Followers

बहुत परेशान हैं पल्ला सेहतपुर के लोग, गंदे पाने में घुसकर 'नेताओं शर्म करो' के लगाए गए नारे

Palla Sehatpur Road waterlogging problems for many years, protest against parshad, mla and mp by Nurture Foundation
kamal-singh-tanwar-demonstrated-against-ruling-leaders-in-palla

फरीदाबाद: पल्ला सेहतपुर, इस्माइलपुर, तिलपत और आसपास के लोग बहुत परेशान हैं और इस परेशानी की वजह है पल्ला सेहतपुर रोड पर तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के सामने रोड पर भरा पानी। 

यहाँ के पार्षद, विधायक और सांसद रोड पर जमे पानी को निकलवा पाने में नाकाम रहे हैं इसलिए इनके खिलाफ रोष प्रकट करते हुए स्थानीय एक्टिविस्ट और नर्चर फाउंडेशन NGO के कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी में घुसकर सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की.

इस प्रदर्शन में अधिवक्ता कमल सिंह तंवर, तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल की VP और नर्चर फाउंडेशन NGO की अध्यक्ष राधा चौहान, अनशनकारी बाबा रामकेवल, अमन गोयल, तुलसी चौहान, सत्यभान चौहान, लोकपाल, सावितुर देव आर्य, रणधीर सिंह नेताजी, विनोद कुमार ठेकेदार, दीपू चौहान और त्रिलोक चंद शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

नेताओं के खिलाफ निकाला गया जुलूस

पल्ला सेहतपुर रोड पर महीनों से लगातार भरे नाली और सीवर के गंदे पानी की निकासी के लिए क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी लोगों ने नर्चर फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक कमल सिंह तवर एडवोकेट के नेतृत्व में गंदे पानी में उतर कर सैकड़ों लोगों ने विरोध जुलूस निकाला और और कमल सिंह तंवर के सहयोगियों ने खुद नालियों को साफ किया तथा क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की. कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने पक्षपातपूर्ण, द्वेषपूर्ण और दुर्भावना से की जा रही राजनीति को समाज के लिए घातक बताया।

इस अवसर पर तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती राधा चौहान एडवोकेट ने नेताओं को नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराया और दिन प्रतिदिन छोटे-छोटे स्कूली बच्चों , उनके अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नेताओं को दोषी ठहराया।



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: