Followers

Showing posts with label Entertainment. Show all posts

KRK ने बताई फिल्म ब्रह्मास्त्र की असली कमाई, लोग हुए हैरान

krk-tweeted-on-brahmastra-movie-collection

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज़ हुए एक महीनें हो चुके हैं, 'लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में बॉयकॉट ट्रेंड के भेंट चढ़कर फ़्लॉप हो गई, रणवीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद बॉयकॉट ट्रेंड वालों के रडार पर रही. हालाँकि इसके बावजूद स्टारकास्ट से भरी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की, जिसके बाद फिल्ममेकर और बड़े-बड़े ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को हिट बताने लगे. 

एक तरफ ब्रह्मास्त्र के मेकर फिल्म को हिट बता रहे हैं तो वहीँ बॉयकॉट का ट्रेंड चलाने वाले फिल्म को फ़्लॉप बता रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. केआरके ने ट्वीट करके ब्रह्मास्त्र फिल्म की असली कमाई बताई है, केआरके ने ब्रह्मास्त्र को बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्म बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भारत में ₹175 करोड़ की असली कमाई की है, यानी निर्माताओं को लगभग ₹400 करोड़ का नुकसान हुआ है! इसलिए यह बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने के लिए करण जौहर को बधाई। 

आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी थी, यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो अबतक यह फिल्म सिर्फ 277 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाई है, अगर यह आंकड़ा सही है तब भी ये फिल्म फ्लॉप ही क्योंकि एक महीनें में यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है.

मेरे प्रिय उत्तर कुमार हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं: कविता जोशी

kavita-Joshi-wishes-uttar-Kumar-a-happy-birthday

हरियाणवी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कविता जोशी ने हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार उत्तर कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, मेरे प्रिय उत्तर जी और हरियाणवी फ़िल्मों के सुपरस्टार को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आप हमेशा खुश रहे, स्वस्थ रहे, और हमेशा आगे बढ़ते रहे.

आपको बता दें कि उत्तर कुमार का आज 49 वां जन्मदिन है, हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार का जन्म 7 अक्टूबर 1973 को गाजियाबाद एक गाँव में हुआ था, उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने 2004 में अपनी कैरियर की शुरुवात धाकड़ छोरा फिल्म से ही की थी, यह फिल्म बहुत हिट हुई थी. इसके बाद उत्तर कुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, लगातार सफलता की लकीर खींचते चले गए.

उत्तर कुमार और कविता जोशी की जोड़ी हरियाणवी फिल्मों में सुपरहिट मानी जाती है, ये दोनों हरियाणवी फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं, सिर्फ हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी इन दोनों कलाकारों की जबरदस्त लोकप्रियता है.

अभी हफ्ते पहले ही उत्तर कुमार और कविता जोशी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए मुजफ्फरनगर गए थे, किसी काम से दोनों जब सड़कों पर निकले तो अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए युवाओं ने उन्हें पहचान लिया तथा उन्हें घेर लिया, हर कोई उत्तर कुमार से मिलने के लिए बेताब दिखा। सड़क से उनका उनका निकलना मुश्किल हो गया, किसी तरह वो अपने फैंस के बीच से निकले। 

उत्तर कुमार को घेरकर खड़े हो गए अग्निवीर की भर्ती में आये लड़के, जानिए कैसे निकले बाहर

haryanvi-actor-uttar-kumar-video-viral

हरियाणवी फिल्मों और गानों के सुपरहिट कलाकार उत्तर कुमार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तर कुमार कार से कहीं जा रहे थे, सड़कों पर लोग उन्हें घेर लिए और एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे, उत्तर कुमार के साथ कविता जोशी भी थीं, उत्तर कुमार और कविता जोशी की जोड़ी हरियाणवी फिल्मों में सुपरहिट मानी जाती है. खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे उत्तर कुमार ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उत्तर कुमार और उनके चाहने वाले काफी खुश दिखाई दिए.

जानकारी के अनुसार, हरियाणवी कलाकार उत्तर कुमार और कविता जोशी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए मुजफ्फरनगर गए थे, किसी काम से दोनों जब सड़कों पर निकले तो अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए युवाओं ने उन्हें पहचान लिया तथा उन्हें घेर लिया, हर कोई उत्तर कुमार से मिलने के लिए बेताब दिखा। सड़क से उनका उनका निकलना मुश्किल हो गया, किसी तरह वो अपने फैंस के बीच से निकले। इससे साबित होता है कि उत्तर कुमार लोगों के बीच कितने लोकप्रिय हैं. 

आपको बता दें कि उत्तर कुमार और कविता जोशी हरियाणा के जाने-माने कलाकार हैं, सिर्फ हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी इन दोनों कलाकारों की जबरदस्त लोकप्रियता है, ऊपर देखें वीडियो।

एकता कपूर के खिलाफ जारी हुआ गिरफ़्तारी वारंट, हो सकती है गिरफ़्तारी, जानिए पूरा मामला

court-issue-arrest-warrant-against-ekta-kapoor

भारतीय टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है, एकता और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ है, इन दोनों के खिलाफ बिहार की बेगूसराय कोर्ट ने वारंट जारी किया है, मुमकिन है कि अब एकता और उनकी माँ की गिरफ़्तारी भी हो जाए, दो साल पुराने मामलें में वारंट जारी हुआ है.

क्या है पूरा मामला।

साल 2020 में ALT Balalji App पर एक वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स” (XXX) रिलीज हुई थी, इस सीरीज की निर्माता एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर थी, इस सीरीज में दिखाया गया है की, सेना का जवान जब बॉर्डर पर जाता है तो उस जवान की पत्नी का प्रेम-प्रसंग शुरू होता है, इस सीरीज में भारतीय सेना की वर्दी के साथ एक अश्लील सीन भी दिखाया गया है, इस वेब सीरीज के रिलीज होनें के बाद से देश भर में बवाल मच गया था. एकता कपूर की गिरफ़्तारी की मांग हो रही थी.

भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके बिहार के रहने वाले शंभू कुमार ने विवादित वेब सीरीज को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था, उन्होंने सैनिकों की पत्नी को सीरीज में गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि 'खुद को खतरे में डालकर भारतीय सैनिक देश की सेवा करते हैं, ऐसे में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाना चाहिए लेकिन सीरीज में तो खुलेआम अपमान किया जा रहा है.

बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर को समन भेजकर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था लेकिन उपस्थित नहीं हुई, अब कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया है।  

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, देश में शोक की लहर

comedian-raju-srivastava-passes-away-in-delhi-aiims

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन गया, उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है, सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. कॉमेडी को नई पहचान देने वाला आज खामोश हो गया. देश को हंसाने वाले राजू आज देश को रुला गए.

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, राजू का जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपुर में हुआ था, अपनी जबरदस्त कॉमेडी के दमपर राजू श्रीवास्तव देश-दुनिया में प्रसिद्द हुए. राजू श्रीवास्तव तकरीबन 41 दिनों तक दिल्ली एम्स में एडमिट थे, बीच में खबर आ रही थी कि राजू की तबियत बेहतर हो रही है, लेकिन आज देश को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन की मृत्यु हो गई. हिंदुस्तान के लोग नम आँखों से उनको विदाई दे रहे हैं. 

ब्रह्मास्त्र की बम्पर कमाई को लेकर KRK ने किया चौंकाने वाला खुलासा, लोग हैरान

krk-gave-reaction-on-brahmastra-collection

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, जल्द ही यह फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म की सफलता से फिल्ममेकर और पूरी टीम बहुत खुश है. इनके सबके बीच ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को लेकर फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

फिल्म समीक्षक KRK ने अपने ट्वीट में लिखा, थिएटर खाली हैं लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनेस कर रही है। क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं। और दुर्भाग्य से लोग एलियंस को सिनेमाघरों में बैठे नहीं देख सकते। 

आपको बता दें कि कंगना रनौत भी ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर सवाल उठा चुकी हैं, फिल्म ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस व् पद्मश्री अवॉर्डी कंगना रनौत ने कहा, बहुत से ट्रेड एनालिस्ट बॉक्स ऑफिस पर गलत आंकडे़ शेयर कर रहे हैं, उन्होंने कहा,  60-70 प्रतिशत से अधिक फर्जी आंकड़े हैं, फर्जी आंकड़े शेयर करने के लिए ट्रेड एनालिस्ट को मोटा पैसा दिया जाता है.

आपको बता दें कि 410 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, अबतक यह फिल्म 220 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म अपनी लागत निकाल पाती है या नहीं?

सपना चौधरी को ACJM कोर्ट ने लिया कस्टडी में, कोर्ट ने जारी किया था गिरफ़्तारी वारंट

sapna-choudhary-was-taken-into-custody-by-the-acjm-court

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ में सरेंडर किया और ACJM कोर्ट ने सपना को कस्टडी में ले लिया। सपना चौधरी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था, अगर सरेंडर न करती तो पुलिस ने उन्हें ढूढ़कर गिरफ्तार करती। 

आपको बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में 14 अक्टूबर को 2018 को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, आरोप था कि 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक शो का आयोजन किया गया था. लेकिन सपना नहीं पहुँची, सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी एफआईआर में शामिल किये गए थे.

दर्शकों ने 300-300 रुपये देकर सपना चौधरी का डांस देखने के लिए टिकट खरीदा था. सपना चौधरी के इस शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन जब सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं तो दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किये गए. उसकी बाद सपना चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई.

ब्रह्मास्त्र फ़्लॉप हुई या हिट? अबतक का कलेक्शन जानकार खुद तय कीजिए

brahmastra-movie-collection-day-by-day

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज़ हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, 'लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में बॉयकॉट ट्रेंड के भेंट चढ़कर फ़्लॉप हो गई, रणवीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद बॉयकॉट ट्रेंड वालों के रडार पर रही. हालाँकि इसके बावजूद स्टारकास्ट से भरी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की, जिसके बाद फिल्ममेकर और बड़े-बड़े ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को हिट बताने लगे. 

एक तरफ ब्रह्मास्त्र के मेकर फिल्म को हिट बता रहे हैं तो वहीँ बॉयकॉट का ट्रेंड चलाने वाले फिल्म को फ़्लॉप बता रहे हैं. अब हम आपको ब्रह्मास्त्र का अबतक का कलेक्शन बताएँगे जिसके बाद आप खुद अनुमान लगाइये कि यह फिल्म हिट है या फ़्लॉप? फिल्म ब्रह्मास्त्र के ने कल छुट्टी के दिन यानि रविवार को 13 करोड़ की कमाई की, इसी के साथ ही यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, अबतक इस फिल्म की कुल कमाई 206 करोड़ हो चुकी है, औसतन एक दिन में 20 करोड़ से ज्यादा कमाई हुई है. 

यहाँ एक बात जानना जरुरी है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी है, यानि ये फिल्म अपनी लागत का आधा कमाई कर पाई है, अगर ये फिल्म लगातार 10 दिन 20 करोड़ की कमाई करे तब जाकर अपनी लागत निकाल सकती है, लेकिन ऐसा होने की संभावना बेहद कम है, क्योंकि सोमवार से वर्किंग डे शुरू हो जाता है तो ऐसे में फिल्म की कमाई अपने आप घट जाएगी, जबतक शनिवार-रविवार आएगा तबतक कोई और फिल्म रिलीज हो जाएगी। ऐसे में यह फिल्म अपनी लागत निकाल पाएगी कि नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं, फिल्म का प्रचार-प्रसार भी जमकर किया गया था. 

बड़ा खुलासा: सलमान खान को टपकाने लिए लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने बनाया था खतरनाक प्लान

larence-bishnoi-and-salman-khan-news-in-hindi

खूंखार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई आजकल सुर्ख़ियों में है, उसके बारें में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं, हाल ही में NIA ने लारेंस बिश्नोई के ठिकानों पर रेड भी डाली थी, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की ह्त्या में लारेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी लारेंस की हिट लिस्ट में थे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को उनके फॉर्म हॉउस पनवेल में ही मारने की साजिश रची थी. लारेंस के गुर्गे आसपास मंडरा रहे थे. लेकिन ये प्लान फेल हो गया और गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है.

आपको बता दें कि इसी साल जून में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की ह्त्या के लगभग एक हफ्ते बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, उन्हें एक धमकी भरा पत्र भी मिला था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए प्लान बी तैयार किया था। इस योजना का नेतृत्व लॉरेंस निश्नोई गिरोह के शूटर गोल्डी बरार और कपिल पंडित कर रहे थे, जिन्हें हाल ही में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था। यह जानकारी पंजाब पुलिस ने दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस के गार्ड्स से दोस्ती भी कर ली थी. रास्ते में कितने गड्ढे हैं, इस दौरान गाड़ी की स्पीड क्या रहती है, सलमान की क्या सुरक्षा रहती है उन्होंने सब पता लगा लिया था.  इंडिया टुडे के मुताबिक़, मुंबई के वेज इलाक़े में कपिल पंडित, संतोष जाधव, दीपक मुंडी और दो अन्य शूटरों ने किराए पर एक कमरा लिया था, गिरोह के एक शूटर ने सलमान खान के फार्महाउस के रास्ते में एक रूम किराए पर लिया था और वहां करीब डेढ़ महीने तक रहा। इन सभी शूटरों के पास कई घातक हथियार भी थे. जब ये शूटर रेकी कर रहे थे तो सलमान खान दो बार अपने फॉर्म हॉउस गए थे लेकिन शूटर हमला करने से चूक गए थे. हाल ही में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था।

इस मामलें में आज होगी नोरा फतेही की पेशी, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

delhi-police-will-interrogate-nora-fatehi-200-crore-fraud

200 करोड़ के महाठगी केस में आज नोरा फतेही की पेशी होगी। डांसर नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी, जानकारी के अनुसार, महाठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्तों पर पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस की EOW नोरा फतेही से पूछताछ करेगी। इससे पहले इस मामलें में दिल्ली पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ कर चुकी है.

इण्डिया टुडे के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की थी, जिन्हें कथित तौर पर जैकलीन को ठग सुकेश से मिलवाने के लिए करोड़ों रुपये दिए गए थे। पहले दौर की पूछताछ के दौरान, अधिकारी जैकलीन और पिंकी ईरानी के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं, इन दोनों से फिर से पूछताछ होने की संभावना है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि नोरा फतेही का जैकलीन से कोई सीधा संबंध नहीं है.

पुलिस के अनुसार, नोरा फतेही ने दावा किया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि चेन्नई के जिस कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया था, उसका इस अपराध से संबंध था। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि कुछ सवाल हैं जिनका जवाब देने की जरूरत है और साजिश में शामिल लोगों और लिंक का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

17 अगस्त को, जबरन वसूली मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडीज को चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी के रूप में नामित करते हुए एक आरोप पत्र दायर किया। बाद में ईडी ने नोरा फतेही से भी इसी मामले में पूछताछ की थी. ईडी के मुताबिक, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज को चंद्रशेखर से लग्जरी कारें और अन्य महंगे तोहफे मिले।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर, जो वर्तमान में जेल में है, इसपर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को धोखा देने का आरोप है।

क्या उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच खत्म हुआ विवाद? उर्वशी का ये नया बयान बना चर्चा का विषय

urvashi-rautela-says-sorry-rishabh-pant

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच लम्बे समय से सोशल मीडिया पर वॉर चल रहा था, दोनों इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके एक दूसरे पर निशाना साध रहे थे, हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भी उर्वशी रौतेला काफी चर्चा में रही. उर्वशी का अब एक नया बयान फिर से चर्चा का विषय बन  गया है, लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं.

दरअसल इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से माफ़ी मांगी। उर्वशी से जब ऋषभ के बारें में पूछा गया तो पहले वह भ्रमित दिखीं। बाद में पंत से माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैं इतना ही कहना चाहता हूं आई एम सॉरी। उर्वशी के माफी मांगने के बाद गेंद एक बार फिर ऋषभ पंत के पाले में आ गई है, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज क्या प्रतिक्रिया देता है.

आपको बता दें कि पिछले महीने उर्वशी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि RP नाम के व्यक्ति ने एक बार उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटों इंतजार किया। इसके बाद इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत ने उर्वशी पर निशाना साधा, यहीं से दोनों के बीच सोशल मीडिया युद्ध शुरू हुआ था, लेकिन अब ये युद्ध समाप्ति की ओर दिख रहा है. 

जेल से बाहर आए KRK, कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

krk-came-out-of-jail-after-10-days

कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK जेल से बाहर आ गए हैं, जेल से बाहर आते ही उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है, केआरके ने बताया कि उनका 10 किलो वजन कम हो गया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 10 दिनों तक मैं जेल में था, इस दौरान 10 किलो मेरा वजन कम हो गया, मैं जेल में पानी पीकर ज़िंदा था, इसके अलावा कुछ खा-पी नहीं रहा था. इससे पहले एक ट्वीट में केआरके ने बिना कोई कारण बताये शत्रुघ्न सिन्हा को धन्यवाद दिया। 

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 10 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद मैं बाहर आ गया हूँ और अपने घर पर सुरक्षित हूं। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं भूल गया हूं। मेरा मानना है, यह मेरे भाग्य में लिखा गया था।

जानकारी के अनुसार, केआरके को 30 अगस्त को दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार, केआरके को 2020 में विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ दर्ज एफआईआर मामलें में गिरफ्तार किया गया था। एफआईआर 30 अप्रैल, 2020 को युवा सेना नेता राहुल कनाल की एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी, राहुल ने एफआईआर में कहा था कि कमाल आर खान नाम का शख्स सोशल मीडिया पर लगातार नफरत फैलाता है।


चौथे दिन घटी फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई, जानिए अबतक का कलेक्शन

brahmastra-movie-collection-day-4

रणवीर कपूर-आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई की रफ़्तार अब कम होने लगी है, चौथे दिन इस फिल्म की कमाई आधे से ज्यादा घट गई, फिल्म निर्माताओं के मुताबिक़, रिलीज़ होने के पहले तीन दिनों तक तीस करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली ब्रह्मास्त्र चौथे दिन लगभग 15 करोड़ के आसपास ही कमा पाई.

फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 31.5 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 37.5 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन यानि रविवार को 39.5 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन इस फिल्म ने 14.7 करोड़ कमाई की, इस फिल्म का बजट 410 करोड़ रूपये है, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बजट से ज्यादा कमाई कर पाती है या लागत निकालने में असफल रहती है.

फिल्म ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस व् पद्मश्री अवॉर्डी कंगना रनौत ने कहा, बहुत से ट्रेड एनालिस्ट बॉक्स ऑफिस पर गलत आंकडे़ शेयर कर रहे हैं, उन्होंने कहा,  60-70 प्रतिशत से अधिक फर्जी आंकड़े हैं, फर्जी आंकड़े शेयर करने के लिए ट्रेड एनालिस्ट को मोटा पैसा दिया जाता है.

फर्जी है फिल्म ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन, ट्रेड एनालिस्ट शेयर कर रहे गलत आंकड़े: कंगना रनौत

brahmastra-box-office-collection-is-fake-says-kangana-ranaut

अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, मौनी रॉय और नागार्जुन अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, आज से वर्किंग डे शुरू हो चुका है, फिल्म निर्माताओं की माने तो फिल्म ने तीन दिनों में जबरदस्त कमाई की, सौ करोड़ का आंकड़ा पार लिया है, फिल्म निर्माता आंकड़े शेयर करके जश्न मना रहे हैं, ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर जनता को शुरू से ही संदेह रहा है, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसपर मुहर लगा दी है, कंगना रनौत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फर्जी आंकड़े शेयर किये जा रहे हैं.

फिल्म ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस व् पद्मश्री अवॉर्डी कंगना रनौत ने कहा, बहुत से ट्रेड एनालिस्ट बॉक्स ऑफिस पर गलत आंकडे़ शेयर कर रहे हैं, उन्होंने कहा,  60-70 प्रतिशत से अधिक फर्जी आंकड़े हैं, फर्जी आंकड़े शेयर करने के लिए ट्रेड एनालिस्ट को मोटा पैसा दिया जाता है, फिलहाल अब वीकेंड खत्म हो चुका है, अब ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन देखना दिलचस्प होगा।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 31.5 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 37.5 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन यानि रविवार को 39.5 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म का बजट 410 करोड़ रूपये है, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बजट से ज्यादा कमाई कर पाती है या लागत निकालने में असफल रहती है.

क्या जनता को बेवकूफ बनाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा ब्रह्मास्त्र का फर्जी कलेक्शन?

brahmastra-box-office-fake-collection-spread-news-in-hindi

अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, मौनी रॉय और नागार्जुन अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, आज तीसरा दिन है, फिल्म पर बॉयकॉट का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बावजूद कथित तौर पर इस फिल्म ने दो दिनों में तकरीबन 70 करोड़ का कलेक्शन किया है, लेकिन लोगों को इस आंकड़े पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है, लोगों का कहना है कि जनता को भ्रमित करने के लिए फर्जी आंकड़े पेश किये जा रहे हैं, ताकि लोग न चाहते हुए भी फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएँ।

फिल्म समीक्षक ब्रह्मास्त्र को बहुत बढ़िया फिल्म बता रहे हैं लेकिन जो लोग फिल्म देखकर आ रहे हैं वो बकवास फिल्म बता रहे हैं, एडवांस बुकिंग के भी लगभग फर्जी आंकड़े दिखाए गए, अब कलेक्शन भी संदेह के घेरे है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि फिल्म निर्माताओं द्वारा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में हेरफेर किया जाता है। ताकि जनता यह सोंचे कि फिल्म हिट हो रही है तो हम इसे देखने क्यों न जाए?

आपको बता दें कि Book MY Show पर देखा जा सकता है कि कौन सिनेमा कितना भरा है और कितना खाली है. ज्यादातर सिनेमा खाली ही दिखाए दे रहे हैं इसलिए लोगों को फिल्म के कलेक्शन पर यकीन नहीं हो रहा है, हालाँकि इसके बावजूद यह फिल्म अगर 3 दिन के अंदर 100 करोड़ पार कर जाती है फिर भी घाटे में ही रहेगी। क्योंकि फिल्म का बजट 410 करोड़ है. सन्डे के बाद फिर वर्किंग डे शुरू हो जाता है, ऐसे में फिल्म का 400 करोड़ तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो सकता है.

सिनेमाहाल से निकलते ही लोगों ने कहा- बकवास है ब्रह्मास्त्र फिल्म, टाइम और पैसा दोनों बर्बाद हो गया

brahmastra-movie-review-news-in-hindi

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' कल रिलीज हो गई लेकिन यह फिल्म लोगों को कम पसंद आ रही है, अधिकतर सिनेमाहालों में सीटें तक फुल नहीं हो पा रही है, फिल्म देखकर आ रहे ज्यादातर लोग काफी निराश है, फिल्म को बकवास बता रहे हैं, लोगों का कहना है कि इस फिल्म को देखना मतलब पैसा और टाइम दोनों बर्बाद करने जैसा होगा। फिल्म देखकर आ रहे लोग जो रिव्यू दे रहे हैं उसे सुनकर निश्चित ही फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की नींद उड़ जाएगी।

ब्रह्मास्त्र फिल्म देखकर आये एक महिला और पुरुष ने मीडिया से बात करते हुए कहा- फिल्म एकदम बकवास है, फिल्म देखना टाइम की बर्बादी है, महिला ने कहा, इस फिल्म में फालतू की कहानी ज्यादा है, बीच में लव स्टोरी घुसा दी है, किसी एक टॉपिक पर स्थिरता नहीं है, सीरियस सीन के दौरान भी लव स्टोरी आ जाती है अचानक। लोगों को आलिया भट्ट की एक्टिंग सबसे ज्यादा खराब लग रही है. एक युवक ने कहा, ये फिल्म इतनी बकवास है कि इसे जब देख रहा था तो मुझे नींद आ रही थी.

एक युवक ने कहा, मुझे फिल्म बहुत बोरिंग लगी, रणवीर कपूर के बीफ खाने वाले बयान को लेकर कहा, जो व्यक्ति बीफ खाता है उसके मुंह से ब्रह्मस्त्र की बात अच्छी नहीं लगती है, लोगों ने कहा, इस फिल्म की कहानी और अच्छी बनाई जा सकती थी लेकिन फिल्ममेकरों ने मौके को गंवा दिया। फिल्म पर बॉयकॉट का असर खूब पड़ रहा है, 400-400 की छमता वाले सिनेमाहाल में सिर्फ 40-50 लोग ही अंदर जा रहे हैं. 

फरीदाबाद के लोग भी नहीं देख रहे फिल्म "ब्रह्मास्त्र", सिनेमाघरों में पसरा सन्नाटा

ranveer-alia-movie-brahmastra-flop-in-faridabad

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' कल रिलीज हो गई लेकिन पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, फरीदाबाद में भी #BoycottBrahamstra का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है, शहर के बहुत कम लोग ही फिल्म देखने जा रहे हैं, सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा हुआ है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मथुरा रोड पर सेक्टर 15-A में स्थित क्राउन प्लाजा PVR में आज दोपहर 11 बजे का शो है लेकिन ज्यादातर सीटें खाली है, ऊपर दी गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं. शहर के लगभग सभी सिनेमाघरों का यही हाल है. 

सिनेमाघरों में पसरे सन्नाटे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारी-भरकम बजट वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की है. हालाँकि फिल्म को हिट कराने के लिए फिल्ममेकर तमाम तिकड़म अपना रहे हैं, फर्जी कलेक्शन आंकड़े बता रहे हैं, करण जौहर के कुछ करीबी एनालिस्ट बता रहे हैं कि फिल्म की कमाई पहले दिन 35 करोड़ हुई, लेकिन हर जगह सिनेमा खाली हैं, तो इतनी कमाई कैसे हो सकती है, BOOK MY Show पर देखा जा सकता है कि कौन सिनेमा कितना भरा है और कितना खाली है. 

हालाँकि कुछ दर्शक सिनेमाघरों में रणवीर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखकर आ रहे हैं, उसमें से काफी निराश हैं और फिल्म देखना समय तथा पैसों की बर्बादी बता रहे हैं, अब इस फिल्म का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि शनिवार, रविवार को कितना कमाई करती है, अगर वीकेंड पर भी पहले दिन जैसा प्रदर्शन रहा तो इस फिल्म को सुपरफ्लॉप होने से कोई नहीं रोक पायेगा। 

जानकारी के अनुसार, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 410 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है, इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रबर्ती हैं, फिल्म के प्रोड्यूसर रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, नमित मल्होत्रा और मारिजके देसूजा हैं, इस फिल्म में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागर्जुन भी हैं.

तरण आदर्श ने दी ब्रह्मास्त्र को ऐसी रेटिंग कि उड़ जाएगी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की नींद

taran-adarsh-reviews-brahmastra-movie-news-in-hindi

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, फिल्म के बिजनेस पर बॉयकॉट ट्रेंड का असर जरूर पड़ेगा, इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता, क्योंकि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई फ़िल्में इसका ताजातरीन उदारहण हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र को ज्यादातर नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी इस फिल्म की समीक्षा की है और जो रेटिंग दी है, उसे देखकर निश्चित ही फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की नींद उड़ जाएगी।

मशहूर फिल्म समीक्षक और ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को निराशजनक बताया है और 2 स्टार रेटिंग दी है, जोकि बेहद कम रेटिंग है, उन्होंने कहा, VFX हाई है लेकिन कंटेंट उतना ही LOW है. उन्होंने कहा, ब्रह्मास्त्र फिल्म गेमचेंजर हो सकती थी लेकिन अफ़सोस ऐसा हुआ नहीं, मौके को गंवा दिया। ये एक आत्मविहीन फिल्म है. आपको बता दें कि तरण आदर्श ने 'लाल सिंह चड्ढा' को भी निराशजनक फिल्म बताया था, सिनेमाघरों में आमिर खान के इस फिल्म की क्या दुर्गति हुई थी देश-दुनिया ने देखा। फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई. अब फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

#OneWordReview...#Brahmāstra: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐⭐#Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview pic.twitter.com/5EOKJrtbiY

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2022

style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 410 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है, इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रबर्ती हैं, फिल्म के प्रोड्यूसर रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, नमित मल्होत्रा और मारिजके देसूजा हैं, इस फिल्म में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागर्जुन भी हैं.

इसी महीनें शुरू होगी पुष्पा-2 की सूटिंग, जानिए क्या बोले अल्लू अर्जुन

pushpa-2-movie-shooting-update-news-in-hindi

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा-2 की शूटिंग इसी महीनें शुरू हो सकती है, मालूम हो कि दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुष्पा फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने कहा था कि तेलुगु फिल्म उद्योग में हड़ताल समाप्त होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। अब उन्होंने जानकारी दी है कि इसी महीनें 22 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. जब वाई रविशंकर से पूछा गया कि क्या अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा-2 में नए रोल में रहेंगे तो उन्होंने कहा, देखिये ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन वे कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं लोगों को पसंद आये.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन कहा था कि 'मैं पुष्पा-2 के लिए बहुत उत्साहित हूँ, मैं जल्द से जल्द इस फिल्म को शूट करना चाहता हूँ, उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि हम पार्ट-2 में बहुत कुछ दे सकते हैं जो दर्शकों को पसंद आये. उन्होंने कहा, पार्ट-2 में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ करने का अवसर है, और हम लोग इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते हैं. फिलहाल ताजा अपडेट यह है कि पुष्पा 2 पर प्री-प्रोडक्शन का तीव्र गति से शुरू हो गया है, जिसके प्रमुख व्यक्ति ने हाल ही में लुक ट्रायल किया है। गौरतलब है कि पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन देहाती लुक में थे. 


फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज से पहले दर्शकों के बारें में ये क्या बोल गए रणवीर कपूर?

ranveer-kapoor-gave-reaction-on-boycott-brahmastra

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ होने के लिए तैयार है, कुछ लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं तो कुछ लोग #BoycottBrahmastra को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, फिल्म के बहिष्कार का एक प्रमुख कारण यह भी है कि रणवीर कपूर बीफ की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है. अब इस मामलें पर रणवीर का बयान आया है. दर्शकों के बारें में भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

मीडिया से बातचीत करते हुए, रणबीर कपूर ने कहा, फिल्म तभी अच्छा प्रदर्शन करेगी जब दर्शक इसे पसंद करेंगे। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि कंटेंट कितना अच्छा है। रणवीर ने उदाहरण देते  हुए कहा, कुछ हफ़्तों पहले रिलीज हुई मेरी फिल्म शमशेरा को ही देख लीजिये, दर्शकों को नहीं पसंद आई, इसलिए उम्मीद के मुताबिक़, कारोबार नहीं कर पाई.

रणबीर ने कहा, अगर आप अच्छी फिल्म करते हैं, अच्छा कंटेंट करते हैं, अगर लोग मनोरंजन महसूस करते हैं, तो निश्चित रूप से ऐसी फ़िल्में देखने लोग सिनेमाघरों में जाएंगे, उन्होंने कहा, दर्शक बहुत समझदार हैं, वो उसी चीज को देखते हैं जिसमें कंटेंट बढ़िया होता है, अन्यथा नहीं देखते।