Followers

बल्लभगढ़ में युवक के साथ हुई बर्बरता, उल्टा लटाकर पीटा, मू*$ पिलाया और मलद्वार में डाल दी ऊँगली

beat-1-people-in-ballabgarh


बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी निवासी एक अनुसूचित जाति के युवक साहिल के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता का मामला सामने आया है। साहिल को कुछ युवकों ने घर से बुलाकर बंधक बना लिया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित के चचेरे भाई की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में गंभीर धाराओं और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी पियूष, ठा. पंकज, दीपांशु और तौफिक ने साहिल को घर से यह कहकर बुलवाया कि पंकज उसे बुला रहा है। इसके बाद उसे जबरन सरकारी डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपीगण ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। पीड़ित के बाल, मूंछें, आईब्रो और दाढ़ी काट दी गई, उसे उल्टा लटकाकर पीटा गया और नशीला पदार्थ व मूत्र पिलाने तक की घिनौनी हरकत की गई। साथ ही उसकी जेब से ₹3000 निकाल लिए गए और मलद्वार में उंगली डालने जैसा घिनौना कृत्य भी किया गया।

घटना के बाद साहिल को उल्टी होती रही और हालत बिगड़ने पर उसे बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे BK अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(2), 127(2), 3(5), 303(2), 351(2) BNS और 3E/33/89 SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.  

पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से पूरे परिवार की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: