Followers

पलवल में दहेज़ की बलि चढ़ी मथुरा की लड़की, ससुराल वालों पर जलाकर हत्या करने का आरोप

dahej-murder-news-in-palwal-hodal

दहेज़ के कारण हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला पलवल के होडल से आया है, आरोप है कि दहेज़ की डिमांड पूरी न होने के कारण ससुराल वालों ने जलाकर लड़की की हत्या कर दी, मथुरा की रहने वाली लड़की की शादी दो साल पहले ही पलवल में हुई थी, लड़की के मायके वालों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. 

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़, मथुरा जिले में मांट के रहने वाले राजवीर ने अपनी बेटी आरती की शादी 14 जून 2020 को पलवल जिले में होडल के सदुआगढ़ी के रहने वाले गोपाल पुत्र राजबीर के साथ की थी, मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के समय से ही मेरी बेटी को दहेज़ लाने के बारे में प्रताड़ित करते रहे हैं.

अपनी शिकायत में मृतक लड़की के पिता राजवीर ने लिखा, 1 अक्टूबर 2022 को मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों राजबीर पुत्र किशोरी, शकुंतला पत्नी राजबीर, गोपाल पुत्र राजबीर, गोविन्द पुत्र राजबीर व रिया पुत्री राजबीर ने डीजल डालकर आग लगा दी, राजबीर पुत्र किशोरी ने मुकेश पुत्र नत्थीराम गाँव सहनौली व् होशियार पुत्र सुखाराम के पास फोन किया कि आरती ने आग लगा ली है, हम लगभग 7 बजे गाँव सदुआगढ़ी पहुंचे। यह काण्ड हमारे पहुँचने से पहले हो चुका था, हमारे पहुँचने के बाद भी लड़की लगभग दो घंटे तक तड़पती रही, परन्तु इन्होनें कोई एम्बुलेंस आदि को फोन नहीं किया और कहा कि कल मरती है तो आज मर जाए, हमें कोई एतराज नहीं है. हम इसको अब रखना नहीं चाहते। मैनें होशियार ने लड़की के पिता गाँव जाफरपुर फोन किया। वे लगभग 11 बजे सीधे गुरुनानक हॉस्पिटल पलवल पहुंचे तो वहां पर पुलिस खड़ी थी और लड़की का बयान ले रही थी, परन्तु हमनें इससे पहले कोई शिकायत नहीं की तो पुलिस को किसने बुलाया और कहाँ की थी, पुलिसवालों ने हमें वहां से बाहर निकाल दिया। हमें नहीं पता लड़की से क्या बयान लिए, आरती की 10 अक्टूबर को मृत्यु हो गई, ससुराल वाले ने बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड की थी, हमने शादी में बुलेट मोटरसाइकिल दी भी थी और अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज़ दिया था, परन्तु उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही थी, इस कारण मेरी बेटी मानसिक अवसाद में रहती थी, अतः मेरा निवेदन है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय और लड़की को न्याय दिलाया जाय.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: