Followers

एनआईटी और बल्लभगढ़ विधानसभा को जोड़ने वाली दूसरी सबसे घटिया सड़क का भी होगा उद्धार

NIT-86 और बल्लभगढ़ विधानसभा को जोड़ने वाली तीन सबसे घटिया सड़कों में से एक सड़क के निर्माण का कार्य 6 महीने से शुरू है हालांकि बीच में काम अटका पड़ा है. हम बात कर रहे हैं हार्डवेयर चौक से प्याली चौक रोड की, जो दोनों विधानसभा को जोड़ने वाली सबसे घटिया सड़क की लेकिन इसका काम शुरू हुए 6 महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा है.

अब दोनों विधानसभा को जोड़ने वाली दूसरी सबसे घटिया सड़क के उद्धार का काम कल से शुरु हो जाएगा, कल इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नीरज शर्मा उपस्थित रहेंगे। इसके बाद तीसरी सबसे घटिया सड़क का काम रह जाएगा जो प्रेस कॉलोनी से hardware Chowk Sohna Road से जुड़ती है.

आपको बता दें कि तीनों सड़कें बनने के बाद दोनों विधानसभा में रहने वाले लाखों लोगों को काफी फायदा होगा और व्यापारियों को भी एवं उद्योगपतियों को भी इसका काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि तीनों सड़कों के किनारे सैकड़ों कम्पनियाँ हैं और रोजाना हजारों लाखों लोग इधर से आते-जाते हैं इधर से गुजरते हैं.

गड्ढायुक्त सड़कों पर चलने से गाड़ियों के टायर पंचर हो जाते थे, लोग गिर जाते थे, कई लोगों की गिरकर मौत भी हो चुकी है, ये तीनों सड़कें सरकार के लिए शर्म का विषय थी, लेकिन अब लगता है कि इन सड़कों का उद्धार हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: