Followers

Showing posts with label Politics. Show all posts

लोकसभा के चुनावी मोड में आए करण दलाल और मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मांग लिया इस्तीफा

congress-leader-karan-dalal-ask-minister-krishan-pal-gurjar-resignation

फरीदाबाद। पलवल के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण दलाल कुछ महीनों पहले ही फरीदाबाद लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और अब वह पूरी तरह से लोकसभा के चुनावी मूड में दिख रहे हैं और उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर के वर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का इस्तीफा भी मांग लिया.

हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कल तक जिले को जजिया कर से मुक्ति दिलाने का दम भरने वाले मंत्री जी को संसद सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि गदपुरी टोल प्लाजा के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित कमीशन ने माननीय हाईकोर्ट में पेश की अपनी रिपोर्ट में गदपुरी टोल प्लाजा को अवैध रूप से चलाना घोषित कर दिया है। 

कमीशन की रिपोर्ट में साफ दर्शाया गया है कि सिक्स लाइन हाइवे को बिना पूरा किए ही जबरदस्ती टोल प्लाजा शुरू किया गया है, जो पूरी तरह से नियमों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से सीधा सवाल किया कि जब पीपीपी मोड पर बनने वाले सिक्स लेन निर्माण पूरा ही नहीं हुआ तो फिर मंत्री महोदय ने यहां टोल क्यों शुरू होने दिया, इससे साफ जाहिर है कि टोल कंपनी और मंत्री-विधायकों की कहीं न कहीं मिलीभगत है। 

पूर्वमंत्री करण दलाल गुरुवार को सेक्टर-12 स्थित प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, जितेंद्र चंदेलिया, जगन डागर गिरीश भारद्वाज आदि मौजूद थे। 

पूर्वमंत्री करण दलाल ने कहा कि गदपुरी टोल प्लाजा जब बना तो उन्होंने जनता के साथ उन्होंने इसका विरोध करते हुए लगातार दो महीनों तक टोल प्लाजा पर आंदोलन किया था, और इस दौरान तीन बार महापंचायत का आयोजन भी किया गया था, जिसके दबाव के बाद टोल कंपनी ने 20 किलोमीटर दायर में 315 की जगह 200 मासिक पास की सुविधा देकर और गदपुरी की जमीन का मुआवजा देने का आश्वासन देकर अन्य सुविधाएं देने की बात कह आंदोलन को खत्म करवा दिया, लेकिन तब भी वह इसके विरोध में थे क्योंकि उन्हें पता था कि टोल कंपनी केंद्रीय मंत्री और विधायकों से मिली भगत कर जनता का लूटने का काम जारी रखेगी। 

इसी के चलते उन्होंने अदालत की शरण ली और इन टोल प्लाजाओं को लेकर उन्होंने उच्च न्यायालय में अपने बेटे दीपक करण दलाल के माध्यम से याचिका दायर की थी, जिसमें हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए कमीशन मुकर्रर किया, जो यह जांच करेगा कि जो आरोप ठेकेदार व टोल कंपनी पर लगाए गए है वह सही है या नहीं, इसके अलावा दिल्ली, आगरा सिक्सलेन में बरती गई अनियमितताओं की जांच जिम्मा भी कमीशन को सौंपा गया, अब 19 अप्रैल को कमीशन ने हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट में अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है। 

इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि सिक्स लेन का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, जिसमें बल्लभगढ रेलवे आरओबी को सिक्स लेन बनाने के अलावा पलवल में बनाया गया फोन लेन एलिवेटिड पुल, सिक्स लेन के साथ अधूरे सर्विस रोड व कई गांवों में बनने वाले अंडरब्रिज व फुटओवर ब्रिज बनने अधूरे है। उन्होंने कहा कि जब सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा ही नहीं हुआ तो ऐसी क्या जल्दी थी कि जनता पर टोल रूपी बोझ डाल दिया गया और बड़ी शर्म की बात है कि इस टोल को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सांसद बनने से पहले मात्र चुनाव जीतने के लिए टोल प्लाजा को जजिया कर बताते है, अब सांसद और मंत्री बनने के बाद जनहित को भूल अपनी जेब भरने के लिए टोल कंपनी से सांठगांठ कर टोल प्लाजा बनवाने में लगे हुए है।  

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता बेवकूफ नहीं है, यह सब जानती है और कमीशन रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि डेढ़ साल बाद हरियाणा में कांग्रेंस की सरकार गठित होने के बाद यहां के लोगों को गदपुरी टोल, बदरपुर और करमन टोल प्लाजा मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि आज फरीदाबाद और पलवल चारों तरफ से टोल प्लाजाओं से घिरा हुआ है, यहां कोई भी व्यक्ति बिना टोल दिए नहीं आ सकता। 

उन्होंने जनता भाजपाईयों की लूट से परेशान और त्रस्त है, चाहे महंगाई की बात हो या बेरोजगारी की बात हो, हर मामले में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है। पूर्वमंत्री करण दलाल ने कहा कि रिलायंस कंपनी को 1900 करोड़ रूपए में फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व पलवल में सिक्स लेन बनाने का प्रोजेक्ट दिया था, जिसे रिलायंस कंपनी बीच में ही 3600 करोड़ में क्यूबा कंपनी को दे दिया, यह प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा होना था परंतु 12 साल पूरा होने के बावजूद यह पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व पलवल में सिक्स लेन की बजाए कंपनी ने फोर लेन रोड बनाए है, जो कि शर्ताे के अनुरूप नहीं है इसलिए क्यूबा कंपनी, एनएचएआई के अधिकारियों व यहां तक की स्थानीय सांसद व विधायकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। करण दलाल ने कहा कि भाजपा के सांसद व स्थानीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की टोल कंपनियों से सांठगांठ है, जिसके चलते वह जनता पर टोल का बोझ लाद रहे है। इस मामले में अदालत की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

 

अपने जन्मदिन पर कांग्रेस नेता सुमित गौड़ ने लिया जनता के मुद्दे जोर-शोर से उठाते रहने का संकल्प

congress-leader-sumit-gaur-celebrate-happy-birthday-in-faridabad

फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं तेजतर्रार कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का आज सैकड़ों की तादाद में लोगों ने मिलकर बधाई दी। सुमित गौड़ ने अपने जन्मदिवस पर जनता से जुड़ेे मुद्दों को और जोरशोर से उठाने का संकल्प लिया। 

सेक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि फरीदाबाद की जनता उनके लिए सर्वाेपरि है, उनकी समस्याओं और उनके हितों के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करेंगे, पहले भी फरीदाबाद की जनता  कि आमजन की समस्याओं को लेकर वह सदैव संघर्ष करते रहे है, चाहे कूड़ेे के ढेर पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना हो या फिर स्मार्ट सिटी की सडक़ों पर बरसात में जलभराव के दौरान नाव चलाने की बात रही है, या फिर महंगाई का मुद्दा रहा है, उन्होंने सदैव शहर की जनता की आवाज बनकर गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने का काम किया है। 

सुमित गौड़ ने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर जिस प्रकार से उनके मित्र, दोस्त व कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेतागणों ने उन्हें आर्शीवाद व सहयोग देने का जो हौंसला दिया है, उसकी की बदौलत वह आगे और मजबूती से जनता के मुद्दों को जन-जन के समक्ष उजागर करेंगे। इससे पूर्व सुमित गौड़ ने अपने साथियों के साथ कई केक काटे और लोगों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी।

कूड़े के ढेर पर बैठकर सुमित गौड़ ने किया अनोखा प्रदर्शन, बढ़ती महंगाई को लेकर BJP पर साधा निशाना

sumit-gaur-did-a-unique-protest- by-sitting-on-a-pile-of-garbage

फरीदाबाद। रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, शहर में फैली गंदगी, टूटी सडक़ों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर आज जिले के कांग्रेसी नेताओं ने कूड़े के ढेर पर बैठकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करके भाजपा सरकार के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सिलेंडर भी रखा हुआ था, जिस पर सरकार की महंगाई का स्टीकर लगाया हुआ था। 

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी, वरिष्ठ नेता संजय सोलंकी, कांग्रेसी नेता अशोक रावल आदि मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, पिछले आठ सालों के दौरान सरकार ने जनता को सिर्फ महंगाई की मार दी है, आज रसोई गैस सिलेंडर 1100 के आंकड़े को पार गया वहीं पेट्रोल-डीजल 100 के करीब पहुंच गया है, सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है। 


सुमित गौड़ ने कहा कि शहर में सडक़ें टूटी पड़ी है, सडक़ में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ें है, हर एक किलोमीटर पर कूड़े के ढेर लगे हुए है, शहर में पॉल्यूशन से बुरा हाल है, सेक्टर-12 के समीप खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है, जबकि यहां जज, जिला उपायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी बैठते है, इसके बावजूद वह इस सब पर मूकदर्शक बने हुए है और भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुकी है। सुमित गौड़ ने भाजपा सरकार, विधायक नरेंद्र गुप्ता व अधिकारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी व नेता मस्त है, जबकि जनता पीने के पानी, टूटी सडक़ें व ओवरफ्लो सीवरेज जैसी समस्याओं से ग्रस्त है, लेकिन स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता लोगों को सुविधाएं देने में पूरी तरह से असफल साबित हुए है, जनता आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। 


गौड़ ने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर में ग्रीवेंस की मीटिंग लेने आए है, वह उनसे मांग करते है कि वह यहां शहर की सडक़ों का दौरा करें तो उन्हें पता चल जाएगा कि अधिकारियों ने इस शहर का कितना विकास किया है? भाजपा का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में जो साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है, उसका कोई यूज नहंी होगा बल्कि इसे बनाने में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।  सुमित गौड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा फरीदाबाद की जनता की हक-हकूक बुलंद की है और आगे भी फरीदाबाद के लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहेंगे और शासन प्रशासन के समक्ष धरने प्रदर्शन के माध्यम से उनकी मांग उठाते रहेंगे।

फरीदाबाद में छोटी सरकार को दिलवाई गई शपथ, CM खटटर ने सभी से की एक ख़ास अपील

Oath-administered-to-small-government-in-faridabad

फरीदाबाद, 03 दिसंबर। जिला में छोटी सरकार को दिलवाई विधिवत शपथ गई। जिला परिषद जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण जिला के लघु सचिवालय में आयोजित किया गया। वहीं पंचायत समिति के सदस्यों सदस्यों को तीनों ब्लाकों में एसडीएम द्वारा शपथ दिलवाई गई। पंच व सरपंचों को ग्राम स्तर पर पंचायत एवं विकास विभाग के डायरेक्टर संजय जून, डीडीपीओ राकेश मोर, बीडीपीओ अजीत सिंह तथा अन्य ग्राम पंचायतों के संरक्षक अधिकारियों ने शपथ दिलवाई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए भाषण का सीधा लाइव प्रसारण भी किया गया।

डीसी विक्रम सिंह ने आज शनिवार को लघु सचिवालय में नवनिर्वाचित सभी 10 जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलवाई कि मैं ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूं/ सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा/रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा और मैं जिला परिषद फरीदाबाद के वार्ड नंबर के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करुंगा। प्रतिज्ञापत्र पर साइन साइन करवा कर विधिवत रूप से जिला परिषद के सदस्य के तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में लोकतंत्र का एक महान उत्सव मनाया जा रहा है। लोकतंत्र देश की पंचायती राज व्यवस्था से ही शुरू होता है और गांव की छोटी पंचायतों में आज जनप्रतिनिधि शपथ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव का विकास भी पढ़ी-लिखी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों  का भी दायित्व बनता है कि वे शहरी तर्ज पर गांव के विकास को अमलीजामा नाम पहनाए। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति के सदस्यों से आव्हान करते हुए कहा कि वह भी अपने-अपने जिलों और ब्लॉक में एक-एक दिन का सैशन चलाएं। जिसमें पक्ष और विपक्ष के लोग आपस में मिलकर बैठकर सहमति के जरिए कार्य करें। विकास कार्यों को कानूनी रूप से अमलीजामा पहनाए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोटी पंचायत के प्रतिनिधियों से आव्हान करते हुए कहा कि वह सरकार के परिवार पहचान पत्र, गांव के विकास गरीब परिवारों की पहचान, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, निरोगी हरियाणा सहित तमाम सरकारी योजना और परियोजनाओं का अमलीजामा पहनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सबका साथ सबका विकास की नीति पर विकास कार्य कराएं।

डीसी विक्रम सिंह ने उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के जिला के ग्रामीण क्षेत्र में विकास करवाने में अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा सामाजिक विकास के अन्य पहलुओं को भी बिना भेदभाव के करने में अपना पूरा सहयोग दें।

जिला परिषद की सीईओ सुमन भाकर ने उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने  जिस प्रकार चुनाव फ्री फेयर जीता है।  उसी प्रकार अपने विकास कार्यो को भी फ्री एण्ड फेयर तरीके से पूरा करें।  उन्होंने उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे लोगों की भलाई के लिए हमेशा हमेशा कार्य करते रहेंगे और प्रशासन पूरा सहयोग आप लोगों के साथ रहेगा।

शपथ ग्रहण समारोह में चंडीगढ़ से सीधा लाइव प्रसारण प्रसारण भी दिखाया गया। 

जिला परिषद के इन निर्वाचित सदस्यों को दिलवाई गई शपथ:- 

डीसी विक्रम सिंह ने आज शनिवार को जिला परिषद के सदस्यों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देकर वार्ड नंबर 1 से हरिंदर सिंह, वार्ड नंबर 2 से समीना, वार्ड नंबर 3 से अब्बास खान, वार्ड नंबर 4 से विजय सिंह,वार्ड नंबर 5 से श्वेत स्नेहा,  नंबर 6 से डॉली शर्मा, वार्ड नंबर 7 से धर्म चौधरी, वार्ड नंबर 8 से रेखा, वार्ड नंबर 9 से अनिल और वार्ड नंबर 10 से रेखा को परिषद सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलवाई। 

ब्लॉक समिति  तिगांव के सदस्यों के तौर पर हुआ जोरदार शपथ ग्रहण समारोह

एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने पंचायत समिति चुनाव में तिगांव ब्लॉक के सदस्यों के तौर पर वार्ड 1 से ओमप्रकाश, वार्ड 2 से प्रवीण कुमार,

वार्ड 3 से शशि, वार्ड 4 से जय भगवान,वार्ड 5 से पूनम, वार्ड 6 से वर्षा, वार्ड 7 से इलियास, वार्ड 8 से इन्द्रेश, वार्ड 9 से कुलदीप सिंह, वार्ड 10 से सरोज बाला, वार्ड 11 से कृष्ण कुमार, वार्ड 12 से मीनू कुमारी, वार्ड 13 से पवन, वार्ड 14 से सुनील कुमार, वार्ड 15 से अनिता अधाना और वार्ड 16 से जसवंत सिंह शपथ दिलवाई।

बल्लबगढ खण्ड में एसडीएम त्रिलोक चंद ने दिलवाई शपथ

एसडीएम  बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने बल्लभगढ़ ब्लॉक में पंचायत समिति सदस्य के तौर पर वार्ड एक से असीम, वार्ड 2 से रचना, वार्ड 3 से रविंद्र सिंह ,वार्ड 4 से पूनम, वार्ड 5 से प्रवीण, वार्ड 6 से प्रीति, वार्ड 7 से सनोवर, वार्ड 8 से डोली रानी, वार्ड 9 से यशपाल, वार्ड 10 से चंद्रपाल, वार्ड 11 से कंचन, वार्ड 12 से काजल, वार्ड 13 से शिवचरण, वार्ड 14 से उमेश रावत, वार्ड 15 से वर्षा, वार्ड 16 से योगेश कुमार व वार्ड 17 से खुशबू , वार्ड 18 से पिंकी, वार्ड 19 से दिनेश कुमार, वार्ड 20 से हरप्रीत कौर, वार्ड 21 से शिवम, वार्ड 22 से सोनम, वार्ड 23 से लवकेश, वार्ड 24 से सुमेश कुमार, वार्ड 25 से राधा रानी, वार्ड 26 से निशू, वार्ड 27 से विनय चौधरी और वार्ड 28 से ज्योति को शपथ दिलवाई। 

फरीदाबाद ब्लाक से एसडीएम बङखल पंकज सेतिया ने दिलवाई शपथ:

फरीदाबाद ब्लाक से सभी पंचायत समिति सदस्यों के तौर पर एसडीएम पंकज सेतिया ने वार्ड 1 से नफीस, वार्ड नम्बर दो से बबली, वार्ड नंबर तीन से वलीद खान, वार्ड नम्बर चार से ईसाना, वार्ड नम्बर पांच से असलीम, वार्ड नम्बर छह से नजराना, वार्ड नम्बर सात से सलाऊदीन को, वहीं वार्ड नम्बर आठ से पुष्पा सैनी, वार्ड नंबर नौ से आजाद भड़ाना, वार्ड नम्बर दस से नीतू, वार्ड नम्बर ग्यारह से राजबीर सिंह भडाणा, वार्ड नम्बर बारह से भागीरथी,वार्ड नंबर-13 से सुरजीत सिंह, वार्ड नम्बर-14 से उमेश, वार्ड नम्बर -15 से बिमलेश और वार्ड नम्बर-16 से रेनुका रानी को समिति के सदस्य को शपथ दिलवाई गई।

करतार भड़ाना की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर भेजा जेल, जानिए क्या है मामला?

kartar-singh-bhadana-sent-to-jail

हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना जेल भेज दिए गए हैं, करतार पर 2019 लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है, गौरतलब है कि करतार भड़ाना फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना के भाई हैं. 

आपको बता दें कि करतार सिंह भड़ाना 2019 में मध्यप्रदेश के मुरैना से बसपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे, चुनाव प्रचार के दौरान करतार पर आचार संहिता का उल्लंघन कर मंदिर पर सभा करने पर मामला दर्ज किया गया था, हालाँकि वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद वारंट भी जारी किया गया था, करतार कल मुरैना के लोवर कोर्ट में पेश हुए थे, अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करके जेल भेज दिया।

फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान कल, 90 बूथ संवेदनशील

Polling-for-10-wards-of-zilla-parishad-and-60-wards-of-Panchayat-Samiti

फरीदाबाद, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान आज मंगलवार को डाले जाएंगे। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के जिला फरीदाबाद जिला में 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार  मतदान किया जाएगा। आज सोमवार शाम को कर्मचारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। 

जिला में जिला परिषद की 10, पंचायत समिति के 60 वार्डों के सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। जबकि जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15  हैं। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची


जानिये भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने किसको बताया JJP यानि 'जमानत जब्त पार्टी'

tejashwi-surya-told-AAP-that-JJP-means-jamanat-jabt-party

बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद और 'भारतीय जनता युवा मोर्चा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आम आदमी पार्टी ( AAP ) को JJP बताया है, उन्होंने कहा, मैं AAP को नहीं जानता हूँ लेकिन JJP को जानता हूँ, सूर्या ने JJP का फुलफॉर्म भी बताया। 

आपको बता दें कि भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने टीवी9 भारतवर्ष चैनल के एक कार्यक्रम में AAP को JJP ( जमानत जब्त पार्टी ) करार दिया। तेजस्वी सूर्या ने कहा, मैं AAP को नहीं जानता, लेकिन मैं JJP- जमानत जब्त पार्टी को जानता हूं। उन्होंने कहा, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वह जिस राज्य में जाकर चुनाव लड़ते हैं, वहां से सभी सीटों पर उनकी राशि जब्त होती है। यह निश्चित है कि गुजरात में भी यही परिणाम होगा।


दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रही AAP पर तेजस्वी सूर्या ने तंज कसते हुए कहा, ये पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहां-वहां हर सीटों पर जमानत जब्त करा लेती है, चाहे वह यूपी चुनाव हो, गोवा चुनाव हो या उत्तराखण्ड चुनाव हो, हर चुनावों में ये पार्टी जमानत जब्त करा लेती है, गुजरात चुनाव में भी इस पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी, इसलिए मैं AAP को नहीं बल्कि JJP जमानत जब्त पार्टी को जानता हूँ.

फरीदाबाद के लिए CM खटटर ने खोला खजाना, अगले 1 साल में होंगे ढाई हजार करोड़ के विकास कार्य

development-works-worth-dhai-crores-in-faridabad-in-the-next-1-year

फरीदाबाद, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में अगले एक वर्ष के दौरान एफएमडीए द्वारा ढाई हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन विकास कार्यों में फरीदाबाद से नोएडा के बीच नई सड़क का निर्माण एक महत्वपूर्ण परियोजना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सेक्टर 22-23 में एफएमडीए द्वारा पिछले एक वर्ष में पूरी की गई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद शहर को पूर्वी व पश्चिमी भाग से जोड़ने के लिए 300 करोड़ रुपए से लिंक रोड़ का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो अंडरपास भी शामिल है। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 12 नए रेनीवेल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ठप हो चुके 64 पुराने ट्यूबवेल को भी पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर से जेवर एयरपोर्ट जाने वाली सड़क का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसे फरीदाबाद शहर को सबसे ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सिटी बस सर्विस में जल्द ही 50 नई ई-बसें शामिल की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि शहर के सेक्टर-61 में एक नया व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस टर्मिनल बनाया जाएगा और इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी स्थानीय सांसद विधायक पार्षद सरपंच पंच वह किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा जिस भी विकास कार्य की मांग की जाएगी उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर को अन्य विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि शहर के सेक्टर 22-23 में 8 एकड़ में पार्क का सौंदर्यीकरण नगर निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा हृदय राम कुंड का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।                   

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से फरीदाबाद प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले हैं। ऐसे में इन शहरों के विकास की तरफ ध्यान देना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हिसार, पंचकूला, सोनीपत, रोहतक सहित कई अन्य शहरों का भी विस्तार हो रहा है और इन शहरों के विकास की तरफ भी सरकार लगातार ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय देश के बड़े व्यक्त राज्यों की प्रति व्यक्ति आय से भी ज्यादा है और यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले कुछ अधिकारियों की पहचान हो चुकी है और भविष्य में जो भी कोई इस तरह की के गलत कार्यों में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैंगस्टर व गलत धंधे करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया और जनता का भी इसमें भरपूर समर्थन मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद के गतिशील विकास के लिए महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसके कारण फरीदाबाद को विकास कार्य के लिए फाइलें चंडीगढ़ भेजने की आवश्यकता नहीं है। फरीदाबाद के विकास के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण निरंतर कार्य कर रहा है जिसका फल जल्द ही जनता को मिलना शुरू होगा। आने वाले समय में एफएमडीए द्वारा फरीदाबाद में कई विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद शहर को हमेशा से ही विकास कार्यों की सूची में प्राथमिकता पर रखा है। उन्होंने सेक्टर 22-23 के लोगों के लिए यह बूस्टर समर्पित करने पर कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा मिनी भारत है और इससे यहां हजारों लोगों को पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि लक्कड़पुर में बूस्टर का निर्माण होने से वहां पानी माफिया के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अगले विकास कार्यों का रोड मैप प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, पृथला से विधायक एवं चेयरमैन नयनपाल रावत, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त विक्रम सिंह,  महापौर सुमन बाला, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, एचएसवीपी की प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

20 नवंबर को फरीदाबाद पहुंचेंगे CM मनोहर लाल, जनता को समर्पित करेंगे 2 परियोजनाएं

CM-Manohar-Lal-will-reach-Faridabad-on-November-20

फरीदाबाद,18 नवम्बर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 नवंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे स्वच्छ पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई दो परियोजनाएं शहर के लोगों को समर्पित करेंगे। जलघर से जुड़ी दोनों परियोजनाओं की सभी तैयारियां पूरी ली गई है।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एमसीएफ तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण से जुड़ी स्वच्छ पेयजल सप्लाई से जुड़े  सेक्टर 22-, सेक्टर -23 व संजय कॉलोनी के बुस्टिंग स्टेशन/ जलघर का उद्घाटन करेंगे। वहीं अनखीर चौक से दिल्ली बार्डर तक स्पेशल नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

डीसी विक्रम ने कहा कि साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित किए गए हैं। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे गांव पाली में ओम योग संस्थान ट्रस्ट के 24 वें वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें।

अब करतार सिंह भड़ाना ने शुरू की रामराज्य लाने की लड़ाई, बनाया 17 सूत्रीय मांग पत्र

kartar-singh-bhadana-17-point-demand-letter-to-political-parties

फरीदाबाद,7 नवम्बर। प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री करतार सिंह भड़ाना का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वायदे अनुसार अयोध्या में राम मंदिर तो बना दिया किन्तु देश में रामराज तभी कायम होगा जब प्रत्येक देशवासी की सुख-सुविधा का ख्याल सरकार द्वारा रखा जाएगा तथा वह किसी भी तरह से दुख व चिंता से ग्रसित नहीं रहेगा और यह हरियाणा संघर्ष समिति के 17 सूत्रीय मांग पत्र के लागू करने से ही संभव हो सकेगा। इस 17 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करने के लिए जो भी राजनैतिक दल अपनी रंजामंदी देगा उसका समर्थन 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा किया जाएगा और ऐसा कोई राजनैतिक दल नहीं करता है तो वोट की चोट से अपना हक प्राप्त किया जाएगा।

पूर्व मंत्री करतार भड़ाना ने अरावली पर्वत माला में स्थित नाहर कुटी पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए यह बात कही। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न गांवों से आए पंच-सरपंच विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर उन्होंने 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के मांग पत्र का विमोचन भी बुजुर्गों द्वारा करवाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से ही यह सपना रहा है कि समाज, प्रदेश व देश के लिए ऐसा कोई काम अवश्य किया जाए जिससे कि वह समाज, प्रदेश व देश के कर्ज को उतार सके और इसी उद्देश्य की प्राप्ती के लिए 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के मांग पत्र पर हरि की धरा हरियाणा से इसकी शुरूआत की जा रही है। इस 17 सूत्रीय मांग पत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए मांगों को शामिल किया गया है और जिन 17 मांगों को इस मांग पत्र में शामिल किया गया है अगर उन मांगों पर पूरी ईमानदारी से काम किया जाता है तो देश में रामराज स्थापित करना संभव हो सकेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिस भी योजना को प्रदेश में लागू करते है वह पूरी नेक नीयती के साथ करते हैं और यह उसी का परिणाम है कि उन योजनाओं का फायदा प्रदेश के सभी वर्गों को मिल भी रहा है।

प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि वह हमेशा सफेद झूठ बोलते है। वास्तविकता से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है। आज जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी है और इस पर भी वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है। उनका यह कहना कि उन्होंने एक्यूआई केवल 900 से घटाकर 500 कर दिया है अपने आप में काफी हास्यप्रद है। 

उन्होंने कहा कि जन मानस के हक की लड़ाई के लिए वह आगामी सप्ताह से प्रदेश भर में भ्रमण कर 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की मांगों से आम प्रदेश वासी को अवगत करायेगें। उनका कहना था कि जो भी राजनैतिक दल उनकी इन 17 सूत्रीय मांगों पर अपनी ओर से सहमति देगा उसका संघर्ष समिति द्वारा समर्थन किया जाएगा और ऐसा कोई राजनैतिक दल नहीं करता है तो वोट की चोट से अपना हक प्राप्त किया जाएगा।

17 सूत्रीय मांगपत्र क्या है - 

1. हर परिवार जो हरियाणा का निवासी है। उन सभी परिवारों को कम-से-कम सरकार को 1 लाख रुपए महीने का रोजगार हर हाल में देना अनिवार्य करना होगा। यदि रोजगार कम रह जाता है तो उसे भत्ता दे कर पूरा करना होगा। किसी भी छोटे व्यापारी को प्रशासन किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करेगा। जो वकील कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं व उनकी प्रैक्टिस का समय 6 वर्ष से कम है, तो सरकार को प्रत्येक वकील को 25 हजार रुपए महीना, बेरोजगारी भत्ता देना होगा।  

2. किसानों को उनकी फसल का उचित दाम, जो वर्तमान में होगा, उसका 50 रुपए बढ़ा कर दिया जाएगा। सभी फसलों को बेचने का पहला  अधिकार किसानों का होगा। फसल यदि मंडी में नहीं बिकती, तो सारी फसल सरकार को खरीदनी होगी। खाद, बीज के दाम के बढ़ने पर फसल का दाम भी उसी अनुपात में बढ़ा कर दिया जाएगा। ट्यूबवेल का कनेक्शन बिना लागत के दिया जाएगा। 7 हॉर्स पावर की मोटर जिस किसान परिवार के पास होगी, उसकी बिजली मुफ्त की जाएगी। कनेक्शन अप्लाई करने के 3 महीने के भीतर ही देना होगा।

3. गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम को हरियाणा के मुकाबले जिस भी राज्य में सबसे कम होगा। उस राज्य के दाम से 5 रुपये ( प्रति लीटर/किलो) कम दाम में दिया जाएगा।

4. सरकार चाहे किसी की भी हो, काम को प्राइवेट करे या खुद चलाए, वर्कर की सभी सहूलियतें, वही रखनी होंगी। जो पहले सरकार से मिलती थी। या जो संघर्ष समिति की मांग है, वो पूरी करनी पड़ेगी।

5. किसी भी इंडस्ट्री या सरकारी नौकरी में किसी भी तरह के वर्कर का वेतन 25 हजार रुपए से कम नहीं होगा। अधिक चाहे जितना भी हो। कृषि, मजदूर की मजदूरी 15 हजार से कम नहीं होगी।

6. हरियाणा के हर गांव में सड़क तो होगी, लेकिन यह सड़क अच्छी और बगैर गड्ढे वाली होगी। तथा किसी भी गांव की सड़क पर शराब का ठेका नहीं होगा।

7. किसी भी सरकारी नौकरी में वेतन पंजाब स्केल से कम नहीं दिया जाएगा।

8. इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार जोकि देश हित में काम कर रहे हैं। उन सभी पत्रकारों को हर जिले में प्रेस कॉलोनी बना कर फ्लैट मुफ्त में दिया जाएगा।

9. हर गांव में जितने भी समाज के लोग रहते हैं, वहां हर कौम को लेकर एक कमिटी बनाई जाएगी। जो व्यक्ति इस कमिटी में लिया जाएगा, वह सरकारी विभाग के किसी अच्छे पद से रिटायर होना चाहिए। तथा सभी गांव वासियों की पसंद होना चाहिए। गांव में किसी भी प्रकार की समस्या को कमिटी के सदस्य सुनेंगे व सच और झूठ का पता करेंगे। कमिटी का फैसला बहुमत के आधार पर होगा। जब तक कमिटी के सदस्य अपना फैसला नहीं सुनाएंगे, तब तक पुलिस कोई केस दर्ज नहीं करेगी। कमेटी के सभी सदस्यों को 10 हजार रुपए महीना भत्ता भी दिया जाएगा।

10. पुलिस अधिकारी जो अपने जिले में नौकरी नहीं कर पाता था। उसकी अपने जिले में नौकरी करने की जो पाबंदी लगी हुई, उसे हटा दिया जाएगा।

11. वाल्मीकि समाज की ड्यूटी 6 घंटे की होगी तथा वेतन 25 हजार रुपए से कम नहीं होगा। जो वाल्मीकि छात्र बीए पास करेगा, उसे 1 लाख रुपए का वजीफा दिया जाएगा।

12. जितने भी सरकारी नौकरियों में पद खाली होंगे। उन सभी को भरा जाएगा। उनमें 30 प्रतिशत लड़कियों व 70 प्रतिशत लड़कों को भर्ती किया जाएगा।

13. गांव या शहर में जिसके पास रहने का ठिकाना नहीं है, उसको मकान बना कर दिया जाएगा।

14. हर जिले में एक ऐसा अस्पताल बनाया जाएगा। जिसमें हर गरीब का इलाज मुफ्त किया जाएगा। तथा जितने भी अस्पताल पहले से बने हुए हैं सरकारी या प्राइवेट अस्पताल जो किडनी, लिवर, कैंसर, ह्रदय व अन्य गंभीर बिमारियों का इलाज करने में सक्षम होंगे। उन्हें हर महीने 5 लोगों का इलाज मुफ्त करना होगा, जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं।

15. कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल, जिसमे छात्रों की संख्या 2 हजार होगी। उन्हें 200 बच्चे जो गरीबी रेखा से नीचे के हैं, उन्हें मुफ्त पढ़ाना होगा। तथा जरुरत के हिसाब से ऐसे स्कूल भी बनाए जाएंगे। जिनमें परिणाम अच्छा आए। इनमे वही टीचर्स लगाए जाएंगे, जो पहले से अच्छा परिणाम लाने के लिए अनुभवी हों। स्कूलों में जो मिड-डे मील छात्रों के लिए आता है, उसका जो खर्चा होता है वो प्रति छात्र बांट कर उनकी माता के खाते में डाल दिया जाएगा।

16. जिस पार्टी को संघर्ष समिति सपोर्ट करेगी और जिस उम्मीदवार को टिकट देगी। उससे इस बात का एफिडेविट लिया जाएगा। उसमें लिखा होगा की "जिन योजनाओं की मैं घोषणा करूंगा या समिति ने की हुई है। अगर मैं उन्हें एक साल के भीतर पूरा नहीं कर पाया, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।"

17. हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। अगर कोई परिवार 300 यूनिट से ऊपर इस्तेमाल करता है। तो उसे 300 यूनिट से ऊपर का ही बिल भरना होगा। 300 यूनिट का बिल बिल्कुल मुफ्त होगा। तथा पीने का पानी पूरे राज्य में मुफ्त दिया जाएगा।

फरीदाबाद पहुंचे CM खटटर, बोले- ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए जनता को जागरूक करना जरुरी है

cm-manohar-lal-khattar-in-faridabad

फरीदाबाद, 4 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए जनता को जागरूक करना बेहद जरुरी है, तभी इस समस्या का निदान हो पाएगा। इसी दिशा में इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत नई-नई तकनीकों के संदर्भ में जानकारी दी गई, जो भविष्य में कचरा प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल स्वयं इस सेमिनार में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन की अलग-अलग तकनीक पर आधारित वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में तरल कूड़ा प्रबंधन को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सर्वप्रथम जानकारी दी। इसके साथ-साथ सीवरेज मैनेजमेंट, ट्रीटेड पानी के उपयोग, ट्रीटमेंट की तकनीक, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और एसटीपी पर अलग-अलग प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के दौरान डायकी एक्सेस द्वारा जोकासो तकनीक पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जापान एक समय तरल व ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या का सामना कर रहा था। धीरे-धीरे जापान ने इस समस्या पर काम किया, नए-नए शोध कार्य किए और बदलाव किया। आज जापान में 90 प्रतिशत पानी को एसटीपी में ट्रीट किया जाता है। जापान की जोकासो तकनीक को बहुत से अवॉर्ड मिले हैं।

कार्यक्रम के दौरान जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम तकनीक पर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि आज पानी को बचाने के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है। अगर हम इन तकनीकों के माध्यम से पानी को बचाएंगे और उसे ट्रीट करेंगे तो इससे प्रदूषित पानी नदियों को दूषित नहीं करेगा। पर्यावरण संरक्षित होगा।

सब सहयोग करेंगे तभी होगा प्रदूषण व कचरा प्रबंधन जैसी समस्या का समाधान – कृष्णपाल

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज कूडा प्रबंधन की समस्या पर हरियाणा ही नहीं पूरा देश चिंतित है। यह हरियाणा के लोगों का सौभाग्य है कि इस समस्या की चिंता स्वंय हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कर रहे हैं। तभी वे इस सेमिनार में खुद उपस्थित हुए हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि इस समस्या का समाधान तभी होगा जब हम सब सहयोग करेंगे। आज योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना होगा। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल ने भी पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। श्री कृष्णपाल ने कहा कि फरीदाबाद एशिया के बड़े औद्योगिक टाउन में है। यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 7 साल के अंदर बहुत काम किए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमें जागरूक होकर पर्यावरण प्रदूषण व कूड़ा निस्तारण की समस्या पर काम करना चाहिए।

कूड़ा प्रबंधन पर काम कर रही मनोहर सरकार – मूलचंद शर्मा

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कूंड़ा प्रबंधन पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में काम किया जा रहा है। कचरा सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग अति आवश्यका है, तभी इससे निजात पाया जा सकता है। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में कचरा प्रबंधन को लेकर लगातार नए प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ पानी को भी ट्रीटेड करके पुनः इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दिशा में सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी आगे आकर प्रयास करना होगा।

सेमिनार को जस्टिस प्रीतम पाल, हरियाणा पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी. राग्वेंद्र राव, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक एस. नज़ीमुद्दीन साहब, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के संजीव कुमार, हरियाणा ग्रे वाटर प्रबंधन के मुख्य अभियंता शंकर जिंदल, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की दिव्या सिन्हा ने प्रथम सेशन को संबोधित कर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में अपने सुझाव साझा किए।

सेमीनार में विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, विधायक नीरज शर्मा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव, एसीएस-कम- सीईओ फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण श्री सुधीर राजपाल,  मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह, एसीएस श्री विनीत गर्ग, एसीएस श्री अरूण कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, स्मार्ट सिटी के सीईओ कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

डॉयल 112 के लिए बना कंट्रोल रूम, नशा तस्करों पर कार्यवाही के लिए HNCB का हुआ गठन: अनिल विज

haryana-home-minister-anil-vij-in-surajkund-chintan-shivir

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अपराधों पर रोक के साथ-साथ ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म विकसित करना चाहिए। हरियाणा में इस दिशा में पहल करते हुए राज्य के सभी जिलों में पुलिस कप्तानों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा जनसमस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए है। वहीं वे स्वयं भी सप्ताह में एक दिन लोगों की समस्याएं सुनते हैं।

विज ने ये बात आज यहां फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर के पहले दिन अपने संबोधन में कही। उन्होंने हरियाणा आगमन पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व अन्य डेलिगेट्स के स्वागत भी किया। 

उन्होंने कहा कि बढ़ती नशाखोरी पर रोक व नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ धरातल पर नशे से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए सब डिविजन, वार्ड व ग्राम स्तर पर कमेटी भी गठित की गई है।

उन्होंने डायल 112 के प्रयोग की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अब कॉल पर आसानी से उपलब्ध होगी। इसके लिए डायल 112 के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया और 600 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल शामिल किए गए। हर महीने कंट्रोल रूम को 50 से 55 हजार कॉल मिल रही है।

गृह मंत्री ने पुलिस सुधार के लिए किए गए कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के लिए 30 अवार्ड आरंभ किए गए है। जिनमें 10 मुख्यमंत्री स्तर पर, 10 गृह मंत्री व 10 अवार्ड डीजीपी स्तर पर आरंभ किए गए है। पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ाने में यह प्रयोग कारगर साबित हुआ है और लोगों का भी कानून के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

फरीदाबाद पहुंचे देशभर के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री, अमित शाह ने दी कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी

surajkund-chintan-shivir-news-in-hindi

फरीदाबाद, 27अक्तूबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर को संबोधित किया। दो दिवसीय चिंतन शिविर में राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और प्रशासक भाग ले रहे हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट, जो पहले कभी हिंसा और अशांति के हॉट स्पॉट होते थे, वो अब विकास के हॉट स्पॉट बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों में नॉर्थ ईस्ट में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और 2014 के बाद से उग्रवाद की घटनाओं में 74%, सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या में 60% और नागरिकों की मृत्यु में लगभग 90 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा NLFT, बोडो, ब्रू, कारबी आंगलोंग समझौते करके क्षेत्र में चिरस्थायी शांति स्थापित करने के प्रयास किए गए हैं जिनके अंतर्गत 9 हजार से अधिक उग्रवादियों ने सरेंडर किया है। 

उन्होंने कहा कि नॉर्थईस्ट में शांति बहाल होने से 60 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों से AFSPA को हटा लिया गया है। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति में सुधार पर श्री शाह ने कहा कि इन क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई है और इन घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में 85% से अधिक की कमी दर्ज की गई है। श्री शाह ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से वहां शांति और प्रगति की एक नई शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त, 2019 के पहले के 37 महीनों और बाद के 37 महीनों की अगर तुलना की जाए तो आतंकवादी घटनाओं में 34% और सुरक्षाबलों की मृत्यु में 54% की कमी दर्ज की गई है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इस पर निर्णायक जीत हासिल करने के लिए एनआईए और अन्य ऐजेंसियों को मज़बूत किया जा रहा है। श्री शाह ने बताया कि 2024 से पहले सभी राज्यों में एनआईए की शाखा स्थापित करके आतंकवाद-रोधी नेटवर्क खड़ा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक जीत प्राप्त करने के लिए लीगल फ्रेमवर्क को मजबूत किया जा रहा है जिसके अंतर्गत NIA एवं UAPA कानूनों में संशोधन करके व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित करने का प्रावधान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि NIA को extra territorial क्षेत्राधिकार दिया गया है और इसके साथ ही ऐजेंसी को आतंकवाद से अर्जित/संबंधित संपत्ति को जब्त करने का अधिकार भी प्रदान किया गया है। श्री शाह ने कहा कि 2024 तक देश के सभी राज्यों में एनआईए की शाखाओं को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के आपसी सहयोग और समन्वय के ही कारण आज देश के अधिकांश सुरक्षा हॉटस्पॉट राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से लगभग मुक्त हो गए हैं। श्री शाह ने कहा कि नारकोटिक्स के खिलाफ मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं और पिछले 8 वर्षों में 3 हजार केस दर्ज किए गए हैं जबकि लगभग 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई है।

अमित शाह ने कहा कि साइबर अपराध आज देश और दुनिया के सामने बहुत बड़ा खतरा है और इसके खिलाफ लड़ाई में गृह मंत्रालय कमर कस कर तैयार है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय CRPC, IPC और FCRA में सुधारों पर लगातार काम कर रहा है और जल्द ही इसका संशोधित खाका संसद में पेश किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि सभी राज्यों को दोष सिद्धि दर बढ़ाने के लिए फॉरेंसिक विज्ञान का अधिकतम उपयोग करना चाहिए और केन्द्र सरकार ने इसके लिए NFSU बनाकर हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि सीमा सुरक्षा और तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती राज्यों को केन्द्रीय ऐजेंसियों और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर अधिक समन्वित प्रयास करने होंगे। श्री शाह ने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने कई पहल की हैं और उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया कि वे इन पहलों पर अमल की स्वयं निगरानी करें।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के सामने मौजूद चुनौतियों से लड़ने के लिए उपलब्ध आंतरिक सुरक्षा के सभी संसाधनों का उचित उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए रिसोर्स ऑप्टिमाइजेशन, रिसोर्स का रैशनल उपयोग तथा रिसोर्स का इंटीग्रेशन करना होगा जिससे राज्यों के बीच समन्वय और बेहतर होगा। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार “एक डाटा, एक एंट्री” के सिद्धांत पर काम कर रही है और इसके तहत NIA को आतंकवादी मामलों से संबंधित नेशनल डेटाबेस, NCB को नारकोटिक्स मामलों से संबंधित नेशनल डेटाबेस, ED को आर्थिक मामलों से संबंधित डेटाबेस और NCRB को फिंगरप्रिंट डेटाबेस – NAFIS एवं यौन अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस (NDSO) बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि नियामक सुधारों के अंतर्गत I4C यानी इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर का गठन किया गया है, साइबर क्राइम पोर्टल बनाया गया है, नेटग्रिड कनेक्टर प्रणाली स्थापित की गई है, निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल बनाया गया है और FCRA में सुधार किए गए हैं। श्री शाह ने कहा कि FCRA में सुधार के तहत देश विरोधी गतिविधियों, धर्मांतरण, विकास परियोजनाओं का राजनैतिक विरोध या सरकार की नीतियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लिप्त कुछ संगठनों पर कार्रवाई और 2020 में हुए संशोधन के तहत  विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग को रोकने एवं संगठनों की प्रभावी निगरानी संभव हुई है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार तीन प्रमुख चुनौतियों पर समयबद्ध रणनीति के तहत काम  कर रही है। पहली, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूर्ण योजना। इसके अंतर्गत आयुष्मान सीएपीएफ योजना शुरू की गई और इसमें लगभग 35 लाख स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जा चुके हैं और लगभग 20 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। दूसरा, हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेश्यो को बढ़ाना। आवासीय संतुष्टि का स्तर 2014 में लगभग 37 प्रतिशत था, जो वर्तमान में बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा CAPFs e-Awas वेब पोर्टल बनने से ये स्तर बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। तीसरा, एज ऑफ़ पुलिसिंग जिसके अंतर्गत 100 दिन की छुट्टी, सेवानिवृत्ति की आयु को 57 से बढ़ाकर 60 वर्ष किए जाने और 64,640 उम्मीदवारों की भर्ती का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हमें पुलिसिंग में रीजनल एप्रोच को थीमेटिक एप्रोच की तरफ लेकर जाना होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के विकास, स्थिरता एवं सुशासन के लिए आतंरिक सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और ये हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में केंद्र और राज्यों की समान जिम्मेदारी है। कोई देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उस देश के सभी एजेंसियों के बीच घनिष्ठ सहयोग हो। श्री शाह ने कहा कि आजादी के अमृत काल में सहकारी संघवाद की भावना हमारी प्रेरक शक्ति होनी चाहिए और विश्वास व्यक्त किया कि यह चिंतन शिविर देश में क्षेत्रीय सहयोग का और विस्तार करेगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं, क्राइम और भ्र्स्टाचार पर प्रहार कर रहे हैं: CM खटटर

cm-khattar-aaddress-jan-utthan-rally-in-faridabad-sector-12

फरीदाबाद, 27 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 8 सालों में राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के कई कार्य किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा लागू योजनाओं को हरियाणा में जस का तस लागू किया है। आगे भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हरियाणा को जो भी जिम्मेदारी देगी, हरियाणा सरकार उसे लागू करने में पूरा योगदान देगी।

फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली में बोलते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करते हुए दिए अपने संबोधन में कहा कि यदि हरियाणा में पिछले 56 वर्षों की तुलना हमारे कार्यकाल के 8 सालों के साथ करें तो हमारे 8 साल भारी पड़ेंगे। जब हरियाणा बना था तो पहले चर्चा होती थी कि क्या हरियाणा आर्थिक दृष्टि से विकास कर पाएगा या नहीं। लेकिन आज हरियाणा विकास के मामले में अग्रणी राज्य बना है। चाहे किसानों के हित में योजनाएं बनाना हो, खेल, सेना में भर्ती, उद्योग हर क्षेत्र में हरियाणा आगे है। उन्होंने कहा कि आज 6600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाते से हरियाणा में नेशनल हाईवे बन रहे हैं। उद्योगों का विकास हो रहा है। एनसीआर, दिल्ली पर दबाव कम करने के प्रयास जारी हैं। गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी बनाई जा रही है। इसके अलावा हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर, केएमपी के आस-पास 5 नये शहर बसाने की योजना है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि फरीदाबाद की धरती महाकवि सूरदास की धरती है। आज 27 अक्तूबर का दिन 2 कारणों से बड़ा खास है। पहला आज भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे हुए हैं, जिनमें 3 वर्ष भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के भी शामिल हैं। दूसरा कारण आज भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले डॉ मंगलसेन की जयंती है, उन्हें मैं अपनी  श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

हरियाणा सरकार का 5 एस पर बल :

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 3 सी पर कड़ा प्रहार कर रही है। ये 3 सी हैं- करप्शन, क्राइम और कास्ट। वहीं हम 5 एस यानी- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभीमान और स्वावलंबन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आईटी आधारित सिस्टम बनाये हैं। परिवार पहचान पत्र ऐसी ही महत्वकांक्षी परियोजना है। जिसके माध्यम से गरीब परिवारों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है। किसानों की सहायता के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल बनाया। ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बनाई। अब स्थानांतरण के लिए सिफारिशें नहीं आती, सभी का स्थानांतरण पारदर्शी तरीके से होता है। इसके अलावा, प्रदेश में सामान्य सेवा केंद्र खोले हैं, जिनके माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। वर्तमान राज्य सरकार ने इन 8 सालों में व्यवस्था परिवर्तन के कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गांवों को 24 घंटे बिजली देने की सिर्फ बात की, लेकिन हमारी सरकार आज गांवों में 24 घंटे बिजली दे रही है। हरियाणा पहला राज्य है, जहां पढ़ी-लिखी पंचायतें हैं। हमारी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी है और उन्हें कड़ा संदेश दिया है कि अब अपराध बरदार्शत नहीं होगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा को जो निर्देश मिलेंगे, हरियाणा उन पर खरा उतरेगा।

केंद्र सरकार ने हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए बजट को बढ़ाया : रेल मंत्री

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में 8 साल पूरे किए हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे के नाते से रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने के रूप में हरियाणा को बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले के बड़ी में इस कारखाने के खुलने से यहां इससे जुड़े अन्य उद्योग भी लगेंगे, जिससे बहुत बड़ा इकोसिस्टम स्थापित होगा और औद्योगिकीकरण में बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए केवल 315 करोड़ रुपये सालाना का बजट आवंटित होता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए इस बजट को बढ़ाकर 1400 करोड़ रुपये वार्षिक बजट आवंटित किया है।

हरियाणा के लिए रेलवे से संबंधित 30,586 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट सैंक्शन :

श्री वैष्णव ने बताया कि हरियाणा के लिए रेलवे से संबंधित 30,586 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट सैंक्शन हुए हैं। इतनी ही नहीं, प्रधानमंत्री ने हरियाणा के 7 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का प्रोजेक्ट को भी मंजूरी प्रदान की है। इसी कड़ी में फरीदाबाद में वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 262 करोड़ रुपये की लागत का टेंडर निकल चुका है। इसी प्रकार, गुरुग्राम के लिए 212 करोड़ का टेंडर किया जाएगा। इसके अलावा, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत इत्यादि रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प कर उन्हें वल्र्ड क्लास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में ऐसी सरकार बनी है, जो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करती है और अपने ही कार्यकाल में कार्यों को पूरा कर उनका उद्घाटन भी करती है।

इस अवसर पर बीजेपी हरियाणा प्रभारी श्री बिप्लब देब, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, होडल के विधायक जगदीश नायर, सीएम के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा व डीसी विक्रम सिंह सहित प्रदेश के अनेक विधायकगण व केंद्र और प्रदेश सरकार के कई प्रशासनिक और पुलिस विभाग के  वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अमित शाह ने फरीदाबाद में जमकर की खटटर सरकार की तारीफ, 6600 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

amit-shah-inaugurates-projects-worth-6600-crores-in-faridabad

फऱीदाबाद, 27 अक्तूबर। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी ने हरियाणा को नंबर वन बनाने का कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि मनोहर लाल ने 8 साल में प्रदेश को बदलने का कार्य किया है। गृह मंत्री गुरुवार को फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 6600 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

जन उत्थान रैली में पहुंचने पर रैली के संयोजक एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने फूल माला तथा शॉल भेंटकर श्री अमित शाह का अभिनंदन किया। साथ ही केंद्रीय रेल एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।

जन उत्थान रैली में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद हरियाणा को पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो सिरसा या रोहतक जिले का नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का है। उन्होने कहा कि इससे पहले हरियाणा में एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था जबकि दूसरी सरकार बनती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है और गुंडागर्दी को पूरी तरह से खत्म किया है। 

अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के हर वर्ग की चिंता की है। अगर हरियाणा के 50 साल के शासन काल की तुलना की जाए तो एक तरफ दूसरी सरकारों का शासन और एक तरफ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का 8 साल का शासन है, जिसमें फर्क साफ नजर आता है। इसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पलड़ा भारी है। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने शासन काल में सिस्टम को बदला है। मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, भाई-भतीजावाद को खत्म किया है। गृह मंत्री ने मनोहर लाल सरकार के 8 साल पूरे होने पर उन्हें लख-लख बधाई दी।  

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता को दिया दीपावली का तोहफा :

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता को दीपावली का तोहफा दिया है। इसी कड़ी में 6600 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हो रहा है। इसमें पलवल से हरसाना कलां तक 5618 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास, सोनीपत के बड़ी में 590 करोड़ रुपए की लागत से तैयार रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन, रोहतक एलिवेटेड रेल पथ व 106 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हरियाणा पुलिस आवास भौंडसी का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने में कार्यरत हैं। हरियाणा की जनता के लिए खुशी की बात है कि वंदे भारत ट्रेन के कोच सोनीपत के बड़ी में बनाए जाएंगे। इन परियोजनाओं से हरियाणा को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।

हरियाणा ने हर क्षेत्र में हासिल की है उपलब्धियां।

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने क्रमवार इन उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि

  • हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जो कैरोसीन मुक्त है। यहां हर घर में गैस चूल्हे हैं।
  • दूध व खाद्य उत्पादन में हरियाणा दूसरे स्थान पर है।
  • ओलंपिक व राष्ट्रीय खेलों में मेडल लाने वालों में हरियाणा पहले स्थान पर है।
  • पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश है। यहां सरपंच अगूठा नहीं लगाते।
  • हरियाणा पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त है। यहां हर घर में शौचालय है। इस उपलब्धि पर हरियाणा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पुरस्कार भी मिला है।
  • हरियाणा में विकास दर 6 प्रतिशत है। मैन्यूफैक्चरिंग में विकास दर 10 प्रतिशत है।
  • साफ्टवेयर निर्यात करने में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है।
  • प्रति-व्यक्ति आबादी की दृष्टि से सबसे ज्यादा स्टार्टअप हरियाणा के युवाओं ने बनाए हैं।
  • देश की हर दूसरी गाड़ी हरियाणा में बनती है।
  • अर्थतंत्र में हरियाणा जहां पहले 11वें स्थान पर था लेकिन अब 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
  • 400 फॉच्र्यून कंपनियों के दफ्तर हरियाणा में हैं। गुरुग्राम को सबसे बड़ा उद्योग हब बनाने का काम किया गया है।
  • 8 साल पहले हरियाणा निर्यात में 16वें स्थान पर था लेकिन अब 7वें स्थान पर है।
  • एमएसएमई रैंकिंग में हरियाणा तीसरे स्थान पर है। इनोवेशन इनडेक्श में हरियाणा तीसरे स्थान पर है।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 127 योजनाओं की 56 हजार 257 करोड़ रुपए की राशि सीधे डीबीटी से लोगों के खाते में पहुंची।
  • 8 साल में युवाओं को 98 हजार नौकरियां दी।
  • मोदी के आह्वान पर सी और डी नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना।

ट्रांसफर इंडस्ट्री पर मनोहर लाल ने लगाई लगाम :

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि ट्रांसफर इंडस्ट्री पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लगाम लगाई है। आज हरियाणा में आनलाइन ट्रांसफर की जा रही हैं। मनोहर लाल के राज में प्रदेश में 17 राष्ट्रीय राजमार्ग बने। बेटियों की संख्या पहले 1 हजार पुरुषों पर 817 थी। प्रधानमंत्री ने हरियाणा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की, इसके बाद अब हरियाणा में 1 हजार पुरुषों पर 913 महिलाएं हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। 8 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने बहुत बेहतरीन कार्य किया है।

 जनसंघ के पुरोधा डॉ. मंगलसेन को किया याद 

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जनसंघ के पुरोधा और हरियाणा की राजनीति के महान नेता डॉ. मंगलसेन को याद किया। उन्होंने डॉ. मंगलसेन के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने कहा कि डॉ. मंगलसेन सिद्धांतों के आधार पर समाज सुधार व सुचिता लाने वाले सच्चे हरियाणवी थे। डॉ. मंगलसेन ने भारतीय जनसंघ की नींव डाली थी। उन्होने जो बीज हरियाणा में बोया था आज वह वट वृक्ष बन गया है। श्री अमित शाह ने महान संत सूरदास को भी याद किया। उन्होंने कहा कि संत सूरदास का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ। दृष्टि बाधित होते हुए भी उन्होनें भगवान श्री कृष्ण का वर्णन इतने सुंदर तरीके से किया, निश्चित रूप से उनके हृदय में भगवान श्री कृष्ण विराजमान थे।

फरीदाबाद पहुंचे CM मनोहर लाल, रैली स्थल की चकाचौंध देखकर हुए खुश

cm-khattar-reached-faridabad-to-take-stock-of-the-rally-site

फरीदाबाद, 26 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार देर शाम फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित होने वाली जन उत्थान रैली की तैयारियों का जायजा लिया। रैली स्थल की चकाचौंध देखकर सीएम मनोहर लाल काफी खुश दिखाई दिए, इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। वे रैली स्थल से ही 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

सीएम ने रैली स्थल पर मौजूद अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य स्टेज के पीछे बनी प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, विधायक नयन पाल रावत, विधायक मोहन लाल बड़ौली मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉक्टर अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, डीसी विक्रम सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, चण्डीगढ मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद, संयुक्त सचिव एवं मीडिया नोडल अधिकारी सतबीर मान, डीसीपी हेडक्वार्टर मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान सहित पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी साथ रहे।

27 को फरीदाबाद में 'जन उत्थान रैली' को सम्बोधित करेंगे अमित शाह, DC ने लिया तैयारियों का जायजा

amit-shah-jan-utthan-rally-in-faridabad

फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार, 27 अक्टूबर को फरीदाबाद आ रहे हैं। गृह मंत्री शाह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन उत्थान रैली को भी संबोधित करेंगे। रैली के आयोजन को लेकर की जा रही व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसी विक्रम सिंह सहित तमाम पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सेक्टर -12 स्थित हेलीपैड मैदान में होने वाली रैली स्थल का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली स्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा ओबी वैन स्थानों के निर्धारण निरीक्षण सहित रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्था को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस एमसीएफ, एफएमडीए सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के बाद लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी को जहां दायित्व सौंपा है, वह निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उनके अनुरूप सभी जिला विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की 30 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है। तमाम अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद मुस्तैद रहे।

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने वीआईपी रूट, वीवीआईपी रूट, क्यूआरजी हॉस्पिटल, ओल्ड फरीदाबाद चौक, सेक्टर -14, सेक्टर -17 रोड आदि रूट का निरीक्षण किया और वहां पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हेलीपैड, रैली स्थल, मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज स्थल और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने तथा आमजन के बैठने के स्थानों पर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी आपसी तालमेल करके आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो बारे बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एडीसी अपराजिता को प्रशासन द्वारा और डीसीपी नितीश अग्रवाल को पुलिस विभाग के लिए रैली का ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल, किरण पाल खटाणा, चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी महाबीर प्रसाद, संयुक्त सचिव एवं मीडिया नोडल अधिकारी सतबीर मान, डीसीपी हेडक्वार्टर मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान सहित पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी साथ रहे।

27 अक्टूबर को फरीदाबाद में होगी अमित शाह की रैली, DC ने अधिकारियों संग VIP रुट का किया निरीक्षण

amit-shah-rally-will-be held-in-faridabad-on-october-27

फरीदाबाद, 20 अक्टूबर। डीसी विक्रम सिंह ने आज वीरवार को कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में प्रशासनिक, पुलिस एमसीएफ,एफएमडीए सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी विक्रम सिंह  ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी अधिकारी को जहां दायित्व सौंपा है। वह निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है। उनके अनुरूप सभी जिला विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की आज 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है। तमाम अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद मुस्तैद रहे।

बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने वीआईपी रूट, वीवीआइपी रूट, क्यूआरजी हॉस्पिटल, ओल्ड फरीदाबाद चौक, सेक्टर -14, सैक्टर - - 17 रोड तमाम साइटों का निरीक्षण किया और वहां पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात डीसी विक्रम सिंह ने हेलीपैड रैली स्थल, मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज स्थल और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने तथा आमजन के बैठने के स्थानों का निरीक्षण कर वहां पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीसी अपराजिता, डीसीपी हेडक्वार्टर मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, एसीपी देवेंद्र सिंह , एफएमडीए, एमसीएफ इंजीनियरिंग के अधिकारी साथ रहे।


फरीदाबाद में एक्शन मोड़ में दिखे CM खटटर, DFSC के इंस्पेक्टर को मौके पर किया मौके पर सस्पेंड

CM-Khattar-suspends-Inspector-of-DFSC-in-Faridabad

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को फरीदाबाद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एक्शन मोड में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने  जन संवाद कार्यक्रम में शिकायत देने वाले सोतई गांव निवासियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सतनारायण को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश भी दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर समय पर काम नहीं करता अथवा काम चोरी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर काम करे और आमजन को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराएं।

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर मनोहर लाल ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में 600 से ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 158 नगर निगम की, 89 पुलिस की शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि यह शिकायतें  संबंधित विभागों को भेजकर  समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ  शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया गया है और बाकी का मुख्यालय स्तर पर अध्ययन कर  समाधान किया जाएगा। 

दिव्यांगों व बुजुर्गों की पेंशन की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सभी का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही लोगों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने मौके पर ही एक दिव्यांगजन राजेंद्र सिंह व एक बुजुर्ग रतन सिंह को 2500-2500 रुपये नकद पेंशन भी दी। उन्होंने कहा कि आपको अगले माह से समय पर पेंशन मिलेगी। उन्होंने बिजली की एक शिकायत पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और बीपीटीपी बिल्डर के बीच सामंजस्य बनाकर प्राथमिकता से समस्या का निदान करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दो पक्षों के विवाद में आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम की अध्यक्षता में इसके लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली निगम द्वारा मिर्जापुर गांव के त्रिलोक चंद का कनेक्शन काटने व 32 हजार रुपये का जुर्माना करने के एक मामले का निपटारा भी किया। उन्होंने कहा कि 32 हजार रुपये का जुर्माना मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा और बिजली निगम तुरंत कनेक्शन जोड़े।

एडेल डिवाइन सोसायटी सेक्टर-76 के अभिषेक की समस्या का निदान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। ऐसे में निवासियों को कमर्शियल रेट की बजाए घरेलू रेट पर ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एक दिव्यांगजन की शिकायत पर सीएमओ को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप डॉक्टर हैं और आपको ज्यादा सेवा भाव से काम करने की जरूरत है।

इस दौरान जन संवाद में अपने पोता-पोती व नाती-नातिन की पेंशन बनवाने के लिए फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग राम सिंह की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने  अनाथ बच्चों को पेंशन के साथ-साथ एक लाख रुपये की सहायता राशि भी यथाशीघ्र देने के निर्देश दिए। नागेंद्र राय द्वारा एक निजी स्कूल के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर स्कूल ने 134ए के तहत दाखिला दिया है तो स्कूल पढ़ा क्यों नहीं रहा है? इस पर स्कूल के खिलाफ 134ए के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही प्रदूषण मानकों को लेकर मिली कुछ शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर सर्वे कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम में जनगणना में गड़बड़ी के मामले में कहा कि जनगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई है। इसलिए सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी सरकार के पास हो। जिला के एक गांव की पंचायत का रिकॉर्ड सरपंच द्वारा गायब किए जाने के मामले में पुलिस को आदेश दिया कि इस मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करें और एफआईआर भी दर्ज करें। इसके साथ ही प्याला गांव निवासी सुमन भाटिया को बिजली की हाईटेंशन लाइन के नीचे बने मकान की ऊपरी मंजिल हटाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बिजली की लाइनें राष्ट्रीय महत्व की होती हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अलग-अलग विभागों की जनसुनवाई के लिए स्थापित पांच शिकायत केंद्रों पर जाकर भी लोगों की शिकायतें सुनी।

जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ ग्रीन फील्ड कॉलोनी का दौरा किया और कॉलोनी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए कॉलोनी वासियों ने दशकों से चली आ रही समस्या के त्वरित निदान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री की राजनैतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जेजेपी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व महानिदेशक सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग डॉ. अमित अग्रवाल, शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक डीके बेहरा, मुख्यमंत्री के एडवाइजर पब्लिक सिक्योरिटी, ग्रीवांस एंड गुड गवर्नेंस अनिल राव, मंडल आयुक्त पंकज यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, एचएसवीपी प्रशासक डा. गरिमा मित्तल, स्मार्ट सिटी के सीईओ कृष्ण कुमार, एडीसी अपराजिता, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


फरीदाबाद: ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में CM मनोहर लाल ने 17 में से 14 मामलों का किया निपटारा

cm-manohar-lal-presided-over-the-grievance-committee-in-faridabad

फरीदाबाद, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 1976 से विकास कार्यों के लिए भटक रहे ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि अब इस कॉलोनी में सभी बुनियादी सुविधाएं फरीदाबाद नगर निगम देगा। इसके लिए नगर निगम जल्द से जल्द स्थानांतरण की कार्रवाई पूरी करेगा और वहां पर विकास कार्यों की शुरुआत करवाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में ग्रीनफील्ड कॉलोनी के निवासियों द्वारा रखी गई एक शिकायत पर सुनवाई कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 1976 से पहले 434 एकड़ भूमि में 3713 प्लाटों के साथ यह कॉलोनी विकसित की गई थी। कुछ कारणों के चलते यह कॉलोनी आज तक नगर निगम को स्थानांतरित नहीं हो पाई थी। यही समस्या शनिवार को ग्रीन फील्ड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखी गई। इस पर तुरंत आदेश देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कॉलोनी के बकाया हाउस टैक्स को पेंडिंग रखते हुए तुरंत इस कॉलोनी की सभी सुविधाओं को नगर निगम टेकओवर करें और जल्द से जल्द यहां सड़क व सीवरेज सहित सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का कार्य शुरू करें।

बैठक में कुल 17 शिकायतें रखी गई जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया वहीं तीन शिकायतें पेंडिंग रखी गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 शिकायतों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा द्वारा रखी गई एक शिकायत पर निर्देश देते हुए कहा कि विधायकों के पास शिकायतों के लिए विधानसभा सहित कई प्लेटफार्म है। किसी भी विधायक की शिकायत को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भविष्य में ना रखा जाए। 

इसी क्रम में एक महिला द्वारा उसके मकान के ऊपरी तल पर रहने वाले मकान मालिकों द्वारा मकान की देखरेख में करने के मामले में आदेश देते हुए कहा कि नीचे मकान को नुकसान पहुंचा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा सुरक्षित ढंग से ऊपरी मंजिल को हटाया जाए ।अगर नीचे के मकान को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई भी संबंधित मकान मालिक ही करें। इसके साथ ही मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही अमित कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी तिगांव ने हरियाणा गवर्नमेंट अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत मिले मकान को लेकर एक शिकायत रखी। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की शिकायतों के लिए हरेरा एक प्लेटफार्म नागरिकों को उपलब्ध करवाया गया है ऐसे में इस तरह की सभी शिकायतें हरेरा कोर्ट ट्रांसफर की जाएं। इसके साथ ही आरपी शर्मा की शिकायत पर विभिन्न सरकारी भवनों को फायर एनओसी जारी करने कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा 15 भवनों की सूची सौंपी गई थी इनमें से सात ने फायर एनओसी लेने के लिए अग्निशमन विभाग को आवेदन कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी भवनों की फायर एनओसी के लिए भी जल्द से जल्द आवेदन करवाए जाएं। 

इसके साथ ही कुराली गांव निवासी सुंदर सिंह ने डाकघर के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत रखी कि उनकी जमा करवाई गई धनराशि का गबन किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह शिकायत विजिलेंस को ट्रांसफर करते हुए कहा कि इस पर पूरी तरह से जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अजय कुमार ने शिकायत रखी की उनके पिता की मृत्यु के पश्चात उसके बैंक में जमा खाते की रकम लेने के लिए वह पिछले 3 वर्षों से बैंक के चक्कर लगा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले की पुलिस पूरी तरह से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। साथ सेक्टर 7 निवासी गोल्डी ने सीवर जाम की समस्या रखी जिस पर अधिकारियों ने बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। 

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, विधायक नीरज शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, हरियाणा महिला आयोग के चेयरमैन रेणु भाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, एडवाइजर पब्लिक सेफ्टी ग्रीवेंस एंड गुड गवर्नेंस अनिल राव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, एचएसवीपी के प्रशासक डॉ गरिमा मित्तल, स्मार्ट सिटी के सीईओ कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता,मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।