिया गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की सभी वर्गों की सर्वाधिक शिक्षित एवं प्रतिभावान बालिकाओं के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें एमबीबीएस की छात्रा डॉ वंशिका त्यागी, एमएससी की छात्रा आदिति त्यागी और बीबी की छात्रा पूजा प्राचा

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुख्य अध्यापक जोगिंदर कुमार, गांव की सरपंच प्रीति कौशिक, अध्यापक मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, रंजना वर्मा, संदीप कुमार,नरेंद्र कुमार, नवीन शारदा व रजनी त्यागी अंजु वर्मा थी। 

एसएमसी कमेटी सदस्य तन्नू ,सोमा कौर, शहनवाज, बाला, पंचायत सदस्य सुमन गोयल, जितेंद्र त्यागी उर्फ़ रम्पी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से पूर्ण प्रस्तुति कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रसाद वितरण श्रीमती प्रीति कौशिक द्वारा कराया गया।

कोरोना से मृत लोगों का अब पीएनजी गैस के माध्यम से तैयार शवदाह गृह में होगा अंतिम संस्कार

faridabad-tigaon-antim-saskar-corona-death-people

बल्लबगढ़,13 मई। कोविड-19 वैश्विक महामारी कोराना के  संक्रमण से होने वाली मौतों के मद्देनजर स्थानीय तिगांव  रोड स्थित शवदाह गृह में अब बिना किसी दुषित पर्यावरण/ पोलूशन के पीएनजी गैस के माध्यम से तैयार शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किए जा सकेंगे। 

इस शवदाह गृह को  नगर निगम द्वारा लगभग 70 लाख रूपये की धनराशि की लागत से तैयार किया गया है।  हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि सरकार ने बल्लबगढ़ में पीएनजी गैस के इस शवदाह गृह को बनवाया है ताकि शहर के अंदर पर्यावरण में फैलने वाले संक्रमण/ प्रदूषण को कम किया जा सके। 

इसका निर्माण  निगम के कार्यकारी अभियंता विवेक गिल की देख रेख में किया गया। इसमें श्मशान घाट की कमेटी के सदस्य ही अंतिम संस्कार के रेट तय करेंगे।

इस शवदाह गृह के अंदर एक डेडबॉडी के पूर्ण गति होने के लिए करीब 3 घण्टे का समय लगता है। 

बता दे कि अंतिम संस्कार के लिए आज की इस महामारी के समय बहुत ज्यादा लकड़ियों की आवश्यकता पड़ रही थी ,अब यह समस्या भी खत्म हो जाएगी और पर्यावरण भी ठीक रहेगा।

विधायक राजेश नागर ने राजीव नगर, तिगांव विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों में बांटे कपड़े

tigaon-bjp-mla-rajesh-nagar-distributes-poor-clothes

फरीदाबाद, 4 फरवरी: विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले राजीव नगर में जरूरतमंदों को कपड़े बांटे। यह आयोजन बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर नागर ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना हर आदमी का फर्ज है। हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद अवश्य ही करनी चाहिए। समाज इसी प्रकार चलता है। 

उन्होंने कहा कि बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आज यह वस्त्र बांटने का कार्यक्रम बहुत ही शानदार और पुनीत कार्य है जिसमें भागीदारी कर उन्हें भी बड़ी प्रसन्नता हो रही है। विधायक नागर ने कहा कि समाज के हर वर्ग में खुशियां बांटने का काम हर व्यक्ति को करना चाहिए। हर व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंद के काम आए तो वह दिन दूर नहीं जब देश में कोई असहाय नहीं रहेगा। 

इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर देख रही है। भारत को पिछड़ा देश कहने वाले दुनिया के बड़े राष्ट्र अध्यक्ष भी भारत की ओर बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। हमने इस कोरोना काल में न केवल नई वैक्सीन खोजी बल्कि कई देशों को वैक्सीन देकर मदद भी की। ऐसा ही हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हर वर्ग को विकास का स्वाद चखाया जा रहा है। आज जहां किसानों के नाम पर विपक्ष लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है वहीं हरियाणा प्रगतिशील किसानों का हमदर्द राज्य बन कर उभर रहा है। यहां पर न केवल किसानों के हित में योजना बनाई जा रही है बल्कि सही ढंग से क्रियान्वित भी की जा रही है। किसानों को उनकी योजनाओं का लाभ सीधे खातों में मिल रहा है। हर वर्ग के लिए बनाई गई योजना का लाभ सही हाथों में पहुंचने के कारण केंद्र एवं हरियाणा राज्य में भाजपा की सरकार को जनता ने दोबारा मौका दिया है।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मेरे घर के दरवाजे आपके लिए 24 घंटे खुले हुए हैं। 

विधायक राजेश नागर का मिला आशीर्वाद, पार्षद नरेश नंबरदार बने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष

parshad-naresh-nambardar-thanks-mla-rajesh-nagar-news

फरीदाबाद,  3 मार्च। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्षद नरेश नंबरदार ने विधायक राजेश नागर का साथियों सहित धन्यवाद किया। नरेश नंबरदार ने कहा कि विधायक श्री नागर ने हमेशा एक बड़े भाई की भूमिका निभाई, जिसकी वजह से वह आज समाज की सेवा कर पा रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की नीति है कि यहां पर हम सभी सहोदर हैं। हम एक दूसरे की मदद करके सहयोग नहीं करते हैं बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझ कर मदद करते हैं। भाजपा में किसी भी प्रकार के भेदभाव को कोई जगह नहीं है। यही एक दल है जहां पर बिना किसी जाति अथवा धर्म को देखे व्यक्ति की खूबियों को आगे बढ़ाया जाता है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा में वंशवाद के लिए कोई स्थान नहीं है बल्कि यहां समाज की सेवा करने वाले ही आगे बढ़ते हैं।

राजेश नागर ने कहा कि नरेश नंबरदार मेहनती युवा हैं। उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना उनकी मेहनत और काबिलियत का सबूत है। उन्होंने नंबरदार और उनकी टीम से भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि किसी भी दल की सरकार अथवा उसके चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संगठन की होती है। हम खुशकिस्मत हैं कि भाजपा का संगठन आज दुनिया का सबसे बड़ा और सुगठित संगठन है। हम इसके दिनोंदिन तरक्की की कामना करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, युवा भाजपा नेता सुरजीत अधाना, मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित कुमार, ओमपाल प्रधान, बलराज माहौर, रोहताश नंबरदार, महासचिव जगदीश कुमार एवं जयप्रकाश सिंह, सचिव दीपक सिंह, सुभाष गहलौत, साहब सिंह, सुंदरलाल बंसवाल एवं राजकुमार अहेरिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार गौतम, सह प्रचार मंत्री व आईटी राजकुमार नंबरदार, कार्यालय प्रमुख लक्ष्मण सिह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

भाजपा विधायक राजेश नागर ने बच्चे के हाथ से कटवाया PNG पाइपलाइन के उद्घाटन का फीता

tigaon-mla-rajesh-nagar-inaugurate-png-pipeline-park-elite-primuim-society

फरीदाबाद, 28 फरवरी: तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर का पार्क एलीट प्रीमियम RWA पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया। वह PNG पाइपलाइन के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.

विधायक ने PNG पाइपलाइन का अपने कर-कमलों से उद्घाटन करने के बजाय सोसाइटी के ही एक बच्चे के हाथों फीता कटवाकर विधिवत PNG का उद्घाटन किया।

विधायक राजेश नागर ने सोसाइटी के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोसाइटी को उनका हमेशा सहयोग मिलता रहेगा, कम समय  में PNG की शुरुआत कराने के लिए RWA के  अथक प्रयासों की सराहना की। 

विधायक राजेश नागर ने वाॅटर डिस्पेंसर के लिए विधायक निधि से पचास हजार रुपए का अनुदान एवं चंदीला चौक से पहले टूटी पडी सड़क की शीघ्र मरम्मत का भरोसा दिया।

इस अवसर पर RWA के प्रधान अवनींद्र तिवारी ने निवासियों को सम्बोधित किया। अवनींद्र तिवारी ने बताया कि हमारी सोसाइटी ग्रेफा में विकास के मामले में उत्कृष्ट है एवं इसको और बेहतरीन बनाने के लिए आगे भी प्रयासरत रहेंगे, ग्रेफा को सिटी बस देने के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर RWA के पदाधिकारीगण ज्योति तनेजा, मान सिंह चौहान, संदीप कुमार,  पंकज शुक्ल, अनुज वत्स, भूपिंदर सिंह बघेल, विकास अरनेजा, हरदीप सिंह, सतीश कासवान एवं सुरेंद्र कौशिक, सुशील वर्मा, अशोक धर  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

SMS में आये लिंक पर क्लिक किया, डिटेल भरी और खाते से पौने 7 लाख उड़ गए, पढ़ें और सावधान रहें

how-to-save-online-cyber-and-banking-fraud-faridabad-news

फरीदाबाद, 12 फरवरी: सरकार हर मिनट टीवी पर प्रचार करती है कि ऑनलाइन KYC अपडेट के नाम पर किसी भी बैंक कर्मी को बैंक डिटेल ना दें, SMS में आये किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें, किसी भी अपरिचित APP पर बैंक डिटेल शेयर ना करें, किसी को OTP ना बताएं और ना ही किसी को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का PIN बताएं।

इसके बावजूद भी कुछ लोग गलती कर बैठते हैं और ऑनलाइन ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत से जमा की गयी पूँजी को गँवा देते हैं, ऑनलाइन ठग चंद मिनट में लाखों रुपये बैंक से उड़ा लेते हैं, रोजाना करोड़ों रुपये का बैंक फ्रॉड हो रहा है, हर शहर में लोग ठगों में झांसे में आ रहे हैं, कई लोग लॉटरी के लालच में अपनी जमा पूँजी गँवा देते हैं और फिर सारी उम्र खुद को कोसते रहते हैं.

फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने ठगों के झांसे में आकर पौने 7 लाख रुपये गँवा दिए. साइबर थाने में इसकी शिकायत दी गयी है. 

पीड़ित अजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी का IDFC First बैंक में सेविंग अकाउंट है जिसमें उनका ही बिले नंबर रजिस्टर्ड है. 10 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसनें उन्हें KYC अपडेट करने के लिए कहा.

ठग ने उन्हें SMS के जरिये एक लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करके KYC अपडेट करने के लिए कहा, अजीत सिंह उसके झांसे में आ गए और लिंक पर क्लिक करके अपनी कस्टमर आईडी, बैंक अकाउंट नंबर आदि जानकारियां दे दीं.

उसके एक घंटे में अजीत सिंह की पत्नी के खाते से 4 बार 1-1 लाख, कई बार 25 हजार, 90000 और 50000 करके कुल पौने 7 लाख रुपये उड़ा  लिए गए.

जब अजीत सिंह के मोबाइल पर डेबिट का SMS आने लगा तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने फटाफट बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करके अपना अकॉउंट सीज करने के लिए गया लेकिन जब तक बैंक कार्यवाही करता उनके अकाउंट से पौने 7 लाख रुपये ठगों के कई खातों में क्रेडिट हो चुके थे.

इसके बाद पीड़ित ने फरीदाबाद साइबर थाने में शिकायत दी और कार्यवाही करने की अपील की, फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, साइबर थाना ने जांच करके मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया है.


कैसे होता है लिंक के जरिये फ्रॉड

दरअसल ठग लोग लिंक के जरिये कोई APP शिकार के मोबाइल में डाउनलोड कर देते हैं या यूं कहें तो शिकार का फोन हैक कर लेते हैं, ये ठग, डाऊनलोड किए गए ऐप, जैसे Any Desk, QuickSupport अन्य से आपके फ़ोन स्क्रीन को रेमोटेली देख लेते हैं और आपके कार्ड, सीवीवी, ओटीपी, UPI PIN, आदि चुरा कर लाखों रुपए उड़ा लेते हैं।

कई बार ठग लोग शिकार का फोन हैक करके इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट और पॉसवर्ड क्रिएट कर लेते हैं, शिकार के फोन पर जो भी OTP आता है वो ठग देखते रहते हैं और इंटरनेट बैंकिंग के जरिये शिकार के खाते का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं.

QR कोड स्कैन करने से बचें

ठग लोग कुछ लालची शिकारों को उनके खाते में पैसे भेजने का लालच देकर उन्हें QR Code भेजते हैं, लालची शिकार सोचते हैं कि QR Code स्कैन करने से क्या होगा, चलो कर ही लेते हैं, हो सकता है कि मेरे खाते में कुछ पैसे आ जांय। यही सोचकर लालची शिकार QR Code स्कैन करते हैं लेकिन उनके खाते से पैसे साफ कर दिए जाते हैं. उसके बाद लालची शिकार पूरी उम्र पछताते रहते हैं.

लॉटरी खुलने का लालच देकर हो रही ठगी

ठग लोग एक तरीका और अपना रहे हैं, लालची लोगों को फोन करके कहा जाता है कि उनकी 20 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. लालची लोग खुश हो जाते हैं. उसके बाद ठग लालची लोगों को फोन करके कहता है कि  हम आपको पैसे भेज रहे हैं लेकिन 10 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस आपको पहले भेजनी है. लालची लोग सोचते हैं कि चलो 10 हजार रुपये इनके खाते में भेज देते हैं आखिर 20 लाख  रुपये मिल रहे हैं.

जब ठग को 10 हजार रुपये मिल जाते हैं तो वह लालची शिकार को ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है. उसके बाद कहता है कि 20 हजार रुपये और भेजिए ताकि फाइल आगे बढ़ा सकें, फिर कहता है कि 50 हजार रुपये भेजिए, फिर 1 लाख भेजिए। ऐसा कहकर  कई लाख रुपये ऐंठ लेते हैं. जब लालची शिकार पैसे देने से इंकार कर देता है तो ठग लोग कहते हैं - पांच लाख दे चुके हैं, 20 हजार रुपये की बात और है, वरना आपके 5 लाख बर्बाद हो जाएंगे, भेज दीजिये।। ऐसी बातें करके ठग लोग लालची शिकारों का घर तक बिकवा लेते हैं. कुछ लोग लालच में इतने अंधे हो जाते हैं कि उधार लेकर भी ठगों को पैसे देते हैं और फिर पुलिस थानों के चक्कर काटते  रहते हैं और सारी उम्र पछताते रहते हैं.

हमारी अपील यही है कि विल्कुल भी लालच ना करें, किसी भी QR Code को स्कैन  ना करें, SMS पर या Whastapp पर किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही बैंक डिटेल दें. OLX पर सामान भेजने से पहले अगर कोई आपने पैसे मांगे तो विल्कुल भी ना दें क्योंकि वह पक्का फ्रॉड है. सावधान रहकर ही साइबर ठगों से बचा जा सकता है.

तिगांव की अधाना पट्टी में शहीद विरेन्द्र सिंह के मूर्ति का किया गया अनावरण

faridabad-tigaon-adhana-patti-village-news-shaheed-virendrer-singh

फरीदाबाद, 19 जनवरी। केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर मंगलवार को तिगांव की अधाना पट्टी में शहीद विरेन्द्र सिंह के मूर्ति का अनावरण किया। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने तिगांव में 40 लाख रुपये की धनराशि की लागत से सामुदायिक भवन और 10 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बनाई गई चौपाल का उद्घाटन/लोकार्पण भी किया। 

उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के हित में अनेक जनहितैषी कार्य करके एक मिसाल कायम कर रही है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सच को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पिछले 6 सालों के कार्यकाल के विकास कार्य और कांग्रेस पार्टी के 54 सालों के विकास कार्यों की तुलना में भारी पड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विश्व में अलग पहचान बनाई है। आज देश का खजाना और देश की सीमाएं सुरक्षित है। देश के जवान और किसान अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही देश के सैनिक शहीद होने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार करने का काम किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन नीति बनाकर उसे क्रियान्वित किया।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा भी विकास कार्यों में आमूलचूल परिवर्तन करके उन्हें क्रियान्वित करने का काम किया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने विकास कार्यों के लिए अब जिस शहर का पैसा है, वही का विकास करने की नीति बनाकर उसे क्रियान्वित करने का काम किया है। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों की भूमि को हड़पने का काम किया। जबकि बीजेपी सरकार ने किसानों की एक इंच भूमि भी उनकी सहमति के बिना नहीं ली जाती। जबकि कांग्रेस गवर्नमेंट में सेक्शन 4, 6, और 9 लगाकर भूमि अधिकरण बिना किसान की सहमति से ही कर ली जाती थी।

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि तीनों कृषि विधेयक किसानों के हक में हैं। ये विधेयक किसान की आय दोगुनी होने में कारगर सिद्ध होंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिचौलियों को खत्म करके सीधा काम करने का काम किया है। अब केंद्र सरकार से एक रूपये भी आते है तो सीधा जहां का है वही जाता है और विकास कार्य पर खर्च होता है। जबकि पहले एक रुपए में से स्वयं कांग्रेस के नेता भी मानते हैं कि 10 से 15 पैसे का ही विकास होता था। 

उन्होंने कहा कि न तो मंडिया बंद होंगी और किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी। इसके लिए सरकार वचनबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर की जोड़ी ने फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया। नहर के ऊपर लगभग एक दर्जन पुल बनाने का काम किया। सभी गांव की फिरनी पक्के करने सहित अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा खेल स्टेडियम बनवाएं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली से बड़ोदरा जाने वाला रास्ता फरीदाबाद के बाईपास होकर से गुजरेगा। उन्होंने कहा फरीदाबाद को कमिश्नरी बनवाई और एफएमडीए बनाने का काम किया। इससे फरीदाबाद की भूमि अधिग्रहण किए जाने वाला पैसे का विकास अब फरीदाबाद में ही किया जाएगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने शहीद विरेन्द्र सिंह पत्नी उमेश देवी और स्वतंत्रता सेनानी सुखपाल की धर्मपत्नी जग्गा देवी को सम्मानित भी किया। 

इस अवसर पर चौधरी रुपसिंह नागर, बीजेपी महिला जिला अध्यक्ष राजबाला सरदाना, वाईस चैयरमैन जगदीश अधाना, रींकू सरपंच, पप्पू सरपंच, देवेंद्र सरपंच बदरौला, राकेश शर्मा सरपंच मंझावली, अशोक सरपंच मधावली, सन्जु चपराना, दुष्यंत नागर, डीपी नागर आदि मौजूद थे।

Park Grandura RWA से मिलकर बोले MLA राजेश नागर, ग्रेटर फरीदाबाद में विकास की गति और तेज करेंगे

mla-rajesh-nagar-latest-news-faridabad-tigaon

फरीदाबाद, 15 दिसंबर: ग्रेटर फरीदाबाद हमारे जिला फरीदाबाद को नई पहचान देगा। यह मेरा सौभाग्य है कि इस क्षेत्र को विकसित करने का कार्य मुझे आप लोगों ने दिया है। यहां विकास की गति को और तेज किया जाएगा। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आरडब्ल्यूए Park Grandura की नवगठित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को कही। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी विधायक राजेश नागर का स्वागत करने उनके निवास पहुंचे थे।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित के कार्य किए हैं। यही कारण है कि हमें जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल जनता के रहन सहन का स्तर सुधारने में जुटे हैं। हम देश और प्रदेश की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिसका असर फरीदाबाद में भी देखने  को मिल रहा है। आज ग्रेटर फरीदाबाद की बाकी क्षेत्र से कनेक्टिविटी जबरदस्त हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य यहां हो रहे हैं। विधायक नागर ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई और मान्यता शुरू हुई है। जिससे लोग बड़े प्रसन्न हैं।

इससे पहले नवगठित आरडब्ल्यूए पार्क गै्रंड्यूरा के पदाधिकारियों ने विधायक का फूलमालाओं और बुके द्वारा स्वागत किया। वहीं लोगों ने उनको स्थानीय मांगें भी उनके सामने रखीं। इस अवसर पर निर्मल कुलश्रेष्ठ, दीपेश भारद्वाज, भगत सिंह, दीपक मलिक प्रधान, मनोज गुप्ता कोषाध्यक्ष, आरके टंडन सचिव, सुरेंद्र चौधरी, अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे।

पीयूष हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने विधायक राजेश नागर से मिलकर रखी अपनी मांगें

faridabad-piyush-heights-society-resident-meet-mla-rajesh-nagar

फरीदाबाद, 13 दिसंबर: हमारी सरकार हर वर्ग तक जनसुविधाएं पहुंचाने में जुटी है। इसके लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन बेहतर तरीके से काम कर रहा है। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने मिलने पहुंचे लोगों से कही। स्थानीय लोगों ने विधायक निवास पर बुके देकर उनका स्वागत किया और अपनी मांगें भी रखीं।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकारें बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम कर रहे हैं न कि राजनैतिक फायदे के लिए। विधायक ने कहा कि आपको जब भी कोई दिक्कत हो, आप हमारे कार्यालय में अपनी समस्या को नोट करवा दें। आपकी जनसुविधा से जुड़ी हर समस्या को दूर किया जाएगा। विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे मुखिया मनोहर लाल जी ने हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करवाने का निर्णय लागू कर दिया है।

इस अवसर पर पीयूष हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि उनकी सोसाइटी की ओर जाने वाला रास्ता रात में काफी सुनसान और अंधेरे से ढंक जाता है। जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सोसाइटी में सीनियर सिटीजन के लिए कुछ बैंचेस और ओपन जिम का इंतजाम करवाया जाए।

विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश देकर, जल्द से जल्द समस्या का समाधान देने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा कि वह निश्चिंत हो जाएं। आपकी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करवाया जाएगा।

इस मौके पर पीयूष हाईट्स के निवासी विनोद ठाकुर, मनीष, अरविंद झा, मीनू, शैलेष शंकर, पारुल, ब्रिजेश वर्मा, अविनाश, ओमप्रकाश, मुकेश गौतम, शीना, सतिंदर, बिजेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।