Followers

Showing posts with label Faridabad Police. Show all posts

फरीदाबाद: OYO में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-3-rape-accused


फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी की टीम ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल (24) कपिल उर्फ शैंकी(20) तथा सौरभ (24) का नाम शामिल है। इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल है जिसने 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 30 जून को एनआईटी थाने में पोक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी अनिल अपने दो साथियों कपिल और सौरभ के साथ मिलकर लड़की को पलवल से फरीदाबाद लाया था जहां अनिल ने ओयो होटल में ले जाकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

लड़की की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई जिसमें वारदात के मुख्य आरोपी अनिल को 11 जुलाई तथा आरोपी कपिल व सौरभ को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित लड़की पलवल की रहने वाली है जो सेक्टर 7 थाना एरिया में स्थित अपने मामा के यहां रहती थी। आरोपी भी वहीं पास में ही रहते थे जहां करीब 2 साल पहले आरोपी अनिल ने लड़की से दोस्ती कर ली। लड़की के मामा को पता चला तो वह लड़की को पलवल उसके घर छोड़ आया। 27 जून को आरोपी अनिल अपने दोनों दोस्तों के साथ लड़की को लेकर फरीदाबाद आया जहां उसने एनआईटी एरिया में स्थित ओयो होटल में ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

फरीदाबाद पुलिस ने डाक कावड़ यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

dak-kavad-advisory-by-faridabad-police


फरीदाबाद: डाक कांवड़ यात्रा में सम्मलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22.07.2024 से 02.08.2024 (महाशिवरात्रि) तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हैI इस कांवड़ यात्रा के दौरान जिला फ़रीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ श्रद्धालुओं का आगमन होगा। डाक कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की भागीदारी अति आवश्यक है I कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन और क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए सभी कांवड़ श्रद्धालुओं को निम्नलिखित नियमों का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है I

➢ डाक कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु अपने पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र या अन्य वैध पहचान पत्र रखना सुनिश्चित करें

➢ डाक कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु, यात्रा के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन के सम्पूर्ण विवरण की सूचना सम्बंधित पुलिस थाना को देना सुनिश्चित करें

➢ डाक कांवड़ यात्रा एक धार्मिक परंपरा है इसलिए कोई भी कांवड़ श्रद्धालु यात्रा के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन ना करें। यात्रा के दौरान लाठी, डंडे, हॉकी इत्यादि रखना पूर्णत: वर्जित रहेगा

➢ सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु सुरक्षा के मद्देनजर उपयोग में लाए जाने वाले सिलिंडर इत्यादि की गहनता से जाँच करें

➢ डाक कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु सड़क मार्ग को अवरुद्ध ना करें ताकि आमजन को असुविधा का सामना ना करना पड़े तथा यातायात का सुगम संचालन बना रहे 

➢ सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए प्रयोग किया जाने वाला वाहन किसी भी झगडे-फसाद एवं संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त ना हो 

➢ डाक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले DJ की आवाज़ धीमी हो ताकि वाहन चालक का यात्रा के दौरान सड़क मार्ग पर ध्यान केन्द्रित रहे एवं चालक अन्य वाहनों की ध्वनि /हॉर्न सुन सके

➢ डाक कांवड़ यात्रा में प्रयोग किये जाने वाले DJ की ऊंचाई वाहन की ऊंचाई से अधिक ना हो 

➢ सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपने पास प्राथमिक उपचार चिकित्सा किट , अग्निशामक यंत्र तथा पर्याप्त मात्र में चिकित्सा संबंधी ज़रूरी दवाइयों की उचित व्यवस्था रखें

➢ सभी डाक कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है की आप कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग पर एक पंक्ति में चलें ताकि यातायात का संचालन प्रभावित ना हो

➢ किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 112 या पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन 0129-2267201 या नजदीकी पुलिस कर्मचारी को सूचना दें

फरीदाबाद: 21 नाके, 11 एम्बूलेंस, 4 फायर बिग्रेड और 4 क्रेन रहेगी कावड़ियों की सेवा में तैनात

kanwad-yatra-news-in-faridabad


फरीदाबाद: कावड़ यात्रा की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी, एसीपी एवं सभी थाना प्रबंधक के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त, यातायात उषा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तीनों जोन के डीसीपी को अपने-अपने जोन का इंचार्ज नियुक्त किया है। सभी एसीपी और एसएचओ अपने अपने क्षेत्र में ड्यूटी लगाने के जिम्मेवार होंगे। 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से कावड़ लाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी क्रम में हजारों श्रद्धालु कावड़ लेकर फरीदाबाद से होकर पलवल, मेवात, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग व स्थानीय मार्गो जहां से श्रद्धालुओं का अवागमन होगा उन मार्गों पर पुलिस गश्त बढाई गई है। कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी शराब के ठेके/पैट्रोल पम्पों की मैपिंग की जाकर आस-पास के क्षेत्र में भी गस्त  बढाई गई है ताकि यात्रा का ठीक प्रकार से समापन हो सके। ईलाका क्षेत्र में लगने वाले कांवड शिविरों/लंगरो वाले स्थानो पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त किया गया है। 

सभी थाना प्रबन्धक ईलाका क्षेत्र में रहने वाले अपराधिक किस्म के व्यक्तियों सूची तैयार कर उन पर निरन्तर निगरानी रखेगे। पैदल महिला कावडिया की सुरक्षा के लिए रास्ते में और कावडिया शिविर में भी विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए और कांवड़ियों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कावडियों के भेष में कुछ पुलिसकर्मियों को तैयार रखा जाएगा। मैसेजिंग ऐप्स की निरंतर और सक्रिय निगरानी के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहर में कावड़ यात्रा कि सुरक्षा के लिए 21 नाके लगाए गए हैं जिसमें आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिलडर, सेहतपुर पल्ला पुल, पल्ला पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर 28/29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आईएमटी पुल, चन्दावली पुल, सुनपेड़ पुल, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरु चौक, शाहपुरा मोड़, प्याला मोड और सीकरी चौकी के नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 11 एम्बुलेंस, 4 फायर ब्रिगेड तथा 4 क्रेन अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी।

साथ ही कुडंली गाजियाबाद पलवल रोड़ पर स्पेशल मोबाइल पाट्री गस्त करेगी। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल मोबाइल पाट्री कालिंदी कुंज से एमसीडी टोल होते हुए आगरा कैनाल के साथ-साथ गश्त करेगी। इसके अतिरिक्त बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड, बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) व अन्य मार्गो पर भी राइडर, पीसीआर एवं एसएचओ मोबाइल गश्त करेंगे। 

कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। महिला कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को यात्रा मार्गों व शिविरों पर सादे कपड़ों में तैनात किया गया है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि आगरा नहर के साथ बने मार्ग का प्रयोग न करे क्योंकि यह रास्ता कावड़ियों के आवागमन के लिए निर्धारित किया गया है। आमजन आने जाने के लिए बाई पास रोड का प्रयोग करे।

फरीदाबाद: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

crime-branch-arrested-2-accused


फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पिंटू(29) और रिक्की कुमार(18) का नाम शामिल है आरोपी पिंटू मूल रुप से बिहार तथा रिक्की कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अब दोनों गांव सिही में किराए पर रहते है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सेक्टर-8 सूरदास पार्क एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर व एक LED व एक CD प्लेयर बरामद हुए है।

आरोपी सामान को बेचने के लिए आए थे। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सामान को सेक्टर-10 के एक घर से चोरी किया था। जिसमें आरोपियो ने 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर, LED TV व  CD प्लेयर व पानी की टूटी चोरी की थी। आरोपियो ने पानी की टूटी किसी व्यक्ति को बेच दी थी। दोनों आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। आरोपियो ने चोरी की वारदात को अपने शौक पूरे करने के लिए किया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों के लिए चिन्हित किए 3 रास्ते, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद

kanwad-yatra-route-in-faridabad


फरीदाबाद: श्रावण माह में कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। कांवड़ियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा कावड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ/हरिद्वार से कावड़ लाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी क्रम में हजारों संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर फरीदाबाद से होते हुए पलवल, नूहं, सोहना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली इस यात्रा के दौरान उनके लिए शहर में मार्ग निर्धारित करके उन्हें एक सुगम तथा सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए यातायात पुलिस द्वारा 3 मार्गों चिन्हित किए गए है.

मार्ग न:1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड, मार्ग न 2: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड फरीदाबाद तथा मार्ग न 3: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग है। मार्ग न. 1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड मुख्य मार्ग होगा। 

यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त यात्रा मार्गों में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण करके सुरक्षा संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसके अनुसार आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा  स्थान चिन्हित किए जाकर वहां पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का अवरोद्ध उत्पन्न ना हो और ना ही किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो।  

फरीदाबाद: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आए युवक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

city-light-guest-house-in-faridabad-news


फरीदाबाद में कल एक युवक ने अपने सिर में गोली मार ली, ये मामला सेक्टर-24 में स्थित 'सिटी गेस्ट होटल वेदा इन' का है, जानकारी के अनुसार, युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल में आया था और खुद अपने सर में गोली मार ली, घायल अवस्था में युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। 

मुजेसर थाना के SHO दर्पण ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि 'शिवम नाम का लगभग 28 वर्षीय युवक लड़की के साथ होटल में आया था और उसने होटल के अंदर ही अपने सर में गोली मार ली, युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उन्होंने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और 2-3 साल से फरीदाबाद में रह रहा है, वहीँ लड़की पर्वतीया कॉलोनी की रहने वाली है. लड़की से पूछताछ की जा रही है कि आखिर युवक ने गोली क्यों मारी?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर युवक हथियार के साथ होटल में कैसे घुसा? क्या 'होटल वेदा इन' में जांच के लिए मेटल डिटेक्टर नहीं है? अगर नहीं है तो क्यों नहीं है? आज एक युवक हथियार लेकर आया हो सकता है कल को कोई और बड़ा हथियार लेकर घुस सकता है और बड़ी वारदात को अंजाम दे दे? अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस इस लापरवाही के लिए होटल मालिकों के खिलाफ भी कोई एक्शन लेती है या नहीं?

कावड़ यात्रा के संबंध में फरीदाबाद पुलिस ने लिया रूट का जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

kanwad-yatra-route-in-faridabad


फरीदाबाद: 20 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रस्तावित कावड़ यात्रा के संबंध में फरीदाबाद द्वारा सम्बंधित रूट का निरिक्षण किया गया है तथा यातायात के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कावड़ यात्रियों का रूट निर्धारित किया गया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कावड़ यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए फरीदाबाद जिला के 3 मार्गों का प्रयोग किया जाता है. मार्ग न:1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड, मार्ग न 2: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड फरीदाबाद तथा मार्ग न 3: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग है। मार्ग न. 1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड मुख्य मार्ग चिन्हित किया गया है।


अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि डीसीपी ट्रैफिक उषा द्वारा कावड़ यात्रियों के मार्ग के निरीक्षण के दौरान मार्ग पर लगने वाले शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था करने, मार्ग पर गड्ढों को भरने व जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करके इसे दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। कावड़ यात्रा के मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और रास्ते से अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता साफ करवाने बारे भी कहा गया है। आमजन व कावड़ियों की क्रॉसिंग करवाने के लिए पॉइंट चिन्हित करके आवश्यक बैरिकेडिंग करने बारे यातयात प्रभारी को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि कावड़ यात्रा के मार्ग पर कोई भी बिजली की नंगी तार न लटकी हो, रास्ते के दोनों तरफ की झाड़ियों को साफ करवाकर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को यात्रा के दौरान बंद या स्थानांतरित करवाया जाए।


डीसीपी ट्रैफिक उषा ने अपील करते हुए कहा, सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। आमजन यातायात संबंधित किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र के नम्बर 0129-2225999, 9582200138 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को विदेश भेजने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-cyber-fraud


फरीदाबाद: डीसीपी साइबर क्राइम जसलीन कौर के दिशा निर्देश तथा एसीपी साइबर अभिमन्यु के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम फर्जी वेबसाइट बनाकर विदेश भेजने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुशील कुमार है जो जींद जिले के सेक्टर 11 का रहने वाला है। 


दिनांक 30 मई 2024 को साइबर थाना बल्लबगढ़ में धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत साइबर थाना बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी सुशील ने जेसी बॉस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी जिसमें आरोपी को जींद जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यूफोरिक ओवरसीज नाम से एक संस्था चलाता है जो स्टडी वीजा पर छात्रों को विदेश भेजने पर काम करता है। 


आरोपी ने एक छात्र को विदेश भेजने के लिए उसकी जेसी बोस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री तैयार की और उस फर्जी डिग्री की पुष्टि के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई थी ताकि यदि कोई उसे वेबसाइट पर जाकर डिग्री की सत्यता जानना चाहे तो उसे डिग्री असली प्रतीत हो। छात्र को भी यह विश्वास हो जाए कि यह डिग्री असली है। फर्जी डिग्री को जपत करके पुलिस द्वारा आरोपी से मामले में जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आएगा कि आरोपी ने इससे पहले कितने लोगों के साथ ठगी के वारदात को अंजाम दिया है और उसके पश्चात पुलिस द्वारा कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

फरीदाबाद: अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर बेटी ने करवाया पिता मुस्तकीम का मर्डर, 3 आरोपी गिरफ्तार

mustkim-murder-in-faridabad-sgm-nagar


फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 10 दिन पहले एसजीएम नगर एरिया में हत्या की वारदात के मामले में एक नाबालिक लड़की सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलीम उर्फ लाला तथा कासिम का नाम शामिल है। 

आरोपी सलीम आदर्श कॉलोनी और आरोपी कासिम कुरैशीपुर का रहने वाला है। तीसरी आरोपी मृतक की नाबालिक बेटी है जिसने आरोपी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी। दिनांक 27 जून को एसजीएम नगर थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें महिला ने अपने 55 वर्षीय पति मुस्तकीम के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस द्वारा बुजुर्ग की तलाश के लिए आसपास पूछताछ की गई परंतु उनका कहीं पता नहीं चला। 1 जुलाई को न्यू कॉलोनी ग्राउंड में बुजुर्ग का शव नाली में दबा हुआ मिला। 

मृतक के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाई गई जिनके द्वारा मुस्तकीम के रूप में पहचान की। मामले में हत्या की धाराएं जोड़कर पुलिस जांच की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात के मुख्य आरोपी सलीम को 6 जुलाई को मुल्ला होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सलीम मृतक की 16 वर्षीय लड़की से प्रेम करता था जिसका पता लड़की के पिता को चल गया था। लड़की के पिता को यह मंजूर नहीं था। लड़की ने यह बात सलीम को बताई।

आरोपी सलीम तथा उसके दोस्त कासिम ने लड़की के साथ मिलकर लड़की के पिता मुस्तकीम को मारने की योजना बनाई। योजना के तहत लड़की ने ही 25 जून की शाम अपने पिता को चक्की से आटा लाने के लिए भेजा और कहा कि उसका मोबाइल सलीम के पास है। सलीम वहां आएगा और उन्हें मोबाइल दे देगा। लड़की के कहे अनुसार उसका पिता आटे की चक्की पर गया जहां उसे सलीम और कासिम दिखाई दिए। आरोपी मोबाइल देने का बहाना बनाकर बुजुर्ग को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए और न्यू जनता कॉलोनी ग्राउंड में ले जाकर पत्थर से चोट मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस रिमांड के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच में आज आरोपी कासिम को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में तफ्तीश जारी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी सलीम के कब्जे से वारदात में प्रयोग पत्थर बरामद किया जाएगा।

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने 2 भगोड़ों को पकड़ा, एक 18 साल से तो दूसरा 5 साल से चल रहा था फरार

crime-branch-arrested-2-accused


फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पीओ स्टाफ अपराध शाखा 17 की टीम ने 18 साल पुराने शराब तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश है जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। मई 2005 में सराय थाने में शराब तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। माननीय अदालत द्वारा आरोपी को जमानत दे दी गई। इसके बाद आरोपी तारीख पर अदालत से गैर हाजिर रहने लगा।  आरोपी को सितंबर 2006 में माननीय अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था जिसकी धरपकड़ का प्रयास लगातार जारी था परंतु आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अब क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मुजफ्फरनगर में मौजूद है जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पीओ स्टाफ अपराध शाखा 17 की टीम ने 5 साल पुराने एनडीपीएस के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विजय उर्फ बिरजू है जो उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है। अक्टूबर 2017 में सराय थाने में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया था। बाद में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गया। इसके बाद आरोपी तारीख पर अदालत से गैर हाजिर रहने लगा। 

आरोपी को अक्टूबर 2019 में माननीय अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था जिसकी धरपकड़ का प्रयास लगातार जारी था परंतु आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अब क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को गौतम बुध नगर में सेक्टर 128 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर सब इंस्पेक्टर आस मोहम्मद के खिलाफ हुई कार्यवाही

sub-inspector-aas-mohammad-news-in-hindi


फरीदाबाद-  सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर सब इंस्पेक्टर आस मोहम्मद का कोटपा, 2003 के अन्तर्गत काटा गया चालान। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के अन्तर्गत कार्यवाही की‌ जाती है। सार्वजनिक स्थान में अस्पताल भवन, स्वास्थ्य संस्थान, मनोरंजन केंद्र, रेस्तरां, होटल, सरकारी कार्यालय, न्यायालय भवन, शैक्षिक संस्थान, पुस्तकालय, सार्वजनिक वाहन, स्टेडियम, रेलवे स्टेडियम, बस स्टाॅप, कार्यस्थल, शाॅपिंग माॅल, सिनेमा हाॅल, जलपान कक्ष, पब, बार, हवाई अड्डा के लांउज इत्यादि शामिल हैं।

उप निरीक्षक आस मोहम्मद द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने का मामला पुलिस आयुक्त, राकेश कुमार आर्य के संज्ञान में आने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर उप निरीक्षक आस मोहम्मद का कोटपा, 2003 के अंतर्गत चालान काटा गया है।

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, धूम्रपान न करें। धूम्रपान से हम अपने साथ-साथ अन्य को भी नुकसान पहुंचाते हैं। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना अपराध है सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उडीसा से फरीदाबाद में सप्लाई करने के लिए लाया था गांजा, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को धर दबोचा

crime-branch-arrested-1-accused


फरीदाबाद- हाल ही में “नशा मुक्त भारत पखवाडा” समाप्त हुआ है, उसके निरंतर में फरीदाबाद पुलिस द्वरा कार्रवाई जारी, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा पर अंकुश लगाने के लिए नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने आरोपी दीपक को गांजा सहित गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक (42) गांव पोहारी जिला नालन्दा बिहार का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सूर्य विहार पल्ला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 5 किलो 156 ग्राम गाँजा बरामद हुआ है। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी द्वारा नए कानून बीएनएसएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की तथा मौका पर तलाशी , जब्ती की वीडियोग्राफी की गई। 


आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को उडीसा से 3000/-रु प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर फरीदाबाद में बेचने के लिए आया था। आरोपी का ओखला दिल्ली में कबाडे का गोदाम है। जहां से आरोपी दिल्ली, फरीदाबाद व एनसीआर के अन्य एरिया में गांजा सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी गांजा बेचकर पैसे कमाने की नियत से फरीदाबाद आया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद: महंगा पड़ा नियम का उल्लंघन करना, 2 दर्जन से अधिक स्कूल बसों के कटे चालान

30-school-bus-challan


फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के दिशा निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के मार्गदर्शन में शहर के स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को मद्देनज़र यातायात पुलिस द्वारा आज करीब 100 से अधिक स्कूल बसों को चैक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 स्कूल बस चालकों के चालान किए गएI  

इसके साथ ही पिछले 04 दिनों में विषेश अभियान के अंतर्गत DRINK AND DRIVING के किए गए 708 चालान किए गए है। डीसीपी ट्रैफिक ऊषा ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं ताकि नागरिकों को यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरुक किया जा सके तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। अक्सर देखने में आया है कि अधिकतर स्कूल बसें यातायात नियमों का पालन नहीं करती जिसके कारण छात्रों की सुरक्षा का ख़तरा लगातार बना रहता है इसी कारण यातायात पुलिस द्वारा यह विशेष कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि यातायात नियमों के अनुसार सभी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। 

चालक-परिचालक की वर्दी होनी चाहिए, महिला सहायक का होना जरूरी है, नंबर प्लेट ठीक होनी चाहिए। इसके साथ साथ दस्तावेज और प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध रहनी चाहिए। बस के आगे व पिछे रिफ्लेक्टर टेप लगी होनी चाहिए। स्कूल बसों के पीछे आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर लिखे होने चाहिए। ऐसा न करने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

उन्होनें आगे बतलाया कि यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए विषेश अभियान चलाया गया था, जिसके अंतर्गत पिछले 4 दिनों में कुल 708 चालान किए गए है। वाहन चालक शराब पीकर ड्राइविंग करता हुआ पाया जाता है तो चालान के साथ साथ वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबन व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 6 महीने की कैद का प्रावधान भी है। इसी क्रम में यातायात पुलिस की भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आमजन के गंतव्य को सुरक्षा प्रदान करते हुए यातायात के संचालन को प्रभावी बनाया जा सके।

कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या, विजय और बिल्लू समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

congress-leader-rinku-brother-kunal-bhadana-murder-in-faridabad


रविवार रात को लगभग साढ़े 11 बजे 3 नंबर मस्जिद के पास कुणाल भड़ाना की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई,आनन-फ़ानन में एशियन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुणाल भड़ाना कांग्रेस नेता ज्योतिंद्र भड़ाना ( रिंकू ) के सगे भाई थे, इस मामलें में कुणाल के भाई रिंकू भड़ाना की शिकायत पर विजय समेत 4 लोगों के खिलाफ डबुआ थाने में आईपीसी की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है, 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के करीबी ज्योतिंद्र भड़ाना रिंकू ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में लिखा, मैं डबुआ पाली रोड गांव नवादा कोह थाना डबुआ फरीदाबाद का निवासी हूँ। हम दो भाई व दो बहन है। जो मेरे छोटे भाई का नाम कुनाल भडाना उम्र 32 साल है। मेरा भाई कुनाल व उसके दोस्त दिनांक 30.06.24 को समय करीब 11.15 PM पर मस्जिद चौक पर खडे थे। जो मुझे मेरे भाई कुनाल के साथ वाले लडके ने सूचना दी कि आपके भाई कुनाल के साथ विजय, बिल्लू निवासी Sec-48 फरीदाबाद व दो अन्य व्यक्ति मस्जिद चौक के पास कहासुनी कर रहे है। 

मैं सूचना पाकर मस्जिद चौक के पास पहुंचा तो मैने देखा कि बिल्लू ने मेरे भाई का हाथ पकड रखा था और विजय ने मेरे भाई कुनाल की छाती में गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर मैं अपना होश खो बैठा। बिल्लू व विजय अन्य दो लडको की मदद से अपनी सफ़ेद रंग की Swift गाडी में बैठाकर मौके से भाग गए। पहले से ही मेरे भाई कुनाल की विजय व बिल्लू के साथ रंजिश चली आ रही थी। ईन्दर व उसके साथी कुनाल को ईलाज के लिए एशियन हस्पताल सैक्टर 21-A फरीदाबाद लेकर गए। जहां पर डा0 साहब ने चैक करके मेरे भाई कुनाल को मृत घोषित कर दिया, ईन्दर व उसके साथी कुनाल की बॉडी को बीके अस्पताल की मोर्चरी में ले आये, मैं भी सूचना पाकर BKH फरीदाबाद की मोर्चरी पर पहुंचा हूँ.

रिंकू भड़ाना ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि विजय, बिल्लू व उसके दो अन्य साथियो ने मिलकर मेरे भाई कुनाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। विजय, बिल्लू व दो अन्य लडको के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए.

धौज में हनीफा ने अपने बेटे, भाई और जीजा के साथ मिलकर की अपनी बेटी की हत्या, तीनों गिरफ्तार

3-accused-arrested-in-murder-case


फरीदाबाद- 7 जून को धौज निवासी ताहिर ने साउदी अरब से पुलिस आयुक्त को मेल के माध्यम से एक शिकायत दी कि उसकी पत्नी हनीफा, साली रुकसीना, साडू जफरुद्दीन व साले निज्जा ने मिलकर उसकी लडकी परवीना(17) की मृत्यु कर दी है। जिसपर कार्रवाई करते हुए आईओ के द्वारा मृतक लडकी की मां के ब्यान दर्ज किए जिसने बतलाया कि उसकी लडकी ने करीब 11 महीने पहले गले में चुन्नी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। मामले में जांच करते हुए ज्ञात हुआ कि मृतक लडकी परवीना(17) की नाश मकान में दबी हुई है जिसपर नाश को निकालने के लिए SDM बडखल को पत्र लिखकर ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया। 

मौके पर seen of crime डॉ0 मनिषा टीम व फोटोग्राफर पर बुलाया। मृतका परवीना की माता के बतलाए अनुसार टिन शेड में खुदाई कराई गई , खुदाई के दौरान मानव कंकाल सिर की खोपडी हाथ-पैर की हड्डीयाँ मिली। जिसका पोस्टमार्टम नलहड नहूं से कराया गया। 27 जून को एसएचओ धौज को शिकायतकर्ता ताहिर ने साउदी अरब से आकर लिखित शिकायत दी । जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए, उच्च अधिकारियो को सूचना दी गई। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के पिता की शिकायत पर थाना धौज में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। शिकायतकर्ता ताहिर पिछले 13 वर्ष से ड्राईवरी की नौकरी सऊदी अरब में करता है। मृतिका की माता से पूछताछ में खुलासा हुआ है उसकी लडकी परवीना उम्र 17 साल गांव के किसी लडके के साथ चली गई थी और गाँव के मौजजिज लोगों ने दोनो पक्षों के का फैसला करा दिया था। जिसको लेकर आरोपी महिला ने अपने बेटे वाजिव, व अपने जीजा जफरुद्दीन व महिला के भाई निज्जा व अन्य आरोपियो की मदद से परवीना की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें आरोपी वाजिव पुत्र ताहिर व आरोपी मुजाहिद पुत्र ताहिर तथा पत्नी हनीफा को धौज गांव से गिराफ्तार किया है। 

आरोपियो ने अपने ब्यान में बताया कि करीब 11 महिने पहले उन्होने नीद की गोली लगाकर लडकी को खाने में खिला दी थी। उसी रात को करीब 2 बजे वाजिद ने चुन्नी से लडकी का गला दवाया, लडकी की मां व मामा ने हाथ पैर पकड लिए, व मौसा दरवाजे पर निगरानी के लिए खडा हो गया था। आरोपी हनीफा को जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी वाजिव व मुजाहिद को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालकर हवाबाजी करने वाले 2 युवकों पर पुलिस ने कसा क़ानूनी शिकंजा

faridabad-news-in-hindi


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश एवं डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालकर हवाबाजी करने वाले अपराधिक तथा असामाजिक तत्वों और इन पोस्ट को लाइक शेयर व इन पर कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना प्रतिबंधित है क्योंकि इससे समाज में डर का माहौल पैदा होता है। हथियारों का प्रदर्शन करते हुए यदि किसी का फोटो सोशल मीडिया पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है। आमजन से अनुरोध है कि वह किसी गैंगस्टर या अपराधी का सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो ना करें। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट डालते हैं और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने तिलपत के रहने वाले विक्की और शेरपुर खादर के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ ज्ञानी नामक 2 आरोपियों के खिलाफ पल्ला और भूपानी थाने में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई गई है। आरोपित सुरेंद्र के खिलाफ इससे पहले भी चोरी तथा स्नेचिंग के तीन मुकदमे दर्ज हैं। 

इसके साथ ही जिन्होंने अनजाने में इन पोस्ट को लाइक कमेंट शेयर किया था उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि आज के बाद सोशल मीडिया पर कोई भी इलीगल एक्टिविटी इनके द्वारा की गई तो पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना अपराध की श्रेणी में आता है है यदि कोई व्यक्ति हथियारों के साथ सोशल मीडिया के मंचपर अपनी तस्वीर साझा करता है उसके खिलाफ कानून कारवाई कर जेल भेजा जाएगा। आमजन भी  फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम के मो. 9999150000 पर सुचना दे सकते है। ऐसे  असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद: 18 साल पुराने लूट के मामले में अदालत से पीओ चल रहे आरोपी को CIA ने धर दबोचा

crime-branch-arrested-1-accused


फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 17 की टीम ने 18 साल पुराने लूट के मुकदमे में पीओ चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जावेद है जो मेरठ का रहने वाला है। अपराध शाखा 17 ने आरोपी को वर्ष 2006 के लूट के मुकदमे में अदालत द्वारा पीओ घोषित करने के बाद एसटीएफ अंबाला की मदद से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के खिलाफ जनवरी 2006 में सेक्टर 31 थाने में लूट तथा अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी के साथ उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर मेरठ भाग गया था जहां उसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को मेरठ से फरीदाबाद लाया गया और अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। 

इसके बाद आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गया परंतु वापस जेल नहीं गया। नवंबर 2023 में आरोपी को माननीय अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया। वर्ष 2023 में ही आरोपी के खिलाफ पुलिस विभाग की तरफ से ₹5000 का इनाम रखा गया। आरोपी मेरठ में कपड़े की दुकान चलता था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

फरीदाबाद: गोली मारकर नाबालिग का मर्डर करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच DLF ने धर दबोचा

crime-branch-dlf-arrested-murder-accused


फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सितंबर 2023 में गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी मोनू और अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उत्तम कुमार है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी उत्तम, वारदात के मुख्य आरोपी मोहन उर्फ मोनू का दोस्त है। मृतक के भाई अजय की शिकायत पर दिनाक 21 सितम्बर 2023 को पल्ला थाने में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मृतक के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी माता ने आरोपी मोनू से कुछ महीने पहले ₹8000 ब्याज पर लिए थे। मोनू उनसे पैसे वापस मांग रहा था परंतु पैसे नहीं होने की वजह से वह पैसे नहीं चुका पा रहे थे। उसने बताया कि उसकी माता मोलड़बंद स्कूल के पास सब्जी की रेहडी लगती है। वारदात से चार-पांच दिन पहले मोनू वहां पर आया और अपने पैसे मांगने लगा।

पैसे नहीं होने की वजह से आरोपी मोनू उनकी माता के साथ बदतमीजी करने लगा और उसने पीड़ित की मां को अपशब्द कहे जिसपर विजय को गुस्सा आ गया और उसका मोनू के साथ झगड़ा हो गया। आरोपी मोनू इसी बात को लेकर विजय के साथ रंजिश रखने लगा। 20 सितंबर को जब विजय ओम एनक्लेव पार्ट 2 में किसी काम से गया था तो वहां उसे मोनू मिल गया। मोनू ने पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के चलते विजय को गोली मार दी। पीड़ित की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। 

इसके बाद आरोपी मोनू के साथी अभिषेक को गिरफ्तार किया गया जो वारदात के समय लाठी लेकर मौके पर मौजूद था ताकि यदि कोई उन पर हमला कर तो वह मोनू को बचा सके। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कल आरोपी उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात से पहले मोनू ने उत्तम को उसकी स्कूटी लेकर बुलाया था ताकि वारदात करके स्कूटी पर भागा जा सके। वारदात के पश्चात मोनू और अभिषेक उत्तम की स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें वारदात में प्रयोग आरोपी उत्तम की स्कूटी बरामद की जाएगी।

फरीदाबाद: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली 1 महिला सहित 3 गिरफ्तार

crime-branch-arrested-3-accused


फरीदाबाद: डीसीपी साइबर जसलीन कौर के दिशा निर्देश तथा एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में समरजीत, जय सिंह तथा हिना का नाम शामिल है। तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग एरिया के रहने वाले हैं। साइबर थाना में दिनांक 15 जून 2024 को अभियोग अंकित किया गया था जिसमें आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से संपर्क करके विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 50 हजार रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। साइबर अपराधियों द्वारा जॉब पोर्टल shine.com से पीड़ित का रिज्यूम लेकर एक ईमेल भेजा जिसमें थाईलैंड में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। 

साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करके व्यक्ति को थाईलैंड में स्थित द इंपीरियल होटल एंड रिजॉर्ट नामक कंपनी में सिलेक्शन होने की बात कही और इंटरव्यूज, रजिस्ट्रेशन चार्जेस, वीजा व अन्य फीस के नाम पर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित को जब उसके साथ कोई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने थाने में शिकायत थी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई जिसमें डीसीपी व एसीपी साइबर के मार्गदर्शन में साइबर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी दिल्ली में पंजाबी बाग में अपना एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 कॉल ड्राइव, 14 मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद तथा वारदात में प्रयोग 3 बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड व 15 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और गहनता से जांच करके मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा। 

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर काटे 3713 चालान, सबसे ज्यादा ओवर स्पीड के कटे

faridabad-traffic-Police-issued-3713-challans


फरीदाबाद- डीसीपी ट्रैफिक उषा के दिशा निर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 1 से 15 जून के बीच 13 विशेष अभियान चलाकर 3713 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि वह सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच सके और सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सकें परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते जिनके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा 15 दिन में 13 विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। 

यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत मुख्यत: ओवर स्पीड के 1387, ऑटो ड्राइवर द्वारा यूनिफॉर्म न पहनने के 558, लेन चेंज/ लेन ड्राइविंग के 532, रॉन्ग साइड ड्राइव के 526, नंबर प्लेट के 319, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 142, ब्लैक फिल्म के 98, रॉन्ग साइड पार्किंग 90 इत्यादि यातायात नियमों के उल्लंघन के चालान काटे गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया है जिसमें उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने का आह्वान किया गया ताकि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बच सके तथा किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करने की जानकारी प्रदान की।