Followers

बल्लभगढ़ में 24 घंटे के अंदर 2 मर्डर से मचा हड़कंप

lady-doctor-and-student-murder-in-ballabhgarh


बल्लभगढ़ में 24 घंटे के अंदर 2 मर्डर से हड़कंप मच गया है, कल रात लगभग साढ़े 9 बजे विष्णु कॉलोनी में एक महिला डॉक्टर की चाकू मारकर बेरहमी से ह्त्या कर दी गई जबकि आज दोपहर में अग्रवाल कॉलेज के पास एक 18 वर्षीय छात्र की चाक़ू मारकर ह्त्या कर दी गई. 

आपको बता दें कि बल्लभगढ़ के विष्णु कॉलोनी में एकता मल्टीस्पेशलिस्ट नाम से क्लिनिक चलाने वाली डॉ प्रियंका की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, आरोप है कि उसके पति लख्मीचंद और देवर ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस मामलें में आदर्श नगर पुलिस थाने ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

मृतक महिला डॉक्टर की बहन ने बताया कि डॉ प्रियंका का अपने पति से कोई घरेलू विवाद चल रहा था, इस मामलें में डॉ प्रियंका ने आदर्श नगर पुलिस थाने में शिकायत देकर अपनी जान को खतरा बताया था लेकिन पुलिस ने मामलें को गंभीरता से नहीं लिया और प्रियंका की चाक़ू मारकर बेरहमी से ह्त्या कर दी गई. वहीँ हत्या की दूसरी वारदात आज बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज के पास हुई, 18 वर्षीय युवक रितेश सारस्वत की चाकू मारकर बेरहमी से ह्त्या कर दी गई, रितेश अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र था और बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्रों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि अग्रवाल कॉलेज में ही थर्ड ईयर के छात्र हिमांशु ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रितेश की ह्त्या की है. इस मामलें में बल्लभगढ़ के ACP ने मीडिया से बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन दिया है. 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: