Followers

जुन्हेड़ा के सरपंच रमेश सिंह को लगातार दूसरे वर्ष मिला स्वच्छ गाँव स्वच्छ भारत अवार्ड, पढ़ें

junhera-village-sarpanch-ramesh-got-swach-bharat-swach-village-award

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले के जुनहेड़ा गांव के सरपंच रमेश को लगातार दूसरी बार स्वच्छ भारत स्वच्छ गांव का अवार्ड मिला है जिस पर उन्होंने खुशी जताई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरपंच 2015 में जुनहेड़ा गांव के सरपंच बने थे. तीन साल में दो बार उन्होंने अपने गाँव को स्वच्छ गाँव स्वच्छ भारत अवार्ड दिलाया है. यह अवार्ड उन्हें ADC ऑफिस से मिला है.

सरपंच रमेश ने बताया कि गाँव की साफ़ सफाई पर मेरा अधिक ध्यान रहता है और इस काम में गांव वालों का भी मुझे सहयोग मिलता है, इसी का परिणाम है कि हम लगातार दो वर्षों से यह अवार्ड जीत रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: