सेक्टर 17 फरीदाबाद में Fortuner कार चालक के द्वारा हुआ भयानक एक्सीडेंट, लेबर चौक के गोल चक्कर पर कार को स्पीड में ठोका गया, इस कार एक्सीडेंट में कुछ लोग जोखिम भी हुए है उन्हें नजदीकी B.K. Hospital में भर्ती कराया है पुलिस एक्सीडेंट की जाँच में लगी है।
कार काफी तेज स्पीड से जाकर गोलचक्क़र से टकराई है, कार के दोनों airbag खुले हुए है और आगे से पूरा बम्पर तहस नहस हो चुका है। आशंका है कि यदि गाड़ी के समाने कोई व्यक्ति होगा तो उसकी मौके पर ही मौत हो गयी होगी, अभी तक किसी के मरने की खबर निकल कर नहीं आयी है।
महिला कार चालक भी इस घटना में जोखिम हुई है और उसे भी पोलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है पोलिस प्रशासन ने क्रैन को बुलाकर गाड़ी को निकाल लिया है और आगे की जाँच जारी है।
आस पास के लोगों ने बताया
गोल चक्कर के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि किसी मजदूर की गाड़ी से टकराकर मौत हो गई है, गाड़ी इतनी स्पीड से चल रही थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। और गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए गाड़ी चलाने वाली महिला को भी गंभीर चोट लगी संदिग्ध व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भी के अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा भिजवाया गया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति के पास उसका मोबाइल मिला है। अभी उसकी जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है उसकी जानकारी निकाली जा रही है। जैसे ही सभी जानकारी प्राप्त होती है उसके घर वालों को सूचित कर दिया जाएगा और अच्छे तरीके से जांच की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: