Followers

क्या जनता को बेवकूफ बनाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा ब्रह्मास्त्र का फर्जी कलेक्शन?

brahmastra-box-office-fake-collection-spread-news-in-hindi

अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, मौनी रॉय और नागार्जुन अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, आज तीसरा दिन है, फिल्म पर बॉयकॉट का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बावजूद कथित तौर पर इस फिल्म ने दो दिनों में तकरीबन 70 करोड़ का कलेक्शन किया है, लेकिन लोगों को इस आंकड़े पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है, लोगों का कहना है कि जनता को भ्रमित करने के लिए फर्जी आंकड़े पेश किये जा रहे हैं, ताकि लोग न चाहते हुए भी फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएँ।

फिल्म समीक्षक ब्रह्मास्त्र को बहुत बढ़िया फिल्म बता रहे हैं लेकिन जो लोग फिल्म देखकर आ रहे हैं वो बकवास फिल्म बता रहे हैं, एडवांस बुकिंग के भी लगभग फर्जी आंकड़े दिखाए गए, अब कलेक्शन भी संदेह के घेरे है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि फिल्म निर्माताओं द्वारा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में हेरफेर किया जाता है। ताकि जनता यह सोंचे कि फिल्म हिट हो रही है तो हम इसे देखने क्यों न जाए?

आपको बता दें कि Book MY Show पर देखा जा सकता है कि कौन सिनेमा कितना भरा है और कितना खाली है. ज्यादातर सिनेमा खाली ही दिखाए दे रहे हैं इसलिए लोगों को फिल्म के कलेक्शन पर यकीन नहीं हो रहा है, हालाँकि इसके बावजूद यह फिल्म अगर 3 दिन के अंदर 100 करोड़ पार कर जाती है फिर भी घाटे में ही रहेगी। क्योंकि फिल्म का बजट 410 करोड़ है. सन्डे के बाद फिर वर्किंग डे शुरू हो जाता है, ऐसे में फिल्म का 400 करोड़ तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो सकता है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: