Followers

फरीदाबाद चंदीला चौक पर हुआ भयंकर XUV300 कार का एक्सीडेंट जाने कैसे हुआ Accident

 


फरीदाबाद में नहर पर चंदीला चौक पर आधी रात में हुआ XUV कार का भयानक  Accident बताया जा रहा है कि कार के अंदर बैठे सभी लोग सही सलामत है किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी है सभी को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।  

अभी इस बात की पुस्टि नहीं हुई है कि कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ है आस  पास में cctv में देख कर इस बात की पुस्टि की जाएगी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जायेगा।  

कार के accident को देखकर लगता है कि कार लगभग 60 km/h की रफ्तार से चल रही होगी।  कार पूरी तरह से तहस नहस हो चुकी है एक्सीडेंट के दौरान कार के दोनों में से कोई भी airbag नहीं खुले  जिससे चालक और आगे बैठे यात्री को चोट आयी होगी। 


आस पास के लोगों ने क्या बताया

गाड़ी के अंदर जो लोग बैठे थे बताया जा रहा है कि वह सेक्टर 85 के रहने वाले हैं, और उपचार के लिए वह अभी अपने घर पर पहुंच चुके हैं। एक्सीडेंट देर रात 12 से 1  के बीच में हुआ है।  आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बीच में गाय  आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है। 

गाड़ी चालक और साथ में बैठे व्यक्ति का नाम  नीरज और पंकज  है दोनों और उम्र करीब 25 वर्ष है। गाड़ी का एक्सीडेंट गाय को बचाने के चक्कर में हुआ बताया जा रहा है कि गाड़ी unbalance हो गयी और खम्बे से जाकर टकरा गयी। 




सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Post A Comment:

0 comments: