Followers

Showing posts with label Faridabad Police. Show all posts

जुआ खेलते रंगे हाथ 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

sector-16-police-arrested--gambler


फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले 5 आरोपी यशपाल,प्रदीप, नेकपाल,विकास व कपिल को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 17 जुलाई को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान टीम को गुप्त सुत्रों से गांव दौलताबाद फरीदाबाद में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने आरोपी यशपाल वासी सैक्टर 48 नोएडा उत्तर प्रदेश, प्रदीप वासी गाँव मेवला महाराजपुर फरीदाबाद, नेकपाल वासी बसेल्वा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, विकाश वासी बसेल्वा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद व कपिल वासी गड़ी मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद को गांव दौलताबाद फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 31,500/-रु व ताश के पत्ते बरामद हुए है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।

साहिल और इरफ़ान पर धारदार हथियार से हमला करने वाले मोहब्बत, महबूब और वाहिद खान गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-3-accused


रिजवान वासी बडखल ने थाना SGM नगर में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 13 जून की रात को जब वह अपने भाई साहिल व इरफान के साथ खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद साहिल गाडी लेने मस्जिद के पास गया तो वहां पहले से ही कुछ लडके खडे थे। जिन्होंने साहिल के ऊपर लाठी व डंडो, लोहे की राड, धारदार हथियार से हमला कर उसको घायल कर दिया। 

जब शिकायतकर्ता और इरफान साहिल को छुडवाने के लिए गये तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और साहिल को गाडी में बैठाकर भागने लगे, लेकिन साहिल गाडी से कूद गया। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में महबूब (32),वाहीद खान (35) व मोहब्बत (24) वासी बडखल को गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों की चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश है जिसके चलते ये पहले भी लडाई झगडा कर चुके है। पहले दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सेक्टर-10 में युवक का मर्डर करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-murder-accused


सेक्टर-10 में राजस्थान सेवा सदन के बाहर युवक की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अभिषेक ( मृतक का भाई) वासी बागपुर, पलवल हाल मिलहाड कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह और उसका पिता राजस्थान सदन सेक्टर-10 में सफाई का काम करते है। 

5 जुलाई की रात को उसका भाई विकास उनसे मिलने राजस्थान सदन आया था और रात को ही वापिस चला गया था। 6 जुलाई को सुबह राजस्थान सेवा सदन के बराबर वाले रोड पर विकाश मृत अवस्था में पाया। विकास की चमन व विजय कुमार ने डंडो से पीटकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी सैक्टर-10 में गार्ड की नौकरी करते हैं। जिस शिकायत पर सेक्टर-8 में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय कुमार वासी गॉव बडरम थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार हाल आर्दश नगर बल्लबगढ व चमन वासी गाँव गुडावरी जिला पलवल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी सेक्टर-10 में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। 5/6 जुलाई की रात को उन्होंने एक युवक को सेक्टर में देखा, जिसको चोर समझ कर उन्होंने युवक की डंडो से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

अपने भतीजे से चोरी करवाने वाला बड़खल का मकसूद गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-accused


फरीदाबाद:- बता दे कि थाना SGM नगर में इमरान अहमद वासी सेक्टर 48 फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 20 जून की रात को किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उसके घर से 25,000/-रू तथा आभूषण चोरी कर लिए। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मकसुद (42) वासी गांव बडखल फऱीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने नाबालिक भतीजे से चोरी करवाता था और चोरी किये हुए सामान को अपने पास रख लेता। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

महिला से 30 लाख ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-accused


फरीदाबाद- बता दें कि NIT फरीदाबाद में रहने वाली एक महिला ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 16 जून 2025 को उसके पास एक कॉल आया जिस पर उसे बताया की वह मुम्बई क्राईम ब्रांच से इंस्पेक्टर बोल रहा है तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद एक अन्य नंबर से पुलिस ऑफिसर की विडियो कॉल आई और कहा की वह जेट एयरवेज मनी लॉन्ड्रिंग केस मे आरोपी है तथा उसे हॉउस अरेस्ट किया गया है व डिजीटल अरेस्ट के ऑर्डर उसके पास भेज देंगे तथा उसको इस केस में 6 करोड 80 लाख रुपये देने पडेंगे व उसके केस की प्रोसीडिंग्स व्हाट्अप के माध्यम से विडियो कॉल पर ही की जायेगी। जहां पर उसके सीनियर ऑफिसर और जज साहब उससे बात करेंगे और इस बारे में न तो वह किसी को बतायेंगी और न ही घर से बाहर जायेंगी। जिसके बाद उन्होंने उससे केस के निपटारे के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद उसने R.T.G.S के जरिए ठगों द्वारा बताए खाता में 30,20,000 रुपये भेज दिए। जिस संबंध में साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने मुकेश(35) व आंशु(30) वासी बुद्ध विहार फेस-2, रोहिणी सैक्टर 23, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया की आरोपी मुकेश खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे आंशु को दे दिया था। दोनों आरोपी दोस्त है व आंशु ने मुकेश के नाम पर करंट खाता खुलवाकर आगे किसी को दे दिया था। आंशु ठेकेदारी का काम करता है व मुकेश OLA में ड्राइवरी करता है।खाते में ठगी के कुल 27,50,000 रुपये आए थे। अधिक पुछताछ के लिए आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


पत्नी को किडनैप करने वाला पति गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-kidnapper


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेंट्रल व अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27 जून को पति द्वारा अपहृत की गई महिला को मथुरा से बरामद कर, एक सह आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शैलेश कुमार वासी सुभाष कॉलोनी ने थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि 27 जून को बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से लखन वासी भुलवाना पलवल हथियार के बल पर जबरदस्ती उसकी बेटी को अगवा करके ले गया है। जिस पर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला व आरोपी पति-पत्नी है, जिनका आपस में विवाद चल रहा है, दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और कोर्ट में भी तलाक का मामला चल रहा है। मामले की गंभीरता‌ के मध्यनजर अपराध शाखा की टीम को भी कार्रवाही के लिए निर्देशित किया गया। थाना सेंट्रल व अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 29 जून को अगवा की गई महिला को मथुरा से बरामद किया है तथा सह आरोपी सुमित वासी होटल को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला जाहिद हुसैन गिरफ्तार, पूरा मामला जानकर रह जायेंगे हैरान

dabua-police-arrested-rape-accused-jahid


फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना डबुआ में दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिक बेटी 17 अप्रैल से बिना बताये कहीं चली गई जिसको काफी तलाश किया गया परंतु नही मिली। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना डबुआ की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए 23 अप्रैल को लडकी को तलाश कर लिया था। जिसने पुछताछ में सामने आया कि उसकी सहेली उसे एक महिला के पास ले गई और उस महिला ने नाबालिक लड़की से जबरन देह-व्यापार करवाया।

मामले में कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ की टीम ने जाहिद हुसैन (50)  वासी रहटा बिलौच जिला बिजनौर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देह-व्यापार करवाने वाली महिला ममता के सम्पर्क में था। जब नाबालिक लड़की उसके पास आई तो उसने फोन करके आरोपी को बुलाया और आरोपी ने नाबालिक के साथ गलत काम किया। मामले में ममता सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी जाहिद हुसैन को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

OYO होटल में लूटपाट करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-1-accused


फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में 26 जून को एक होटल से लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना खेड़ीपुल में विपिन वासी गांव जसाना, फरीदाबाद ने शिकायत दी कि 26 जून की सूबह 4 बजे तीन लड़के उसके OYO होटल पर आये और वहां पर बैठे उसके मामा और उसके साथ मारपीट की और हथियार के बल पर करीब 18 हजार रूपये छीन ले गये। जिस शिकायत पर पुलिस थाना खेड़ीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए नितिन वासी फतेहपुर चंदेला को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन ने बताया कि उसके साले दीपक की किसी लडके के साथ लड़ाई हो रखी थी। इनको खबर मिली कि वह लड़का खेड़ीपुल में स्थित एक OYO में रूका हुआ है। जिसको सबक सिखाने के लिए वहां गये थे, लेकिन वह लड़का वहां नहीं मिला तो उन्होंने OYO मालिक से मारपीट की और हथियार के बल पर गल्ले में रखे रूपयों को लेकर वहां से भाग गये। पूछताछ के बाद आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

आँख में मिर्च डालकर लोगों को लूटने वाला जावेद, प्रभात, आदित्य और समीर मलिक गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-4-accused


फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आंख में मिर्च का स्प्रे डालकर लूट करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना SGM नगर में गोविंद गर्ग वासी SGM नगर, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह 17 जून की रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहा था, तो रास्ते में दो लड़को ने उसकी स्कूटी के आगे मोटरसाईकिल लगा दी ओर उसकी ऑखों में मिर्च का स्प्रे डाल दिया। फिर पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के और आये, जिन्होंने उसकी जेब से 2500/-रू निकाल लिए और वहां से फरार हो गये। जिस शिकायत पर पुलिस थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 ने मामले में कार्रवाई करते हुए जावेद वासी आदर्श कॉलोनी, प्रभात वासी भूड़ कॉलोनी हाल भारत कॉलोनी, अदित्य वासी अलीपुरा, नोएड़ा हाल भारत कॉलोनी व समीर मलिक वासी इस्लाम नगर, बंद मार्केट, ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है। शिकायतकर्ता के भांजे ने दिन में आरोपियों को साथ मिलकर मामा को लूटने का प्लान बनाया था। जिसके बाद रात को जब शिकायतकर्ता दुकान से वापिस आ रहा था तो प्रभात और आदित्य ने रास्ता रोका और उसकी ऑखों में स्प्रे कर दिया फिर समीर व जावेद पीछे से आये और शिकायतकर्ता की जेब से 2500/-रू निकाल लिये और वहां से भाग गये। आरोपियों से वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाईकिल, एक स्प्रे व 1500/-रू बरामद किए है। आरोपित भांजा फरार है।

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-rape-accused


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए थाना पल्ला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4 जून को थाना पल्ला मे दी अपनी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय नाबालिक बेटी 4 जून को दोपहर के समय दुकान पर कुरकुरे लेने गई थी लेकिन वापस नही लौटी। जिस संबंध में थाना पल्ला में गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि थाना पल्ला की टीम ने तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए मोनू(26) वासी गांव तौमर पुरा जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उसके साथी अमित (जो पीड़िता के घर में किराए पर रहता था) ने नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर रेपिडो मोटरसाईकिल से आरोपी के पास सूरजपुर, नोयडा भेज दिया था। जहां पर वह नाबालिक लडकी को अपने कमरे ले गया और उसके साथ गलत काम किया।

अमित व मोनू दोनों पहले फरीदाबाद में ही टाईल्स लगाने का काम करते थे। आरोपी अमित(22) वासी पल्ला फरीदाबाद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मोनू को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

बल्लभगढ़ में युवक के साथ हुई बर्बरता, उल्टा लटाकर पीटा, मू*$ पिलाया और मलद्वार में डाल दी ऊँगली

beat-1-people-in-ballabgarh


बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी निवासी एक अनुसूचित जाति के युवक साहिल के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता का मामला सामने आया है। साहिल को कुछ युवकों ने घर से बुलाकर बंधक बना लिया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित के चचेरे भाई की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में गंभीर धाराओं और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी पियूष, ठा. पंकज, दीपांशु और तौफिक ने साहिल को घर से यह कहकर बुलवाया कि पंकज उसे बुला रहा है। इसके बाद उसे जबरन सरकारी डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपीगण ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। पीड़ित के बाल, मूंछें, आईब्रो और दाढ़ी काट दी गई, उसे उल्टा लटकाकर पीटा गया और नशीला पदार्थ व मूत्र पिलाने तक की घिनौनी हरकत की गई। साथ ही उसकी जेब से ₹3000 निकाल लिए गए और मलद्वार में उंगली डालने जैसा घिनौना कृत्य भी किया गया।

घटना के बाद साहिल को उल्टी होती रही और हालत बिगड़ने पर उसे बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे BK अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(2), 127(2), 3(5), 303(2), 351(2) BNS और 3E/33/89 SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.  

पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से पूरे परिवार की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

फायरिंग कर माँगा था 1 करोड़ की फिरौती, क्राइम ब्रांच ने आरोपी शाद कुरैशी को धर दबोचा

faridabad-police-arrested-shad-qureshi-in-extortion-case


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने व घर पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी शाद कुरैसी (21) वासी डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यश अरोडा वासी न्यू जनता कॉलोनी फरीदाबाद कि शिकायत पर उसके पिता से फोन कर एक करोड की रंगदारी मांगने और पैसे ना देने की सूरत में गोली मारने की धमकी देने तथा उसी रात शिकायतकर्ता के घर पर दो लडको द्वारा गाली गलौच करने व घर के गेट पर गोलियां चलने के मामले में 27 अप्रैल को थाना सारन में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए शाद कुरैसी (21) वासी डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि 26/27 अप्रैल की रात को आरोपी शाद कुरैसी (21) अपने साथी करण गढवाल व एक अन्य आरोपी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर शिकायतकर्ता के घर पर ले गया था, जहां पर करण व दूसरे लड़के ने गोलियां चलाई थी और फिर मोटरसाइकिल पर मौका से भाग गए थे। घटना के बाद आरोपी छुपाने के लिए हरिद्वार व उसके बाद अपने जानकार के गांव मवाना उत्तर प्रदेश में चला गया था.  आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी रंकित व मिथिलेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

फरीदाबाद: नौशाद अली का मर्डर कर शव को नहर में फेंकने वाले आरोपी अर्जुन और रवि गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-naushad-ali-murder-accused


दोस्त की ह्त्या करने के आरोप में थाना खेड़ीपुल पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बता दें कि बाबू खान निवासी गांव ददसिया फरीदाबाद ने थाना खेड़ीपुल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका बेटा नौशाद अली उम्र 27 साल, 18 अप्रैल को दोपहर के समय अपने दोस्त के साथ शादी में जाने के लिए बोलकर घर से गया था परंतु घर वापस नहीं आया। जिस शिकायत पर थाना खेड़ीपुल में गुमशुदगी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेड़ीपुल की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए अर्जुन निवासी गड्ढा कॉलोनी फरीदाबाद व रवि निवासी ठाकुरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि और नौशाद दोनों दोस्त हैं, दोनों 18 अप्रैल को एक शादी में गए थे। जहां पर रवि व नौशाद की कहासुनी हो गई, जिस पर रवि ने अपने अन्य 3 साथियों को बुला लिया और नौशाद को ऑटो में बिठाकर एक सुनसान जगह ले गए। जहां पर चारों ने नौशाद के साथ डंडों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और नाश को आगरा कैनाल में फेंक दिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

डिलिवरी बॉय को पीटने वाला रोमी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

faridabad-police-arrested-1-accused-romi


फरीदाबाद: पुलिस थाना BPTP में दीपक वासी बदरौला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह सेक्टर-75 में कुछ सामान डिलीवर करने गया था। जब वह वहां पर खड़ा होकर पता देख रहा था, तभी एक मोटरसाईकिल पर तीन लड़के आये, जिन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया दिया। जिस पर थाना BPTP में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोमी (32) वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद हाल गढ्ढा कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी वेल्डिंग का काम करता है। जिसको अन्य आरोपी अजय ने यह बताया था कि किसी लड़के ने अजय की बहन के साथ छेड़छाड़ की है। जिस पर वह अजय व एक अन्य लड़के को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर शिकायतकर्ता को पीटने गये थे। मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया।

फरीदाबाद: बाईक चुराने वाले आबिद और सलमान को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-sector-48-arrested-salman-and-abid


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में रमेश कुमार वासी पदम नगर तिगांव रोड फरीदाबाद ने अपने शिकायत में बताया कि टाइल्स मार्केटिंग का काम करता है, 4 जून को दिन के समय NIT फरीदाबाद में आया था। लंच के समय रोज गार्डन दशहरा ग्राउंड के सामने मोटरसाइकिल को खड़ा किया था ।जहां से कोई नामालूम मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आबिद वासी जिरौली हाथरस उत्तर प्रदेश हाल आदर्श कॉलोनी एसजीएम नगर व सलमान वासी आदर्श कॉलोनी एसजीएम नगर फरीदाबाद को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा 4 जून को दिन के समय रोज गार्डन के सामने से एक मोटरसाइकिल को चोरी किया गया था। जिस पर आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों एक लूट के मामले में नीमका जेल में बंद थे तथा अप्रैल माह में जमानत पर बाहर आये हैं। जिनके द्वारा जमानत से बाहर आने के बाद चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके कर रहे थे हवाबाजी, पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा, गाड़ी भी जब्त

faridabad-police-arrested-4-accused


बीच सड़क वाहन खड़ा करके आमजन की शांति भंग कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने काबू किया है, बता दें कि फरीदाबाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में पुलिस चौकी सेक्टर 7 के टीम ने सार्वजनिक मार्ग अवरोध कर शांति भंग करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को काबू कर एक गाड़ी को जब्त किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने संत सूरदास मेट्रो स्टेशन की सड़क के बीच गाड़ी लगाकर आमजन का रास्ता अवरोध करने व शराब के नशे में शांति भंग करने के मामले में राहुल कुमार वासी राजीव कॉलोनी, अलिम खान वासी सेक्टर 56 फरीदाबाद, पंकज कुमार वासी राजीव कॉलोनी व चीकू वासी राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को काबू कर गाड़ी नंबर HR 51 BX 9851 महिंद्रा XUV को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की है।

शादी का झांसा देकर OYO में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला सोनू उर्फ़ शरीफ गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-rape-accused-sharif


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला अपराधों के संबंध में लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन घरों में झाडूपोंछा का काम करती है। जिसको सोनू ने अपना फोन नम्बर दिया और बातचीत करने लगा। इसके बाद आरोपी सोनू ने शादी का झांसा देकर उसकी बहन के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। जिस शिकायत पर पुलिस थाना ओल्ड में पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ शरीफ वासी आदर्श कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी NIT-4 में एक कम्पनी में काम करता है। उसने नाबालिक लड़की को कई बार वहां से आते जाते देखा था। उसने लड़की को बातों में फंसाया और उसको अपना फोन भी दिया तथा बाद में शादी का झांसा देकर सेक्टर 19 क्षेत्र स्थित ओयो होटल में ले जाकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

जिस दुकान में काम करते थे, उसी में चोरी करने वाले अब्दुल, प्रिंस और एहसान गिरफ्तार

crime-branch-dlf-arrested-2-accused


पुलिस थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में विक्रम जिंदल वासी मोहल्ला अहीरवाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने 6 जून को बढ़खल रोड, सेक्टर-29 में स्थित गोदाम पर 150 पखें उतारने के लिए दुकान से एहसान, प्रिंस, व अब्दुल को उतारने के लिए भेजा था। अगले दिन जब उसने स्टॉक काउंट किया तो उसमें कुछ पंखे कम पाये। उसने दुकान पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पुछताछ की लेकिन उसे कोई संतुष्टि जनक जवाब नही मिला। जिस शिकायत पर पुलिस थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अपराध शाखा DLF की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी एहसान वासी धारसोना, वाराणसी, हाल NIT-1, फरीदाबाद, प्रिंस वासी काजरा, लख्खीसराय, बिहार हाल भुपानी, फरीदाबाद व अब्दुल वासी बसेलवा कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। 

पुछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी काफी समय से दुकान पर काम कर रहे थे, तो विश्वास में आकर दुकानदार ने गोदाम की चॉबी उन्ही को दे रखी थी। क्योकि दुकान का जो भी सामान गोदाम पर जाता था या जो सामान गोदाम से दुकान पर लाना होता था वो सब यही करते थे। इसी बात का फायदा उठाकर तीनों ने गोदाम से 33 पंखे चोरी कर लिये। पुछताछ के बाद आरोपियों को बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

ऑटो में बिठाकर गहने चुराने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

nit-3-police-chowki-arrested-3-accused


ऑटो में बिठाकर गहने चुराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हो चुका है. पुलिस चौकी टाउन नo 3 की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, कमलेश भाटिया वासी NIT फरीदाबाद ने पुलिस चौकी टाउन न0 3 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 जून की दोपहर को किसी काम से जा रही थी। जिसके लिए उसने आर्य समाज मंदिर NIT 3 के सामने से ऑटो लिया, जिसमें पहले से ही एक औरत और एक लड़का पिछली सीट पर बैठा था। वह भी उनके साथ पिछली सीट पर बैठ गई और ऑटो ड्राइवर के साथ एक और लड़का आगे बैठा था। 

थोड़ी देर बाद ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को रास्ते में रोककर पास बैठे लड़‌के से कहा कि ऑटो के आगे वाले टायर में हवा कम है तुम पीछे बैठ जाओ। जब ऑटो ESIC अस्पताल से आगे RK हॉस्पिटल चौक के पास पहुंचा तो ऑटो वाले ने उससे कहां की यहीं उतर जाओ उन्हें कहीं और जाना है। जब वह ऑटो से उतरकर जाने लगी तो देखा कि गले में पहनी हुई उसकी करीब एक तोला सोने की चैन गायब थी। जिस पर पुलिस थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी टाउन न03 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अक्षय (26) वासी सेक्टर-2, रोहिणी, दिल्ली, नीशू (21) वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद व किरण (25) वासी मोहन नगर, पलवल हाल नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी एक ऑटो को चलाने के लिए किराये पर लेते थे। फिर उसमें एक/दो लोग ड्राइवर के साथ और एक महिला और एक बच्चा पीछे बैठाते थे। जिसके बाद वो किसी ऐसी महिला की तलाश करते जो बुजुर्ग हो और जिसने आभुषण पहने हो। उसके बाद आरोपीगण उस महिला को ऑटो में बैठाते, इस दौरान बहाना बनाकर ड्राइवर के साथ बैठे अन्य आरोपी टारगेट के साथ पीछे बैठ जाते थे। फिर ऑटो में बैठे सवारी को परेशान करते और बातों में उलझाते। दुसरी तरफ ऑटो में उनके साथ बैठी महिला भीड़ ज्यादा होने के कारण ऑटो से गिरने का नाटक करती, जिससे की ऑटो में बैठी सवारी का ध्यान भटक जाये और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने ऐसे ही ऑटो में बैठी शिकायतकर्ता महिला की चैन चोरी की थी।

आरोपियों से एक सोने की चैन और वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद किया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड से पाया गया कि आरोपियों पर पहले भी इसी प्रकार के 4 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद: होने वाले दूल्हे का बॉयफ्रेंड से मर्डर करवाने महिला महिला मंगेतर गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-lady-accused


अपने होने वाले दूल्हे का मर्डर करने वाली महिला मंगेतर नेहा गिरफ्तार हो गयी है, मुख्य आरोपी और नेहा का बॉयफ्रेंड सौरव नागर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, 

बता दें कि गांव सोतई वासी प्रेमचंद ने थाना सदर बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके लडके गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी में रहने वाली एक लडकी के साथ तय हुआ था। रिश्ता होने के कुछ दिन बाद उसके लडके को तिगांव के रहने वाले दो लडके सौरव और सोनू ने कहा था कि उस लडकी के साथ शादी ना करे और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया, जिसके बाद 15 अप्रैल को गौरव की लगन सगाई सम्पन हो गई। 

17 अप्रैल को उसका बेटा गौरव किसी काम से घर से बाहर गया था, जब वह घर वापिस लौट रहा था तो गांव के मोड IMT के पास सौरव, सोनू व अन्य ने उसे रूकवाकर मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 19 अप्रैल को इलाज के दौरान गौरव मृत्यु हो गई। जिस पर अभियोग में हत्या की हत्या की धारा जोड़ी गई।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में आरोपी महिला मंगेतर नेहा ने 28 मई को माननीय अदालत में आत्मसमर्पण किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने नेहा वासी तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार कर आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपी सौरव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।