Followers

Showing posts with label Faridabad Naharpar. Show all posts

फरीदाबाद चंदीला चौक पर हुआ भयंकर XUV300 कार का एक्सीडेंट जाने कैसे हुआ Accident

 


फरीदाबाद में नहर पर चंदीला चौक पर आधी रात में हुआ XUV कार का भयानक  Accident बताया जा रहा है कि कार के अंदर बैठे सभी लोग सही सलामत है किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी है सभी को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।  

अभी इस बात की पुस्टि नहीं हुई है कि कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ है आस  पास में cctv में देख कर इस बात की पुस्टि की जाएगी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जायेगा।  

कार के accident को देखकर लगता है कि कार लगभग 60 km/h की रफ्तार से चल रही होगी।  कार पूरी तरह से तहस नहस हो चुकी है एक्सीडेंट के दौरान कार के दोनों में से कोई भी airbag नहीं खुले  जिससे चालक और आगे बैठे यात्री को चोट आयी होगी। 


आस पास के लोगों ने क्या बताया

गाड़ी के अंदर जो लोग बैठे थे बताया जा रहा है कि वह सेक्टर 85 के रहने वाले हैं, और उपचार के लिए वह अभी अपने घर पर पहुंच चुके हैं। एक्सीडेंट देर रात 12 से 1  के बीच में हुआ है।  आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बीच में गाय  आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है। 

गाड़ी चालक और साथ में बैठे व्यक्ति का नाम  नीरज और पंकज  है दोनों और उम्र करीब 25 वर्ष है। गाड़ी का एक्सीडेंट गाय को बचाने के चक्कर में हुआ बताया जा रहा है कि गाड़ी unbalance हो गयी और खम्बे से जाकर टकरा गयी। 




Faridabad: दगाबाज निकला दोस्त, अपने दोस्त की ही चुरा ली कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-acused-stole-friends-car

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम धर्मेंद्र है जो बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 का रहने वाला है। दिनांक 11 जुलाई को पुलिस थाना सेक्टर 8 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता यूनुस ने बताया कि वह सेक्टर 3 बल्लभगढ़ का रहने वाला है और सब्जी बेचने का काम करता है। 

दिनांक 8 जुलाई की रात 11:00 बजे उसने अपनी वैगनआर गाड़ी मस्जिद के सामने खड़ी की थी और जब सुबह देखी तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के दोस्त आरोपी धर्मेंद्र को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चोरी के गाड़ी सहित काबू कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है जिसने लालच में आकर अपने ही दोस्त की गाड़ी की दूसरी चाबी चोरी की और उसके पश्चात उस चाबी से दोस्त की गाड़ी भी चोरी कर ली। आरोपी के कब्जे से चोरी की गाड़ी बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। 

PM मोदी ने किया 'अमृता अस्पताल' का उद्घाटन, बोले- फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी उपचार की सुविधा

pm-modi-innaugrated-amrita-hospital-in-faridabad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में देश के सबसे बडे अमृता अस्पताल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर माँ अमृता आनंदमयी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल की इस प्रथम बेला में मां के आशीर्वाद का अमृत देश को मिल रहा है। फरीदाबाद में आरोग्य का इतना बड़ा संस्थान प्रतिष्ठित हो रहा है। यह बिल्डिंग और टेकनॉलिजी से जितना आधुनिक है सेवा, संवेदना और आध्यात्मिक चेतना के हिसाब से भी उतना ही अलौकिक है। यहां आधुनिकता और अध्यामिकता का समागम देखने को मिल रहा है। यह गरीबों के लिए सुलभ और सस्ते इलाज का माध्यम बनेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेवा के इतने बड़े महायज्ञ के लिए वे अम्मा के आभारी हैं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई की देश की दूसरी संस्थाओं के लिए ये प्रकल्प आदर्श बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृता अस्पताल के शुरू होने से ना केवल फरीदाबाद और हरियाणा राज्य के लोगों सुविधा मिलेगी बल्कि दिल्ली एनसीआर की पूरी आबादी को भी यहां उपचार की सुविधा मिलेगी।

अंत्योदय दर्शन के साथ योजनाओं का संचालन कर रहे प्रधानमंत्री

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मां अमृता आनंदमयी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा से एक अलग लगाव है, उसी लगाव और प्रेम के चलते प्रधानमंत्री के आज के आगमन को पूरा प्रदेश आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री गरीब एवं अभावग्रस्तों की चिंता करते हुए अंत्योदय दर्शन के साथ योजनाओं का संचालन कर रहे हैं, जो सराहनीय है। गरीबों के सिर पर छत प्रदान करना, उनके स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना की शुरुआत करना और उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना तथा हर घर नल स जल जैसी योजनाओं की शुरुआत करना अंत्योदय दर्शन का एक बड़ा उदाहरण है। ऐसी योजनाओं के कारण आज हर देशवासी के मन में यह विश्वास है कि हर कठिनाई में प्रधानमंत्री उनके साथ खड़े हैं।

हरियाणा के लोग अस्पताल की स्थापना से होंगे लाभान्वित

मनोहर लाल ने कहा कि अम्मा द्वारा 2016 में लगाया गया यह पौधा आज एक वटवृक्ष के रूप में खड़ा हुआ है। यह केवल एक अस्पताल का उद्घाटन नहीं बल्कि गरीबों की सेवा के लिए किया जाने वाला यज्ञ है। यह प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत की कल्पना को आगे बढ़ाएगा। निश्चित तौर पर हरियाणा के लोग इससे लाभान्वित होंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्मां ने दक्षिण भारत के बाद उत्तर भारत में अस्पताल के निर्माण के लिए फरीदाबाद को चुना इसके लिए प्रदेश उनका आभारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से हरियाणा आगे बढ़ रहा है। 2014 में प्रदेश में 7 मेडिकल कालेज थे, जो अब 13 हो गए हैं। आने वाले समय में इस कॉलेज समेत 9 मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे। प्रदेश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। वहीं प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का लाभ 21 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मां अमृता आनंदमयी 'अम्मा' द्वारा निर्मित यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अस्पताल में 534 आईसीयू बेड सहित 2600 बेड होंगे और इसे 81 विशेष विभागों से लैस किया जाना है जो कि भारत में सर्वाधिक है। अस्पताल में 64 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसके अलावा, यहां 150 सीटों वाला पूरी तरह से आवासीय एमबीबीएस कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। एक नर्सिंग कॉलेज और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज भी होगा। यहां रक्त और अन्य महत्वपूर्ण नमूनों के प्रसंस्करण के लिए देश में सबसे बड़ी, पूरी तरह से स्वचालित स्मार्ट लैब होगी। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, अमृता अस्पताल के निदेशक डॉ. संजीव सिंह, स्थानीय विधायक राजेश नागर सहित सांसद, राजदूत और गणमान्य मौजूद रहे।

फरीदाबाद के नंबरदारों को मिलेंगे स्मार्ट फोन, CM मनोहर लाल ने की घोषणा

numberdars-of-faridabad-get-smart-phones-cm-khattar-announced

फरीदाबाद, 08 जुलाई। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में  हरियाणा प्रदेश में नंबरदारों को स्मार्टफोन देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मोबाइल वितरण का कार्य तहसील स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार फरीदाबाद तहसील व बड़खल के नंबरदारों को आगामी 12 जुलाई व बल्लभगढ़ तहसील के नंबरदारों को 13 जुलाई 2022 को फरीदाबाद, सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में स्मार्ट फोन वितरित किए जाएगे।

डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने सरकार द्वारा नंबरदारों को उनकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। स्मार्ट से नंबरदारों का कार्य आसान होगा। ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि, फसलों का खराबा, जीपीएस सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड कर सकेंगे। सरल, ई-गिरदावरी आपदा प्रबंधन के तहत आईडी और पते के सत्यापन में सहायक सिद्ध होंगे। सरकार की नई योजनाओं की घोषणाओं की जानकारी में से अपडेट रहने में मदद मिलेगी। विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राकृतिक आपदा की अग्रिम सूचना जैसे बाढ़ की संभावना आदि व सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में रह सकते हैं। कानून व्यवस्था या नए विकास कार्यों के बारे में प्रशासन के साथ जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

फरीदाबाद में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, सड़क जाम करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

section-144-implemented-in-faridabad

फरीदाबाद: हाल ही के घटनाक्रमों को देखते हुए फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस आयुक्त ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से उपद्रव या हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

आयुक्त ने निर्देश दिए है कि किसी भी हालत में नेशनल हाईवे को जाम नहीं होने दिया जाएगा और यदि कोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ नेशनल हाईवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिसमें 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। सभी डीसीपी, एसीपी तथा थाना व चौकी प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत पुलिस शहर में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी और किसी भी प्रकार से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। 

पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में ना आएं। कुछ व्यक्ति अपने मतलब के लिए लोगों को भड़काते हैं जिससे हिंसक परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं। इस प्रकार की हिंसक परिस्थितियों में किसी निर्दोष व्यक्ति को नुकसान पहुंचता है तथा साथ ही पब्लिक प्रॉपर्टी भी नष्ट होती है। फरीदाबाद पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है और किसी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। अतः सभी से अनुरोध है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

11 मई से फ्लाईओवर निर्माण के चलते फरीदाबाद बाईपास बीपीटीपी चौक से बडौली पुल तक रहेगा बंद

faridabad-bypass-bptp-chowk-badoli-will-be-closex

Faridabad News: 11 मई से फ्लाईओवर निर्माण के चलते फरीदाबाद बाईपास बीपीटीपी चौक से बडौली पुल तक बंद रहेगा.

इसके रिहर्सल पूरी करने के 2/3 दिन के बाद पुल निर्माण का कार्य करीब 2 महीने तक चलने की संभावना है इसलिए यात्री इसे ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें यात्रा

बल्लबगढ़ की तरफ से फरीदाबाद बाईपास होते हुए दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक कोर्ट रोड पर बाएं होकर आगे से दाएं लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आगे से होते हुए सेक्टर 12/15 डिवाइडिंग रोड से दाएं लेकर बीपीटीपी की तरफ बीपीटीपी चौक पहुंचेंगे और बाईपास पर चढ़कर  दिल्ली जा सकेंगे।

दिल्ली से फरीदाबाद बाईपास से होते हुए बल्लभगढ़ जाने वाला ट्रैफिक बीपीटीपी चौक से बाएं लेकर नहर पुल को पार करते हुए वहां से दाएं मुड़ कर पटरी पटरी होते हुए आगे जाकर बडोली पुल पहुंचेंगे जहां से दाएं लेकर पुल पार करके बाईपास पर वापिस चढ़ेंगे।

कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें.

ग्रेटर फ़रीदाबाद मे हाई-राइस हाईडरौलिक प्लटेफार्म के लिए धरने-प्रदर्शन की योजना



Faridabad News: ग्रेटर फ़रीदाबाद की बतीस मंज़िल तक की हाई-राइस सोसायटीज मे पिछले दिनो हुई आग की घटनाओं व उनसे परिवारों व सोसायटीज को हुए भारी नुक़सान को लेकर ग्रेफ़ा कोनफ़ेड़ेरेशन व नहर पार विकास मोर्चा की रविवार को बैठक हुई जिसमें आग की घटनाओं से निबटने के लिए प्रशासन के पास संसाधनों की कमी व उपलब्ध संसाधनों के रख रखाव में भारी कमी पर चिंता जतायी गयी व विचार विमर्श हुआ. अरुण भारतीय व दिनेश चन्दीला ने आग की घटनाओं से निबटने के लिए हाई-राइस हाईडरौलिक प्लाट्फ़ोर्म के उपलब्ध ना होने व उपलब्ध फ़ायर-ब्रिगेड के पास आठवीं मंज़िल से ऊपर आग बुझाने के लिए  पानी ना पहुँचा पाने की क्षमता ,फ़ायर ब्रिगड की मोटर साइकलों के ख़राब होने व आम जनता के पास निकटतम फ़ायर स्टेशन के चालु फोन नमबर उपलब्ध ना होने के मुद्दे को उठाया.

बैठक मे ग्रेफ़ा कोनफ़ेड़ेरेशन के अध्यक्ष श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ ने तिगाम विधायक श्री राजेश नागर द्वारा विधान सभा में इस मुद्दे को उठाने बाबत जानकारी दी . 

ग्रेफ़ा कोनफ़ेड़ेरेशन की ट्रस्टी सुश्री रेणु खट्टर ने प्रशासन व राजनेताओं द्वारा जान माल से जुड़े इस अत्यंत गम्भीर मुद्दे को गम्भीरता से ना लेने व असमवेदन शील रवैए का आरोप लगाया.

सेव फ़रीदाबाद के पारस भारद्वाज ने हाई-राइस हाईडरौलिक प्लाट्फ़ोर्म के पूरे फ़रीदाबाद में उपलब्ध ना होने को अत्यंत दुरभाग्य पूर्ण बतलाया.

बैठक में के॰एल॰जे॰ सोसायटी, बी॰टी॰पी॰टी॰ इलीट, पार्क ग्रांडउरा, एस॰आर॰एस॰ रोयल हिल्लस, पुरी प्रथम, ब्लोक एम॰,साई पार्क, जेओन्न, पार्क वन,ओज़ोन पार्क,डिसकवरी पार्क, पाम सोसायटी, लोर्डसोसायटी,  बुढेना, बुंडेली, भतौला, ओमकस,ओज़ोने पार्क, प्रिंसेस पार्क,आर॰पी॰एस॰, पीयूष हाईट, अडोरे सोसायटीस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

इस बैठक में हाईडरौलिक प्लाट्फ़ोर्म को प्राथमिकता पर 

उपलब्ध कराने के लिए क्रम बद्ध योजना बनायी गई जिसके अंतर्गत सम्बंधित अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बनाने, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से सम्पर्क साधने व धरना प्रदर्शन करने की योजना पर विचार किया गया  व यह भी   निर्धारित किया गया  ज्ञापन देने के साथ साथ पहला धरना प्रदर्शन बीस दिसम्बर को किया जाएगा.

समाजसेवियों ने MCF कमिश्नर से किया नहरपार कोलोनियों में डेंगू नियंत्रण के लिए फ़ॉगिंग का अनुरोध

naharpar-vikas-morcha-faridabad-demand-fogging-mcf

फरीदाबाद 18 सितंबर: शुक्रवार को नहर पार विकास मोर्चा (रजि.) के अध्यक्ष अरुण शर्मा भारतीय ने ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ (रजि.) के ट्रस्टी अधिवक्ता विंग  कमांडर सतिंदर दुग्गल (पू.सै.) के साथ एम॰सी॰एफ़॰ कमिशनर यशपाल यादव से मुलाक़ात कर उन्हें बड़ौली गाँव से सम्बंधित कुछ समस्याओं के बारे में अवगत कराया व नहर पार कोलोनियों में डेंगू के बढ़ते हुए केसेज़ को ध्यान में रखते हुए फ़ॉगिंग की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। कमिशनर ने इन समस्याओं की ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया।

अरुण भारतीय ने बताया कि नगर निगम में लिए जाने की घोषणा के बाद से गाँव देहातो के बुरे हाल हो गए हैं.

arun-bhartiya

नगर निगम में आने के बाद से गाँव बडौली में से सफाई कर्मचारियों को हटा दिया गया है _जिसके कारण गाँव बडौली की_ नालियां गन्दगी से भरी पड़ी है। नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। लोगो का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। जिसकी शिकायत नहरपार विकास मोर्चा के अध्यक्ष अरुण भारतीय जी कई बार नगरनिगम व DC ऑफिस में कर चुके हैं लेकिन कोई इस समस्या के समाधान की नही सोच रहा है। 

इसी सिलसिले में आज अरुण भारतीय ने सेवानिवृत्त विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल जी जो कि ग्रेफा कंफेडरेशन के भी ट्रस्टी है के साथ नहरपार की समस्याओं के समाधान के लिए नवनियुक्त नगरनिगम आयुक्त श्री यशपाल यादव जी से मुलाकात की व गाँव बडौली के लिए जल्द से जल्द सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का अनुरोध किया।

नगरनिगम आयुक्त ने जल्दी ही गाँव बडौली में नालियों की सफाई कराने का आश्वासन दिया व गाँव की रेगुलर सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति का भी आश्वासन दिया।

पार्क एलीट प्रीमियम RWA ने सोसइटी में बनाया आइसोलेशन सेण्टर, कार्यरत श्रमिको को बांटा राशन किट

greater-faridabad-park-elite-premium-society-news-update

फरीदाबाद 20 मई: गत वर्ष की भांति इस बार भी पार्क एलीट प्रीमियम में कार्यरत समस्त स्टाफ को आरडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।

आज जब प्रत्येक व्यक्ति इस कॉविड महामारी से जूझ रहा है और कठिन समय में बमुश्किल जीवन यापन कर पा रहा है ऐसे समय में पार्क एलीट प्रीमियम के सदस्यों द्वारा सिक्योरिटी स्टाफ, बागवानी एवं सफाई कर्मचारियों की हौसला अफजाई की एवं राशन सामग्री प्रदान कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

आरडब्ल्यूए प्रधान अवनींद्र दत्त तिवारी ने बताया के हम हमेशा जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे किसी भी विषम परिस्थितियों में हम हर सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। उनके अनुसार सोसाइटी में 320 परिवार रह रहे है। आरडब्ल्यूए ने कुछ जागरूक सोसाइटी निवासिओं के साथ मिल कर एक कॉविड आइसोलेशन सेण्टर की वयस्था की है जहा ऑक्सीजन हभी उपलब्ध है।

सोसाइटी में कुल 20-22 कॉविड के केस थे।  अभी काफी लोग कॉविड मुक्त हो चुके है।  आरडब्ल्यूए टीम हर संभव मदद कर रही है। 

राशन  सामग्री वितरण के मौके पर सुरेंद्र कौशिक, संदीप कुमार, विकास अरनेजा, भूपेंद्र बघेल, ज्योति तनेजा, हरदीप सिंह, मनीष शिवहरे,अंशुमान , सुमित गौर,राजेंद्र गुप्ता  एवं पंकज शुक्ला प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

ओज़ोन पार्क सॉसाययटी में कोरोना टेस्ट कैम्प का 150 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ, 3 मिले पॉजिटिव

faridabad-ozone-park-society-corona-test-camp-news

फरीदाबाद, 13 मई: बृहस्पतिवार को ओज़ोन पार्क सॉसाययटी आर॰डबल्यू॰ए॰ के प्रधान चेतन रावत द्वारा सोसाययटी में काम करने वाले सिक्यरिटी, मेंट्नेन्स, हाउस कीपिंग, बाग़वानी, कार साफ़ करने वाले व हाउस मेड् स्टाफ़ के लिये कोरोना की निःशुल्क जाँच का आयोजन करवाया गया. 

इस जाँच का फ़ायदा सॉसाययटी के निवासियों ने भी उठाया। लगभग डेढ़-सौ से अधिक लोगों ने जाँच करवायी । 

सॉसायटी मे काम करने वाले 3 कर्मचारियों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया जिन्हें 15-15 दिन की छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।

आपको बता दें कि नहरपार विकास मोर्चा संस्था के ट्रस्टी अरुण भारतीय ने ग्रेटर फरीदाबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए उपायुक्त को पत्र भी लिखा था.

बजेन्द्र मावी पर ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का आरोप, घर से जखीरा बरामद, CIA-17 ने दबोचा

congress-leader-bijender-mavi-arrested-oxygen-cylinder-black-marketing
 
फरीदाबाद, 6 मई: पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह द्वारा कालाबाजारी पर रोक लगाने के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने ऑक्सीजन सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए आरोपी को 50 ऑक्सीजन सिलिंडर सहित गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम बिजेन्द्र है जो इन्द्रा कम्पलैक्श का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले प्राइवेट कंपनियों में ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लाई कर कार्य करता था.

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी के पास काफी मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद है और वह उनकी कालाबाजारी करता है.

गुप्त सूत्रों की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर द्वारा टीम का गठन किया गया और ड्रग कण्ट्रोल इंस्पेक्टर श्री संदीप गह्लान के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर चेक किया तो आरोपी की टाटा 407 गाड़ी में 42 सिलिंडर व् 8 सिलिंडर उसके घर से बरामद किये गए.

जब आरोपी से सिलिंडर सप्लाई करने का लाइसेंस माँगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात् आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और गाड़ी सहित सभी 50 सिलिंडर जप्त कर लिए गए.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले प्राइवेट कम्पनी में सिलिंडर सप्लाई का कार्य करता था परन्तु कोरोना काल में वह इन सिलिंडरों को प्राइवेट हस्पतालों में सप्लाई करने लगा| वह फरीदाबाद की विभिन्न एजेंसीयों से सिलिंडर भरवाकर लाता था और आगे सप्लाई कर देता था.

जब वह अस्पतालों के लिए सिलिंडर लेकर आता था तो वह उन सिलिंडर में से कुछ गैस निकाल लेता था और उसे महंगे दामों पर जरूरतमंद लोगों को बेच देता था.

पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में गहनता से जांच की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए पुलिस टीम द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिए उनको शाबाशी दी और इसी प्रकार देशहित में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ओज़ोन पार्क सॉसाययटी में कोरोना को मात देने के लिए आइसोलेशन सेण्टर और सहायता टीम तैयार

greater-faridabad-ozone-park-society-news-covid-isolation-bed

फरीदाबाद, 6 मई: मंगलवार से ओज़ोन पार्क सॉसाययटी में छह बिस्तरों वाले कोविड  आयसलेशन-कम-केयर सेंटर की पूजा कर विधिवत शुरुआत की गयी। 

इस सेंटर में मरीज़ों के आराम के साथ साथ ऑक्सिजन सिलेंडर, व्हील चेयर   समेत सभी व्यवस्थाएँ है व एक नर्सिंग असिस्टेंट ऑन कॉल भी उपलब्ध कराया गया है जो ना केवल ऑक्सिजन सिलेंडर का संचालन देखेगा बल्कि इंजेक्शन देने व ब्लड प्रेशर लेने के साथ साथ अन्य नर्सिंग असिस्टेंट के काम भी देखेगा।इसमें मरीज़ों की सुविधा व इलाज को  देखते  हुए उनके लिए एक छोटा सा लॉन भी है।

सॉसाययटी में रहने वाले दो डॉक्टर भी इस सेंटर मे ऑन कॉल सेवाए देंगे।

सेंटर में व सॉसाययटी में मरीज़ों व उनके घरवालों के लिए सॉसाययटी में रहने वाली महिला वलंटेयर सुश्री विम्मी नेगी व सुश्री दीपशिखा मुफ़्त खाना बनाकर वितरण कर रही हैं  जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का खाना शामिल है . 

इन महिला वॉलुंटीर के लजिस्टिक मैनज्मेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।इस सेंटर के लिए भरे हुए ऑक्सिजन सिलेंडर देने का ज़िम्मा एक़ और महिला वोलनटेयर सुश्री नेहा कुमार ने उठा रखा है जो स्वयं प्लांट से सिलेंडर भरवाने व सेंटर  व सॉसाययटी में पहुँचाने का काम कर रही हैं । 

इसी तरह सॉसाययटी में ही रहने वाली एक और महिला डॉक्टर अदिति अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं द्वारा निः स्वार्थ भाव की इस सेवा की चर्चा सॉसाययटी में हो रही है व अन्य महिला  वालंटीर्ज़स ने भी आगे आकर सॉसाययटी के लिए काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है । इसी तरह इस कोविड सेंटर में श्री मनीष बंसल ने भी 50 किलो का भरा हुआ ऑक्सिजन सिलेंडर दान दिया व ऑक्सिजन सिलेंडरस को खुद लाइन में खड़े होकर भरवाते हैं। 

सॉसाययटी के उमाकांत वशिस्थ, पवन शर्मा, संजीव शर्मा, नवाब सिंह यादव ने ओज़ोन कला संगम की ओर से काफ़ी सामान डोनेट किया ,सचिन अग्रवाल, विजय चौधरी योगा संघ के सदस्यों द्वारा मरीज़ों के लिए ज़ूम द्वारा सुबह योगा,निः शुल्क काढ़ा वितरण व अन्य ज़रूरी सामान व आर॰डबल्यू॰ए॰ के नुमाइंदे डी॰एम॰ थोटे, सेक्रेटेरी संजय सांगवान व प्रेसिडेंट चेतन रावत व सॉसाययटी के योगेश गुप्ता  के साथ साथ लगभग 40 से अधिक लोगों  ने योगदान दिया।

GREFA कनफेडरेशन ऑफ़ RWAs संस्था MCF और इकोग्रीन के साथ मिलकर वार्ड-28 को बनाएगी स्वच्छ

grefa-confederation-of-rwas-will-make-ward-28-swachh-mcf-ecogreen

फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ने एक आदेश के तहत  ग्रेफा कंफेडरेशन ऑफ आर॰डबल्यू॰ ए॰( रेज़ी) ग्रेटर फरीदाबाद  का चयन वार्ड नं 28 को स्वच्छ  बनाने के लिए नगर निगम फरीदाबाद के साथ मिलकर काम करने के लिए किया है।

आदेश के तहत विभिन्न शिकायतों व समन्वय की ज़िम्मेवारी भी सौंपी गयी है, इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी, सफ़ाई इंचार्गे व ईकोग्रीन के सूपर्वायज़र भी नामित किए गए है । इसके लिए सी॰एस॰आर॰ कार्यों के लिए प्रसिद्ध कम्पनी हिंदुस्तान सिरिंज को चुना गया है। 

वार्ड नम्बर 28 में बूढेना, कई सोसाययटी, भारत कॉलोनी, इंद्रा कॉम्प्लेक्स, वज़ीरपुर, मावई, बसेलवा, हरीनगर व लाढ़ोलि शामिल हैं. 

ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ के ट्रस्टीज़ सुश्री रेणु खट्टर, अधिवक्ता विंग कमांडर सतेंदर दुग्गल ( से.नि.) , अरुण भारतीय व रोहित रावत ने इस अहम ज़िम्मेवारी के चयन के लिए धन्यवाद दिया व दी गयी ज़िम्मेवारी पर खरा उतरने के लिए आश्वासन भी दिया।

RWA चुनाव: ओज़ोन पार्क सॉसायटी में यूथ ब्रिगेड की टीम का सभी पदों पर कब्जा

faridabad-ozone-park-society-rwa-election-2021-news

फरीदाबाद, 30 मार्च: रविवार को हुए आर॰ डबल्यू॰ ए॰ के चुनावों में ओज़ोन पार्क सॉसायटी में यूथ ब्रिगेड की टीम सारे पदों पर अपने उम्मीदवारों की जीत दर्ज कराने मे कामयाब हुई। 

सॉसायटी में ये चुनाव एक वर्ष से लम्बित थे इसीलिए मतदाताओं व उमीदवारो में बहुत उत्साह देखने को मिला।चुनाव अधिकारियों सेवा निव्रत एयर कोमोड़ोर हर्ष बंसल व राकेश माहेश्वरी ने साफ़ सुथरे व शांतिपूर्व चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए सभी उम्मीदवारों  व मतदाताओं का धन्यवाद दिया। 

आर॰ डबल्यू॰ ए॰ के चुनाव में चुने गए नए प्रधान चेतन रावत ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने व सभी को साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया। 

चुनावों में चेतन रावत प्रधान के अलावा अश्वनी कुमार उपप्रधान, संजय सांगवान सचिव, राघवेंद्र सिंह सह सचिव, गौरव बंदिल कोशाध्यक्ष व राजेंद्र सिंह चौहान, दीपक ओझा,संदीप मित्तल,डी॰ एम॰ थोटे, रतिका बंसल व सुनील सदासिवम मेम्बर्ज़ चुने गए।

निगम अधिकारियों को लेकर डबुआ लेजर वैली पार्क को दुरुस्त करवाने पहुंचे विधायक नीरज शर्मा

faridabad-nit-86-congress-mla-neeraj-sharma-dabua-park-news

फरीदाबाद, 3 मार्च। एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने आज निगम अधिकारियों के साथ स्व0 रणबीर सिंह हुडडा लैजरवैली पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, मुख्य अभियंता बी0के0 कर्दम, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई होटिकल्चर भी उपस्थित थे।

विधायक  जी द्वारा लैजरवैली पार्क का निरीक्षण के दौरान जगह-जगह ट्रैक और टाईलें टूटी तथा पार्क में लगे हुए झूले टूटे हुए मिले। इसके अलावा शौचालयों तथा पार्कों में भी गंदगी देखने को मिली जिस पर विधायक जी ने नाराजगी प्रकट की। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान पार्क के चारों तरफ बड़ी-बड़ी सूखी घास भी उग जो उग रही थी उन्हें काटने तथा प्रतिदिन घास को पानी देने को भी कहा। 

उन्होंने निगम के अधिकारियों से पार्क की दुर्दशा में सुधार करने के भी निर्देश दिए। विधायक नीरज शर्मा ने मुख्य अभियंता को कहा कि लैजरवैली पार्क में एक बोर्ड लगाया जाए और उक्त पार्क में कार्यरत जिस-जिस सफाई कर्मचारी और माली की डयूटी है उसका नाम और मोबाइल नंबर इस बोर्ड पर अंकित किया जाए। पार्क में कार्यरत सफाई कर्मचारी और माली की डयूटी कहीं और न लगाई जाए। 

उन्होंने कहा कि अपनी निजी ग्रांट से भी इसमें लगभग 17 लाख  रूपये दिये है ताकि पार्क में सुधार हो सकें। निगम के मुख्य अभियंता बी0के0 कर्दम ने विधायक जी से पार्क में जो भी असुविधाएं है उनमें सुधार लाने हेतु 20 दिन का समय मांग और कहा कि जल्द ही निगम की कोशिश रहेगी पार्क में सुधार देखने को मिले।

नहरपार, ग्रेटर फरीदाबाद वाले रजिस्ट्रेशन कराकर अर्श हॉस्पिटल में भी लगवा सकते हैं कोविड वैक्सीन

arsh-hospital-covid-vaccine-facility-greater-faridabad-naharpar

फरीदाबाद, 2 मार्च: ग्रेटर फरीदाबाद और नहरपार की सोसाइटीज और गाँवों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सेक्टर 78, अर्श मल्टी-स्पेसिलिटी हॉस्पिटल में अब वैक्सीन लगाने की सुविधा हो गयी है हलाँकि पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा, इस काम में अर्श हॉस्पिटल का स्टाफ लोगों को गाइड करेगा।

अधिक जानकारी के लिए 9650282730, 7982176563 पर संपर्क किया जा सकता है. डॉ लोकेश गर्ग डायरेक्टर अर्श हॉस्पिटल ने बताया कि उनके अस्पताल में कोरोना की जांच, कोरोना के इलाज के साथ साथ टीकाकरण की भी सुविधा है, ICU और वेंटीलेटर सहित सभी सुविधाएं हैं.

अर्श हॉस्पिटल में 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा और एमरजेंसी सेवा उपलब्ध है. यह अस्पताल सेक्टर 78 में, फरीदपुर-तिगांव रोड पर, ERA REDWOOD Residency सोसाइटी के सामने है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में मेडिक्लेम (कैशलेस) की भी सुविधा है. अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है इसके अलावा लैब टेस्ट और अन्य सुविधाएं भी हैं.

धन्यवाद मंत्रीजी आपने ग्रेटर फरीदाबाद में सिटी बस सर्विस शुरू करवा दी: Grefa Confereration of RWAs

बल्लभगढ़, 28 फरवरी।   हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री  मूलचन्द शर्मा का ग्रेटर फरीदाबाद के लोगो ने सिटी बस सर्विस चलाये जाने पर आभार प्रकट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

 हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा आज रविवार को स्थानीय सेक्टर -8 कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे।इस दौरान कन्फरडेशन आरडब्ल्यू  ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ, दीपक शर्मा, हरी विष्ट सहित सेक्टरवासी मौजूद रहे।

  वहीं पर बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद ,ओल्ड फरीदाबाद सहित कई वैलफेयर सोसायटियों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का डिलैक्स सिटी बस सेवा शुरू करवाई जाने पर तहेदिल से धन्यवाद किया।

 गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ की विभिन्न सोसायटियों, सैक्टरों और एनआईटी क्षेत्र से अनेक लोग प्रतिदिन निजी तौर पर या व्यवसायिक तौर पर और शिक्षा ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में विद्यार्थी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। वे सभी प्रतिदिन मेट्रो, रेल व अन्य यातायात के साधनों के माध्यम से दिल्ली में अप डाउन करते हैं। स्थानीय  डीलक्स सिटी बस सेवा शुरू होने से वे सभी लोग नियमित रूप से प्रतिदिन इन बसों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए मेट्रो, स्टेशन व अन्य वाहनों से दिल्ली जाने के लिए मथुरा मार्ग तक सुगमता से आ जा सकेंगे। जिससे इनके समय और धन की बचत होगी।

बढ़िया खबर: ग्रेफ़ा में सिटी बस सर्विस की होगी शुरुआत, RWAs बना सकेंगे परिवार पहचान पत्र

greater-faridabad-city-bus-service-parivar-pahchan-patra-facility

फरीदाबाद, 25 फरवरी: ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰ डबल्यू॰ ए॰ ग्रेटर फ़रीदाबाद के प्रधान व प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को एफ़॰एस॰सी॰एल॰ (फ़रीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड) के अधिकारियों से मुलाक़ात कर 27 फ़रवरी को सुबह 11 बजे फ़रीदाबाद व ग्रेटर फ़रीदाबाद में सिटी बसों के संचालन के फ़्लैग-ओफ़ समारोह के सम्बंध में विचार विमर्श  किया व अधिकारियों को बस सर्विस जल्द प्रारम्भ करने के लिए सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व समय समय पर प्रतिपुष्टि व फ़ीडबैक देने का भी वादा किया।

बृहस्पतिवार को ही प्रतिनिधि मंडल ने निर्मल कुलश्रेष्ठ प्रधान ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन, ट्रस्टीज़ व सदस्यों अरुण भारतीय, विक्रांत गौड़,सेवानिव्रत विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल व शैरी सक्सेना के साथ ए॰ डी॰ सी॰ सतबीर सिंह मान से भी लघु सचिवालय में मुलाक़ात कर ग्रेटर फ़रीदाबाद की प्रत्येक आर॰डबल्यू॰ ए॰ को परिवार पहचान पत्र स्वतः ही बनाने की अनुमति देने के लिए ज्ञापन दिया ताकि ग्रेटर फ़रीदाबाद के निवासियों को या सुविधा ग़र के पास में ही मिल सके जिससे परिवार के मुखिया व वृध लोगों को दूर न जाना पड़े। 

ए॰ डी॰ सी॰ ने इसके लिए सहमति जतायी व ग्रेफ़ा आर॰ डबल्यू॰ ए॰ कन्फ़ेडरेशन को अगले सप्ताह तक उन व्यक्तियों के नाम आधिकारिक रूप में कम्प्यूटर सेंटर, लघु सचिवालय तक पहुँचाने को कहा ताकि उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके।

सिटी बस सर्विस: GMCBL ने ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन (of RWAs) के साथ किया रूट सर्वेक्षण

greater-faridabad-city-bus-service-route-survey-news

फरीदाबाद, 23 फरवरी: मंगलवार को नहरपार क्षेत्रों में लो-फ़्लोर ऐसी सिटी बस चलाने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहर पार क्षेत्रों में रूट व स्टाप का इतिहास में पहली बार सर्वे किया गया। 

यह सर्वे जी॰ एम. सी. बी. एल॰ (गुरुग्राम मेटोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड) व ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ ने साथ मिलकर किया।

मंगलवार सुबह जी॰ एम. सी. बी. एल॰ का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मैनेजर जे॰ पी॰ सिंह की नेतृत्व में फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुँचा जिसमें प्रवीण चौधरी, वरुण व आई॰ टी॰ के रूट एक्स्पर्ट शामिल थे और ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के अरुण भारतीय व विक्रांत गौड़ शामिल हुए।

ग्रेटर फ़रीदाबाद में पहली बार इस तरह  के किए गए सर्वे में लगभग छः घंटे का समय लगा। सर्वे के बाद तीन अलग अलग रूट पर बस चलाने के बारे में विचार किया गया। दस मार्च के बाद बस चलाने के लिए नहरपार के पल्ला व तिल्पत क्षेत्रों का भी सर्वे किया जाएगा।

ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाईटीज को सीवरेज पानी निकासी की टेंशन से मिला छुटकारा

greater-faridabad-societies-sewerage-water-problem-may-resolved 

फरीदाबाद, 15 फरवरी: सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अब ग्रेटर फरीदाबाद की  सोसाइटीज को एस.टी.पी.की निकासी के लिये टैंकरों की जरूरत नहीं होगी, वो अपनी  एस. टी. पी.की लाइनों को मैन लाइन से जोड़ सकते हैं इससे जिन  सोसाईटीज ने बिल्डर से हैंड ओवर ले लिया था उनको अब टैंकरों पर पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 

इससे ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। कंफेडरेशन ऑफ आर. डबल्यू. ए॰ ग्रेटर फरीदाबाद ने प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में अपने पदाधिकारियों की बैठक कर इस अभूत पूर्व कार्य को पूर्ण कराने के लिए हरियाणा सरकार व कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री, मूल चंद शर्मा जी मंत्री हरियाणा सरकार, नरेन्द्र गुप्ता, विधायक फरीदाबाद, राजेश नागर विधायक तिगांव का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद किया।

कंफेडरेशन ऑफ आर. डबल्यू. ए॰ ग्रेटर फरीदाबाद ने  ग्रेटर फरीदाबाद की और ज्वलन्त समस्याओं के बारे भी सदस्यों की अलग अलग टीम बनाकर कार्य करने पर भी विचार किया। सभा में सभी  ट्रस्ट के सदस्य अरुण भारतीय, रेणु खट्टर, रोहित रावत, दिनेश चंदिला, विंग कमांडर एवं अधिवक्ता सतिंदर सिंह दुग्गल, ने भी हरियाणा सरकार के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया।