सेक्टर-10 में राजस्थान सेवा सदन के बाहर युवक की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अभिषेक ( मृतक का भाई) वासी बागपुर, पलवल हाल मिलहाड कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह और उसका पिता राजस्थान सदन सेक्टर-10 में सफाई का काम करते है।
5 जुलाई की रात को उसका भाई विकास उनसे मिलने राजस्थान सदन आया था और रात को ही वापिस चला गया था। 6 जुलाई को सुबह राजस्थान सेवा सदन के बराबर वाले रोड पर विकाश मृत अवस्था में पाया। विकास की चमन व विजय कुमार ने डंडो से पीटकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी सैक्टर-10 में गार्ड की नौकरी करते हैं। जिस शिकायत पर सेक्टर-8 में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय कुमार वासी गॉव बडरम थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार हाल आर्दश नगर बल्लबगढ व चमन वासी गाँव गुडावरी जिला पलवल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी सेक्टर-10 में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। 5/6 जुलाई की रात को उन्होंने एक युवक को सेक्टर में देखा, जिसको चोर समझ कर उन्होंने युवक की डंडो से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: