Followers

Showing posts with label Prithla News. Show all posts

अगर पृथला में विनोद भाटी पर भरोसा करे तो भाजपा को हो सकते हैं कम से कम 10 फायदे

bjp-leader-vinod-bhati-from-prithla


हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, एक दो दिन में राजनैतिक पार्टियाँ अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर देंगी, बात करें फरीदाबाद की तो यहाँ सबसे ज्यादा पृथला विधानसभा में भाजपा की टिकट के लिए संभावित उम्मीदवारों में प्रतिस्पर्धा चल रही है, हर दावेदार अपने-अपने तरीके से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

चुनाव की इस उथल-पुथल में, पृथला विधानसभा से विनोद भाटी जैसे युवा नेता भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं, विनोद भाटी ने अपनी राजनीतिक यात्रा में जो कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है, वह उन्हें भाजपा के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है। हालाँकि अभी तक पृथला में कभी कमल नहीं खिल पाया है, लेकिन पृथला विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए विनोद भाटी जमकर मेहनत कर रहे हैं। वे क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं, जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और पार्टी की नीतियों को प्रचारित कर रहे हैं। उनकी सक्रियता और समर्पण भाजपा के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

पृथला के लोगों का मानना है कि विनोद भाटी की कैम्पेनिंग में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे लोगों के बीच उनकी एक विश्वसनीय छवि बन गई हैं। अगर भाजपा विनोद भाटी को टिकट देती है, तो यह न केवल पार्टी के लिए एक चुनावी लाभकारी कदम होगा, बल्कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

विनोद भाटी ने ताबड़तोड़ मेहनत करके पृथला विधानसभा से भाजपा की टिकट की रेस में खुद को प्रमुख दावेदार के रूप में स्थापित किया है। वे हर मोर्चे पर सक्रिय हैं, जनसंपर्क, क्षेत्रीय मुद्दों पर काम, और पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए। उनकी निरंतर मेहनत और समर्पण ने उन्हें पार्टी के अंदर एक मजबूत स्थिति दिला दी है, और अब वे टिकट प्राप्त करने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। 

पृथला में अपनी अलग पहचान बना चुके विनोद भाटी पर अगर भाजपा भरोसा जताती है तो पार्टी को कम से कम 10 महत्वपूर्ण फायदे हो सकते हैं. 

युवा वर्ग का समर्थन

विनोद भाटी की युवा छवि और उनकी ऊर्जा भाजपा को युवा मतदाताओं के बीच मजबूत समर्थन प्राप्त करने में मदद कर सकती है. 

विकास की दिशा में स्पष्ट दृष्टिकोण

विनोद भाटी के पास क्षेत्रीय विकास की ठोस योजनाएं हैं, जो भाजपा के विकासात्मक एजेंडे को आगे बढ़ा सकती है. 

जनसम्पर्क 

विनोद भाटी का मजबूत जनसम्पर्क कौशल भाजपा के चुनावी अभियान को अधिक प्रभावशाली और व्यापक बना सकता है. 

सामाजिक मुद्दों की समझ

विनोद भाटी की क्षेत्रीय समस्याओं और समाज की समझ पार्टी को समस्याओं के समाधान में मदद कर सकती है और चुनावी वादों को ठोस बना सकती है. 

विपक्ष को चुनौती

विनोद भाटी की मजबूत राजनीतिक उपस्थिति और लोकप्रियता विपक्षी दलों को एक सशक्त चुनौती प्रदान कर सकती है, जिससे भाजपा के चुनावी रुझान बेहतर साबित हो सकते हैं. 

स्थानीय मुद्दों पर ध्यान

विनोद भाटी भाटी को टिकट मिलने से स्थानीय मुद्दों पर गहरी समझ और प्राथमिकता मिलेगी, जिससे भाजपा अपने चुनावी वादों को आसानी से साकार कर सकती है. 

मजबूत चुनावी रणनीति

विनोद भाटी के चयन से भाजपा की चुनावी रणनीति को एक नया आयाम मिल सकता है जो चुनावी सफलता की संभावना को बढ़ा सकता है. 

नई ऊर्जा और उत्साह 

विनोद भाटी की सक्रियता और ऊर्जा भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह और प्रेरणा पैदा कर सकती है. 

पढ़े-लिखे नेता हैं विनोद भाटी

विनोद भाटी एक पढ़े-लिखे और युवा नेता हैं, जिनके पास क्षेत्रीय विकास की ठोस योजनाएँ हैं। भाटी का ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढाँचे पर है, उनकी योजनाओं और दृष्टिकोण से पृथला में समग्र विकास संभव हो सकता है, जो भाजपा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. 

विनोद भाटी को मिल रहा हर समाज का समर्थन

विनोद भाटी को पृथला में हर समाज का समर्थन मिल रहा है। उनकी सक्रियता, सामाजिक कार्य और क्षेत्रीय मुद्दों की समझ ने उन्हें विभिन्न जातियों और वर्गों के बीच एक सम्मानित और भरोसेमंद नेता बना दिया है।

Faridabad: श्रम विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शुरू करेंगे कोविड जागरूकता अभियान

faridabad-shram-vibhag-news-sector-12-office-address

फरीदाबाद, 01 दिसंबर। कोरोना के मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग द्वारा बीते कई दिनों से जागरूकता अभियान चला रहा है।  जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर संगठन, कंपनियों के अधिकारी और ऑटो रिक्शा के ड्राइवर को शामिल किया जा रहा है। 

यह जानकारी डीएलसी अजय पाल डूडी ने आज यहां देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस अभियान को श्रम विभाग द्वारा शुरू किया गया है और इस अभियान को  भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान की इस मुहिम में श्रम संगठन, कंपनी के अधिकारी व ऑटो रिक्शा चालकों का विशेष सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल कर कोविड-19 सम्बंधित सभी निर्देशों का समय रहते करे ताकि कोविड-19 के सम्भावित बुरे प्रभाव से बचा जा सके। 

अजय पाल डूडी ने बताया कि अब तक कोरोना के मरीजों की रोकथाम हेतु श्रम संगठन और कंपनियों के सहयोग से जो अभियान चलाया गया था वह अब दोबारा से लगातार क्रमवार शुरू किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने सेक्टर 28 के शाही एक्सपोर्ट कंपनी के अधिकारियों, हिंद मजदूर किसान पंचायत के साथ मिलकर अभियान चलाएं। 

उन्होंने कहा कि औद्योगिक संगठनों में कोविड-19 के संभावित बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन से अपील की जा रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी के सांझा प्रयासों से कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकेगा।

MCF विस्तार मामला: पृथला BJP नेता Sohanpal Chhokar ने दिया भरोसा, CM और KPG से करेंगे बात

prithla-bjp-leader-sohanpal-chhokar-faridabad-news

फरीदाबाद, 11 अक्टूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे जिला भाजपा महामंत्री Sohanpal Chhokar ने कहा है कि वर्तमान भाजपा सरकार आम जनता की इच्छा के अनुरूप काम करने में विश्वास रखती है और फरीदाबाद नगर निगम सीमा विस्तार मामले में भी लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा.

Sohanpal Chhokar के अनुसार वह बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से मुलाकात कर उनको तथा केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर को ग्रामीणों की भावनाओं से अवगत कराएंगे और उनको उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय राज्य मंत्री जनता की भावनाओं के अनुरूप उचित निर्णय लेंगे.

Sohanpal Chhokar आज अपने निवास स्थान पर उनको ज्ञापन देने आए ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे उल्लेखनीय है कि जिले के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने का विरोध लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर जहां पंच सरपंच और ग्रामीण लगातार नेताओं को ज्ञापन सौंप रहे हैं और गुहार लगा रहे हैं कि इन गांवों को निगम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। इसी के चलते आज बीजेपी नेता  सोहनपाल छोकर को  ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वह इसमें ग्रामीणों की मदद करें और इन गांवों को निगम क्षेत्र में जाने से रोके। बीजेपी नेता इन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उक्त आश्वासन ग्रामीणों को दिया.

Sohanpal Chhokar को ज्ञापन देने वालों में उन 26 गांव के पंच सरपंच और ग्रामीण थे जिन गांवों को  नगर निगम में शामिल किए जाने का प्रताप नगर निगम आयुक्त की तरफ से रखा गया है  इनकी बात सुनने के बाद बीजेपी नेता ने इन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि वह ग्रामीणों की बात ऊपर तक लेकर जाएंगे और सरकार को उनकी जन भावनाओं से अवगत कराएंगे ।  

बीजेपी नेता ने बताया कि शहर के विस्तार को लेकर नगर निगम ने 26 गांव को नगर निगम पर शामिल करने का प्रपोजल बनाया है लेकिन गांव वाले इसका विरोध कर रहे हैं और वह नगर निगम के अधीन नहीं जाना चाहते इसलिए जन भावनाओं को देखते हुए वह इनकी बात ऊपर तक पहुंचएगे वही युवा पंचायत के अध्यक्ष जसवंत पवार ने कहा कि इन 26 गांव के लोग नगर निगम के अधीन नहीं जाना चाहते जिसको लेकर गांव के पंच,सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर, जिला पार्षद और सभी ग्रामवासी एकजुट होकर विधायकों और मंत्रियों के पास जा रहे हैं और आज बीजेपी नेता सोहनपाल छोकर के पास अपनी बात कहने आए थे जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह उनकी मुलाकात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री से करवाएंगे । उन्होंने कहा कि ग्रामीण  क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी नेता ने भी उनकी मांग को जायज ठहराया है ।

पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी Sohanpal Chhokar को ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच एसोसियशन के जिला प्रधान महिपाल आर्य, युवा पंचायत अध्यक्ष जसवंत पवार चंदावली, ब्लॉक सदस्य राजकुमार गोगा, निशार खान सरपंच, किशन सिंह चहल, रण सिंह सरपंच, सचिंन चंदीला बडोली, विक्रांत गौड, राधे पंडित तिलपत,  कृष्ण यादव सरपंच, टेकचंद सरपंच, राजबीर नागर नीमका, प्रेम बोहरे सरपंच,  राजवीर सरपंच मुजेडी,अनिल सरपंच सीकरी, नंदकिशोर शर्मा पूर्व सरपंच,सुंदर सरपंच, ताराचंद मालिक पूर्व सरपंच,सुखपाल मास्टर ,मांगेराम शर्मा,ज्ञानचंद सैनी , जवाहर सिंह सरपंच सहित सैंकड़ों मौजीज मौजूद थे।

असावटी गाँव में जबदरस्त पहरा शुरू, सरपंच करण पहलवान बोले, कोई भी बाहरी व्यक्ति दिखे तो..?

prithla-vidhansabha-asaoti-village-palwal-pahra-sarpanch-karan-pahalwan

पलवल, 12 अप्रैल: पलवल जिला, पृथला विधानसभा क्षेत्र के असावटी गाँव में जबदरस्त पहरा शुरू कर दिया गया है, सरपंच कारण पहलवान ने गांव के पहरेदारों को निर्देश दिए हैं कि गाँव के अंदर किसी भी बाहरी और अनजान व्यक्ति को प्रवेश ना करने दें और अगर ऐसे व्यक्ति दिखें तो उन्हें पकड़कर प्रशासन के हवाले करें।

कल पहरेदारों को तैनात करके सरपंच ने उन्हें मास्क वितरित किये, उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाकर पहरा शुरू कर दिया। हरियाणा और भारत को बचाने की कसम खाई गयी.

करण पहलवान ने कहा कि हमने पृथला विधानसभा के गांव असावटी गांव और कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन के पास ठीकरी पहरा लगाया है ताकि गांव में कोई बाहरी आदमी प्रवेश ना कर सके. देखिये वीडियो - 

YKSS फाउंडेशन ने 21 गरीबों को दिया 21 दिनों का राशन, गरीब बोले, अब हमें सरकार से कोई गिला नहीं

ykss-foundation-faridabad-help-poor-people-in-imt-during-lock-down

फरीदाबाद, 1 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामानों की समस्या पैदा हो गयी है लेकिन अब तमाम सामाजिक संस्थाएं गरीबों की मदद के लिए उतर आयी हैं.

YKSS फाउंडेशन ने भी गरीबों की मदद का अभियान शुरू किया है,  संस्था ने 31 मार्च को IMT में 21 गरीबों को 21 दिन का राशन दिया और आगे भी मदद करने का भरोसा दिया। इसमें आटा, चावल, दाल, सब्जियां, तेल, साबुन, सर्फ़, बिस्किट आदि सामान थे.

इस मौके पर संस्था के फाउंडर व कोषाध्यक्ष योगेश गर्ग, प्रधान सोनू रावत, सदस्य  संदीप वशिष्ठ और कृष्ण धारीवाल सहित  समाजसेवी डॉ एनडी तिवारी, नरेश चौधरी व विकास गर्ग भी मौजूद थे.

इस मौके पर संस्था के प्रधान सोनू रावत ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से गरीबों की रोजी रोटी बंद हो गयी है इसलिए हमारी संस्था ने गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया है, हमसे जो बन पड़ेगा इनके लिए करेंगे और इन्हें कोई समस्या नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि 9891096150, 9718400093 पर फोन करके हमारी संस्था से जुड़ सकते हैं और गरीबों की मदद में हमें सहयोग दे सकते हैं.

इस वक्त पर मशहूर होमियोपैथिक और समाजसेवी डॉ एनडी तिवारी ने गरीबों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए लॉक डाउन किया है, हम लोग आपकी इसलिए मदद कर रहे हैं ताकि आपको खाने पीने की दिक्कत ना हो, हम आपको जो राशन दे रहे हैं उसे आप इस्तेमाल करें और इसका स्टोर ना करें, आप इस बीमारी से लड़ने में सरकार का और प्रशासन का सहयोग करें और किसी के संपर्क में आने से बचें। इस बीमारी से लड़ने में सरकार को आप सबका सहयोग बहुत जरूरी है.

गरीबों को 21 दिनों का राशन मिलने के बाद वे काफी खुश दिखे, पूछने पर कहा कि भारत बंद होने से हमारा काम धंधा बंद हो गया, हमारे पास राशन नहीं था लेकिन YKSS फाउंडेशन की वजह से हमारे पास 21 दिनों का राशन आ गया है, अब हमें सरकार से कोई गिना शिकवा नहीं है.

पूर्व मंत्री विपुल गोयल से प्रेरणा लेकर YKSS फाउंडेशन ने कराया गरीब कन्या का विवाह

ykss-foundation-yogesh-garg-poor-girl-marriage-vipul-goel-blessing

फरीदाबाद, 29 फ़रवरी: फरीदाबाद के गाँव फतेहपुर बिल्लोच में YKSS आर्गेनाईजेशन द्वारा एक गरीब लडक़ी सविता की शादी कराई गई। इस शादी में लड़की की आशीर्वाद देने पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुंचे।

गोयल ने YKSS फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लोगो को भी इस फाउंडेशन के साथ जुड़कर समाज सेवा करनी चाहिए।गोयल ने लोगो से अपील की वो हर रविवार को अनाथ व स्लम बस्ती के बच्चों के साथ अपने संडे को फन डे बनाते है इस मुहिम में और समाजसेवी भी जुड़े।

इस आर्गेनाईजेशन के फाउंडर समाज सेवी योगेश गर्ग ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से प्रेरित होकर उन्होंने समाज सेवा का बीड़ा उठाया।उन्होंने समाजसेवी सोनू रावत सोतई, समाजसेवी कृष्ण धारीवाल जवाँ व संदीप वशिष्ठ को इस कार्य मे मुख्यतः अपने साथ जोड़ा।

इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की गरीब अनाथ कन्याओं की शादी करना व प्रत्येक शादी में कन्यादान की शगुन राशि भैंट करना है, जल्द ही संस्था का विस्तार होगा, समाज के सक्षम लोगों को इसमें जोड़कर गरीब लड़कियों की शादी एवं अन्य मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

आपको बता दे कि योगेश गर्ग द्वारा हर दीवाली के त्योहार पर गरीब व जरूरतमंदों को दीप दान किए जाते है साथ ही साथ वो मुक्तिधाम संस्था के प्रधान भी है। विपुल गोयल के साथ मिलकर यह संस्था रविवार को गरीब व अनाथ बच्चो को सेक्टर 12 हल्दीराम में खाना खिलाएगी। इस संस्था का समाजसेवी उद्देश्य देखते ही डॉ एसके गर्ग,डॉ एनडी तिवारी,संजय गर्ग,पवन गोयल,तरुण विरमानी,मोहित गोयल ,सतसिंह हुड्डा दयालपुर भी इस मुहिम में जुड़ गए।

गांव अलावलपुर में बाबा उदासनाथ के मेले में दंगल कार्यक्रम में पहुंचे चीफ गेस्ट रघुवीर तेवतिया

village-alawalpur-dangal-raghubir-tewatia-baba-udasnath-mela

फरीदाबाद, 24 फ़रवरी: गांव अलावलपुर में दिनांक  24 फरवरी को  बाबा उदासनाथ के मेले के बाद हर वर्ष की भांति स्वर्गीय भमभोली पहलवान व स्वर्गीय रंगलाल पहलवान की याद में दंगल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया रहे। 

हर वर्ष की  भांति दंगल की आखिरी कुश्ती 21000 की कराई जिसमें ट्रैक्टर पहलवान व  भूरा पहलवान  के हाथ मिलवाऐ। 

इस मौके पर उनके साथ संदीप तेवतिया अलावलपुर यूथ कांग्रेस महासचिव, मनमीत तेवतिया, बस्ती तेवतिया, प्रदीप तेवतिया (भोलू ), वेदपाल डागर, लाला डागर, थान सिंह तेवतिया, कैलाश तेवतिया, रवि तेवतिया व समस्त ग्राम पंचायत अलावलपुर की कमेटी मौजूद रहे.

इसके अलावा 11000 की कुश्ती और कराई, चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया ने वो  कुश्ती विक्रम  पहलवान गहलव व भगत पहलवान राजस्थान के बीच हुई. वह भी बराबर पर छूटी।

नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपा करोड़ों रुपये के मुनाफे का चेक

prithla-mla-nayanpal-rawat-handover-rs-three-crore-cheque-to-cm-khattar

चंडीगढ़, 3 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल को आज हरियाणा राज्य भण्डारण निगम के अध्यक्ष  नयनपाल रावत द्वारा वर्ष 2017-18 के 3 करोड़, 51 लाख, 55 हजार 236 रुपये लाभांश का चैक प्रस्तुत किया गया। लाभांश अर्जित करने के लिए मुख्यमंत्री ने निगम के प्रदर्शन की सराहना की है।
        
इस अवसर पर नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान भण्डारण निगम का कारोबार 3716 करोड़ रुपये रहा था। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य भंडारण निगम प्रदेश में 111 गोदामों का संचालन कर रहा है, जिसकी कुल भण्डारण क्षमता 22.08 लाख मीट्रिक टन है।
       
उन्होंने बताया कि निगम पुनहाना, नयाबांस एवं हिसार में 45020 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्मित कर रहा है। इसके अलावा, नसीरपुर, कुरुक्षेत्र यूनिट-1, शाहबाद, घीर, जींद, समालखा, कालांवली और अंबाला में 27102 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण की योजना है। श्री नयनपाल रावत ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य में आठ विभिन्न स्थानों पर 6 लाख मीट्रिक टन के साईलोस के निर्माण हेतू हरियाणा राज्य भण्डारण निगम को नोडल एजेंसी घोषित की गई है।

पृथला विधानसभा के गाँव अलावलपुर में नरक जैसे हालात, CM-PM और विधायक NP से की गयी सुनवाई की अपील

prithla-vidhansabha-alawalpur-village-shiv-mandir-kalyan-marg-water-logging

फरीदाबाद, 3 नवंबर: पृथला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गाँव अलावलपुर में नरक जैसे हालात हैं, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और विधायक नयनपाल रावत से मामले पर तुरंत कार्यवाही की प्रार्थना की गयी है। 

शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे गाँव अलावलपुर, पृथला विधानसभा, जिला पलवल में शिव मंदिर, कल्याण मार्क के पास गन्दगी का ढेर और गन्दा पानी भरा हुआ है, जोहड़ में भरे गन्दी पानी एवं उसकी बदबू की वजह से हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और बीमारियां फ़ैल रही हैं.

देवेंद्र ने बताया कि पंचायत समिति से बार बार निवेदन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कृपया इस तरफ ध्यान दिया जाए एवं समस्या का समाधान किया जाय। 

ट्विटर पर की गयी शिकायत के बाद CMO ने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर माँगा लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है। 

alavalpur-village-news
वास्तव में ट्विटर पर CMO की तरफ से सभी शिकायतकर्ताओं का मोबाइल नंबर माँगा जाता है लेकिन एक्शन कुछ भी नहीं होता है क्योंकि CMO का अपने अधिकारियों पर कंट्रोल ही नहीं है। जब CMO शिकायतकर्ताओं से उनका मोबाइल नंबर मांगता है तो लोग खुश हो जाते हैं लेकन जब CMO का रिप्लाई आने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता तो लोगों का गुस्सा बढ़ जाता है, यही गुस्सा इस चुनाव में दिखा है. भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पायी। CMO को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। 

सभी प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: सोहनपाल छौंकर

haryana-day-2019-prithla-bjp-leader-sohanpal-chhonkar-greeted-people

फरीदाबाद, 1 अक्टूबर: आज हरियाणा दिवस है, 1 नवंबर 1966 को ईस्ट पंजाब से दो राज्य बने थे, पंजाब और हरियाणा। दोनों राज्यों में भाषा के आधार पर बंटवारा हुआ था। आज पंजाब दिवस भी है। 

पृथला विधानसभा के भाजपा नेता और जिला महामंत्री सोहनपाल छौंकर ने हरियाणा दिवस पर हरियाणा की जनता को बधाई और शुभकामना सन्देश दिया है। 

सोहनपाल छोकर ने कहा कि आज के दिन हरियाणा का जन्म हुआ था। सभी प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हरियाणा की वीर भूमि का प्राचीन काल से लेकर आजतक भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मैं हरियाणा की निरंतर खुशहाली व समृद्धि की कामना करता हूँ।

पृथला में तय थी रघुवीरा की जीत, लेकिन कमल खिलाने के लिए बनाया गया विशेष नयन-प्लान, पढ़ें

how-bjp-win-prithla-vidhansbaha-seats-from-congress-raghubir-tewatia

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: हरियाणा चुनाव में इस बार सबसे हॉट सीट पृथला की रही। चुनाव से पहले सर्वे में यहाँ पर कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीरा की जीत हो रही थी, भाजपा के लिए यहाँ पर एंटी-इंकम्बेंसी थी, जाट पहले से ही भाजपा से नाराज थे, सबसे पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीरा को वोट देने का मन बना लिया था, पृथला विधानसभा में करीब 46000 जाट वोटर हैं. भाजपा के लिए यह सीट जीतना सिर्फ सपना लग रहा था इसलिए कमल खिलाने के लिए एक विशेष प्लान बनाया गया। 

अगर यहाँ पर टेकचंद शर्मा को टिकट दी जाती तो एंटी-इंकम्बेंसी उनके लिए मुसीबत बन जाती, नयनपाल को टिकट दी जाती तो लोग सोचते कि यह तो दो बार हार चुका है, इसलिए नए प्रत्याशी सोहनपाल छोकर को उतारा गया।

यह भी समझ लीजिये, अगर नयनपाल रावत को टिकट दी जाती तो ना ही वह रोकर वोट मांगते, ना ही उन्हें जनता की सहानुभूति मिलती, ऐसे में रघुवीरा की आसान जीत होती।

जब भाजपा से बगावत करके नयनपाल भी मैदान में उतर गए तो सभी लोग ऐसा कहने लगे कि अब तो रघुवीरा बाजी मार जायगा क्योंकि नयनपाल भाजपा का वोट काटेगा। 

नयनपाल के मैदान में उतरने के बाद भाजपा की भी टेंशन बढ़ गयी। भाजपा भी यह मानकर चलने लगी कि अब तो यह सीट कांग्रेस ले जाएगी। इसके बाद एक विशेष गेम-प्लान बनाया गया जिसे नयन-प्लान भी कह सकते हैं। 

भाजपा ने यह रणनीति बनायी कि यहाँ पर सोहनपाल वर्सेस नयनपाल की लड़ाई दिखाए जाए, अगर ऐसा किया गया तो रघुवीरा का ग्राफ अपने आप डाउन हो जाएगा और जो लोग भाजपा को हराने के लिए वोट करते हैं वो भाजपा को हराने के लिए नयनपाल को वोट करेंगे। 

भाजपा की रणनीति कामयाब रही। भाजपा को हराने वालों के वोट रघुवीरा की बजाय नयनपाल को मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि जब नयनपाल और सोहनपाल की चर्चा अधिक होने लगी तो भाजपा विरोधियों ने सोचा कि भाजपा को हराने के लिए हमें नयनपाल को ही वोट देना चाहिए। नयनपाल को मजबूत दिखाने के लिए एक अफवाह ये भी उड़ाई गयी कि जनता ने नयनपाल को जिताने के लिए 10 करोड़ रुपये चंदा दे दिए हैं, यह सब कोरा झूठ था। चंदा तो सभी उम्मीदवारों को मिलता है लेकिन गरीब किसानों के पास इतना भी पैसा नहीं होता कि 10-20 करोड़ ऐसे ही लुटा दिया जाए। 

भाजपा यह मानकर चल रही थी कि सोहनपाल जीता तो भी कमल खिलेगा और नयनपाल जीता तो भी कमल खिलेगा, नयनपाल तो पहले ही बोल रहे थे कि यह सीट जीतकर मैं भाजपा की झोली में डालूँगा। भाजपा ने एक और चालाकी दिखाई, नयनपाल को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया ताकि भाजपा विरोधियों को लगे कि अब तो नयनपाल भाजपा का दुश्मन बन गया, ये भाजपा में नहीं जाएगा। भाजपा विरोधी भी भाजपा की चाल में आ गए और रघुवीर तेवतिया के बजाय नयनपाल रावत को एकतरफा वोट दे दिया।

कुछ लोग यकीन नहीं करेंगे लेकिन अगर भाजपा चाहती तो नयनपाल रावत का नामांकन ख़ारिज हो जाता, ऐसा इसलिए क्योंकि, कोई भी उम्मीदवार मरने की धमकी देकर वोट नहीं मांग सकता, अगर चुनाव आयोग के पास शिकायत की जाती तो तुरंत नामांकन खारिज हो जाता, भाजपा का तो यह गेम-प्लान था लेकिन कांग्रेस वालों ने इसलिए शिकायत नहीं की क्योंकि उन्होंने सोचा कि अगर नयनपाल का नामांकन ख़ारिज हुआ तो इसका फायदा सोहनपाल को मिलेगा। कांग्रेस इस भुलावे में आ गयी कि नयनपाल भाजपा के वोट काटेगा तो उनकी आसानी से जीत हो जाएगी। 

भाजपा का गेम-प्लान उर्फ़ नयन-प्लान पूरी तरह से कामयाब हो चुका है। नयनपाल फिर से भाजपा में जा चुके हैं। वास्तव में नयनपाल ने चुनाव जीतने के बाद ही भाजपा से संपर्क कर लिया था। अब पृथला में कमल खिल चुका है और रघुवीर तेवतिया के हाथों में जाती  हुई सीट वापस भाजपा के पास आ चुकी है. वाकई में रणनीति बनाने में भाजपा का कोई सानी नहीं है। 

पृथला से भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर और उनकी पत्नी डॉ आशा सिंह ने किया मतदान

sohan-pal-chhokar-bjp-candidate-prithla-caste-vote-his-wife-dr-asha-singh

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर: पृथला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर और उनकी पत्नी डॉ आशा सिंह ने सुबह सुबह मतदान किया है। सीकरी के सरकारी स्कूल में दोनों ने पहुंचकर वोट डाला। 

सोहनपाल छोकर ने पृथला के मतदाताओं से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अपने सगे सम्बन्धियों से भी मतदान करवाएं। 

सोहनपाल छोकर ने कहा कि पृथला में इस बार मतदान का रिकॉर्ड टूटना चाहिए। मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए इस पर्व में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथला में भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर का मुकाबला कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया से है। नयनपाल रावत भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। 

आप सोहनपाल सिंह को जिताकर आशीर्वाद दीजिये, हम और मोदीजी भी इन्हें आशीर्वाद देंगे: राजनाथ सिंह

rajnath-singh-appeal-to-vote-for-bjp-sohanpal-chhokar-prithla-vidhansabha

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर के समर्थन में छायंसा में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सोहनपाल सोहनपाल छोकर के अलावा पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता पवन रावत, बलदेव अलावलपुर, सुखबीर मलेरना, बिजेंद्र नेहरा, हुकुम सिंह भाटी, सुरेंद्र तेवतिया, हरेंद्र राणा, दिनेश मलिक, नरेंद्र अत्री और अन्य भाजपा नेता और हजारों की तादात में जतना मौजूद थी।

राजनाथ सिंह ने पृथवासियों से सोहनपाल सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी इसलिए पृथला में भी कमल खिलाना जरूरी है, मैं चाहता हूँ कि पृथला की जनता को एक मजबूत सरकार में हिस्सेदारी मिले और यहाँ का तेजी से विकास हो।

rajnath-singh-appeal-to-vote-for-bjp

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदीजी की सरकार है और राज्य में मनोहर जी की सरकार है तो पृथला में भी भाजपा विधायक का होना बहुत जरूरी है। हमने सोहनपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ये पढ़े लिखे और हर तरह से आपकी सेवा के काबिल हैं इसलिए इन्हें भारी मतों से जिताकर विधायक बना दो, अगर आपने इन्हें आशीर्वाद दिया तो इनपर हमारा और मोदीजी का भी आशीर्वाद रहेगा। 

rajnath-singh-prithla-chhansa-rally

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सोहनपाल छोकर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है इसलिए पृथला वासियों को कोई चूक नहीं करनी चाहिए और यहाँ से भी कमल खिलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपने ये मौक़ा गँवा दिया तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार से लिंक टूट जाएगा और पांच साल आपको इन्तजार करना पड़ेगा।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कुछ लोग हमारे खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, कुछ लोगों को भाजपा के वोट काटने के लिए खड़ा कर दिया गया है ताकि कोई और बाजी मार ले इसलिए आप लोगों को सावधान रहना होगा। अगर आप लोग उनकी साजिशों में आ गए तो पहली बार कमल खिलाने का मौका आपके हाथों से निकल जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग जब 21 अक्टूबर को वोट देने जाएं तो एक मजबूत सरकार के लिए वोट दें, अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो मजबूत सरकार में आपको भी हिस्सेदारी मिलेगी।

सोहनपाल छोकर ने कहा कि अगर मुझे पृथला विधानसभा वासियों की सेवा करने का मौक़ा मिलता तो वादा करता हूँ कि कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा और आपका भरोसा टूटने नहीं दूंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र को विकास में नंबर वन बना दूंगा।

पृथला वालों, मेरे दोस्त सोहनपाल को जिताओगे तो हम दोनों आपके लिए खूब काम करेंगे: देवेंद्र चौधरी

devender-chaudhary-appeal-prithla-people-to-vote-for-bjp-sohanpal-chhokar

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत गाँव छपरौला में चुनाव प्रचार किया और जनता से 21 अक्टूबर को भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर सोहनपाल छोकर को भारी जनसमर्थन मिला। आज सोहनपाल छोकर के दोस्त और वरिष्ठ डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी भी अपने दोस्त के लिए वोट मांगने पहुंचे। उन्होंने समस्त पृथला विधानसभा वासियों से सोहनपाल छोकर को भारी मतों से जिताने की अपील की। देवेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर आपने मेरे दोस्त सोहनपाल को अपना आशीर्वाद दिया तो हम दोनों मिलकर आपकी खूब सेवा करेंगे और शिकायत का मौका नहीं देंगे। 

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सोहनपाल छोकर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है इसलिए पृथला वासियों को कोई चूक नहीं करनी चाहिए और यहाँ से भी कमल खिलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपने ये मौक़ा गँवा दिया तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार से लिंक टूट जाएगा और पांच साल आपको इन्तजार करना पड़ेगा।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कुछ लोग हमारे खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, कुछ लोगों को भाजपा के वोट काटने के लिए खड़ा कर दिया गया है ताकि कोई और बाजी मार ले इसलिए आप लोगों को सावधान रहना होगा। अगर आप लोग उनकी साजिशों में आ गए तो पहली बार कमल खिलाने का मौका आपके हाथों से निकल जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग जब 21 अक्टूबर को वोट देने जाएं तो एक मजबूत सरकार के लिए वोट दें, अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो मजबूत सरकार में आपको भी हिस्सेदारी मिलेगी।

सोहनपाल छोकर ने कहा कि अगर मुझे पृथला विधानसभा वासियों की सेवा करने का मौक़ा मिलता तो वादा करता हूँ कि कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा और आपका भरोसा टूटने नहीं दूंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र को विकास में नंबर वन बना दूंगा।

सोहनपाल छोकर को गाँव वालों का भारी जनसमर्थन मिला और जनता ने उन्हें आशीर्वाद देने का भरोसा दिया। सोहनपाल ने भी सभी गाँव वासियोँ और 36 बिरादरी का धन्यवाद किया। 

अच्छा खासा जीत रही थी भाजपा, वोटकटवा नयनपाल ने सोहनपाल और रघुवीरा में करा दी कांटे की टक्कर

prithla-vidhansabha-sohanpal-chhokar-raghubir-tewatia-nayanpal-rawat

पृथला, 17 अक्टूबर: पृथला विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनआशीर्वाद यात्रा तक भाजपा की एकतरफा जीत मानी जा रही थी क्योकि मनोहर सरकार ने गैर-भाजपा विधायक होने के बावजूद जनता का ख्याल रखा और विकास के लिए अरबों रुपये दिए। उस समय तक सट्टा बाजार में सिर्फ भाजपा की जीत तय मानी जा रही थी क्योंकि सट्टा बाजार यह मानकर चल रहा था कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से पृथला क्षेत्र की जनता ने जातिवाद भूलकर मोदीजी को सिर्फ विकास के नाम पर वोट दिया उसी प्रकार से विधानसभा चुनावों में मनोहर के विकास कार्यों को ध्यान में रखकर फिर से भाजपा को वोट देगी। 

सत्ता बाजार का अनुमान मान पूरी तरह से गलत साबित हुआ है। पृथला में जातिवाद की आग लग गयी है। अब सिर्फ जातिवाद को ध्यान में रखकर वोट दिए जाने की बात हो रही है। 

बात दरअसल ये है कि नयनपाल रावत ने भाजपा से बगावत करके कांग्रेस का रास्ता आसान कर दिया है। पहले रघुवीर तेवतिया चर्चा में भी नही थे लेकिन अब वह चर्चा में आ गए हैं और सोहनपाल छोकर को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। 

बात दरअसल ये है कि सोहनपाल छोकर और नयनपाल रावत दोनों ठाकुर हैं। भाजपा की टिकट ना मिलने पर नयनपाल ने भाजपा से बगावत कर दी और खुद को पीड़ित और बर्बाद बताकर ठाकुर समाज को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की। वैसे ठाकुर तो सोहनपाल छोकर भी हैं लेकिन वह खुद को ठाकुर बताकर वोट नहीं माँगना चाहते क्योंकि इससे अन्य समाज के लोग भी अपनी अपनी जाति देखेंगे। सोहनपाल छोकर खुद को सबका सेवक बता रहे हैं। 

नयनपाल रावत के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने भाजपा का खेल खराब करने का मन बना लिया है। चुनाव लड़ने के लिए उनके पास करोड़ों रुपये आ ही चुके हैं, उनके घर से कुछ जाने वाला नहीं है। बात दरअसल ये है कि नयनपाल रावत ने खुद को पीड़ित और बर्बाद बताकर कुछ लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल कर लिया और लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए चंदा देना शुरू कर दिया, कुछ लोग तो यह बता रहे हैं कि नयनपाल रावत ने अब तक 8 - 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आपको पता ही होगा कि रोने धोने पर सबका दिल पसीज जाता है। 

सोहनपाल छोकर के लिए दिक्कत ये है कि नयनपाल रावत आधे ठाकुर वोटों को पकड़कर बैठे हैं। सोहनपाल छोकर खुद को ठाकुर बताकर वोट माँगना नहीं चाहते। अगर नयनपाल रावत चुनाव ना लड़ते तो ठाकुर लोग सोहनपाल छोकर को अपने आप वोट दे देते और उनका पलड़ा भारी रहता। 

नयनपाल रावत कांग्रेस को फायदा पहुंचा रहे हैं। ठाकुर वोट बंटने से रघुवीरा को सीधा फायदा हो रहा है। रघुवीरा को जाट वोटों पर भरोसा है। उन्हें लगता है कि जाट वोट उन्हें मिलेंगे, दलित मुस्लिम और अन्य समाज के वोट लेकर उनकी जीत हो जाएगी। 

इधर सोहनपाल छोडकर को भी जाट वोटों पर भरोसा है। उन्हें लगता है कि जाट लोग जातिवाद में नहीं पड़ेंगे और विकास के लिए भाजपा को वोट देंगे। सोहनपाल छोकर को सबसे बड़ी पाल तेवतिया पाल ने समर्थन भी दिया है लेकिन यह भी सच है कि आधे जाट रघुवीर तेवतिया के साथ हैं। 

अब गणित ऐसा बन रहा है कि आधे ठाकुर सोहनपाल के साथ, आधे जाट सोहनपाल के साथ, आधे पंडित सोहनपाल के साथ, इसके अलावा अन्य समाज के लोग सोहनपाल के साथ मिलकर उन्हें लड़ाई में सबसे आगे तो ले जा रहे हैं लेकिन अगर उन्हें नयनपाल रावत की तरफ जा रहे वोट भी मिल जाते तो उनकी आसानी से जीत हो जाती। 

नयनपाल रावत खुद तो डूब ही रहे हैं लेकिन साथ में सोहनपाल छोकर को भी डुबाना चाहते हैं। वह कट्टर ठाकुर वोटों को अपने साथ लेकर बैठे हैं इसलिए सोहनपाल का काम ख़राब हो रहा है। नयनपाल के इलाज के लिए कल राजनाथ सिंह को बुलाया जा रहा है। राजनाथ सिंह छायंसा में रैली करके नयनपाल के प्रभाव को कम करने का प्रयास करेंगे जिसके बाद तस्वीर कुछ साफ़ हो जाएगी वरना सोहनपाल और रघुवीरा में कांटे की टक्कर होगी। नयनपाल और सुरेंद्र वशिष्ट तीसरे-चौथे स्थान की लड़ाई लड़ेंगे। 

पृथला वालों ने खिलाया कमल तो मजबूत सरकार मे मिलेगी हिस्सेदारी, तेजी से होगा विकास: सोहनपाल छोकर

sohanpal-chhokar-appeal-to-vote-for-bjp-in-prithla-vidhanabha-news

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत गाँव नगला जोगियान, भनकपुर, लधियापुर, जकोपुर, बीजोपुर, मोहला, सहराला, हरफला और जाजरू में जनसम्पर्क किया और जनता से 21 अक्टूबर को भारी मतों से भाजपा को जिताने की अपील की। सभी गांवों में सोहनपाल छोकर को भारी जनसमर्थन मिला। 

सोहनपाल छोकर के साथ पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर, भाजपा नेता पवन रावत, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन दिनेश मलिक और अन्य भाजपा नेताओं ने भी जनता से भारी मतों से भाजपा को जिताने की अपील की।

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सोहनपाल छोकर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है इसलिए पृथला वासियों को कोई चूक नहीं करनी चाहिए और यहाँ से भी कमल खिलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपने ये मौक़ा गँवा दिया तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार से लिंक टूट जाएगा और पांच साल आपको इन्तजार करना पड़ेगा।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कुछ लोग हमारे खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, कुछ लोगों को भाजपा के वोट काटने के लिए खड़ा कर दिया गया है ताकि कोई और बाजी मार ले इसलिए आप लोगों को सावधान रहना होगा। अगर आप लोग उनकी साजिशों में आ गए तो पहली बार कमल खिलाने का मौका आपके हाथों से निकल जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग जब 21 अक्टूबर को वोट देने जाएं तो एक मजबूत सरकार के लिए वोट दें, अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो मजबूत सरकार में आपको भी हिस्सेदारी मिलेगी।

सोहनपाल छोकर ने कहा कि अगर मुझे पृथला विधानसभा वासियों की सेवा करने का मौक़ा मिलता तो वादा करता हूँ कि कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा और आपका भरोसा टूटने नहीं दूंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र को विकास में नंबर वन बना दूंगा।

सोहनपाल छोकर को आज सभी गाँवों में भारी जनसमर्थन मिला और जनता ने उन्हें आशीर्वाद देने का भरोसा दिया। सोहनपाल ने भी सभी गाँव वासियोँ और 36 बिरादरी का धन्यवाद किया। 

मोदीजी और हमें आशीर्वाद देने के लिए भारी संख्या में आने के लिए पृथलवासियों को धन्यवाद: सोहनपाल

sohanpal-chhokar-thanks-prithla-ki-janta-for-pm-modi-rally-news

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भारी संख्या में पधारने के लिए पृथला विधानसभा वासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के निवासियों ने जिस प्रकार से भारी संख्या में आकर प्रधानमंत्री मोदीजी के विचारों को सुना और हमें आशीर्वाद देने का भरोसा दिया है हम वो भरोसा टूटने नहीं देंगे और सरकार बनने के बाद तेजी से क्षेत्र का विकास कराएंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बल्लभगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद, पलवल और नूह जिले के 15 प्रत्याशियों को वोट देकर चुनाव जिताने की अपील की। 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जब भी हरियाणा में आता हूँ तो ऐसा लगता है कि अपने घर में आ रहा हूँ क्योंकि हरियाणा ने मुझे  बहुत कुछ सिखाया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले कांग्रेसी पूछते थे कि धारा 370 क्यों नहीं हटा रहे हैं, जब हमने हटा दिया तो कहते हैं - क्यों हटा दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा का विकास करने के लिए हमने एक मजबूत मुख्यमंत्री और मजबूत टीम बनायी है। आप हमारी टीम को जिताओगे तो तेजी से विकास होगा और हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बनेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को भरी मतों से चुनाव जिताने की अपील की। 

नयनपाल के गांव में सोहनपाल का जलवा, 5 जगह लड्डुओं से तौले गए, 5 चांदी का मुकुट और मिला आशीर्वाद

bjp-candidate-sohanpal-chhokar-get-support-in-nayanpal-rawat-asawati-village

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने आज गाँव सोफ्ता, असावटी, मलेरना, फफूंदा, शाहजहांपुर, शाहूपुरा खादर, दूल्हेपुर, नंगला मोठूका, नरहावली, महमदपुर, सदरपुर, बढराम सुरूरपुर में में जनसम्पर्क किया और 21 अक्टूबर को भारी मतों से भाजपा को जिताकर कमल खिलाने की अपील की. 

भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नयनपाल रावत के गाँव असावटी में भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर को भारी जनसमर्थन मिला। 

sohanpal-chhokar-in-asawati-village

असावटी गांव में 13 स्थानों पर सोहनपाल छोकर का स्वागत किया गया, पांच जगह लड्डुओं से तौला गया। पांच स्थानों पर उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया। केक सिंह ने सोहनपाल को नोटों की माला पहनाई। कई स्थानों पर सोहनपाल छोकर को पगड़ी और मूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

sohanpal-chhokar-prithla-bjp-candidate

sohanpal-chhokar-asawati-image

इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर, भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर, सबसे बड़ी पाल तेवतिया पाल के प्रधान चौधरी बिजेंद्र सिंह, भाजपा नेता पवन रावत, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन चौधरी दिनेश मलिक, पूर्व सरपंच जगन, पूर्व सरपंच हीरालाल, केक सिंह, ठाकुर सीपी सिंह, राकेश नंबरदार, ओम प्रकाश आर्य, चिरंजी, प्रकाश धारीवाल, आम प्रकाश आर्या गाँव के बुजुर्ग और समस्त सरदारी ने इकठ्ठे होकर सोहनपाल छोकर को आशीर्वाद एवं समर्थन दिया। 

sohan-pal-chhokar-prithla-vidhansabha

सोहनपाल छोकर ने  असावटी गाँव की सरदारी से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मुझे आशीर्वाद दीजिये, मैं आपको वचन देता हूँ कि आपको कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि अब पूरी तरफ से साफ़ हो गया है कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है इसलिए मैं चाहता हूँ कि पृथला की आवाज भी विधानसभा में गूंजनी चाहिए। आने वाली 21 अक्टूबर को आपका एक एक वोट मेरे लिए आशीर्वाद का काम करेगा। 

sohan-pal-chhokra-appeal-to-vote-for-bjp

सोहनपाल छोकर ने कहा कि अगर यहाँ पर भाजपा की जीत होगी तो मोदीजी कर मनोहर जी के आशीर्वाद से मनचाहा विकास कराया जा सकेगा लेकिन अगर गलती से किसी और पार्टी का विधायक बन गया तो मोदीजी और मनोहरजी से नेटवर्क टूट जाएगा, उसके बाद पांच साल फिर से इंतज़ार करना पड़ेगा। 

sohan-pal-chhokar-newws

इस अवसर पर बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि आने वाली 21 तारीख को आप लोग सोहनपाल छोकर को चुनाव जितवाइये, अगर आप इन्हें आशीर्वाद देंगे तो ये आपके हर सुख-दुःख में काम आएँगे और आप के पूरे क्षेत्र का विकास कराएंगे। अगर हमारी जरूरत पड़ी तो यहाँ से बल्लभगढ़ भी ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे आपने मुझे 2005 में 34000 वोटों से चुनाव जिताया था वैसे ही मेरे भाई सोहनपाल को चुनाव जितवाइये। 

sharda-rathore-with-sohan-pal-chhokar

भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने आशीर्वाद एवं समर्थन के लिए पूरे असावटी गाँव की सरदारी और हर एक मतदाता को धन्यवाद दिया। 

sohanpal-chhokar-thanks-asawati-village-people

पृथला की जनता समझदार है, ढोंगी बाबा को भी समझती है और धमकाने वाले को भी जानती है: सोहनपाल छोकर

sohanpal-chhokar-called-nayanpal-rawat-dhongi-baba-raghubir-tewatia

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत गाँव खंदावली, कैली गाँव, आल्हापुर, नया गांव, जनौली, मादकोल, ककड़ीपुर, कटेसरा, जल्हाका, अमरपुर, डाडौता, कुरारा और खजूरका में जनसम्पर्क किया और 21 अक्टूबर को भारी मतों से भाजपा को जिताकर कमल खिलाने की अपील की.

जनौली गाँव में भाजपा नेता हरेंद्र जनौली ने विशाल बाइक रैली निकालकर सोहनपाल छोकर का स्वागत किया।


इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर, भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर, सबसे बड़ी पाल तेवतिया पाल के प्रधान चौधरी बिजेंद्र सिंह, भाजपा नेता पवन रावत, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन चौधरी दिनेश मलिक, भाजपा नेता हरेंद्र जनौली, गांव छपरौला के सरपंच रामसिंह, गाँव बढराम के सरपंच जगन, गांव पृथला के सरपंच लूकरी पहलवान, गाँव सगरपुर के सरपंच सतबीर सिंह, गाँव अलावलपुर के सरपंच चौधरी मेघराम, तेजपाल शर्मा और समस्त 36 बिरादरी की सरदारी ने जनता से सोहनपाल छोकर के समर्थन में वोट देने की अपील की।

sohanpal-chhokar-janauli-rally

prithla-mla-sohanpal-chhokar

sohanpal-chhokar-news

कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर तेवतिया के गाँव जनौली में आयोजित बाइक रैली और सभा में भारी भीड़ देखकर सोहनपाल छोकर का हौसला बढ़ गया और उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर तेवतिया और  भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नयनपाल रावत पर जोरदार कटाक्ष किया।


सोहनपाल छोकर ने बिना रघुवीर तेवतिया का नाम लिए कहा कि एक पार्टी के उम्मीदवार धमकी दे रहे हैं कि अगर वो चुनकर आये तो उनके विरोध में जो खड़े हैं उनकी ऐंठ निकाल देंगे। पहली बात तो ये है कि - ये सपना उनसे बहुत दूर है कि वह चुनकर आयेंगे, दूसरी बात ये है कि अब तो हरियाणा में यह चर्चा है कि ये लोग चुनकर कहाँ से आएंगे, जिन नेताओं के दमपर ये ऐंठ दिखा रहे हैं उन्हें लोकसभा चुनावों में हमारे आम कार्यकर्ताओं से पटखनी दी है। सोहनपाल छोकर ने कहा कि वो हमारी ऐंठ क्या निकालेंगे, इस देश की जनता ने पिछले पांच वर्षों में उनकी  पार्टी की ऐंठ निकाल रखी है। कांग्रेस पार्टी के नेता ढूंढें नहीं मिलते हैं।

सोहनपाल छोकर ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का गाँव है, जनता को यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस पार्टी से वो सम्बन्ध रखते हैं उसके हाथ देश की बर्बादी से सने हुए हैं। कांग्रेस ने 50 साल राज किया तो सिर्फ अपना घर भरा और देश को खड्डे में ले जाने का काम किया, हरियाणा की जनता कांग्रेस को फिर से करारा सबक सिखाएगी।

सोहनपाल छोकर ने बिना नयनपाल रावत का नाम लिए कहा, हमारे खिलाफ एक प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें अब ढोंगी बाबा कहना शुरू कर दिया गया है। वो जहाँ जाता है कहता है - मैं बर्बाद हो गया मुझे बचा लो, किसने कहा था राजनीति में बर्बाद होने के लिए, राजनीति तो समाज सेवा का काम है, अगर आप अपनी बर्बादी की बात करते हो तो जनता समझ गयी है कि आप अपना घर भरने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कैसा व्यवहार है और उनके कैसे कैसे काम हैं वो इस क्षेत्र की जनता जानती है।

सोहनपाल छोकर ने कहा कि ढोंगी बाबा ने एक झूठी अफवाह फैला रखी है कि मुझे चुनाव जिता दो मैं फिर से भाजपा ज्वाइन कर लूँगा।  सोहनपाल छोकर ने कहा कि उनकी जीत का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा और भाजपा में दोबारा आने का उनका सपना भी अब पूरा नहीं होगा क्योंकि भाजपा ने उस अवसरवादी नेता को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। उन्होंने पार्टी की पीठ में छूरा भोंका है इसलिए अब पार्टी में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

इस मौके पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि सिटिंग विधायक मैं था, टिकट तो मेरी कटी है लेकिन पीड़ित वो खुद को बताता है। ऐसे लोग किसी के नहीं होते इसलिए मेरी जनता से अपील है कि सोहनपाल छोकर को भारी मतों से विजयी बनाएं। टेकचंद  शर्मा ने कहा कि आजाद विधायक किसी काम के नहीं होते, हरियाणा में भाजपा की  सरकार बनेगी इसलिए पृथला में भी भाजपा की जीत होनी चाहिए ताकि यहाँ पर हमने जो भी विकास कार्य शुरू किये हैं उसको गति मिल सके।

कार्यक्रम के आयोजक हरेंद्र ने भी सोहनपाल छोकर को जिताने की अपील करते हुए सभा में आये लोगों का धन्यवाद किया। भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने भी जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर आपकी सेवा का मौक़ा मिला तो शिकायत का मौक़ा नहीं दूंगा और आपको कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा। 

पृथला विधानसभा में कमल खिलाने से बहुत फायदा होगा, मोदी-मनोहर से जो मांगोगे मिलेगा: सोहनपाल छोकर

prithla-bjp-candidate-sohanpal-chhokar-appeal-to-vote-for-bjp-modi-manohar

फरीदाबाद, 11 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत गाँव शाहपुर खुर्द, प्याला, डूंडसा, जटोला, ततारपुर, देवली, बघोला, मीरापुर, पृथला और गदपुरी में जनसम्पर्क किया, सभी गांवों में सोहनपाल छोकर को भारी जनसमर्थन मिला और जनता ने सोहनपाल छोकर को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।

sohanpal-chhokar-prithla-vidhansabha-bjp

सोहनपाल छोकर की पत्नी डॉ आशा सिंह ने भी गाँव जुन्हैड़ा, मोहना और पंचायती झुग्गी छायंसा में जनसम्पर्क करके जनता से कमल खिलाने की अपील की।

drasha-singh-sohanpal-wife-news

इस मौके पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर, बलदेव अलावलपुर, पवन रावत, दिनेश मलिक और अन्य भाजपा नेताओं ने सोहनपाल छोकर को भरी मतों से जिताने की अपील की।

sohanpal-chhokar-and-tekchand-sharma

सोहनपाल छोकर ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथला में पहली बार कमल खिलाने का मौका आया है, अगर यहाँ कर भाजपा की जीत हुई तो पृथला की जनता का मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क हो जाएगा और पृथला वासियों को मोदीजी और मनोहर जी का आशीर्वाद मिलेगा। 

sohanpal-chhokar-appeal-to-vote-for-bjp

सोहनपाल छोकर ने कहा कि अगर गलती से भी किसी और पार्टी का विधायक आ गया तो मोदीजी और मनोहर जी से सीधा संपर्क टूट जाएगा और पृथला के विकास में रुकावटें पैदा होने लगेंगी। सोहनपाल ने कहा कि कुछ लोग भाजपा के लिए वोटकटवा का काम करेंगे इसलिए ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है, 21 अक्टूबर को एक एक वोट कमल के फूल पर पड़ना चाहिए ताकि भारी मतों से भाजपा की जीत हो और तेजी से पृथला का विकास शुरू हो सके। 

सोहनपाल छोकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को नंबर वन बनाना चाहते हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को नंबर वन बनाना चाहते हैं, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद को विकास में नंबर वन बनाना चाहते हैं, हमारी भी कोशिश रहेगी कि पृथला विधानसभा को विकास में नंबर बना सकूं और स्कूल, अस्पताल, यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्टेडियम, बड़े बड़े पार्क और अन्य प्रोजेक्ट लाकर जनता की मूलभूत जरूरतें पूरी कर सकूं।

sohanpal-chhokar-latest-news

सोहनपाल छोकर ने कहा कि कुछ लोग भाजपा के बारे में और हमारे बारे में झूठी अफवाहें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग जनता को भ्रमित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन हमें विश्वास है कि पृथला विधानसभा की समझदार जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी और पहली बार कमल खिलाने का जो मौक़ा मिला है उसका फायदा उठाते हुए कमल जरूर खिलाएगी। 

सोहनपाल छोकर ने कहा कि अगर 21 अक्टूबर को आप लोगों ने कमल का बटन दबाकर मुझे सेवा का मौक़ा दिया तो मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा। आपकी तरक्की के लिए अपनी जान लगा दूंगा।  इस मौके पर अभी गाँवों में हजारों लोगों ने इकठ्ठे होकर सोहनपाल छोकर के विचारों को सुना और उन्हें आशीर्वाद देने का भरोसा दिया।

sohanpal-chhokar-getting-support-prithla