फरीदाबाद:- बता दे कि थाना SGM नगर में इमरान अहमद वासी सेक्टर 48 फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 20 जून की रात को किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उसके घर से 25,000/-रू तथा आभूषण चोरी कर लिए। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मकसुद (42) वासी गांव बडखल फऱीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने नाबालिक भतीजे से चोरी करवाता था और चोरी किये हुए सामान को अपने पास रख लेता। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: