फरीदाबाद: फरीदाबाद NIT-3 कल्यानपुरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं. घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जाते हैं.
कल रात करीब 10.50 मिनट पर कल्यानपुरी कॉलोनी के एक घर के बाहर इको-गाडी खड़ी थी जिसका शीशा तोड़ दिया गया. यह गाडी ब्रह्म सिंह चौधरी की थी.
इससे 20 दिन पहले इसी गाडी का शीशा तोडा गया था, इसके अलावा इसी स्थान से 21 दिसम्बर को एक महिंद्रा पिक-अप गाडी चोरी हो गयी थी.
Post A Comment:
0 comments: