Followers

Showing posts with label Palwal. Show all posts

अपनी गलतियों को स्वीकार कर सबक लेना जरूरी: नेहा सिंह जिला उपायुक्त

palwal-dc-neha-singh-visited-rattan-institute-of-technology-and-management
 

पलवल। रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की तरफ से गुरुवार को इनोवेशन एंपावरमेंट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलवल की जिला उपायुक्त नेहा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। इस अवसर पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा काम करने से ही हर किसी की पहचान बनती है। केवल एग्जाम पास करने से कोई उच्च पद पर नहीं लग जाता, इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। अगर आप फेल भी हो जाते हैं तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं होती बल्कि मंथन करने की जरूरत होती है। 

फेल होने पर मंथन किया जाना चाहिए कि आखिर गलती कहां हुई है। इन गलतियों को पकड़ कर बैठने की बजाय इनसे सबक लेकर दोबारा आगे बढ़ने के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तैयारी करने के लिए आप कोचिंग ले सकते हैं या इंटरनेट के जरिए भी तैयारी कर सकते हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं कोचिंग जॉइन की थी ताकि एग्जाम की तैयारी सही दिशा में चल सके। जब हम खुद तैयारी करते हैं तो उसमें हमारे दिशा विहीन होने के चांस अधिक रहते हैं। 

कभी हम कोई सब्जेक्ट पड़ते हैं तो कभी कोई और। ऐसे में तैयारी अधूरी रह जाती है। कोचिंग जॉइन करने से पूरी तैयारी स्ट्रीमलाइन हो जाती है और आप इधर-उधर नहीं भागते। तैयारी के दौरान स्वयं मूल्यांकन करने के लिए टेस्ट देते रहना चाहिए। इससे पता लग जाता है कि आप टॉपर में से हो या बैक बैंचर में से हो।

इस अवसर पर रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरुण डालमिया ने कहा कि उपायुक्त का कार्यक्रम में पहुंचने व छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। 

रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज की प्रिंसीपल प्रियंका पराशर ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि कम उम्र में उन्होंने आईएएस बनकर युवाओं को बेहतर करने की प्रेरणा दी है। छात्रों को उनके नक्शे कदम पर चलकर और उन्हें आदर्श मानकर आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जिला उपायुक्त से अपने संशयों पर विस्तार से चर्चा भी की जिनका जिला उपायुक्त ने खुले दिल से जवाब दिया।  इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

महिला ने पलवल में फर्जी डिग्री से बनवाये DL और वीजा, FIR दर्ज, पुलिस से गिरफ्तारी की मांग

palwal-police-fir-358-against-shefali-for-fake-degree-dl-viza
 

पलवल : पलवल में एक गड़बड़झाला सामने आया है, एक महिला ने फर्जी डिग्री से ड्राइविंग लइसेंस भी बनवा लिया और जाली दस्तावेजों से ऑस्ट्रेलिया का वीजा बनवाकर विदेश भी घूम रही है, जब महिला के कारनामे का पता चला तो पलवल सदर थाना पुलिस ने महिला शेफाली और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

मुक़दमे की डिटेल - FIR No - 358, U/s - 120B, 420, 467, 468, 471, Date 16-11-2022

आरोपियों के नाम - 

1. शैफाली पुत्री विनोद थरेजा 

2. श्रीमति ज्योति पत्नि विनोद थरेजा, निवासीगण मकान नं० ए- 14/4, न्यू कालौनी, पलवल

शिकायत की डिटेल:

शिकायतकर्ता गोविन्द राम पुत्र स्व० श्री शीशराम ने अपनी शिकायत में लिखा है - श्रीमान जी, शैफाली पुत्री विनोद थरेजा निवासी मकान नं० ए-14/4, न्यू कालौनी, पलवल जोकि मेरे छोटे भाई की घरवाली थी। जो अब उनका तलाख हो चुका है। और आस्टैलिया में रहती है। शैफाली ने फर्जी डिग्री बनवाकर और उसके आधार पर डैकयो इंडिया लि० कम्पनी व गोईंग बनानाज लि० कम्पनी में नौकरी की थी। इसके अतिरिक्त शैफाली ने अपनी फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करके अपना वीजा पाने के लिए भी किया था। जिसमें शैफाली का आवेदन आई०डी० संख्या 1125605269, फाईल संख्या बी०सी०सी० 2017/4263247 दिनांक 13.11.2017 व आई०डी० संख्या 270ई23329 दिनांक 14.04.2019 है। श्रीमान शैफाली ने जाली शैक्षणिक दस्तावेज रखने / बनवाने, शैफाली द्वारा झूठ बोलकर धोखेबाजी से शादी करने, शैफाली व इसके परिवार द्वारा अपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने आदि के आरोपो से आप अवगत हो । मेरे छोटे भाई के द्वारा दी गई दरखास्त पर पूर्व समय मे आगामी कार्यवाही अमल में लाते हुऐ एक सिपाही को दिनांक एक नोटिस जोकि उन्ही के कार्यालय से जारी है को इनरोलमेंट नंबर 111ABSPCM000001859 की Verification करने के लिए रजिस्ट्रार श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान के लिए रवाना किया था और इस संबंध मे श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान ने जवाब देते हुए स्पष्ट कहा कि 'शैफाली का जो एनरोलमेंट नंबर दर्शाया गया है वह हमारी यूनिवर्सिटी से जारी नहीं है, सैफाली हमारी शिष्या नहीं है, सम्बंधित शैक्षणिक दस्तावेज असली / वास्तविक नहीं हैं और ना ही उसने हमारे यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की है। श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान ने तमाम बिंदुओं का जवाब देते हुए अपने कार्यालय से पत्र जारी किया था। जो यह सूचना मैने आपके कार्यालय की आर०टी०आई० शाखा से प्राप्त की हुई है। श्रीमान एक-एक सबूत एक ही बात उस पहलू पर यह दर्शाती है कि धोखाधड़ी और जालसाजी का कितना बड़ा खेल इस दुनिया में खेला जाता है। शैफाली ने लाईसैंसिंग अथोरिटी, पलवल से अपना ड्राईविंग लाईसैंस धोखाधडी व जालसाजी करके बनवाने व एक अन्य मामले मे भी दो फर्जी हल्फनामो बनवाने के संबंध में मुकदमे पलवल जिले मे ही दर्ज है। जिनमें अभी भी सैफाली की गिरफ्तारी बकाया है। श्रीमान जी, मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि कृपया करके सिर्फ और सिर्फ एक बार मेरी इस अर्जी को अपने तरीके से जांच करते हुए फैसला लें। आपका फैसला मेरे लिए भगवान का फैसला होगा। मेरे पास जो भी तमाम कागजात है वो मैं आपको इस दरखास्त के साथ संलग्न कर रहा हूं। उपरोक्त दशाये मामले से शिक्षा का स्तर भी प्रभावित हुआ है। एक निष्पक्ष कार्यवाही के लिए, मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सदर थाना पुलिस ने गोविंदराम की शिकायत पर धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के तहत मुकदमा नंबर 358 दर्ज किया है हालाँकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि फर्जी डिग्री कहाँ से बनवाई, उसके आधार पर फर्जी वीजा कैसे हासिल किया और इस अपराध में अन्य कौन कौन से लोग शामिल हैं। 

पलवल में दहेज़ की बलि चढ़ी मथुरा की लड़की, ससुराल वालों पर जलाकर हत्या करने का आरोप

dahej-murder-news-in-palwal-hodal

दहेज़ के कारण हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला पलवल के होडल से आया है, आरोप है कि दहेज़ की डिमांड पूरी न होने के कारण ससुराल वालों ने जलाकर लड़की की हत्या कर दी, मथुरा की रहने वाली लड़की की शादी दो साल पहले ही पलवल में हुई थी, लड़की के मायके वालों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. 

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़, मथुरा जिले में मांट के रहने वाले राजवीर ने अपनी बेटी आरती की शादी 14 जून 2020 को पलवल जिले में होडल के सदुआगढ़ी के रहने वाले गोपाल पुत्र राजबीर के साथ की थी, मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के समय से ही मेरी बेटी को दहेज़ लाने के बारे में प्रताड़ित करते रहे हैं.

अपनी शिकायत में मृतक लड़की के पिता राजवीर ने लिखा, 1 अक्टूबर 2022 को मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों राजबीर पुत्र किशोरी, शकुंतला पत्नी राजबीर, गोपाल पुत्र राजबीर, गोविन्द पुत्र राजबीर व रिया पुत्री राजबीर ने डीजल डालकर आग लगा दी, राजबीर पुत्र किशोरी ने मुकेश पुत्र नत्थीराम गाँव सहनौली व् होशियार पुत्र सुखाराम के पास फोन किया कि आरती ने आग लगा ली है, हम लगभग 7 बजे गाँव सदुआगढ़ी पहुंचे। यह काण्ड हमारे पहुँचने से पहले हो चुका था, हमारे पहुँचने के बाद भी लड़की लगभग दो घंटे तक तड़पती रही, परन्तु इन्होनें कोई एम्बुलेंस आदि को फोन नहीं किया और कहा कि कल मरती है तो आज मर जाए, हमें कोई एतराज नहीं है. हम इसको अब रखना नहीं चाहते। मैनें होशियार ने लड़की के पिता गाँव जाफरपुर फोन किया। वे लगभग 11 बजे सीधे गुरुनानक हॉस्पिटल पलवल पहुंचे तो वहां पर पुलिस खड़ी थी और लड़की का बयान ले रही थी, परन्तु हमनें इससे पहले कोई शिकायत नहीं की तो पुलिस को किसने बुलाया और कहाँ की थी, पुलिसवालों ने हमें वहां से बाहर निकाल दिया। हमें नहीं पता लड़की से क्या बयान लिए, आरती की 10 अक्टूबर को मृत्यु हो गई, ससुराल वाले ने बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड की थी, हमने शादी में बुलेट मोटरसाइकिल दी भी थी और अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज़ दिया था, परन्तु उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही थी, इस कारण मेरी बेटी मानसिक अवसाद में रहती थी, अतः मेरा निवेदन है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय और लड़की को न्याय दिलाया जाय.

पकड़ा गया दीन मुहम्मद, नकली दरोगा बनकर करता था चोरी-डकैती, ड्रग-तस्करी, नकली नोट जैसे अपराध

avt-hathin-palwal-police-arrested-fake-police-sub-inspector-criminal-deen-muhammad

Palwal News: पलवल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, नकली दरोगा बनकर चोरी डकैती, ड्रग तस्करी जैसे दर्जनों अपराधों को अंजाम देने वाले दीन मुहम्मद नामक आरोपी को पकड़ा गया है और आरोपी को रिमांड में लेकर अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा। 

AVT हथीन प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई में उनकी टीम लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफल चली हुई है। इसी कड़ी में गत दिनांक 3 जुलाई 2022 को स्टाफ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सतपाल सिंह की टीम के साथ पड़ताल जुराइम गस्त बुराका रोड़ नहर पुल हथीन मोजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके पास काफी नकली नोट है जो उतर प्रदेस पुलिस का नकली परीचय पत्र वा वर्दी रखता ह ताकि नकली नोट आसानी से चलाये जा सके लोग उस पर सक ना करें जो अब नकली नोटों सहित वा वर्दी सहित नोटों को चलाने के लिये मोटरसाइकिल न० HR 14 Q 3873 पर गाव बुराका की तरफ जाएगा सूचना के आधार पर तुरंत नाका बन्दी शरू की गई जो कुछ देर बाद एक व्यक्ति सफेद रंग की टीसर्ट वा वर्दी वाले लाल रंग के जुते पहने हुये वा मोटरसाइकिल न० HR 14 Q 3873 पर हथीन शहर की तरफ से आता दिखाई दिया जिसने सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर अपनी मोटरसाइकिल को एक दम वापिस मोड़ने लगा जिस को बमुश्किल काबू किया गया।

*आरोपी की पहचान दीन मोहम्मद उर्फ दीनू पुत्र सोदान वासी बैसी जिला नुह हाल जलेबखां कालोनी हथीन जिला पलवल के रूप में हुई*

आरोपी से बरामद थेला रंग सफेद की मन तलासी मे एक खाखी रंग की वर्दी पेंट सर्ट वा लाल रंग की बेल्ट मिली बेल्ट पर राजस्थान पुलिस का बेज लगा हुआ जो सर्ट के दोनों सोलडरो पर तीन-3 स्टार वा निचे कंधे पर राजस्थान पुलिस का बेज लगा वा बाएँ कंधा पर उतरप्रदेस पुलिस का लोगो लगा हुआ मिला वा आरोपी से बरामद  काले रंग का पर्स में चार नोट 500 के 16 नोट 200 के 6 नोट 100 के 7 नोट 50 के कुल 6150 रुपए नकली नोट बरामद हुए वा एक उतर प्रदेस पुलिस का नकली परीचय जिसके उपर रामअवतार यादव सिविल इंस्पेक्टर लिखा हुआ वा दूसरी तरफ रामेस्वर यादव फेसलाबाद जिला बुलंद शहर लिखा हुआ जिस पर वर्दी में एक फोटो आरोपी दिन महोम्द का लगा हुआ मिला। इसके अलावा आरोपी  मोटरसाइकिल के कोई दस्तावेज पेस नही कर सका। मोटरसाइकिल न० HR 14Q 3873 मार्का हीरो, नकली रुपयों वा नकली परीचय पत्र, आधार कार्ड, वर्दी,जूतों,बेल्ट,जुराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन में मामला मुकदमा न० 256 दिनांक 03/07/2022 जुर्म  170/420/467/468/471/489B IPC थाना हाथिन जिला पलवल पंजीबद्ध किया गया।

आगे जानकारी देते हुए प्रभारी AVT ने बताया कि आरोपी  के विरुद्ध लूट डकैती मादक पदार्थ तस्करी अवैध हथियार रखना चोरी आदि 1 दर्जन से अधिक संगीन मामले होने बारे हारियाणा, उतर प्रदेश,राजस्थान वा देहली का अपराधिक रिकार्ड है, जिनका विवरण इस प्रकार है-

(1) मु० 509 /17 जुर्म 420/504/506IPC थाना कोसी कला जिला मथुरा(PO)

(2)मु० 538 /17 जुर्म NDPS ACT थाना कोसी कला जिला मथुरा

(3)मु० 539 /17 जुर्म Ar Act थाना कोसी कला जिला मथुरा

(4)मु० 285 /17 जुर्म 323/420/506IPC थाना छाता जिला मथुरा

(5)मु० 83/99 जुर्म 394/411/34 IPC थाना कोसी टपुकड़ा राजस्थान(PO)

(6)मु० 132 /14 जुर्म 468/411/IPC&A Act थाना सपैशल सैल देहली

(7)मु० 275 /93 जुर्म 392/IPC &A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)

(8)मु० 422/93 जुर्म 395/307 186/353 IPC & A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)

(9) मु० 423 /93 जुर्म A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)

(10)मु० 40 /14 जुर्म 379/IPC  थाना महरोली देहली 

(11)मु ० 170 /97 जुर्म  &A Act थाना सदर गुडगाँव 

(12)मु० 341 /97 जुर्म  A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद।

पलवल में विकास भारद्वाज पर अंजुम खान और उसके साथियों ने धारदार हथियार से किया हमला, FIR दर्ज

anjum-khan-and-his-friends-attacked-Vikas-Bhardwaj-in-Palwal

पलवल में विकास भारद्वाज नामक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, विकास के पिता की शिकायत पर पलवल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 307, 323, 324, 341 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, विकास के पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है. पीड़ित विकास भारद्वाज पंचवटी, कालोनी पलवल का निवासी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में विकास भारद्वाज के पिता ने कहा, मेरा लङका विकास भारद्वाज उम्र लगभग 26 वर्ष ने आगरा चौक पलवल पर मोबाईल की दुकान कर रखी है। मेरा लङका विकास भारद्वाज कल दिनांक 28-06-2022 को दिल्ली में दुकान का सामान लेने अपनी गाङी लेकर गया था। लेकिन शाम को घर पर नही आया। मेरे पास रात में समय लगभग 1.00 बजे सूचना मिली कि विकास के कुछ लङको ने उसे जान से मारने की नियत उस पर चाकू से हमला किया है जो सरकारी हस्पताल पलवल में दाखिल हैं..

विकास के पिता ने बताया कि 'मैं सूचना पाकर सरकारी हस्पताल पलवल में पंहुचा जंहा पर डा0 साहब मेरे लङके के टांके वगेरा लगा रहे थे मेरे पूछने पर मेरे लङके विकास ने मुझे बतलाया कि मैं दिल्ली से दुकान का सामान लेकर आ रहा था, बस स्टैण्ड के पास मेरे दोस्त अमित, कुनाल, अमन मिल गये जिनको मैं साथ लेकर उन्हे कैम्प में छोङने के लिये आ रहा था जब मैं समय लगभग 12.15 AM. पर गोलाया पब्लिक स्कूल के पास पंहुचा तो रोङ के साईड में एक गाङी खङी थी जिसमें से 5/6 लङके उतरकर आये और मेरी गाङी को रूकवा लिया उनमें से एक लङका अंजूम पुत्र सुलेमान निवासी शेखपुरा मोहल्ला पलवल था उसने गाङी को रोकते ही बिना किसी बात के मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी बाकी लङको ने भी हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और अंजूम कहने लगा कि आज इसको जान से ही खत्म कर देते हैं, इतना कहते ही अंजूम पुत्र सुलेमान ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकू मुझे जान से मारने की नियत से मेरी छाती पर व कमर पर मारा चोट लगते ही मैं निचे गिर गया.

मैंने व मेरे दोस्तो ने बचाओ का बचाओ का शोर किया तो कुछ राहगीर आने लगे तो अंजूम ने कहा कि दुबारा मौका लगाकर इसको जान से ही खत्म करूंगा तथा यह कहकर 5/6 लङके मौका से अपनी गाङी लेकर भाग गये  तथा बाकी लङको का नाम मेरे दोस्त कुनाल, अमन, अमित डागर बता देंगे। मेरे लङके के ज्यादा चोट लगने के कारण इतना कहकर मेरा लङका बेहोश हो गया। विकास की ज्यादा खराब हालत होने के कारण डा0 साहब ने कहा कि इसको जल्दी फरिदाबाद या दिल्ली लेकर जाओ फिर हम एंबुलैंस का प्रंबन्ध करके मेरे लङके को रात में ही सर्वोदय हस्पताल फरिदाबाद में दाखिल कराया जंहा पर डा0 साहब ने मेरे लङके का ऑपरेसन किया ऑपरेसन के बाद भी मेरे लङके की हालत नाजूक बनी हुई है तथा मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण मैं मेरे लङके विकास को सर्वोदय हस्पताल फरिदाबाद से शाम के समय गुरूनानक हस्पताल पलवल में लाकर दाखिल करा दिया जहा पर मेरा लङका  ICU में भर्ती है जो जिंदगी और मौत से झूज रहा है तथा डा0 साहब ने कहा है कि इसका एक ऑपरेसन और होगा हालत बेहद खराब है। मेरे लङके विकास को अंजूम पुत्र सुलेमान निवासी शेखपुरा मोहल्ला पलवल व उसके 5/6 अन्य साथियों ने  बेवजह उसे जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमला किया है अंजूम व उसके अन्य 5/6 साथियों के खिलाफ कानूनी  कार्यवाही की जावे।

पलवल में AAP ने 10 वॉर्ड में उतारे थे उम्मीदवार, सभी हारे, चेयरमैन पद पर नवीन रोहिल्ला भी हारीं

aam-aadmi-party-lost-in-palwal-municipal-council-elections

पलवल में रविवार को निकाय चुनाव हुए थे और आज नतीजे घोषित कर दिए गए, नगर परिषद् चेयरमैन और 31 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. पलवल नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ यशपाल 2756 वोटों से विजयी हुई, दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार रहे, तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार रहे और चौथे स्थान पर AAP उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला रहीं, मतदान से पहले नवीन रोहिल्ला बड़ी जीत के दावें कर रही थी लेकिन जब नतीजे आये थे चौथे नंबर पर रहीं। 

पार्षद पद के लिए आम आदमी पार्टी ने 31 वार्डों में से 10 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे, सभी AAP प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. AAP की तरफ से वॉर्ड 2, 5, 7, 14, 15, 16, 18, 23, 28 और वॉर्ड 29 में प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन जनता ने सभी को नकार दिया।

नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़े भाजपा उम्मीदवार डॉ यशपाल को 23423 वोट मिले, निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार को 20667 वोट मिले, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार को 14209 वोट मिले जबकि 'AAP' उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला को 10416 वोट मिले।


पलवल और बल्लबगढ़ में इंटरनेट बंद, उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है पुलिस

internet-shutdown-in-palwal-and-ballabgarh

भारतीय सेना में भर्ती की नई नीति 'अग्निपथ योजना' के विरोध में कल पलवल में उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ, विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। युवाओं ने डीसी आवास की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया। पलवल में हुई हिंसा-आगजनी के बाद सोशल मीडिया पर फ़ैल रही तरह-तरह की अफवाहों को  रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पलवल और बल्लबगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है.

DIPR हरियाणा ने गुरुवार शाम 4:54 PM पर ट्वीट कर कहा, गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए #पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी। यानि आज शाम 4:54 PM तक पलवल में इंटरनेट बंद रहेगा।

गुरुवार को ही रात को 10:46 PM पर DIPR हरियाणा की ओर से किये गए ट्वीट में लिखा गया, 'गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए बल्लभगढ़ (फ़रीदाबाद) में भी मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। यानि आज रात 10:46 PM तक बल्लबगढ़ में भी इंटरनेट बंद रहेगा।

अग्निपथ योजना के विरोध में पलवल में हुई हिंसा के बाद एडीजीपी ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व मौका के आस-पास मौजूद सी.सी.टी.वी. कैमरों की जाँच करके सभी उपद्रवियों की पहचान की जावे और भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इस प्रकार वारदात की पुनावृत्ति करने की जुर्रत ना कर पाए।

बख्शे नहीं जाएंगे पलवल में पथराव-आगजनी करने वाले, पुलिस ने कहा- जल्द सलाखों के पीछे होंगे उपद्रवी

violence-in-palwal-against-agnipath-scheme

भारतीय सेना की भर्ती की नई नीति 'अग्निपथ योजना' के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा हाइवे पर सैकड़ों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। युवाओं ने डीसी आवास की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया। पलवल में सड़कों पर हिंसा और आगजनी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण रेंज रेवाडी ने पलवल मे उग्र प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नष्ट करने एवं सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला वारदात की समीक्षा की, पुलिस अधिकारी ने कहा, उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा, जल्द सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 16.06.2022 युवा छात्र केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना के विरोध में रेस्ट हाउस पलवल, नजदीक आगरा चौक पलवल शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड को भडका कर पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुये उपायुक्त महोदय पलवल के निवास स्थान के गेट को तोडने की कोशिश की गई, और निवास स्थान के अंदर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों पर पत्थरबाजी करते हुये जानलेवा हमला किया एवं गार्द में तैनात कर्मचारी से 20 राउंड का बंडोरियल को जबरन छीनकर ले गये । स्थिति को नियंत्रण करते हुये पुलिस बल का प्रयोग किया गया, जिसमें हल्का लाठी चार्ज व आँसू गैस के गोले छोडे गये। 

इस दौरान युवा दंगाईयों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एस.एच.ओ. शहर, पलवल निरीक्षक राजबीर सिंह, एस.एच.ओ. कैम्प पलवल निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित 15 पुलिस कर्मचारियों को अलग-अलग जगह गंभीर चोटें आयी हैं तथा उपद्रवियों द्वारा की गई आगजनी में प्रबंधक थाना शहर सदर, कैम्प, प्रभारी चौकी बस स्टेण्ड तथा थाना शहर पलवल की पी.सी. आर. सरकारी गाडियों जलाकर नष्ट कर दिया गया व इसके अलावा आस-पास की इमारतों व वाहनों को भी क्षति पहुँचाई गई जिस सम्बन्ध मे श्री एम रवि करण भा0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाडी वारदात की समीक्षा करने जिला पलवल पहुंचे।

उपायुक्त महोदय पलवल के निवास स्थान पर व उसके पास उपद्रवियों द्वारा आगजनी, तोड़ फोड़, लूट पाट वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एडीजीपी महोदय ने उपद्रवियों बारे कहा कि कानून को हाथ मे लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। वारदात से सम्बंधित थाना शहर व कैम्प पलवल में अलग-अलग दो मामले दर्ज एवं होडल थाना क्षेत्र में हाईवे जाम करने के सम्बंध में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पलवल से जुड़ी वारदातों की जाँच हेतू दो एस.आई. टी. गठित की गई है।

एडीजीपी महोदय ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व मौका के आस-पास मौजूद सी.सी.टी.वी. कैमरों की जाँच करके सभी उपद्रवियों की पहचान की जावे और भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इस प्रकार वारदात की पुनावृत्ति करने की जुर्रत ना कर पाए। इस दौरान रवि करण भा0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण रेंज रेवाडी के अलावा मुकेश कुमार मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक पलवल, नरेंद्र सिंह कादयान डी सी पी क्राइम फरीदाबाद उपस्थित थे।

'अग्निपथ योजना' के विरोध में सड़कों पर उतरे पलवल के युवा, प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की

palwal-youth-protest-against-agnipath-scheme

भारतीय सेना की भर्ती की नई नीति 'अग्निपथ योजना' के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा हाइवे पर सैकड़ों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवाओं ने डीसी आवास की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया। खबर है कि प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिस पर पथराव भी किया। प्रदर्शनकारी युवाओं की मांग है कि सेना में 4 साल की नियुक्ति ना करके स्थाई बहाली की जाए. आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से सेना में भर्ती के लिए वैकेंसी नहीं निकली है.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय सशस्त्र बलों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की। कुछ लोग इस योजना का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं, अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे। इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। पहली भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जब 

हर अग्निवीर को भर्ती के साल 30 हजार महीने तनख्वाह मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। 25 फीसदी अग्निवीरों को सेवा विस्तार भी मिलेगा। जब अग्नीवीर रिटायर होंगे 4 साल बाद तो उन्हें ११ से 12 लाख रूपये इकट्ठा मिलेंगे जो टैक्सफ्री होंगे।अग्निपथ योजना शुरू होने के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने घोषणा की है कि अग्निवीरों को सभी सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। गृहमंत्रालय ने भी घोषणा की है कि अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों की भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

पलवल पुलिस की दमदार पैरवी से मिला पीड़िता को न्याय, बला'त्कारी सलीम को हुई 20 साल जेल की सजा

court-sentenced-the-rapist-to-20-years-in-jail

पलवल पुलिस की दमदार एवं उत्कृष्ट पैरवी से नाबालिग पीड़िता को न्याय मिला है, अदालत ने बलात्कारी सलीम को 20 साल कठोर कारावास की सजा और 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना न भरने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटना पड़ेगा। पलवल पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ( SP ) राजेश दुग्गल द्वारा जिला पलवल के सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व अनुसंधानकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए हैं कि महिला विरुद्ध अपराध व पोस्को एक्ट के तहत शिकायत का बिना किसी विलंब के शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित करें साथ ही महत्वपूर्ण साक्ष्य व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी पुलिस कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में आरोपियों को दंड व पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें। 

इन निर्देशों की पालना के परिणाम स्वरूप पलवल पुलिस द्वारा की गई दमदार एवं उत्कृष्ट पैरवी पर नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार एवं मामले को किसी को बताने की एवज में जान से मारने की धमकी मामले में आरोपी सलीम बादशाह पुत्र हसनु निवासी घासेड़ा थाना सदर नूह जिला नूह को महेश कुमार स्पेशल कोर्ट/अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, पोस्को पलवल की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 06 पोस्को एक्ट के तहत 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा व ₹ 50,000 जुर्माना तथा धारा 506 आईपीसी के तहत 2 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि नहीं भरने पर आरोपी को 1 साल अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी।

मामले के अनुसार 7 मार्च 2018 को नाबालिक लड़की के पिता ने थाना महिला पलवल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें आरोपी के द्वारा उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने जिस कारण नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई व बताने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप थे। इस संबंध में थाना महिला पलवल पुलिस ने अभिलंब अभियोग संख्या 14/2018 धारा 376,506 आईपीसी व 6 पोक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया था। मामले की सुनवाई माननीय न्यायालय में हुई। सुनवाई के दौरान पलवल पुलिस द्वारा प्रस्तुत महत्वपूर्ण साक्ष्य व दमदार पैरवी से तथा पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की दलीलों से माननीय न्यायालय ने मामले को बहुत ही संगीन माना और दोषी की सजा में कोई नरमी नहीं बरती। 

मामले में पलवल पुलिस के द्वारा बिना किसी विलंब के अभियोग अंकित किए गए। इसके बाद नाबालिग पीड़िता के माननीय मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए गए तथा जांच इकाई के द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आकलन कर अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया था। जो माननीय न्यायालय ने अभियोग में सुनवाई करते हुए आरोपी को उक्त मामले में उपरोक्त सजा के सादर आदेश किए हैं। 

पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी, कौशल गैंग के दो ईनामी शॉर्प शूटरों को किया गिरफ्तार

palwal-police-arrested-2-kaushal-gang-sharp-shooter

पलवल पुलिस ने कौशल गैंग व बम्भीया ग्रुप पंजाब गैंग के 50 हजार रूपये के ईनामी शार्प शूटर मनोज उर्फ मन्नू को साथी राहुल सहित यशवीर हत्याकांड में गिरफ्तार किया है, आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों पर आधा दर्जन संगीन मामले जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी व शास्त्र अधिनियम के तहत मामलें दर्ज हैं.

पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए अंडर ट्रेनिंग डीएसपी पलवल शिवा अर्चन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों एवं अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं जिन की पालना के तहत थाना सदर पलवल प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम की टीम ने  गांव दीघोट में हुए यशवीर हत्याकांड संलिप्त दो आरोपियों जिनमें एक पर ₹50000 का इनाम घोषित है को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे होने की संभावना है, जिन्हें पेश अदालत कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  

आगे उन्होंने बताया कि सदर थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम की टीम ने दिनांक 29.03.2022 को मनोज उर्फ मन्नू पुत्र कल्याण वासी पन्हेड़ा खुर्द जिला फरीदाबाद को साथी आरोपी राहुल पुत्र राजबीर वासी आमरू थाना गदपुरी जिला पलवल को गिरफ्तार किया जो आरोपीयान मनोज उर्फ मन्नू व कौशल, टेकचन्द व बम्भीया ग्रुप पंजाब गैंग का शार्प शूटर है अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक मनोज उर्फ मन्नू पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी व शास्त्र अधिनियम के तहत अनेक अभियोग दर्ज है जिन्होंने जून 2021 में अनूप वासी अलावलपुर जिसकी हत्या अपने साथी आरोपी कैलाश डागर वासी अलावलपुर के साथ रंजीश के चलते कैलाश, राहुल, दयाचन्द उर्फ डीलर व 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी व दिनाक 22 मार्च 2022 को गैंगस्टर यशवीर वासी दिघोट की हत्या कौशल व टेकचन्द के कहने पर आरोपी राहुल, मनोज मन्नु पन्हेड़ा, सन्दीप वासी धतीर व 3 आरोपी बम्भीया ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर की थी। 

इसके अलावा मनोज मन्नु पन्हेडा, दयाचन्द उर्फ डीलर व टेकचन्द ने मिलकर सितम्बर 2020 में नोएडा में जैकी व अरुण वासी पन्हेड़ा की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी मनोज उर्फ मन्नू पन्हेड़ा व राहुल आमरू दोनो कौशल व टेकचन्द के मुख्य शार्प शूटर है।

पलवल की बेटी चढ़ी दहेज़ की बलि, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

girl-was-killed-because-of-dowry-in-palwal

दहेज़ के कारण हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, पलवल में दहेज़ के कारण एक नवविवाहिता को मार डाला गया, मृतक नवविवाहिता के परिजनों ( मायके वालों ) का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उसका पति और सास उसका शोषण करते थे। और अब मार डाला। पलवल के अलावलपुर में रहने वाली लड़की का विवाह सहराला निवासी किशन लाल के पुत्र घीरज से 21 मई 2021 मे हुआ था. पिता की शिकायत पर पलवल पुलिस ने आईपीसी की धारा 120-B, 304B, 498-A के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

पलवल पुलिस का कहना है कि '7 मार्च को सूचना मिली कि शीतल पत्नी धीरज ने फांसी लगा ली है, मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो शीतल कमरे के अंदर पंखे से फांसी पर लटकी हुई थी. मृतका के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मृतका के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 'मै ओमप्रकाश पुत्र फुल सिह गाव अलावलपुर का निवासी हूँ, मेरी पुत्री शीतल का विवाह सहराला के निवासी किशन लाल के पुत्र घीरज से 21 मई 2021 मे हुआ था, विवाह के कुछ दिनो के बाद ही दहेज के कारण उसे मारते-पीटते थे व लडकी से लगातर कार की मांग करते थे। जिस वजह से मेरी बेटी शीतल पहले भी दो महीने घर रही पर समाज के दबाव की वजह से और उनके पँचो के कहने पर हमने लडकी को वापिस भेज दिया। लेकिन कुछ दिनो बाद ही लडकी की सास सतन, भाभी बन्दना लडके की (जिसके साथ घीरज के नाजायज सम्बन्ध थे) मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे। बार-बार कार की मांग करते थे। इसमे लडके के फुफा समय सिह का साथ था। 

फुफा समय सिह ही इनको हर तरह से स्पोर्ट करते थे। यहा तक की उसने भी मेरी बेटी को कई बार पिटा था मेरी बेटी मुझे बोलती थी। श्रीमान जी, लडके की भाभी, भाई भुप सिह, माता सतन, पिता किशन लाल व खुद लडका घीरज ने मिलकर कल रात 06.03.2022 को दहेज के कारण पीट पीट कर मार डाला और गुमराह करने के लिये फासी पर लटका दिया। श्रीमान जी, इन्होने दहेज के कारण मेरी बेटी को मार डाला। मै गरीब आदमी हु । मै इतना दहेज कहा से देता । श्रीमान जी, मेरी आपसे हाथ जोडकर विनती है कि इनके साथ कडी से कडी कार्यवाही की जावे। इन्हे सजा दी जावे ताकि आगे किसी गरीब बाप की बेटी के साथ ऐसा ना हो। लाचार व बेबस पिता आपसे ( पलवल पुलिस ) हाथ जोडकर विनती करता है। 

ससुर ने पुत्रबधु के साथ की अश्लील हरकत, पति ने उसे बचाने के बजाय मार दी गोली, दोनों गिरफ्तार

  news-palwal-chandhat-thana-police-arrested-wife-murder-accused-pati 

पलवल, 6 मार्च। गोली मारकर नवविवाहिता पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति व उसके आरोपी पिता को चांदहट थाना पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। 

थाना चांदहट प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में हत्या में शामिल दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपनी पुत्रवधू के साथ अश्लील हरकत करने व हत्या करने में शामिल आरोपी गांव में मौजूद है, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन सिंह निवासी सिगोली थाना नौझील जिला मथुरा (यूपी) बताया। उसके चिकित्सकों से परामर्श के बाद आरोपी पति को भी निजी अस्पताल से काबू किया गया। जिसका नाम ग्रिटिंग है। ग्रिटिंग ने अपनी नवविाहिता पत्नी रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

आरोपियों के खिलाफ मृतका रजनी के पिता डूंगर सिंह निवासी चौकड़ा जिला मथुरा (यूपी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पंचायत और नगर परिषद् चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा: वकील विश्वेंद्र अत्री

Faridabad: हरियाणा में आने वाले नगर निकाय, नगर परिषद्, जिला परिषद् व् पंचायत चुनावो के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी हरियाणा पंचायत चुनावों के प्रभारी राजेंन्दर गुप्ता,  केंद्रीय पर्यवेक्षक अब्दुल रहीम, ओमप्रकाश गुप्ता संगठन मन्त्री साऊथ जोन, मांगेराम शर्मा (भिड़ूकी ) अध्यक्ष आम आदमी पार्टी हरियाणा (शैक्षणिक प्रकोष्ठ) कौशल ततारपुर ज़िला अध्यक्ष पलवल, राव धीरज सिंह युवा अध्यक्ष साउथ जोन, मंजू गुप्ता महिला अध्यक्ष साउथ जोन, अमन गोयल अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ साऊथ जोन, हिंदुस्तानी धर्मेन्द्र संगठन मंत्री ज़िला पलवल, सुन्दर लाल गौतम अध्यक्ष होडल विधानसभा, ब्रह्मदत पृथला विधानसभा नरेश चौहान अध्यक्ष किसान शैल ज़िला पलवल, विजय गोदारा जी किसान शैल अध्यक्ष साउथ जोन व  पृथला विधानसभा युवा संगठन से अध्यक्ष महेश क्रांतिकारी, संगठन मंत्री विश्वेंद्र अत्री एडवोकेट अनूप शर्मा सचिव, अंकुर सिंह उपाध्यक्ष , सूरज उपाध्यक्ष, मुन्नी देवी महिला अध्यक्ष उपस्थित रहें। पार्टी मीटिंग विश्राम ग्रह पलवल में आयोजित हुई.

इस मीटिंग में चुनावों के ऊपर एक समीक्षा मीटिंग हुई, आम आदमी पार्टी हरियाणा में आगामी होनें वाले नगर निकाय , पंचायती चुनावों को लेकर , पार्टी अपने उम्मीदबारों को पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडायेगीं, योग्य साफ छवि के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारनें को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

विश्वेंद्र अत्री एडवोकेट ने कहा कि हमें चुनाव सरकार की नाकामियों के खिलाफ, भय, भूख, भ्रष्टाचार, सस्ती अच्छी शिक्षा निति, बढती मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दो पर साफ छवि के उम्मीदवार मैदान में उतारनें होगें।

दोस्त बन गया दुश्मन, दोस्त के परिजनों पर ही कर दी फायरिंग, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार


क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी द्वारा अपने दोस्त के परिजनों पर गोली चलाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पवन है जो पलवल जिले के डकोरा गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना सारण में हत्या की कोशिश व अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें आरोपी ने अपने ही दोस्त के परिजनों पर गोलियां चला दी थी। 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित सोनू ने बताया कि उसके भाई लोकेश की दोस्ती आरोपी पावन के साथ थी और वह काफी सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे थे। आरोपी पवन अपनी पत्नी से अलग हो चुका था और लोकेश ही अब उसका इकलौता साथी था। आरोपी पवन ने लोकेश को अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाया परंतु लोकेश ने उसके साथ रहने से मना कर दिया और उससे झगड़ा करके अपने परिजनों के पास वापस आ गया। आरोपी पवन अपने दोस्त लोकेश को मनाने के लिए अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोकेश के घर पर गया जहां पर उसे लोकेश का चचेरा भाई सोनू तथा श्रवण दिखाई दिए। आरोपी ने उनसे जब लोकेश के बारे में पूछा तो उन्होंने बताने से मना कर दिया और कहा कि वह लोकेश से दूर रहे जिससे गुस्सा होकर आरोपी ने अपनी पैंट की जेब से कट्टा निकालकर श्रवण की छाती पर तान दिया। जैसे ही वह फायर करने लगा तो श्रवण और सोनू दोनों अंदर भाग गए। आरोपी ने उनसे दो फायर किए जिसमें वह बाल-बाल बच गए। 

पीड़ित की शिकायत पर थाना सारण में हत्या की कोशिश व अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से क्राइम ब्रांच 48 ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी ने अपने दोस्त के परिजनों पर फायर करने की बात को भी कबूल किया। आरोपी एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिस पर लड़ाई झगड़े वह अवैध हथियार के दो मुकदमे पलवल में दर्ज हैं जिसमें वह जेल में सजा काट चुका है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और उसके साथी की तलाश करके उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सभी कोर्स सीखो और कमाओ, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्याल में 8 अगस्त तक लीजिये एडमिशन

shri-vishwakarma-skill-university-palwal-faridabad-admission
Shri Vishwakarma Sill Unversity Palwal, admission started for 2021-22 for providing employment.

Faridabad News 22 July 2021: प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में कार्यरक्त पलवल स्थित Shri Vishwakarma Sill Unversity द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए है।

  जिला उपायुक्त यशपाल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला के युवा जो निम्नलिखित कोर्सेज बीवॉक मैकेट्रोनिक्स, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, डीवॉक इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग आदि के तहत सीखने के उपरांत कमाई की इच्छा रखते है। वह इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते है। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त सभी कोर्स सीखो और कमाओ की पद्धति पर आधारित है। इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।

 उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर Shri Vishwakarma Sill Unversity की वेबसाइट पर नजर बनाए रखे। कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट svsu.ac.in पर उपलब्ध है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-1800-147 पर कॉल करके भी कोर्सेज तथा दाखिले से सम्बन्धित जानकारी ली जा सकती है।

किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी में अंधा कानून, जिन्हें घर में घुसकर पीटा गया उन्हें ही कर रहे परेशान

police-chowki-kithwari-pull-palwal-harassing-victims-fir-432-445
Police Chowki Kithwadi Pull Palwal harassing victims who beaten in their homes in Islamabad Village Palwal on 1 June 2021 in night.

Palwal News 18 June 2021: एक गाना काफी मशहूर है 'ये अंधा कानून है', कुछ पुलिसकर्मी आज भी इस गाने को सही साबित हैं और जनता का पुलिस पर से भरोसा उठ जाता है.

पलवल पुलिस के एसपी दीपक गहलावत बहुत ईमानदार और जनप्रिय पुलिस अफसर कहे जाते हैं लेकिन Police Chowki Kithwadi Pull Palwal के पुलिसकर्मियों ने अंधेरगर्दी मचा रखी है, एसपी साहब को यहाँ पर ध्यान देने की जरूरत है.

1 जून 2021 को पलवल जिले के Police Chowki Kithwadi Pull Palwal क्षेत्र के इस्लामाबाद गाँव में एक परिवार वालों को उनकी ही बहू और उसके मायकेवाले और अन्य गुंडों ने रात में अचानक घर में घुसकर हमला किया और परिवार के 6-7 सदस्यों को लाठी डंडों से जमकर पीटा, किसी को फोन ना कर सकें, इसलिए आरोपियों ने एक मोबाइल भी छीन लिया और उसे अपने साथ ले गए, कुछ फोटो देखिये, जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि इन्हें कितनी बुरी तरह से पीटा गया है - 







नीचे आप एक वीडियो भी देख सकते हैं जिसमें घायलों का बयान है और उनकी चोटें दिखाई गयी हैं - 


इस वारदात के बाद घायलों ने पुलिस को फोन किया लेकिन उनकी कोई मदद नहीं हुई, समय पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया, पुलिसकर्मियों ने आरोपी पक्ष के साथ सेटिंग करके पीड़ितों को ही परेशान करना शुरू दिया और उनपर समझौता करने का दबाव बनाने लगे और ना मानने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे, जिसे बाद में पूरा भी किया।

पीड़ितों ने Police Chowki Kithwadi Pull Palwal में न्याय ना मिलता देख हमारे चैनल से संपर्क किया, हमनें उच्च अधिकारियों से संपर्क किया तो उनके निर्देश पर वारदात के 10 दिन बाद 10 जून को IPC 148, 149, 323, 452 के तहत मुकदमा नंबर 432 (पलवल कैम्प थाना) दर्ज कर दिया और इसकी जांच किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी को ही दी गयी जिनकी आरोपियों से पहले ही सेटिंग हो चुकी थी. गौर करने वाली बात ये थी कि आरोपी पीड़ितों का एक मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए थे लेकिन यह सेक्शन नहीं जोड़ी गयी. मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करके इसकी जांच की जा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि सेटिंग हो चुकी थी.

मुकदमा दर्ज होने के बाद Police Chowki Kithwadi Pull Palwal को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, उल्टा 14 जून को पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करके इसे क्रॉस केस बना दिया गया ताकि पीड़ितों को जेल भेजने का डर दिखाकर समझौता कराया जा सके. यह FIR 445 IPC 148, 149, 323, 506 के तहत दर्ज की गयी और मारपीट का आरोप लगाया गया. इस मुक़दमे में रामु और लक्ष्मण का नाम भी डाल दिया गया जो उस दिन दिल्ली में थे और उनके पास CCTV फुटेज भी है.

अब सवाल ये है कि अगर आरोपी महिला के साथ मारपीट की गयी थी तो उसने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस थाने में क्यों नहीं की, पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज क्यों नहीं की, 14 दिन बाद 14 जून को मुकदमा क्यों दर्ज किया गया, आरोपी महिला ने अपने रिश्तेदारों और मायके वाले गुंडों को बुलाकर घर में घुसकर हमला क्यों करवाया।

अब किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी के ASI धर्मपाल पीड़ितों को धमका रहे हैं कि चौकी में आकर जमानत करवा लो वरना अच्छा नहीं होगा। मतलब बेचारे अपने घर में पिटे भी और जमानत भी करवाएं वरना जेल जाएं, जिन्होंने घर में घुसकर मारा और मोबाइल फोन छीनकर ले गए उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है. पीड़ितों में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले की जाँच क्राइम ब्रांच से करने की मांग की है, एसपी ने SHO कैम्प के पास शिकायत ट्रांसफर की है, अब देखते हैं कि पीड़ितों के साथ न्याय होता है या उन्हें अंधे कानून कायम रखने के इक्षुक किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी के अन्याय का शिकार होना पड़ेगा।


मेवाती मेडिकल कॉलेज में खराब वेंटीलेटर की वजह से माँ को खोने वाले युवक ने की कार्यवाही की मांग

nuh-mewati-medical-college-news-ventilator-patient-death

हथीन: एक युवक हेमंत कुमार पुत्र श्री बिहारी लाल, निवासी वार्ड-2, मोहल्ला-बासजटवाड़ा, हथीन, जिला पलवल,हरियाणा मोबाइल नम्बर-9896911736  ने अपनी पीड़ा सुनायी है और सरकार ने कार्यवाही की मांग की है, मेवाती मेडिकल कॉलेज में एक वेंटीलेटर पर उसकी माँ की मौत हो गयी, इससे पहले भी उस वेंटीलेटर पर कई मरीजों की मौत हो चुकी है इसलिए युवक ने वेंटिलेटर को ठीक करने की मांग की है.

युवक ने बताया मेरी माता श्रीमती माया देवी पत्नी बिहारी लाल,आयु-59 साल, निवासी वार्ड नंबर 2, मोहल्ला जटवाड़ा, हथीन जिला पलवल को पोस्ट कोविड सांस की समस्या के चलते दिनांक 22 मई को दोपहर बाद नूंह के नलहड़ स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। शाम को माता जी को आईसीयू-1 (प्रथम तल) के बेड नंबर 13 पर शिफ्ट किया गया। रात करीब 11:15 बजे के लगभग तक आईसीयू वन में मैं (हेमंत कुमार) अस्पताल प्रशासन के निर्देशानुसार पीपीई किट पहनकर माँ की देखरेख के लिए मौजूद रहा। तत्पश्चात मेरा भाई दिनेश कुमार पीपीई किट पहनकर माँ की देखरेख में आईसीयू में गया। 22-23 मई की देर रात करीब 12:00 बजे मेरा भाई ग्लब्स लेने के लिए वार्ड के अंदर ही बने नर्सिंग स्टेशन की तरफ गया। जब लगभग दो मिनट बाद माँ के पास गया तो पाया कि माँ के शरीर में कोई क्रिया प्रतिक्रिया (हलचल) नहीं हो रही थी। दिनेश ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को पुकारा और वेंटिलेटर/बायपेप अर्थात साँस देने वाली मशीन की तरफ देखा तो वह बंद पड़ी हुई थी। उन्होंने सीपीआर इत्यादि किया किंतु हमारी माता को नहीं बचाया जा सका। 

यह वेंटिलेटर/बायपेप अर्थात साँस देने वाली मशीन तब भी बन्द हुई थी जब मेरे भाई दिनेश की उपस्थिति में माता जी(मम्मी) को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। भाई दिनेश ने तब भी इस विषय पर डॉक्टरों से कहा था कि इस मशीन में खराबी लग रही है, और भी बेड खाली पड़े हुए हैं कृपया माताजी को सही मशीन वाले बेड पर शिफ्ट कर देवें, खराब मशीन वाले बेड पर ना रखें लेकिन, डॉक्टरों ने उसे यह कर चुप करा दिया और डांटते हुए कहा कि तू डॉक्टर है या हम। कुछ देर बाद में माता जी बड़ी मुश्किल से नार्मल हो पाई थी।

श्रीमान जी माँ के दोनों हाथ भी नर्सिंग स्टाफ ने बांध हुए थे।हमने जब इसके बारे में नर्सिंग स्टाफ से कहा तो बोले कि ये हमारा अपना ही तरीका है।

श्रीमान जी माँ को मशीन के साथ ऑक्सीजन देने के लिए एयरटाइट मास्क लगाया गया था, रात को अचानक मशीन बंद होने से ऑक्सीजन आपूर्ति बंद हो गई, एयरटाइट मास्क में से बाहर से नॉर्मल सांस भी मेरी माँ नहीं ले पाई, चिल्लाने की आवाज भी बाहर नहीं आ पाई, दोनों हाथ बंधे होने के कारण मास्क भी नहीं हटा पाई जिसके चलते मेरी माँ का दम घुट गया, अस्पताल प्रशासन व अस्पताल के कारिंदों की जानबूझकर की गयी इस घोर लापरवाही के चलते अंततः मेरी माँ की मृत्यु हो गयी। 

जब अंदर से दिनेश ने हमें फोन कर घटना की सूचना दी तो हम दौड़कर अंदर पहुंचे तो पाया कि नर्सिंग स्टाफ सीपीआर कर रहा था, तथा अमुक मशीन बंद पड़ी थी।

फिर हमें बाहर निकाल दिया गया तो हम दुखी होकर रोने लगे तो अन्य मरीजों के तीमारदार हमारे पास आए, व एक तीमारदार ने पूछा कि ये किस बेड़ की घटना है तो हमने बताया कि तेरह नंबर बेड की है तो अमुक तीमारदार ने बोला कि सप्ताह भर में ही इसी बेड पर यह आठवीं-दसवीं मौत है, सबसे ज्यादा मौतें इसी बेड पर हुई हैं, क्योंकि इस पर जो ऑक्सीजन देने वाली मशीन है वह कभी भी ठप्प हो जाती होगी तथा अस्पताल प्रशासन व इंचार्ज अस्पताल को यह भली भांति पता है कि इस बेड पर किसी भी मरीज को रखना उसकी जान जोखिम में डालना है। 

नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर द्वारा भाई दिनेश कुमार के सामने तेरह नम्बर बेड पर माताजी को शिफ्ट करते समय भी अमुक ऑक्सीजन/वेंटिलेटर  मशीन में खराबी आ चुकी थी, और उन्हें पता था कि इस बेड पर ऑक्सीजन मशीन कभी भी बंद हो सकती है, मेरे भाई दिनेश ने खाली पड़े अन्य बेड पर शिफ्ट करने के लिए भी गुहार लगाई थी, फिर भी मेरी माता जी को फिर भी जोखिम भरी स्थिति में हाथ बांध कर अमानवीय तरीके से  रखा गया। रात के समय जब ऑक्सीजन मशीन बन्द होने से ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप्प हुई तो उस समय अस्पताल का कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया था। अस्पताल के कारिन्दों व अस्पताल इंचार्ज और डॉक्टरों की जानबूझकर की गई गलती के कारण मेरी माँ को मृत्यु हो गई। जो अमानवीय कृत्य द्वारा मानवीय हत्या है। 

श्रीमान जी आप से न्याय की अपेक्षा करता हूं और आशा करता हु की इस मानवीय हत्या को करने वाले अस्पताल प्रशासन व नर्सिंग स्टाफ व सभी दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए व उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए और हमें इंसाफ दिलाया जाए।

बल्लभगढ़ और पलवल डिपो से अलीगढ़ गयीं दो बसों में हुई टक्कर, कई लोगों की मौत, 17 घायल

two-bus-accident-aligarh-ballabhgarh-palwal-depot-news

फरीदाबाद, 6 मार्च: फरीदाबाद और पलवल के लिए एक दुखद खबर है, पलवल और बल्लभगढ़ डिपो से अलीगढ के लिए गयी दो बसों के बीच वापस लौटते वक्त टक्कर हो गयी और करीब 5 यात्रियों के मरने की खबर मिली है, 17 से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की यह दोनों बसें दैनिक रुट पर गयी थीं, रास्ते में एक बस का टायर फट गया जिसकी वजह से दो बसें टकरा गयीं। यह दोनों बसें अलीगढ से हरियाणा के लिए निकली थीं.

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया गया है, उनका इलाज करने का प्रयास जारी है, लोधा इलाके के गांव करसुआ के पास यह घटना हुई.

प्रशासन ने जारी किये हैं हेल्पलाइन नंबर

डीएम-एसएसपी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

9412729700, 9454402808 

पलवल एक्सिस बैंक के सामने चोर ने उड़ाई बाइक, CCTV में तस्वीर कैद, लेकिन पकड़ नहीं पायी पुलिस

palwal-rasulpur-axis-bank-bike-chori-news

पलवल, 2 मार्च: पलवल में 23 फरवरी 2021 को एक्सिस बैंक रसूलपुल चौक की पार्किंग में से एक बाइक चोरी हो गयी.

यह वारदात CCTV में कैद हो गयी जिसमें चोरों की क्लीयर तस्वीर दिख रही है फिर भी पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। और ना ही कोई फुटेज चेक करने Axis Bank palwal मे कोई नही आया है। यह जानकारी शिकायतकर्ता ने दी है.

बाइक चोरी की घटना को लगभग एक सप्ताह होने जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पलवल कैम्प थाने में FIR नंबर 118, IPC 379 के तहत दर्ज कर ली गयी है.