Followers

Showing posts with label Faridabad Police. Show all posts

पहलगांव आतंकी हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस सतर्क, शांति बनाए रखने की अपील

faridabad-police-meeting-after-pahalgam-terrorist-attack


फरीदाबाद:25 अप्रैल। पहलगांव में हुए आतंकी हमले को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त सैंट्रल उषा ने धर्म गुरूओं, पार्षदों, सरपंचों, मार्किट प्रधान, आर.डब्लू.ए. प्रधान, गली मोहल्ले के प्रधान व शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया है। जिसके माध्यम से सभी लोगो से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आये और किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भडकाऊ भाषण या विचार देने से बचे। ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में अराजकता फैले। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

गोष्टी के दौरान सेंट्रल जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, प्रबन्धक थाना व प्रभारी पुलिस चौकी उपस्थित रहे। जिनको डयुटी स्थल पर हाजिर रहकर अपने-अपने एरिया में सुऱक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने बारे निर्देशित किया गया, साथ ही कहा किया गया कि किसी भी प्रकार की  अप्रिय घटना पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सुचित करना सुनिश्चित करें। 

गोष्ठी में मौजुद सभी गणमान्य व्यक्तिगणों ने आस्वस्त किया कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। इस दौरान 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस आमजन की सेवा व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, आमजन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

फरीदाबाद पुलिस को मिली हाईटेक फॉरेंसिक वैन, अपराधियों का बचना होगा मुश्किल

faridabad-police-gets-high-tech-forensic-van


फरीदाबाद में अब अपराधी किसी भी अपराध को अंजाम देने के बाद बच नहीं पाएंगे। फरीदाबाद में अब किसी भी आपराधिक घटनाओं से संबंधित साक्ष्यों का परीक्षण करना काफी आसान हो जाएगा। दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को गृह मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर गुजरात से एक फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन (Forensic Investigation Van) मिली है। यह वैन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, जिससे आपराधिक घटनास्थल पर ही साक्ष्यों का परीक्षण कर प्राथमिक रिपोर्ट दी जाएगी। अभी प्रदेश को चार हाईटेक वैन मिली है जिनको फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला और सोनीपत में भेजा गया है।


पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस फॉरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस फॉरेंसिक लैब वाहन के जरिए किसी भी आपराधिक घटना का मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण किया जा सकेगा।


उन्होंने आगे बताया कि वैन आधुनिक तकनीक से लैस है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जो बेसिक चीज होती हैं, उसकी सुविधा इस वैन में दी गई है। आपराधी घटना में जो साक्ष्य (जैसे ब्लड) मिलते हैं, उसका मौके पर ही सैंपल एकत्र कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। देरी होने के बाद सैंपल खराब हो जाता है, क्योंकि इन सैंपल को प्रिजर्व करने की सुविधा पुलिस के पास नहीं है लेकिन इस फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन में सैंपल को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की भी व्यवस्था की गई है।


वैन में पावर सप्लाई हमेशा बनी रहे, जिसके लिए हैंडसेट जनरेटर भी लगाया गया है, साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लगभग सभी डिवीजन और क्षेत्र इस वैन से कवर हो जायेगें। इस वैन में नारकोटिक्स जांच की व्यवस्था, विस्फोटक पदार्थ संबंधित जांच की व्यवस्था, फायर शॉट के दौरान निकलने वाले केमिकल के जांच की व्यवस्था, सीमेन, ब्लड, ह्यूमन सलाइवा के जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा डिफरेंट वेवलेंथ लाइट सोर्स की भी सुविधा वैन में दी गई है। ऐसे में किसी भी पदार्थ की जांच मौके पर ही की जा सकेगी।


वैन में आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं क्योंकि, नए कानून में घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना अनिवार्य है, ऐसे में वैन जब घटनास्थल पर पहुंचेगी तो कैमरे से रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी. जिसको रिकॉर्ड करने के लिए वैन में सिस्टम लगाए गए हैं। वैन में माइक्रोस्कोप, फ्रिज, स्क्रीन, फिंगरप्रिंट किट, फुटप्रिंट किट समेत वो तमाम चीजें मौजूद हैं, जिनकी जरूरत घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को होती है।


पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आज इस हाईटेक वैन का जायजा लिया और इसमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि नए कानून का उद्देश्य यही है कि त्वरित गति से न्याय दिया जा सके, यह तभी संभव है जब एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट जल्द मिल जाए। लिहाजा ये वैन घटनास्थल पर मौजूद रहेगी तो तत्काल सैंपल लेकर प्राथमिक जांच रिपोर्ट दी जा सकेगी। 

इस दौरान फरीदाबाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम से डॉक्टर मनीषा व डॉक्टर सुमन उपस्थित रहे।

10,53,040 रूपये की ठगी करने वाले 3 ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा

faridabad-police-arrested-3-cyber-fraud


फरीदाबाद-आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला में ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर  ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपी विनोद(31),जितेन्द्र(32),सीताराम (30) को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़  के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक पर एक अंजान लड़की से बात हुई, जिसने उसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कहा तथा शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जिसका नाम ऐडमरल मार्केट ग्लोबल था तथा ट्रेडिंग के लिए एक अकाउंट भी खोला गया। जिसके बाद कथित लड़की ने शिकायतकर्ता को पहली ट्रेड में 40,000 रूपये निवेश करवाए तथा 8000 रूपये लाभ के प्राप्त हुए। जिनको उसने बैंक से निकाल लिया। इसी तरह अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 10,53,040 रूपये निवेश किए।  जब शिकायतकर्ता ने निवेश किए हुए पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिस संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद (31) वासी इंद्रा गांधी नगर ,जितेन्द्र मीणा (32) वासी कोट राजस्थान , सीताराम(30) वासी दौसा राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विनोद अकाउंट होल्डर है जो बारहवीं पास है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है जिसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता जितेन्द्र नाम के व्यक्ति को बेच दिया था।

आरोपी जितेंद ने यह खाता कमीशन पर आगे सीताराम को बेच दिया था आरोपी जितेन्द्र एक कोचिंग सेंटर चलता तथा M.A की पढ़ाई की हुई है। वहीं आरोपी सीताराम ने यह खाता आगे किसी को बेच दिया था। आरोपी सीताराम ई-मित्र चलाता है तथा B.Tech की पढ़ाई की हुई है आरोपी जितेन्द्र व सीताराम ने साथ पढ़ाई की हुई है तथा विनोद की मुलाकात जितेन्द्र से किसी पार्टी में हुई थी। इस खाते में ठगी के कुल 2.5 लाख रूपये आए थे। आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पंजाब से लाकर फरीदाबाद में खपाते थे नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को धर दबोचा, पूछताछ जारी

faridabad-police-arrested-4-accused


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने 500/500 के नकली नोटों के मामले में आरोपी सौरभ, प्रगट, शुभम व राजेश को खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च की रात को अपराध शाखा NIT की टीम ने IMT फरीदाबाद से योगेश वासी महावीर कॉलोनी बल्लबगढ़ व विष्णु वासी गांव सुनहेरा, भरतपुर, राजस्थान को 500/500 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। योगेश से 500/500 के 200 नकली नोट कुल ₹100000 तथा विष्णु से 500/500 के 188 नकली नोट कुल 94 हजार रुपए बरामद हुए थे। जिस पर थाना सदर बल्लबगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 500/500 के नकली नोट कुल ₹300000 खन्ना पंजाब से लेकर आए थे। जिनके लिए उन्होंने ₹100000 दिए थे। इन नकली नोटों में से 106000 रुपए उन्होंने मार्किट में चल दिए।

विष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक जेल में एक 420 के मामले में बंद था, जहां पर उसकी मुलाकात सौरभ वासी वार्ड नंबर 5 अमलोह फतेहगढ़ साहिब पंजाब से हुई थी। जेल से छूटने के बाद उसकी सौरभ से बात हुई तो सौरभ ने अपने दोस्त प्रगट वासी शहर खन्ना लुधियाना पंजाब से मिलाया, प्रगट ने बताया कि उसका दोस्त शुभम उर्फ शिवा वासी शहर खन्ना पंजाब के पास नकली नोट है और वह असली जैसे दिखाई देते हैं जिनको मार्केट में चलने पर पता नहीं चलता कि वह नकली है। जिस पर विष्णु व योगेश फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 3 लाख के नकली नोट खन्ना पंजाब से लेकर आए थे।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने सौरभ, प्रगट व शुभम उर्फ शिवा को 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, शुभम उर्फ शिवा ने पूछताछ में बताया कि वह तथा राजेश उर्फ बबलू वासी गुरु हरिकिशन कॉलोनी खन्ना पंजाब मिलकर नकली नोट बनाते हैं।

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश उर्फ बबलू को 4 अप्रैल को खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं साथ ही 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। मामले में पूछताछ जारी है। 

फरीदाबाद: महिला से 14,20,500 रूपये ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-3-accused


फरीदाबाद, 3 अप्रैल – टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां डिजिटल लेन-देन आसान हुआ है, वहीं साइबर ठग भी लगातार लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। फरीदाबाद में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई ठगी

पीड़िता, जो कि फरीदाबाद के सेक्टर 15 की निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुईं। ग्रुप में ठगों ने खुद को एक निजी बैंक का अधिकारी बताया और निवेश के लिए उन्हें प्रेरित किया।

ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया

शुरुआत में महिला ने ठगों के बताए अनुसार एक ऐप डाउनलोड किया, जिसे निजी बैंक का "इंटरनल इंस्टीट्यूशनल अकाउंट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म" बताया गया। पहले निवेश के रूप में महिला ने 1.5 लाख रुपये लगाए और 87,000 रुपये का लाभ दिखाया गया। जब उन्होंने पैसे निकाले, तो 30% कमीशन काटने के बाद 85,000 रुपये मिले।

इसके बाद महिला ने 6 लाख रुपये का और निवेश किया और 2 लाख रुपये निकाल पाईं। फिर ठगों ने उन्हें "कोर ग्रुप" में शामिल करने के नाम पर 30 लाख रुपये निवेश करने को कहा। इस दौरान 30% टैक्स देने की शर्त रखी गई, जिससे महिला को शक हुआ और जब उन्होंने अपना पूरा निवेश वापस लेना चाहा तो नहीं निकाल पाईं।

14.2 लाख रुपये की ठगी

कुल मिलाकर महिला ने 17.05 लाख रुपये का निवेश किया, जिसमें से सिर्फ 2.85 लाख रुपये ही वापस मिले। शेष 14.2 लाख रुपये की ठगी हो गई।

जयपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया:

विकाश तेतरवाल (22) – जिसने कमीशन पर अपना बैंक खाता ठगों को बेचा। राहुल टेलर (24) व संजय (25) – दोनों जयपुर में एक कॉल सेंटर में साथ काम कर चुके हैं और ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराया।

विकाश के बैंक खाते में ठगी के 1.25 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे और जानकारी जुटाई जा सके।

साइबर ठगी से बचाव के उपाय

सोशल मीडिया पर किसी भी निवेश योजना को आंख बंद करके न मानें।

अनजान व्हाट्सएप ग्रुप या लिंक पर क्लिक करने से बचें।

बैंक या सेबी जैसी संस्थाओं की वैधता खुद जांचें।

किसी भी अज्ञात ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता जांच लें।

किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।

फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी निवेश योजनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मर्डर, सूटकेस में मिली महिला की बॉडी, सर गायब, कपड़े भी..?

lady-murder-in-faridabad-mawai


फरीदाबाद के मवई इलाके में एक दिल दहला देने वाली मर्डर की वारदात सामने आई है। एक लाल रंग के सूटकेस में 25-30 साल की महिला की सिर कटी लाश मिली है। यह शव सड़क किनारे नहर के पास पड़ा था, जिसे कुछ लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

लाश मिलने से फैली दहशत

लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सेंट्रल उषा ने बताया कि महिला की बॉडी सूटकेस में पैक थी और बोरे में बंधी हुई थी। शव को देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब 4-5 दिन पुराना हो सकता है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।

पहचान छुपाने के लिए सिर किया गायब

पुलिस के अनुसार, शव के कपड़े गायब थे और महिला की डेड बॉडी पर केवल अंडरगारमेंट्स में थी। डीसीपी उषा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी करीबी या जानने वाले द्वारा हत्या करने का लग रहा है। हत्यारे ने पहचान छुपाने के लिए महिला का सिर गायब कर दिया और शव को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की। पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है और शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे और राज

महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी उषा के अनुसार, शव 5-7 दिन पुराना लग रहा है, और कुछ अहम जानकारियां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए जांच जारी है।

इलाके में फैली सनसनी

इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि सुराग मिल सके। इस दिल दहला देने वाले मर्डर का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। फिलहाल, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है कि आखिर महिला कौन थी और किसने इतनी बेरहमी से उसका कत्ल किया। फरीदाबाद न्यूज़ ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट किया है, नीचे देखिये वीडियो। 

लालच में आ गई महिला, साइबर ठग ने लूट लिए 21,27,584 रूपये, फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-1-cyber-thug


फरीदाबाद-31 मार्च। आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही टेलीग्राम पर टास्क के रूप में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी संयम(35) को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-87 निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि  उसके पास वाट्सअप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया, जिसने उसे यू ट्यूब पर विडियोज को लाइक व सब्सक्राइब कर पैसे कमाने की पेशकश की और शिकायतकर्ता को लाइक व सब्सक्राइब करने के पैसे में मिले। इसके बाद उसको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जहां टास्क के रूप में शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का भरोसा दिलाया गया जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 21,27,584 रूपये शेयर मार्केट में निवेश किए जब शिकायकर्ता ने अपने पैसे निकालने चाहे तो वो उन्हें नहीं निकल पाई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संयम (35)  वासी कानपुर उत्तर प्रदेश को कानपुर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पुछताछ में सामने आया कि वह खाताधारक है, जिसकी एक एस. डी. एंड कंपनी के नाम से फर्म है। लॉकडाउन के दौरान फर्म का काम बंद हो गया था परंतु खाता चल रहा था। वह बेरोजगार था, उसने कमीशन के लालच में अपनी फर्म का करेंट खाता आगे ठगों को दिया था। आरोपी ने ग्रेजुएशन की हुई है। आरोपी को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसके खाते में ठगी के 3 लाख  रूपये आए थे।

बल्लभगढ़ में छात्र का मर्डर करने वाला मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार, 4 पहले ही पकड़े जा चुके हैं

faridabad-police-arrested-5-accused-in-murder-case


फरीदाबाद पुलिस द्वारा संगीन मामलों के अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने रितेश हत्याकांड के मामले में दो और आरोपी हिमांशु व उज्जवल को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 27 मार्च को अग्रवाल कॉलेज के छात्र रितेश कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में मृतक के पिता संतोष कुमार वासी गर्ग कॉलोनी पार्ट 2 बल्लबगढ़ की शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त अपराध को आरोपियों की धर पकड़ के लिए निर्देशित किया। 

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने नामजद आरोपी हिमांशु सहित कुल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु, आर्य नगर, सेक्टर 2 फरीदाबाद का रहने वाला है तथा अग्रवाल कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है वहीं दूसरा आरोपी उज्जवल आजाद नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है तथा आरोपियों का दोस्त है। 

हिमांशु से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि निशांत वासी झाड़सेंतली अग्रवाल कॉलेज में ही पढ़ाई करता है, 26 मार्च को किसी बात को लेकर निशांत से फोन पर आरोपी की गाली गलौज हुई थी, जिस पर आरोपी ने उसको अगले दिन देखने के लिए कहा था। फिर 27 मार्च को आरोपी, अपने साथी बल्लू, सचिन, पंकज, उज्जवल आदि को साथ लेकर निशांत व उनके साथियों के साथ मार्केट में झगड़ा किया। रितेश, निशांत की तरफ से झगड़े में आया था, झगड़े के दौरान रितेश को चाकू लग गया और चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं उज्ज्वल ने बताया कि दोस्तों ने फोन कर उसको बुलाया था, जिस पर वह डंडा लेकर झगड़े के लिए गया था।

दोनों आरोपियों को और अधिक जानकारी व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी बल्लू उर्फ कौशलेंद्र, पंकज व सचिन को 28 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनको 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। 

तिकोना पार्क में चला MCF का बुलडोजर, तोड़फोड़ का विरोध करने वालों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

demolishan-in-tikona-park-car-market-nit


फरीदाबाद नगर निगम ने आज लगातार दूसरे दिन NIT में तिकोना पार्क कार मार्केट में तोड़फोड़ की कार्यवाही की, फरीदाबाद को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए MCF अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चला रहा है, आज इसी अभियान के तहत तिकोना पार्क कार मार्केट में दुकानों के सामने बनाई गई रैम्प को MCF ने बुलडोजर के जरिए तोड़ दिया। 

फरीदाबाद नगर निगम की कार्यवाही का दुकानदारों ने विरोध किया, विरोध करने के लिए लोग सड़क पर बैठ गए, इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके सड़क को खाली कराया उसके बाद फिर तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू हो गई. 

तोड़फोड़ की इस कार्यवाही में ड्यूटी मजिस्ट्रेट निगम के कार्यकारी अभियंता (एक्सईन ) नितिन कादियान के साथ जेई हर्ष चपराना के साथ-साथ कोतवाली थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं जब लाठीचार्ज करके पुलिस लोगों को खदेड़ रही है. 

ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर लूटने वाले 7 साइबर ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा

faridabad-police-arrested-7-cyber-fraud


ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिखाकर ठगी करने वाले 7 सायबर ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला में ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर  ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने 5 आरोपी आकाश, अंकित, प्रदीप, डोनाल्ड बेंजामिन, साहिल गुप्ता को कानपुर व 2 आरोपी प्रताप सिंह व मनमीत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. 

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल में पर्वतीय कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक अकाउंट पर सर्फिंग करते हुए एक ग्रुप मिला जो शेयर मार्केट ट्रेडिंग के लिए सलाह देता था। शिकायतकर्ता उस ग्रुप में जुड़ गया जिसके बाद ग्रुप के एडमिन के द्वारा उनको कॉल कर ट्रेडिंग कर मुनाफे का लालच दिया, जिस लालच में आकर शिकायतकर्ता ने 5000 रूपये से ट्रेडिंग करना शुरू करने के लिए हां कर दी। बाद में लिंक के जरिए एक एप पर शिकायकर्ता का अकाउंट खोला गया तथा विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता ने ट्रेडिंग में कुल 29,06,400 रुपए ट्रांसफर किए गए।  ट्रेडिंग एप में मूल राशि के रूप में 1,56,57,053 रूपये और उस पर ट्रेडिंग का लाभ दिखाया जा रहा था जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकलने चाहे तो ठगो द्वारा पूरे लाभ का 20 प्रतिशत कमीशन मांगा, बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी आकाश वासी किदवई नगर कानपुर U.P., अंकित जायसवाल वासी बिरहाना रोड कानपुर U.P., प्रदीप तिवारी वासी कीड़े नगर U.P., डोनाल्ड बेन्जामीन वासी जार्जमऊ कानपुर U.P. व साहिल गुप्ता वासी शिवकटरा कानपुर U.P. को कानपुर तथा मनमीत व प्रताप सिंह वासी निलौटी निहाज़ विहार दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश खाताधारक है आकाश , अंकित व प्रदीप की कानपुर U.P स्थित एक मेडिकल मार्केट में अलग अलग जनरल स्टोर है, वहीं डोनाल्ड बैंक से लोन दिलाने का काम करता है , साहिल की अपनी कॉस्मेटिक की दुकान कानपुर में है। साहिल  व डोनाल्ड की जानकारी मंजीत व प्रताप सिंह वासियान दिल्ली से है. 

अंकित व प्रदीप ने साहिल के कहने पर आकाश का खाता उपलब्ध कराया था, जिस पर डोनाल्ड आकाश को साथ लेकर प्रताप सिंह के पास दिल्ली गया था, जहां पर प्रताप सिंह ने दोनों की रहने की व्यवस्था की तथा आकाश को मनमीत से मिलवाया । इसके उपरान्त मनमीत ने आकाश को खाते सहित आगे ठगो के पास भेजने की व्यवस्था की। जहां पर ठगो ने आकाश के खाते में ठगी के पैसे डलवाएं। आरोपी आकाश के खाते में ठगी के 16,50,000 रुपए आए थे। सभी 7 आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फर्जी SHO बनकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-3-accused-in-fraud-case


फर्जी SHO बनकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गांव मच्छगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई तथा काँलर ने अपने आप को थाना सेक्टर 58 का SHO बतलाया। कथित थाना प्रबंधक ने बतलाया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और बैक काँल करने के लिए कहा।

जिस पर शिकायतकर्ता ने डर के कारण कुछ देर बाद फिर से उस व्यक्ति को कॉल किया, जिसने कहा कि वह कॉल एसीपी को दे रहा हूं उनसे बात कर लिजिए और कॉल काट दिया। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के पास एक फोन से कॉल आई, जिसने कहा कि शिकायतकर्ता ने जुलाई महिना में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय कॉल नहीं उठाया, जिस संबंध में उन्होंने सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हुई है।

इसके बाद ठगो ने शिकायतकर्ता के पास एक QR कोड भेजो और शिकायतकर्ता से 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 1,20,210/-रू  की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर बल्लभगढ की टीम ने सुमित वासी पटौदी जिला गुरुग्राम को पटौदी से, सोनिद्रं भाटी वासी गोतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को नोएडा व रवि को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।  

आरोपियों से पुछताछ में सामने आया की सुमित व सोनिद्रं भाटी ऩोएडा मे एक निजी मॉडलिंग कंपनी मे कैमरामैन व मैनेजर के रुप मे कार्य करते है तथा रवि गुरुग्राम मे ही किसी सी.ए के पास कार्य करता है। रवि व सुमित कुछ वर्ष पहले मेडिसिन कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते थे जहां से उन्होंने कॉलिंग का कार्य सिखा था. 

मामले में सामने आया कि आरोपी रवि ने शिकायतकर्ता को SHO बनकर बात की थी तथा सुमित ने मेडिसिन कंपनी के कर्मचारी के रूप में बात की थी वहीं आरोपी सोनिंद्र ने ठगी के पैसों के लिए अपना व एक अन्य व्यक्ति का खाता उपलब्ध करवाया था, जिनमें ठगी के कुल 1,20,210 /-रू रुपए आए थे। 

आरोपी सुमित व सोनिंद्र को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आरोपी रवि को पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

नहरपार में फ्लैट बुकिंग के नाम पर मोटा माल ऐंठकर 7 साल से फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-accused


नया घर बनाकर देने का झांसा देकर मोटा माल ऐंठकर सात साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दे कि वर्ष 2017 में नहरपार फरीदाबाद में लोगों को नए घर बनाकर देने का झांसा देकर फ्लैट बुक कराकर उनसे मोटी रकम ऐठने और दिए गए समय पर उनको फ्लैट उपलब्ध ना कराने तथा ना ही पैसे वापस करने की शिकायत पर तीनों पिता पुत्र रमन पुत्र बच्चन पुरी, वरुण व विक्रमपुरी पुत्र रमन वासी 59 बी सैनिक फार्म दिल्ली के विरुद्ध थाना भूपानी में धोखा-धडी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमे दर्ज किये गए. 

मुकदमा दर्ज होने के उपरांत से ही तीनों पिता पुत्र पिछले 7 साल से फरार चल रहे थे और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। जिनको पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित कराया गया है।

फरीदाबाद पुलिस की PO स्टाफ की टीम उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए लगातार सक्रिय है PO स्टाफ की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता उपरोक्त उद्घोषित तीनों पिता पुत्र का तिहाड़ जेल दिल्ली में अन्य मामलों में बंद होना पाया गया। जिसपर PO स्टाफ की टीम ने तीनों पिता पुत्रों का पुलिस प्रोडक्शन जारी कराए। 

आज 13 दिसम्बर को आरोपी वरुण पुरी वा विक्रम पूरी अदालत में हाजिर आने पर आगमी कार्यवाही के लिए थाना भूपानी को सौंपा गया है। थाना भूपानी पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियो को अन्य मामलो में पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।

सेक्टर-3 में नाबालिग बच्ची से अपराध करने वाला आजाद खान गिरफ्तार, POCSO के तहत मुकदमा दर्ज

sector-3-police-arrested-azad-khan


फरीदाबाद:-10 दिसम्बर: नाबालिग लड़की के साथ अपराध करने वाले आजाद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस चौकी सेक्टर-3 में नाबालिक लडकी की मां ने एक लिखित शिकायत दी जिसमें अपनी नाबालिक लड़की के साथ एक व्यक्ति आजाद खान द्वारा गलत हरकत करने के बारे में आरोप लगाए है। जिस पर थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस चौकी सेक्टर 3 की टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सेक्टर-3 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी आजाद खान हलवाई का काम करता है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा। 

आपको बता दें कि यह मामला कल यानि सोमवार का है, नाबालिग बच्ची के साथ आजाद खान द्वारा किये गए अपराध के बाद लोग काफी आक्रोशित दिखे, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ों लोग रात लगभग 11 बजे सेक्टर-3 पुलिस चौकी में पहुंचे थे, बजरंग दल के लोग भी मौजूद थे, फरीदाबाद न्यूज़ ने पुलिस चौकी से इस मामलें में लाइव रिपोर्टिंग की थी, नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

किरायेदारों और घरेलू नौकर का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य, फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

police-verification-of-tenants


फरीदाबाद- 08 दिसंबर: पुलिस प्रवक्ता द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नागरिकों व संस्थाओं  द्वारा अपने यहां काम करने वाले नौकर/सहायक, किरायेदार की वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है। नौकर/सहायक, किरायेदार रखने पर सूचना पुलिस को दें और उनकी वेरिफिकेशन करवाएं। इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं और पुलिस द्वारा भी आमजन को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ संस्थाएं/व्यक्ति पुलिस वेरिफिकेशन कराने से बचते हैं जिस कारण अपने आप को व शहर की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं ऐसी लापरवाही के कारण कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।

हाल ही में एनआईटी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में प्रबंधक थाना एन आई टी ने बताया कि एन आई टी एरिया में हुई वारदात करने वाला नौकर 17 नवंबर से काम पर आया था और मकान मालिक द्वारा उसकी कोई भी वेरिफिकेशन नहीं कराई गईं थीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में हुई एन आई टी की वारदात करने वाले नौकर की वेरिफिकेशन नहीं कराएगी इसके अतिरिक्त जुलाई माह में ग्रीनफील्ड क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में भी घरेलू नौकर की वेरिफिकेशन नहीं कराई गई थी, जिसके द्वारा आपने गिरोह के साथ मिलकर घर में लूट को अंजाम दिया था,‌ पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट/चोरी का सामान बरामद कर लिया था

इस तरह से घटित होने वारदात के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से पुनः आमजन को अपने नौकर/सहायक, किरायेदारों की वेरिफिकेशन के निर्देशित किया जाता है हैं। कोई व्यक्ति अपने घर पर नौकर/सहायक, किरायेदार रखता है तो पहले उसका पुलिस वेरीफिकेशन करना अनिवार्य है ताकि शहर में होने वाली इस प्रकार की वारदातों को नियंत्रित किया जा सके। यदि किसी एजेंसी के माध्यम से नौकर मिल रहा है तो उसे एजेंसी को भी अपने स्तर पर वेरीफाई किया जाए।

इसलिए फरीदाबाद पुलिस का सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखने, घरेलू नौकर/सहायक के रूप में रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं । जिसके लिए उसके पहचान पत्र  जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पेन कार्ड इत्यादि की प्रति प्राप्त करके उसके फोटो सहित नजदीकी थाना या चौकी में पहुंचकर उसका फॉर्म भरकर दे, फॉर्म में उसके नाम पता, फोन नंबर, बैंक खाता विवरण सहित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि पुलिस द्वारा इसकी वेरिफिकेशन की जा सके। जनहित में अति आवश्यक है. 

जुआ खेलने और खिलाने वाले 9 गिरफ्तार, जानिए कहाँ के हैं ये जुआरी

faridabad-police-arrested-9-gambler


फरीदाबाद- 08 दिसंबर। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयाल की टीम ने 07 दिसंबर को कार्यवाही करते हुए भरत विहार दयालबाग से जुआ खेलने  वाले 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों में रवि कुमार वासी गोतम पुरी बदरपुर नई दिल्ली, राजीव वासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़ पुर, विनय कुमार वासी बुध बाजार पुल प्रहलादपुर नई दिल्ली, नेम सिंह वासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़ पुर, मोमिन वासी आली गांव गोतम पुरी नई दिल्ली, जतिन वासी गांव दासकी जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश, अमित वासी गांव मेवला महाराजपुर फरीदाबाद, विजय वासी ओखला फेस 1 नई दिल्ली, मोनु वासी तुगलकाबाद नई दिल्ली का नाम शामिल है। आरोपियों से मौके पर 27,720/-₹ नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की गई।

बल्लभगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट मामले में आजाद और सोहेल खान गिरफ्तार

adarsh-nagar-police-arrested-2-accused


फरीदाबाद- 06 दिसम्बर: बता दें कि आशियाना अपार्टमेन्ट सै0 62 बल्लबगढ में एक नाबालिक लडकी के साथ छेडछाड व अश्र्लील हरकत करने तथा विरोद्ध करने पर लडाई-झगडा व मार पीट के संबंध में 31 अक्टूबर को पिता ने एक शिकायत थाना आदर्श नगर में  दी थी। जिस शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

मामले में थाना आदर्श नगर पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी आजाद और सोहिल उर्फ सोयब खान वासी आशियाना अपार्टमेन्ट सै0 62 बल्लबगढ को आदर्श नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा पीडित के परिवार के साथ मार पीट की थी। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, असामाजिक तत्वो पर रहेगी पैनी नजर

faridabad-police-alert-on-chhath-pooja


7 व 8 नवम्बर को छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके उपलक्ष पर काफी संख्या में लोगो एकत्रित होकर सूर्य की अराधना करते है। फरीदाबाद में भी मुख्यतः 76 घाटों पर भी छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसके मध्यनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल आईपीएस, ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छठ पूजा घाट पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 व 8 नवम्बर को छठ पूजा अवसर पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा पर्याप्त तैयारियां कर ली गई है। फरीदाबाद के 76 मुख्य घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त महोद्य द्वारा सभी प्रबंधक अफसर व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सभी प्रबंधक अफसर व चौकी प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में घाटों पर लगातार गस्त करते रहेगे। 

पल्ला पुल, खेडी पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर-8 बाईपास व गुरुग्राम कैनाल मथुरा रोड बल्लबगढ़ पर एक/एक फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस नौका व गौताखोर उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को पत्राचार किया गया है। साथ ही ड्युटी मैजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने के लिए भी पत्राचार किया गया है। प्रबंधक अफसर थाना पल्ला, भूपानी, तिगांव व छायंसा को यमुना नदी के साथ- साथ निगरानी रखने व पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

इसके साथ ही यातायात पुलिस को भी छठ पूजा के घाटों के आस पास सूचारु रुप से यातायात को संचालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।     

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि छठ पूजा के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में डायल 112 व कैन्ट्रोल रुम नम्बर 0129-2267201,2227200 व 9999150000 पर कॉल करें।

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, 51 किलो पटाखा सहित एक आरोपी को धर दबोचा

crime-branch-arrested-1-accused-with-firecrackers


फरीदाबाद-10 अक्टूबर: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम के द्वारा अवैध पटाखों को सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी कमलेश कुमार फरीदाबाद की संजय कॉलोनी मुजेसर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना मुजेसर के एरिया संजय कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 51.500 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए दिल्ली में किसी व्यक्ति से 15000/-रु में प्रतिबंधित पटाकों खरीद कर लाया था जिनको वह बेच ने का काम कर रहा था। आरोपी पिछले 2/3 दिन से पटाके बेचने का काम कर रहा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

मतगणना केंद्र के अंदर मोबाईल सहित 8 चीजें रहेंगी प्रतिबंधित, फरीदाबाद पुलिस ने दी जानकारी

mobile-and-camera-ban-in-counting-center-in-faridabad


फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने के उपरांत 8 अक्टूबर को परिणाम आना है जिसके लिए हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतो की गिनती होनी है। गिनती के इसी क्रम में जिला फरीदाबाद में 6 मतगणना केंन्द्र बनाए हुए है।  

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS द्वारा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला फरीदाबाद की पृथला 85 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती पंजाबी धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद, एन आई टी-86 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती लखानी धर्मशाला टाउन नंबर 2, बडकल-87 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती खान दौलत राम धर्मशाला एन आई टी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़-88 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद-89 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 तथा तिगांव-90 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है। 

प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पुलिस उपायुक्त को संपूर्ण सुरक्षा एवं समीक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एक सहायक पुलिस आयुक्त को पर्यवेक्षण अधिकारी व निरीक्षक को सह पर्यवेक्षण अधिकरी नियुक्त किया गया है। मतगणना केंद्रों पर तीन लेयर में सुरक्षा सुनिश्चित की गई है जिसमें बाहय लेयर में जिला पुलिस बल, मध्य में सशस्त्र पुलिस बल तथा आंतरिक व थर्ड लेयर में अर्ध सैनिक बल तैनात किए हुए है। सभी थाना व चौकी टीम भी अपने-अपने एरिया में गस्त करती रहेगी। पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा। 

मतगणना केंन्द्रों पर प्रत्येक स्तर पर सुरक्षाकर्मियो द्वारा आगंतुको की फ्रिस्किंग/चैकिंग की जाएगी। मतगणाना केंन्द्र के अंदर मोबाइल फोन/पैजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर इत्यादि, धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार का हथियार लाना पूर्णतयाः वर्जित है। अतः सभी से अपील है कि मतगणना के दौरान मतगणना केंन्द्रों पर उपरोक्त वस्तुएं साथ ना लेकर आए।  

आमजन से अनुरोध है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट न डालें। फरीदाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार भ्रामक पोस्ट डालकर आमजन को भ्रमित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मतदान खत्म होते ही फरीदाबाद में हुई फायरिंग, भाजपा कार्यकर्ता को मारी गई गोली

firing-in-faridabad


हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आज मतदान सम्पन्न हो गया, मतदान खत्म होते ही फरीदाबाद में फायरिंग की घटना सामने आई है, एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गई है, सेक्टर-16 में स्थित मरेंगों एशिया हॉस्पिटल में ईलाज जारी है. मीडिया से बात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी सचिन ठाकुर ने मामले की पूरी जानकारी दी. 

भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जिसको गोली मारी गई है उसका नाम रजनीश सिंह है और वह भारत कॉलोनी का निवासी है तथा भाजपा कार्यकर्ता है, उन्होंने कहा, रजनीश सुबह से ही फरीदाबाद 89 विधासनभा के भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के लिए बूथ पर मेहनत कर रहा था, दोपहर 4 बजे कांग्रेस समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ता रजनीश सिंह के बीच बहस हो गई लेकिन मौके पर पुलिस पहुँच गई और मामलें को खत्म करवा दिया। 

सचिन ठाकुर ने कहा, जब रजनीश जा रहा था तो बाइक पर सवार होकर दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आये और रजनीश पर गोली चला दी, उन्होंने जानकारी दी है कि रजनीश के पीठ पर गोली लगी है और मरेंगो एशिया हॉस्पिटल में उसका ईलाज चल रहा है, मौके पर भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल भी पहुंचे हुए हैं, नीचे देखें वीडियो।