Followers

Showing posts with label Faridabad Police. Show all posts

मतगणना केंद्र के अंदर मोबाईल सहित 8 चीजें रहेंगी प्रतिबंधित, फरीदाबाद पुलिस ने दी जानकारी

mobile-and-camera-ban-in-counting-center-in-faridabad


फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने के उपरांत 8 अक्टूबर को परिणाम आना है जिसके लिए हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतो की गिनती होनी है। गिनती के इसी क्रम में जिला फरीदाबाद में 6 मतगणना केंन्द्र बनाए हुए है।  

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS द्वारा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला फरीदाबाद की पृथला 85 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती पंजाबी धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद, एन आई टी-86 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती लखानी धर्मशाला टाउन नंबर 2, बडकल-87 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती खान दौलत राम धर्मशाला एन आई टी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़-88 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद-89 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 तथा तिगांव-90 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है। 

प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पुलिस उपायुक्त को संपूर्ण सुरक्षा एवं समीक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एक सहायक पुलिस आयुक्त को पर्यवेक्षण अधिकारी व निरीक्षक को सह पर्यवेक्षण अधिकरी नियुक्त किया गया है। मतगणना केंद्रों पर तीन लेयर में सुरक्षा सुनिश्चित की गई है जिसमें बाहय लेयर में जिला पुलिस बल, मध्य में सशस्त्र पुलिस बल तथा आंतरिक व थर्ड लेयर में अर्ध सैनिक बल तैनात किए हुए है। सभी थाना व चौकी टीम भी अपने-अपने एरिया में गस्त करती रहेगी। पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा। 

मतगणना केंन्द्रों पर प्रत्येक स्तर पर सुरक्षाकर्मियो द्वारा आगंतुको की फ्रिस्किंग/चैकिंग की जाएगी। मतगणाना केंन्द्र के अंदर मोबाइल फोन/पैजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर इत्यादि, धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार का हथियार लाना पूर्णतयाः वर्जित है। अतः सभी से अपील है कि मतगणना के दौरान मतगणना केंन्द्रों पर उपरोक्त वस्तुएं साथ ना लेकर आए।  

आमजन से अनुरोध है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट न डालें। फरीदाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार भ्रामक पोस्ट डालकर आमजन को भ्रमित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मतदान खत्म होते ही फरीदाबाद में हुई फायरिंग, भाजपा कार्यकर्ता को मारी गई गोली

firing-in-faridabad


हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आज मतदान सम्पन्न हो गया, मतदान खत्म होते ही फरीदाबाद में फायरिंग की घटना सामने आई है, एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गई है, सेक्टर-16 में स्थित मरेंगों एशिया हॉस्पिटल में ईलाज जारी है. मीडिया से बात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी सचिन ठाकुर ने मामले की पूरी जानकारी दी. 

भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जिसको गोली मारी गई है उसका नाम रजनीश सिंह है और वह भारत कॉलोनी का निवासी है तथा भाजपा कार्यकर्ता है, उन्होंने कहा, रजनीश सुबह से ही फरीदाबाद 89 विधासनभा के भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के लिए बूथ पर मेहनत कर रहा था, दोपहर 4 बजे कांग्रेस समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ता रजनीश सिंह के बीच बहस हो गई लेकिन मौके पर पुलिस पहुँच गई और मामलें को खत्म करवा दिया। 

सचिन ठाकुर ने कहा, जब रजनीश जा रहा था तो बाइक पर सवार होकर दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आये और रजनीश पर गोली चला दी, उन्होंने जानकारी दी है कि रजनीश के पीठ पर गोली लगी है और मरेंगो एशिया हॉस्पिटल में उसका ईलाज चल रहा है, मौके पर भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल भी पहुंचे हुए हैं, नीचे देखें वीडियो। 


शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस मुस्तैद, अर्धसैनिक बल और 5000 पुलिसकर्मी तैनात

haryana-vidhansabha-election-faridabad-police-alert


फरीदाबाद: बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने अपनी पूर्ण तैयारिया कर ली है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्ध सैनिक बल की 11 कम्पनी, 5000 के करीब पुलिसकर्मी IRB की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आने वाली 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए जिला फरीदाबाद के मतदाता मतदान करेंगे। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्ध सैनिक बल की 11 कम्पनी, 5000 के करीब पुलिसकर्मी व IRB की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है। मतदान के दिन 82 पट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में पट्रोलिंग करेगी, साथ ही पुलिस आयुक्त व तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों के साथ एक/एक प्लाटून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। जिला फरीदाबाद में कुल 136 Vulnerable तथा Critical मतदान केन्द्र है जहां पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों को स्थानिय पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है। फरीदाबाद जिला में 1650 मतदान केन्द्र है, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2 पुलिसकर्मियों को मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त पद के अधिकारी को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी व संबंधित पट्रोलिंग पार्टी तुरंत मौका पर पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त अवैध शराब व नगदी के आवागमन की रोक के लिए 54 FST एव 51 SST टीमें लगातार जिला फरीदाबाद में पट्रोलिंग करेगी।

पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS की आमजन से अपील है कि 5 अक्टूबर को मतदान के दिन शांति पूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करे, किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बाधित ना करें तथा शांतिपूर्वक मतदान करके इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाए।

पुलिस आयुक्त का मतदाताओं के लिए संदेश है कि वे निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, फरीदाबाद पुलिस द्वारा मतदाताओं और फरीदाबाद के लोगो की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं। साथ ही असामाजिक तत्वों के लिए फरीदाबाद पुलिस की चेतावनी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बाधित न करें और ना ही सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत बारे तुरंत डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 0129-2227200 व 9999150000 पर सूचना दें, फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले विक्की कुमार को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

palla-police-arrested-1-rape-accused


फरीदाबाद:07 सितंबर। डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला की टीम ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विक्की कुमार (24) है जो फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार का निवासी है और फिलहाल इस्माइलपुर गांव में रह रहा था। आरोपी पीड़ित लड़की के पिता के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था जिसने मई 2024 से अपने मालिक की 15 वर्षीय लड़की के साथ दोस्ती करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसे प्यार का झांसा देकर 8 अगस्त को घर से भगा ले गया। 

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 8 अगस्त 2024 को पोक्सो एक्ट तथा अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर लड़की और आरोपी का राजस्थान के उदयपुर में होने का पता लगाया और 3 सितंबर को दोनों को उदयपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-rape-accused


फरीदाबाद:- महिला थाना एनआईटी की टीम ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल (23) है जो आगरा का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के नाथुपुरा में रहता है। 15 जुलाई 2024 को महिला थाने में पोक्सो तथा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित लड़की की मां ने शिकायत में बताया कि राहुल ने उसकी 17 वर्षीय लड़की के साथ करीब 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। 

आरोपी ने उनकी लड़की को अपने बातों में फसाकर जुलाई 2023 में उसे नाथूपुर के अपने मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी दूसरे लड़के के साथ तय कर दिया। राहुल ने लड़की की अश्लील वीडियो लड़की के मंगेतर के पास भेज दी। लड़की के परिजनों ने जब आरोपी को समझाने की कोशिश की तो राहुल उस लड़की की अन्य फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी देने। 

महिला थाने में दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया हैं।

फरीदाबाद पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जब्त हुई शराब

faridabad-police-arrested-1-wine-taskar

फरीदाबाद:02 सितंबर। डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सूरजकुंड थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नितिन (24) है जो मेरठ का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के लक्कड़पुर में रह रहा था। 

पुलिस को गुप्त सूत्रों से अनंगपुर के खड़िया खान जंगल के रास्ते शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रबंधक सूरजकुंड द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम अनंगपुर जंगल में पहुंची जहां उक्त आरोपी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा जिसके साथ दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर तीन अन्य साथी सवार थे जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति अपने वाहन को वहीं पर छोड़कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए वहीं पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को काबू कर लिया। गाड़ी की चेकिंग करने पर उसमें से 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें 81 पेटी देशी शराब संतरा, 12 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 7 पेटी बियर की शामिल थी। आरोपी से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकता। 

इसके पश्चात उसके खिलाफ सूरजकुंड थाने में शराब तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि वह आरोपी सोनू, बंटी तथा संजय नाम के व्यक्ति के लिए ड्राइवरी का काम करता है। उक्त तीनों आरोपी शराब तस्करी का काम करते हैं जो गाड़ी चालक के साथ स्कूटी और मोटरसाइकिल पर आए थे लेकिन पुलिस को देखकर भाग गए। नितिन ने बताया कि यह शराब वह अनंगपुर ठेके से लेकर आया था जिसे डिंपल नाम का व्यक्ति चलाता है। आरोपी अनंगपुर से शराब लेकर दिल्ली के संगम विहार बेचने के लिए ले जाते हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा वहीं मामले के चार अन्य आरोपियों सोनू, बंटी, संजय तथा डिंपल की तलाश कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में फरीदाबाद पुलिस, रजत दलाल पर होगी बड़ी कार्यवाही

faridabad-police-take-action-against-rajat-dalal


सड़क पर खतरनाक ड्राइविंग करते हुए तेज रफ़्तार कार से एक बाइक सवार को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रजत दलाल बुरी तरह फंस गए हैं, जबसे वीडियो वायरल हुआ है, लोग रजत दलाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, इस मामलें में फरीदाबाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए रजत दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

फरीदाबाद पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर खतरनाक ड्राइविंग की एक वीडियो वायरल होने पर थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और पाया कि रजत दलाल नाम के व्यक्ति ने 25 फरवरी को Volkswagen Capital Faridabad Showroom सेक्टर-27 मेवला महाराजपुर से एक गाडी टेस्ट ड्राइव के लिए ली थी और उसने गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया था, जिससे आमजन के जीवन संकट में पडने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। जिस संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना सराय ख्वाजा द्वारा रजत के विरुद्ध लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलने व आमजन के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के अंतर्गत अभियोग अंकित किया गया है। मामले के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा भी कार्यवाही करते हुए रजत का लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्राधिकृत कार्यालय को पत्राचार किया गया है. 

जानकारी के अनुसार, रजत दलाल बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी का रहने वाला है, आज पुलिस चावला कॉलोनी में उसके घर नोटिस देने गई थी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला, आपको बता दें कि रजत दलाल ने हाइवे पर लगभग 140 की स्पीड में कार ड्राइविंग करते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया था. रजत दलाल के बगल सीट पर बैठी एक महिला ने कहा कि "सर वो गिर गया" तो रजत दलाल ने कहा, वो गिर गया कोई बात नहीं, रोज़ का यही काम है, यानि रजत दलाल को बाइक सवार को टक्कर मारने का कोई पछतावा नहीं है, हालाँकि अभी तक उस बाइक सवार का पता नहीं चल पाया है जिसे रजत दलाल ने टक्कर मारी थी.  

विधानसभा चुनाव को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

faridabad-police-flag-march


फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश पर चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर ACP तिगांव जितेश मल्होत्रा व ACP सेन्ट्रल विवेक कुंडूं के नेतृत्व में बल्लबगढ़ जोन व सेन्ट्रल जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया। 

फ्लैग मार्च मार्ग :-

बल्लबगढ़ जोन - फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव के नेतृत्व में चलकर छायंसा, मोहना, हीरापुर, नारियाला, अरुआ, नरहावली पर समापन हुआ।

सेन्ट्रल जोन- फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल के नेतृत्व में चलकर गांव खेडी कलां, बडोली, सेक्टर-77,78,84 व 83 पर समापन हुआ।  

फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को चुनाव में अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने बारे जागरूक किया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों व अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करें।

बारिश के बाद जलमग्न हुई स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कें, ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा

heavy-rain-in-faridabad


डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने यातायात प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है जिसमें वाहन चालकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़क के गड्ढे भर रही है ताकि वाहन चालकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह किसी सड़क दुर्घटना का शिकार न हो। यातायात पुलिस द्वारा बड़खल पुल, सेक्टर 6, अजरोंदा, बाटा चौक, प्याली चौक इत्यादि स्थान पर सड़क में हुई गड्ढों को मलबे से भरा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरसात को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट के द्वारा सड़क पर हुई गड्ढों को मलवा के द्वारा भरकर फरीदाबाद की यातायात पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है। फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा लगातार बरसात के कारण सड़कों में हुए गड्ढों को मलवा से भरा जा रहा है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

बरसात के कारण शहर की सड़कों पर होने वाले गड्ढों की वजह से बहुत से वाहन चालक सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं जिसमें उन्हें जानी और माली नुकसान पहुंचता है। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गड्ढों को भरवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है।

महिला के अपहरण की मिली थी सूचना, फरीदाबाद पुलिस ने मात्र 3 घंटे में किया तलाश

kidnapping-news-in-faridabad


फरीदाबाद-29 अगस्त। 28 अगस्त को समय करीब 7.00 सांय पुलिस कंट्रोल से एक वी टी. प्राप्त हुई कि एक महिला का बलेनौ गाडी में बीपीटीपी एरिया से अपहरण कर लिया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने थाना बीपीटीपी प्रबंधक को तुरंत कार्रवाई के लिए घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया, जिसपर थाना बीपीटीपी की टीम और क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाडी के नम्बर प्राप्त किए और साइबर की तकनीकी सहायता से मुस्तैदी दिखाते हुए मात्र 2 से 3 घंटे में ही महिला को गांव जेसवा मथुरा उत्तर प्रदेश से तलाश कर लिया। 

महिला से पूछताछ में पता चला कि दोनों पति- पत्नी है। कुछ दिन पहले दोनों में कहासुनी हो गई थी। महिला फरीदाबाद में अपने पिता के पास आ गई थी और BPTP एरिया में काम करने लगी। उसका पति उसे ढुंढते हुए BPTP एरिया में आ गया और महिला को अपने साथ ले जाने लगा। महिला उसके साथ जाने को तैयार नही थी। दोनों में कहा सुनी हुई और फिर पति, महिला को जबरदस्ती गाडी में बैठाकर अपने साथ ले गया।

पुलिस द्वारा अपहरण की सूचना मिलते ही महिला सुरक्षा के मध्यनजर तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र 2 से 3 घंटे में महिला को मथुरा उत्तर प्रदेश से तलाश किया गया। इस प्रकार फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर काफी गम्भीर है। 

महिला सुरक्षा के मध्यनजर हरियाणा पुलिस द्वारा डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप जैसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई हैं। संकट की घड़ी में उपरोक्त सुविधाओं का महिलाओं द्वारा प्रयोग करना चाहिए। जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिलाओं को जागरुक करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम किए गए है। फरीदाबाद पुलिस का महिलाओं से अनुरोध है कि सुरक्षा के मध्य नजर डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप को अपने फोन में इंस्टाल करके प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त महिला अपने साथ हो रहे अपराधों बारे महिला पुलिस थाना व संबंधित थाना में शिकायत करके पुलिस से सहायता प्राप्त कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।


अगर पृथला में विनोद भाटी पर भरोसा करे तो भाजपा को हो सकते हैं कम से कम 10 फायदे

bjp-leader-vinod-bhati-from-prithla


हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, एक दो दिन में राजनैतिक पार्टियाँ अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर देंगी, बात करें फरीदाबाद की तो यहाँ सबसे ज्यादा पृथला विधानसभा में भाजपा की टिकट के लिए संभावित उम्मीदवारों में प्रतिस्पर्धा चल रही है, हर दावेदार अपने-अपने तरीके से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

चुनाव की इस उथल-पुथल में, पृथला विधानसभा से विनोद भाटी जैसे युवा नेता भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं, विनोद भाटी ने अपनी राजनीतिक यात्रा में जो कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है, वह उन्हें भाजपा के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है। हालाँकि अभी तक पृथला में कभी कमल नहीं खिल पाया है, लेकिन पृथला विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए विनोद भाटी जमकर मेहनत कर रहे हैं। वे क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं, जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और पार्टी की नीतियों को प्रचारित कर रहे हैं। उनकी सक्रियता और समर्पण भाजपा के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

पृथला के लोगों का मानना है कि विनोद भाटी की कैम्पेनिंग में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे लोगों के बीच उनकी एक विश्वसनीय छवि बन गई हैं। अगर भाजपा विनोद भाटी को टिकट देती है, तो यह न केवल पार्टी के लिए एक चुनावी लाभकारी कदम होगा, बल्कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

विनोद भाटी ने ताबड़तोड़ मेहनत करके पृथला विधानसभा से भाजपा की टिकट की रेस में खुद को प्रमुख दावेदार के रूप में स्थापित किया है। वे हर मोर्चे पर सक्रिय हैं, जनसंपर्क, क्षेत्रीय मुद्दों पर काम, और पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए। उनकी निरंतर मेहनत और समर्पण ने उन्हें पार्टी के अंदर एक मजबूत स्थिति दिला दी है, और अब वे टिकट प्राप्त करने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। 

पृथला में अपनी अलग पहचान बना चुके विनोद भाटी पर अगर भाजपा भरोसा जताती है तो पार्टी को कम से कम 10 महत्वपूर्ण फायदे हो सकते हैं. 

युवा वर्ग का समर्थन

विनोद भाटी की युवा छवि और उनकी ऊर्जा भाजपा को युवा मतदाताओं के बीच मजबूत समर्थन प्राप्त करने में मदद कर सकती है. 

विकास की दिशा में स्पष्ट दृष्टिकोण

विनोद भाटी के पास क्षेत्रीय विकास की ठोस योजनाएं हैं, जो भाजपा के विकासात्मक एजेंडे को आगे बढ़ा सकती है. 

जनसम्पर्क 

विनोद भाटी का मजबूत जनसम्पर्क कौशल भाजपा के चुनावी अभियान को अधिक प्रभावशाली और व्यापक बना सकता है. 

सामाजिक मुद्दों की समझ

विनोद भाटी की क्षेत्रीय समस्याओं और समाज की समझ पार्टी को समस्याओं के समाधान में मदद कर सकती है और चुनावी वादों को ठोस बना सकती है. 

विपक्ष को चुनौती

विनोद भाटी की मजबूत राजनीतिक उपस्थिति और लोकप्रियता विपक्षी दलों को एक सशक्त चुनौती प्रदान कर सकती है, जिससे भाजपा के चुनावी रुझान बेहतर साबित हो सकते हैं. 

स्थानीय मुद्दों पर ध्यान

विनोद भाटी भाटी को टिकट मिलने से स्थानीय मुद्दों पर गहरी समझ और प्राथमिकता मिलेगी, जिससे भाजपा अपने चुनावी वादों को आसानी से साकार कर सकती है. 

मजबूत चुनावी रणनीति

विनोद भाटी के चयन से भाजपा की चुनावी रणनीति को एक नया आयाम मिल सकता है जो चुनावी सफलता की संभावना को बढ़ा सकता है. 

नई ऊर्जा और उत्साह 

विनोद भाटी की सक्रियता और ऊर्जा भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह और प्रेरणा पैदा कर सकती है. 

पढ़े-लिखे नेता हैं विनोद भाटी

विनोद भाटी एक पढ़े-लिखे और युवा नेता हैं, जिनके पास क्षेत्रीय विकास की ठोस योजनाएँ हैं। भाटी का ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढाँचे पर है, उनकी योजनाओं और दृष्टिकोण से पृथला में समग्र विकास संभव हो सकता है, जो भाजपा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. 

विनोद भाटी को मिल रहा हर समाज का समर्थन

विनोद भाटी को पृथला में हर समाज का समर्थन मिल रहा है। उनकी सक्रियता, सामाजिक कार्य और क्षेत्रीय मुद्दों की समझ ने उन्हें विभिन्न जातियों और वर्गों के बीच एक सम्मानित और भरोसेमंद नेता बना दिया है।

फरीदाबाद: केबल तार चुराने वाले अल्ताफ, फिरासत और भूरा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-3-accused


फरीदाबाद-28 अगस्त। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने हुड्डा विभाग की तरफ से लगाई जा रही केबल की चोरी करने के अभियोग में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुड्डा विभाग की तरफ से सेक्टर-75 में इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट का टेंडर लोहान इलेक्ट्रिकल नरवाना, जीन्द को दिया हुआ है। 04 अगस्त फर्म के सुपरवाईजर के द्वारा थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज कराया कि सेक्टर-77 में नारायणा पेट्रोल पम्प के सामने फर्म द्वारा अपनी केबल तार स्टोर कर रखी थी। किसी अनजान व्यक्ति ने वहा से केबल चोरी की है। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलताफ, अमिर उर्फ भूरा और फिरासत का नाम शमिल है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले है। 

अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अलताफ को पल्ला पुल तथा आरोपी अमिर उर्फ भूरा को चंदीला चौक तथा आरोपी फिरासत को चंदीला चौक सेक्टर-89 एरिया से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आपस में जानकार है। अलताफ व अमिर उर्फ भूरा दोनों कबाडे का काम करते है तथा फिरासत इन दोनों के साथ लेबर का काम करता है। तीनों आरोपियो ने मिलकर नारायणा सेक्टर-77 के सामने से केबल के बंडल चोरी किए थे। जिन्होने केबल बंडलों को आगे किसी अन्य कबाडी को बेच दिया था। अलताफ से केबल के तार बेचने के संबंध में  70000/-रु बरामद किए गए है। जिसको जेल भेजा गया है। अन्य दोनों पुलिस रिमांड पर है। जिनसे मामले में गहनता से पूछताछ कर बरामद की जाएगी व अन्य आरोपियो की तलाश की जाएगी।


नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले सौरभ उर्फ़ धोनी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-rape-accused


डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए छांयसा थाने की टीम में 15 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ और उर्फ धोनी (19 वर्ष) है जो वलीपुर मोहना गांव का रहने वाला है 19 अगस्त को पीड़ित लड़की की मां की शिकायत के आधार पर छांयसा थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ 18/19 अगस्त की रात दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 

लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने 19 अगस्त को इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 अगस्त को आरोपी को वलीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और वारदात की रात वह लड़की को बहला फुसलाकर पड़ोस में पड़े खाली मकान में ले गया था जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

दलित समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का किया आह्वान, फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

bharat-bandh-21-august


फरीदाबाद- जैसा कि विदित है कि दलित समाज द्वारा माननीय सर्वोच्य न्यायलय भारत के एक आदेश दिनांक 01.08.2024 में अनुसूचित जातियां एवं जनजातियां एक समान वर्ग में नही रखते हुए अन्य पिछडी जातियों के उत्थान के लिए उप-वर्गिकरण करके अलग से आरक्षण रखने बारेआदेशित किया गया, इस आदेश का विरोध करते हुए 21 अगस्त को दलित समाज द्वारा सम्पूर्ण भारत बंद का अह्वान किया गया है। जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि भारत बंद अह्वान के दौरान कानून व्यवस्था को बाधित नही किया जाए और ना ही किसी प्रकार से रोड़ जाम किया जाएगा। 

आमजन को यह भी सूचित किया जाता है कि नए कानूनों के अंतर्गत दर्ज मामलो को वापस लेने का प्रावधान नही है। कानून तोड़ने, शांति व्यवस्था को बाधित करने, सरकारी संपत्ती को नुकशान पहुंचाने व अन्य किसी प्रकार का गैर-कानूनी काम करने की सूरत में नियमानुसार अभियोग पंजिकृत किए जाकर गिरफ्तारी सूनिश्चित की जाएगी। आमजन से फरीदाबाद पुलिस का अनुरोध है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखे।

फरीदाबाद में होगा महामहिम राष्ट्रपति का आगमन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

president-draupadi-murmu-will-arrive-in-faridabad


फरीदाबाद-18 अगस्त। जैसा कि विदित है कि 21 अगस्त को भारत के माननीय माहमहिम राष्ट्रपति जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी वाईएमसीए फरीदाबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होगे। पुलिस आयुक्त ओ पी नरवाल के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के मार्गदर्शन में एक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला फरीदाबाद में वीवीआईपी आगमन के कारण सभी भारी वाहनों का प्रवेश 20 अगस्त शाम 6:00 बजे से 21 अगस्त दोपहर 2:00 तक वर्जित किया गया है। दिल्ली से पलवल, मथुरा व आगरा की तरफ जाने वाले तथा गुरुग्राम से फरीदाबाद होकर जाने वाले वाहन एवं आगरा मथुरा से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

फरीदाबाद की सीमाओं में किसी भी प्रकार के बाहरी वहां का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

इसके अलावा फरीदाबाद शहर की आंतरिक तथा बाहरी सीमाओं में भी उपरोक्त समय अवधि के दौरान भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा। यदि कोई भारी वाहन उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही के साथ वांछित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। यातायात पुलिस सभी शहर वासियों से अपील करती है की किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त आदेश की पालना दृढ़ता से करें।

सभी ऑटो चालक को निर्देश दिए जाते हैं कि वह ऑटो रिक्शा वाहन को निर्धारित स्टैंड पर ही पार्क करें। यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त समय अवधि के दौरान यात्रा के लिए निजी वाहन के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। ताकि यातायात के दवाब को कम करते हुए प्रभावी यातायात संचालन सुनिश्चित किया जा सके ।यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी..!

CP ओपी नरवाल ने दी अपराधियों को चेतावनी, अपराध के बारे में सोचने से पहले ही छोड दे फरीदाबाद

op-narwal-faridabad-new-police-of-commissioner


फरीदाबाद:-17 अगस्त,  पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश नरवाल, ने आज फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल लिया। कार्यालय में पहुंचने पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा उनको गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया तथा पुलिस पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय अभिषेक जोरवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार व पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ऊषा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । 

विदित है कि हरियाणा सरकार द्वारा 16 अगस्त को पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला आदेश की सूची जारी की गई, जिसमें ओमप्रकाश नरवाल, भा0पु0से0 को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त पुलिस आयुक्त स्वच्छ छवि के पुलिस अधिकरी है और उनको आमजन के कार्यों के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता हैं। उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निवारण करने की रही है। जोखिम व चुनौतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। 

नव नियुक्त पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, भा0पु0से0 ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों सराहनीय कार्य किए है। वे इससे पहले फरीदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनके द्वारा हरियाणा पुलिस में बतौर कप्तान जिला फतेहबाद व जींद की कमान संभाली हुई है। इसके अतिरिक्त वे डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण पदो पर भी नियुक्त रहे है। ओमप्रकाश नरवाल भा0पु0से0 का जन्म वर्ष 1968 में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव कथूरा में हुआ था। बेहतरीन सर्विस के लिए वर्ष 2017 में उनको पुलिस मेडल से भी नवाजा गया है। 

नव नियुक्त पुलिस आयुक्त की प्राथमिकता रहेगी कि फरीदाबाद की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा, महिला की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देकर आपराध पर अंकुश लगाया जाएगा, वरिष्ठ नागरिको की शिकायतो का तुरंत निवारण किया जाएगा, अपराधियों व अपराधिक प्रवृति के लोगो पर विशेष नजर रहेगी,  नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए नशा तस्करों पर प्रहार करके सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा नशा करने वाले लोगो को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार द्वारा चलाएं जा रहे अभियनों को प्राथमिकता दी जाएगा। साथ ही पुलिस आयुक्त, ओम प्रकाश नरवाल भा0पु0से0 का अपराधियो के लिए संदेश है कि वे अपराध के बारे में सोचने से पहले ही फरीदाबाद को छोड दे।

OP नरवाल बने फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश आर्य का हुआ तबादला

op-narwal-becomes-the-new-police-commissioner-of-faridabad


हरियाणा सरकार ने आज 12  आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। ये तबादले/तैनाती तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य का भी तबादला हो गया है, अब ओमप्रकाश ( ओपी ) नरवाल फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर बनें हैं, इससे पहले ओपी नरवाल फरीदाबाद में ही संयुक्त पुलिस आयुक्त पद पर तैनात थे. 

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य को आईजीपी प्रशासन और आईजीपी कानून एवं व्यवस्था हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि आज ही चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा की और आज ही हरियाणा सरकार ने दर्जनों अधिकारियों को इधर से उधर किया। 

फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं और कबड्डी खिलाडी भी रहे हैं. 1990 बीजिंग एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.

फरीदाबाद पुलिस ने निकाला तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा आसमां

faridabad-police-tiranga-yatra


फरीदाबाद- भारतवर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव को जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  इसी क्रम में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केबिनट मंत्री मूलचंद शर्मा हरियाणा सरकार व् विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भाग लिया. इस यात्रा के दौरान फरीदाबाद पुलिस की तरफ से  डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार व् डीसीपी ट्रैफिक उषा सहित सभी एसीपी, प्रत्येक थाना व चौकी, अपराध शाखा तथा ट्रैफिक के पुलिसकर्मी यात्रा में मौजूद रहे। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देश की एकता व् अखंडता की भावना को जागृत करना व् देशभक्ति बारे प्रेरित करके अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूक करना है। इस यात्रा का नेतृत्व पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने किया. यह यात्रा कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21C से आरम्भ होकर NIT जोन में लालबत्ती सेक्टर 21A, सेक्टर 21A/21D डिवाइडिंग स्मार्ट रोड, हनुमान मंदिर, पटेल चौक, केंद्रीय विद्यालय NH3, टाउन नंबर 4/5 चौक, बीके चौक, 1/2 चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा पुल होते हुए बल्लभगढ़ जोन पहुंची, जहां से वाईएमसीए चौक, मार्केट सेक्टर 7/10, सेक्टर 9/10 डिवाइडिंग रोड होते हुए सेक्टर 12 फरीदाबाद की तरफ सेंट्रल जोन में प्रवेश किया और सेंट्रल जोन में 9/10 डिवाइडिंग रोड से आने के बाद इंडियन ऑयल के सामने से 12/14 लाल बत्ती, मार्केट सेक्टर 15 से ओल्ड फरीदाबाद होते हुए सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक फरीदाबाद पर समाप्त हुई जहाँ पर वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।

तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों ने "भारत माता की जय"  "वंदे मातरम" "मेरी आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है" मेरी शान तिरगां है इत्यादि देशभक्ति नारों से सुसर्जित करते हुए वहां पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के मन में जोश भर दिया जिससे सारा आसमां देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे देश में हर परिवार को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराकर इस महोत्सव को हर्षोलास से मनाना चाहिए। इससे नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है और नागरिकों में अपने आप को देश सेवा में समर्पित करके वतन की उन्नति तथा तरक्की में अपना योगदान देने के लिए प्रेरणा मिलती है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, पुलिस ने किए तगड़े इंतजाम

independence-day-celebration-in-faridabad


फरीदाबाद- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में Inter State Co-ordination Meeting आयोजित की गई थी जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके तहत पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। सभी जोनल पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना व चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखकर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा इस संबंध में निम्नलिखित आदेश जारी किए हैं।

👉 होटल/ढाबे/धर्मशाला जहां लोग काफी बड़ी संख्या में आते जाते हैं उन स्थानों को पुलिस द्वारा विशेष तौर पर चैक किया जाए

👉 चोरीशुदा वाहनों की सूची तैयार करके वाहनों की चेकिंग की जा जाए 

👉 जेल से बाहर आए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

👉 नशा तस्करी के संबंध में अपराधियों द्वारा मादक पदार्थ डिलीवरी करने वाले बेनामी स्थान और पतों को चिन्हित करके तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए

👉 विदेशी नागरिकों के संबंध में आदेशित किया गया है कि फरीदाबाद में रह रहे विदेशी नागरिकों (विशेषकर बांग्लादेशी व् रोहिंग्या) के दस्तावेज तसदीक किए जाएं और आपराधिक किस्म की गतिविधियों से संबंधित चेकिंग की जाए

👉 आपराधिक संगठनों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जिन नए लड़कों को आपराधिक गैंग/ग्रुप में शामिल किया जा रहा है उनपर विशेष निगरानी रखी जाए।

👉 आपराधिक वारदातों में प्रयोग किए जाने वाले अवैध हथियार के संबंध में विशेष कार्रवाई अमल में लाई जाए और अवैध हथियार के सोर्स तक पहुंचकर उनकी धरपकड़ की जाए। इसके अतिरिक्त जिला में हथियार व् गोला बारूद डीलरों को सूचीबद्ध करके उनका रिकॉर्ड चेक किया जाए

👉 फरीदाबाद जिले के बॉर्डर पर पड़ोसी राज्य के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जाए और प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।

👉 सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, ट्रेन, मेट्रो इत्यादि की नियमित रूप से चेकिंग की जाए और चेकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तुओं को अच्छे से चेक किया जाए

👉 स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। 

स्वतंत्रता दिवस पर यातायात के मद्देनजर भारी वाहनों को दिनांक 12 अगस्त को रात्रि 11:00 से दिनांक 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे तक तथा दिनांक 14 अगस्त को सांय 6 बजे से दिनांक 15 अगस्त को मुख्य आयोजन समाप्त होने तक भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। जिस सम्बन्ध में बदरपुर बॉर्डर (दिल्ली बॉर्डर), मांगर चौकी, सिकरी NH 19 (पलवल रोड़), सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर तथा एलिसन कॉटन मिल पुलिस नाके लगाए जा रहे हैं

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक व पुलिस चौकी प्रभारी, सुरक्षा सहायक, गुप्तचर विभाग के साथ मार्केट व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत 5 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम का प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त स्तर का अधिकारी है। टीम में प्रबंधक थाना, सुरक्षा एजेंट व् गुप्तचर विभाग के कर्मचारी शामिल है। टीमों द्वारा 13 व् 14 अगस्त को बल्लभगढ़ जोन में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन, एनआईटी जोन में बस स्टैंड और माल ऑफ फरीदाबाद, सेंट्रल जोन में बाटा मेट्रो स्टेशन, पेबल डाउनटाउन मॉल सेक्टर 12, ओल्ड रेलवे स्टेशन, मैगपाई टूरिस्ट कंपलेक्स, क्राउन इंटीरियर मॉल, सराय मेट्रो स्टेशन पर लगातार चेकिंग की जाएगी।

इसके साथ साथ निगरानी के लिए SWAT व् कमांडों टीम को भी तैनात किया गया है जो ये टीमें थाना व् चौकी की टीमों के साथ सिटी बल्लभगढ़ मार्केट, वर्ल्ड स्ट्रीट, एनआईटी मार्केट, सेक्टर 7/8 मार्केट, सेक्टर 16 मार्केट, बस स्टैंड बल्लभगढ़, बस स्टैंड एनआईटी, क्राउन इंटीरियर मॉल, बीके चौक, ग्रीनफील्ड मार्केट इत्यादि स्थानों पर लगातार चेकिंग करेगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्त टीमों के साथ साथ सभी प्रभारी थाना व चौकी की टीमों द्वारा शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे व मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दुकानों पर लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही उपरोक्त सम्बंधित दस्तावेज/रजिस्टर को भी चेक किया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम के द्वारा फरीदाबाद में प्रतिदिन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों को चैक किया जा रहा है। जिसमें मैट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मार्किट, मॉल, पार्क इत्यादि शामिल है। रिटेलर दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि नया/पुराना मोबाइल बेचने/खरीदने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण (नाम, पता, फोन नम्बर) व पहचान सम्बन्धित दस्तावेज रिकॉर्ड में रखेंगे। पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंगे और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी और सही पता हो।

पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति बारे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी होने पर इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर घर, कार्यालय, दुकान पर रखे गए सहायक का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना/चौकी,  डायल 112 व् कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचना दें।

फरीदाबाद: जुआ खिलाने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा, नगद बरामद

crime-branch-uncha-ganv-arrested-2-gambler


फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने जुआ खिलाने वाले 2 आरोपियों अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में तूफानी और शिव कुमार का नाम शामिल है। आरोपी तूफानी सूर्य विहार, आनंदपुर तथा आरोपी शिवकुमार ऐसी नगर का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी तूफानी को दुर्गा बिल्डर इस्लामपुर रोड, पल्ला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10200/-₹ बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे आरोपी शिवकुमार (26) को अपराध शाखा का टीम ने रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ एरिया से जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 20300/-नगद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ जुआ खिलाने की धाराओं में सिटी बल्लभगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी जुआ खिलाने के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियो से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई है।