फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में थाना तिंगाव क्षेत्र के अंर्तगत हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी भारत उर्फ भालू वासी कचेडा गोत्तमबुध नगर उत्तर प्रदेश हाल फ्रैंडस कालोनी बल्लभगढ को 8 अगस्त की रात को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के बाद IMT क्षेत्र फरीदाबाद से काबू किया है।
वरुण कुमार दहिया, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध -2 ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गस्त पर थी जिनको गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि भारत @ भोलू अपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं जिसने कुछ दिनों पहले भी अपने साथियों के साथ मिलकर सुमेर नागर निवासी तिगांव पर जानलेवा हमला किया था और गोलियां चलाई थी, वह आज मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव सोतई आगरा नहर पुल से IMT से होता हुआ मच्छगर गांव की तरफ जाएगा।
भारत उर्फ़ भोलू के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है जो किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। आरोपी भारत मोटरसाईकिल पर सोतई पुल की तरफ से आया जो पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगा जिसको रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल अनियंत्रण होकर गिर और आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जिस पर Si राज सिंह ने चेतावनी दी, जिस पर आरोपी ने पुलिस कर्मचारी की तरफ सीधी गोली चलाई जो बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को दाहीने पैर में गोली लगी। आरोपी को उपचार के लिए GH बल्लभगढ़ भिजवाया गया। मामलें में थाना सदर बल्लभगढ में हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की स्थिति सामान्य है।
आरोपी पर पूर्व में भी लडाई झगडा, अपहरण, हत्या का प्रयास व लूट के 5 मामलें दर्ज है। आरोपी पर 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित है। मौका पर एक देसी पिस्टल, 4 खाली खोल, 2 जिंदा रौंद व प्लेटीना मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
Post A Comment:
0 comments: