Followers

फरीदाबाद में AAP का सूपड़ा साफ़, 5 सीटों पर चुनाव लड़ी, सभी सीट पर जमानत जब्त

aap-deposit-lost-on-5-seat


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब रही, वहीँ इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का बहुत बुराहाल हुआ है, AAP ने फरीदाबाद लोकसभा की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और सबकी जमानत जब्त हो गई. 

पलवल में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने 33605 वोटों से जीत हासिल की वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंदर सिंह छठे स्थान पर थे उन्हें सिर्फ 632 वोट मिलें। 

तिगांव में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर 37401 वोटों से जीतकर लगातार दूसरी बार विधायक बने वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आभाष चंदेला पांचवे स्थान पर थे उन्हें 5669 वोट मिले। 

बल्लभगढ़ में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा 17730 वोटों से जीतकर लगातार तीसरी बार विधायक बने वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र फौजदार पांचवे स्थान पर रहे और उन्हें 6634 वोट मिले। 

बड़खल में भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा  6181 वोटों से चुनाव जीते वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओपी वर्मा चौथे स्थान पर रहे और इन्हें 1681 वोट मिले। 

NIT-86 से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना 33217 वोटों से चुनाव जीते वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रवि डागर पांचवे स्थान पर रहे और उन्हें सिर्फ 1415 वोट मिले। 

होडल, हथीन और पृथला में आम आदमी पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था जबकि फरीदाबाद 89 विधानसभा में AAP ने प्रवेश मेहता को टिकट दिया था लेकिन चुनाव के दौरान ही उन्होंने अपनी हार मान ली थी और भाजपा का दामन थाम दिया था, बल्लभगढ में AAP प्रत्याशी रविंद्र फौजदार के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविन्द केजरीवाल रोड शो भी करने आये थे इसके बावजूद रविंद्र फौजदार अपनी जमानत नहीं बचा सके. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: