Followers

हरियाणा में सुबह की अपडेट में ही बढे 103 कोरोना मरीज, गुरुग्राम में सबसे तेज संक्रमण जारी

haryana-corona-update-103-positive-patient-increased-5-june-2020

फरीदाबाद, 5 जून: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण अब पहले के मुकाबले तेज हुआ है, गुरुग्राम कोरोना संक्रमण का सेण्टर बनता जा रहा है, हरियाणा में आज सुबह की अपडेट में 103 कोरोना मरीज बढे हैं जिसमें से 78 मरीज सिर्फ गुरुग्राम में बढे हैं। कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है और डबलिंग रेट 7 दिन का हो गया है और रिकवरी रेट 33.81 हो गया है, शायद इसकी वजह से मरीजों की बढ़ती संख्या है जो सरकार के लिए चिंता का विषय है।

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 5 जून की सुबह 78 कोरोना मरीज गुरुग्राम में, 3 मरीज नूह में, 6 मरीज पलवल में, 3 मरीज फतेहाबाद में, 4 मरीज नारनौल में और 9 मरीज कुरुक्षेत्र में बढे हैं। 

हरियाणा में अब तक 135011 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 3381 पॉजिटिव आये हैं, 126559 लोग निगेटिव आये हैं और 5068 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Gurugram

Haryana

Post A Comment:

0 comments: