Followers

ओज़ोन पार्क सॉसाययटी में कोरोना को मात देने के लिए आइसोलेशन सेण्टर और सहायता टीम तैयार

greater-faridabad-ozone-park-society-news-covid-isolation-bed

फरीदाबाद, 6 मई: मंगलवार से ओज़ोन पार्क सॉसाययटी में छह बिस्तरों वाले कोविड  आयसलेशन-कम-केयर सेंटर की पूजा कर विधिवत शुरुआत की गयी। 

इस सेंटर में मरीज़ों के आराम के साथ साथ ऑक्सिजन सिलेंडर, व्हील चेयर   समेत सभी व्यवस्थाएँ है व एक नर्सिंग असिस्टेंट ऑन कॉल भी उपलब्ध कराया गया है जो ना केवल ऑक्सिजन सिलेंडर का संचालन देखेगा बल्कि इंजेक्शन देने व ब्लड प्रेशर लेने के साथ साथ अन्य नर्सिंग असिस्टेंट के काम भी देखेगा।इसमें मरीज़ों की सुविधा व इलाज को  देखते  हुए उनके लिए एक छोटा सा लॉन भी है।

सॉसाययटी में रहने वाले दो डॉक्टर भी इस सेंटर मे ऑन कॉल सेवाए देंगे।

सेंटर में व सॉसाययटी में मरीज़ों व उनके घरवालों के लिए सॉसाययटी में रहने वाली महिला वलंटेयर सुश्री विम्मी नेगी व सुश्री दीपशिखा मुफ़्त खाना बनाकर वितरण कर रही हैं  जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का खाना शामिल है . 

इन महिला वॉलुंटीर के लजिस्टिक मैनज्मेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।इस सेंटर के लिए भरे हुए ऑक्सिजन सिलेंडर देने का ज़िम्मा एक़ और महिला वोलनटेयर सुश्री नेहा कुमार ने उठा रखा है जो स्वयं प्लांट से सिलेंडर भरवाने व सेंटर  व सॉसाययटी में पहुँचाने का काम कर रही हैं । 

इसी तरह सॉसाययटी में ही रहने वाली एक और महिला डॉक्टर अदिति अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं द्वारा निः स्वार्थ भाव की इस सेवा की चर्चा सॉसाययटी में हो रही है व अन्य महिला  वालंटीर्ज़स ने भी आगे आकर सॉसाययटी के लिए काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है । इसी तरह इस कोविड सेंटर में श्री मनीष बंसल ने भी 50 किलो का भरा हुआ ऑक्सिजन सिलेंडर दान दिया व ऑक्सिजन सिलेंडरस को खुद लाइन में खड़े होकर भरवाते हैं। 

सॉसाययटी के उमाकांत वशिस्थ, पवन शर्मा, संजीव शर्मा, नवाब सिंह यादव ने ओज़ोन कला संगम की ओर से काफ़ी सामान डोनेट किया ,सचिन अग्रवाल, विजय चौधरी योगा संघ के सदस्यों द्वारा मरीज़ों के लिए ज़ूम द्वारा सुबह योगा,निः शुल्क काढ़ा वितरण व अन्य ज़रूरी सामान व आर॰डबल्यू॰ए॰ के नुमाइंदे डी॰एम॰ थोटे, सेक्रेटेरी संजय सांगवान व प्रेसिडेंट चेतन रावत व सॉसाययटी के योगेश गुप्ता  के साथ साथ लगभग 40 से अधिक लोगों  ने योगदान दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: