Followers

Showing posts with label Gurugram. Show all posts

गुरुग्राम में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मृत्यु, कई घायल

accident-in-gurugram-udyog-vihar

गुरुग्राम के उद्योग विहार में बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई जबकि पांच श्रमिक घायल बताये जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार, उद्योग विहार फेज-1 में सोमवार को एक ईमारत ढह गई, 6 मजदूर काम कर रहे थे,  जिसमे 4 मजदूर दब गए, 2 को निकाल लिया गया है जबकि 1 की मौत हो गई है, बचे 1 मजदूर को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि नियामनुसार मुवावजा दिया जाएगा। एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं, डीसीपी वेस्ट दीपकर सहारन ने कहा, तीन मंजिला इमारत को 26 सितंबर से ध्वस्त किया जा रहा था। जिसमें से 2 मंजिलें गिरा दी गई थीं। पिछ्ला हिस्सा गिर गया, जिसमें 4 मजदूर दब गए, 2 को निकाल लिया गया है जबकि 1 की मौत हो गई है, एक को निकाला जा रहा है.

ईनामी बदमाश नीरज फरीदपुरिया और आसमा खातून की अवैध सम्पत्ति पर फरीदाबाद पुलिस ने चलवाया बुलडोजर

faridabad-police-demolised-illegal-property

फरीदाबाद: सरकार के आदेश अनुसार फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को ध्वस्त करके उनके पर आर्थिक रूप से कड़ा प्रहार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस ने शहर के दो अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को ध्वस्त किया है। इसमें अपराधी नीरज फरीदपुरिया तथा आसमा खातून का नाम शामिल है। 

आरोपी नीरज कौशल गैंग का गुर्गा है। आरोपी कौशल तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपी नीरज फरीदपुरिया पिछले 8 वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 4 मुकदमे हत्या व अन्य 17 मुकदमे हत्या का प्रयास, डैकैती, लूट, एक्सटॉर्शन ,अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा तथा प्रिजनर एक्ट के शामिल हैं। आरोपी नीरज अवैध कब्जा तथा अवैध वसूली का काम करता है। 

आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था और इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पलवल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा पलवल थाने में दर्ज है और इस मामले में आरोपी 25000 का इनामी बदमाश है। आरोपी एरिया में अपना दबदबा बनाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को डरा धमकाता था और अवैध कब्जे तथा अवैध वसूली का काम करता है। आरोपी ने गांव की सार्वजनिक पूजास्थल की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना रखा था जिसे फरीदाबाद पुलिस ने मिलकर ध्वस्त करते हुए जमीन को वापस गांव को समर्पित कर दिया है।

इसके साथ ही सेक्टर 31 एरिया में एत्मादपुर सब्जी मंडी में आसमा खातून नाम की एक महिला ने गांजा तस्करी करके एमसीएफ की जगह पर अवैध दुकानों का निर्माण किया हुआ था। महिला के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 7 मुकदमे दर्ज हैं वही आरोपित महिला की दो बेटियों अफसाना और शबाना के खिलाफ भी नशा तस्करी के 2-2 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित महिला सब्जी मंडी में दुकान लगाती थी और इसकी आड़ में नशा बेचने का काम करती थी। आरोपित महिला द्वारा बनाई गई इन दुकानों को भी फरीदाबाद पुलिस तथा एमसीएफ की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हर इंसान का उद्देश्य पैसे कमाना होता है चाहे वह अवैध रूप से कमाए या अवैध काम करके। इसलिए यदि अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को ध्वस्त किया जाएगा तो उससे अपराधियों को आर्थिक रूप से भी किया जाएगा कमजोर जिसकी वजह से उनके हौसले पस्त होंगे ।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।


बॉबी कटारिया की तलाश में जुटी दो राज्यों की पुलिस, कोर्ट ने जारी किया कुर्की का नोटिस

court-issues-attachment-notice-against-bobby-kataria

बॉबी कटारिया की तलाश में दिल्ली और उत्तराखण्ड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने बॉबी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, उसके बाद से ही पुलिस ने गिरफ़्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं, अब खबर मिल रही है कि कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी कर दिया है, अब अगर बॉबी कटारिया पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ तो उसके घर की कुर्की हो सकती है. कैंट पुलिस कुर्की का नोटिस चपकाने के लिए बॉबी कटारिया के घर के लिए रवाना हो चुकी है, आपको बता दें कि बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई का रहने वाला है. गौरतलब है कि बॉबी कटारिया के सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद उसपर मामलें दर्ज हुए. 

एक वीडियो उत्तराखण्ड का था, जिसमें बॉबी कटारिया बीच सड़क पर शराब पी रहा था, इस मामलें में उत्तराखण्ड पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया है, दूसरे वीडियो में बॉबी कटारिया हवाई-जहाज में सिगरेट पी रहा था, इस मामलें में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड हो गया है. बॉबी कटारिया देश छोड़कर फरार न हो जाए इसके लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस ने कहा, हमें गैर जमानती वारंट मिल गया है, अब हम जल्द ही उसे गिरफ्तार करेंगे। 

फरीदाबाद और गुरुग्राम में छठ पर्व धूमधाम से मनाएंगे CM खटटर और BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़


फरीदाबाद: भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ इस बार छठ पर्व पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के हर जिला में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात यहै कि इस बार गुरुग्राम में 10 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहरलाल और फरीदाबाद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ स्वयं इस आयोजन में भागीदारी करेंगे और अस्त होते सूर्य को अध्र्य देंगे। 

यह जानकारी देते हुए पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी ने बताया कि छठ पर्व पर पहली बार बार हरियाणा में भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ इतने बड़े स्तर पर आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हर जिला में पूर्वांचल क्षेत्र से जुड़े लोग कुछ चयनित स्थानों पर छठ पूजा मनाते रहे हैं। इस बार इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश भर में हर जिला में स्थान चिंहित किए गए हैं, जहां मंत्री, विधायक, सांसद व पार्टी संगठन के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी पहुंचेंगे। 

प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी ने बताया कि आयोजन को लेकर जिला अनुसार पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां लगाई गई है। आयोजन को भव्य किस प्रकार से बनाया जाए इसको लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल और फरीदाबाद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सम्मलित होने से इस कार्यक्रम की विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं। 

गुरुग्राम में भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित हुए फरीदाबाद NIT-86 के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा

faridabad-nit-86-congress-mla-neeraj-sharma-raise-gurugram-corruption

गुरुग्राम, 24 जनवरी: फरीदाबाद NIT-86 विधानसभा के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा आजकल गुरुग्राम में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर काफी चिंतित हैं.

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर साइबर हब के रूप में अंकित हो चुके गुरुग्राम को पुलिस भ्रष्टाचार के चंगुल से निकालना होगा। गुरुग्राम में संगठित तरीके से काल सेंटर संचालकों से पुलिस खुली लूट कर रही है। अभी तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का प्रकरण चल ही रहा है मगर इसी बीच एक और काल सेंटर संचालक से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। काल सेंटर संचालक संजय कुमार ने पुलिस आयुक्त केके राव से इसकी शिकायत की तो उन्होंने एसीपी करण गोयल की जांच पर तत्काल प्रभाव से दो हवलदारों मनोज और संदीप को निलंबित कर दिया है। डीसीपी आस्था मोदी ने भी इसकी पुष्टि की है।

नीरज शर्मा का कहना है कि तीन करोड़ रुपये की रिश्वत प्रकरण में गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है मगर यह मामला शांत करने के लिए पुलिस के कई अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे कैसे हो सकता है कि एक इंस्पेक्टर जिसने रिश्वत के पैसे लिए और पहले तो 15 दिन तक पुलिस की गिरफ्त से फरार रहा और फिर उसने गुरुग्राम में आत्मसमर्पण कर दिया। छह दिन के पुलिस रिमांड पर भी विजिलेंस की टीम एक भी शब्द इंस्पेक्टर विशाल से नहीं उगलवा पाई। विजिलेंस के वरिष्ठ अधिकारी विशाल के पैराेकार अधिकारियों से सहम गए हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष बनाए सर्वदलीय कमेटी

नीरज शर्मा का कहना है कि वे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिखकर इस मामले में सर्वदलीय कमेटी बनाने की मांग करेंगे। शर्मा के अनुसार गुरुग्राम को यदि पुलिस के भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं कराया गया तो यह शहर पिछड़ जाएगा। इस शहर में कोई विदेशी कंपनी न तो अपना कार्यालय बनाएगी और न ही कोई यहां निवेश करेगा। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि वे बजट सत्र के दौरान गुरुग्राम पुलिस के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाएंगे। काल सेंटर संचालकों से पुलिस की खुली लूट के मामले में फरीदाबाद में भी हाेते रहे हैं। फरीदाबाद में तो पुलिस कस्टडी में एक संजय नामक युवक की मौत भी हो चुकी है।

STF और बदमाशों के बीच फायरिंग, इनामी बदमाश राहुल काला और रोहित गिरफ्तार


गुरुग्राम 8 दिसंबर: हरियाणा एसटीएफ की टीम को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है,  ₹25000 के इनामी बदमाश राहुल काला और रोहित को  फायरिंग के बाद एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ टीम के वरुण दहिया गुरुग्राम के हैं जबकि दिनेश देशवाल सोनीपत के हैं, एसटीएफ टीम ने जब बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी जिसका जवाब पुलिस ने दिया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कार्रवाई में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें 25000 का इनामी बदमाश राहुल काला और रोहित भी हैं, प्रेस वार्ता करके एसटीएफ की टीम ने इस कार्यवाही की जानकारी दी.

बदमाशों के पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं, इंस्पेक्टर वरुण दहिया और दिनेश देशवाल ने अपनी जान पर खेलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

फरीदाबाद की कंपनी गुरुनानक इंजीनिरिंग सर्विसेस पर गुरुग्राम कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

fir-against-gurunanak-engineering-services-in-gurugram-against-corruption-news

फरीदाबाद, 21 नवंबर: फरीदाबाद की कंपनी गुरुनानक इंजिनीयरिंग सर्विसिस और कई HUDA अधिकारियों पर गुरुग्राम की कोर्ट ने भ्रष्टाचर मामले में FIR दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले गुरुनानक इंजिनीयरिंग सर्विसिस कंपनी के मालिकों पर फरीदाबाद सेंट्रल थाने में भी IPC 420, 406, 120 B के तहत मुकदमा नंबर - 178 दर्ज किया गया है और इसके एक डायरेक्टर कंवरजीत सिंह को 16 अगस्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, करीब 2 महीनें बाद उन्हें 10 अक्टूबर को जेल से जमानत मिली थी.

अब गुरुग्राम में भी गुरुनानक इंजिनीयरिंग सर्विसिस पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, यहाँ भी उनपर IPC 406, 420, 120B और Prevention of Corruption Act 7/10/13 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है. देखिये आदेश की कॉपी - 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुनानक इंजिनीयरिंग सर्विसिस कंपनी को गुरुग्राम कंट्री क्लब और एक स्वीमिंग पूल बनाने का ठेका दिया गया था, अब इस कंपनी पर HUDA अधिकारियों के साथ साठ गाँठ करके 7,54,09,410 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस मामले में गुरुनानक कंपनी, कई HUDA अधिकारियों के अलावा M/s Rites Limited कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है, देखिये - 


गुरुग्राम के RTI एक्टिविस्ट हरींद्र ढींगरा ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री, गुरुग्राम पुलिस से भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, मजबूर होकर उन्हें कोर्ट जाना पड़ा, उनके तथ्यों को देखकर कोर्ट ने आरोपित लोगों पर FIR दर्ज करके इन्वेस्टीगेशन का आदेश दिया।


शिकायत के अनुसार HUDA कंट्री क्लब और स्वीमिंग पूल के निर्माण का ठेका 11.88 करोड़ में दिया गया था, काम 15 महीनों में पूरा किया जाना चाहिए था लेकिन तय समय में काम पूरा नहीं हुआ.

शिकायत के अनुसार काम तय समय में पूरा नहीं हुआ लेकिन HUDA अधिकारियों ने 11.88 करोड़ रुपये के बजाय कंपनी को 19.60 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए जबकि नियमों के अनुसार सिर्फ टेंडर की रकम का 25% अधिक फण्ड ही अप्रूव किया जा सकता है.

हैरानी की बात ये है क़ि कंपनी ने बिना काम पूरा किये ही करीब 12 करोड़ रुपये का बिल रिलीज किया और HUDA अधिकारीयों ने बिना काम की जांच किये पेमेंट भी कर दिया, इसी तरह से कुल 19.60 करोड़ रुपये का पेमेंट करके हरियाणा सरकार को करीब 7,54,09,410 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है.

इस मामले में गुरुग्राम सेक्टर 56 थाना पुलिस को FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, अब देखते हैं कि क्या कार्यवाही होती है.

कोरोना-काल, ईमानदारी से और मेहनत करके अपना परिवार चलाने वालो के लिए कठिन समय: अभिमन्यू झा

gurugram-abhimanyu-jha-share-lock-down-experience

फरीदाबाद, 19 नवंबर: अभिमन्यू झा ने कोरोना-काल में अपना अनुभव साझा किया है. 

इस वैश्विक महामारी के बीते हुए 8 महीने किसी मानसिक यातनाओं से कम नहीं रहे हैं जिसका असर आज भी है और ना जाने कब तक चलेगा। बेईमान लोगो के लिए ये बहुत बड़ा सुअवसर साबित हुआ है लेकिन ईमानदारी से और मेहनत करके अपना परिवार चलाने वालो के लिए ये जीवन का सबसे कठिन समय है।

बिना किसी नौकरी के अकेले जीवन यापन करना साधु समान है लेकिन जहां परिवार होता है वहां इस दिल के दर्द को बयां करना नामुमकिन है क्योंकि एक वक्त हम परिवार के हर मुश्किल का हल हुआ करते थे लेकिन अब जब हम इतनी बड़ी मुश्किल में है तो ये दर्द अपने परिवार से भी बयां नहीं कर सकते  क्योंकि जब वे उन छोटी छोटी मुश्किलों से घबरा जाते थे जिनको हम चुटकियों में हल कर देते थे वो आज हमारी ये मुश्किल नहीं सहन कर पायेंगे। अब तो दिल और दिमाग के साथ शरीर ने भी काम करना बंद कर दिया है! इस जिंदगी में इतना दर्द भर गया है कि मौत का एक दर्द बहुत आसान लग रहा है।

विकास चौधरी की हत्या में आरोपी बदमाश को पुलिस ने गोली मारकर किया ढेर, दूसरा बदमाश घायल

vikas-chaudhary-murder-case-accused-rohit-killed-in-encounter

फरीदाबाद, 10 नवंबर: करीब डेढ़ वर्ष पहले विकास चौधरी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, विकास चौधरी फरीदाबाद के उभरते हुए कांग्रेसी नेता था, एक जिम के बाहर हत्यारों ने उन्हें गोली मारी थी, कौशल गैंग पर उनकी हत्या का आरोप लगा था.

कौशल इस वक्त जेल में बंद है, कौशल की अनुपस्थिति में रोहित उसकी गैंग को ऑपरेट कर रहा था जिसे आज गुरुग्राम पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। रोहित को विकास चौधरी मर्डर केस का आरोपी बताया जा रहा है, रोहित के साथ उसके साथी गैंगस्टर सतेंदर पाठक को भी पैरों में गोली लगी है जिसे एक हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

साइबर सिटी गुरुग्राम ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है, रोहित पर 25000 रुपये का ईनाम था. इसे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है.

हरियाणा में सुबह की अपडेट में ही बढे 103 कोरोना मरीज, गुरुग्राम में सबसे तेज संक्रमण जारी

haryana-corona-update-103-positive-patient-increased-5-june-2020

फरीदाबाद, 5 जून: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण अब पहले के मुकाबले तेज हुआ है, गुरुग्राम कोरोना संक्रमण का सेण्टर बनता जा रहा है, हरियाणा में आज सुबह की अपडेट में 103 कोरोना मरीज बढे हैं जिसमें से 78 मरीज सिर्फ गुरुग्राम में बढे हैं। कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है और डबलिंग रेट 7 दिन का हो गया है और रिकवरी रेट 33.81 हो गया है, शायद इसकी वजह से मरीजों की बढ़ती संख्या है जो सरकार के लिए चिंता का विषय है।

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 5 जून की सुबह 78 कोरोना मरीज गुरुग्राम में, 3 मरीज नूह में, 6 मरीज पलवल में, 3 मरीज फतेहाबाद में, 4 मरीज नारनौल में और 9 मरीज कुरुक्षेत्र में बढे हैं। 

हरियाणा में अब तक 135011 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 3381 पॉजिटिव आये हैं, 126559 लोग निगेटिव आये हैं और 5068 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

haryana-corona-update

गुरुग्राम में आज 215 कोरोना मरीज बढे, प्रशासन ने उठाए ये कदम, पढ़ें

gurugram-corona-update-4-june-2020-215-positive-patient-increased

फरीदाबाद, 4 जून: गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर फैला रहा है, इस जिले में रोजाना सैकड़ों कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, आज रेकॉर्डतोड़ 215 पॉजिटिव मरीज बढे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1410 हो चुकी है  जिसमें से 292 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब तक 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

जिले में कोरोना को तेजी से अपने पैर पसारता देखकर प्रशासन ने मरीजों को हैंडल करने की व्यवस्था बढ़ा दी है। गुरूग्राम जिला में नोवल कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सीय तैयारियां पूरी हैं, जिला में आइसोलेशन सुविधा से लेकर सैंपल टेस्टिंग तथा गंभीररूप से संक्रमित मरीजों को दाखिल करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं जुटाई गई हैं ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को अपना ईलाज करवाने में दिक्कत ना हो.
हरियाणा में अब तक 132575 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 3291 पॉजिटिव आये हैं, 124769 लोग निगेटिव आये हैं और 4525 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

नीचे हरियाणा हेल्थ विभाग का बुलेटिन दिया गया है, इसमें फरीदाबाद के शाम के 10 मरीज जोड़े नहीं गये हैं, ये मरीज कल की अपडेट में जोड़े जाएंगे लेकिन हम आज ही इनकी संख्या जोड़कर कुल मरीजों की संख्या 3281 के बजाय 3291 बता रहे हैं।

gurugram-corona-update

ब्रेकिंग, गुरुग्राम में 20 कोरोना मरीजों का विस्फोट, हरियाणा में बढे 46 मरीज, एक मरीज और मरा

haryana-corona-update-46-positive-patient-on-6-may-2020-news

फरीदाबाद, 6 मई: हरियाणा में तेज रफ़्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, आज शाम की अपडेट में 46 मरीज बढे हैं और गुरुग्राम में एक ही दिन में 20 कोरोना मरीज बढ़ गए हैं. राज्य में अब 594 कोरोना मरीज हो चुके हैं.

अब तक 14 विदेशियों को लेकर 594  कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 7 मरीजों की मौत हुई है.

आज फरीदाबाद में 2, गुरुग्राम में 20, झज्जर में 6, पानीपत में 4, सोनीपत में 3. अम्बाला में 4, करनाल में 5 और जींद में एक कोरोना मरीज बढे हैं.

अब तक 594 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 260 मरीज ठीक हो चुके हैं और 327 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 4095 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है -

हरियाणा कोरोना अपडेट: कोरोना मामले में फरीदाबाद से आगे निकले गुरुग्राम और सोनीपत, 27 मरीज बढे

haryana-corona-update-5-may-total-27-positive-patient-added

फरीदाबाद, 5 मई: हरियाणा में कोरोना  वायरस के मरीजों का विस्फोट जारी है, राज्य में अब 544 कोरोना मरीज हो चुके हैं, आज सुबह की अपडेट में 27 मरीज बढे हैं.

अब तक 14 विदेशियों को लेकर 544  कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 6 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के मामले में गुरुग्राम 84 मरीजों के साथ नंबर 1 पर पहुँच चुका है, सोनीपत भी 77 मरीजों के साथ नंबर 2 पर पहुँच चुका है,  76 मरीजों के साथ फरीदाबाद तीसरे नंबर पर है.

आज फरीदाबाद में 1, सोनीपत में 4,  गुरुग्राम में 11, झज्जर में 8, पानीपत में 1 और यमुनानगर में 2 मरीज बढे हैं.

अब तक 544 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 256 मरीज ठीक हो चुके हैं और 282 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 2994 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है -

हरियाणा में फिर बढे कोरोना के 5 मरीज, पढ़ें कहाँ कहाँ

haryana-corona-update-5-new-patient-24-april-2020-news

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: हरियाणा में थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है, अभी बहुत अधिक सावधानी बरतने  की जरूरत है.

हरियाणा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आये हैं, अब तक 14 विदेशियों को लेकर 275 मामले सामने आये हैं और कुल 3 मरीजों की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार 2 नए मामले गुरुग्राम से हैं, 2 नए मामले पानीपत से आये हैं और 1 मामला रोहतक से आया है, आज कुल 5 नए मामले सामने आये हैं.

राहत की बात ये है कि आज 13 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की  संख्या सिर्फ 89 रह गयी है. अब तक 14 विदेशी मरीजों सहित 183 मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरा रिजल्ट नीचे टेबल में दिया गया है.

haryana-corona-update-news

गुरुग्राम में बढे कोरोना के 4 मरीज

gurugram-corona-update-total-41-positive-patient
गुरुग्राम, 21 अप्रैल: गुरुग्राम में आज सिर्फ एक कोरोना मरीज मिलने की सूचना आयी थी लेकिन देर शाम यह आंकड़ा बढ़कर 4 पहुँच गया, अब गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 41 पहुँच गयी है जिसमें से 26 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुँच गए हैं, अब सिर्फ 15 मरीज बचे हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

गुरुग्राम में कोरोना पर काफी कण्ट्रोल है, अब सिर्फ 15 एक्टिव मरीज बचे हैं जिनका इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके अलावा 165 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. अब तक 3583 लोगों का सैम्पल टेस्ट कराया गया है जिसमें से सिर्फ 41 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है.

Good News, फरीदाबाद में 1 और गुरुग्राम के 5 कोरोना मरीज हो गए ठीक

faridabad-one-corona-patient-gurugram-5-corona-patient-become-negative

फरीदाबाद, 28 मार्च: फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए बहुत अच्छी खबर है, अब फरीदाबाद में 2 ही कोरोना पॉजिटिव मरीज है, एक मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है, अगर गुरुग्राम की बार करें तो अब तक 10 मरीज थे जिसमें से पांच ठीक हो चुके हैं इसलिए वहां भी अब 5 कोरोना मरीज ही मानें जाएंगे।
faridabad-corona-latest-update

अगर हरियाणा की बात करें तो अब तक कुल 20 मरीज थे लेकिन 6 मरीज ठीक होने के बाद अब वहां पर 14 मरीज ही मानें जाएंगे।

फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज अब ठीक हो चुकी हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, आज अंतिम रिपोर्ट भी निगेटिव आये है.

गुरुग्राम में कोरोना के 10 मरीज थे, एक मरीज सफदरजंग में ठीक हुआ, तीन निजी अस्पताल में ठीक हुए और एक घर में ही आइसोलेशन पर था जो ठीक हो गया है.

गुरुग्राम में 19 मार्च को कोरोना के मिले 2 केस, पढ़ें दोनों मरीजों की डेटल, कहाँ से लाये वायरस

corona-virus-infection-in-gurugram-4-positive-case-news

फरीदाबाद, 19 मार्च:  हरियाणा में 14 विदेशियों को छोड़कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हो गयी है, ये सभी मामले गुरुग्राम के हैं, 19 मार्च को गुरुग्राम में 2 नए मामले सामने आएं जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है.

1 . एक 22 वर्षीय महिला 14 मार्च को लंदन से दिल्ली आयी थी, उसे सूखी खांसी और गला सूखने की समस्या थी, 16 मार्च को सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम में उसका सैम्पल लिया गया. उसे 14 मार्च से ही कारण्टीन किया गया है, परिवार के सदस्यों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

2 . आज दूसरा मामला एक 42 वर्षीय महिला का आया जो 7 मार्च को लन्दन से आयी थी, उसे तुरंत घर में कारण्टीन किया गया और 9 मार्च को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, उसके संपर्क में आये 8 लोगों का सैम्पल लिया गया है और रिपोर्ट का इन्तजार है.

corona-infection-in-gurugram
हरियाणा में विदेश से आये और उनके संपर्क में आये 3948 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, कुल 108 लोगों का सैम्पल टेस्ट कराया गया है जिसमें से 81 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है, करीब 25 लोगों के सैम्पल का इन्तजार है.

गुरुग्राम CIA सेक्टर 31 और सदर थाना ने फ्रॉड करके बैंक खाते से लूट करने वाले 4 को दबोचा

gurugram-cia-sector-31-sadar-thana-arrested-4-fraud-accused-news

गुरुग्राम: अपराध शाखा सेक्टर 31 और थाना सदर ने 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी फोन पर खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों से उसके बैंक खातों की जानकारी, ओ.टी.पी., पिन नम्बर प्राप्त करने, ए.टी.एम. बूथ में पी.ओ.एस मशीन में कार्ड रीडर को लगाने, आमजन के बैंक खातों/डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने, ए.टी.एम. कार्ड क्लोन तैयार करने तथा फर्जी सिम की सहायता से ई-वैलेट में पैसे लोड करके धोखाधङी से पैसे निकालने की वारदातों को अंजाम देते थे.

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से कुल 209 फर्जी सिम कार्ड (एयरटेल, वोडाफ़ोन व आइडिया), एक कार्ड राइटर मशीन, 02 लैपटाप, कुल 159 क्लोन किए बैंक के ब्लैंक बैंक क्रेडिट/डेबिट टाइप प्लास्टिक कार्ड, धोखाधड़ी से कमाए गए कुल 5,00,1,200 रुपयों की नगदी, 04 मोबाईल फोन व 01 फॉरचुनर गाङी बरामद की है।

जाँच में सामने आया है कि आरोपियों ने इस प्रकार की धोखाधङी की अनगिनत वारदातों को अन्जाम दे चुके हैं, आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर अन्य साथी आरोपियों, वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

दिनांक 16.03.2020 को अभियोग संख्या 227 दिनांक 16.03.2020 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 IPC & 66,66D आई.टी.एक्ट थाना सदर, गुरुग्राम में आमजन को बैंक का कर्मचारी बनकर फोन के द्वारा संपर्क करके उनके बैंक खातों की जानकारी व ओटीपी/पिन नंबर प्राप्त करके, पीओएस मशीन के माध्यम से एटीएम बूथ मे पीओएस मशीन में कार्ड रीडर को लगाकर आमजन के बैंक खातो/डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराकर खाली प्लास्टिक कार्ड पर मगनेट टेप लगाकर व कार्ड राइटर की सहायता से उन सभी कार्ड का एटीएम कार्ड क्लोन तैयार करके तथा फर्जी सिम की सहायता से ई-वैलट (पेटिम व मोबिक्विक) मे पैसे लोड करके धोखाधड़ी से पैसे निकाल लेने के सम्बन्ध में अंकित किया गया। 

इस अभियोग मे नवीन कुमार SHO थाना सदर, गुरुग्राम व अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से, अपनी समझबुझ से व पुलिस तकनीकी की सहायता से उक्त अभियोग में विभिन्न माध्यमों से आमजन के साथ धोखाधङी करने की वारदातों को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 04 आरोपियों को कल दिनांक 16.03.2020 को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम के पास से 01 फॉरचुनर गाङी सहित काबू करने में बङी सफलता हासिल की हैः-

1. अंकुर पँवार पुत्र श्री साधू सिंह निवासी मकान नंबर 386, गाँव खरक कलाँ, तहसील व जिला भिवानी हाल निवासी मकान नंबर ओडी 94, मालिबू टाउन, सैक्टर-47, गुरुग्राम।

2.  अमित कुमार पुत्र श्री धर्मवीर सिंह निवासी मकान नंबर 19 सी, गली नंबर-08, न्यू गोपाल नगर, नजफगढ़, न्यू दिल्ली हाल निवासी मकान नम्बर डी-10, तृतीय तल, रोजवूड सिटी, गुरुग्राम, हरियाणा।

3.  जोगिंद्र कुमार पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 121, गाँव सांवड जिला भिवानी हाल निवासी मकान नम्बर 201, कृष अपपार्टमेंट, सैक्टर-73, नोएडा उत्तर-प्रदेश।

4. हिम्मत सिंह पुत्र श्री सतबीर सिंह निवासी मकान नंबर-48, शिव मंदिर के सामने  सैक्टर-37 डी, गाड़ोली कलाँ,  जिला गुरुग्राम, हरियाणा।

सभी आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी अंकूर व अमित पहले अपने एक अन्य साथी अनील डागर के साथ मिलकर दिल्ली में एक फर्जी कॉल सैन्टर चलाकर उपरोक्त प्रकार की वारदातों को अन्जाम देने थे, किन्तु इनके साथी अनील डागर को मुम्बई पुलिस द्वारा इस प्रकार की धोखाधङी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद इन दोनों आरोपियों अंकूर व अमित ने अपने साथ उक्त दोनों आरोपियों जोगिन्द्र कुमार व हिम्मत सिंह को अपने साथ मिला लिया और जनवरी-2020 में गुरुग्राम के माल्वी टॉऊन, सैक्टर-47, गुरुग्राम में एक मकान किराए पर लिया और इस प्रकार की वारदातों को अन्जाम देने लगे। 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इन्हें खुद याद नही है कि ये इस प्रकार की कितनी वारदातों को अन्जाम दे चुके है। 

आरोपियों द्वारा इस प्रकार की धोखाधङी करने में प्रयोग किए गए, कुल 209 फर्जी सिम कार्ड (एयरटेल, वोडाफ़ोन व आइडिया), एक कार्ड राइटर मशीन, 02 लैपटाप, कुल 159 क्लोन किए बैंक के ब्लैंक बैंक क्रेडिट/डेबिट टाइप प्लास्टिक कार्ड, धोखाधड़ी से कमाए गए कुल 5,0,1,200 रुपयों की नगदी, 04 मोबाईल फोन व 01 फॉरचुनर कार बरामद किए गए है।

आरोपियों को आज दिनांक 17.03.2020 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस 3 दिन का हिरासत रिमाण्ड पर लिया है । 

पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों, अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए की जाएगी बरामदगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

14 विदेशियों के बाद हरियाणा में पहले भारतीय को हुआ कोरोना

corona-virus-infection-in-haryana-gurugram-one-case-positice

फरीदाबाद, 17 मार्च: हरियाणा में विदेश से आये 14 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, अब तक हरियाणा में किसी भी भारतीय को कोरोना नहीं हुआ था लेकिन आज हरियाणा से भी एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है.

जानकारी के अनुसार यह मरीज गुरुग्राम की एक महिला है जो विदेश दौरे से वापस आयी थी. महिला को आइसोलेशन में रखा गया है.


कोरोना वायरस ने दुनिया के 160 से अधिक देशों में खलबली मचा रखी है, भारत में भी कोरोना के 125 मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें, हरियाणा में कोरोना की अब तक की पूरी अपडेट, कितने लोग निगरानी के दायरे में

corona-virus-infection-in-haryana-latest-update-news

फरीदाबाद, 17 मार्च: कोरोना वायरस ने दुनिया के 160 से अधिक देशों में खलबली मचा रखी है, भारत में भी कोरोना के 125 मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अगर हरियाणा की बात करें तो अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन ये सभी 14 मामले विदेशी नागरिकों के हैं जिनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, एक मामला आज आया है जिसमें मलेशिया से आयी एक भारतीय महिला को कोरोना होने की खबर दी जा रही है हालाँकि अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पायी है, रिपब्लिक भारत टीवी ने इस बारे में खबर दिखाई है. अगर आज वाले मरीज को छोड़ दें तो अब तक एक भी हरियाणवी को कोरोना नहीं हुआ है. नीचे 14 विदेशी नागरिकों को छोड़कर हरियाणा सरकार की रिपोर्ट दी जा रही है - जिसे ANI ने ट्विटर पर पोस्ट किया है  -
  1. 2992 लोग निगरानी के दायरे में थे
  2. 2957 लोगों को आइसोलेशन होम में रखा गया
  3. 35 लोगों को हॉस्पिटल में रखा गया 
  4. इनमें से 29 लोगों को टेस्ट निगेटिव होने की वजह से डिस्चार्ज किया गया
  5. 6 लोग अभी भी भर्ती हैं
  6. अब तक 66 लोगों का सैम्पल टेस्ट करवाया गया
  7. 54 लोगों का टेस्ट निगेटिव पाया गया
  8. 0 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया (आज का छोड़कर)
  9. 12 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट का इन्तजार है
  10. 591 लोगों को 28 दिन के लिए निगरानी में रखा गया है
  11. कुल 2401 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है

corona-virus-in-haryana
ANI पर दी गयी अपडेट के अनुसार - कोरोना प्रभावित देशों से आये 35 यात्रियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसमें से 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होनी की वजह से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन उनपर नजर रखी जा रही है.