Followers

बल्लभगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा और तिगांव में रोहित नागर की जमानत जब्त

rohit-nagar-and-parag-sharma-deposit-lost


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब रही, वहीँ हरियाणा में 10 साल बाद सत्ता में वापसी का सपना संजोये बैठी कांग्रेस को करारा झटका लगा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तक चुनाव हार गए, वहीँ फरीदाबाद लोकसभा की दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई. 

बल्लभगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा की जमानत जब्त हो गई, पराग को सिर्फ 8674 वोट मिले और उनसे आगे दो निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर और राव रामकुमार थे, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा 17730 वोटों से जीत दर्ज करके लगातार तीसरी बार विधायक बने. 

इसी तरह तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर की जमानत जब्त हो गई, रोहित नागर को 21656 वोट मिले और तीसरे स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार ललित नागर थे जिन्हें 56828 वोट मिले, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर 37401 वोटों से जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार विधायक बने. 

आपको बता दें कि जब बल्लभगढ़ से पराग शर्मा और तिगांव से रोहित नागर को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट मिली थी तबसे ही शहर में चर्चा थी कि कांग्रेस ने बहुत हल्के प्रत्याशी उतारे हैं शायद ही ये दोनों उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पाएं, और हुआ भी ठीक वैसे, दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, इन दोनों से ज्यादा वोट तो कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े निर्दलीयों को मिली, चाहे वह तिगांव से ललित नागर हो या बल्लभगढ़ से शारदा राठौर हों. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: