Followers

पूर्व मंत्री विपुल गोयल से प्रेरणा लेकर YKSS फाउंडेशन ने कराया गरीब कन्या का विवाह

ykss-foundation-yogesh-garg-poor-girl-marriage-vipul-goel-blessing

फरीदाबाद, 29 फ़रवरी: फरीदाबाद के गाँव फतेहपुर बिल्लोच में YKSS आर्गेनाईजेशन द्वारा एक गरीब लडक़ी सविता की शादी कराई गई। इस शादी में लड़की की आशीर्वाद देने पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुंचे।

गोयल ने YKSS फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लोगो को भी इस फाउंडेशन के साथ जुड़कर समाज सेवा करनी चाहिए।गोयल ने लोगो से अपील की वो हर रविवार को अनाथ व स्लम बस्ती के बच्चों के साथ अपने संडे को फन डे बनाते है इस मुहिम में और समाजसेवी भी जुड़े।

इस आर्गेनाईजेशन के फाउंडर समाज सेवी योगेश गर्ग ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से प्रेरित होकर उन्होंने समाज सेवा का बीड़ा उठाया।उन्होंने समाजसेवी सोनू रावत सोतई, समाजसेवी कृष्ण धारीवाल जवाँ व संदीप वशिष्ठ को इस कार्य मे मुख्यतः अपने साथ जोड़ा।

इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की गरीब अनाथ कन्याओं की शादी करना व प्रत्येक शादी में कन्यादान की शगुन राशि भैंट करना है, जल्द ही संस्था का विस्तार होगा, समाज के सक्षम लोगों को इसमें जोड़कर गरीब लड़कियों की शादी एवं अन्य मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

आपको बता दे कि योगेश गर्ग द्वारा हर दीवाली के त्योहार पर गरीब व जरूरतमंदों को दीप दान किए जाते है साथ ही साथ वो मुक्तिधाम संस्था के प्रधान भी है। विपुल गोयल के साथ मिलकर यह संस्था रविवार को गरीब व अनाथ बच्चो को सेक्टर 12 हल्दीराम में खाना खिलाएगी। इस संस्था का समाजसेवी उद्देश्य देखते ही डॉ एसके गर्ग,डॉ एनडी तिवारी,संजय गर्ग,पवन गोयल,तरुण विरमानी,मोहित गोयल ,सतसिंह हुड्डा दयालपुर भी इस मुहिम में जुड़ गए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: