Followers

Showing posts with label Election. Show all posts

16 तक वापस लिए जा सकते हैं नामांकन, जानिए फरीदाबाद में किस विधानसभा में कितने नामांकन हुए

haryana-vidhansabha-election-nomination-news


हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने 1747 नामांकन पत्र भरे, जिनकी समीक्षा की गई है। सोमवार 16 सितम्बर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्टूबर तथा मतगणना 8 अक्टूबर, 2024 को होगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 1561 उम्मीदवारों ने 1747 नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हथीन से 13, होडल (आरक्षित) से 18, पलवल से 16, पृथला से 19, फरीदाबाद एनआईटी से 16, बडखल से 15, बल्लभगढ़ से 11, फरीदाबाद से 12 तथा तिगांव से 15 उम्मीवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे है।

उन्होंने ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है वे उम्मीदवार 16 सितम्बर, 2024 तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उसके बाद प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। और उसी दिन सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित भी किया जाएगा।

दीपक डागर समेत 14 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन

deepak-dagar-filed-nomination-from-prithla


फरीदाबाद, 11 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अबदुत नाथ, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दीपक डागर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर समय सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर रघुवीर तेवतिया और कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रेमवती तेवतिया ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष, 88- बल्लभगढ़ विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राम कुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष, 89- फरीदाबाद विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आदर्श बाल्याण, भारतीय जनता पार्टी से विपुल गोयल और भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर पल्ल्वी गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। 

इसी प्रकार 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए समता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर सोमेश्वर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गिर्राज शर्मा, अखिल भारतीय मानवतावदी पार्टी से राम बहादुर, बहुजन समाज पार्टी से लाल चंद शर्मा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज बुधवार को नामांकन के सातवें दिन 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा और 87- बड़खल विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

MCF चुनाव के लिए हुआ आरक्षण ड्रा, जानिए किस वार्ड से कौन चुनाव लड़ सकता है

mcf-reservation-draw

फरीदाबाद, 19 जनवरी। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को लघु सचिवालय में नगर निगम के वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा आयोजित किए गए। उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल, पूर्व मेयर, पूर्व पार्षद, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पत्रकारों की मौजूदगी में यह ड्रा निकाला गया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

उपायुञ्चत विक्रम सिंह की उपस्थित में हुए ड्रा में वार्ड-12. 14, 33,34, 45 एससी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। इनमें से वार्ड 33 व वार्ड 45 एससी महिला के लिए आरक्षित रहेंगे। बीसी-ए के लिए वार्ड 6 व 46 आरक्षित किए गए। इनमें से वार्ड 6 बीसी-ए महिला के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं जरनल महिलाओं के लिए वार्ड 2, 5, 13,15,17,20, 21,25, 28,30, 31, 37,43 आरक्षित किए गए हैं। बाकी वार्ड सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित रहेंगे।

लगता है निगम चुनाव नजदीक हैं, क्योंकि एक पार्षद ने कहा - इकोग्रीन कूड़ा ना उठाए तो हमें बताएं

faridabad-nagar-nigam-election-2022-23

Faridabad News: ऐसा लगता है कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव नजदीक हैं क्योंकि अब तक इकोग्रीन कंपनी के जरिये अपने अपने वसूली ठेकेदार लगाकर जनता से वसूली में लगे कुछ पार्षदों को अचानक जनता की याद आ गयी है। एक पार्षद ने तो कहा है कि अगर इकोग्रीन कंपनी वाले घर पर कूड़ा उठाने ना आएं तो हमें बताएं और अपना पता भी हमें बताएं। 

पांच छह साल बीत गए लेकिन इन पार्षदों ने जनता का ये दर्द महसूस नहीं किया लेकिन निगम चुनावों की आहट से ये पार्षद नींद से जाग गए हैं, नींद से जागने का मतलब ये है कि अपना अपना विकास करने से अब इन्हें फुर्सत मिल गयी है, अब तक तो ये लोग सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी बना रहे थे और अपना पेट भर रहे थे लेकिन अब इन्हें पता है कि जनता इन्हें सबक सिखाने वाले है। 

वैसे तो कई मेहनती और अच्छे पार्षद भी हैं जिन्होंने अपने अपने इलाकों में मेहनत की है, ऐसे पार्षदों को जनता फिर से आशीर्वाद देगी लेकिन बहुत सारे पार्षदों ने पांच साल में सिर्फ अपना पेट भरा है इसलिए जनता इनसे नाराज है। ऐसे पार्षदों को जनता सबक जरूर सिखाएगी इसलिए अब मीठी मीठी बातें करने से कोई फायदा नहीं है। 

ऐसा लग रहा है कि निगम चुनाव जनवरी के लास्ट सप्ताह में या फ़रवरी के पहले हप्ते में या बजट के तुरंत बाद करवा लिए जाएंगे। इससे अधिक देरी हुई तो फिर से बारिश का सीजन आ जाएगा और फरीदाबाद में हर जगह नरक जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी ऐसे में जनता सत्ताधारी पार्टी से और नाराज हो जाएगी। इसलिए निगम चुनाव जनवरी या फ़रवरी में होने की उम्मीद है। 

विजयी जिला परिषद् सदस्यों को DC विक्रम यादव ने दिया सर्टिफिकेट

dc-vikram-yadav-gave-certificates-to-victorious-zilla-parishad-member

फरीदाबाद, 27 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने आज रविवार को जिला परिषद के सदस्यों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देकर के विजय रहे उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला के वार्ड नंबर 1 से हरिंदर सिंह सपुत्र सरजीत सिंह, वार्ड नंबर 2 से समीना वाइफ ऑफ़ साहब जान, वार्ड नंबर 3 से अब्बास खान सपुत्र कमल खान, वार्ड नंबर 4 से विजय सिंह सपुत्र भग्गू सिंह, वार्ड नंबर 5 से श्वेत स्नेहा वाइफ ऑफ धर्मेंद्र, वार्ड नंबर 6 से बीएसपी उम्मीदवार डॉली शर्मा वाइफ ऑफ़ परवेश शर्मा, वार्ड नंबर 7 से धर्म चौधरी सपुत्र सुभाश चंद, वार्ड नंबर 8 से रेखा वाइफ ऑफ़ दिगंबर सिंह, वार्ड नंबर 9 से अनिल पराशर सपुत्र मामचंद, वार्ड नंबर 10 से रेखा वाइफ ऑफ़ संदीप ने जिला परिषद सदस्य के तौर पर जीत दर्ज की है।

फरीदाबाद: कल होगी जिला परिषद् और ब्लॉक समिति चुनाव की मतगणना, इस पोर्टल पर मिलेगी लाइव अपडेट

counting-of-zilla-parishad-and-Block-samiti-elections-tomorrow

फरीदाबाद, 26 नवंबर। हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्ड और सभी खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गिनती मतगणना रविवार, 27 नवंबर को प्रातः: 8 बजे से सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के हाल, सेक्टर-3 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शिव महाविद्यालय तिगांव में की जाएगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व तिगांव खंड की मतगणना गिनती मतगणना रविवार, 27 नवंबर को प्रातः: 8 बजे से सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के हाल, सेक्टर-3 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शिव महाविद्यालय तिगांव में की जाएगी। उन्होंने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए के सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता मतगणना के लिए निर्धारित तिथि व समय अनुसार मतगणना स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

रविवार को रहेगा ड्राई डे : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला में रविवार, 27 नवंबर को होने वाली जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य से रविवार, 27 नवंबर को ड्राई-डे रहेगा। इस दौरान हरियाणा शराब लाइसेंस नियम 1970 व हरियाणा आबकारी पॉलिसी 2022-23 के तहत शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब तथा अन्य संस्थान में शराब बेचने व परोसने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

म्हारी पंचायत पोर्टल पर मिलेगा मतगणना का लाइव अपडेट :

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में रविवार, 27 नवंबर को होने वाली जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना के मद्देनजर हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा म्हारी पंचायत पोर्टल http://prielections.nic.in पर मतगणना से संबंधित लाइव अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्ट फोन पर म्हारी पंचायत पोर्टल खोलकर मतगणना से संबंधित लाइव अपडेट देख सकता है। 

फरीदाबाद में कल होगी पंच और सरपंच के लिए वोटिंग, नतीजे भी कल, प्रशासन पूरी तरह सतर्क

voting-for-panch-and-sarpanch-will-be-held-tomorrow-in-faridabad

फरीदाबाद, 24 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में शुक्रवार 25 नवंबर को होने वाले पंच एवं सरपंचों के चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। डीसी विक्रम ने कहा कि मतदाता  प्रजातंत्र के पर्व पर अधिक से अधिक मतदान करके अपनी भागीदारी करके गांव की छोटी सरकार चुनें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने पोलिंग पार्टी की फाइनल रिहर्सल को संबोधित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। जिला में पंचों व सरपंचो के लिए मतदान शुक्रवार, 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए शुक्रवार, 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को खंड स्तर पर फाइनल रिहर्सल करवाकर रवाना कर दिया गया है। जिला के सभी तीनों खंडों में चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों पूरी तैयारी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां शुक्रवार, 25 नवंबर को मतदान के उपरांत उसी स्थान पर मतगणना करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

जिला में शुक्रवार, 25 नवंबर को पंच व सरपंच के लिए सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि प्रात: 6 बजे एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाएगा। अगर कोई एजेंट सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला में दो सरपंच ग्राम पंचायत पीएम बदरौला तथा किडावली गावों के  और 578 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि किडावली ग्राम पंचायत तो सर्व सम्मति से ग्रामीणों ने पहले ही निर्विरोध चुन ली है। वहीं 22 वार्डों में पंच पद के लिए कोई आवेदन पत्र दाखिल ही नहीं हुए हैं। जहां वार्डों में पंच पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल नहीं किए गए हैं। वहां पर हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आगामी आदेशों पर चुनाव करवाया जाएगा।

जिला के खंड फरीदाबाद की पोलिंग पाटियों को आरओ कम एसडीएम बङखल पंकज सेतिया की अध्यक्षता में डीएवी स्कूल सैक्टर -14 व खंड बल्लभगढ़ की पोलिंग पार्टियों को सेक्टर-3 स्थित राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चुनाव से संबंधित सामग्री वितरित की गई।  आरओ एवं एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में  पोलिंग पार्टी को चुनाव से संबधित जानकारी भी दी गई। वहीं एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल की अध्यक्षता में शिव कॉलेज में तिगावं ब्लाक के लिए पंचायत चुनावों के लिए पोलिगं पार्टियों को रवाना किया गया।

पोलिगं पार्टियों के सामान में हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रारूप-1 पीठासीन अधिकारी की डायरी-1, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची (पंचायत)-1 प्रारूप-9 चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची (जिला परिषद)-1 प्रारूप-10 निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति का प्रारूप – 7, प्रारूप- 11 आक्षेप किये गये मतों की सूची- 5, प्रारूप-12, निविदत्त मतो की सूची - 5, प्रारूप-13 मतपत्रों का लेखा- 7, प्रारूप-22 मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति - 10, प्रारूप-23 गणना अभिकर्ता की नियुक्ति - 8, प्रारूप-24 निर्वाचन डयूटी प्रमाण- पत्र के लिए आवेदन - 2, प्रारूप- 25 रिटर्निंग अधिकारी को सूचना पत्र - 3, प्रारूप-28 लिफाफा 'क' - 2, प्रारूप-29 बड़ा लिफाफा 'ख'- 2, आदर्श आचार सहिंता - 3, वोटरों को वोट पर्चियों पर निषान लगाने के लिए हिदायतें - 3, पोलिंग थैले/किट बैग के लिए लेबल-3 पीठासीन अधिकारियों के लिए मार्गदर्षिका -1, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित निर्देशो का संकलन रिटर्निंग अधिकारियों के लिए -1, आक्षेप किए गए मतो के लिए जमा की गई राशि की रषीद बुक, मतदाता सूचियों की अंकित प्रति के अतिरिक्त -2 अप्रयुक्त मतपत्र (अधिष्टा द्वारा हस्ताक्षरित) -1 मतपत्र की काउंटर फाईन-2, अप्रयुक्त मतपत्र-2 वापिस किए तथा रद्द मतपत्र-1, प्रयुक्त टैण्डर्ड मतपत्र और टैण्डर्ण मतपत्रों की सूची -1, मतदान किया विधि का उल्लंघन करने पर मतपत्र-2, मतपत्रों का लेखा-3, अन्य दस्तावेज जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मोहरबंद पैकेट मे रखने के मतदाता सूची की कार्यकर प्रतियां अंकित प्रति के अतिरिक्त, पोलिंग एजेंटो के लिए नियुक्ति पत्र-1, प्राप्ति पुस्तकें -1, मैटल सील, डिस्टिंगविविंग मार्क, रबड़ स्टैम्पस तथा एरोकस रबड़ स्टैम्प -2, वैध मतपत्रों का लेखा - 2, व्यवस्था से स्थापित – 2 अन्य लिफाफों के लिए – 2 आपत्तिजनक मतपत्रों की सूची – 2 आशक्त अथवा अन्धे मतदाता के सहायक की घोषणा उनकी सूची शामिल की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में 98 गावों के सरपंचो के लिए 496 लोग चुनाव लङ रहे हैं इनमें 245 पुरुष और 251 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं पंच पद के लिए 1049 लोग चुनाव लङ रहे हैं। इनमें 650 पुरुष और 399 महिला प्रत्याशी हैं। इनके  मतदान आज शुक्रवार को मत डाले जाएंगे और मतदान के तुरंतबाद गणना करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के जिला फरीदाबाद में 25 नवंबर को सरपंच  और पंच पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार  मतदान किया जाएगा। आज वीरवार शाम को कर्मचारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं । जिला में सरपंचो के लिए 98 ग्राम पंचायतों में , पंचो के लिए 99 पंचायतों में  मतदान किया जाएगा। जबकि जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15  हैं। जिला में कुल 311 बूथ है। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित:-

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। पंचायत चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया के निर्बाध, पारदर्शी, सफल और सुचारू संचालन के लिए जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ताकि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।

शांति और सौहार्द बनाए रखें मतदाता : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने मतदाताओं से मतदान के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पंच व सरपंच के चुनाव में सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बनें। प्रजातंत्र के पर्व पर अधिक से अधिक मतदान करके मतदाता अपनी भागीदारी करके गांव की छोटी सरकार को चुनें। किसी प्रत्याशी के हार या जीत के बाद भी गांव में वैसा ही आपसी प्यार-प्रेम व भाईचारा बना रहे और आपस में कोई मन-मुटाव पैदा न हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बख्शे नहीं जाएंगे बोगस वोटर :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने पुलिस विभाग, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सभी खंड निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार अवांछित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोगस आई डी के आधार पर या फिर डुप्लीकेट मतदान करने वाले को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैंं। डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए बूथों को सामान्य, सवेंदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांटा गया है। इन श्रेणियों के हिसाब से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपवाइजर व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त :

डीसी ने कहा कि जिला में आदर्श चुनाव संहित की अनुपालना और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए पूरे जिले को जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि सुपरवाइजर व जोनल मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

पंच और सरपंचो के मतदान के तुरंत बाद तथा  27 को आएंगे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव नतीजे :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव के परिणाम 27 नवंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे। हरियाणा में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। जिला परिषद एवं पंचायत समिति के तीनों चरणों के मतदान के बाद परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। वहीं  सरपंच व पंच पद के नतीजे मतदान के बाद उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए हुआ 75% मतदान, जानिए किस गाँव में कितने प्रतिशत वोट पड़े

75%-voting-for-Zilla-Parishad-and-Block-Committee

फरीदाबाद, 23 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा से लेकर उम्रदराज लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया। महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। आमजन अब अपने मताधिकार के लिए जागरूक हो गया है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान मंगलवार को डाले गए हैं । जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15  हैं। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले गए हैं। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ शामिल रहे हैं ।

डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि सायं 6 बजे मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया था और लोग मतदान केंद्र के अंदर रहे उनको ही वोट डालने दिया गया। जिला फरीदाबाद में 75 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीसी विक्रम सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए आगे बताया कि राजकीय प्राइमरी स्कूल राइट विंग, अलीपुर में 78.86 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल लेफ्ट विंग, अलीपुर में 71.75 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल, राइट विंग में 84.33 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल मिडिल विंग में 80.29 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल लेफ्ट विंग में  84.54 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल राइट विंग, बदरौला में 66.76 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल मिडिल विंग, बदरौला में 74.96 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल लास्ट विंग, बदरौला में 75.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि राजकीय प्राइमरी स्कूल राइट विंग, बहादुरपुर में 79.29 प्रतिशत, राजकीय  प्राइमरी स्कूल लास्ट विंग, बहादुरपुर में- 73.62 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, राइट विंग,  भैंसरावली में - 75.58 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, मिडिल विंग, भैंसरावली में - 77.4 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, लेफ्ट विंग, भैंसरावली में- 80.29 प्रतिशत, वहीं राजकीय हाई स्कूल, राइट विंग,  भुआपुर में -77.01 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल मिडिल विंग, भुआपुर में - 74.91 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल लेफ्ट विंग, भुआपुर में -77.78 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, बुखारपुर में - 84.5 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मिडिल विंग, बुखारपुर में - 78.73 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, बुखारपुर में - 79.08 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल, राइट विंग, चांदपुर में - 76.39 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल मिडिल विंग, चांदपुर में - 78.9 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल लेफ्ट विंग, चांदपुर में - 81.97 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, चिरसि में - 72.85 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, देहकोला में - 76.54 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, देहकोला में - 71.16 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, फैजूपुर खादर में- 81.15 प्रतिशत मतदान हुआ। 

डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि राजकीय प्राइमरी स्कूल, फत्तुपुरा में- 70.01 प्रतिशत, राजकीय  सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राइट विंग, घरोड़ा में - 77.71 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेफ्ट विंग, घरोड़ा में - 72.86 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गुराडान में - 83.82 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, इमामुदिनपुर में- 73 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, जुन्हेरा में - 72.05 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मिडिल विंग, जुन्हेरा में - 73.73 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, कबूलपुर पट्टी परवरिस - 74.6 प्रतिशत,  राजकीय प्राइमरी स्कूल, कौराली में - 66.33 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राइट विंग, कौराली में - 67.34 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल विंग, कौराली में - 65.82 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेफ्ट विंग, कौराली में - 59.88 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, लेहंडोला में - 78.02 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, लेहंडोला में - 78.61 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राइट विंग, मंडावली में - 76.27 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल विंग, मंडावली - 77.03 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेफ्ट विंग, मंडावली में- 72.74 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, राइट विंग, मंझावली में - 84.52 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, मिडिल विंग, मंझावली में- 77.45 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, लेफ्ट विंग, मंझावली में - 74.34 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मोठूका में - 76.5 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, पेह्लादपुर माजरा बदरौला में - 85.64 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, रायपुर कलां में - 75.34 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, सद्पुरा में - 71.12 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, सद्पुरा में- 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।

फरीदाबाद में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव सम्पन्न, 66 प्रतिशत हुआ मतदान

zila-parishad-and-block-samiti-election-in-faridabad

फरीदाबाद, 22 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को जिला परिषद 73 सदस्यों  और जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 243 लोगों सहित आज मंगलवार को  पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लाक से  60 बल्लभगढ़ ब्लाक से 118 और तिगांव ब्लॉक से 65 लोगों भविष्य जिला के मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक हुआ लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि कई बूथों पर मतदाताओं की लाइन भी लगी हुई थी।  

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए थे कि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो। जिला के मतदाताओं ने प्रशासन और पुलिस का सहयोग करके निर्बाध रूप से मतदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान आज मंगलवार को डाले गए। डीसी विक्रम ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण में फरीदाबाद जिला में आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान किया गया।

जिला में कुल 228080 मतदाता हैं, इनमें से 122692 पुरुष और 101228 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15 हैं। इनमें से 148353 मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले गए हैं। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

फरीदाबाद में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 2500 पुलिसकर्मी रहे तैनात

Zilla-Parishad-and-Block-Committee-elections-completed-in-Faridabad

फरीदाबाद-  22 नवंबर: जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए लोगों ने स्वतंत्र और निर्भीक रूप से अपने मत का प्रयोग किया । पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों ड्यूटी चुनाव मे लगाई गई थी.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को मतदान के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर शांति पूर्ण मतदान के लिए लगातार पेट्रोलिंग के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराया है। फरीदाबाद के 99 गांव की 100 पंचायत में 311 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे मतदान केंद्रों को सामान्य, सेंसिटिव और हाइपरसेंसेटिव वर्गों में बांटा गया है। इसमें से 52 जगहों को सेंसिटिव और हाइपरसेंसेटिव की श्रेणी में रखा गया है।

फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान कल, 90 बूथ संवेदनशील

Polling-for-10-wards-of-zilla-parishad-and-60-wards-of-Panchayat-Samiti

फरीदाबाद, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान आज मंगलवार को डाले जाएंगे। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के जिला फरीदाबाद जिला में 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार  मतदान किया जाएगा। आज सोमवार शाम को कर्मचारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। 

जिला में जिला परिषद की 10, पंचायत समिति के 60 वार्डों के सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। जबकि जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15  हैं। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची


फरीदाबाद पुलिस ने किया फ्लैगमार्च, पंचायत चुनाव में उपद्रव करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

Faridabad-police-did-flag-march-for-panchayat-elections

फरीदाबाद- पंचायती,ब्लॉक और पार्षद चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार लोगो को जागरुक कर रही है। इसी क्रम में आज एसीपी ओल्ड महेंद्र वर्मा एसीपी सेंट्रल सत्यपाल के नेतृत्व थाना खेड़ी पुल और भूपानी प्रबंधक के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी एनआईटी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फ्लैग मार्च सेंट्रल के एरिया थाना खेड़ी पुल और भूपानी  के गांव दद्सिया, चिडावली, लालपुर, मोहब्बतपुर, बसकोला, भूपानी, नचोली, कामरा, शकूरपुर, लालपुर फुलेरा, अल्लीपुर तिलोरी,सडाक,जसाना, सदरपुर शहर, ताजुपुर से होते हुए खेड़ी पुल तक पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि इस चुनाव में आप अपने मत का उपयोग करके गांव के प्रधान को चुनते हैं जो आपके गांव और समाज के लिए काम करके उसे आगे लेकर जाता है। यह चुनाव पूरे गांव की समृद्धि के लिए आयोजित किए जाते हैं जिसमें प्रत्येक गांव में एक सरपंच चुनकर आगे भेजा जाता है जो पूरे गांव की बात रखता है। यह चुनाव भाईचारे का चुनाव होता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व  इस दौरान अशांति फैलाने  की कोशिश करते हैं। 

गांव के मौजिज व्यक्तियों को समझाया गया कि जिन व्यक्तियों की समाज में अच्छा प्रभाव है वह शांति स्थापित करने के लिए अपना प्रयास करना सुनिश्चित करें क्योंकि उनका समाज में एक रुतबा होता है और हर व्यक्ति उनकी बात मानता है इसलिए वह समाज को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएं। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी कि यदि कोई चुनाव के दौरान उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी से अनुरोध है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें और पुलिस के कार्य में सहयोग करें।

चुनाव में शराब और नोट बांटने वालों पर वोट से करें चोट, DC ने की फरीदाबाद के लोगों से अपील

vote-fearlessly-on-the-festival-of-democracy

फरीदाबाद, 20 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने पंचायत आम चुनाव -2022 में प्रलोभन से दूरी बनाते हुए भयमुक्त होकर प्रजातंत्र के पर्व पर मतदान करें। हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव प्रचार आज से बंद हो गया.

प्रजातंत्र के पर्व पर अवश्य करें मतदान।

डीसी ने पंचायत चुनाव के प्रजातंत्र के पर्व मे मतदाताओं से की बढ़चढक़र वोट की अपील करते हुए कहा कि जिला में आगामी 22 तथा 25 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण मतदाताओं से निर्भीक होकर बढ़चढ़कर मतदान करें। 

डीसी ने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट का अपना महत्व होता है। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मतदान करें तथा इसके लिए जन समुदाय को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ‘सभी मिलकर चुने-सही विकल्प चुनें’ के मूलमंत्र को सार्थक करके ही गांवों की तकदीर को बदला जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने मत के प्रयोग के लिए किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और भयमुक्त माहौल में प्रजातंत्र तंत्र के पर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए इसकी सबसे सुदृढ़ इकाई पंचायत को मजबूत बनाए तथा निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें।

उन्होंने अपील की है कि समाज में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, किंतु निर्णायक मुद्दों पर उनकी चुप्पी समाज के गलत लोगों के गलत कार्यों को बढ़ावा दे जाती है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए अपील की कि आप सभी यह चुप्पी तोड़ें, जागें तथा जगाएं और चुनाव में शराब तथा नोट बांटने वालों पर वोट से चोट करें।

सीपी व डीसी ने अधिकारियों को दिए फ्री एण्ड फेयर पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के दिशा-निर्देश

CP-and-DC-gave-instructions-to-officials-to-panchayat-elections

फरीदाबाद, 16 नवम्बर। सीपी विकास अरोड़ा तथा डीसी विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से स्थानीय सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में पंचायत चुनावों को फ्री एण्ड फेयर चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। सीपी विकास अरोड़ा ने कहा कि मतदान से पूर्व ही गावों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बेहतर तालमेल करके पैट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। 

पुलिस पार्टी, सैक्टर ऑफिसर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार पंचायत चुनावों को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य करें। सीपी और डीसी ने जिला फरीदाबाद में फ्री एण्ड फेयर पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाने सैक्टर ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फ्लाइंग स्क्वाड को ट्रेनिंग के जरिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा-निर्देश दे रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव में सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल करके अपने कर्तव्य का निष्ठा के साथ पालन करें। जब तक ये चुनाव संपन्न नहीं हो जाते तब तक ड्यूटी दे रहे कर्मचारी और अधिकारी राज्य चुनाव आयोग के अधीन स्वयं को मानें।

डीसी ने कहा है कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें और एक-एक बूथ की पोलिंग रिपोर्ट ई-डैशबोर्ड पर भिजवाते रहें। पंचायती राज संस्थाओं के मद्देनजर सेक्टर सुपरवाइजर व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक को संबोधित करते कहा कि जिला के तीनों खंड में 22 नवम्बर को पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए और 25 नवम्बर को पंच व सरपंच के लिए पोलिंग होगी।

उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी बहुत ही संवेदनशील एवं जिम्मेदारी का कार्य है। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का बार-बार दौरा करते रहें। किसी गांव में मतदान धीमा हो रहा है तो शाम को मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं को समझाना चाहिए कि 6 बजे के बाद मतदान केंद्र में जो लोग कतार में हैं, केवल उन्हीं को वोट डालने की अनुमति होगी। मतदान समाप्त होने के बाद कोई भी कतार में आकर खड़ा ना हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने कहा कि सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी लगने उपरांत सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर निर्वाचन आयोग के नियम लागू होते हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव ड्यूटी का न केवल निष्पक्षता से निर्वहन करेंगे, अपितु मतदान भी शांतिपूर्ण करवाएंगे। इसके लिए पुलिस दस्तों को पूरा प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिससे मतदान बाधित हो। सेक्टर सुपरवाइजर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्वाचन आयोग ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त अधिकार  दिए हैं। किसी प्रकार की समस्या नजर आए तो आप अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर खंड में ईवीएम से संबंधित दिक्कत आने पर तकनीकी स्टाफ को दस मिनट में मतदान केंद्र पर भेज दिया जाएगा। सेक्टर सुपरवाइजर इन तकनीकी कर्मचारियों के संपर्क में रहें। अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए सोशल मीडिया का ग्रुप  बना दिया गया है।

उपायुक्त ने चुनाव में प्रशासनिक और पुलिस ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव करवाने की पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की ओर से परिभाषित होती है। उन्हीं नियमों के अनुसार सावधानी से हर एक-एक काम को सहजता से निपटाया जाए तो कोई परेशानी नहीं होती। फिर किसी प्रकार की समस्या कर्मचारियों को मतदान के दौरान आती है तो जिला प्रशासन सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मचारी व अधिकारी अपने एरिया के सेक्टर सुपरवाइजर और जोनल मजिस्ट्रेट का नंबर आपस में साँझा अवश्य करके रखे। 

उन्होंने कहा कि हर अधिकारी को यह ज्ञात होना चाहिए कि मतदान केंद्र पर उसे शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए क्या-क्या शक्तियां प्राप्त हैं। हर एक बूथ की मदद के लिए प्रशासन का पूरा तंत्र काम कर रहा होता है। इसलिए किसी भी परिस्थिति से घबराने की या तैश में आने की आवश्यकता नहीं है। चुनाव में हर एक कर्मचारी निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी को निभाएं। किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल के प्रभाव में आकर या व्यक्तिगत अपेक्षाओं की वजह से काम ना करें। इससे कर्मचारी की चुनाव आयोग के पास शिकायत भेजी जा सकती है। जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।

मास्टर ट्रेनर ने कर्मचारियों को बैलेट पेपर डलवाना, ईवीएम से वोट डलवाना, मॉक पोल करवाना, टेंडर वोट डलवाना, ईवीएम को सील करना, उसे खोलना आदि के बारे में विस्तार से समझाया। ट्रेनिंग के दौरान एडीसी अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीईओ जिला परिषद सुमन भाकर, डीडीपीओ राकेश मोर, सीटीएम अमित मान, एसीपी महेन्द्र वर्मा, एसीपी नरेन्द्र कादियान सहित पंचायत चुनाव में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


फरीदाबाद में लागू हुई धारा 144


फरीदाबाद, 15 नवम्बर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला में 22.11.2022 और 25.11.2022 को सभी प्रखंडों में ग्राम पंचायत के जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच और पंच की सीटों पर मतदान होना है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के निर्बाध, निष्पक्ष और शांतिप्रिय आयोजन हेतु जिला में धारा-144 के तहत किसी भी तरह के हथियार रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला के फरीदाबाद/बल्लभगढ़/तिगांव प्रखंडो में शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत सभी हथियार धारकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस थानों/अधिकृत हथियार डीलरों के पास आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद एवं हथियार जमा कराना सुनिश्चित करें। हालाँकि, यह आदेश सशस्त्र बलों, पुलिस कर्मियों, सरकारी कर्तव्यों पर अधिकृत अधिकारी, बैंकों के रिटेनर्स, ड्यूटी पर मौजूद लोक सेवक और खिलाड़ी जो विभिन्न स्तरों पर राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के सदस्य हैं, को विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लेना होता है, जिसमें वे अपनी राइफलों का इस्तेमाल करते हैं या बैंक वैन तथा वाहनों के सुरक्षा व्यक्तियों आदि पर लागू नहीं होंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इन आदेशों को लागू कराने की जिम्मेदारी संबंधित थाने के एसएचओ की होगी। वह उनके सभी आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद को उचित रसीद के तहत जमा करवाएँगे और इन आदेशों के प्रभावी होने तक जमा किए गए सभी आग्नेयास्त्रों की सुरक्षित अभिरक्षा सुनिश्चित करेंगे। चुनाव की समाप्ति, आदर्श आचार संहिता को वापस लेने के बाद लाइसेंस धारक संबंधित एसएचओ/अधिकृत शस्त्र डीलर से अपने आग्नेयास्त्र या हथियार वापस प्राप्त कर सकते हैं। इस आदेश का कोई भी उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय है। यह आदेश पंचायत चुनाव 2022 की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता को वापस लेने तक प्रभावी रहेगा।

पंचायत चुनाव: DC विक्रम ने कहा- सभी उम्मीदवार हर दूसरे दिन चुनावी खर्चे का विवरण पेश करें

all-candidates-should-present-details-of-election-expenses-says-dc

फरीदाबाद, 15 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम ने कहा कि फरीदाबाद जिले में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परीषद के लिए चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों निर्धारित रजिस्टर में अपने चुनाव संबंधित दैनिक खर्चे का विवरण तिथि वार दर्ज करें तथा हर दूसरे दिन अपने चुनाव संबंधित खाते की जाँच जिले के चुनाव खर्च मोनिटरिंग कमेटी के समक्ष जाँच हेतू कमरा नं- 13 कांफ्रेंस हॉल आबकारी एवं कराधान भवन, सैक्टर-12 फरीदाबाद पर पेश करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने आगे बताया कि चुनाव खर्च से संबधित किसी आपत्ति या शिकायत हेतू चुनाव खर्चा पर्यवेक्षक श्री धर्मवीर सिंह दहिया, मो0 8130255259 से कमरा नं-13 कांफ्रेंस हॉल, आबकारी एवं कराधान भवन, सैक्टर-12 पर मिल सकते हैं।

वार्ड-3 जिला परिषद् चुनाव में 3 उम्मीदवारों के बीच चल रही है कांटे की टक्कर

competition-between-3-candidates-in-zila-parishad-election

फरीदाबाद: जिला पार्षद/परिषद चुनाव में वार्ड-3 में 3 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, तीनो उम्मीदवार ताबड़तोड़ प्रचार करके मतदाताओं का मन जीतने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक जनता के बीच सर्वे करने के बाद जो पता चला है उसके मुताबिक बलराम मेंबर जो कि सीकरी गांव के रहने वाले हैं वह पहले नंबर पर चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर सुशील वैष्णव और तीसरे नंबर पर अब्बास खान हैं.

आपको बता दें वार्ड नंबर 3 में 13 गांव है, जिसमें बीजोपुर, जकोपुर, फिरोजपुर कलां, सिकरोना, कबूलपुर बांगर, लधियापुर, करनेरा, समयपुर भनकपुर, हरफला, मेहला और सीकरी गांव आते हैं. हालाँकि अभी चुनाव चिन्ह नहीं आवंटित किया गया है, 14 नवंबर को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी उम्मीदवार ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और उसके बाद माहौल बदल भी सकता है लेकिन अभी तक प्राप्त सर्वे के अनुसार ही खबर लिखी जा रही है. आपको बता दें कि 22 नवंबर को वोटिंग होगी।

पंचायत चुनाव: घर बैठे फरीदाबाद के लोग इस पोर्टल पर देख सकेंगे पूरी मतदान प्रक्रिया और मतगणना

faridabad-panchayat-election-news-update-in-hindi

फरीदाबाद, 13 नवंबर।जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह नेे कहा कि ग्रामीणों व आमजन को पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव से जुड़ी तमाम गतिविधियां इस बार म्हारी पंचायत-  http://prielections.nic.in पोर्टल पर मिलेगी। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से विशेष रूप से तैयार करवाया है। ताकि प्रत्याशियों व आमजन को पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है। ताकि चुनावों के रुझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से पंचायती चुनाव से जुड़ी जानकारियों से मतदाता घर बैठे अपडेट रहेंगे।

पोर्टल पर घर बैठे देख सकते हैं मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना की रिपोर्ट।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से तैयार करवाया गया है। इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां अपडेट की जाएंगी। इसके अलावा  मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है।  जिससे चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकेगा।

फरीदाबाद: पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 109 और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए 280 फार्म दाखिल

109-forms-of-zilla-parishad-filed-in-panchayat-elections

फरीदाबाद, 11 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार  को पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन सदस्य जिला परिषद सदस्यों के लिए 109 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए अब तक 280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि  पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर  एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं  कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है । उन्होंने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं।

फरीदाबाद: जिला परिषद के 80 और ब्लाक समिति सदस्यों के लिए 123 फार्म दाखिल, सरपंचों के लिए 609

faridabad-panchayat-election-nomination-news-update
File Photo

फरीदाबाद,10 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आज वीरवार को पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के चौथे दिन सदस्य जिला परिषद सदस्यों के लिए 80 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए अब तक 123 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज वीरवार को पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लाक से अब तक 29 बल्लबगढ ब्लाक से 58और तिगावं ब्लाक से 36 लोगों ने फार्म जमा करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है । उन्होंने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन प्रकिया के दौरान नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं।