Followers

Showing posts with label NIT Faridabad. Show all posts

सेक्टर-56 में सड़क की मरम्मत के लिए मिले 813.00 लाख रुपये, MLA नीरज शर्मा ने लिखा था पत्र

road-repair-in-sector-56-nit-86-vidhansabha


सेक्टर-56-56ए, फ़रीदाबाद की सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए हरियाणा शहरी विभाग ने 813.00 लाख रुपये (रू. आठ करोड़ तेरह लाख मात्र) की स्वीकृत लागत दी है। इस योजना में अगले पांच वर्षों के एमटीसी (मेंटेनेंस एंड टेकनिकल कोस्ट) लागत भी शामिल है।

सेक्टर-56-56ए क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों के लिए इस बड़ी सौगात की खबर से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। अच्छी सड़कों के निर्माण से बच्चों के स्कूल जाने से लेकर व्यापारिक गतिविधियों तक सभी को फायदा होगा।

विधायक नीरज शर्मा ने हरियाणा शहरी विभाग के प्रशासक को इस मुद्दे को लेकर पत्र लिखा था। उनकी इस पहल के बाद, प्रशासक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस योजना को मंजूरी दी। 

फरीदाबाद के सेक्टर-56-56ए क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों में विशेष मरम्मत के तहत सभी आवश्यक सुधार और अपग्रेडेशन कार्य शामिल हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाना और आवागमन की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। अच्छी सड़कों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र की संपत्ति के मूल्य में भी वृद्धि होगी। 

इस योजना से स्थानीय व्यवसायों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। अच्छी सड़कें ग्राहकों की पहुंच को आसान बनाएंगी और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि करेंगी। इसके अलावा, बेहतर सड़कें सार्वजनिक परिवहन को भी सुगम बनाएंगी, जिससे लोग अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे।

विधायक नीरज शर्मा ने इस योजना के स्वीकृत होने पर हरियाणा शहरी विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत है। यह योजना क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और सड़कों की स्थिति में सुधार करेगी। इससे न केवल यातायात में सुधार होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।"

फरीदाबाद के सेक्टर-56-56ए क्षेत्र की सड़कों की स्थिति में सुधार होने से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा। इससे न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी तेजी आएगी। 

स्थानीय निवासियों ने विधायक नीरज शर्मा और हरियाणा शहरी विभाग को इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है। एक निवासी ने कहा, "हम लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत का इंतजार कर रहे थे। अब हमें अपने बच्चों को स्कूल भेजने में और खुद काम पर जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

NIT-86 में बदबूदार जलभराव की समस्या से लोग परेशान, घर के बाहर निकलना हुआ मुश्किल

people-troubled-by-the-problem-of-smelly-waterlogging-in-NIT-86

फरीदाबाद के एन.आई.टी 86 बाल कल्याण पॉकेट में लम्बे समय से गंदे और बदबूदार जलभराव की समस्या है, जलभराव की समस्या का समाधान के लिए यहाँ के लोग नगर-निगम के चक्कर काटकर थक चुके हैं, अपने जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगा लिए लेकिन कोई इनकी समस्या सुनने वाला नहीं है, जलभराव की समस्या से परेशान यहाँ के लोग बहुत आक्रोशित हैं.

आक्रोशित लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, निवर्तमान पार्षद ललिता यादव और विधायक नीरज शर्मा ने जलभराव की समस्या का समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया। अगर प्रयास करते तो समाधान जरूर निकल जाता। 


बाल कल्याण पॉकेट में रहने वाले लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण आए दिन बच्चे-बुजुर्ग गंदे पानी में गिरते रहते हैं, गंदे पानी जमा रहने के कारण जहरीले मच्छर भी बहुत हो गए हैं जो पानी और खाद्य पदार्थों को दूषित कर अनेक प्रकार की बीमारियों का कारण बनते हैं। लोगों का कहना है कि हालत इतनी खराब है कि अब रिश्तेदार भी यहाँ आने से कतराते हैं, यहाँ तक कि शादी के लिए घरो में लड़की देने से मना कर दिया जाता है, न रिश्तेदार आते हैं, ना ही यहां कोई बारात आ पाती है.


लोगों ने कहा, हम HOUSE TAX, ELECTRICITY BILL, WATER SUPPLY BILL सभी चीजे भरते है फिर भी हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है, आने वाले लोकसभा चुनाव में अब हम किसी भी नेता को वोट तभी देंगे, जब हमारी गालियाँ साफ़ होगी और सीवर की निकासी सही रूप से होगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इनकी समस्या का समाधान होगा या नहीं? नगर निगम और जनप्रतिनिधि इनकी परेशानियों को समझते हैं या नहीं?

चंडीगढ़ से बड़ी खबर- NIT-86 से यशवीर डागर और पृथला से टेकचंद शर्मा BJP की टिकट के प्रमुख दावेदार

yashveer-dagar-main-contender-for-bjp-ticket-from-nit-86

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 जीतने के लिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में अपने रणबांकुरों का पैनल बना लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए तो पार्टी के पास केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एकमात्र प्रत्याशी हैं लेकिन गुर्जर को लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों पर मजबूत करने वाले प्रमुख नेताओं का पैनल भी पार्टी ने एक तरह से तय कर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार सुबह फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों के जिन नेताओं को बुलाया, उन्हें पहले से यह आदेश थे कि वे अपने क्षेत्र में लंबित कार्यों की सूची चंडीगढ़ लेकर आएं। चंडीगढ़ पहुंचे इन नेताओं के कहने पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद इन नेताओं द्वारा दी गई विकास कार्यों की प्राथमिकता दे दी। 

राजनीति में संकेत बहुत कुछ कहते हैं... 

2008 में फरीदाबाद की तत्कालीन उपायुक्त डाक्टर जी.अनुपमा के कार्यालय से जब मैंने तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी रघुबीर तेवतिया को एक घंटे की मीटिंग के बाद बाहर निकलते देखा तो मन में जिज्ञासा थी कि तेवतिया ने एक घंटे में उपायुक्त से क्या चर्चा की। बाहर निकले तेवतिया ने अपने भोले अंदाज में बता दिया, अजी कुछ नहीं साहब, कुछ काम थे लोगों के, वे ही डीसी साहिबा को बताए हैं। अब जब डीसी साहिबा से तेवतिया के मिलने का कारण पूछा तो बोलीं- ये तेवतिया क्या वास्तव में सीएम साहब के इतने ज्यादा नजदीकी हैं कि उन्होंने इनसे परिसीमन के बाद नए बने पृथला क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की सूची मांगने का आदेश दिया था। हम समझ गए हुड्डा ने तेवतिया को पृथला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाने का मन बना लिया था। यही हुआ। इसलिए हम सीएम मनोहर लाल आैर भाजपा के इस इशारे को समझ रहे हैं। 

नेता खुद नहीं गए बल्कि सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने बुलावा भेजा 

मुख्यमंत्री की तरफ से चंडीगढ़ के लिए विधानसभा अनुसार  बुलावा सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने दिया। फरीदाबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों से चार-चार और पलवल जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच नेताओं को बुलाया गया था। 

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चलते सीएम से मिलकर निकल गए कृष्णपाल 

चंडीगढ़ में इस मीटिंग से पहले ही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे क्योंकि संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के चलते पार्टी संगठकों का आदेश दिल्ली में रहने का था। वैसे चंडीगढ़ से बुलावा तिगांव क्षेत्र के लिए गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी को  भी पहुंचा था लेकिन देवेंद्र भी चंडीगढ़ नहीं पहुंचे। असल में देवेंद्र वहां नहीं पहुंचते हैं जहां उनके पिता होते हैं। 

कड़ा होगा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में टिकट का मुकाबला 

वैसे तो अभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को लेकर कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन 

एक विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ चार या पांच नेताओं को चंडीगढ़ बुलाना और फिर उनसे क्षेत्र के विकास कार्य करवाने के लिए सुझाव लेने का फैसला मुख्यमंत्री ने यूं ही नहीं लिया होगा। इसके पीछे सरकार व भाजपा की एक बड़ी सोच रही होगी। अब अगर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के चार नेताओं पर नजर डालें तो यहां टिकट के लिए काफी कड़ा मुकाबला होगा। अजय गौड़ इस विधानसभा क्षेत्र में इस बार सबसे गंभीर उम्मीदवार बन गए हैं। 

1.फरीदाबाद विधानसभा 

-अजय गौड़ 

-विपुल गोयल 

-धनेश अदलखा 

-नरेंद्र गुप्ता 

तिगांव में राजेश नागर और देवेंद्र चौधरी के बीच ही रहेगा टिकट का मुद्​दा। राजेश के अलावा तिगांव में सबकुछ कृष्णपाल गुर्जर का ही है। 

2.तिगांव विधानसभा 

-राजेश नागर 

-देवेंद्र चौधरी 

-ओमप्रकाश रक्षवाल 

-पुनीता झा 

बल्लभगढ़ में मूलचंद शर्मा के सामने किसी नेता की नहीं है कोई खास दावेदारी 

3.बल्लभगढ़ विधानसभा 

मूलचंद शर्मा 

गोपाल शर्मा 

हुकम सिंह भाटी 

रामेश्वर प्रजापति 

बड़खल में सीमा के सामने सिर्फ संदीप जोशी की ही रहेगी दावेदारी 


4.बड़खल विधानसभा 

सीमा त्रिखा 

सुमन बाला 

संदीप जोशी 

राजन मुथरेजा 

एनआइटी में फिर यशवीर डागर एक नंबर पर पहुंचे, नीरा तोमर भी गंभीर प्रत्याशी हो सकती हैं 

5.एनआइटी विधानसभा 

-यशवीर डागर 

-नगेंद्र भड़ाना 

-नीरा तोमर 

-डाक्टर आरएन सिंह 

पृथला में हुआ अप्रत्याशित बदलाव, टेकचंद शर्मा का नाम नंबर एक पर। 

6.पृथला विधानसभा 

-टेकचंद शर्मा 

-सोहन पाल छोकर 

-बलदेव अलावलपुर 

-बिजेंद्र नेहरा 

पलवल में दीपक मंगला को नहीं है किसी से कोई चुनौती 

7.पलवल 

-दीपक मंगला 

-वीरपाल दीक्षित 

-गिर्राज डागर 

-एलडी वर्मा 

-प्रवीण ग्रोवर 

होडल में जगदीश बाल्मीकि के सामने सिर्फ हरेंद्र रामरतन ही दावेदार 

8.होडल 

-हरेंद्र रामरतन 

-जगदीश बाल्मीकि 

-मोनू कालड़ा 

-भूपराम पाठक 

-चरणजीत सिंह तेवतिया 

हथीन में प्रवीण डागर के सामने पूर्व विधायक केहर सिंह की मजबूत दावेदारी 

9.हथीन 

-केहर सिंह 

-प्रवीण डागर 

-रशमी सहरावत 

-ताहिर हुसैन

फरीदाबाद: OYO होटल में कुछ लड़कों ने एक लड़के के साथ किया कुकर्म, जांच में जुटी पुलिस

rape-with-boy-in-OYO-hotel-nit-3-chimanibai-dharmshala-news

OYO होटलों में अक्सर लड़कियों के साथ अत्याचार होने की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन अब OYO में लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं, जी हाँ! फरीदाबाद में एक OYO होटल में एक लड़के के साथ कुकर्म ( बलात्कार ) करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, पीड़ित युवक को ईलाज के लिए बीके अस्पताल में एडमिट कराया गया है. ये पूरा मामला NIT-3 में चिमनीबाई धमर्शाला के सामने बीकानेर के बगल में खुले OYO Hotel My Dream का है. पीड़ित युवक ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए अपने साथ हुई आपबीती को बयां किया।

पीड़ित युवक ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया 'मुझे राकेश सेहरावत ने OYO होटल में धोखे से बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ गलत काम किया, उसने कहा कि राकेश के साथ कुछ और युवक थे जिन्हें मैं पहचानता नहीं, पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि मै जान बचाकर होटल से कूदकर भागा, होटल की ऊंचाई लगभग 15 फिट है, फ़िलहाल 3 नंबर चौकी की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. चौकी इंचार्ज सोमपाल सिंह ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की जायेगी। नीचे दिया गया वीडियो देखकर विस्तार से पूरे मामलें को समझ सकते हैं.


फरीदाबाद: नाबालिग बच्चे को किंडनैप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अप्राकृतिक संबंध का भी आरोप

faridabad-police-arrested-2-kidnappers

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर- पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एसजीएम नगर प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी एनआईटी नम्बर 3 प्रभीर सोमपाल सिंह की टीम ने 14 वर्षीय नाबालिग लडका को अगवा करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में तिलकराज उर्फ राजू और शिवम् का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के कैम्प के रहने वाले है। टीम पुलिस चौकी एनआईटी नम्बर 3 प्रभीर की टीम ASI राकेश कुमार 2396, HC चांदराम 3357,CT संजीत 3761, CT प्रदीप कुमार 1450, CT अभिमन्यु 3851 ने दोनों आरोपियो को बदरपुर बॉर्डर से गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना एसजीएम नगर के अगवा व अप्राकृतिक संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियो से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

आरोपियों ने बच्चे को चिमनी बाई धर्मशाला एनआईटी नंबर 3 से अगवा करके बदरपुर बॉर्डर के पास ले जाकर उसके साथ वारदात को अनजाम दिया था। आरोपी शिवम् पर पूर्व में चोरी और स्नैचिंग के 12 मुकदमें दर्ज है। आरोपी पहले जेल जा चुका है। आरोपी 4 साल की सजा काट कर आया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।  

हाथ में जूते लेकर अयोध्या पहुंचे विधायक नीरज शर्मा, जानें क्यों?

mla-neeraj-sharma-reached-ayodhya-with-shoes-in-hand

फरीदाबाद एनआईटी-86 से विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटाले के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जो संकल्प किया था उस मामले में चीफ इंजीनियर भास्कर की गिरफ्तारी के बाद नीरज शर्मा आज दिनांक 15 मई को रात्रि 8:00 बजे टीम पंडित जी के अहम सदस्यों के साथ 4 बस एवम अन्य वाहन लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे और कल सरयू नदी में स्नान कर जूते पहनेंगे।

1 दिन पूर्व ही टीम पंडित जी के अहम सदस्य मुनेश शर्मा सभी व्यवस्थाओं के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं, विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि लगभग 55 दिनों के इस संघर्ष के बाद चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी जरूर हुई है, परंतु वह पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है क्योंकि बड़े बड़े मगरमच्छ अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. लेकिन मेरी विधानसभा के मेरे मतदाताओं के निरंतर दबाव के कारण आज मैंने जूते पहनने का निर्णय लिया है और यह काम मैंने श्री राम लला की शरण में आकर करने का निर्णय लिया, क्योंकि इस भ्रष्टाचार रुपी रावण का वध श्री राम ही कर सकते हैं मुझे इस सरकार से अब इंसाफ की कोई आस नहीं है इसीलिए मैं भगवान श्री राम की शरण में आया हूं मेरे प्रभु राम मेरी प्रार्थना अवश्य सुनेंगे और मुझे विश्वास है कि बाकी बचे सभी मुख्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। 

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मैं जीवन भर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे अपने प्राणों की आहुति भी क्यों ना देनी पड़े आज हमारा देश गर्त में जा रहा है देश में आज हर जाति ,हर धर्म हर वर्ग, त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है और उसका सबसे मुख्य कारण भ्रष्टाचार है जब तक मैं हरियाणा प्रदेश से इस भ्रष्टाचार का पूर्ण रूप से सफाया ना कर दू मैं रुकने वाला नहीं हूं मैं प्रदेश के प्रत्येक युवा की आवाज बुलंद करने का काम करूंगा पूरे प्रदेश की माताओं बहनों की दुआएं मेरे साथ है.

NIT के 60 फीट एयरफोर्स रोड पर स्मार्ट सिटी की जगह अब फरीदाबाद MPD कराएगा विकास कार्य

Faridabad-mpd-will-conduct-development-work-on-air-force-road

वैसे तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है लेकिन एनआईटी विधानसभा का कोई भी हिस्सा स्मार्ट सिटी में शामिल नही है इसी को लेकर विधायक नीरज शर्मा प्रयासरत है, आज उन्हीं के मेहनत का फल है कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के 60 फुट एयरफोर्स  रोड को स्मार्ट सिटी में सम्मिलित कर उसपर अपग्रेडेशन व मॉडिफिकेशन का कार्य कराया जाना था

इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 40  करोड़ का टेंडर लगाए गए था जिसमें से लगभग 8 करोड रुपए के कार्य एयरफोर्स रोड पर कराए जाने थे, लेकिन किसी भी कंपनी ने उनके लिए अप्लाई नहीं किया इसी पर मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आप यह कार्य फरीदाबाद महानगर परियोजना विभाग ( Faridabad Metropolitan Project Department ) कराएगा इसमें 60 फुट रोड पर पानी निकासी के लिए दोनों तरफ ट्रेनों का कार्य, मॉडर्न लाइट, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएंगे। 

इसी को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद महानगर परियोजना के कार्यालय में मीटिंग करी जिसमें मुख्य रुप से सुधीर राजपाल जी, श्रीमती गरिमा मित्तल जी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल बरामद


फरीदाबादः पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी के तीन मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण है जो पलवल जिले का रहने वाला है आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी की धाराओं के तहत फरीदाबाद में तीन मुकदमे दर्ज है..

जिसमें दो मुकदमे थाना आदर्श नगर तथा एक मुकदमा थाना मुजेसर में दर्ज है जिसमें आरोपी ने पिछले 1 महीने में तीन अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की गई तीनों मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात आरोपी के कब्जे से तीनों मोटरसाइकिल बरामद किया गया।। आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और इसी के चलते उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

एनआईटी और बल्लभगढ़ विधानसभा को जोड़ने वाली दूसरी सबसे घटिया सड़क का भी होगा उद्धार

NIT-86 और बल्लभगढ़ विधानसभा को जोड़ने वाली तीन सबसे घटिया सड़कों में से एक सड़क के निर्माण का कार्य 6 महीने से शुरू है हालांकि बीच में काम अटका पड़ा है. हम बात कर रहे हैं हार्डवेयर चौक से प्याली चौक रोड की, जो दोनों विधानसभा को जोड़ने वाली सबसे घटिया सड़क की लेकिन इसका काम शुरू हुए 6 महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा है.

अब दोनों विधानसभा को जोड़ने वाली दूसरी सबसे घटिया सड़क के उद्धार का काम कल से शुरु हो जाएगा, कल इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नीरज शर्मा उपस्थित रहेंगे। इसके बाद तीसरी सबसे घटिया सड़क का काम रह जाएगा जो प्रेस कॉलोनी से hardware Chowk Sohna Road से जुड़ती है.

आपको बता दें कि तीनों सड़कें बनने के बाद दोनों विधानसभा में रहने वाले लाखों लोगों को काफी फायदा होगा और व्यापारियों को भी एवं उद्योगपतियों को भी इसका काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि तीनों सड़कों के किनारे सैकड़ों कम्पनियाँ हैं और रोजाना हजारों लाखों लोग इधर से आते-जाते हैं इधर से गुजरते हैं.

गड्ढायुक्त सड़कों पर चलने से गाड़ियों के टायर पंचर हो जाते थे, लोग गिर जाते थे, कई लोगों की गिरकर मौत भी हो चुकी है, ये तीनों सड़कें सरकार के लिए शर्म का विषय थी, लेकिन अब लगता है कि इन सड़कों का उद्धार हो जाएगा।

फरीदाबाद: महिला ने दिखाई अपनी चोट, पढ़ें, किसने और कहाँ किया हमला?


फरीदाबाद में गुंडों-बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो कानून की परवाह किये बिना आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, ताजा मामला NIT विधानसभा के राजीव कॉलोनी से सामने आया है, यहाँ कुछ गुंडों ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ गुंडों ने न सिर्फ हमला क्या बल्कि नगदी और गले की चैन भी छीनकर ले गए.

दरअसल पीड़ित महिला की राजीव कॉलोनी में जूते-चप्पलों की दुकान है, उसके दुकान के सामने ही कुछ लोग रेहड़ी पर दुकान लगाना चाहते थे, आरोप है कि महिला द्वारा विरोध करने पर उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ रविवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे महिला की दुकान पर हमला कर दिया, मौके पर मौजूद महिला की भी पिटाई की. ऊपर तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि महिला के हाथ में चोट लगी है. इसके अलावा दुकान में लगे शीशों को भी डंडों से तोड़ दिया। उसके बाद फरार हो गए.

इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है, सुनिए पीड़ित महिला का बयान।

फरीदाबाद: जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


थाना कोतवाली थाना प्रबन्धक निरीक्षक हुकम सिंह ने अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मध्य नजर रखते हुए थाना पुलिस को आदेश दिये है कि गस्त को अच्छे से कर के चोरी,जुआ और झगडो पर काबू करे। जिस पर थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 11 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान अकुंश, धीरज कुमार उर्फ गुट्टू, प्रतीक सेठी, सिद्दार्थ भाटिया, निशांत भाटिया उर्फ नोनू, मांशु, मंयक चौधरी, अँशुल निवासी NIT, देवेन्द्र बैंसला, अशुमंन उर्फ देव सैक्टर 22 फरीदाबाद व हिमांशु NIT फरीदाबाद के रुप मे हुई है। 

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के बारे में गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियो को एन आई टी फरीदाबाद से जुआ खेलते हुए 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से 42,500/- नगद बरामद किये गये है। आरपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में जुआ की धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों को मौके पर देख कि ताश के पतो पर वे एक दुसरे को पैसे देने की बात कर रहे थे जिन के हाथ में 200/500 रुपये के नोट ले रखे थे। जिनको मौका से ही काबू कर लिया गया है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

6 वर्षीय बच्ची के साथ किया गलत काम, महिला पुलिस थाना NIT ने आरोपी अशरफ को गिरफ्तार कर भेजा जेल


महिला पुलिस थाना एनआईटी की टीम में एक आरोपी को 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशरफ उर्फ अज्जू है जो फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव में किराए के मकान पर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने अपने पड़ोस में रह रही 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह कुरेशीपुर में किराए के मकान पर रहती है उसके तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। कल शाम करीब 07 बजे जब वह अपने बेटे को ढूंढते हुए अपने पड़ोसी आरोपी अशरफ के कमरे में गई तो वह उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ गलत हरकत कर रहा था। 

पीड़ित बच्ची की मां ने तुरंत अपनी बेटी को उसके चंगुल से छुड़ाया और आरोपी को धमकाया तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इसकी सूचना तुरंत महिला थाना एनआईटी में दी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके तहत कार्य करते हुए महिला थाना की टीम ने आरोपी को आज हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी पाली में स्थित किसी कंपनी में नौकरी करता है। आरोपी ने बच्ची के साथ की गई छेड़छाड़ की वारदात को कबूल किया जिसके पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

लड़की को प्यार में फंसा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी दबोचा गया


महिला थाना एनआईटी की टीम ने एक आरोपी द्वारा एक युवती को प्यार के जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अश्वनी है जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। दिनांक 04 सितंबर को आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज है.

पीड़िता ने बताया कि वह फरीदाबाद की रहने वाली है और नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। 2 साल पहले उसकी दोस्ती आरोपी अश्विनी के साथ उसी कंपनी में हुई थी जिसमें आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर ली। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी नशा करने का आदी है तो उसने आरोपी से मिलना जुलना बंद कर दिया जिसपर आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। 

महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर माया ने टीम गठित करके आरोपी की धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर रेड की परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रहा था। इसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को दिनांक 25 अक्टूबर को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया और उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें उससे उसका फोन बरामद किया गया जिसमें उसने युवती की फोटो व वीडियो रिकॉर्ड की थी। पूछताछ पूरी होने में बरामदगी के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

कोट गाँव से मांगर गाँव को जोड़ने वाले पक्की सड़क का मंत्री KPG ने किया शिलान्याश

faridabad-kot-to-mangar-village-road-construction-started

फरीदाबाद, 17 फरवरी। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से धन की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आमजन को मूलभूत विकास की विकास सुविधाएं प्रदान करना ही केंद्र और राज्य सरकारों का मुख्य मकसद है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बुधवार को कोट गांव में कोट से मांगर को जोड़ने वाली सड़क की विधिवत शुरुआत करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को 16 फुट चौड़ा 80 एमएम की इंटरलॉक टाइलों और जहां जरूरत है, वहां आरएमसी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। जिसमें से पंचायत एवं विकास विभाग द्वारा लगभग पौने 35 लाख रुपये की धनराशि मंजूर हो चुकी है और बाकी की राशि भी यथाशीघ्र विभाग के पास सरकार द्वारा मंजूरी देकर मुहैया करवाई जाएगी। 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसान विधेयकों पर बोलते हुए कहा कि यह तीनों विधेयक देश में किसानों की आमदनी को दोगुना करने में कारगर सिद्ध होंगे। 

उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों को भी मध्यस्था की बात करनी चाहिए। कोई भी मसला मिल बैठकर हल होता है। सरकार बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी लोग अपना जमावड़ा कर रहे हैं और वह किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार के साथ बातचीत में ही समस्या का समाधान होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी लोग एक ही रट लगाए बैठे हैं कि तीनों किसान विधेयक रद्द किए जाएं। 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी प्रदेश में चहुमुखी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सड़क, चिकित्सा,शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल सप्लाई, सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइटो, सामुदायिक भवनों सहित स्कूल, कॉलेजों के निर्माण, विश्वविद्यालयों की स्थापना सहित अन्य चहुमुखी विकास कार्यों के लिए सरकार दिन-रात विकास कार्यों के क्रियान्वयन में कार्यों में लगी हुई है। विकास कार्यों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा एक नीति बनाकर उसे नियमित रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर गांव मांगर व कोट के लोगों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री का फूल मालाएँ पहनाकर ढोल नगाड़े बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कोट गांव की सरपंच प्रतिनिधि केसर सिंह ने कहा कि मांगर व कोट दोनों गावों के इस मार्ग को पक्का करवाने की वर्षो पुरानी मांग थी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज इसे पूरा करके विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन पर मोहर लगाने का काम किया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, नरेंद्र बिधूड़ी, चेयरमैन, भारत भडाना, परसराम, केसर सिंह सरपंच कोट, कर्मवीर सरपंच मांनर, श्रद्धा राम नंबरदार, मथुरा हवलदार, धीरज नंबरदार, रामपाल प्रधान, समय प्रशांत, रणजीत सिंह हन्सा, ब्रह्मप्रकाश, संजू छपराना, शीशराम, लायक राम, बालू, मेहर चंद, ओम प्रकाश, धर्मपाल, कर्मपाल, राजेश, सतपाल, धर्मवीर, परसराम, रामपाल, हेमराज, ब्रह्मादेवी, सुंदर मवई, गजेंद्र पाल, कमल ठेकेदार सहित गांव कोट व मांगर के कई गणमान्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।

सीवर हो रहा ओवरफ्लो, लगता है CM को ट्वीट करने के बाद ही काम करेगा MCF: वकील मनोज शर्मा

faridabad-jawahar-colony-ward-7-gali-9-sewerage-overflow-problem

फरीदाबाद, 17 फरवरी: एनआईटी फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के वार्ड नंबर 7 की गली नंबर 9 में पिछले 1 सप्ताह से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है दो-तीन बार नगर निगम के कर्मचारी सीवर खोलने का प्रयास कर चुके हैं परंतु सफलता नहीं मिली। 


अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि कई बार पार्षद व निगम के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी आज तक इस गली के सीवर की समस्या का समाधान करने हेतु सुपर सकर मशीन नगर निगम द्वारा नहीं भेजी गई है। गली के निवासी सीवर के गंदे व बदबूदार पानी को झेलने के लिए मजबूर हैं। यहां तक की स्थिति इतनी गंभीर हो चली है कि कुछ लोगों के घरों में वापस पानी जा रहा है और वे सफाई करते करते परेशान हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि सीवर के गंदे पानी की लाख सफाई करने के बावजूद भी घर के व्यक्तियों को बीमार होने की चिंता सता रही है खाना खाने का मन नहीं करता है परंतु ना तो इलाके के पार्षद के कान पर ना ही नगर निगम के अधिकारियों के कान पर कोई जूँ रैंगती है। ऐसा लगता है नगर निगम क्षेत्र की गलियों के इस प्रकार के सभी सफाई के कार्य अब शायद सुबे के मुख्यमंत्री को ट्वीट करने के बाद ही हो पाया करेंगे।

संजय कॉलोनी, सीवर सफाई के दौरान 2 कर्मचारियों की मौत की सूचना

 faridabad-sanjay-colony-two-work-dead-during-sewerage-safai 

फरीदाबाद, 25 जनवरी: एक दुखद सूचना मिली है, संजय कॉलोनी, गली नंबर 54, 33 फुट  रोड नियर उर्मिला स्कूल, पर सीवर सफाई के दौरान दो प्राइवेट कर्मचारियों की मौत हुई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है, दोनों कर्मचारी बंगाल के बताये जा रहे हैं. जल्द ही पूरी सूचना दी जाएगी।

पर्वतिया कॉलोनी में पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं सहित कइयों के फोड़े गए सर

 parvatia-colony-crime-news-faridabad

फरीदाबाद, 17 जनवरी: पर्वतिया कॉलोनी के मकान नंबर 938 में रहने वाले राकेश जोशी ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनके ही पड़ोसी मानवर सिंह ने 10-12 अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर मारपीट की और महिलाओं सहित कई लोगों के सर फोड़ दिए.

CCTV वीडियो में कुछ आरोपियों की फोटो कैद हुई है जिसे पुलिस चौकी पर्वतिया कॉलोनी में दी गयी है -

parvatia-colony-news

राकेश जोशी का आरोपी है की आरोपी मनावर सिंह ने उनके परिवार के साथ गाली गलौच की जिसके बाद उन्होंने 10 -12 लड़कों को कहीं से बुला लिया और उन लड़कों ने उनके घर में घुसकर सबको सरिया डंडों से पीटा और उनकी पत्नी को भी पीटा और अभद्रता की। 

राकेश जोशी के मुताबिक़ पूरी गली वालों के सामने उन पर और उनके परिवार पर हमला किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर हमला करते दिख रहे हैं। उन्होंने 100 नंबर पर भी फोन किया। पुलिस उनका घर जल्द नहीं ढूंढ सकी। जब वो लोग पुलिस चौकी जा रहे थे तब तीसरी बार भी उन पर हमला किया गया और कहा गया कि जान से मार डालेंगे। 

राकेश जोशी का कहना है कि मैं और मेरा पूरा परिवार इस हमले में घायल है। उन लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की  धमकी दी है इसलिए हम सब घर से निकलने में डर रहे हैं और घर का गेट बंद कर घर में ही बैठे हैं। पूरा परिवार दहशत में है इसलिए बदमाशों पर जल्द मामला दर्ज कर उनके गिरफ्तार किया जाए। 

पैर रखते ही टूट गया सीवर का ढक्कन, कहीं सीमेंट की जगह बालू से तो नहीं बनाये जा रहे ढक्कन

faridabad-jawahar-colony-sewerage-manhole-broken-news

फरीदाबाद, 16 दिसंबर: कई बार देखने में आता है कि सीवर के ढक्कन काफी कमजोर होते हैं और जल्द ही टूट जाते हैं, सीवर के ढक्कन को मजबूत सीमेंट से बनाना चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि सीमेंट की जगह बालू या रेट का अधिक इस्तेमाल होता इसलिए ढक्कन कमजोर रह जाते हैं.

यह फोटो फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड, नजदीक VM स्कूल, भगवती स्टूडियो वाली गली की है, सीवर के ढक्कन पर पैर रखते ही ढक्कन टूट गया. ढक्कन में घटिया मैटेरियल के इस्तेमाल से यह कमजोर हो चुका था, अगर अच्छा मैटेरियल इस्तेमाल हो तो ढक्कन कभी टूट ही नहीं सकता।

नगर निगम के अफसरों को इसपर ध्यान देना चाहिए और ढक्कनों में घटिया मैटेरियल इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने समझा जनता का दर्द, प्याली-हार्डवेयर रोड के लिए शुरू की भागदौड़

faridabad-pyali-chowk-hardware-road-rajiv-jaitley-started-action

फरीदाबाद, 23 नवंबर: शहर की सबसे व्यस्त हार्डवेयर-प्याली सडक़ के दिन अब फिरने वाले है। इस सडक़ को अब नए सिरे से बनाया जाएगा, जिससे यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियतें मिलेगी। 

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने बताया कि हार्डवेयर-प्याली की बदहाल सडक़ को बनवाने के लिए 6 करोड़ 50 लाख रूपए का एस्टीमेट बनवाकर उसे चंडीगढ़ भेज रहे है और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करके इस सडक़ को बनवाने के लिए जल्द मंजूरी देंगे। 

जेटली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा एवं बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस सडक़ से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते है, मौजूदा समय में यह सडक़ बदहाल है, जिसके चलते यहां अक्सर हादसे घटित होते रहते है और लोगों को परेशानियां पेश आती है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए अब इस सडक़ को बनवाने के लिए 6.50 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है, जिसके तहत जहां इस सडक़ को नए सिरे से बनाया जाएगा वहीं यहां नई ग्रिल व लाईटिंग भी लगवाई जाएगी। 

जेटली ने एनआईटी के मौजूदा कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. शिवचरणलाल शर्मा हरियाणा सरकार में मंत्री रहे, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने इस सडक़ को नए सिरे से बनवाने के बजाए केवल उसकी रिपेयरिंग करवाई, जो कि इस सडक़ का पूरी तरह से हल नहीं है। अब जब वह खुद विधायक है तो इस सडक़ को बनवाने के प्रयास करने के बजाए वह धरने-प्रदर्शन करके लोगों की झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करते है। 

राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही हार्डवेयर-प्याली सडक़ का जीर्णाेद्धार होगा और यह सडक़ भी शहर की अन्य सडक़ों की तरफ चकाचक होगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

MCF का अजीब काम, 4 नवंबर को JCB से खोदा सीवर का गड्ढा, अब भरने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहा

faridabad-nagar-nigam-ward-5-parvatia-colony-sewerage-problem

फरीदाबाद, 16 नवंबर: फरीदाबाद नगर निगम के कामकाज का तरीका अजीब है, गड्ढा खोद देते हैं और भरना भूल जाते हैं, कई बार ठेकेदार काम में लापरवाही बरतते हैं लेकिन बदनामी MCF को झेलनी पड़ती है.

यह फोटो वार्ड-5 पर्वतिया कलोनी, मुस्कान स्वीट हाउस वाली गली की है, 4 नवम्वर को नगर निगम  ने 2 जेसीबी की मदद से गढ्ढा गोदा, मशीनें तुरंत चली गयी लेकिन गड्ढा अभी तक नहीं भरा.

स्थानीय निवासी विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि - प्राप्त जानकारी के मुताबिक निगम ठेकेदार उपलव्ध नहीं है जो कि सीवर के गढ्ढे को ठीक कर सके। इस गढ्ढे की वजह से रात के अंधेरे में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन प्रशासन को कोई सुध नहीं है।