Followers

Showing posts with label Education. Show all posts

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हुआ सुपर-30 बैच का आरम्भ

super-30-batch-started-in-rawal-institute-of-management

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में सुपर 30 बैच का आरंभ  रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही विद्यार्थियो की उन्नति के लिए अग्रसर रहा है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में सुपर 30 बैच का आरंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ ज्योति राणा,  डीन, एकेडमिक अफेयर्स, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, हरियाणा ने कॉलेज के 30 विद्यार्थियों को बैज द्वारा अलंकृत किया । 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। उसके बाद डॉ भावना सयाल, एसोसिएट डीन, रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, ने सुपर 30 बैच के विषय से अवगत कराया। सुपर 30 बैच का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए तैयार करना है जिसके तहत विद्यार्थियों के विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों जैसे गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्रियल विजिट, केस स्टडी आदि का आयोजन किया जाएगा तथा  साथ ही विद्यार्थियों के विकास के लिए उनकी कम्युनिकेशन स्किल तथा इंटरपर्सनल स्किल आदि पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। 

डॉ ज्योति राणा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और विद्यार्थियों को उनके भावी भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा  कि अगर मनुष्य के अंदर किसी भी चीज को पाने की लालसा हो तो मंजिल खुद ब खुद उसके पास चली आती है। इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने कहा कि कॉलेज में सुपर 30 बैच का आरंभ शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा।

'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' के दिन रावल इंस्टिट्यूशन में कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

rawal-institution-news-in-hindi

जकोपुर (बल्लभगढ़ ) स्थित उच्च शिक्षण संस्थान रावल इंस्टिट्यूशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन अनिल प्रताप सिंह - प्रशासक, रावल संस्थान, डॉ. हमबीर सिंह - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक और डॉ. राजेश तिवारी - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक की उपस्थिति में  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

रावल शिक्षण संस्थान का मानना है कि "आज का विज्ञान कल की तकनीक है।"  इस विचार को साकार करते हुए, रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही अपने देश में तकनीकी प्रगति में भागीदारी निभाने में अग्रणी रहा है ताकि तकनीकी क्षेत्र में हमारी संस्था हमारी आने वाली पीढ़ियों पर एक छाप छोड़े जो अपना जीवन उन्नत तरीके से जी सके। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सम्मानित किया गया।  वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में टेलीग्राम बॉट के लिए बीटेक सीएसई चतुर्थ सेमेस्टर के सनी झा तथा सूर्यांश सिंह ने तृतीय पुरस्कार, हेमोडायलिसिस के लिए बीएड प्रथम वर्ष की आस्था राणा तथा सिमरन ने द्वितीय पुरस्कार, ब्लूटूथ स्पीकर (मिसाइल) के लिए बीटेक मैकेनिकल के जतिन शर्मा तथा प्रेम रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पावर पॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता में मोहम्मद ज़कारिया (बी.टेक सीएसई), आयुष तिवारी (बी.टेक सीएसई) ने तृतीय पुरस्कार, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर के अभिषेक वार्ष्णेय ने द्वितीय पुरस्कार, बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के विशाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

पोस्टर प्रतियोगिता में बी.टेक सीएसई द्वितीय सेमेस्टर के हर्षवर्धन ने तृतीय पुरस्कार, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर के शेखर ने द्वितीय पुरस्कार, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर के साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर डॉ. हमबीर सिंह - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक ने कहा कि विज्ञान वह साधन है जिसने हमें इस दुनिया को बदलने की शक्ति दी है और इसलिए हमें इसका बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए। अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक - रावल संस्थान ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और तप को सलाम करने का अवसर है। भारतीय विज्ञान निरंतर फलता-फूलता रहे और हमारे युवा मन में विज्ञान के प्रति और भी अधिक जिज्ञासा विकसित हो। इसके साथ उन्होंने सभी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

लिंगयाज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ज़ेस्ट 2023 में रावल इंस्टीट्यूशंस के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

raval-institutions-students-perform-brilliantly-at-zest-2023

लिंगयाज विद्यापीठ द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता - ज़ेस्ट 2023,  में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रावल इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में रावल इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने अनेकों पुरस्कार जीते। बीबीए प्रथम वर्ष के युवराज, सनी, हिमांशु, सुजल, विपिन, सूरज, रविंदर, सूरज और आशीष की टीम ने नुक्कड़ नाटक में प्रथम पुरस्कार जीता। 

बी.एड द्वितीय वर्ष की  छात्राए मुस्कान और वंशिका ने पिक्शनरी में प्रथम पुरस्कार जीता। पोस्टर मेकिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा ने प्रथम पुरस्कार और बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र सूरज ने द्वितीय  पुरस्कार प्राप्त किया। परफेक्ट मैच की प्रतियोगिता में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र रविंदर  और बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ख़ुशी द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया गया। 

बी.एड द्वितीय वर्ष की  छात्राए मुस्कान और वंशिका ने स्पेलिंग बी में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। बी.एड द्वितीय वर्ष की  छात्रा मुस्कान ने जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता में बीबीए प्रथम वर्ष के सूरज ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। रावल इंस्टीट्यूशंस की मैनेजमेंट ने सभी छात्रों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि आगे भविष्य में भी छात्रों को उनकी  प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए अवसर प्रदान करता रहेगा।

रावल इंस्टीट्यूशंस में एनुअल फिएस्टा 2023 का हुआ आयोजन

annual-fiesta-2023-organized-at-raval-institutions

रावल इंस्टीटयुशंस में एनुअल फिएस्टा 2023 का आयोजन बहुत धूमधाम के साथ किया गया। प्रोफेसर एस.के.तोमर, वाईस चांसलर  जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी वाई एम सी ए फरीदाबाद ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रावल इंस्टीटयुशंस के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल प्रताप सिंह  ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मुख्य अतिथि को अवगत कराया कि इस वार्षिक उत्सव को भारत की सांस्कृतिक विविधता के विषय पर आयोजित किया गया था। 

कार्यक्रम के आरम्भ  में  डॉ. हम्बीर सिंह, डायरेक्टर रावल इंस्टीटयूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ने रावल इंस्टीटयुशंस की एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस अवसर पर सभी विभागों के यूनिवर्सिटी परिणाम के टॉपर्स को प्रोफेसर एस.के. तोमर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही रावल इंस्टीटयुशंस के शिक्षकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित कर होंसला हफ़्ज़ाई की गयी। डॉ. राजेश तिवारी, डायरेक्टर रावल इंस्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमेंट ने विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों तथा विजेताओं का होंसला बढ़ाया। 

प्रोफेसर एस.के. तोमर ने अपने संबोधन में छात्रों और स्टाफ में हर संभव तरीके से समाज से बातचीत करने और योगदान करने की आवश्यकता के बारे में बात की। उन्होंने समाज में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वर्तमान परिदृश्य में छात्रों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है और उन्हें नवाचार में संलग्न होना चाहिए और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं - सांस्कृतिक, कला, प्रबंधन तथा तकनीकी सम्बंधित, आयोजित की गईं । विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन बढ़-चढ़ कर किया। कार्यक्रम के अंत  में रावल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. सोनल छाबरा ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।

अपनी गलतियों को स्वीकार कर सबक लेना जरूरी: नेहा सिंह जिला उपायुक्त

palwal-dc-neha-singh-visited-rattan-institute-of-technology-and-management
 

पलवल। रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की तरफ से गुरुवार को इनोवेशन एंपावरमेंट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलवल की जिला उपायुक्त नेहा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। इस अवसर पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा काम करने से ही हर किसी की पहचान बनती है। केवल एग्जाम पास करने से कोई उच्च पद पर नहीं लग जाता, इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। अगर आप फेल भी हो जाते हैं तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं होती बल्कि मंथन करने की जरूरत होती है। 

फेल होने पर मंथन किया जाना चाहिए कि आखिर गलती कहां हुई है। इन गलतियों को पकड़ कर बैठने की बजाय इनसे सबक लेकर दोबारा आगे बढ़ने के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तैयारी करने के लिए आप कोचिंग ले सकते हैं या इंटरनेट के जरिए भी तैयारी कर सकते हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं कोचिंग जॉइन की थी ताकि एग्जाम की तैयारी सही दिशा में चल सके। जब हम खुद तैयारी करते हैं तो उसमें हमारे दिशा विहीन होने के चांस अधिक रहते हैं। 

कभी हम कोई सब्जेक्ट पड़ते हैं तो कभी कोई और। ऐसे में तैयारी अधूरी रह जाती है। कोचिंग जॉइन करने से पूरी तैयारी स्ट्रीमलाइन हो जाती है और आप इधर-उधर नहीं भागते। तैयारी के दौरान स्वयं मूल्यांकन करने के लिए टेस्ट देते रहना चाहिए। इससे पता लग जाता है कि आप टॉपर में से हो या बैक बैंचर में से हो।

इस अवसर पर रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरुण डालमिया ने कहा कि उपायुक्त का कार्यक्रम में पहुंचने व छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। 

रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज की प्रिंसीपल प्रियंका पराशर ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि कम उम्र में उन्होंने आईएएस बनकर युवाओं को बेहतर करने की प्रेरणा दी है। छात्रों को उनके नक्शे कदम पर चलकर और उन्हें आदर्श मानकर आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जिला उपायुक्त से अपने संशयों पर विस्तार से चर्चा भी की जिनका जिला उपायुक्त ने खुले दिल से जवाब दिया।  इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

रावल इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान शिविर का आयोजन

blood-donation-camp-in-rawal-institution

Faridabad News: रावल इंस्टीट्यूशंस ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।  डॉ. हमबीर सिंह - डायरेक्टर, आर.आई.ई.टी ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के गणमान्य अतिथियों  का स्वागत किया। 

आर.आई.एम के डायरेक्टर डॉ राजेश तिवारी ने छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ को नेक काम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा “रक्तदान सबसे अच्छा दान है जो हर व्यक्ति कर सकता है" । 

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अनिल अरोड़ा की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के लिए योगदान देने के प्रयास में रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रयासों की सराहना की। छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ के सदस्यों ने पूरे दिल से रक्तदान किया । 

रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह, ने इस कार्य में योगदान देने के लिए फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों को धन्यवाद दिया ।

तस्वीर में (बाएं से दाएं)

डॉ. राजेश तिवारी ( डायरेक्टर -आरआईएम), लायन अनिल खुराना (रिजिनल हैड -लायंस क्लब) मुख्य अतिथि लायन अनिल अरोड़ा ( डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -लायंस क्लब) अनिल प्रताप सिंह (प्रशासक-रावल  इंस्टीट्यूशंस ) लायन ललित मोहन (लायंस क्लब) लायन राहुल सिंघल (जोनल हैड -लायंस क्लब) एवं डॉ. हमबीर सिंह ( डायरेक्टर - आरआईईटी)

'रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन' के बी.एड. के छात्रों ने लहराया परचम, आया शानदार रिजल्ट

rawal-college-of-education-student-b-ed-results

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की सफलता के लिए जाना जाता रहा है। गत कई वर्षों में इस संस्थान के छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी ने हाल में ही बीएड प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया है। जिसमें बीएड प्रथम वर्ष के परिणामों में प्रेरणा भाटिया ने 82.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है, नमिता परिहार ने और पूजा जागीर ने 81.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है, और आकांक्षा लुबना तथा वंशिका ने 79.71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

कॉलेज के 36% विद्यार्थियों ने 70% से अधिक नंबर प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इसके अलावा हाल में ही हुए हरियाणा शिक्षक की पात्रता परीक्षण में विभिन्न सत्रों के 13 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर डॉ सोनल छाबड़ा रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल ने कहा शिक्षक ही भावी राष्ट्र के निर्माता होते हैं और रावल कॉलेज

ऑफ एजुकेशन हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और आगे भी निभाता रहेगा l रावल संस्था के मैनेजमेंट ने स्टाफ के सदस्यों को उनके अथक प्रयास और विद्यार्थियों को उनके सफलता की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रावल इंस्टीट्यूशंस द्वारा इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट 2022 का भव्य आयोजन

rawal-institution-organize-inter-college-sport-meet

Faridabad News: रावल इंस्टीट्यूशंस द्वारा अपने परिसर में वार्षिक इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट "रावलम्पिक्स 2K22" का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 22 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ  में रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. सोनल छाबड़ा ने छात्रों और समन्वयकों का स्वागत किया। 

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. हम्बीर सिंह ने खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा की ।

 प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4X400 मीटर, 800 मीटर दौड़ जैसी ट्रैक स्पर्धाएं शामिल थीं। फील्ड इवेंट में लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, भाला, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस और टीम गेम - वॉलीबॉल, कबड्डी और क्रिकेट समिल्लित थे । ए. आई. टी. एम, पलवल ने वॉलीबॉल और क्रिकेट दोनों का फाइनल जीता। कबड्डी का रोमांच भरा फाइनल रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने जीता ।

 टेबल टेनिस में के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के देव महलावत ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक और एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, पलवल की प्राची ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया । शतरंज में एपीजे सत्य विश्वविद्यालय के दिव्यांशु तिवारी और रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की श्रद्धांजलि ने क्रमशः पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीता। कैरम में आईएमटी, फरीदाबाद के हुसैन ने स्वर्ण पदक हासिल किया । 

पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट अग्रवाल कॉलेज, बल्लबगढ़ के विक्की हुड्डा को और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद की प्रांजलि को घोषित किया गया। सभी विजाताओ को ट्रॉफी, मैडल, कैश प्राइज और सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह, ने भाग लेने वाले छात्रों को धन्यवाद प्रेषित किया व बधाई दी ।

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 23 छात्रों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया

rawal-institute-of-management-news-in-hindi

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (RIM) हमेशा से ही मैनेजमेंट के क्षेत्र में छात्रों की यूनिवर्सिटी परीक्षा में शानदार रिजल्ट के लिए जाना जा रहा है। गत कई वर्षों से इस संस्थान के छात्रों ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक ने हाल ही में फरवरी 2022 के यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणामों की मेरिट लिस्ट जारी की है।  जिसमें BHMCT (तृतीय सेमेस्टर)  की छात्रा ज्योति आर्या ने दूसरा स्थान और BHMCT (पांचवा सेमेस्टर)  की मेघा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त  प्रथम सेमेस्टर BHMCT  सार्थक ठाकुर  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और  प्रथम सेमेस्टर BHMCT  के हर्ष ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 

इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए तृतीय सेमेस्टर BHMCT के हिमांशु ने पांचवा स्थान, सातवें सेमेस्टर BHMCT के धीरज के जी ने छठवां स्थान, सातवें सेमेस्टर BHMCT  के  प्रियम गर्ग ने सातवा स्थान, सातवें सेमेस्टर BHMCT  के  दीपेश ने आठवां स्थान, तृतीय सेमेस्टर BHMCT के  गगन ने  आठवां स्थान, पांचवें सेमेस्टर BHMCT  के अमन श्रीवास्तव ने नौवां स्थान, पांचवें सेमेस्टर  BHMCT के सुमित दास ने दसवां स्थान, सातवें सेमेस्टर BHMCT  के विपुल असवाल ने तेरहवां स्थान, पांचवें सेमेस्टर BHMCT  के करण त्यागी ने पंद्रहवां स्थान, सातवें सेमेस्टर BHMCT   के विवेक के सी ने अठारहवाँ स्थान प्राप्त किया।  

इसी परंपरा को कायम रखते हुए MBA (प्रथम सेमेस्टर)  की छात्रा रिया गर्ग ने चौथा स्थान, MBA (प्रथम सेमेस्टर)  की छात्रा पूजा वर्मा ने छठा स्थान, MBA (तृतीय सेमेस्टर)  की छात्रा आयुषी गोयल ने बीसवां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ राजेश तिवारी, निदेशक RIM ने शिक्षण स्टॉफ के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। रावल इंस्टिट्यूशंस की मैनेजमेंट ने उत्कृष्ट परिणामों के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी।

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों के लिए हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

rawal-college-of-education-news-in-hindi

फरीदाबाद स्थित जकोपुर में रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड में दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी अध्यापकों व कॉलेज की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर कॉलेज में स्वागत किया गया। 

डॉ. हमबीर सिंह, निदेशक RIET ने छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया और उन्हें जीवन में शिक्षकों की भूमिका के महत्व से प्रेरित किया। कॉलेज के सभी अध्यापकों का परिचय विद्यार्थियों से करवाया गया। डॉ. सोनल छाबड़ा, प्राचार्य  ने छात्राओं को आचार संहिता, नियमों, उपलब्धियों से परिचित करवाया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कॉलेज का उद्देश्य इतिहास के बारे में बताया। निवर्तमान सत्र 2020-22 की रुमा को सर्वोत्तम शिक्षार्थी (छात्रा) व दिवाकर को सर्वोत्तम शिक्षार्थी छात्र से सम्मानित किया गया। 

बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर्स का स्वागत करने के लिए नृत्य और अन्य प्रस्तुतियां दी। रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कई पूर्व छात्र भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए और फ्रेशर्स के साथ बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक, RI और डॉ. राजेश तिवारी, निदेशक, RIM भी उपस्थित थे।

रावल इंस्टीट्यूशंस में नए छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, सीनियर्स ने किया रंगारंग कार्यक्रम

Freshers-party-organized-for-new-students-in-raval-institutions

खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ जकोपुर स्थित, रावल इंस्टीट्यूशंस में सत्र 2022-23 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना तथा दीप  प्रज्वलन  के साथ शुरू हुआ I डॉ हम्बीर सिंह, निदेशक RIET ने छात्रों का स्वागत किया और छात्रों को अपने अंदर हमेशा मानवीय मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया। 

प्रथम वर्ष के छात्रों ने रैंप वॉक में भाग लिया और अपने चकाचौंध भरे लुक और आत्मविश्वास से भरे वॉक से मंच पर धूम मचा दी। छात्राओं की प्रतिभा को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सीनियर्स ने विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम आदि प्रस्तुतियों से छात्रों का स्वागत किया। कविता पाठ, गिटार प्रदर्शन और तबला ने फ्रेशर्स पार्टी में आनंद का माहौल बना दिया। मिस्टर  एंड मिस फ्रेशर का खिताब क्रमशः विपुल और  सलोनी को दिया गया। स्टार रज्जमाताज़ का खिताब अभिषेक  राघव को दिया गया।  

छात्रों ने पार्टी का आनंद लिया और डीजे के संगीत पर  झूमकर नृत्य किया।

डॉ राजेश तिवारी, निदेशक, RIM ने छात्रों के शैक्षिक भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर RI और डॉ. सोनल छाबड़ा, प्राचार्य RCE भी उपस्थित थे।

फरीदाबाद: महिला पुलिस ने छात्राओं को साइबर क्राइम और सेक्सटॉर्शन के बारें में किया जागरूक

Women-police-made-girl-students-aware-about-cyber-and-sextortion

फरीदाबाद: साइबर अपराध नोडल अधिकारी डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत सीनियर सिजटीन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता ने अपनी टीम के साथ सेक्टर-22 गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहूंच कर 900 से अधिक छात्राओं को साइबर,सेक्सटॉर्शन महिला विरुद्ध अपराध के संबधं में जागरुक करते हुए इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य वीना, अध्यापिका मौजूद थी.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में सभी छात्राओं को गुड व बेड टच, सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम, दहेज उत्पीड़न, साइबर, यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि एक पढ़ी-लिखी नारी अपने अधिकारों को जानती है और वह किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में असमर्थ होती है इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वह इस समाज की बुराइयों से लड़ सके और अपने हक के लिए आवाज उठा सकें।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इस सामाजिक जीवन में आज कल मुख्य रुप से सोशल मीडिया से होनो वाले क्राइम को देखते है। इसलिए सभी विद्यार्थी को सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम से सावधान रहने व साइबर क्राइम से जागरुक रहने की आवश्यकता है। जिसमे बच्चे अपना अहम योगदान दें। इसके साथ ही विद्यार्थियों को गुड व बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति ने गलत तरीके से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बताएं क्योंकि यदि वह इसका विरोध नहीं करेंगे वह फिर से उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करेगा। 

उन्होंने बताया कि पहले इस बात के बारे में बहुत कम जानकारी होती थी कि गुड टच बैड टच क्या होता है परंतु आजकल इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जा रही है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।

इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि महिला तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा 1091 तथा 1098 नंबर जारी किया गया है, साइबर ठगी के लिए 1930 नम्बर जारी किया है तथा इसके साथ ही डायल 112 प्रोजेक्ट भी शुरू किया जा चुका है जिस पर संपर्क करके आप महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में पुलिस को सूचित कर सकते हैं। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलवाकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा।

फरीदाबाद में कल होगी सीईटी परीक्षा, परेशानी आने पर छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

cet-exam-in-faridabad

फरीदाबाद, 05 नवम्बर। डीसी  विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद में आज शनिवार 05 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रथम बैच मॉर्निग सैशन में  सीईटी 2022 की परीक्षा में 14258 परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा देंगे। प्रथम बैच में 59 दशमलव 26 प्रतिशत परीक्षार्थि ने लिखित परीक्षा देंगे।

जिला प्रशासन की तरफ से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थियों को  किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आनी दी गई।  परीक्षार्थियो की सुविधा के लिए अधिकारियो की ड्यूटिया सुनिश्चित की गई है।  जानकारी के लिए फोन नंबर 0129-2227922 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रविन्द्र रत्नाकर के 9971144418, जेके मिश्रा के 955572666 मोबाइल पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों के लिए की गई है  ठहरने की व्यवस्था भी :

डीसी  विक्रम ने बताया कि 5 व 6 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की परीक्षा में भाग लेने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की भी अग्रवाल धर्मशाला, पंचायत भवन, बल्लभगढ़, जाट भवन, सेक्टर-3, बल्लभगढ़, ब्राह्मण धर्मशाला, नजदीक नई सब्जी मंडी, बल्लभगढ़, सैनी धर्मशाला, सैनी मोहल्ला, ऊँचा गाँव, बल्लभगढ़, वाल्मीकि धर्मशाला, वाल्मीकि मोहल्ला, बल्लभगढ़, अग्रवाल सोसाइटी नजदीक तेल मील के पास, ओल्ड फरीदाबाद, अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, पंजाबी धर्मशाला, बल्लभगढ़, गुर्ज्जर भवन, सेक्टर-16, चिमनी बाई धर्मशाला, एन०आई०टी०, अग्रवाल सदन, सेक्टर-11डी में व्यवस्था की गई है। ताकि परीक्षार्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

डीसी विक्रम सिंह सीईटी परीक्षाओं के सफल संचालन बारे बताया कि फरीदाबाद में लगभग 96240 हजार परीक्षार्थियों के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर व सेंटर सुपरवाइज़र नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त की जा रही है । दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित की जा रही है ।

डीसी विक्रम ने आगे कहा सभी सेंटर पर सीसीटीवी, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था एनटीए द्वारा की गई है । परीक्षा में फेस मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -144 लगाई गई है।

फरीदाबाद: 2 दिन नहीं होंगे नामांकन, DC ने कहा- चुनावी ड्यूटी को अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लें

faridabad-panchayat-election-nomination-news-in-hindi

फरीदाबाद, 04 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी को गंभीरता से लें। जिला फरीदाबाद में लगे नये अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह चुनाव मतदान प्रक्रिया को सीखने का एक सुनहरा अवसर है। अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी मानसिक दबाव के कार्य करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर  आरओ और एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सबसे पहले सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की पोलिंग बूथों का निरीक्षण करें और वहां पर बिजली, पानी, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें ताकि मतदान में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके पश्चात संबंधित आरओ और एआरओ मतदान केंद्रों का जायजा लेंगे। उन्होंने आरओ व एआरओ को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते जरूरी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति के मतदान के बाद स्ट्रॉंग रूम तक एक रूट चार्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को ईवीएम की सही ढंग से ट्रेनिंग दी जाए। ताकि उन्हें मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए ईवीएम के मास्टर ट्रैनर भी तैनात रहे।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चुनाव में नियुक्त किए जाने वाले सुपरवाइजर व सेक्टर मैजिस्ट्रेट की डिमांड भी तैयार करके भेेजे ताकि उनके अनुरूप नियुक्ति की जा सके। डीसी ने निर्देश दिए कि प्रचार हेतू होर्डिंग व बैनर आदि लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए जाए। उन्होंने कहा कि इनकी परमिशन ब्लॉक स्तर पर ही दी जाएगी। लाउडस्पीकर की परमिशन संबंधित एसडीएम द्वारा दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जाए।  उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन के साथ रिहायशी प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार का नाम संबंधित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में होना चाहिए। इसी प्रकार से प्रत्याशियों को नामांकन भरते समय पुलिस विभाग से चरित्र प्रमाण पत्र की भी जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला परिषद के डीसी कार्यालय के कोर्ट रूम 108 में 5 से 11 नवंबर तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति  सदस्यों फरीदाबाद ब्लाक के लिए डीडीपीओ कार्यालय सैक्टर-16 फरीदाबाद में, पंचायत समिति बल्लबगढ के लिए डीडीपीओ कार्यालय बल्लबगढ में और पंचायत समिति तिगावं के सदस्यों के लिए डीडीपीओ कार्यालय तिगावं में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सरपंच और पंच पदों के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत के गांव में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 

नामांकन प्रकिया के दौरान 06 व 08 नवंबर को सरकारी अवकाश रहेगा, इसलिए दो दिन नामांकन नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 नवंबर को तथा पंच-सरपंच पदों के लिए 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पंच-सरपंचों के मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद होगी जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना 27 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

'रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन' के बी.एड. छात्रों ने लहराया परचम, आया शानदार रिजल्ट

 

royal-college-of-education-students-b-ed-results-news

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमेशा से अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की सफलता के लिए जाना जाता राहा है। गत कई वर्षों में इस संस्था के छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हाल ही में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, जींद ने अपने बी.एड. द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित किया था। 

बी.एड. द्वितीय वर्ष के यूनिवर्सिटी परिणामों में रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भावना गिरि ने प्रथम स्थान (79.6%), वृंदा कौशल ने द्वितीय स्थान (78.8%) तथा नेहा खुराना तथा पीयूष गुप्ता ने तृतीय स्थान (78.6%) प्राप्त किया। 17 छात्रों ने 75% से ज्यादा अंक प्राप्त कर के कॉलेज का नाम रोशन किया। रावल इंस्टीट्यूशंस की मैनेजमेंट ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा छात्रों के भविष्य में और बेहतर परिणाम की कामना की। 

इस अवसर पर डॉ सोनल छाबड़ा, प्रिंसीपल, रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कहा कि कॉलेज आगे भविष्य में भी अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को कायम रखने में अग्रसर रहेगा तथा शिक्षण स्टाफ के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

फरीदाबाद में 70000 लोग देंगे सीईटी की परीक्षा, परीक्षार्थियों के रुकने के लिए बनाये गए 15 केंद्र

cet-exam-in-faridabad

फरीदाबाद, 02 नवम्बर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 5 व 6 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त विक्रम आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में सीईटी परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारियों को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि फरीदाबाद में लगभग 60 हजार परीक्षार्थियों के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर व सेंटर सुपरवाइज़र नियुक्त किये जाएँगे। उपायुक्त ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा सभी सेंटर पर सीसीटीवी, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था एनटीए द्वारा की जाएगी। परीक्षा में फेस मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -144 लगाई जाएगी।

परीक्षार्थियों की ठहरने की व्यवस्था भी गयी है: उपायुक्त

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि आगामी 5 व 6 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की परीक्षा में भाग लेने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है। ताकि परीक्षार्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं जिनकी सूची इस प्रकार है:-

1. अग्रवाल धर्मशाला, पंचायत भवन, बल्लभगढ़

2. जाट भवन, सेक्टर-3, बल्लभगढ़

3. ब्राह्मण धर्मशाला, नजदीक नई सब्जी मंडी, बल्लभगढ़

4. सैनी धर्मशाला, सैनी मोहल्ला, ऊँचा गाँव, बल्लभगढ़

5. वाल्मीकि धर्मशाला, वाल्मीकि मोहल्ला, बल्लभगढ़

6. पंजाबी धर्मशाला, बल्लभगढ़

7. गुरुद्वारा, सेक्टर-15, हुड्डा मार्किट के सामने, फरीदाबाद

8. अग्रवाल धर्मशाला, मैंन बाजार थाने के सामने, ओल्ड फरीदाबाद

9. नई अग्रवाल धर्मशाला, बाजार, ओल्ड फरीदाबाद

10. अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, फरीदाबाद

11. किसान भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद

12. पंजाबी भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद

13. जाट भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद

14. गुर्ज्जर भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद

15. चिमनी बाई धर्मशाला, एन०आई०टी० फरीदाबाद

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, नगराधीश अमित मान, एसीपी देवेंदर, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी सहित अन्य विभाग के अधिकारी व जिला के स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित रहे। 

फरीदाबाद में 70 हजार लोग देंगे लिखित परीक्षा, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कई दिशानिर्देश

written-exam-of-cet-2022-to-will-be-held-in-faridabad

फरीदाबाद, 21 अक्तूबर। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की लिखित परीक्षा में कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। मुख्य सचिव संजीव कौशल आज शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में एचएसएससी सीईटी परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेश के जिला उपायुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।

सीएस संजीव कौशल एनडीए की गाइड लाइन अनुसार दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थियो की परिवहन, ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए  प्रशासनिक पुलिस और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कमेटियां जिला स्तर पर गठित करें। फरीदाबाद में लगभग 70 हजार परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर नियुक्त करें।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि एनडीए द्वारा आयोजित हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की 2022 सीईटी की लिखित परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त होगी। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

सीएस संजीव कौशल ने कहा कि जिला में परीक्षार्थियों के लिए यातायात, ठहरने, खाने की  व्यवस्था के लिए सभी उपायुक्त एडीसी, जीएम रोडवेज, पुलिस विभाग और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, एनजीओ तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ तालमेल करके तमाम पहलुओं पर बारीकी से समीक्षा करके व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि आगामी 05 व 06 नवम्बर को सीईटी की 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -144 लगाने सहित केंद्र वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां करें। लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अन्य अधिकारियों द्वारा सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दें ।

परीक्षा पहले चरण में सुबह 10:00 बजे से और दूसरे चरण में दोपहर 03:00 बजे से शुरू होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर सरकार  द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है। विडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी विक्रम सिंह,एसीपी नरेन्द्र कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर करने के लिए एडीसी ने दिए कई टिप्स

adc-aparajita-reviews-meeting-about-government-schools

फरीदाबाद,18 अक्तूबर। एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में जिला में सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं, स्मार्ट शाला ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि बारे समीक्षा बैठक की। एडीसी अपराजिता गत सायं लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में  सरकार की आनॅ लाइन शिक्षा प्लेट फार्म प्रणाली के हिदायतों के  अनुसार तकनीकी रूप से प्ले स्कूलों और सरकारी स्कूलों में पैरामीटर के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन करने की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को दिए दिशा निर्दश देते कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल करके जिला फरीदाबाद के प्ले स्कूलों और सरकारी स्कूलों में आनॅ लाइन शिक्षा प्रणाली प्लेट फार्म का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

डीसी विक्रम यादव ने कहा कि छुट्टियों के दौरान बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप पर होमवर्क भेजना, रीडिंग कैंपेन को बच्चों तक पहुंचाना, टैबलेट से कक्षा दसवीं एवम् बारहवीं की ऑनलाइन पढ़ाई करवाना शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि डिजिटल बोर्ड को अभिभावकों को दिखाना, सीटीएमएम/PTM पर कक्षा कक्ष को चार्ट पेपर से  डाक्टरेट/ DECORATE करना शामिल हैं।अभिभावकों के स्वागत के लिए विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई का ध्यान रखना, शोचालय की साफ सफाई एवम पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था करना शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्ले स्कूलों की आन लाईन आधुनिक शिक्षा प्रणाली की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

एडीसी अपराजिता  ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रोजाना 2 घंटे  उड़ान कार्यक्रम से बच्चों को पढ़ाना, एफएलएन के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करवाना, कार्यक्रम सुपर 100 के बारे में बच्चों को बताना, बोर्ड कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लास और मासिक परीक्षा से अवगत करवाना सहित तमाम पहलुओं पर बारिकी से समीक्षा की। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों को दिए जाने वाले टेबलेट के बारे, अवसर दीक्षा एप ऑन लाइन कक्षाओं के बारे में बताना, स्मार्ट शाला ऐप के माध्यम से बच्चों को कहानी पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि करना सहित अन्य पहलुओं पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियो से विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

उन्होंने स्कूलों में कालेजों के बीईएड करने वाले प्रशिक्षणाधीन भावी शिक्षको से कार्य करवाने बारे भी विस्तार पूर्वक सुझाव साँझा किए गए। आनॅ लाइन शिक्षा प्रणाली प्लेट फार्म के प्रोजेक्ट आफिसर अतुल सहगल ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली प्लेट फार्म विद्यार्थियों को यूट्यूब चैनल के जरिए दी जा रही हैं। आनॅ लाइन शिक्षा में फरीदाबाद को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 

ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 2000 वीडियो बनाए गए हैं। बच्चों को आनलाइन वही वीडियो दी दिए जा रहे हैं। अतुल सहगल ने आगे बताया कि  स्मार्ट क्लासेज कैसे लेनी है। एनसीआरटी के हिदायतो के अनुसार फिजिक्स और कोड कौन-कौन से लगाए गए हैं बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 4000 लेक्चर भी तैयार किए गए हैं। टैब के जरिए शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क के जरिए भी कार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एनसीआरटी की हिदायतो अनुसार मैथ, साइंस और ज्योग्राफी के टॉपिक तैयार किए गए हैं। स्मार्ट क्लासेज के जरिए यह कार्य कराया जा रहा है। 

अतुल सहगल ने गुरुशाला राष्ट्रीय शिक्षा चेंजमेकर चैनल 16400 बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सरकार की एक सकारात्मक पहल है और इसके बेहतर साकारत्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं, समीक्षा बैठक में एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व आन लाइन शिक्षा प्लेट फार्म से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

फरीदाबाद के लिए गर्व की बात, आकाश डागर ने पास की UPSC परीक्षा, मुकेश डागर ने पहुंचकर दी बधाई

akash-dagar-clears-UPSC-exam-mukesh-dagar-congratulates

Faridabad News: फरीदाबाद के लिए एक खुशी और गर्व की बात है कि झाड़सेंतली गाँव के रहने वाले आकाश डागर ने सिविल सर्विसेज मैन एग्जामिनेशन 2021 पास कर लिया है और वह भी IAS, IPS या IFS जैसे पद पर एपॉइंट किए जाएंगे। आकाश की इस उपलब्धि पर गाँव में जश्न का माहौल है, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. निवर्तमान पार्षद मुकेश डागर भी अपने साथियों के साथ आकाश डागर को बधाई देने पहुंचे।

मुकेश डागर ने कहा, आज मेरे पूरे गाँव झाड़सैंतली के लिए बहुत ही खुशी व गर्व का दिन हैं, आज पहली बार मेरे परिवार, मेरे गाँव झाड़सैंतली के बहुत ही होनहार छोटे भाई आकाश डागर पुत्र श्री सतवीर डागर जी ने UPSC exam  पास करके पूरे परिवार, गाँव, शहर का नाम रोशन कर दिया, भाई आकाश की इस उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी, मैं आशा करता हूँ कि भाई आकाश की यह उपलब्धि मेरे गाँव की आगे आने वाली पीढ़ियों का भी मार्गदर्शन करेंगी,उनको भी एक जज्बे के साथ कामयाबी के शिखर पर पहुचाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

इस दौरान युवा भाजपा नेता मुकेश डागर साथ में चरण डागर सूरज डागर जगदेव डागर धर्म सिंह डागर तुलसी डागर नवीन डागर धनंजय डागर नकुल डागर विजेंद्र डागर प्रवीण जागर बिट्टू डागर मौजूद थे. 

आपको बता दें कि सिविल सर्विसेज मैन एग्जामिनेशन 2021 में 685 उम्मीदवारों का चयन आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और सेंट्रल सर्विसेज के ग्रुप ए और ग्रुप बी जैसे पदों पर हुआ था, जिसमें से 63 चयनित उम्मीदवारों को रिजर्व में रखा गया था जिन्हें अब नियुक्त करने का फैसला किया गया है, जिसमें आकाश डागर का भी नाम था जो फरीदाबाद के लिए बहुत खुशी की बात है. 

आकाश डागर की इस उपलब्धि के लिए फरीदाबाद न्यूज़ चैनल की तरफ से भी उन्हें बहुत बहतु बधाई और शुभकामनाएं।

रावल इंस्टीटयूशन में मनाया गया 'इंजीनियर दिवस', कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

engineers-day-celebrated-in-rawal-Institution

जकोपुर स्थित, रावल इन्स्टिटूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा 15 सितम्बर 2022 को एम. विश्वरैया के सम्मान में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया गया।  इस  आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आत्म विश्लेषण, बेहतर समझ ,स्वप्रेरणा और आपसी समन्वय जैसे गुण विकसित करना था। इस अवसर पर RIET ने भविष्य के इंजीनियर के कौशल निर्माण के लिए पोस्टर प्रदर्शनी ,वीडियो प्रदर्शनी और माडल/प्रोजेट प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

इन प्रतियोगिओं में अन्य कॉलेज  के छात्रों भी भागीदारी रही।  इन प्रतिस्पर्धा के अंत में पोस्टर प्रदशनी में दीक्षा ने प्रथम और स्वाति व  टीम ने दूसरा; वीडियो  प्रदर्शनी में रीया ने प्रथम और सुप्रिया ने दूसरा जबकि मॉडल /प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में शिवम ने प्रथम और राकेश दास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। RIET की तरफ से बच्चों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए प्रशस्ति पत्र , ट्रॉफी और नकद राशि प्रोत्साहन के रूप मे दी गई। इस मौके पर छात्रों को आधुनिक भारत के निर्माण में विश्वरवाय की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया ।

डा• हमबीर सिंह डाइरेक्टर, रावल इन्स्टिटूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थीयो को  एम. विश्वरैया को अपना आदर्श मानते हुए अपने  उद्देश्य पर अग्रसर रहना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के अनुसार कौशल विकसित करने चाहिए। इस अवसर पर श्रीमान अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक, रावल इन्स्टिटूशन , डा०राजेश तिवारी, निदेशक ,रावल इन्स्टिटूट ऑफ मैनेजमेंट व डा० सोनल छाबड़ा, प्रिंसीपल रावल कालेज ऑफ एजुकेशन  उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन श्रीमान सुनील सिवाच ,संयोजक के धन्यवाद प्रस्ताव  के साथ हुआ।