फरीदाबाद: ठग लोगों ने हमारे शहर के युवाओं से ठगी करने का एक और तरीका ढूंढ लिया है और रोजाना कई लोग ठगी के शिकार भी हो रहे हैं लेकिन बदनामी के डर से लोग पुलिस में शिकायत करने से डरते हैं. ठग गैंग के लोग युवाओं को फोन करते हैं और उनकी दोस्ती किसी लड़की से कराने का ऑफर देते हैं. हमने इस गैंग के कारनामे का पर्दाफाश किया है. पूरा मामला पढ़ें और सभी लोग सावधान रहें.
एक दिन हमारे एक पाठक को ठग गैंग जिसनें खुद को फ्रेंड-शिप एजेंसी बताया, ने फोन किया और उसकी दोस्ती किसी लड़की से कराने का ऑफर दिया. हमारे पाठक ने तुरंत हमें इसकी सूचना दे दी. हमने कहा कि हमें इनका पर्दाफाश करना है इसलिए आप इनको फॉलो कीजिये ताकि हम इनका पर्दाफाश कर सकें और यह पता लगा सकें कि ये लोग किस तरीके से लोगों को लूटते हैं.
इसके बाद ठग गैंग ने 2000 रुपये में रजिस्ट्रेशन के लिए कहा और ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा. हमारी टीम के सदस्य ने पूछा - कहाँ पेमेंट करना है तो उन्होंने ये करंट अकाउंट नंबर भी भेज दिया -
इसके बाद हमारे टीम के सदस्य ने अपने अकाउंट से 12,200 रुपये का पेमेंट कर दिया. ये देखिये -
उसके बाद ठग गैंग की सदस्य जिसने अपना नाम तानिया बताया, उसने कहा कि मैं आपको कुछ लड़कियों को फोटो भेजती हूँ, आप इसमें से सेलेक्ट कर लीजिये किससे आपको दोस्ती करनी है. तानिया ने अपने व्हाट्सअप नबर (7063681365) से इन लड़कियों की फोटो भेजी, देखिये -
उसके बाद हमारे पाठक ने सबसे ऊपर वाली लड़की की फोटो को सेलेक्ट किया. उसके बाद ठगों ने सेलेक्ट की गयी लड़की का नाम रूही अग्रवाल बताया और उससे कांफ्रेंस के जरिये हमारे पाठक से बातचीत भी करवाई.
उसके बाद तानिया ने कहा कि अगर आपक इस लड़की से डायरेक्ट बातचीत करना है और उसका नंबर लेना है तो आपको 12,200 रुपये का पेमेंट और करना पड़ेगा जो कि आपको बाद में रिफंड कर दिया जाएगा. मतलब आगे की सर्विस नहीं चाहते तो पैसा वापस कर दिया जाएगा.
इसके बाद हमारे पाठक ने 12,200 रुपये का पेमेंट कर दिया ताकि रूही अग्रवाल का डायरेक्ट मोबाइल नंबर मिल सके. देखिये पेमेंट की ऑनलाइन रेसीप्ट -
उसके बाद तानिया ने रूही अग्रवाल का व्हाट्सअप नबर (91-7408350041) भेजा. उसके बाद हमारे पाठक ने रूही अग्रवाल से व्हाट्सअप चैट करनी शुरू की.
कई घंटों की चैट के बाद रूही अग्रवाल ने हमारे पाठक से बोला - मैं आपसे मिलना चाहती हूँ. हमारे पाठक ने कहा - ठीक है, मैं मिलने के लिए तैयार हूँ, बताओ क्या करना है. इसके बाद लड़की ने कहा - आपको एक कार्ड लेना पड़ेगा जिसके लिए 45,200 रुपये की पेमेंट करनी पड़ेगी जो कि Refundable होगा यानी बाद में रिफंड कर दिया जाएगा.
ठग गैंग की बार बार पैसों की डिमांड सुनकर हमारे पाठक को पक्का शक को गया कि ये फ्रॉड कर रहे हैं और लड़कियों से दोस्ती कराने के नाम पर युवाओं को ठग रहे हैं. इसके बाद हमारे पाठक ने कहा कि मेरे पास 45,200 नहीं हैं, आपने मेरे 12,200 रुपये वापस करो क्योंकि आपने कहा था कि ये पैसे Refundable हैं. इसके बाद ठग गैंग ने रिफंड देने से इनकार कर दिया.
पढ़ें फ्रॉड का तरीका
यहाँ पर फ्रॉड ये है कि पहले 2000 रुपये की फीस पर लड़कियों से दोस्ती करने का ऑफर दिया जाता है, लोग सोचते हैं कि 2000 रुपये में अगर किसी लड़की से दोस्ती हो रही है तो क्या दिक्कत है लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि आगे उनका पूरा अकाउंट खाली करा लिया जाएगा.
इसके बाद किसी सुन्दर लड़की से कांफ्रेंस के जरिये बात करवाई जाती है ताकि लोग उनके हुस्न के जाल में फंस जाएं और उसके बाद उनका मोबाइल/व्हाट्सअप नंबर देने के लिए 12,200 की फीस फिर से मांगी जाती है, और ये भी कहा जाता है कि ये पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.
उसके बाद लोग सोचते हैं कि 2000 दे ही चुके हैं, 12,200 रुपये देकर लड़की का नंबर भी ले लेते हैं, यह पैसे रिफंड हो ही जाएंगे, जेब से कुछ जाएगा नहीं. लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि ये पैसे कभी रिफंड नहीं होंगे और अभी उनकी जेब और काटी जाएगी.
उसके बाद लड़की से मिलाने के नाम पर 45,200 रुपये मांगे जाते हैं, इस दौरान लड़की व्हाट्सअप पर मीठी मीठी और प्यार भरी बातें करके लडको को पूरी तरह से जाल में फंसा लेती है. लड़की यह भी बोलती है कि ये 45,200 रुपये मुझसे मुलाकात के समय रिफंड हो जाएंगे. कुछ लोग सोचते हैं कि ये पैसे रिफंड हो जाएगी तो क्या दिक्कत है, लड़की से मिल लेते हैं और मौज मस्ती कर लेते हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वे ठगी का शिकार हो रहे हैं.
पुलिस प्रशासन को लेना चाहिए एक्शन
इस गैंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए क्योंकि काफी सबूत मिल चुके हैं. इनका करेंट अकाउंट, IFSC कोड, अकाउंट नाम, इनके फोन नंबर आदि मिल चुके हैं. कुछ रिकॉर्डिंग भी है. ये गैंग ना जाने कितने लोगों को शिकार बनाता होगा. अगर पुलिस इस गैंग के खिलाफ कार्यवाही करके इसका पर्दाफाश कर लेती है तो रोजाना सैकड़ों हजारों लोग लुटने से बच जाएंगी और कई मामलों का भी खुलासा होगा.
Girl friend chahiye
ReplyDeletePatti
DeleteJo ladke chodabana chati he ho call kare 9871801796
ReplyDeleteHii
DeleteHello
DeleteHi im munish kumar jo ladki mere sath jeven beta ske 9517866147
ReplyDeleteHi vishal ju ludhki x karna chahti haicul8447449306
ReplyDeleteHello 👋
Delete8533967157 female call me
ReplyDeleteHello 👋
Delete