Followers

Showing posts with label Faridabad Police. Show all posts

31 साल से डकैती के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-accused

डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए छायंसा थाने की टीम ने वर्ष 1993 के डकैती के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम इस्लाम है जो उत्तर प्रदेश के जेवर का रहने वाला है। 22 नवंबर 1993 को छायंसा थाने में डकैती की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए कई प्रयास किए परंतु आरोपी अपनी पहचान छुपाकर दूसरी जगह रह रहा था। 

माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया गया। थाना टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी का एक अन्य साथी भी शामिल था जिसकी मृत्यु हो चुकी है और उसका डेथ सर्टिफिकेट जमा करवाया जा चूका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

फरीदाबाद: राह चलते लोगों का मोबाइल छीनने वाले 2 स्नैचरों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

crime-branch-arrested-2-snatcher

पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने स्नेचिंग के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामू तथा मुकेश का नाम शामिल है। 

दोनों आरोपी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में रह रहे थे। आरोपी मुकेश गुड़गांव में सैलून तथा आरोपी रामू द्वारका में फर्नीचर की दुकान पर कार्य करता है। 3 महीने पहले आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा एसजीएम नगर थाने में दर्ज है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित तीन नंबर पुलिया एनआईटी से गिरफ्तार किया था। 

आरोपियों के कब्जे से मौके से स्नेचिंग किया हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और गांजे का नशा करते हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

बाइक चोर आरिफ, साहिल और मुसैद को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा, 8 बाइक बरामद

faridabad-police-arrested-3-bike-chor

फरीदाबाद- 12 अप्रैल, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 प्रभारी पीएसआई शिशपाल की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में साहिल, आरिफ और मुसैद का नाम शामिल है। आरोपी साहिल गांव नैहदा नूहं का, आरोपी आरिफ पुन्हाना का, आरोपी मुसैद गांव बामनी जुरेहडा धीग राजस्थान का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम सब इंस्पेक्टर सर्वेश, सिपाही सुभाष, सुनिल और नसिब तिलक ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कैली बाईपास रोड से पल्ला धीरज नगर से चोरी मोटरसाइकिल सहित आरोपी साहिल और आरिफ को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ के दौरान अन्य वाहन चोरी की वारादातों का खुलासा हुआ। 

आरोपियो को माननीय अदालत में पेश किया गया था जिसपर माननीय अदालत के आदेश पर जेल में बन्द कराने के बाद पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की गई है। जिसमें आरोपियो से थाना पल्ला, आदर्श नगर, खेडीपुल और ओल्ड फरीदाबाद में 2-2 वाहन चोरी के मुकदमें दर्ज है। आरोपी साहिल और आरिफ से 4 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी मुसैद से 4 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियो से चोरी की मोटरसाइकिल दौसा राजस्थान औऱ फरीदाबाद से बरामद हुई है। आरोपी पैसे कमाने के लिए मोटरसाईकिल चोरी कर बेचते। चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए छिपा रखी थी। आरोपी नशा करने के भी आदी। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

लोन दिलाने के नाम पर तमिलनाडु के व्यक्ति से ठगी करने वाले 3 ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा

cia-central-arrested-3-fraud-accused

फरीदाबाद-11 अप्रैल, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के दिशा निर्देश पर और एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर अमित की टीम ने फरीदाबाद में बैठकर INDIA BULLS DHANI FINANCE से लोन दिलवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियो को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू आरोपियो में निखिल कुमार, शशीकान्त और के विनोद का नाम शामिल है। आरोपी निखिल कुमार गांव जलालपुर जिला नवादा बिहार हाल तुगलकाबाद गोविन्दपुरी दिल्ली का, आरोपी शशीकान्त गांव कारीशोभा कोठा जिला गया बिहार हाल सेहतपुर पल्ला का तथा आरोपी के. विनोद दिल्ली लाजपत नगर का रहने वाला है।

वारदात को कैसे अंजाम दे रहे थे-

आरोपियो द्वारा तमिलनाडु के लोगो से तमिल भाषा में बात कर फरीदाबाद के INDIA BULLS DHANI FINANCE से लोन कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे। आरोपी तमिल भाषा में फर्जी बैंक अधिकारी/कर्मचारी बनकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक के फर्जी Loan Approval Letter अलग अलग नाम के व्यक्तियो के नाम के गलेरी मे है तथा WhatsApp के माध्यम लेटर अलग अलग अज्ञात व्यक्तियो को भेजे जाने पाये गए*।

आरोपियो को काबू कैसे किया गया-

आरोपियो के संबंध में साइबर पुलिस टीम एएसआई नरेश, एएसआई धर्मेन्द्र सिंह, प्र.सिपाही, मोहन श्याम व सिपाही कर्मवीर सिंह , सिपाही अजय को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-91 मोती कॉलोनी में तमिलनाडु के लोगो से तमिल भाषा में बात कर फ्रॉड करने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर साइबर पुलिस टीम ने रेड कर तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 23 फोन, 15 सिम बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ योजना के तहत, धोखा-धडी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस कमिश्नर ने 11 पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक, जानिए इनके अच्छे कामों के बारे में

police-commissioner-chose-11-policemen-as-hero-of-the-week

फरीदाबाद- 10 अप्रैल, पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई करने के लिए 'हीरो ऑफ द वीक' अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ चाय पर चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में जाना जाता है। साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव व उनके व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछा जाता है। बतौर हीरो सम्मानित करने के लिए प्रशंसा पत्र व इनाम दिया जाता है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है उन्हें पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों के अनुभवों के बारे में जाना गया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल है-

बल्लबगढ जोन-

थाना प्रबंधक छायंसा इंस्पेक्टर रणबीर ने थाना सेंट्रल प्रबंधक होते हुए तथा चालक सिपाही रविंद्र ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद करवाया है। दिनांक 16 फरवरी को करीब 7 बजे शायं थाना प्रबंधक सेक्टर 12 सिटी मॉल के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे कि उन्हें दो लड़के बबलू और संदीप घूमते हुए दिखाई दिए। दोनों लड़कों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई और पूछताछ के दौरान एक लड़के से 6 इंच की टी टाइप मास्टर की बरामद की गई। पूछताछ करने पर उन्होंने  मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया। मामले में गहनता से जांच करने के लिए आरोपियों को सीआईए बड़खल के हवाले किया गया और थाना प्रभारी ने क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम के साथ मिलकर मेवात के पिनगवां क्षेत्र में रेड की गई।  

                                             

पुलिस ने इस मामले में शामिल वाहन चोर गिरोह के सदस्य आरोपी दिनेश तथा सोनू को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो आरोपी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ते हैं और बाकी दोनों आरोपी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अभी तक सेक्टर 12 मॉल, टाउन पार्क, वर्ल्ड स्ट्रीट, बीके हॉस्पिटल, झाजरू वाटिका, एनआईटी मॉल, रोज गार्डन कोतवाली इत्यादि जगहों से लगभग 30 मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके अलावा आरोपियों ने पलवल में चोरी की 10 तथा गुरुग्राम में तीन वारदातों को अंजाम भी दिया है। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल को पिनगवां थाना  एरिया के रहने वाले आरिफ तथा रसीद को बेच देते थे। इसके पश्चात आरोपी आरिफ को मेवात से पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आरिफ तथा रसीद मोटरसाइकिल ठीक करने का काम करते हैं और मोटरसाइकिल को काटकर उनके स्पेयर पार्ट आगे बेच देते हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के गोदाम से करीब 43 मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए गया तथा मोटरसाइकिल को खोलने, काटने व तोड़ने का सामान बरामद किया गया।

एनआईटी जोन-

पुलिस चौकी सिकरोना में तैनात एएसआई जयबीर द्वारा अपनी टीम के साथ घर से लापता 15 वर्षीय नाबालिक लडके को नोएडा से तलाश कर परिजनो के हवाले किया है। बच्चा 7वीं कक्षा का छात्र है जो 07 मार्च को अपने घर से स्कूल में पेपर देने के लिए गया था। जो पेपर देने के बाद घर वापस नही आया। पुलिस चौकी सिकरोना की टीम ने स्कूल के आसपास सभी दूकानदारों, रिक्शा चालकों तथा राहगीरों से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि गुमशुदा लडके की मां ने दुसरी शादी की थी। लड़के की उसके सौतेले पिता के साथ नही बनती थी जो छोटी-छोटी बातों पर उसे डांटता रहता था। लडके का असली पिता भी फरीदाबाद में ही रहता है। इसके बाद पुलिस द्वारा लडके के असली पिता से पूछताछ की गई जिसमे उसने बताया कि उसका लड़का उसके पास 10 साल बाद पहली बार यहाँ आया था और वहां से नॉएडा चला गया था। सूचना के आधार पर लडके को नोएडा से सकुशल बरामद किया गया। लड़के ने बताया कि वह अपने सौतेले पिता के साथ नहीं रहना चाहता और अब अपने असली पिता के साथ जाना चाहता है। लडके ब्यान के दर्ज करवाने के पश्चात् लडके को उसके असली पिता के हवाले किया है।

i) थाना मुजेसर में तैनात सिपाही गुरुनाम के द्वारा थाना मुजेसर के दहेज के मुकदमें में पीओ चल रहे आरोपी बंटी को 27 मार्च को अपने मुखबर लगाकर सुबह करीब 5.00 बजे पर्वतीय कॉलोनी से काबू करवाने में अह्म भूमिका निवाही है। 

ii) वर्ष 2023 के नशा तस्करी के मुकदमें में बेल जम्पर चल रहे आरोपी अरुण को पैरवी कर अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी को 27 मार्च को सेक्टर-24 से गिरफ्तार करवाने में अह्म भूमिका निभाई है।  

थाना मुजेसर में तैनात सिपाही अदित्य के द्वारा थाना की 100 अखराज व अदमपता फाईलों को माननीय अदालत में पिछले 10 दिन में जमा कराया है। 

साइबर अपराध-

साइबर थाना एनआईटी में तैनात एएसआई जितेन्द्र, मुख्य सिपाही राकेश के द्वारा स्कॉलरशिप दिलवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार कर ठगी में इस्तेमाल 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियो नें जयपुर की रहने वाली महिला से Ministry of Labor and Employment Govt. of India के अधिकारी बनकर बात कर महिला को अपने झांसें में लिया। आरोपियो ने पीडित को बताया कि उसके बच्चों की 1,30000/-रु की एजुकेशन स्कॉलरशिप आई है। जिसको भेजने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट, प्रोससिंग अन्य कुछ फॉर्मेलिटी की जानी है। इस फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए एक फीस देनी पड़ेगी जो करीब 20000/-रु की है। आरोपियो द्वारा पीड़ित महिला के पास एक क्यूआर कोर्ड भेजा जिसपर पीडित महिला के द्वारा 11 ट्रांजैक्शन 2000/-रु की कर 22000/-रु दे दिए। आरोपियो को साइबर पुलिस टीम ने गृह मंत्रालय के पोर्टल प्रतिबिंब की मदद से कृष्णा कॉलोनी फरीदाबाद से काबू कर राजस्थान पुलिस टीम के हवाले किया गया।

सम्मन स्टाफ-

सम्मन शाखा सेक्टर-12 में तैनात ईएसआई सफी मौहम्मद के द्वारा फरवरी माह में आर्म एक्ट, चोरी, घरों में चोरी, दहेज, एटीएम फ्रॉड, सड़क दुर्घटना में मृत्यु, अवैध शराब, कोर्ट पीओ, एनआई एक्ट इत्यादि 32 मुकदमों को सुलझवाने में अह्म भूमिका निभाई है। सभी आरोपी पलवल एरिया के रहने वाले है जिन्हें अदालत में पेश करवाया गया या खुद गिरफ्तार करके पेश किया गया है।

डीआई ब्रांच सेक्टर-12- 

डीआई ब्रांच में तैनात सिपाही मोहित के द्वारा संज्ञय अपराध दुष्कर्म, गैंग रेप और पोक्सो के आने वाले 38 मुकदमों में गवाहों को कोर्ट की गवाही के संबंध में पहले ब्यान पढ़ाकर तथा गवाहों को समय के संबंध में अवगत कराया है। जिसके चलते थाना सेक्टर-8 के गैंग रेप के मुकमदें में सुनवाई पूर्ण होने पर माननीय अदालत के द्वारा एक आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। अन्य मुकदमें माननीय अदालत में विचाराधीन है।

ट्रैफिक पुलिस-

13 मार्च 2024 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान के तहत ब्लैक फिल्म वाले वाहनों की चेकिंग और चालान किए जा रहे थे। अभियान के तहत अजरौंदा चौक पर टी आजाद सिंह मौजूद थे जिसने ब्लैक फिल्म की फोर्चुनर कार जो दिल्ली की तरफ से आ रही थी को टी आजाद ने आगे खड़े होकर रॉक गाड़ी वाले धीरे-धीरे गाड़ी आगे बढ़ाना चाह रहे थे होमगार्ड मनजीत ने तुरंत दूसरे साइड की ट्रैफिक चला दी जिससे फॉर्च्यूनर कर वहीं रुक गई । गाड़ी को चेक किया जिसमें दिल्ली के रहने वाले तोहिद नाम लडके का अपहरण करके ले जाते हुए 3 आरोपियो मनीष उर्फ़ मन्नू, हरेन्द्र तथा गौरव को पुलिस नाका से काबू किया पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टे और 1 पिस्टल बरामद की गई और तोहिद को सकुशल छुड़ा लिया गया। आगे की कार्यवाही के लिए आरोपिओं को अपराध शाखा सेक्टर-65 के हवाले किया गया जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ सेंट्रल थाने में अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज करके मामले की जाँच शुरू की। पुलिस जाँच में सामने आया कि तीनो आरोपी नोएडा के रहने वाले हैं और तोहिद नोएडा में नौकरी करता है। आरोपियों का तोहिद के साथ किसी बात पर विवाद था। क्राइम ब्रांच ने मामला उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में लाकर नॉएडा पुलिस और अपहृत लड़के के परिजनों से संपर्क किया और लड़के को सकुशल उसके पिता के हवाले किया गया। इस प्रकार ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सतर्कता का परिचय देते हुए एक जघन्य अपराध घटित होने से बचाया।

पुलिस लाईन सेक्टर-30 एम.टी स्टाफ।

एम.टी. स्टाफ में तैनात मुख्य सिपाही नरेश कुमार  वह अन्य साथी पुलिसकर्मी ने 05 अप्रैल को सुबह सूरजकुंड ड्युटी पर जाते हुए देखा की लेजर वेली पार्क ,सिद्धार्थ आश्रम के समाने जाम लगा हुआ था दोनों मुलाजिमों ने मौके पर जा कर देखा जहां एक लडका क्षतिग्रस्त होकर सडक के साथ पडा था और स्कूटी गिरी हुई थी और खून बह रहा था। जिसको तुरंत गाडी से एशियन अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचित किया। अस्पताल में घायल लडका शिवम् (20वर्ष) का पिता रवि पहुंचा। जिसके हवाले लडके को किया है। लडके के पिता से पता चला की उसका लडका स्कूटी से कॉलेज जाता है। लडके को परिजनों के हवाले कर पुलिसकर्मी वीआईपी ड्युटी पर पहुंचे। 

महंगा पड़ा शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करना, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने घर भेजा चालान

faridabad-traffic-police-send-postal-challan

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एनआईटी -1 फ़रीदाबाद में कुछ शरारती तत्वों द्वारा सरेआम शराब पीकर गाड़ी संख्या एचआर 87एच 7794 की खिड़कियों से बाहर निकलकर शराब की बोतल लहराते हुए हुड़दंगबाज़ी का वीडियो प्राप्त हुआ। 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा उपरोक्त शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए वाहन संख्या एचआर 87एच 7794  का मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं 185/188,179,128(1) ,184/188 ,177 के तहत कुल 8500 /-  रुपये का जुर्माना लगाया है.

डीसीपी ट्रैफिक ऊषा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार नज़र बनाए हुए है तथा भविष्य में यदि इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित वाहन मालिक के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े 7 साइबर ठग, स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये डकार चुके है

faridabad-police-arrested-7-cyber-fraud-accused

फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य व डीसीपी साइबर जसलीन कौर के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर अमित की टीम ने साइबर ठगी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में खालिद, लियाकत,कुर्नाल,नरहरि, अभय दास,ठाकुर रोहित और गणेश चन्द्र का नाम शामिल है। आरोपी नरहरि, अभय दास और गणेश चन्द्र बाला सोर उडिसा के, आरोपी लियाकत अली व खालिद गांव खदावली के तथा आरोपी कुर्नाल व ठाकुर रोहित राजस्थान के रहने वाले है। आरोपी नरहरि, अभय दास और गणेश चन्द्र को फरीदाबाद सेक्टर-12 एरिया से, आरोपी लियाकत अली व खालिद गांव खदावली एरिया से तथा आरोपी कुर्नाल को गुरुग्राम से व आरोपी ठाकुर रोहित को गुजरात से गिरफ्तार किया है। 

आरोपियो से पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी खालिद व लियाकत अली AEPS के माध्यम से पैसे निकालने का काम करते है। आरोपी कुर्नाल, नरहरि, व अभय दास अपने नाम से बैंक खातें खुलवाकर धोखाधडी करने वाले आरोपियो को कमीशन पर उपलब्ध कराते है। आरोपी ठाकुर रोहित स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करवाने के नाम पर कॉलिंग का काम करता था। आरोपी गणेश चन्द्र विदेश में लोगों को बैंक खातें उपलब्ध कराने का काम करता था। 

आजकल के लोगों अपनी जमा पूंजी को निवेश करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की आवश्यकता होती है। जो कुछ साइबर ठग इस बाद का फायदा उठाकर लोगो को अपने झांसे में लेकर फर्जी प्लेटफॉर्म Forex World U.K में निवेश नाम पर फ्रॉड करते है जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले अमित के साथ भी 1 करोड़ 16 लाख रु की धोखाधडी को अंजाम दिया है। जो आरोपी नरहरि, अभय दास, व गणेश चन्द्र तीनों मुकदमें में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर है। 

साइबर ठगो द्वारा शिकायतकर्ता भूप सिंह के साथ AEPS के माध्यम से 14 लाख 8 हजार रुपए की धोखाधडी को अनजाम दिया था। आरोपियो से पूछताछ के दौरान 8 हजार रुपए व 2 मोबाईल फोन बरामद हुए है। दोनों आरोपयो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

साइबर ठग कुर्नाल व ठाकुर रोहित के द्वारा ट्रेडिग के नाम पर 5 लाख 85 हजार रुपए की धोखा धडी की वारादात को फरीदाबाद के रहने वाले शांतनु के साथ अनजाम दिया था। आरोपियो से पूछताछ के दौरान 40 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन व चैक बुक बरामद किया है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 


भगोड़ों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोस्ट वांटेड सहित 365 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-365-accused

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष मार्च तक पीओ, बेल जंपर तथा मोस्ट वांटेड आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 365 आरोपियों को जेल भेजा गया है। अदालत से जमानत पर रिहा होने के बाद कोर्ट में हाजिर ना होने वाले बेल जंपर एवं भगोड़े आरोपियों (पीओ) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रबंधक और क्राइम ब्रांच यूनिट को निर्देशित किया है कि बेल जंपर व भगोड़े आरोपियों पर कार्रवाई सुनिश्चत करे.

पीओ तथा बेल जंपर के खिलाफ कार्यवाही:

पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार इस प्रकार के आरोपियों को पकड़ने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। फरीदाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमें ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। गुप्त सूत्रों की सुचना से भगोड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल रही है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकाने अन्य जिलों के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों में भी पुलिस उनकी तलाश की जा रही है। प्राप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। *इस वर्ष जनवरी से मार्च 2024 तक 214 पीओ, 146 बेल जंपर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मोस्ट वांटेड आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही:

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। मोस्ट वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाते हैं। ताकि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा ऐसे आरोपियों को जेल भेजकर समाज में कानून व्यवस्था तथा पुलिस के प्रति विश्वास को बनाए रखा जा सके। *इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने 5 मोस्ट वांटेड आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अभियान रहेगा जारी:

पुलिस आयुक्त ने सभी क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस प्रकार के भगोड़े, बेल जंपर या अपराधीक गतिविधियों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें।

अपराधियों के लिए काल बनी फरीदाबाद पुलिस, इस वर्ष अबतक 1403 आरोपी गिरफ्तार, CP ने दी जानकारी

faridabad-police-arrested-1403-accused-in-this-year

फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर क्राईम डिटेक्शन के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, अवैध शराब इत्यादि के कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया जिसके चलते अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने में सफलता मिली। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक थाना में ग्रामप्रहरी व वॉर्ड प्रहरी नियुक्त किए गए, ग्रामप्रहरियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों (एनडीपीएस एक्ट, अवैध हथियार,अवैध शराब और जुआ) व अन्य अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो का डाटा एकत्रित किया गया है। जिससे वर्तमान में अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है ताकि समाज सट्टे के चंगुल में आने से बच सके। वही नशा समाज को खोखला कर देता है इसलिए पुलिस लगातार प्रयास करती है कि नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ की जाए ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके। 

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपराधी चाहे कितनी भी कोशिश करे परन्तु कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति को ध्वस्त करके उनके हौसले पस्त कर चुकी है और नशा तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

क्राइम डिटेक्शन: नशा तस्करी- 

क्राइम डिटेक्शन के मामले में इस वर्ष अब तक फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है जिसमें 109 मुकदमें दर्ज कर 114 आरोपियो को गिरफ्तार कर 115 किलो गांजा,28 किलो भुक्की, 63 ग्राम चरस, 61 ग्राम स्मैक और नशे के 15 इंजेक्शन बरामद किए गए है। 

अवैध हथियार:

इस वर्ष अभी तक अवैध हथियार रखने वाले आरोपियो के खिलाफ 150 मुकदमे दर्ज कर 159 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और उनसे, 145 देसी कट्टे और 119 कार्टेज बरामद कर आरोपियो को जेल भेजा गया

अवैध शराब:

अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष 384 मुकदमे दर्ज कर 401 आरोपीयो को गिरफ्तार कर 13984 बोतल अंग्रेजी, देसी व बियर की बोतल बरामद की गई। 

जुआ:

जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ 632 मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष 729 जुआ खेलने वालों के आरोपियों के कब्जे से करीब 20.62 लाख रुपए बरामद किए।

ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के चालान काटेगी फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस, इस नंबर पर भेजें फोटो

black-film-challan-in-faridabad

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश व पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफ़िक ऊषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फ़िल्म का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के ख़िलाफ़ 1 अप्रैल 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फ़िल्म लगाना यातायात नियमों के विरुद्ध है और फ़रीदाबाद यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों के ख़िलाफ़ सख़्ती से निपटेगी। शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने के बाद बाहर से गाड़ी के अंदर की गतिविधियों का पता नहीं चल पाता जिसका फायदा उठाकर कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगाकर असामाजिक व आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।

डीसीपी ट्रैफिक ने इस संबंध में सभी थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी प्रभारी एवं यातायात इकाई को ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं तथा इस अभियान की मॉनिटरिंग के साथ साथ डीसीपी ट्रैफ़िक ऊषा स्वयं इस अभियान के दौरान औचक निरक्षण करेंगी। वाहन चालको से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें -सुरक्षित रहे। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों माध्यम से चालान किए जाएंगे। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ब्लैक फिल्म लगे हुए वाहनों की सूचना यातायात पुलिस को देते समय - वाहन का फ़ोटो, स्थान, समय एवं तारीख़ सहित पोस्टल चालान शाखा के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 7290000111 पर भेज सकते हैं ताकि उनके खिलाफ पोस्टल चालान की कार्रवाई की जा सके। 

फरीदाबाद पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन आक्रमण', 87 आरोपियो को किया गिरफ्तार

faridabad-police-launched-operation-akraman

फरीदाबाद- 1 अप्रैल 2024, शत्रुजीत कपूर पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश एवं पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर डीसीपी क्राईम एवं जोनल डीसीपी के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न यूनिट ने कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधीक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से प्रहार करते हुए पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण ” के तहत शहर, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी व संघन चेकिंग अभियान चलाकर उपस्थिति दर्ज करवाई तथा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की 132 टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों एंव अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियो के ठिकानों पर छापेमारी तथा चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर जिला में विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण ” चलाकर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 52 मामले दर्ज किए गए और 87 आरोपियों को काबू किया गया । जिसमें आबकारी अधिनियम के तहत 19 अभियोग दर्ज कर  आरोपियो को गिरफ्तार कर 400 बोतल देशी शराब, 460 बोतल इंग्लिश शराब, 444 बोतल बियर तथा बरामद की गई। साथ ही जुआ अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज कर आरोपियो को काबू कर उनके कब्जा से 50040 रुपए जुआ व सट्टा राशि, 1 लैपटॉप व 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसी के साथ अवैध हथियार के 7 मामले दर्ज कर 6 देशी कट्टे, 1 कारतूस तथा 1 चाकू बरामद किया गया। एनडीपीएस के 2 मुकदमे दर्ज कर 764 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके अलावा चलाए गए विशेष अभियान के तहत 13 पीओ, 3 बेल जंपर गिरफ्तार किए गए। इस अभियान के दौरान धोखाधड़ी के 3 मामलों में 2,81,100  रुपए तथा 3 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। 

“ऑपरेशन आक्रमण ” के दौरान पुलिस टीम ने सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश और दिल्ली की औऱ से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की बारीकी से चैकिंग कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई । लेन ड्राइविंग करने वाले 129 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस अभियान के तहत जिला पुलिस टीमों ने विशेष तौर पर मादक पदार्थ तस्करों व अवैध असलाधारकों के खिलाफ अभियान चलाया । इस अभियान के दौरान शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस  ने उपस्थिति दर्ज करवाई । ऑपरेशन आक्रमण के तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रहीं। संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई, क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, लोगो की सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस हर समय तत्पर है। 

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गैर कानूनी काम करने वालों में पुलिस का भय नजर आना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है। आमजन से भी अपील है कि वह नशा तस्करों की सूचना 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वे खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन अच्छे से करें। आमजन को महिला सुरक्षा, डायल 112 बारे, ट्रैफिक नियमों व साइबर अपराधों से बचाव के तरीको, नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दें। उन्होने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में समय-समय पर पुलिस द्वारा अभियान चलाए जा रहे है जो भविष्य में भी जारी रहेंगें। आमजन को साइबर अपराध घटित होने पर 1930 तथा किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए डायल 112  पर संपर्क करने के बारे में बताया जा रहा है।

फरीदाबाद पुलिस और ITBP के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, जाने क्यों?

flag-march-in-faridabad

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा आईटीबीपी के साथ मिलकर तीन चरणों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा जिसमें कल डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में एनआईटी जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था काम रखना के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, एसीपी बड़खल वीरेंद्र सिंह, थाना सेक्टर 58, धोज, कोतवाली, सारन, डबुआ, एसजीएम नगर, सूरजकुंड, एनआईटी के पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे। आईपीबीटी की तरफ से इंचार्ज इंस्पेक्टर जगन्नाथ सिंह अपनी 2 कंपनी के साथ मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आइटीबीपी की दो कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न एरिया में जाकर वहां पर रहने वाले लोगों को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया ताकि समाज में शांति व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके। इसी के तहत पुलिस तथा आइटीबीपी द्वारा सेक्टर 58 से फ्लैग मार्च शुरू करके राजीव कॉलोनी, कनेरा, सिकरोना, फिरोजपुर, जकोपुर, बीजोपुर, धोज, पाली, संजय कॉलोनी, मुजेसर, सारन, डबुआ, कोतवाली, एनआईटी, एसजीएम नगर, सूरजकुंड इत्यादि एरिया में होते हुए एनआईटी जोन के गांव में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। 

फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया कि चुनाव के दौरान कुछ असामाजिक तत्व समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें और शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया गया।

CIA के हत्थे चढ़े फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दिलशाद और मनीष, जानिए कैसे लोगों को ठगते थे?

crime-branch-sector-arrested-2-accused

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलशाद तथा मनीष का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया के रहने वाले हैं और ओल्ड थाना एरिया में फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं जिसमें वह नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के साथ कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर ओल्ड थाना एरिया में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर रेड डाली जहां पर उन्हें उक्त दोनों आरोपी मिले जो फोन पर बात कर रहे थे। आरोपियों से कॉल सेंटर के मालिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वही कॉल सेंटर के मालिक हैं। आरोपियों से जब कॉल सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके इसके पश्चात उन्हें काबू करके वहां पर मौजूद 2 लैपटॉप तथा 13 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए गए। 

आरोपियों के खिलाफ ओल्ड थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तरह मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों का डाटा लेकर उन्हें फोन करते हैं और नौकरी दिलवाने का लालच देते हैं तथा इसकी एवज में उन व्यक्तियों से पैसे लेते हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

आकाश को पीटने वाले पप्पू, कुरैशी, भूरी कुरैशी और गब्बर कुरैशी पर दर्ज हुआ मुकदमा

fir-lodged-againt-pappu-bhuri-and-gabbar-qureshi

डबुआ कॉलोनी में अपने घर के बाहर टहल रहे आकाश को जमकर पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देने वाले पप्पू कुरैशी, भूरी कुरैशी और गब्बर कुरैशी पर डबुआ थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, इन तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 34, 341 और 506 लगी है. जेजेपी नेता पप्पू कुरैशी डबुआ में रहता है और खुद को समाजसेवी कहता है लेकिन अब इसकी असली करतूत सामने आ गई है, भूरी कुरैशी और गब्बर कुरैशी पप्पू के ही भाई हैं.

पुलिस को दी अपनी शिकायत में आकाश ने लिखा, मैं आकाश पुत्र इन्द्रजीत निवासी मकान न. D/322 डबुआ कालोनी NIT फरीदाबाद का रहने वाला हूँ, दिनांक 17/3/2024 समय करीब 4.30 PM पर मै अपनी गली मे टहलते-टहलते फोन पे बात कर रहा था, इतने मे सामने से तीन व्यक्ति आये, मुझे रोका और मेरे साथ मारपीट करने लगे, मुझे नीचे गिरा दिया। यह मारपीट की वारदात मेरे घर के CCTV के केमरे मे रिकॉर्ड है। जिनका नाम भुरी कुरैशी, पप्पू कुरैशी, गब्बर कुरैशी है। इन तीनो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, इन तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाए। 

आकाश ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा, मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। अतः हम चाहते हैं कि पुलिस इसमें हमारा पूरा सहयोग करे और हमें इन्साफ मिले। 

आपको बता दें कि पप्पू कुरैशी पर डबुआ थाने में दो महीनें पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था, उस मामलें में इसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई थी, जिसकी वजह से इसके हौंसले बुलंद थे और इसने अपने भाइयों के साथ मिलकर फिर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि डबुआ पुलिस इसपर शिकंजा कसती है या नहीं?

फरीदाबाद: गली में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

police-chowki-parvatiya-colony-arrested-4-gambler

गली में जुआ खेल रहे 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुभाष चौक पर शराब पीकर जुआ खेलने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। जिससे बच्चो पर बुरा असर पडता है। जिसपर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपियो के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दिए गए निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी प्राभारी की टीम ने तुरंत 4 आरोपियो को सुभाष चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियो के खिलाफ थाना सारन में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से काबी आरोपी श्रीदयाल गाँव नंगोला जिला अलिगढ उतर प्रदेश हाल नंगला ईन्कलैव पार्ट -2 , आरोपी जसविन्द्र वासी नंगला ईन्कलैव पार्ट -2, नरेश वासी भडाना चौक सैक्टर 22 और मेवा राम वासी सुभाष चौक नंगला ईन्कलैव पार्ट -2 के रहने वाले है। मौके पर आरोपियो से 720 रुपए बरामद हुए है। 

अक्सर युवा मुनाफे के लालच में आकर जुआ खेलता है। पैसे हार जाने पर युवा हारे हुए पैसे की रिकवरी के लिए फिर से खेलता है और फिर हार जाता है। इस प्रकार युवा में जुआ खेलने की कुछ दिन में लत लग जाती है। फिर जुआ खेलने के लिए अपराध करने लगते है। जैसे चोरी, लूट स्नैचिंग इत्यादी। इसे बचाव के लिए अगर आप के आस पास कोई जुआ खेलता हुआ नजर आता है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 9999150000 के मो० पर या संबंधित थाना को सूचित करे। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

NIT में एक ठेके पर बिक रही थी एक्सपायर बियर, पुलिस और आबकारी विभाग ने मारा छापा

excise-department-raid-on-wine-sho-aahata

NIT में नीलम-बाटा रोड पर स्थित एक शराब के ठेके पर सीएम फ़्लाइंग, इंफोर्स्मेंट ब्यूरो, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की, मीडिया से बात करते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सोमदत्त यादव ने कहा, ठेके वालों ने बगल में ही आहाता लिया हुआ था, अहाते के अंदर कुछ शराब की बोतलें रखे थे, जब हमने चेक किया तो तो कुछ बोतलों पर होलोग्राम नहीं लगा था, प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि कुछ ड्यूटी की चोरी हुई है.

विभाग के इंस्पेक्टर ने कहा, हम इनकी हर शराब की पेटियों से एक-एक सैम्पल ले रहे हैं, जांच के लिए उसको आगे भेजेंगे। उन्होंने कहा जब बियर की बोतलों को चेक किया गया तो कुछ बियर की बोतलें ( कैन ) एक्सपायर मिली। बाकी आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं छापेमारी की पूरी कार्यवाही।

सड़क किनारे खड़े वाहनों को फरीदाबाद पुलिस ने किया जब्त, चलाया सघन तलाशी अभियान

faridabad-police-seized-vehicles-parked-on-the-roadside

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए चाक-चौबंद बदोबस्त किए है। फरीदाबाद के 1500 से अधिक पुलिस कर्मी जिले में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए तैनात किए हैं और फरीदाबाद में बॉर्डर एरिया पर लगे नाकों के अलावा फरीदाबाद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 50 स्थानों पर नाकाबंदी करके भी संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। 

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है और ऐसे व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है। इसके अलावा होटल, बस अड्डा, रेलवे व मैट्रो स्टेशन, धर्मशाला व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की चैंकिग की जा रही है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क पर काफी समय से खड़े वाहनों व सड़क पर पार्किंग किए गए वाहनों को को जब्त किया जा रहा है व उनके चालान किए जा रहे हैं। आमजन से पुनः अपील किसी भी संदिग्ध वाहन, व्यक्ति या वस्तुु के बारे में फरीदाबाद पुलिस को तुरंत सूचित करें।

राम मंदिर के नाम पर पनपा ठगी का नया कारोबार, फरीदाबाद पुलिस ने किया अलर्ट

new-cyber-fraud-on-ram-mandir

फरीदाबादः- फरीदाबाद पुलिस आमजन को साइबर ठगी से बचाए रखने के लिए समय-समय पर एडवायजरी जारी करके जागरूक करने का निरंतर कार्य कर रही है। इसके अलावा भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, कम्पनियां, अन्य शैक्षणिक संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को इन अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आजकल साइबर अपराधियों द्वारा किसी भी व्यक्ति के पास व्यक्तिगत व सोशल मीडिया आदि प्लैटफार्म पर राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर लोगों को फ्री मोबाइल फोन रिचार्ज करने व प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने के नाम के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। 

आमजन से अपील है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के मैसेजों पर विश्वास ना करें और इन्हें नजरअंदाज कर दें। आपकी छोटी सी असावधानी आपको आर्थिक हानि के साथ-साथ मानसिक हानि भी पंहुचा सकती है।

 ठगी करने के नए तरीके-

1. फ्री रिचार्ज करने के नाम पर मैसेज भेजकर।

साइबर ठग आपके मोबाइल फोन या सोशल मीडिया खातों पर राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर सरकार की स्कीम बताकर आपके पास फ्री में मोबाइल फोन रिचार्ज करने का मैसेज भेज सकते हैं, जिसमें साइबर अपराधी आपके पास एक लिंक भेजेंगे और उस लिंक पर क्लिक करके फ्री में रिचार्ज करने का लालच देंगे। आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन पर साइबर अपराधियों का नियंत्रण हो सकता है और साइबर अपराधी आपकी सारी जमा पूंजी को कुछ ही क्षणों में आपके खाते से उड़ा सकते हैं। इसलिए इस प्रकार के मैसेजों पर विश्वास ना करें और साइबर सुरक्षित रहें। 

2. प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने के नाम पर-

आजकल कई वेबसाइट राम मंदिर या अन्य किसी धार्मिक संस्थान का प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का दावा कर रही हैं। इंटरनेट का प्रयोग करते समय आपको किसी वेबसाइट पर प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का मैसेज दिखाई दे सकता है। उसके एक लिंक भी दिखाई दिया हो सकता है। प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का लालच व दिए गए लिंक पर क्लिक करना आपको मुसीबत में भी डाल सकता है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसलिए इंटरनेट पर प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का मैसेज देखकर उस को अनदेखा कर दें। क्योंकि कोई भी धार्मिक संस्थान प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने का दावा नही करती हैं। 

उपरोक्त मैसेजों के अलावा भी आपको विभिन्न प्रकार से लालच दिए जा सकते हैं। हमें किसी भी प्रकार के लालच के मैसेज व विज्ञापन आदि से सतर्क रहना है और अपने आपक को साइबर सुरक्षित रखना है। अगर फिर भी आपके साथ कोई साइबर ठगी या साइबर अपराध हो जाता है तो तुरंत अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। साइबर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करके ठगी से प्राप्त की गई राशि वापस आपके बैंक खाते में वापस मिल सकती है।

2023 में 306 दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, अधिकतर पड़ोसी, रिश्तेदार, परिजन या दोस्त


Faridabad News: वर्ष 2023 में दुष्कर्म के मामलों में फरीदाबाद पुलिस ने 306 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, महिला विरुद्ध अपराधों का वर्कआउट पर्सेंटेज रहा 97 प्रतिशत। 

उक्त मामलों में विश्लेषण किया गया, जिसमें पाया कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपी,  दुष्कर्म पीड़िता के जानकार,  पड़ोसी, रिश्तेदार, परिजन व सोशल मीडिया के दोस्त, स्कुल बस ड्राइवर, चपरासी व झाड़ फूंक इत्यादि करने वाले पाए गए।- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य। 

दुष्कर्म के मामलों में मुख्य तरीका शादी का झांसा देना, नशीला पेय पदार्थ पिलाकर, जबरदस्ती, डरा धमकाकर, बहला फुसलाकर या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करना पाया गया है। 

शादी करने के नाम पर झांसा देकर दुष्कर्म की 108 वारदातें होनी पाई गई है, वहीं महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की 50, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने की 37, डरा धमकाकर 22, बहला फुसलाकर 11, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11, आपसी दोस्ती में 8, नौकरी देने का लालच देकर 5, घर में जबरदस्ती घुसकर 4, पैसों का लालच देने के 3, इलाज के दौरन डाक्टर द्वारा, झाड़ फूंक के नाम पर व अनैतिक देह व्यापार की एक-एक वारदात व गैंगरेप की एक वारदात सहित दुष्कर्म की 319 वारदातें सामने आई है। वर्ष 2023 में दर्ज मामलों में से 46 मामले झूठे  भी पाए गए। 

पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश पर आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सामने आया कि दुष्कर्म के मामलों में 159 आरोपी पीड़ित महिला के जानकार थे, 51 पड़ोसी, 26 रिश्तेदार, 10 परिजन, 8 इंस्टाग्राम के दोस्त, 2 कंपनी मालिक, 2 व्यक्ति स्कूल की गाड़ी का ड्राइवर या स्कूल में पानी सप्लाई करने वाला था। इसके अलावा 34 अनजान व्यक्तियों की भी संलिप्तता पाई गई।

उक्त मामलों के विश्लेषण के आधार पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार कम्युनिटी पुलिसिंग विंग, दुर्गा शक्ति, महिला पुलिस सहित फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वर्ष 2023 में फरीदाबाद पुलिस द्वारा करीब 450 जगरुकता प्रोग्राम कर करीब 1,25,000 महिलाओं, बच्चों, व बुजुर्गों सहित आमजन को इस प्रकार की आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। ताकि इस प्रकार के मामलों में कमी आए तथा हमारे समाज को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करके और बेहतर बनाया जा सके। सेफ सिटी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऑटो के यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 14482 ऑटो के यूनिक कोड लगाए है। अब तक 16308 ऑटो के यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुके है। इस साथ ही 682 ई-रिक्शा पर भी यूनिक कोड लगाए गए है। 

सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा की टीम द्वारा फरीदाबाद के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। चिह्न्ति हॉटस्पॉट एरियाज में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही रेड डॉट फाउंडेशन ने फरीदाबाद में माह अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक सर्वे किया। पुलिस के साथ मिलकर स्कूल कॉलेज, पार्क, शिक्षण संस्थान इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं सहित आमजन को महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है। रेड डॉट फाउंडेशन वर्ष 2012 से अब तक भारत, केन्या, नेपाल और अन्य देशों में 50,000 से अधिक महिला विरुद्ध अपराधों से संबंधित रिपोर्ट एकत्रित की गई हैं।

महिला सुरक्षा व अन्य आपराधिक गतिविधियो  अंकुश लगाने के संदर्भ में फरीदाबाद में करीब 1031 कैमरे और 262 पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम स्कूल, कॉलेज, पार्क इत्यादि व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं और उनकी रिकॉर्डेड वाइस के माध्यम से आमजन को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाता है। इसके अलावा तीनों जॉन की छह दुर्गा शक्ति टीम व महिला थाना की टीम और कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा भी समय-समय पर छात्राओं और महिलाओं को महिला विरूध अपराध के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

फरीदाबाद: जीजा और पिता के साथ मिलकर केयरटेकर महिला ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

faridabad-police-arrested-3-accused

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला शामिल है। बता दे आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, और 2 चेक बुक,3 बाउंडडाउन पेपर, 1 पैन कार्ड, 1 मेडिकल कार्ड बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक(23),नरेश कुमार(55) तथा एक महिला का नाम शामिल है। आरोपी अभिषेक तथा उसकी साली ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अभिषेक आरोपित महिला का जीजा है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली के मीठापुर में रह रहा था वहीं आरोपी नरेश आरोपित महिला का पिता है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है। आरोपित महिला सेक्टर 21ए स्थित एक मकान में करीब डेढ़ महीने पहले केयरटेकर के रूप में काम करने लगी थी जिसको पता चला कि मकान मालिक के पास अच्छा पैसा है तो उसने योजना बनाकर 24-25 दिसंबर की रात अपने जीजा को रात करीब 1:30 बजे मकान में बुलाया और मकान के सीसीटीवी कैमरा 20 मिनट के लिए बंद करके 2,75000 रुपए, 2 चेक बुक, बाउन्ड पेपर, एक पैन कार्ड, मेडिकल कार्ड चोरी कर लिए तथा बाद में अगले दिन वैसे के वैसे ही काम करने लगे ताकि किसी को उनपर शक ना हो। 

मकान मालिक ने अगले दिन जब पैसे चेक किए तो उसे पैसे गायब मिले जिस पर उसे शक हुआ और उसने इसकी शिकायत एनआईटी थाने में दी जिसके आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपित महिला ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके पश्चात 29 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी और अपने साथियों के बारे में बताया। इसके पश्चात 31 दिसंबर को महिला के जीजा अभिषेक तथा पिता नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1,38000 रुपए तथा चोरी के पैसों से खरीदी कई चीजे बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के जीजा ने चोरी के पैसे अपने ससुर को दे दिए थे जिसने अपना कर्ज चुकता कर दिया था और बाकी के बचे हुए पैसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने तथा बरामदगी के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।