फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम धर्मेंद्र है जो बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 का रहने वाला है। दिनांक 11 जुलाई को पुलिस थाना सेक्टर 8 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता यूनुस ने बताया कि वह सेक्टर 3 बल्लभगढ़ का रहने वाला है और सब्जी बेचने का काम करता है।
दिनांक 8 जुलाई की रात 11:00 बजे उसने अपनी वैगनआर गाड़ी मस्जिद के सामने खड़ी की थी और जब सुबह देखी तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के दोस्त आरोपी धर्मेंद्र को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चोरी के गाड़ी सहित काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है जिसने लालच में आकर अपने ही दोस्त की गाड़ी की दूसरी चाबी चोरी की और उसके पश्चात उस चाबी से दोस्त की गाड़ी भी चोरी कर ली। आरोपी के कब्जे से चोरी की गाड़ी बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।