Followers

सिटी बस सर्विस: GMCBL ने ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन (of RWAs) के साथ किया रूट सर्वेक्षण

Greater Faridabad city bus service news in hindi

greater-faridabad-city-bus-service-route-survey-news

फरीदाबाद, 23 फरवरी: मंगलवार को नहरपार क्षेत्रों में लो-फ़्लोर ऐसी सिटी बस चलाने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहर पार क्षेत्रों में रूट व स्टाप का इतिहास में पहली बार सर्वे किया गया। 

यह सर्वे जी॰ एम. सी. बी. एल॰ (गुरुग्राम मेटोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड) व ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ ने साथ मिलकर किया।

मंगलवार सुबह जी॰ एम. सी. बी. एल॰ का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मैनेजर जे॰ पी॰ सिंह की नेतृत्व में फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुँचा जिसमें प्रवीण चौधरी, वरुण व आई॰ टी॰ के रूट एक्स्पर्ट शामिल थे और ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के अरुण भारतीय व विक्रांत गौड़ शामिल हुए।

ग्रेटर फ़रीदाबाद में पहली बार इस तरह  के किए गए सर्वे में लगभग छः घंटे का समय लगा। सर्वे के बाद तीन अलग अलग रूट पर बस चलाने के बारे में विचार किया गया। दस मार्च के बाद बस चलाने के लिए नहरपार के पल्ला व तिल्पत क्षेत्रों का भी सर्वे किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: